बुधवार, 25 जनवरी 2023

सरमेरा प्रखंड के धनवाडीह में धनायन नदी पर तटबंध निर्माण

  


सरमेरा. नालंदा जिले में सरमेरा प्रखंड.सीएम नीतीश कुमार के द्वारा समाधान यात्रा में दिए गए निर्देश के आलोक में सरमेरा प्रखंड के धनवाडीह में धनायन नदी पर तटबंध निर्माण/सुदृढ़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया. समाधान यात्रा के क्रम में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में सरमेरा प्रखंड के धनवाडीह में धनायन नदी के एक भाग में तटबंध सुदृढ़ीकरण/निर्माण का मामला संज्ञान में लाया गया था.

      माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इसके लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.उक्त आलोक में आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ धनवाडीह में नदी के प्रश्नगत भाग का स्थल निरीक्षण किया.
   इस अवसर पर मौके पर उपस्थित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता को धनवाडीह में धनायन नदी पर निर्मित पुल के उत्तर दिशा में नदी के तटबंध के सुदृढ़ीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार करने को कहा. उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर कार्य कराया जाएगा.निरीक्षण के क्रम में जल संसाधन विभाग के अन्य अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी सरमेरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.


आलोक कुमार

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम स्वयं कर रहे इस प्रोजेक्ट का गहण अनुश्रवण

  

■ माता-पिता के चेहरे पर मुस्कुराहट और उम्मीद कि अब सुन सकेगा उनका बच्चा

■ कॉकलियर इंप्लांट के बाद श्रेयांश से मुख्यमंत्री को दी अपनी प्रतिक्रिया

■ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम स्वयं कर रहे इस प्रोजेक्ट का गहण अनुश्रवण

गया.  जिला में कम सुनने की क्षमता या बहरेपन के शिकार बच्चों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की काफी मदद मिल रही है. ऐसे बच्चों के लिए श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट वरदान बन चुका है. बच्चे अपने माता -पिता को प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिससे उनके माता -पिता के चेहरे पर अब मुस्कान आ रही है. ’अपने बच्चों को देख उनमें उम्मीद जगी है और यह सब श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के कारण हो रहा है’  इस प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा स्वयं लगातार समीक्षा तथा अनुश्रवण किया जा रहा है, उसका आज परिणाम है कि उनके बच्चे जो हियरिंग लॉस की समस्या से ग्रसित थे, उन्हें समुचित इलाज निःशुल्क करवाया जा रहा है.

           राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा गया जिला को मॉडल के रूप में देखते हुए गया जिला के अतिरिक्त कुल 9 जिला यथा पटना, नालंदा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया एवं वैशाली जिला के हियरिंग लॉस बच्चों को निशुल्क इलाज कराया जाएगा इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति एवं डॉक्टर एसएन मल्होत्रा मेमोरियल यूपी के बीच एमओयू हुआ है. गया जिला के अलावा अब इन जिलों के बच्चे का भी स्क्रीनिंग करते हुए निशुल्क इलाज कराया जाएगा.

         ’श्रवण श्रुति कार्यक्रम के गया जिले के मॉडल को देखकर माननीय मुख्यमंत्री ने भी काफी सराहना किया है.‘जिलाधिकारी डॉ०  त्यागराजन एस०एम० के निर्देश के अनुसार आइसीडीएस तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों के संयुक्त टीम द्वारा जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर छह साल से कम उम्र वाले बच्चों के हियरिंग लॉस स्क्रीनिंग कार्य चलाया जा रहा है. 

    इसके तहत कमजोर श्रवण शक्ति वाले बच्चों को चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्टिंग कर चरणबद्ध तरीके से इलाज कराया जा रहा है. इलाज के लिए पटना स्थित एम्स तथा कानपुर भेजा जाता है. कानपुर में बच्चों के श्रवण शक्ति की गंभीरता के अनुसार सर्जरी कर कॉकलियर इंप्लांट किया जा रहा है.  स्पष्ट निर्देश है कि स्क्रीनिंग कार्य की गति को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग की जाये. हियरिंग लॉस होने पर बच्चों के समुचित इलाज के लिए उन्हें संबंधित अस्पताल भेजा जाए.

         स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलेश कुमार ने श्रवण श्रुति कार्यक्रम की उपलब्धि के बारे में बताया कि अब तक जिला में 32 हजार से अधिक बच्चों के कानों की जांच की गयी है.पूर्ण बहरेपन के लिए चिन्हित बच्चों की संख्या 53 है तथा तत्कालीन बहरेपन छेद चिन्हित बच्चों की संख्या 79 है. 53 बच्चों में 07 बच्चों का सर्जरी की मदद से कॉकलियर इंप्लांट किया गया है.16 बच्चों के कॉकलियर इंप्लांट के लिए सर्जरी से पूर्व सभी जांच की जा चुकी है.

            सर्जरी के लिए 30 बच्चों को चिन्हित किया गया है.सर्जरी में सभी प्रकार का आवश्यक खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ के अधिकारी कोर टीम में शामिल हैं, जिनके द्वारा प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा तथा अनुश्रवण किया जाता रहता है. 

जिला में कॉकलियर इंप्लांट किये बच्चे अब धीरे-धीरे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इमामगंज के श्रेयांश की मुलाकात मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार से हुई. मुख्यमंत्री का श्रेयांश ने प्रतिक्रिया भी दिया. श्रेयांश अब धीरे धीरे सुन रहा है और अब बोलना सीख रहा है. परिजन उसे नये शब्द बता रहे हैं जिसे सुन वह उसका उच्चारण करने की पूरी कोशिश करता है. कई शब्द वह स्वयं बोल पा रहा है.  ऐसे बच्चों में टेकारी के हमजा शमशाद और सन्नी, बेलागंज के शाद रहमान, बोधगया की साक्षी कुमारी, वंदना कुमारी तथा अनुराधा शामिल हैं जिनका कॉकलियर इंप्लांट किया गया है.

आलोक कुमार



राष्ट्रव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से

 





हाथ से हाथ जोड़ो अभियान मोदी सरकार के नाकामियों की पोल खोलेगी : राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा


भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस ने आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो जारी किया है. पार्टी के मुताबिक, यह भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है और इसकी शुरूआत 26 जनवरी से होगी


हम 10 लाख मतदान केंद्रों, छह लाख गांवों और 2.5 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंच बनाने का प्रयास करेंगे.कांग्रेस के अभियान के तहत पार्टी '  आरोप पत्र '  राहुल गांधी के पत्र को यात्रा के संदेश के साथ घर-घर ले जाएगी.दोनों नेताओं द्वारा जारी आरोप पत्र में भाजपा को श्भ्रष्ट जुमला पार्टीश् करार दिया गया है और आरोप लगाया गया है कि इसका मंत्र  ‘  कुछ का साथ, खुद का विकास, सबके साथ विश्वासघात ' है.यह परोक्ष तौर पर सरकार के ‘सबका-साथ-सबका-विकास-सबका-विश्वास-सबका-प्रयास ‘ नारे पर एक निशाना है


पटना. बेरोजगारी, महंगाई और देश की सीमाओं की असुरक्षा को बढाने वाली केंद्र की मोदी सरकार के नाकामियों को आमजन तक पहुँचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से बिहार के सभी जिलों, प्रखंडों और पंचायतों तक संचालित होगा. ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने संवाददाता सम्मेलन में कही.


राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि चीन देश के मैप को बदल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी एप के बहिष्कार में देश को उलझाए हुए हैं.अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की बातों को ही वें नकार दे रहे हैं.बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की अधिकांश संख्या बेरोजगारी के दंश में धकेली जा रही है और ऐसे में प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. गरीबी के स्तर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल में आएं निष्पक्ष संस्था के आंकड़ों ने यह बताया कि देश के कुल सम्पत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा केवल 3 अमीरों के पास है तो बाकी का हिस्सा देश की सेवा सौ करोड़ जनता के पास है जो यह बताने को काफी है कि बावजूद इसके प्रधानमंत्री अपना ही पीठ खुद थपथपा रहे हैं.


महंगाई पर बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि गैस-डीजल और पेट्रोल की कीमतों के रोजाना कीमतों में इजाफा किया जा रहा है जो आम जनता को आर्थिक रूप से कमजोर किये जा रही है. किसानों के लिए महंगाई से कृषि कार्य महंगे होते जा रहे हैं वहीं गृहिणियों को घरेलू खर्च संभाला नहीं जा रहा है. आम आदमी भाजपा के राज में त्रस्त हो चुका है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति, सम्प्रदाय और धर्म के नाम पर नफरत का बीज बोए जा रहे हैं. इसी नफरत और उन्माद की राजनीति को खत्म करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने 3900 किमी की यात्रा दक्षिण से उत्तर तक संचालित की है जिसका समापन कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के फहराने के बाद होगा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाकामियों को आमजन तक 10 लाख बूथों तक पहुँचाने का काम ष्हाथ से हाथ जोड़ो अभियानष् पूर्ण करेगी.


संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर बिहार कांग्रेस के साथियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सभी जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि राहुल गांधी के प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के संदेश को आमजन तक पहुँचाने के आगामी 27 जनवरी को सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, भारत जोड़ो यात्रा के सभी संयोजकों के साथ बड़ी बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी.साथ ही उन्होंने कहा कि चौसा पावर प्लांट हिंसा पर किसानों के मुआवजे के लिए बनी कमिटी के रिपोर्ट जमा करते ही कांग्रेस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनका हक दिलाने का काम करेगी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन चट्टानी एकता के साथ मजबूती से खड़ी है और ये बिहार से भाजपा की जड़े समाप्त करेगी.


संवाददाता सम्मेलन के अंत में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व युवा अध्यक्ष राज कुमार राजन, प्रो डॉ चंद्रिका यादव, विधायक आनन्द शंकर सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का ष्भ्रष्ट जुमला पार्टीष् शीर्षक से पोस्टर भी जारी किया जिसे कांग्रेसजन आम लोगों में इस अभियान के तहत बांटेंगे.


संवाददाता सम्मेलन में मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक आनंद शंकर, राज कुमार राजन, प्रो डॉ चंद्रिका यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रवक्ता कुंतल कृष्णन, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, ज्ञान रंजन समेत वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहें.

आलोक कुमार

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

कई मामलों में शिकायतों का हुआ निवारण

 

’बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत  द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने 14 मामलों की की सुनवाई.कई मामलों में शिकायतों का हुआ निवारण


नालंदा. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा 14 मामले की सुनवाई की गई.इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया.

       परिवादी उपेन्द्र कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित दायर वाद में अपर समाहर्त्ता को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया.

परिवादी रामकली देवी के परवलपुर थाना से संबंधित परिवाद में प्रस्तुत जांच रिपोर्ट की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजा गया.

     चंडी के अनिल साव द्वारा गैरमजरूआ आम जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने से संबंधित दायर परिवाद में अंचलाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर स्थल जांच करने का निर्देश जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिया गया.

अतिक्रमण से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में संबंधित अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाकर अगली सुनवाई में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने को कहा गया. कुछ अन्य मामलों से संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार

ऑनलाइन म्यूटेशन के लगभग 93 प्रतिशत मामले निष्पादित पाए गए

* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व की समीक्षा बैठक.म्यूटेशन एवं परिमार्जन के लंबित मामलों का निर्धारित प्रावधान एवं प्रक्रिया के अनुरूप करें निष्पादन.सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता अंचल के कार्यों की करेंगे नियमित समीक्षा तथा म्यूटेशन एवं परिमार्जन से संबंधित अभिलेखों का करेंगे रैंडम निरीक्षण

नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की.ऑनलाइन म्यूटेशन के लगभग 93 प्रतिशत मामले निष्पादित पाए गए. इनमें से 59 प्रतिशत स्वीकृत तथा 41 प्रतिशत मामले स्वीकृत करते हुए निष्पादित किए गए.निर्धारित समय अवधि पार कर चुके 2730 मामले विभिन्न कारणों से लंबित पाए गए.

  बताया गया कि राजगीर, अस्थावां, बेन, सिलाव, बिहार शरीफ, इस्लामपुर एवं थरथरी अंचल में 100 से अधिक मामले लंबित हैं. जिलाधिकारी ने इस पर काफी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को इन मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश दिया.

   सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को अंचल के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा तथा म्यूटेशन के मामलों, विशेष रुप से अस्वीकृत किए गए मामलों के अभिलेख की रैंडम जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

    जिला स्तर से भी अंचल कार्यालयों की नियमित रूप से जांच कराई जाएगी.परिमार्जन से संबंधित लगभग 93 प्रतिशत मामले अद्यतन निष्पादित किये गए हैं.निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। हिलसा अंचल में परिमार्जन के 50 प्रतिशत से अधिक मामले अस्वीकृत कर निष्पादित किया गया है. परिमार्जन के आवेदन के साथ वांछित आवश्यक दस्तावेजों में से जो भी दस्तावेज संलग्न नहीं किये गए हों, उन दस्तावेजों को जमा करने के लिए आवेदक को नोटिस करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया. कोई आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किये जाने के कारण प्रथम बार ही आवेदन को अस्वीकृत नहीं किया जाय, आवेदक को नोटिस कर निर्धारित समय के अंतर्गत दस्तावेज जमा करने को कहा जाय।नोटिस के बाद भी अगर वांछित दस्तावेज आवेदक द्वारा जमा नहीं किया जाता है तो उसके आवेदन को अस्वीकृत किया जाना चाहिए.

सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को म्युटेशन एवं परिमार्जन के अस्वीकृत किए गए मामलों से संबंधित अभिलेख की रेंडम जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आवेदनों के निष्पादन में निर्धारित प्रावधान एवं प्रक्रिया के अनुरूप गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया.

    अभियान बसेरा के तहत चिन्हित लोगों के लिए वास भूमि उपलब्ध कराने के लिए लंबित मामलों में एक सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को इसका अनुश्रवण सुनिश्चित करने को कहा गया.

    विभिन्न विभागों से संबंधित भवन संरचनाओं- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, पंचायत सरकार भवन आदि के निर्माण के लिए प्राथमिकता से जमीन चिन्हित कर अभिलेख के साथ प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया.

   जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अंचलों का समस्त कार्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधान एवं प्रक्रिया के तहत किया जाय. इसका अनुपालन नहीं करने वाले पदाधिकारी/कर्मी कठोर दंड के भागी होंगे.बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया

  * त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न

पटना. त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद का पटना में निधन हो गया. केंद्र और राज्य में मंत्री भी रहे सिद्धेश्वर बाबू पिछले कुछ समय से बीमार थे.पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. उन्हें रविवार को ही अस्पताल से कंकड़बाग स्थित आवास पर लाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.वे 94 साल के थे.  

   उनका जन्म 19 जनवरी 1929 को नालंदा स्थित अस्थावां थाना इलाके के बिन्द गांव में हुआ था. वे नालंदा कॉलेज में हिन्दी के प्रोफेसर थे.नालंदा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद भी रहे. 1962, 1967, 1971 में नालंदा लोकसभा से सांसद चुने गए थे. इंदिरा गांधी सरकार में वो मंत्री रहे. सिद्धेश्वर प्रसाद हिन्दी साहित्य जगत के महान शिक्षाविद थे. वे एक लेखक भी हैं, उनकी हिंदी भाषा में 22 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.बताया जाता है कि उन्होंने इंदिरा गांधी के कहने पर राजीव गांधी और सोनिया को गांधी को हिंदी सिखाई थी.सिद्धेश्वर प्रसाद, 16 जून 1995 से 22 जून 2000 तक त्रिपुरा के राज्यपाल रहे. बिहार सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने अहम जिम्मेदारियों को निभाया.  

    त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल सिद्धेश्वर प्रसाद के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि सिद्धेश्वर प्रसाद का निधन दुःखद.उन्होंने केंद्र और बिहार में मंत्री और त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था. वे हमेशा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती की बात करते थे. उनसे हमारा पुराना और व्यक्तिगत संबंध रहा है.उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सिद्धेश्वर प्रसाद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

इस बीच त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रो0 सिद्धेश्वर प्रसाद जी का पार्थिव शरीर आज अपराह्न 3.15 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम लाया गया जहां उपस्थित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं फूल माला अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद की तरफ से विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह ने प्रो0 सिद्धेश्वर प्रसाद जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुछ चढ़ाया.

सदाकत आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राज कुमार राजन, सदस्यता प्रभारी श्री ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व प्रवक्ता श्री प्रभात कुमार सिंह, प्रदेश इंटक अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, श्री मृणाल अनामय, श्री उदय शंकर पटेल, नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार सिंह, सोशल मीडिया के अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार, श्री हैदर अली, श्री किशोर कुमार, श्री दिलीप पासवान, श्री मदन प्रसाद, श्री नन्दन महतो, श्री सत्यनारायण चौपाल, श्रीमती आशा देवी आदि प्रमुख हैं.

सिद्धेश्वर बाबू के निधन पर बिहार विधान मंडल कांग्रेस दल के नेता श्री अजीत शर्मा, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री कृपानाथ पाठक एवं पूर्व मंत्री श्री अवधेश कुमार सिंह ने गहरी संवेदना के साथ शोक व्यक्त की है.

आलोक कुमार


शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

भूकम्प से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

  भूकम्प सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत समाहरणालय के अधिकारियों, कर्मियों को भूकम्प से बचाव के लिए दी गयी जानकारी

भूकम्प से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

15 से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है भूकम्प सुरक्षा सप्ताह

जिले के विभिन्न स्थलों पर जाकर भूकम्प से बचाव हेतु दी जा रही है जानकारी 



बेतिया। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार द्वारा भूकम्प सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी 2023 तक मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न स्थलों पर जाकर अधिकारियों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, आमजनों को भूकम्प से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है तथा मॉक ड्रिल भी कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज समाहरणालय के सभी अधिकारियों, कर्मियों को भूकम्प सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत भूकम्प से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा मॉक ड्रिल भी कराया गया। इसके साथ ही अग्निशमन कार्यालय द्वारा आग से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित समाहरणालय के सभी कार्यालय के कार्यालय प्रधान, कर्मी एसडीआरएफ के अधिकारी, जवान आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के तहत सभी को जागरूक करने का कार्य महत्वपूर्ण है। भूकम्प आपदा के समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। आपदा प्रबंधन विभाग भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के तहत बेहतर तरीके से प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल कराएं। मॉक ड्रिल के समय आपदा प्रबंधन विभाग तथा अग्निशमन अधिकारी द्वारा पूरी सावधानी बरती जाय ताकि किसी भी प्रकार की हताहत ही स्थिति नहीं बनें।


उन्होंने निर्देश दिया कि समाहरणालय, ऑफिसर्स कॉलोनी सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में फॉयर सेफ्टी की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि विषम परिस्थिति में जान-माल की क्षति नहीं होने पाए। 

एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के अधिकारियों द्वारा भूकम्प से बचाव के लिए क्या करे, क्या न करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिला भूकंपीय क्षेत्र 04 के अंतर्गत आता है। इसलिए यहां भी भूकम्प से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, की जानकारी होनी चाहिए। 

उनके द्वारा बताया गया कि भूकम्प से पहले झुको, ढ़को और पकड़ो, भूकम्प के समय मजबूत टेबुल या ऊंचे पलंग के नीचे छिप जाएं, गिरने वाले चीजों से दूर रहें, कमरे के अंदरूनी कोने के पास रहें, यदि सिनेमा घर/मॉल/अपार्टमेंट/कार्यालय में हों, तो अपनी जगह पर शांत रहें, झटका रूकने पर, क्रम से बाहर निकलें। उनके द्वारा बताया गया कि भूकम्प के बाद गैस सिलिन्डर बन्द करें, विद्युत मेन स्वीच ऑफ करें, बिजली पोल, विज्ञपन बोर्ड, पेड़ से दूर रहें, लिफ्ट का उपयोग न करें।

उनके द्वारा बताया गया कि भूकम्प के समय अपने आसपास सुरक्षित स्थानों की पहचान कर लें एवं कमरे के अंदरूनी किनारे के पास रहें। गिरने वाली चीजों से दूरी बनाए रखें, सिर को पहले बचाएं। बिजली पोल, निर्माणाधीन मकान, पेड़, टेलीफोन खंभे के पास न जाएं एवं भगदड़ की स्थिति में बिल्कुल न आएं। 

इस क्रम में बताया गया कि भूकम्प के दौरान कमजोर मकानों के ढ़हने से जान-माल की क्षति होती है, इसलिए भूकम्परोधी मकान बनायें। इस दौरान कुछ बातों का अनुपालन करना आवश्यक है। निर्माण हेतु बालू एवं गिट्टी को पॉलिथीन शीट से ढ़क कर रखें। ईंट को जोड़ने से पहले 04 से 06 घंटे तक साफ पानी में डुबा कर रखें। दीवारों के जोड़ पर, बैंड में छड़ को सही तरीका से बांधें। दो ईंटों के बीच 10 से 12 एमएम का गैप रखें, गैप में पूरा-पूरा मसाला भरें। स्टील छड़ों को कंक्रीट के अंदर छुपाने के लिए, छड़ों के नीचे कभर ब्लॉक लगायें। कंक्रीट में पानी की उचित मात्रा को गोला बनाकर जांच लें।  

मॉक ड्रिल के दौरान स्टेप 01 से लेकर स्टेप 08 तक की विस्तृत जानकारी यथा-अलार्म, ड्रॉप, कभर, होल्ड, निकास, एकत्रित होने के लिए सुरक्षित स्थल, गिनती, खोज, बचाव, फर्स्ट एड, अंतिम गिनती, पीड़ित व्यक्ति को एंबुलेंस/अस्पताल तक पहुंचाना आदि से अवगत कराया गया।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post