मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील

 * शहर में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील

* 5 अप्रैल को भी अलग मार्ग में होगा सद्भावना मार्च का आयोजन

बिहारशरीफ. रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एवं बाद की घटना के उपरांत धीरे-धीरे बिहारशरीफ शहर सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है.शहर के लोगों में शांति एवं सद्भाव के माहौल को  कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई.सद्भावना मार्च भराव चौक से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर लहेरी थाना में आकर संपन्न हुआ . 

      सद्भावना मार्च में मंत्री  श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, आईजी श्री राकेश राठी , जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एसपी श्री अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों, मीडिया कर्मियों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील की. 

         

इस मौके पर मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण शहर को बदनाम किया गया है . हम लोगों से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा बहाल किए जा रहे शांति व्यवस्था में सहयोग करें और कानून का पालन करें.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय व्यवसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के कहने पर आज दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है . इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी . उन्होंने सभी लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से बचने को कहा तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
जिलाधिकारी ने बताया कि 5 अप्रैल (बुधवार) को भी अलग रूट में सद्भावना मार्च निकाला जाएगा. यह सद्भावना मार्च प्रातः 10 बजे अस्पताल चौक से प्रारम्भ होकर मोगलकुआं मस्जिद होते हुए सोहसराय अड्डा पर समाप्त होगा।.उन्होंने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से इस सद्भावना मार्च में शामिल होने की अपील की है.
आलोक कुमार

 

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

बिहार विधानसभा का घेराव और विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया

 बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, एक्टू व अन्य रसोइया संगठन ने अपनी मांगो को लेकर बिहार विधानसभा के समक्ष किया प्रदर्शन


पटना।बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, एक्टू व अन्य रसोइया संगठनों के बैनर तले सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मानदेय 21 हजार रुपए करने व बारहों महीने का मानदेय देने सहित अन्य मांगों पर बिहार के सभी जिलों से आए हजारों रसोइया ने आज बिहार विधानसभा  का घेराव और विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया।

          इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के महासचिव सरोज चौबे ने कहा कि बिहार में रसोइयों को महज 1650 रुपए मानदेय के रूप में मिलता है। जबकि बगल के झारखंड व उत्तर प्रदेश में 2000 रूपए प्रतिमाह मानदेय मिलता हैं। विद्यालयों में रसोइयों को अपमानजनक व्यवहार सहन करना पड़ता है। बार - बार निकाल देने की धमकी दी जाती है। 9 बजे से 4 बजे तक काम करना पड़ता है फिर भी पार्ट टाइम वर्कर कहा जाता है।

         सरोज चौबे ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा सरकार आई है  रसोइयों का एक पैसा भी मानदेय नहीं बढ़ा है। ऊपर से कोरोना काल का फायदा उठाकर मध्यान्ह भोजन योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण योजना कर दिया गया और उसकी समय सीमा 5 साल सीमीत कर दी गई। जबकि मध्यान्ह भोजन योजना नियमित चलनेवाली योजना थी। कोरोना काल में कोरेन्टाइन सेंटरों में काम करने वाली रसोइयों को न तो मेहनताना दिया गया और न ही मृत रसोइयों को मुआवजा।

            वहीं रसोइयों के विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक,शशि यादव ने कहा कि बढ़ी हुई मंहगाई में और घटते रोजगार की स्थिति में रसोइयों के परिवार की स्थिति खस्ताहाल है। श्रम कानूनों को बदलकर कोड बनाए जाने पर रसोइयों की हालत और खराब हो गई है। वे न मजदूर हैं न श्रमिक। उन्हें मानदेय मिलता है जो बिल्कुल असम्मानजनक है।


 वही इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा बिहार सरकार भी मध्यान्ह भोजन योजना को पहले तो कुछ जिलों में एनजीओ को सौंप दी और अब जीविका के जरिए भोजन बनवाने का प्लान बना रही है। लगभग 20 साल से काम कर रही रसोइयों के रोजगार पर भविष्य में संकट मंडरा रहा है। अगर रसोइयों के मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।


वही आज बिहार विधानसभा के घेराव और प्रदर्शन को अध्यक्ष मण्डल सोहिला गुप्ता बिहार राज्य विद्यालय रसोइया  संघ, एक्टू, ओमप्रकाश क्रांति, ऐटक, आर के दत्ता भाकपा-माले विधायक दल के नेता कामरेड महबूब आलम , फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास, जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा, अगियांव के विधायक मनोज मंजिल ,  एक्टू के महासचिव आर . एन. ठाकुर, डाक्टर रमाकांत अकेला, रसोइया विभा भारती, पूनम देवी, कुन्ती देवी , दिनेश कुशवाहा, परशुराम पाठक  आदि ने भी संबोधित किया।

आलोक कुमार

बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

 

बिहारशरीफप्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों के साथ बिहार शरीफ की वर्त्तमान स्थिति को लेकर फ़ीडबैक लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त भी उपस्थित थे। 

  बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।सम्पूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। स्थिति की अगली समीक्षा तक धारा 144 लागू रखा जाएगा। प्रावधानों के अनुपालन के साथ दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने पर रोक नहीं है, शाम 4 बजे से धारा 144 का सख्ती से अनुपालन होगा।104 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो पालियों में 26-26 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं।

   रामनवमी शोभा यात्रा के अवसर पर बिहारशरीफ में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य बन रखने हेतु प्रयासरत है।स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

       सम्पूर्ण बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में 31 मार्च की संध्या को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

    बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

      धारा 144 के प्रभावी प्रावधानों के अनुपालन के साथ दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर रोक नहीं है। अपराह्न 4 बजे से धारा 144 का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।

        विभिन्न स्थानों पर 104 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। दो पालियों में 24 घंटे 26 -26 दंडाधिकारी अलग अलग सम्बद्ध जोन में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

     जिला बल के अतिरिक्त  अर्द्ध सैनिक बलों की 9 कंपनी शहर में तैनात की गई है। साथ ही अन्य जिलों से भी 1000 से अधिक पुलिस बल शहर में तैनात किए गए हैं।

      सीसीटीवी/वीडियो फुटेज एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। अब तक 15 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा साक्ष्यों के आधार पर अब तक 130 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।अन्य उपद्रवी तत्वों को पहचान के आधार पर गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

     सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से अफ़वाह एवं आपत्तिजनक संवाद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर आईटी एक्ट के साथ-साथ साम्प्रदायिक उन्माद/दंगा भड़काने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जा रहा है।

      प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र पटना श्री राकेश राठी लगातर बिहार शरीफ में कैम्प कर रहे हैं।स्थिति पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं तथा स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निदेश दे रहे हैं।

    जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन दूरभाष संख्या 06112-232626 पर 24 घंटे क्रियाशील है। कोई भी व्यक्ति इस दूरभाष संख्या पर किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी/समस्या साझा कर सकते हैं।

  जिलाधिकारी ने सभी लोगों को शांति एवं सद्भाव बनाये रखने तथा अफ़वाहों से बचने की अपील की है।

आलोक कुमार

रविवार, 2 अप्रैल 2023

पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा ने प्रार्थना सभा की अगुवाई की

  

गुमला .केरल में ब्रदर सिरिल कुरियाकोस चेट्टियथ का जन्म 12 अक्टूबर,1941 में हुआ था.उन्होंने सेंट गेब्रियल के मोंटफोर्ट ब्रदर्स के रांची प्रोविंस में प्रवेश किया.उनका प्रथम मन्नत 1960 और द्वितीय मन्नत 1966 में संपन्न हुआ.राजधानी पटना में स्थित कुर्जी में लोयोला हाई स्कूल के वर्ष 1975 और 1984 में प्राचार्य बने.दो बार प्राचार्य बनने के बाद लोयोला हाई स्कूल के परिसर में संचालित संध्या कालीन विद्यालय के प्रभारी पद पर कार्यरत थे.इस बीच पूर्व प्राचार्य ब्रदर सिरिल चेट्टियथ बीमार पड़े.उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनको बचाया नहीं जा सका.वे 81 साल के थे.    

   
लोयोला मांटेसरी स्कूल के प्राचार्य ब्रदर माइक ने कहा कि ब्रदर सिरिल ने बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण कार्य करके प्रदेश, गांव और समाज के विकास के लिए जब-जब आवश्यकता हुई है, शिक्षकों ने अपने ज्ञान की रोशनी से इलाके को रोशन किया है. अशिक्षा के खिलाफ शिक्षा के दीप जलाएं हैं और विषमता, भेदभाव व समाज की कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया है. लोगों में नई उम्मीद जागृत किया है.

     उन्होंने कहा कि ब्रदर सिरिल बीमार पड़े.मामूली निमोरिया के कारण सांस लेने में दिक्कत होने पर कुर्जी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती किए गये.यहां पर सांस

लेने में तकलीफ होने के कारण भर्ती कराया गया था कुछ दिन इनक्यूबेटेड में रहे.हालात में सुधार हो जाने के बाद इनक्यूबेटेड हटा दिया गया.

    उन्होंने कहा कि उसके बाद ब्रदर सिरिल को पारस अस्पताल में भर्ती थे.यहां पर अचानक पेसमेकर फेल हो गया.फिर जोरदार दिल का दौरा पड़ा. अस्थाई पेसमेकर लगाने का प्रयास किया गया.चूंकि शारीरिक स्थिति नाजुक बन गयी थी.ऐसी स्थिति में ब्रदर सिरिल चेट्टियथ के छोटे भाई बाबू चेट्टियथ पटना आ गए.ब्रदर 28 मार्च दोपहर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. 30 मार्च को


ब्रदर सिरिल की हालत खराब होती चली गयी. उनकी किडनी फेल हो गई और दौरे पड़ने की गतिविधियां भी बढ़ गई.बीमारी के चक्रब्यूह में पड़कर शुक्रवार को प्रभु के प्यारे हो गए.वे लोयोला हाई स्कूल के ब्रदर सिरिल चेट्टियथ सुबह 5ः40 बजे दम तोड़ा.

  शनिवार को कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के शीतगृह से ब्रदर के पार्थिव शरीर को लाकर लोयोला हाई स्कूल के प्रशासनिक होल में रखा गया.जहां भारी संख्या में ब्रदर के शुभचिंतक आकर श्रद्धांजलि अर्पित किए.इस अवसर पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा ने प्रार्थना सभा की अगुवाई की.ब्रदर सिरिल को श्रद्धांजलि देने बक्सर के बिशप जेम्स शेखर भी आए.यहां पर ब्रदर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया.

 

इसके बाद विशेष गाड़ी से ब्रदर सिरिल का पार्थिव शरीर को झारखंड रवाना किया गया.आज रविवार को अंतिम संस्कार के तहत पवित्र मिस्सा अर्पित किया गया. इसके बाद ईसाई धर्म रीति के अनुसार कब्र में दफन कर दिया गया.गुमला जिले के नवाटोली में 02ः00 बजे से अंतिम संस्कार शुरू हुआ.

   बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने

गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लोयोला हाई स्कूल के पूर्व   प्राचार्य ब्रदर सिरिल हमारे प्राचार्य थे.उनके निधन पर अपार दुख हो रहा है.एक तरह से सेंट गेब्रियल के मोंटफोर्ट ब्रदर्स के पिलर थे.उनकी आत्मा की शांति के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं. राजन क्लेमेंट साह,रॉनी बेंजामिन,सिस्टर रजनी आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए.


आलोक कुमार

कुल 426 योजना को क्रियान्वित करने के लिए लिया



गया. जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में पेयजल एवं संभावित सुखाड़ तथा हीटवेव (लू) से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में की गई. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी मौजूद थे.

           जिला पदाधिकारी सर्वप्रथम जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्षापात की स्थिति क्या है.उन्होंने यह जानकारी प्राप्त किया कि पहले की तुलना में इस वर्ष किस प्रखंड में सबसे कम वर्षा या सबसे ज्यादा वर्षापात हुई है.

           जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी माह से मार्च माह तक औसतन 13 मिलीमीटर वर्षा मापा गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग तीन से चार फ़ीट जलस्तर नीचे गिरा है.

           इसके उपरांत पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि टूटे हुए टोलो में कुल 426 योजना को क्रियान्वित करने के लिए लिया गया है. जिला पदाधिकारी ने जानकारी प्राप्त किया कि नन फंक्शनल योजना, कांट्रेक्टर द्वारा कार्य नहीं करने संबंधित कुल कितनी योजना, बोरिंग में पानी नहीं मिलने से संबंधित कितनी योजना, बोरिंग फेल के पश्चात किसी दूसरे स्थान से वाटर सप्लाई संबंधित कितनी योजना इत्यादि इन सभी योजनाओं का लिस्ट तैयार कर अति शीघ्र एस्टीमेट तैयार करते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं.

           इसके पश्चात उन्होंने बताया कि कुल 219 मिनी जलापूर्ति की योजना है, जिसमें 39 मिनी जलापूर्ति योजना ऑपरेशन मेंटेनेंस में है. इन मिनी जलापूर्ति योजना को मेंटेन करने के लिए विभाग को राशि उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है ताकि निरंतर रूप से इन मिनी जलापूर्ति योजना को मेंटेन किया जा सके.

           चापाकल मरम्मत समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 1632 चापाकल को मरम्मत करने के पश्चात चालू किया जा चुका है. जिले में लगभग 7000 चापाकल मरम्मत करने हेतु लक्ष्य प्राप्त है. शेरघाटी डिवीजन में 97 में था. गया डिवीजन में 102 चापाकल में राइजिंग पाइप बदला जा चुका है.

           जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर चापाकल मरम्मत कार्य करवाना सुनिश्चित करें साथ ही जिस पंचायत या टोले में मरम्मत करने जाते हैं तो संबंधित मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधि को हर हाल में सूचना उपलब्ध करवाएं.समीक्षा में बताया गया कि नीमचक बथानी, मोहरा तथा वजीरगंज में काफी धीमी प्रगति से चापाकल मरम्मत कार्य किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचईडी के कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर चापाकल मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तथा तेजी से करवाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जगह पेयजल समस्या के आने वाले शिकायतों के समाधान के लिए प्रखंड स्तर तथा नगर निकाय स्तर पर एक कंट्रोल रूम चालू रखें तथा आने वाले समस्याओं को सेम डे निराकरण करें.

           समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि नैली पंचायत के कोकोसडीहरा महादलित टोला में पेयजल की समस्या है, जिला पदाधिकारी ने तुरंत एक नया चापाकल लगवाने का निर्देश दिए हैं. तथा तत्काल टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिए हैं.

           उन्होंने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में सार्वजनिक चापाकलों का सर्वेक्षण के पश्चात तेजी से चापाकल मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें.

           जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में अपूर्ण योजनाओं को फंक्शनल हर हाल में करवाना सुनिश्चित करें.उन्होंने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तथा टेक्निकल असिस्टेंट को फील्ड में रहते हुए जल संकट की समस्याओं पर नजर रखने का निर्देश दिए हैं.

           गया शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए हर घर गंगाजल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जा रही है इसके तहत कुल 31 वार्डों में 56 हजार घरों के कुल तीन लाख 16 हजार लोगों तक हर घर गंगाजल पानी पहुंचाया जा चुका है.कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नए पाइपलाइन बिछाने के दौरान कुछ वाडो तथा टोलो में पाइप लाइन बिछाना शेष बाकी है, इसे देखते हुए पुराने पाइपलाइन के माध्यम से भी पेयजल सप्लाई दी जा रही है.

           उन्होंने बताया कि मुरली हिल पानी टंकी को ओवरहेड टैंक से पाइप लाइन कनेक्शन का कार्य आज पूर्ण कर लिया जाएगा तथा कल मुरली हिल वाटर टैंक से गंगा पानी का ट्रायल किया जाएगा. ब्रह्मयोनि जलाशय से पुराने पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति दी जा रही है. नए पाइपलाइन बिछाते हुए  ट्रायल  भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शेष डेल्हा एवं रामशिला में ओवरहेड वाटर टैंक एक गंगा पानी सप्लाई लगभग एक महीना में कार्य पूर्ण कर ली जाएगी. जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पानी की समस्या के कारण कहीं रोड जाम तथा अन्य कोई समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करावे. यदि कहीं पानी की समस्या हो रही हो तो उसे संज्ञान में लेते हुए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं.

           हीटवेव समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिए कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 50 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें. हीटवेव के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस०ओ०पी० के तहत एक चेकलिस्ट बनाए, उसी के अनुरूप सभी तैयारियां को सुनिश्चित करवाएं. सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें। डीप फ्रीजर एवं आइस बॉक्स हर हाल में मौजूद रखें.

           उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित कराएं की सभी सरकारी अस्पतालों में हीटवेव संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखे। आइस बॉक्स, ओ आर एस तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाई उपलब्ध रखें.

           उन्होंने नगर आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए कि हीट वेब से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ अथवा ठंडा पानी इत्यादि व्यवस्था के लिए साइट चिन्हित रखें ताकि जरूरत पड़ने पर बिना समय गवाएं वहां पर प्याऊ तथा ठंडा पानी की व्यवस्था करवाया जा सके.

           जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैटल टफ को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 27 कैटल टफ है, जिसमें 8 कैटल टफ छोटी समस्या के कारण बंद है. जिला पदाधिकारी ने तुरंत उसे ठीक करने का निर्देश दिए.

           अग्निकांड के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन सीट तथा मुआवजा का वितरण सुनिश्चित कराएंगे. उन्होंने फायर पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करेंगे.

           लघु सिंचाई पदाधिकारी से जिले में ट्यूबवेल की स्थिति की जानकारी लेने पर बताया गया कि जिले में 181 ट्यूबवेल है जिसमें 110 चालू अवस्था में है. 43 ट्यूबेल समाप्त हो गया है तथा 37  ट्यूबेल तकनीकी खराबी के कारण बंद है. जिला पदाधिकारी ने 10 दिनों के अंदर बंद  ट्यूबवेल   को चालू करवाने का निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि टिकारी के भोरी पंचायत तथा खिजरसराय के बिहटा पंचायत के मुखिया को ट्यूबवेल मरम्मत के लिए पैसा स्थानांतरण किया गया है परंतु उनके द्वारा अब तक मरम्मत नहीं करवाया गया है. जिला पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि मुखिया से समन्वय स्थापित कर ट्यूबेल मरम्मत करवाएं.


आलोक कुमार


शनिवार, 1 अप्रैल 2023

मिथिला क्षेत्र में बढ़ा है अपराध का घटना, स्वाति के हत्यारे को अविलंभ गिरफ्तार करे प्रशासन-बैद्यनाथ

  *मिथिला क्षेत्र में बढ़ा है अपराध का घटना, स्वाति के हत्यारे को अविलंभ गिरफ्तार करे प्रशासन-बैद्यनाथ



दरभंगा। दलित जाती के प्रवासी मजदूर की बेटी स्वाति हत्या-बलात्कार कांड में न्याय देने, शराब माफिया -अपराधी के संरक्षक उजियारपुर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने, घुसखोर और दलित-गरीब विरोधी दरभंगा आईजी को तत्काल हटाने, मिथिला क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटना के खिलाफ आज भाकपा(माले) के मिथिलाव्यापी आवाहन पर दरभंगा के पोलो मैदान से लहेरिया सराय टावर तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व नंदलाल ठाकुर, अभिषेक कुमार, पप्पू पासवान, विनोद सिंह ने किया.

      इस अवसर पर भाकपा(माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य सह जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के

आईजी के रीजन में भ्रष्टाचार, घुसखोरी व हत्या बलात्कार की घटना बढ़ी है. पुलिस प्रशासन की मनमानी चरम पर है. भाजपा के इशारे पर पुलिस काम कर रही है.रजवाड़ा कांड में दरभंगा आईजी द्वारा न्याय की आवाज को बचाने के बदले उसे और उलझा देने का काम किया है. जिससे महागठबंधन सरकार की बदनामी हुई है. उन्होंने कहा है कि दरभंगा क्षेत्र के घुसखोर व दलित-गरीब विरोधी आईजी को तत्काल हटाने की मांग की है.

        वहीं भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद ने  स्वाति हत्याकांड के कई दिन हो गए लेकिन आज तक थाना प्रभारी उसे गिरफ्तार नहीं किया है. बल्कि अपराध कर्ताओं को संरक्षण दे रही है और भाजपा के नेता के इशारे पर काम कर रही है.तत्काल उजियारपुर थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग की है और स्वाति के परिजन को न्याय देने की मांग की है.

         वहीं भाकपा(माले) जिला स्थायी समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में भी पुलिस की मनमानी बढ़ी है. रजवाड़ा कांड में आज तक माले नेताओ को झूठा केस से बरी नहीं किया गया.वहीं दूसरी तरह बहादुरपर थाना में तीन महीने से घर गायब रवि पासवान की लाश एक तालाब में मिला लेकिन बहादुरपर थाना प्रभारी उक्त हत्या को उद्भेदन करने के बजाय गलत बयानबाजी कर रहे है.जिससे साफ प्रतीत होता है की थाना प्रभारी हत्यारों को बचाने का काम कर रही है. माले नेता ने रवि पासवान हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

        प्रतिवाद मार्च में अभिषेक कुमार, उमेश प्रसाद साह, पप्पू पासवान, कामेश्वर पासवान, विनोद सिंह, मयंक कुमार, रंजन प्रसाद सिंह, अनुपम कुमारी, अबधेश सिंह, समीर कुमार, प्रिंस राज, सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

 


आलोक कुमार



खिसकते वोट बैंक से घबराई बीजेपी बौखला गई

  

पटना.आज शनिवार को तानाशाह केंद्र सरकार के खिलाफ ‘जय भारत सत्याग्रह‘ कार्यक्रम सदाकत आश्रम पटना के गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष बैठ कर किया गया. ’जय भारत सत्याग्रह’ का मुख्य उद्देश्य भाजपा सरकार के नापाक मंसूबों से आम एवं को अवगत कराना, राहुल गांधी जी एवं लोकतंत्र की आवाज को दबाने, गलत हथकंडा अपना कर  उनके सांसद सदस्यता से अयोग्य घोषित करने को लेकर था.

     मोदी सरकार के विरुद्ध उठ रहे गलत नीतियों के प्रति आवाज को दबाने के लिए, देश भर के पिछड़े दलित नेताओं को सीबीआई ,ईडी, के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। देश की संपति को अडानी के हाथों बेचा जा रहा है. 

     आज का ‘जय भारत सत्याग्रह‘ कार्यक्रम कांग्रेस के पिछड़ा, अतिपिछड़ा , अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक विभाग का संयुक्त कार्यक्रम था. कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के पत्र एवं बिहार ओबीसी कांग्रेस के बिहार प्रभारी राजकिशोर बारीक के आदेश पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन के अध्यक्षता में आज का कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय विधायक राजेश राम जी शामिल हुए. विधायक राजेश राम जी ने कहा कि ओबीसी एससी एसटी का बीजेपी से मोह भंग हो चुका है, खिसकते वोट बैंक से घबराई बीजेपी बौखला गई है. 

पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन जी ने कहा कि मोदी सरकार अडानी और मोदी के रिश्ते को सार्वजनिक करे। पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गौतम कुमार ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के बाद राहुल गांधी जी छवि एक मजबूत और निडर नेता के रूप में देश के सामने आई है. राहुल गांधी जी के लोकप्रियता से घबराई हुई बीजेपी राहुल जी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है. मोदी एवं अडानी के संबंधों की जेपीसी की मांग बर्दाश्त नहीं हुई और आनन फानन में राहुल जी की सदस्यता रद्द की गई.

        कार्यक्रम में पिछड़ा, अतिपिछड़ा , अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक विभाग के लगभग सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए.पूर्व एमएलसी लालबाबू लाल, ओबीसी कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि गोल्डन, सकरा के पूर्व प्रत्यासी उमेश कुमार राम, ओबीसी के राष्ट्रीय संयोजक मुद्रिका यादव, ओबीसी उपाध्यक्ष सुशीला चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन, शशि रंजन, एससी के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, तारक चौधरी, डा जवाहरलाल चौधरी, रवि गुप्ता, राजेंद्र यादव, रंजीत गुप्ता, आलोक चंद्र यादव, प्रमोद पासवान, उपेंद्र पासवान, ई विश्वनाथ बैठा, हीरालाल चौधरी, राहुल पासवान, मो यूनुश, राजू राम , राकेश यादव, तारिक चौधरी, कपिल देव यादव, यशलोक कुमार, विद्यार्थी,मंजीत आनंद साहू,अजय कुमार चौधरी, रमा शंकर कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी शामिल हुए.

 


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post