मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

’न्याय और शान्ति के लिए संघर्ष’’ नामक पुस्तक का विमोचन’

 ’न्याय और शान्ति के लिए संघर्ष’’ नामक पुस्तक का विमोचन’


 कटनी. मध्य प्रदेश में कटनी में ’’न्याय और शांति के लिए संघर्ष’’ नामक पुस्तक का विमोचन’ किया गया.इस अवसर पर .प्रख्यात गांधीवादी विचारक एकता परिषद के संस्थापक डॉक्टर राजगोपाल पी.व्ही. ने बताया कि न्याय और शान्ति के लिए संघर्ष पर आधारित एक किताब की रचना श्री जूलियस रूबके ने की है.

  उन्होंने कहा कि श्री जूलियस रूबके जर्मनी के एक वैज्ञानिक है, श्री रूबके द्वारा इसके पूर्व भागवत गीता को संस्कृत भाषा से जर्मन भाषा मे अनुवाद किया गया है. एक वैज्ञानिक होने के बावजूद भी सामाजिक मुद्दों पर इनकी गहरी पकड़ है. इसी कारण से करीब 20 वर्षों से निरन्तर एकता परिषद के कार्यक्रमों में भाग लेता रहा और अंततः लम्बे समय के उनके अनुभवों को उन्होंने एक किताब के रूप में समाज के सामने रखने का प्रयास किया है.

 उनके द्वारा प्रकाशित किताब का नाम न्याय और शांति के लिए संघर्ष नाम दिया है. इसमे भारत के और एकता परिषद का विस्तृत चित्रण है इसके साथ-साथ न्याय और शांति के लिए संघर्ष करने वालों की एक वैश्विक एकजुटता है इसकी भी इस किताब में जिक्र है.

 श्री  जूलियस  रूबके द्वारा प्रकाशित किये गये पुस्तक 700 पन्नो में फैला है और इसका मूल्य 2095 रुपये रखा है. दुनिया भर के समाजशास्त्री और शान्ति के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता इस किताब का अध्ययन कर रहे है और इससे प्रेरणा ले रहे है.

    इस किताब का भारत में पहला विमोचन मदुरई में, दूसरा विमोचन केरल के तिरुवनंतपुरम में और तीसरा विमोचन कल एकता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बिजौरी कटनी में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रनसिंह परमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में एकता परिषद के संस्थापक डॉक्टर राजगोपाल पी.व्ही., श्री अनीष कुमार के.के., श्री निर्भय सिंह, श्री संतोष सिंह, श्रीमती श्रद्धा कश्यप, श्री प्रदीप प्रियदर्शी, श्री सीताराम सोनवानी, श्री रमेश शर्मा, श्री प्रशांत कुमार पी.व्ही., श्रीमती सरस्वती उईके, श्री चुन्नू लाल सोरेन, श्रीमती प्रवासिनी राउत, सुश्री कस्तूरी पटेल, श्री भरत भूषण ठाकुर, सुश्री मेवा सहरिया, श्री विजय कुमार प्रधान, श्री सियाराम सहरिया, श्री डोंगर शर्मा, श्री मुरली दास संत, श्री रामस्वरूप तिवारी, आदि की उपस्थिति रही है.

इस किताब मे जिन कहानियों का वर्णन है उसमे अधिकतर मध्यप्रदेश से जुड़ा हुआ है. एकता परिषद द्वारा आयोजित लम्बी पद यात्राओं का जिक्र और उन कार्यक्रमों के पीछे काम करने वाले निष्ठावान ग्रामीण युवाओं के जिक्र भी अलग-अलग पन्ने में आपको देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर यह माना जा रहा है कि समाजसेवी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण मे और कार्यकुशलता बढ़ाने मे इस किताब की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

आलोक कुमार

ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों और ज़िला प्रभारियों की अहम बैठक

 *जय भारत सत्याग्रह के सफलता के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और प्रभारियों  की  बैठक सम्पन्न

*जय भारत सत्याग्रह को लेकर  कांग्रेस जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की हुई बैठक

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ छेड़े गए अपने 'जय भारत सत्याग्रह' को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाक़त आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  एवं राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों और ज़िला प्रभारियों की अहम बैठक का आयोजन किया गया.

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलों से लेकर प्रखंडों तक में केंद्र की निरंकुश मोदी सरकार के कुकर्मों और अडानी से दोस्ती के नाम पर देश के आम लोगों की गाढ़ी कमाई को लुटाने के वजह को आम जनता के बीच ले जाने का काम करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने अडानी को दिए जा रहे आर्थिक लाभ के खिलाफ लगातार संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग सदन में की जिससे बौखलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हड़बड़ी में उनपर दमनात्मक कार्रवाई की और संसद सदस्यता छिन लिया. इस बात को आम जनता तक पहुंचाना है कि कैसे केंद्र सरकार अडानी से रिश्तों को छिपाने में अपनी ताकत लगा रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जय भारत सत्याग्रह को लेकर सभी कांग्रेसजनों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि वक्त आ गया है जब केंद्र की निरंकुश सत्ता के काले कारनामों को आम जनता के बीच ले जाकर मजबूती से हमें रखना होगा. इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को आने कार्यक्षेत्र में मजबूती से आम जनता के बीच उतरना होगा.

बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कपूर ने जय भारत सत्याग्रह को केंद्र सरकार के लिए अंतिम चेतावनी बताते हुए कहा कि देश के वर्तमान दौर में लोकतंत्र की हत्या करने वाली यह सरकार पूरी तरीके से सत्ता पाकर अंधी हो चुकी है.मंच का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने किया.

इस बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर,तौकीर आलम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,अवधेश कुमार सिंह, विधायक विजय शंकर दूबे, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, कौकब कादरी, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, डा0 ज्योति, बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना, भावना झा, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, नागेन्द्र कुमार विकल, पूनम पासवान,मनोज कुमार सिंह, आलोक हर्ष, मिन्नत रहमानी, जय प्रकाश चौधरी, अजय कुमार चौधरी, कैलाश पाल, अभय कुमार सार्जन, राज किशोर सिंह,अश्विनी कुमार, आई0पी0गुप्ता, जाकिर हुसैन, शशि भूषण राय सहित जिला अध्यक्ष मौजूद थे.


आलोक कुमार

अफवाहों का त्वरित खंडन सुनिश्चित करने को कहा

  

* अफ़वाहों को फैलने से रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता :जिलाधिकारी

* सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक


नालंदा. जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में विभिन्न प्रकार के अफवाहों का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है, जिनका ससमय खंडन किया जाना आवश्यक है.

      सभी प्रखंडों को किसी भी माध्यम से प्राप्त पैनिक कॉल के आधार पर ऐसे गांवों को सूचीबद्ध करने को कहा गया. साथ कि विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर संवेदनशील गांव/ टोले की भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.ऐसे गांवों से वास्तविक सूचना को संकलित करने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन सुनिश्चित करने को कहा गया.

       संवेदनशील चिन्हित गांवों/टोलों  में लोगों की आवश्यकताओं की जानकारी लेने को कहा गया. थाना स्तर पर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सभी समुदाय/जाति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फ़ीडबैक लेने तथा वास्तविक स्थिति की जानकारी देने को कहा गया.असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संबंधित थाना के माध्यम से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

     बिहारशरीफ शहर से भी कुछ असामाजिक तत्व आस पास के गाँवों में भाग गए हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा गया.अफवाह फैलाने वाले लोगों को त्वरित रूप से चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया.बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.


सामान्य इंटरनेट सुविधा बंद रहने के बावजूद  वर्तमान में बिहार शरीफ शहर में कार्यरत एटीएम की  सूची:-

1.पीएनबी एटीएम, सोहसराय

2.पीएनबी एटीएम, नियर नगर निगम

3. एसबीआई एटीएम, नईसराय

4.एसबीआई एटीएम, हॉस्पीटल मोड़

5.एसबीआई एटीएम, सोहसराय

6.एसबीआई एटीएम, कमरुद्दीन गंज

7.एचडीएफसी एटीएम, रामचंद्रपुर

8.एचडीएफसी एटीएम, एतवारी बाजार सोहसराय

9.इंडियन बैंक एटीएम, अम्बेर

10.आईसीआईसीआई एटीएम, भराव पर

11.एक्सिस बैंक एटीएम, हॉस्पिटल मोड़

12.एक्सिस बैंक एटीएम, खंदकपर

13.एक्सिस बैंक एटीएम, नियर लक्ष्मी पेट्रोल पम्प, रांची रोड

14.केनरा बैंक एटीएम, पुल पर

15.बीओबी एटीएम, खंदकपर

16.बीओबी एटीएम, भराव पर

17.सेंट्रल बैंक एटीएम, नालन्दा कॉलेज

18.सेंट्रल बैंक एटीएम, मघड़ा मार्केट

19.यूनियन बैंक एटीएम, नियर एल आईसी, रांची रोड

20.यूनियन बैंक एटीएम, रामचंद्रपुर

21.उत्कर्ष बैंक एटीएम, रांची रोड.

आलोक कुमार

शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील

 * शहर में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील

* 5 अप्रैल को भी अलग मार्ग में होगा सद्भावना मार्च का आयोजन

बिहारशरीफ. रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एवं बाद की घटना के उपरांत धीरे-धीरे बिहारशरीफ शहर सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है.शहर के लोगों में शांति एवं सद्भाव के माहौल को  कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई.सद्भावना मार्च भराव चौक से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर लहेरी थाना में आकर संपन्न हुआ . 

      सद्भावना मार्च में मंत्री  श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, आईजी श्री राकेश राठी , जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एसपी श्री अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों, मीडिया कर्मियों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील की. 

         

इस मौके पर मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण शहर को बदनाम किया गया है . हम लोगों से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा बहाल किए जा रहे शांति व्यवस्था में सहयोग करें और कानून का पालन करें.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय व्यवसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के कहने पर आज दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है . इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी . उन्होंने सभी लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से बचने को कहा तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
जिलाधिकारी ने बताया कि 5 अप्रैल (बुधवार) को भी अलग रूट में सद्भावना मार्च निकाला जाएगा. यह सद्भावना मार्च प्रातः 10 बजे अस्पताल चौक से प्रारम्भ होकर मोगलकुआं मस्जिद होते हुए सोहसराय अड्डा पर समाप्त होगा।.उन्होंने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से इस सद्भावना मार्च में शामिल होने की अपील की है.
आलोक कुमार

 

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

बिहार विधानसभा का घेराव और विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया

 बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, एक्टू व अन्य रसोइया संगठन ने अपनी मांगो को लेकर बिहार विधानसभा के समक्ष किया प्रदर्शन


पटना।बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, एक्टू व अन्य रसोइया संगठनों के बैनर तले सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मानदेय 21 हजार रुपए करने व बारहों महीने का मानदेय देने सहित अन्य मांगों पर बिहार के सभी जिलों से आए हजारों रसोइया ने आज बिहार विधानसभा  का घेराव और विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया।

          इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के महासचिव सरोज चौबे ने कहा कि बिहार में रसोइयों को महज 1650 रुपए मानदेय के रूप में मिलता है। जबकि बगल के झारखंड व उत्तर प्रदेश में 2000 रूपए प्रतिमाह मानदेय मिलता हैं। विद्यालयों में रसोइयों को अपमानजनक व्यवहार सहन करना पड़ता है। बार - बार निकाल देने की धमकी दी जाती है। 9 बजे से 4 बजे तक काम करना पड़ता है फिर भी पार्ट टाइम वर्कर कहा जाता है।

         सरोज चौबे ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा सरकार आई है  रसोइयों का एक पैसा भी मानदेय नहीं बढ़ा है। ऊपर से कोरोना काल का फायदा उठाकर मध्यान्ह भोजन योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण योजना कर दिया गया और उसकी समय सीमा 5 साल सीमीत कर दी गई। जबकि मध्यान्ह भोजन योजना नियमित चलनेवाली योजना थी। कोरोना काल में कोरेन्टाइन सेंटरों में काम करने वाली रसोइयों को न तो मेहनताना दिया गया और न ही मृत रसोइयों को मुआवजा।

            वहीं रसोइयों के विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक,शशि यादव ने कहा कि बढ़ी हुई मंहगाई में और घटते रोजगार की स्थिति में रसोइयों के परिवार की स्थिति खस्ताहाल है। श्रम कानूनों को बदलकर कोड बनाए जाने पर रसोइयों की हालत और खराब हो गई है। वे न मजदूर हैं न श्रमिक। उन्हें मानदेय मिलता है जो बिल्कुल असम्मानजनक है।


 वही इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा बिहार सरकार भी मध्यान्ह भोजन योजना को पहले तो कुछ जिलों में एनजीओ को सौंप दी और अब जीविका के जरिए भोजन बनवाने का प्लान बना रही है। लगभग 20 साल से काम कर रही रसोइयों के रोजगार पर भविष्य में संकट मंडरा रहा है। अगर रसोइयों के मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।


वही आज बिहार विधानसभा के घेराव और प्रदर्शन को अध्यक्ष मण्डल सोहिला गुप्ता बिहार राज्य विद्यालय रसोइया  संघ, एक्टू, ओमप्रकाश क्रांति, ऐटक, आर के दत्ता भाकपा-माले विधायक दल के नेता कामरेड महबूब आलम , फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास, जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा, अगियांव के विधायक मनोज मंजिल ,  एक्टू के महासचिव आर . एन. ठाकुर, डाक्टर रमाकांत अकेला, रसोइया विभा भारती, पूनम देवी, कुन्ती देवी , दिनेश कुशवाहा, परशुराम पाठक  आदि ने भी संबोधित किया।

आलोक कुमार

बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

 

बिहारशरीफप्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों के साथ बिहार शरीफ की वर्त्तमान स्थिति को लेकर फ़ीडबैक लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त भी उपस्थित थे। 

  बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।सम्पूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। स्थिति की अगली समीक्षा तक धारा 144 लागू रखा जाएगा। प्रावधानों के अनुपालन के साथ दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने पर रोक नहीं है, शाम 4 बजे से धारा 144 का सख्ती से अनुपालन होगा।104 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो पालियों में 26-26 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं।

   रामनवमी शोभा यात्रा के अवसर पर बिहारशरीफ में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य बन रखने हेतु प्रयासरत है।स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

       सम्पूर्ण बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में 31 मार्च की संध्या को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

    बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

      धारा 144 के प्रभावी प्रावधानों के अनुपालन के साथ दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर रोक नहीं है। अपराह्न 4 बजे से धारा 144 का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।

        विभिन्न स्थानों पर 104 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। दो पालियों में 24 घंटे 26 -26 दंडाधिकारी अलग अलग सम्बद्ध जोन में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

     जिला बल के अतिरिक्त  अर्द्ध सैनिक बलों की 9 कंपनी शहर में तैनात की गई है। साथ ही अन्य जिलों से भी 1000 से अधिक पुलिस बल शहर में तैनात किए गए हैं।

      सीसीटीवी/वीडियो फुटेज एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। अब तक 15 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा साक्ष्यों के आधार पर अब तक 130 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।अन्य उपद्रवी तत्वों को पहचान के आधार पर गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

     सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से अफ़वाह एवं आपत्तिजनक संवाद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर आईटी एक्ट के साथ-साथ साम्प्रदायिक उन्माद/दंगा भड़काने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जा रहा है।

      प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र पटना श्री राकेश राठी लगातर बिहार शरीफ में कैम्प कर रहे हैं।स्थिति पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं तथा स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निदेश दे रहे हैं।

    जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन दूरभाष संख्या 06112-232626 पर 24 घंटे क्रियाशील है। कोई भी व्यक्ति इस दूरभाष संख्या पर किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी/समस्या साझा कर सकते हैं।

  जिलाधिकारी ने सभी लोगों को शांति एवं सद्भाव बनाये रखने तथा अफ़वाहों से बचने की अपील की है।

आलोक कुमार

रविवार, 2 अप्रैल 2023

पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा ने प्रार्थना सभा की अगुवाई की

  

गुमला .केरल में ब्रदर सिरिल कुरियाकोस चेट्टियथ का जन्म 12 अक्टूबर,1941 में हुआ था.उन्होंने सेंट गेब्रियल के मोंटफोर्ट ब्रदर्स के रांची प्रोविंस में प्रवेश किया.उनका प्रथम मन्नत 1960 और द्वितीय मन्नत 1966 में संपन्न हुआ.राजधानी पटना में स्थित कुर्जी में लोयोला हाई स्कूल के वर्ष 1975 और 1984 में प्राचार्य बने.दो बार प्राचार्य बनने के बाद लोयोला हाई स्कूल के परिसर में संचालित संध्या कालीन विद्यालय के प्रभारी पद पर कार्यरत थे.इस बीच पूर्व प्राचार्य ब्रदर सिरिल चेट्टियथ बीमार पड़े.उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनको बचाया नहीं जा सका.वे 81 साल के थे.    

   
लोयोला मांटेसरी स्कूल के प्राचार्य ब्रदर माइक ने कहा कि ब्रदर सिरिल ने बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण कार्य करके प्रदेश, गांव और समाज के विकास के लिए जब-जब आवश्यकता हुई है, शिक्षकों ने अपने ज्ञान की रोशनी से इलाके को रोशन किया है. अशिक्षा के खिलाफ शिक्षा के दीप जलाएं हैं और विषमता, भेदभाव व समाज की कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया है. लोगों में नई उम्मीद जागृत किया है.

     उन्होंने कहा कि ब्रदर सिरिल बीमार पड़े.मामूली निमोरिया के कारण सांस लेने में दिक्कत होने पर कुर्जी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती किए गये.यहां पर सांस

लेने में तकलीफ होने के कारण भर्ती कराया गया था कुछ दिन इनक्यूबेटेड में रहे.हालात में सुधार हो जाने के बाद इनक्यूबेटेड हटा दिया गया.

    उन्होंने कहा कि उसके बाद ब्रदर सिरिल को पारस अस्पताल में भर्ती थे.यहां पर अचानक पेसमेकर फेल हो गया.फिर जोरदार दिल का दौरा पड़ा. अस्थाई पेसमेकर लगाने का प्रयास किया गया.चूंकि शारीरिक स्थिति नाजुक बन गयी थी.ऐसी स्थिति में ब्रदर सिरिल चेट्टियथ के छोटे भाई बाबू चेट्टियथ पटना आ गए.ब्रदर 28 मार्च दोपहर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. 30 मार्च को


ब्रदर सिरिल की हालत खराब होती चली गयी. उनकी किडनी फेल हो गई और दौरे पड़ने की गतिविधियां भी बढ़ गई.बीमारी के चक्रब्यूह में पड़कर शुक्रवार को प्रभु के प्यारे हो गए.वे लोयोला हाई स्कूल के ब्रदर सिरिल चेट्टियथ सुबह 5ः40 बजे दम तोड़ा.

  शनिवार को कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के शीतगृह से ब्रदर के पार्थिव शरीर को लाकर लोयोला हाई स्कूल के प्रशासनिक होल में रखा गया.जहां भारी संख्या में ब्रदर के शुभचिंतक आकर श्रद्धांजलि अर्पित किए.इस अवसर पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा ने प्रार्थना सभा की अगुवाई की.ब्रदर सिरिल को श्रद्धांजलि देने बक्सर के बिशप जेम्स शेखर भी आए.यहां पर ब्रदर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया.

 

इसके बाद विशेष गाड़ी से ब्रदर सिरिल का पार्थिव शरीर को झारखंड रवाना किया गया.आज रविवार को अंतिम संस्कार के तहत पवित्र मिस्सा अर्पित किया गया. इसके बाद ईसाई धर्म रीति के अनुसार कब्र में दफन कर दिया गया.गुमला जिले के नवाटोली में 02ः00 बजे से अंतिम संस्कार शुरू हुआ.

   बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने

गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लोयोला हाई स्कूल के पूर्व   प्राचार्य ब्रदर सिरिल हमारे प्राचार्य थे.उनके निधन पर अपार दुख हो रहा है.एक तरह से सेंट गेब्रियल के मोंटफोर्ट ब्रदर्स के पिलर थे.उनकी आत्मा की शांति के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं. राजन क्लेमेंट साह,रॉनी बेंजामिन,सिस्टर रजनी आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post