रविवार, 2 अक्टूबर 2022

महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो का धर्माध्यक्षीय अभिषेक की रजत जयंती

 रांची. रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो येसु समाजी हैं.उनका जन्म 21 नवम्बर 1947 को गुमला जिला में हुआ था.इस जिले के टोंगो पल्ली के एक ख्रीस्तीय परिवार में हुआ था. उनकी माता का नाम कैथरिन टोप्पो और पिता का नाम लियोस टोप्पो था. अपने माता-पिता के 9 बच्चों में उनका स्थान आठवाँ था. उन्होंने 7 सितम्बर 1968 ई. को येसु समाजी पुरोहित बनने के लिए येसु समाज के धर्म संघ में प्रवेश किया और 14 अप्रैल 1982 को उनका पुरोहिताभिषेक हुआ. उसके बाद 1997 तक विभिन्न रूपों में कलीसिया की सेवा की.

18 जुलाई 1997 को वे जमशेदपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये.उस समय वे जमशेदपुर के येसु भवन मानगो में नोविस मास्टर के रूप में सेवा दे रहे थे. 27 सितम्बर 1997 को रांची के महाधर्माध्यक्ष तेलेस्फोर पी. टोप्पो ने उनका धर्माध्यक्षीय पावन अभिषेक सम्पन्न किया. तब से 6 अगस्त 2018 तक उन्होंने जमशेदपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

संत पापा फ्राँसिस ने 22 जून 2018 को उन्हें राँची महाधर्मप्रांत का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया. 6 अगस्त 2018 को संत मरिया महागिरजाघर में महाधर्माध्यक्ष के रूप में उनका प्रतिस्थापन हुआ.तब से वे राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के रूप में कार्यरत है.

रांची महाधर्मप्रांत के कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासिडस टोप्पो (78) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.वहीं रोम में रहने वाले पोप फ्रांसिस ने जमशेदपुर धर्मप्रांत के बिशप     रेव. फेलिक्स टोप्पो (70), एसजे, को रांची के नए आर्कबिशप के रूप में नियुक्त कर दिया है. यह उपशास्त्रीय प्रावधान रविवार को 24 जून, 2018 को दोपहर में 15:30 स्थानीय समय पर भारतीय मानक समय के अनुरूप रोम में सार्वजनिक किया गया था. महामहिम रेव. फेलिक्स टोप्पो, एसजे का जन्म 21 नवंबर,1947 को झारखंड, गुमला के डायसिस में हुआ था.उन्होंने 1 9 68 में सोसाइटी ऑफ जीसस में प्रवेश किया.उनका पुरोहिताभिषेक 14 अप्रैल,1982 में हुआ.उन्होंने     1990 में ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी, रोम से मनोविज्ञान में परास्नातक प्राप्त किए. प्री-नोवाइसेस के निदेशक के रूप में विभिन्न क्षमताओं में जेसुइट मंडली की सेवा करने के बाद, नोविश मास्टर और सुपीरियर रहे. वे 14 जून,1997 को जमशेदपुर के बिशप चुने गए. विधिवत बिशप 27 सितंबर, 1997 को बने. बिशप के रूप में वे क्षेत्रीय बिशप परिषद (झारखंड) और दो क्षेत्रीय आयोगों के अध्यक्ष थे. सेंट अल्बर्ट्स कॉलेज, रांची के कुलगुरू. वे पुरोहित के रूप में 36 साल और एक बिशप के रूप में 20 साल शानदार कार्य किए. बताते चले कि रांची के आर्कबिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 75 साल के होने पर नियमानुसार पोप को इस्तीफा भेज दिया था.तब पोप ने आर्क बिशप बने रहने को कहा था.अंतत:3 साल के बाद 78 बसंत देख लेने वाले को आर्क बिशप का आवेदन स्वीकार कर इस्तीफा लिया गया. वे कार्डिनल बने रहेंगे.


आलोक कुमार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 जयंती पर उनकी प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

                    *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 जयंती पर उनकी प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

बेतिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 जयंती के अवसर पर आज हरिवाटिका चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर जिला प्रशासन द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें नमन किया गया.

इस अवसर पर डीआईजी, चम्पारण रेंज, श्री प्रणव कुमार प्रवीण, जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा देश की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए सराहा गया.

माल्यार्पण के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अतुलनीय भूमिका रही है. महात्मा गांधी के विचारों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान किया जाता है.इसलिए दुनियाभर में हर साल 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि गांधीजी अंग्रेजों से आजादी के साथ-साथ समाज में फैली बुराइयों जैसे छुआछूत, शराब के भी घोर विरोधी थी. हमें गांधीजी के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए.बापू के आदर्शों एवं उनके विचारों के अनुश्रवण का संकल्प सभी को लेना चाहिए. बापू के विचारों और उनके सिद्धान्तों को आगे बढ़ाने का कार्य सभी को करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण के इतिहास में भी महात्मा गांधी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है. 15 अप्रैल, 1917 ई0 को चम्पारण की धरती पर महात्मा गांधी का आगमन हुआ तथा उनके नेतृत्व में नील आंदोलन चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप नीलहों के अमानवीय अत्याचार से चम्पारण के किसानों को मुक्ति मिली.इसी के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ चम्पारण सत्याग्रह के माध्यम से भारतीय स्वाधीनता संग्राम की मजबूत आधारशिला रखी

आलोक कुमार

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रजापति मिश्र को नमन करते हुए उन्हें महान विभूति बताया

 पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वीं जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के 118वीं जयंती और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहें स्व. पंडित प्रजापति मिश्र के 124 वीं जयंती के मौके पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने की.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के बताए आदर्शों पर चलकर ही हमारा देश एकजुट रहेगा .गांधी के विचारों को जिंदा रखने के लिए सभी कांग्रेस जन को आगे आना होगा और देश में गांधीवाद को प्रबलता से अपनाना होगा.

स्व.  शास्त्री को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री ने राजनीतिक शुचिता की जो मिसाल पेश की है वो राजनीतिक व्यक्तियों के लिए आदर्श है.उन्होंने बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रजापति मिश्र को नमन करते हुए उन्हें महान विभूति बताया.

जयंती कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश कुमार मुनन,  कुमार आशीष  पूर्व विधायक लालबाबू लाल, अमिता भूषण,  प्रवक्ता आनन्द माधव, ज्ञान रंजन, संजीव कर्मवीर, रामायण यादव,  कपिलदेव यादव, कमल देव नारायण शुक्ला, मिथिलेश शर्मा मधुकर, शशि कान्त तिवारी, अरबिंद लाल रजक, शशि रंजन, मृणाल अनामय,  मिन्नत रहमानी, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर सिंह, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह,  उदय शंकर पटेल, दुर्गा गुप्ता, गुरुदयाल सिंह, निधि पाण्डेय, विमलेश तिवारी, मुद्रिका सिंह यादव, हसीब खान, निरंजन कुमार, नादिम अंसारी, राम शंकर कुमार, सुदय शर्मा, सत्येन्द्र पासवान, अभय कुमार उपाध्याय, हेमंत झा, रश्मि सिंह, सुकुल प्रसाद, पवन कुमार केशरी, राम बाबू शर्मा, संजय कुमार पाण्डेय, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन ने महान विभूतियों को नमन किया.


आलोक कुमार

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

निर्वाचन प्रक्रिया में संपूर्ण भागीदारी से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है

 मोतिहारी.अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, श्री शीर्षत  कपिल अशोक द्वारा जिले के पकड़ीदयाल अनुमंडल, मधुबन प्रखंड के दुलमा पंचायत सरकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती रामसवरिया देवी, ग्राम जितौरा, उम्र 100 वर्ष तथा श्री रामआधार ठाकुर, ग्राम सवंगिया, थाना मधुबन, उम्र 104 वर्ष को भारत के माननीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रति संदेश पत्र की प्रति, अंग वस्त्र, बुके एवं साड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया.

इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी निर्वाचकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में संपूर्ण भागीदारी से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  50 वर्ष से ऊपर के निर्वाचकों तथा पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों की मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रपत्र- 12 घ के माध्यम से पोस्टल मतपत्र की सुविधा दी गई है, जिसके तहत वे अपने घर से ही मतदान कर सकते हैं.

 वर्तमान में भारत निर्वाचक आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाचक सूची के सभी निर्वाचकों का मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ी जा रही है.जिले में अभी तक 72 प्रतिशत निर्वाचकों ने अपना मतदाता परिचय पत्र को आधार से जुड़वा लिया है.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपील  किया गया कि वे बी.एल.ओ. के माध्यम से गरुड़ा एप्प से इसे जोड़वा लें. यदि मतदाता स्वयं चाहे तो वोटर हेल्प आईन एप्प के माध्यम से स्वयं भी अपना परिचय पत्रको आधार से जोड़ सकते हैं.

छूटे हुए निर्वाचक अब संशोधित प्रावधान के तहत वर्ष में 4 बार निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. 1 नवंबर से यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा. सभी युवा निर्वाचक जो 18 वर्ष की उम्र को प्राप्त कर चुके हैं वे इस अभियान में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें.

 इस अवसर पर पंचायत भवन में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतिहारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ी दयाल द्वारा भी जिले में चल रही निर्वाचन गतिविधियों के संबंध में बताया गया.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा पंचायत में चलाए जा रहे  सरकार के जनोपयोगी योजनाओं के बारे में  संबंधित पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई.नल जल योजना, वृक्षारोपण, आवास योजना, पर्यावरण की सुरक्षा, आदि विषय से संबंधित कार्य प्रगति के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उक्त अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पकड़ीदयाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधुवन, अंचलाधिकारी, मधुबन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबन तथा अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे.

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर संपूर्ण जिले में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों के कार्यालय में समारोह आयोजित कर अपने क्षेत्र के वृद्ध निर्वाचकों को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के प्रति संदेश पत्र की प्रति सम्मान के रूप में उपलब्ध कराई गई. संपूर्ण जिले में 80 वर्ष से ऊपर के कुल 367 निर्वाचकों को सम्मानित किया गया.

आलोक कुमार

प्रथम चरण में दस अक्टूबर को मतदान

  * प्रथम चरण में दस अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक नगर निकाय चुनाव

किशनगंज. किशनगंज में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. किशनगंज में एक नगर परिषद और दो नगर पंचायतों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए चुनाव होना है.जिले के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, भा.प्र.से. जिलाधिकारी - सह - जिला निर्वाचन पदाधिकारी,किशनगंज के द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए बज्र गृह निर्माण एवं मतगणना स्थल निर्माण तथा ईवीएम कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में कृषि बाजार समिति का निरीक्षण किया गया.

बताते चलें कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 प्रथम चरण के लिए मतदान दस अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक  होना सुनिश्चित है. मतदान के उपरांत दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा.नगर परिषद के कर्मियों को इस चुनाव से अलग रखा जाएगा.

 इसी परिप्रेक्ष्य में कृषि बाजार समिति का चयन बज्रगृह एवं मतगणना स्थल के रूप में किया गया है. वर्तमान में ईवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार समय ईवीएम में मतपत्र का कमीशनिंग करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.मौके पर श्री साकेत सुमन सौरव, ईवीएम नोडल पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि दस अक्टूबर को निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि किशनगंज नगर परिषद में कुल मतदाता की संख्या 86 हजार 370 नगर निकाय चुनाव को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.नगर परिषद क्षेत्र में 34 वार्ड हैं.

आलोक कुमार


विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया

* जिलाधिकारी ने किया जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण


किशनगंज. किशनगंज के जिलाधिकारी हैं श्री श्रीकांत शास्त्री.उन्होंने ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, किशनगंज  कार्यालय का औचक निरीक्षण पूर्वाहन 10ः40 बजे किया.

निरीक्षण के दौरान डीआरसीसी कार्यालय में लगभग सभी कर्मी उपस्थित पाए गए. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने डीआरसीसी कार्यालय का पूरा आंतरिक एवं बाह्य परिसर का भ्रमण किया गया.संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया.साथ ही,काउंटर पर आवेदन प्राप्ति व्यवस्था को भी देखा गया.विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया.

कार्यालय के आंतरिक साफ सफाई और कार्यालय प्रबंधन पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया गया.डीआरसीसी, प्रबंधक श्री कुमार नितिन के द्वारा निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि बारिश के दिनों में कार्यालय पानी से भर जाता है एवं जल जमाव की विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है.कार्यालय में हाल में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सोखता पर्याप्त नहीं है.

जिलाधिकारी ने डीआरसीसी के भवन में आवश्यक मरम्मतीकरण करने के लिए  आवश्यक दिशा निर्देश डीआरसीसी के प्रबंधक को दिया.

आलोक कुमार


डिप्टी मेयर का चुनाव भी सीधे जनता के द्वारा

  

पटना.इस बार चुनाव में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जाएगा.पहले चुने हुए पार्षद ही मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद यानी की मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करते थे.अक्सर इस चुनाव में किंग मेकर की बात आती है.लेकिन इस बार सरकार ने ये व्यवस्था खत्म कर दी है.

पटना नगर निगम में डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. रेशमी उर्फ रेशमी चंद्रवंशी,अंजना गांधी, अंजु देवी, कंचन देवी, कुसुम देवी, गुड़िया कुमारी, डॉ. नीलम गुप्ता, तेजस्वनी ज्योति, बबीता देवी, मंजू कुमारी, ममता देवी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, विभा देवी, सीमा कुमारी, सुनीता देवी है.डिप्टी मेयर पद के लिए किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है. इस पद के लिए अब भी 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा विभिन्न वार्डों से 23 पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन में से नाम वापस ले लिया है. स्क्रूटनी के बाद पार्षद पद के लिए 23 नाम वापस होने से यह संख्या घट कर 477 हो गयी है. अब मेयर पद के लिए 32 उम्मीदवार हैं मैदान में रू पटना नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए हुए नामांकन में से गुरुवार को एक नाम की वापसी के बाद अब 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.वार्ड नंबर 28 से दो उम्मीदवारों पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू और कृष्ण मोहन ने नामांकन किया था. कृष्ण मोहन ने अपना नाम वापस ले लिया. विनय कुमार पप्पू निर्विरोध जीत गए हैं.

पार्षद पद के लिए नामांकन करवाने वालों में से कुल 23 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. सूची में वार्ड 9 से अभिषेक कुमार, वार्ड 13 से गोपाल प्रसाद, वार्ड 15 से उर्मिला सिंह, वार्ड 16 से रंजन कुमार, वार्ड 74 से किरण देवी और पिंकी देवी, वार्ड 23 से अखिलेश कुमार, वार्ड 28 से कृष्ण मोहन, वार्ड 39 से शांति देवी, वार्ड 40 से फरहत आजाद, तौफिक आलम, वार्ड 44 से विमला देवी, अंकित राज, डॉली कुमारी, वार्ड 46 से आशा देवी, वार्ड 59 से सरिता देवी, वार्ड 63 से सुमन कुमारी, अब्दुल्लाह, सद्दाम, वार्ड 66 से संगीता देवी उर्फ संगीता शर्मा, वार्ड 67 से मयंक कुमार जायसवाल, वार्ड 24 से सुनील कुमार, अनिल कुमार के नाम शामिल हैं.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post