सोमवार, 9 जनवरी 2023

लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया

  * बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत  द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 15 मामलों की की सुनवाई.कई मामलों में शिकायतों का हुआ निवारण


नालंदा. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 15 मामले की सुनवाई की गई.

इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया.

     सरगांव नूरसराय के मुरारी सिंह द्वारा रैयती जमीन में नाली का पानी जमने के संबंध में दायर परिवाद में अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी नूरसराय को स्थानीय लोगों से बात कर आम सहमति के आधार पर पानी के निकासी के लिए निकटतम पाइन तक नाली के निर्माण  के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

बिहारशरीफ के हरगांव के आमोद कुमार द्वारा पंचायत में जल जीवन हरियाली एवं नाला के निर्माण को लेकर कराए गए कार्य के लंबित भुगतान के संदर्भ में दायर वाद के आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा जांच की गई. उनके द्वारा संबंधित योजनाओं की तकनीकी रूप से जांच की आवश्यकता बताई गई. सभी संबंधित योजनाओं की तकनीकी रूप से जांच करा कर एक सप्ताह के अंतर्गत स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.

अतिक्रमण से संबंधित सात अलग-अलग मामलों में संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण वाद चलाने की जानकारी दी गई. कुछ अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार

विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेगी झांकी

 * महाराजा स्टेडियम में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह

* विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेगी झांकी


बेतिया. गणतंत्र दिवस को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी.गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में कराया जाना है. गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी.

   इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, श्री रवि प्रकाश, श्रीमती मयंक सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. 

    इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों एवं कार्यालयों को अपने-अपने कार्यों का निष्पादन ससमय कराना होगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की सभी तैयारियों को नियमित अनुश्रवण की आवश्यकता है, वरीय अधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि झंडोत्तोलन के पूर्व यह सुनिश्चित हो लिया जाय कि झंडा सही तरीके से बंधा हो तथा झंडे का रंग अपने स्थान पर हो. महाराजा स्टेडियम अवस्थित मंच को सुसज्जित करने, आगत सज्जनों की बैठने की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र अधिष्ठापन, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई सहित परेड का पूर्वाभ्यास, शहर के मार्गों की समुचित साफ-सफाई, चौक-चौराहों पर अधिष्ठापित गोलंबरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि कार्य सुनिश्चित किया जाय. 

      उन्होंने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित झांकी निकालने की व्यवस्था की जाए.इसके लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद, जीविका, उद्योग, आईसीडीएस, नगर निगम, पर्यटन, पीएचईडी, सामाजिक सुरक्षा, खेल, गन्ना विभाग, बाल संरक्षण इकाई द्वारा थीम का चयन कर उसकी तैयारी प्रारंभ की जाय.

     उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल पर एंबुलेंस सहित चिकित्सा दल एवं पैरामेडिकल स्टॉफ, अग्निशामक दस्ता पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता व्यवस्था की जाय. वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी द्वारा बताया गया कि झंडोत्तोलन के लिए समय का निर्धारण कर दिया गया है. 09.00 बजे पूर्वाह्न महाराजा स्टेडियम, बेतिया, 10.30 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय प्रांगण, 10.35 बजे पूर्वाह्न विकास भवन परिसर, 10.40 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय परिसर, 10.45 बजे जिला परिषद कार्यालय, 10.50 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय, 11.00 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर, 11.10 बजे पूर्वाह्न पुलिस केन्द्र, बेतिया, 11.40 बजे पूर्वाह्न महादलित टोला में झंडोत्तोलन सम्पन्न कराया जाना है.

    प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की तैयारी करेंगे तथा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएंगे. महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के लिए वरिष्ठ व्यक्तियों का चयन कर लेंगे. साथ ही महादलित टोलों को समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.


आलोक कुमार

सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत लाभुकों को ससमय भुगतान करने का निर्देश

  विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लाएं तेजी: प्रभारी जिलाधिकारी

आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से कराएं निष्पादन

कन्या उत्थान योजना में प्रगति लाने के लिए प्रत्येक सप्ताह आधार पंजीकरण कैंप का आयोजन करने का निर्देश

सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत लाभुकों को ससमय भुगतान करने का निर्देश


बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले के प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार ने कहा कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तीव्रता लायी जाय. योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से सुनिश्चित किया जाए. प्रभारी जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

      प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या उत्थान योजना की उपलब्धि अपेक्षाकृत कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह आधार पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया जाय. आधार पंजीकरण कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय. साथ ही कैम्प स्थल पर फ्लेक्स, बैनर का अधिष्ठापन कराया जाय.

सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि ससमय सभी लाभुकों को ससमय भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए. विभिन्न पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय. विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ट्राई साइकिल का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए.

       समीक्षा के क्रम में बताया गया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना अंतर्गत 354907 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है. 11021 लाभुकों को ऑनलाइन पोर्टल पर भुगतान की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

      बताया गया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना (संबल) के तहत बैटरी चलित ट्राई साइकिल लाभुकों के बीच वितरण करने के लिए जिलास्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा 114 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. साथ ही एलिम्को कानपुर द्वारा 34 अदद ट्राई साइकिल बुनियाद केन्द्र, गौनाहा को उपलब्ध करायी गयी है, वितरण की कार्रवाई की जा रही है.

     सीडब्लूजेसी/एमजेसी के प्रत्येक मामले की विस्तृत समीक्षा प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा की गयी. उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक्टिव होकर सीडब्लूजेसी/एमजेसी मामले का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. जाति आधारित गणना की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन कार्य प्रगति की समीक्षा की जाय.

      सोमवारी बैठक में बिहार मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, पेट्रोल पंप अधिष्ठापन, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, खनन, म्यूटेशन, शिक्षा, पीएम पोषण योजना, कल्याण, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सहित कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरा का संचालन आदि की समीक्षा प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा की गयी.


आलोक कुमार

रविवार, 8 जनवरी 2023

केंद्र और राज्य सरकारों से हस्तक्षेप करने की अपील

 नई दिल्ली.जब कोई हादसा होता है,तब ही ईसाई समुदाय गोलबंद होते है.आज गोलबंदी दिल्ली में दिखा.सभी छत्तीसगढ़ में सताए गए आदिवासी ईसाइयों के समर्थन में दिल्ली में आए और सभी ईसाई समुदायों ने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना सभा का आयोजित किया.     


दिल्ली के ईसाई समुदायों ने रविवार, 8 जनवरी, 2023 को सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ में अपने विश्वास के लिए सताए जा रहे आदिवासी ईसाइयों के लिए मोमबत्ती की रोशनी में प्रार्थना सभा का आयोजन किया.छत्तीसगढ़ में आदिवासी ईसाइयों के खिलाफ हिंसा के अपराधियों के लिए प्रार्थना करने के लिए हिंदू धर्म, इस्लाम, बौद्ध धर्म, यहूदी धर्म, बहाई और ईसाई धर्म के धार्मिक नेता एक मंच पर आए.सभी धर्मगुरुओं ने अपनी प्रार्थना में ईसाइयों पर हमलों में शामिल लोगों से नफरत का रास्ता छोड़ने और अपनी समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान खोजने का आग्रह किया.       

 

दिल्ली कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष अनिल कूटो ने उन आदिवासी ईसाइयों को याद किया जिन्हें उनके विश्वास के लिए सताया जा रहा था.आर्चबिशप अनिल ने कहा कि ईसाई समुदाय क्षमा में विश्वास करता है और यह बहुत ही शांतिपूर्ण समुदाय है जो किसी भी प्रकार की नफरत में खुद को शामिल नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान पीड़ितों को अन्याय का सामना करने और अपने विश्वास में हमेशा मजबूत रहने के लिए पर्याप्त साहस दे.आर्चबिशप ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि पूरा ईसाई समुदाय उनके साथ है और उनकी सुरक्षा के लिए ईमानदारी से प्रार्थना कर रहा है.      

   कैंडल लाइट प्रार्थना सभा में उत्तर भारत की शीत लहर को झेलने वाले सभी क्षेत्रों से अभूतपूर्व उपस्थिति देखी गई और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक खड़े रहे, जो ईसाई धर्म में अपनी आस्था के कारण उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं.        

   


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आदिवासी समुदाय को प्रार्थना सेवा के दौरान अपने उन भाइयों के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करने के लिए अपने पारंपरिक परिधानों में देखा जा सकता है, जो जबरन धर्मांतरण के निराधार आरोपों का सामना कर रहे हैं.      

    हिंदू धर्म से स्वामी गोस्वामी सुशील महाराज, यहूदी धर्म से रब्बी एजेकील, डॉ. मोहम्मद सलीम इंजीनियर और इस्लाम से श्री नवेद हामिद, डॉ. ए.के. बहाई के व्यापारी, बौद्ध धर्म के आदरणीय कबीर सक्सेना, मोमबत्ती की रोशनी में प्रार्थना सेवा के दौरान प्रार्थना करने वाले धार्मिक नेता थे.सीएनआई चर्च के बिशप पॉल स्वरूप, बिशप दीपक टौरो, सहायक बिशप दिल्ली, फादर विन्सेन्ट डिसूजा विकर जनरल, फादर स्वामीनाथन अन्य चर्च के गणमान्य व्यक्ति थे जिन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लिया.         

कैंडल लाइट प्रेयर सर्विस के दौरान फैक्ट फाइंडिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश की.रिपोर्ट के अनुसार ईसाई आदिवासियों को जबरन हिंदू जीवन शैली में परिवर्तित करने का एक संगठित प्रयास किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अधिकारियों के साथ मिलीभगत से ईसाइयों के खिलाफ हिंसा का अभियान चल रहा है.छत्तीसगढ़ के सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों नारायणपुर और कोंडागांव में 9 दिसंबर 2022 से ईसाइयों और उनकी संस्थाओं पर हमले हुए हैं, और 1000 से अधिक आदिवासी ईसाइयों - जिनमें गर्भवती महिलाएं, बच्चे और वृद्ध व्यक्ति शामिल हैं - को उनके पैतृक घरों से अत्यधिक पूर्वाग्रह और क्रूरता से बेदखल कर दिया गया है यह हिंसा.यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि न केवल उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बेदखल कर दिया गया था, बल्कि उन पर हमला भी किया गया था, उनके पूजा स्थलों और घरों में तोड़फोड़ की गई थी, उनकी फसल को जला दिया गया था या लूट लिया गया था, और उनके पशुधन और जीने के सभी साधन छीन लिए गए थे.    

   


उनमें से कई को कड़ाके की ठंड में जंगलों की ओर भागना पड़ा. उनमें से कई को बेरहमी से पीटा गया था और उन्हें गंभीर चोटें, यहां तक कि फ्रैक्चर भी हुए हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता है। स्थानीय अधिकारी स्थिति को शांत करने में अप्रभावी साबित हुए हैं, और हिंसा जारी है.      

   


इन विस्थापित ईसाइयों को तीन अस्वीकार्य विकल्प दिए गए हैं- एक, अपने विश्वास की निंदा करें और उन्हें अपना घर और जीवन वापस मिल जाए, दो, ईसाई बने रहें और हिंसा और मौत का सामना करें, तीन, एक और घर खोजें, क्योंकि ईसाइयों या उनके विश्वास के लिए कोई जगह नहीं है इस आदिवासी भूमि में.क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है क्योंकि एक पुलिस अधीक्षक ने उनके साथ शांति स्थापित करने की कोशिश की तो कथित तौर पर उनके सिर में चोटें आईं.दो ईसाई आदिवासी महिलाओं को सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र कर दिया गया और लगभग सौ लोगों के सामने पीटा गया ताकि उनकी लज्जा भंग की जा सके और उन्हें अपना ईसाई धर्म छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सके.     

   दिल्ली के ईसाई समुदाय ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों, विशेष रूप से नारायणपुर और कोंडागांव में बहुत अस्थिर स्थिति के आलोक में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से हस्तक्षेप करने और स्थिति को नियंत्रित करने और विश्वास बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की. जब ईसाई आदिवासी अपने गाँव लौटते हैं,तब उनको सुरक्षा देनी होगी.


   आलोक कुमार

सीतामढ़ी एवं शिवहर में विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की

  


सीतामढ़ी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘समाधान यात्रा के क्रम में शुक्रवार को सीतामढ़ी समाहरणालय के परिचर्चा भवन में सीतामढ़ी एवं शिवहर में विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की.बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं जिनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

        मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला स्थित पिपराही प्रखंड के शेख बसहिया गांव के वार्ड संख्या-11 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने गुलशन जीविका स्वयं सहायता समूह की मदद से खोली गई राफिया जेनरल स्टोर, समेकित बाल विकास परियोजना, पिपराही, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर आदि विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

     बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित शारदा किशोरी समूह से जुड़ी महिलाओं, ग्रामीणों एवं दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया.

     


 मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण कर तथा फीता काटकर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शिवहर ( छतौना विशुनपुर ) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने क्लास रूम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एन्वॉयरनमेंट इंजीनियरिंग लेबोरेट्री, गर्ल्स हॉस्टल, मेस आदि का मुआयना कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.         उन्होंने कहा कि इस राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में छात्र – छात्राओं के खेलकूद की सुविधा एवं प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को फ़िल्म देखने की प्रबंध सुनिश्चित कराएं.खेल-कूद बहुत आवश्यक है, इससे युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. मुख्य सड़क से इस अभियंत्रण महाविद्यालय तक सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए पथ का निर्माण कराएं.महाविद्यालय भवन का नियमित रूप से मेंटेनेंस एवं साफ-सफाई होनी चाहिए. क्लास रूम में छात्र सुविधापूर्वक बैठकर अध्ययन कर सके, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें.                प्रोफेसर एवं स्टाफ के साथ-साथ छात्रों के पढ़ने एवं उनके आवासन की व्यवस्था भी होनी चाहिए.स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवहर के पास स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रावास का निर्माण एवं शिवहर पॉलीटेक्निक संस्थान की चहारदीवारी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शिवहर के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया.स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को फूल माला भेंटकर उनका स्वागत किया.

            निरीक्षण के पश्चात् शिवहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का हमलोगों ने निर्णय लिया था. इसी सिलसिले में शिवहर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो गया है.इसे देखने हम यहां आये हैं। शिवहर में इंजीनियरिंग कॉलेज काफी अच्छे ढंग से बनाया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद कुछ चीजों को लेकर हमने अधिकारियों को सुझाव दिया है.यहां पढ़नेवाले बच्चे एवं बच्चियों के लिए सभी तरह की सुविधा होनी चाहिए. खेलकूद की भी व्यवस्था जरुरी है.बिल्डिंग का मेंटेनेंस भी होते रहना चाहिए ताकि कभी किसी को कोई दिक्कत नहीं हो.हमने सुझाव दिया है कि बच्चे बच्चियों को फिल्म देखने के लिए कैंपस में ही इंतजाम कर दीजिए.युवा अवस्था में लोगों को फिल्म देखने की आदत रहती है तो उसके लिए किसी को बाहर नहीं जाना पड़े, यहां पर ही देख सके. शनिवार और रविवार को फिल्म देखने का इंतजाम कर दीजिए.हमलोग जब पढ़ते थे तो फिल्म देखने जाया करते थे.

        शिवहर की यात्रा काफी अच्छी रही है.हमलोग पहले से भी यहां आकर एक-एक चीज को देखते रहे हैं.हमने एक बार फिर तय किया कि एक बार फिर से चल कर देख लें कि विकास का कार्य कैसा चल रहा है.

          रीगा चीनी मिल के बंद होने से किसानों को हो रही परेशानी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाह रहे हैं मिल फिर से चालू कर दिया जाए. मिल के मालिक छोड़ के चले गये हैं तो हमलोग चाह रहे हैं नया लोग इसे चालू करें. इसको लेकर हमने प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया है. चीनी मिल बंद होने से किसानों को काफी दिक्कत हो जाती है. गन्ना को दूसरी जगहों पर जाकर बेचने के लिए सरकार के द्वारा इंतजाम किया जाना अलग बात है.पहले काफी अच्छा से रीगा चीनी मिल चलता था लेकिन अब इसका मालिक भाग गया है. हमलोग चाह रहे हैं कि दूसरा कोई इस मिल को चालू करे.                

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेलवा बांध का निर्माण कार्य भी चल रहा है.बांध के ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो.शिवहर जिले में निरीक्षण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी जिला अंतर्गत प्रखंड डुमरा के राघोपुर बखरी स्थित राजकीय अंबेदकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बालक छात्रावास, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, मेस, क्लासरूम आदि का मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने अध्ययरत छात्रों से मिलकर उनके पठन-पाठन, आवासन सहित उपलब्ध अन्य सुविधाओं के विषय में बात कर पूरी जानकारी ली.मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें.

     


मुख्यमंत्री ने जिला सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड स्थित बेरवास पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान विकास जीविका महिला ग्राम संगठन, बेरवास से जुड़ी जीविका दीदियों के बीच मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना का किट वितरित किया .मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के 4 लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से चेक प्रदान किया.बेरवास पंचायत में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याएं भी सुनी.गामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया.जिला अतिथि गृह, सीतामढ़ी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं फूल माला भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

        इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के प्रभारी मंत्री मो० जमां खान, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद सुनील कुमार पिंटू, विधायक पंकज कुमार मिश्रा, विधायक दिलीप राय, विधायक चेतन आनंद, विधान पार्षद  रामेश्वर महतो, विधान पार्षद खालिद अनवर, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व मंत्री रंजू गीता, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा के अलावा कई वरीय अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.


 इस बीच समाधान यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी और शिवहर जिले की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ.

सीतामढ़ी के डुमरा में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया और जीविका समूह से जुड़ने के बाद जीवन स्तर में हुए बदलावों एवं अपेक्षाओं को साझा किया.समाधान यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी और शिवहर जिले की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ.                                           

आलोक कुमार

शनिवार, 7 जनवरी 2023

शनिवार को 35 वें दिन बेगूसराय के वार्ड सचिव धरना -प्रदर्शन पर बैठे

  


पटना . इस समय बिहार में लोग मौसम विभाग का मुंह ताक रहे हैं.विभाग की ओर से कम से कम घोषणा हो जाए कि अब ठंड में कमी आएगी. फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है. शीतलहर का प्रकोप जारी है.इस शीतलहर वातावरण में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा 13 दिसंबर 20.21 को 1 लाख 14 हजार 691 वार्ड सचिवों को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया. अपने पद पर पुनः बहाल करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग पटना में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हैं. गुरुवार को 33 वें दिन मधेपुरा के, शुक्रवार को 34 वें दिन मोतिहारी के और आज शनिवार को 35 वें दिन बेगूसराय के वार्ड सचिव धरना -प्रदर्शन पर बैठे रहे.

    गर्दनीबाग धरना स्थल पर वार्ड सचिव संघ पटना बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कामदेव कुमार ने कहा कि हम लोग बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल एवं नली-गली योजना क्रियान्वयन थे. हमलोग दसवीं पास योग्यता के आधार पर पूरे बिहार में लगभग 1 लाख 14 हजार 691 हैं. सभी वार्ड सचिवों का चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति पर पंचायत स्तरीय कर्मी के उपस्थिति में वार्ड सभा के माध्यम से चयन किया गया था.उन्होंने कहा कि वार्ड सचिवों ने पिछले 4 वर्षों से ईमानदारी पूर्वक वार्ड के विकास कार्य को करते-कराते आ रहे हैं.इसके एवज में वार्ड सचिवों को बिहार सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता राशि वार्ड सचिवों को नहीं दिया गया.इसी बीच पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा एक पत्र जारी किया जाता है.जिसका पत्रांक संख्या-7219 एवं दिनांक 13.12.2021 है.

उन्होंने कहा कि इस पत्र में पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने तुगलकी फरमान जारी कर सभी जिला पदाधिकारियों को 13 दिसंबर 2021 को निर्देशित किया कि  बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के घोषित निर्वाचन परिणाम के आलोक में 15 जनवरी 2022 तक वार्ड सचिव,सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन पूर्ण करने को कहा कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 प्रक्रियागत है एवं 15 दिसंबर 2021 तक राज्य  के सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायों का निर्वाचन परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है.

  आगे वार्ड सचिव संघ पटना बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कामदेव कुमार ने कहा कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन.2021 के घोषित निर्वाचन परिणाम के आलोक में वार्ड सचिव, सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन पूर्ण किया जाए.इसके पश्चात पूरे बिहार में नये सिरे से वार्ड सचिवों का चयन किया जा रहा है साथ ही साथ पहले से कार्यरत वार्ड सचिवों को अपने पद से मुक्त कर दिया गया.जो वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य  नियमावली 2017 के विरूद्ध है.

   उन्होंने कहा कि निदेशक पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा जारी पत्र जिसका पत्रांक 7219 एवं दिनांक 13.12.21 पत्र को निरस्त करते हुए पुनः वार्ड सचिवों को अपने पद पर बहाल कर उचित न्याय देने की कृपा की जाए.इसके लिए बिहार के समस्त वार्ड सचिव 114691 आपका सदा आभारी रहेगा.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया


 बगहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले से ‘समाधान यात्रा‘ का शुभारंभ किया. बगहा- 2 में संतपुर सोहरिया पंचायत स्थित दरुआबारी गांव में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.वहां समेकित थरुहट विकास अभिकरण अंतर्गत सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया.

    इस क्रम में लाभुकों के बीच सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट का वितरण किया.दरुआबारी ग्राम में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, नल-जल योजना एवं जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया.

       


बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित रमाबाई किशोरी समूह, दरुआबारी की छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उसके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.ग्रामीणों की मांग पर सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए सड़क बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.                

   बगहा नगर परिषद् अंतर्गत पारसनगर में गंडक नदी से हुए कटाव का स्थल निरीक्षण किया.पारसनगर में बांध की ऊंचाई और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि नदी तट के आस-पास रहनेवाले लोग प्रभावित न हो. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांध को मजबूत और ऊंचा रखना काफी आवश्यक है.              

    ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में प० चंपारण समाहरणालय सभागार में जीविका दीदियों के साथ समीक्षा बैठक की. जीविका समूह से जुड़ने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प० चंपारण जिले की जीविका दीदियों ने बैठक में हिस्सा लिया.जीविका दीदियों ने बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद अब उनके परिवार को न सिर्फ साहूकारों के कर्ज से मुक्ति मिली है बल्कि आज वे आत्मनिर्भर बन चुकी हैं.

     


परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.जीविका समूहों से वर्तमान में 1 करोड़ 27 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं. जीविका दीदियों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरूद्ध तथा शराबबंदी के संबंध में लोगों को जागरूक करना है और उन्हें समझाना है.जीविका समूहों को आगे बढ़ाने के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे सरकार पूर्ण करेगी.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post