मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

पटना महाधर्मप्रांत के धरती पुत्र


पटना महाधर्मप्रांत के धरती पुत्र फादर बने
                                                  1.फादर राजेश जैकब येसु समाजी,कुर्जी 
                                                          2.फादर वीरेंद्र विक्टर येसु समाजी,मनेर
                                                   
3.ब्रदर विजय केरोबिन,येसु समाजी,
फेयर फिल्ड
 4.फादर फिंटन साह, मरियम टोला
                                             
5.फादर जोआकिम ठाकुर,बांसकोठी
                                                         
 6. ब्रदर सोना जोसेफ येसु समाजी,कुर्जी
  7.फादर विमल किशोर येसु समाजी , बरबीघा 8.फादर राजेश कांत येसु समाजी, नवादा.

                पटना महाधर्मप्रांत के विभिन्न पल्ली में जन्म लेने वाले आठ लोगों को प्रभु की बुलाहट होने पर धर्म समाज में जा सके हैं.यह बहुत ही सोचनीय और विचारणीय मसला है.आखिर नौजवान धार्मिक बुलाहट को क्यों नहीं पहचानते हैं. जबकि पल्ली में नौजवानों को विभिन्न कार्यक्रमों में फंसाकर रखते हैं.तब भी धर्म समाज में नहीं जाते हैं.

राजनन्दन कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के अध्यक्ष मनोनीत

  

पटना.कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्री राजनन्दन कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी “सहकारिता विभाग” के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि श्री राजनन्दन कुमार कांग्रेस के एक जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं.उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि इस मनोनयन से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने राजनन्दन कुमार को पदभार ग्रहण के उपरान्त अतिशीघ्र प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन के ढ़ाचे को मजबूत करने को कहा गया है.

आलोक कुमार

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष



पटना.बिहार में बिहार प्रदेश एकता परिषद का पुनर्गठन हुआ है.मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष होंगे.बक्सर जिले के प्रदेश संयोजक रंजीत राजभर काे बनाया गया है.पटना जिले के शिवकुमार और जानकी मिथिलेश को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया गया है.

    मालूम हो कि गांधीवादी विचारक और सर्वोदयी नेता राजगोपाल पी. वी. को साल 2023 का निवानो शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.इसके बाद राजधानी पटना में आए थे.यहां 'मित्र मिलन समारोह' में नए और पुराने साथियों से मिले.एक बार फिर विपरित परिस्थियों में गांधी,विनोबा, जयप्रकाश आदि के मार्ग पर चलकर जनांदोलन करने का आह्वान किया गया है. 

इस आह्वान के बाद आज रविवार  23 अप्रैल को पटना में एकता परिषद बिहार प्रदेश की प्रांतीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक के बाद एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार राज्य स्तर पर एकता परिषद की प्रांतीय समिति का पुनर्गठन किया गया है.मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया पुनर्गठित एकता परिषद का अध्यक्ष होंगे.विजय गोरैया सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं.

  उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर एकता परिषद के प्रदेश संयोजक रंजीत राजभर का चयन किया गया.इसके अलावे जानकी मिथिलेश एवं शिवकुमार को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया गया.

   एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बैठक को संबोधित करते हुए  कहा कि अप्रैल से जून माह तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जुलाई में युवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ साथ संगठन के विस्तार एवं सशक्तिकरण के निमित्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

  एकता परिषद के प्रांतीय समिति ने एकता परिषद के संस्थापक एवं प्रसिद्ध गांधीवादी श्री राजगोपाल पी वी को शांति और अहिंसा के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से नवाजे जाने पर हार्दिक  प्रसन्नता व्यक्त की गई.

          मालूम हो कि गरीबों और वंचित के पक्ष में अहिंसक संघर्ष की राह पर चलने वाले राजगोपाल पी वी को शांति पुरस्कार का प्रमाणपत्र, पदक और 20 मिलियन येन यानी 1.22 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी जाएगी. इसकी घोषणा औपचारिक रूप से जापान की निवानो पीस ऑर्गेनाइजेशन ने की है.02 मई को भारत से जापान सर्वोदय नेता राजगोपाल और बहन जिलकार हैरिस जाएंगे.अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार सम्मान का मुख्य समारोह जापान की राजधानी टोक्यो में 11 मई को होगा.

            मुजफ्फरपुर जिले के विजय गोरैया ने अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि एकता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पद का महत्व मुझे पता है. किसी भी जीवंत जनसंगठन का अध्यक्ष पद  बड़ी जवाबदेही वाला पद होता है. कई तरह की व्यक्तिगत परेशानियों से घिरे होने के बावजूद मेरी कोशिश रहेगी कि एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साथी श्री प्रदीप प्रियदर्शी एवं बिहार प्रदेश संचालन समिति व कोर ग्रुप के प्रिय साथियों के भरोसा पर खड़ा उतर सकूँ.  सभी साथियों का आभार !    प्रांतीय संयोजक, प्रांतीय सचिव एवं विभिन्न जिला के लिए जिला-संयोजक के पदों पर निर्वाचित होने वाले सभी साथियों को बधाई !  सबको जय जगत !  

आलोक कुमार

अंतिम मन्नत लेने वाले फादर ज्ञान प्रकाश

 

बक्सर. इस समय बक्सर धर्मप्रांत में खुशी का माहौल है.आखिर हो क्यों नहीं!इस धर्मप्रांत के कोआथ पल्ली की रहवासी दंपतियों ने बेमिसाल कार्य कर चुके हैं.स्व.जोन बापतिस्ट और स्व.रीता देवी ने अपने दो पुत्र को प्रभु के हवाले कर दिये.एक पुत्र प्रेम प्रकाश ने 13 मई 1999 को धर्मप्रांतीय पुरोहित बने.द्वितीय पुत्र ज्ञान प्रकाश 15 नवंबर 2007 को येसु समाजी पुरोहित बने.संत जेवियर हाई स्कूल के चर्च में फादर ज्ञान प्रकाश ने येसु समाज की अंतिम मन्नत ले ली है.पटना प्रोविंश के प्रोविंशियल फादर डोनाल्ड जे मिराण्डा ने मन्नत का संचालन किया.इस अवसर पर येसु समाजी पुरोहित उपस्थित रहे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक फादर में जोसी मथियस,येसु समाजी, फादर में राजीव रंजन येसु समाजी,फादर ज्ञान प्रकाश येसु समाजी,फादर देवाशीष प्रसाद येसु समाजी, फादर प्रदीप येसु समाजी,फादर प्रेम लाल येसु समाजी, फादर अगस्टीन कीरो येसु समाजी, फादर सत्य प्रकाश, फादर प्रेम प्रकाश,फादर प्रभु दास, फादर दिनेश कुमार, फादर मुक्ति लाल, मुक्ति प्रकाश, फादर महिपाल,फादर मनीष, फादर अनूप,फादर दुलारे लाल,फादर कुलदीप कुमार, आदि बक्सर धर्मप्रांत के धरती पुत्र फादर बने हैं.

हाल में अंतिम मन्नत लेने वाले फादर ज्ञान प्रकाश का जन्म 03 अप्रैल 1969 में हुआ है.वे 54 वर्ष के हैं. जब वे 24 साल के थे तब येसु समाज में 01 जुलाई 1993 को प्रवेश किये.उनका पुरोहिताभिषेक 15 नवंबर 2007 में हुआ था.उस समय 38 साल के थे.येसु संघी नियम के अनुसार फादर ज्ञान प्रकाश ने अपनी पहली मन्नत के लगभग 9 साल के अंदर 22 अप्रैल 2023 को अंतिम मन्नत ले ली.यह धार्मिक समारोह संत जेवियर चर्च में संपन्न हुआ. इस समय संत जेवियर स्कूल,गांधी मैदान के प्रशासक फादर ज्ञान प्रकाश जोन हैं. 

फादर ज्ञान प्रकाश के बड़े भाई फादर प्रेम प्रकाश बापतिस्ट हैं. उनका जन्म 0 2 मार्च 1966 को हुआ था.जब 33 वर्ष के थे तब पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में 13 मई 1999 का पुरोहिताभिषेक हुआ.अपने कार्यकाल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.अभी बिहार शरीफ के पल्ली पुरोहित हैं. बता दें कि धर्मप्रांतीय पुरोहितों की अंतिम मन्नत नहीं होती है.केवल सिस्टर लोग और धर्मसंघी ही अंतिम मन्नत लेते हैं.

       इस बीच वर्ष 2018 से बिशप के पद रिक्त होने के बाद 25 मार्च 2023 को डॉ.जेम्स शेखर बिशप पद संभाल लिये हैं.तीस दिन पूरा हो रहा है.



आलोक कुमार

डैम में जल संग्रह करने के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया

  गया. जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जल संकट को लेकर विष्णुपद अवस्थित देवघाट एवं गया जी डैम में जल संग्रह करने के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया.

निरीक्षण के क्रम में देवघाट पर निर्मित पीएचईडी तथा नगर निगम के बने शौचालय, चेजिंग रूम का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त, गया नगर निगम को सभी शौचालय एवं चेजिंग रूम का सालों भर मेंटेनेंस के उद्देश्य से निविदा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की कम से कम दो पालियों में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया जाए ताकि नियमित सफाई किया जा सके.  बंद पड़े चापाकलों को भी मरम्मत करवाने का निर्देश दिए.
        उन्होंने निर्देश दिया की जितने भी पियाउ बंद पड़े हैं, उनका मरम्मती कर जल्द ही चालू करें. साथ ही कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया की देवघाट पर कम से कम 3-4 स्थानों पर 5-5 नल का टैप युक्त एक पियाऊ बनाए, जिसमे गंगाजल उपलब्ध कराई जाए.    
जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया की जितने भी लाइट खराब पड़े हैं, उनका मरम्मती करवाएं. कार्यपालक अभियंता रबड़ डैम को निर्देश दिया कि श्मशान घाट होते हुए देवघाट तथा गजाधर घाट ने टूटे हुए टाइल्स को अभिलंब मरम्मती करवाएं. उन्होंने कहा कि देवघाट तथा आस पास के क्षेत्रों में आवारा पशु ना रहे, इसे सुनिश्चित करेंगे.
       देवघाट पर छोटे छोटे बनाये गए पिट (कुंड) में ही तर्पण के पश्चात अवशेष डाले, नदी में अवशेष प्रवाहित ना करें, इसे लेकर जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्यों से अनुरोध किया की जो पिंडदान करने आए उन्हें इर्द गिर्द गंदगी फैलाने से रोके तथा कुंड में ही अवशेष प्रवाहित करने के लिए जानकारी एवं जागरूकता करें.जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि डैम के तल की सफाई इस बारिश के पहले करवाना सुनिश्चित करेंगे.
       
गया जी डैम में ऐतिहासिक कार्य हुआ है, उसमें कुछ टूटे हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उसमें मुख्य रूप से एक्सेस के समानांतर एक आरसीसी ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है. तकनीकी रूप से डैम के स्टोरेज में और बेहतर सकारात्मक असर रहेगा. डैम में पानी स्टोर रहने की क्षमता भी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही देवघाट के तरफ से घाट का निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान तर्पण कर सकें. और दूसरे तरफ सीता पथ जो माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के आलोक में सीता पथ का निर्माण हुआ था, जिसमें गया जी डैम से सीधे तौर पर 538 मीटर के आसपास सीता कुंड पड़ता है, इसमें लोग आसानी से आ-जा सकते हैं, इसका भी निर्माण कराया जा रहा है. सीता पथ पर पेवर ब्लॉक तथा उसके नीचे आरसीसी तथा उसके नीचे नाला जो वार्ड नंबर 53 के विपरीत पड़ता है, उस नाला से समुचित निकासी का व्यवस्थित रूप से पानी निकालने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा प्लान तैयार कर नाला निर्माण करवाया जा रहा है.साथ ही कुछ अन्य कार्यों जो बचे हुए हैं उसे तेजी से 15 जून तक पूर्ण करवाया जा रहा है ताकि हर हाल मे  बरसात के पहले पानी जमा किया जा सके.
       उन्होंने कहा कि इस बारिश से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए परमानेंट पानी रखने की व्यवस्था की जा सके.
       अंत में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग श्री विकास कुमार ने बताया कि विष्णु भगवान का मूर्ति पश्चिम की ओर 65 फीट ऊंची एवं 15 फीट नीचे पेडेस्टल, नदी तल से ऊपर एक फ्लोर बनाया जाएगा. कुल मिलाकर पेडेस्टल सहित 80 फीट की मूर्ति पंडा समाज द्वारा मांगी गई थी, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग के माध्यम से मूर्ति लगवाने के लिए विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है.
       निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, कार्यपालक अभियंता, बुडको, पीएचईडी, रबर डैम सहित संबंधित पदाधिकारी, अभियंता उपस्थित थे.


आलोक कुमार

दिनकर चौक उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन

  


पटना.आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 49 वीं पुण्यतिथि पर पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दिनकर चौक उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया गया.

डा0 आशुतोष शर्मा ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के गर्व के विषय दिनकर हैं.उनकी रचनाएं पंचमवेद कही जा सकती है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जहां एक ओर जन सरोकार के कवि हैं वहीं दूसरी ओर भारत की एकता,अखंडता और संस्कृति को उद्घोषित करते है.

इस अवसर पर विद्वान व्यक्तित्व कॉमर्स कॉलेज के आचार्य डा0 अशोक कुमार अंशुमाली ने कहा कि विश्व साहित्य में राष्ट्रकवि दिनकर के समक्ष सभी लोग बौने पाये जाते हैं. उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में दिनकर को अद्वितीय व्यक्तित्व बतलाया। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पौत्र कुमार अरविन्द ने दिनकर की रचनाओं से लोगों को रूबरू करवाया तथा उनके उद्वेलित काव्य सुनकर लोग अभिभूत हो गये.


इस अवसर पर पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा, प्रो0 डा0 अशोक कुमार अंशुमाली, दिनकर के पौत्र कुमार अरविन्द, हम के प्रदेश प्रवक्ता भीम सिंह, पूर्णनाथ कुमार, विवेक शर्मा, धीरज शर्मा, उज्जवल कुमार, हेमंत कुमार शाही, कुमार गौतम, दीपक कुमार, रौशन आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार


रविवार, 23 अप्रैल 2023

.देश में स्वतंत्रता संग्राम के 1857 के अग्रिम योद्धा वीर कुंवर सिंह का 166 वां विजयोत्सव


पटना.देश में स्वतंत्रता संग्राम के 1857 के अग्रिम योद्धा वीर कुंवर सिंह का 166 वां विजयोत्सव आज पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाया गया.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की. 

      उन्होंने कहा कि एक मिर्जाफर के कारण 1757 में भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी की नींव रखी गयी. ठीक 100 सौ साल बाद इस्ट इंडिया कम्पनी की विनाशकारी लीला से निजात पाने के लिए 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई लड़ी गयी जिसके हीरो थे 80 साल के बुर्जुग वीर कुंवर सिंह, जिनके फौलादी हौसलों के सामने अंग्रेजी सेना पस्त हो गयी. 

आज वीर कुंवर सिंह सबसे प्रासंगिक हैं क्योंकि भारत की मौजूदा सरकार ईस्ट इंडिया कम्पनी के तर्ज पर काम रही है. चंद हाथों में देश की सम्पत्ति गिरवी रखी जा रही है क्योंकि सरकार मुनाफाखोर हो गयी है. मुनाफा कमाने के लिए बुनियादी जरूरतों की चीजें भी बेची जा रही है. एयरपोर्ट, इन्सुरेंस,रेलवे एवं खाना पकाने वाले गैस से लेकर स्टेशन भी बेचा जा रहा है. 

डा0 सिंह ने कहा कि अडाणी और अम्बानी इस्ट इंडिया कम्पनी का मौजूदा रूप है और मिर्जाफर सामने खड़ा है। भारत एक बार फिर आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीर कुंवर सिंह जी की याद फिर सताने लगी है क्योंकि अगर हम नहीं संभले और सरकार पर लगाम कसने में विफल रहे तो भारत फिर उस स्थिति में पहुंच जायेगा जिससे निकलने के लिए वीर कुंवर सिंह को खून की होली खेलनी पड़ी थी.

       इस अवसर पर डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, प्रवक्ता आनन्द माधव, डा0 संजय यादव, आलोक हर्ष, अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, केसर कुमार सिंह, शशि रंजन, पुरूषोत्तम मिश्रा, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, अश्विनी कुमार,सिद्धार्थ क्षत्रिय, मृगेन्द्र सिंह, नवनीत जयपुरियार, रवि गोल्डन, राहुल पासवान, विमलेश तिवारी, सुदय शर्मा, गोपाल शर्मा, यशवंत कुमार चमन, रूमा सिंह, डा0 उमेश्वर प्रसाद सिंह, राम कुमार तिवारी, सुजय कुमार देव, असजद आलम, विन्ध्याचल पाण्डेय, इन्दल सिंह, धर्मवीर शुक्ला, प्रदुम्न राय, पवन कुमार केसरी,मनोज कुमार, मंटू कुमार, बृजेश कुमार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post