मंगलवार, 16 मई 2023

किसी टोले में पानी की दिक्कत होती है तो नियंत्रण कक्ष में सूचित करें

  


गया. गया जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वाटर क्राइसिस के संबंध में जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता को बैठक में शामिल किया गया. इसके साथ ही समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न प्रखंडों के बनाए गए वरीय पदाधिकारी से भी उनके प्रखंड में पेयजल के वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त किया.  बैठक में मुख्य रूप से गर्मी के मौसम में ग्रामीण एवं वाटर क्राइसिस टोला/ बसावट में जल संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसे लेकर बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए.

         जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नल जल योजना जो पंचायत राज विभाग द्वारा संपन्न हुई है उस में बंद पड़े योजनाओं को सर्वेक्षण कराएं साथ ही टेक्निकल असिस्टेंट के माध्यम से पीएचईडी के बंद पड़े योजनाओं का भी सर्वेक्षण कराएं यदि कहीं भी जो कमी पाई जाएगी उसे तुरंत दुरुस्त करवाएं.

         छूटा हुआ टोला में तेजी से बोरिंग करा कर 5 से 10 नल का टैप लगाते हुए पानी सप्लाई सुनिश्चित करे.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में टैंकर का आकलन करते हुए उसे किस स्थान पर भेजना है इसके लिए एक व्यवस्थित रूप अपना कर कार्य करें. उन्होंने निर्देश दिया कि एक रूट चार्ट बनाते हुए पर्याप्त टैंकर के माध्यम से अधिक से अधिक क्षेत्र में पानी भेजने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि रूट चार्ट बनने से कम टैंकर में ही अधिक स्थानों पर आपूर्ति हो सकेगा साथ ही प्रतिदिन अर्ली मॉर्निंग ही टैंकर का मूवमेंट करें.

         अपने क्षेत्र में जल संकट से निदान के लिए स्थानीय लोगों के साथ लगातार समीक्षा करें अपने प्रखंड के बनाए गए नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें. नियंत्रण कक्ष में पानी की समस्या की शिकायत आने पर तुरंत समाधान करें. अगले एक माह तक सभी पदाधिकारी पूरी अलर्ट के साथ कार्य करेंगे.

         उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि फील्ड विजिट के दौरान लोकल स्तर के व्यक्तियों से अनिवार्य रूप से वार्ता करके उनके क्षेत्र में जल उपलब्धता तथा जल समस्या की जानकारी देंगे.

         इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े सभी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बारी-बारी से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत हुए तथा संबंधित विभाग को बैठक में बताए गए समस्याओं को युद्ध स्तर पर शॉर्ट आउट कराने का निर्देश दिए.

          गर्मी के मौसम को देखते हुए गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित होने वाले पेयजल की समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 0631- 2222259, 0631- 2222253, 2225753, 2225750, 2225754, 2220038 एवं 2950140 है. यदि किसी टोले में पानी की दिक्कत होती है तो नियंत्रण कक्ष में सूचित करें.


आलोक कुमार

सोमवार, 15 मई 2023

रजत जयंती वर्ष 2023 से 2024 तक चलेगा

  

नालंदा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है नालंदा.इस समय बिहारशरीफ स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च में चहल पहल है.रोमन कैथोलिक के महामहिम पोप द्वारा निर्मित बक्सर धर्मप्रांत के कोवाथ में जन्म लेने वाले फादर प्रेम प्रकाश सेक्रेड हार्ट चर्च में पदस्थापित है.बिहारशरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश हैं.उनका पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष का 14 मई को शुभारंभ किया गया है.यह रजत जयंती वर्ष 2023 से 2024 तक चलेगा.

 इसके आलोक में बिहारशरीफ और बक्सर धर्मप्रांत के भक्तों के बीच में रविवार 14 मई 2023 को काफी उत्साह देखा गया.बिहार शरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश का पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ किया गया.वहीं केरल में जन्म लेने वाले फादर जेम्स अमाकट का पुरोहिताभिषेक का स्वर्ण जयंती समारोह का समापन हुआ. मालूम हो कि पटना महाधर्मप्रांत का विकर जनरल फादर प्रेम प्रकाश थे.उसी तरह बक्सर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स अमाकट थे.

 पुरोहित अभिषेक की रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर सेक्रेड हार्ट चर्च,बिहार शरीफ में फादर प्रेम प्रकाश,फादर अमल राज, फादर ज्ञान प्रकाश और फादर अनूप पायस संयुक्त रूप से समारोही मिस्सा अर्पित किए.इसके बाद पुरोहिताभिषेक की रजत जयंती वर्ष के केक काटे.मौके पर रजत जयंती वर्ष का पौधा लगाया गया.

फादर प्रेम प्रकाश का जन्म 0 2 मार्च 1966 को हुआ था.जब 33 वर्ष के थे तब पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में 13 मई 1999 का पुरोहिताभिषेक हुआ.अपने कार्यकाल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.अभी बिहार शरीफ के पल्ली पुरोहित हैं. बता दें कि धर्मप्रांतीय पुरोहितों की अंतिम मन्नत नहीं होती है.केवल सिस्टर लोग और धर्मसंघी ही अंतिम मन्नत लेते हैं.

दूसरी ओर बक्सर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स अमाकट का पुरोहित अभिषेक का स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ बक्सर में किया गया था और उसका  समापन उनके घर पर हुआ.फादर ए मंडोली उत्सव में शामिल थे.

   

     भक्तगण दोनों पूर्व विकर जनरल के उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं देता है. सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद दे ताकि वे सुसमाचार का प्रचार करना जारी रखें.विशेष कर बुलाहट को लेकर कार्य करें.

       इस समय बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर और विकर जनरल फादर चार्ली इसहाक साह हैं.


आलोक कुमार

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील

  बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत  द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 16 मामलों की की सुनवाई.कई मामलों में शिकायतों का हुआ निवारण...


नालंदा. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 16 मामले की सुनवाई की गई.इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया.

        बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र के परिवादी सूरज कुमार द्वारा सार्वजनिक कुआं के साफ-सफाई से संबंधित परिवाद के संदर्भ में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपयुक्त योजना कुआं का जीर्णोद्धार कराने का आदेश दिया गया.

भू-अर्जन कार्य में मापी का काम करने वाले परिवादी अनिल कुमार द्वारा पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किए जाने से संबंधित परिवाद के संदर्भ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

     हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के परिवादी हरिमोहन कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने से संबंधित परिवाद के संदर्भ में उप विकास आयुक्त द्वारा मामले की जांच की गई. उनके जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि परिवादी प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता नहीं रखते हैं.जांच प्रतिवेदन के आधार पर उनके दावा को निरस्त किया गया.

          बिहारशरीफ अंचल के शिव कुमार यादव द्वारा बकाश्त जमीन के रैयती करण नहीं किए जाने से संबंधित परिवाद के संदर्भ में भूमि सुधार उप समाहर्ता को इनके आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.

         सिलाओ अंचल के परिवादी मोहम्मद शमीम द्वारा जमाबंदी में सुधार किए जाने से संबंधित परिवार के संदर्भ में जिला राजस्व शाखा प्रभारी को दाखिल खारिज की संपूर्ण प्रक्रिया की जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया.

       अतिक्रमण हटाए जाने से संबंधित छह अलग-अलग मामलों में संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण वाद की कार्रवाई प्रारंभ की गई है. अतिक्रमण हटाने के लिए अलग-अलग तिथियों के निर्धारण के बारे में जानकारी दी गई. कुछ अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार

रविवार, 14 मई 2023

आज सुबह फादर जोसेफ थडावनल का निधन

  48 साल की खुशी 14 मई 2023 को गम में तब्दील


पुरोहिताभिषेक 14 मई 1975 और मृत्यु 14 मई 2023 को


विधि के विधान के सामने नतमस्तक


अंतिम संस्कार 15 मई को 04ः30 बजे से एक्सटीटीआई,पटना में


पटना.राजधानी पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छह साल तक रेक्टर रहे फादर जोसेफ थडावनल का निधन हो गया.उन्होंने आज एक्सटीटीआई दीघा में स्थित आवास पर सुबह साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली.फादर जोसेफ थडावनल 68 वर्ष के थे.

    केरल के रहने वाले फादर जोसेफ थडावनल ने 10 अप्रैल 2023 को अंतिम बार 68 वां जन्मदिन मनाया.बताया गया कि येसु समाज में प्रवेश करने का 61 साल का जश्न 01 जुलाई 2023 को मनाने वाले थे.सबसे दुखद पहलू यह है कि फादर जोसेफ थडावनल का पुरोहिताभिषेक 14 मई 1975 को हुआ था. 48 साल की खुशी 14 मई 2023 को गम में बदल गया.जेसुइट पुरोहित बनने के दिन ही प्रभु के प्यारे हो गए.इसी को विधि का विधान कहा जाता है.

    आज सुबह फादर जोसेफ थडावनल का निधन होने से शान्ति में आराम करने चले गए.फादर जोसेफ एक सोसाइटी ऑफ़ जीसस के मजबूत खंभे के रूप में 1962 से 2023 तक यानी 60 साल विभिन्न तरह का दायित्व निभाया.कभी आरा हाई स्कूल के रेक्टर, एक्सटीटीआई के रेक्टर,नवज्योति में प्रशासक,  संत जेवियर कॉलेज के रेक्टर के रूप में दायित्व निभाया.यहां पर वे छह साल सेंट जेवियर्स कॉलेज के रेक्टर रहे.उसके बाद फादर जोसेफ अपने शाश्वत घर के लिए रवाना हुए! 15 मई को साढ़े चार बजे अंतिम संस्कार एक्सटीटीआई में होगा.


आलोक कुमार



प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में स्वाति सिंह को पहला, धीरज कुमार को दूसरा और अजमेर करीम को तीसरा स्थान

  यंग इंडिया के बोल सीजन-3 का  प्रदेश स्तरीय आयोजन राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में संपन्न

पटना. भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल सीजन-3 का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 मई दिन रविवार को बिहार की राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में संपन्न हुआ. जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से आए 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, उन्होंने बेबाकी के साथ प्रतियोगिता के तीनों फॉर्मेट में भाषण,वाद-विवाद एवं कविता/व्यंग्य में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों के प्रदर्शन का आकलन जज के पैनल के रूप में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, प्रवक्ता ज्ञानरंजन, पूर्व प्रवक्ता राज छवि राज ने किया.

यंग इंडिया के बोल सीजन 3 की विस्तृत जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रभारी एवं सह प्रभारी यंग इंडिया के बोल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान एवं रत्नेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस लगातार लोकतांत्रिक तरीके से अपने संगठन का विस्तार करते हैं, जिसके अंतर्गत चुनाव की प्रक्रिया भारतीय युवा कांग्रेस से लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस और जिला से लेकर विधानसभा तक पूरी होती है. चुनाव द्वारा पदाधिकारियों को चुना जाता है. 2023 में पुनः यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है.जिसके अंतर्गत बिहार से भी प्रदेश में प्रवक्ताओं के चयन के लिए पूरे प्रदेश से 321 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.  स्क्रूटनी के बाद 50 लोगों का चयन कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पटना बुलाया गया था. इसमें स्वाति सिंह को पहला, धीरज कुमार को दूसरा और अजमेर करीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ.

बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश सिन्हा एवं बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने यंग इंडिया के बोल को लेकर कहा कि इस आयोजन को लेकर प्रदेश भर के युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.

        आज के आयोजन में बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश सिन्हा (सन्नी),बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास,यंग इंडिया के बोल सीजन 3 के बिहार प्रभारी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,सह-प्रभारी उत्तर प्रदेश सह प्रवक्ता रत्नेश मिश्रा, खुर्रम, मोदस्सिर, आयुष, विकास यादव सोनू, अमित कुमार, कलामुद्दीन और अमितेश समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे‌.


आलोक कुमार


शनिवार, 13 मई 2023

सेक्रेड हार्ट चर्च में 14 मई को पुरोहिताभिषेक समारोह

 पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित बनने  का  24 वां पुरोहिताभिषेक दिवस 


आसमान से मां हमको आशीष दीजिए


बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत में महज 21 दिनों के अंदर हर्ष का माहौल आ गया.कोवाथ पल्ली में जन्म लेने वाले फादर ज्ञान प्रकाश की अंतिम मन्नत 22 अप्रैल 2023 को संपन्न हुई.वे जेसुइट पुरोहित हैं.अब फादर प्रेम प्रकाश का 13 मई 1999 को पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित बनने  का  24 वां पुरोहिताभिषेक दिवस आ गया.

     बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में है बिहार शरीफ.यहां पर सेक्रेड हार्ट चर्च है.फिलवक्त फादर प्रेम प्रकाश पल्ली पुरोहित हैं.उनका पुरोहिताभिषेक 13 मई 1999 को हुआ था.13 मई 1999 से 13 मई 2023 तक फादर प्रेम प्रकाश 24 साल पूरा कर रहे हैं.14 मई 2023 सिल्वर जुबली की शुरुआत होगी.जिसका समापन 2024 में किया जाएगा.

  इस अवसर पर सेक्रेड हार्ट चर्च में 14 मई को पुरोहिताभिषेक समारोह के अवसर पर 08:00 से पवित्र मिस्सा अर्पित किया जाएगा.

  मालूम हो कि बक्सर धर्मप्रांत के कोवाथ पल्ली की रहवासी जोन बापतिस्ट और सीता देवी के फादर प्रेम प्रकाश और फादर ज्ञान प्रकाश सुपुत्र हैं.दोनों फादर के माता-पिता का निधन हो गया है.स्वर्ग से आशीष बरसा रहे हैं कि बक्सर धर्मप्रांत के लोग तरक्की करें और शांति से जीवन व्यतीत करें.मालूम हो कि पुरोहिताई जीवन के 24 साल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल का पद बखूबी फादर प्रेम प्रकाश संभाल चुके हैं.


कौन हैं फादर प्रेम प्रकाश

जेसुइट फादर ज्ञान प्रकाश के बड़े भाई हैं फादर प्रेम प्रकाश बापतिस्ट.उनका जन्म 0 2 मार्च 1966 को हुआ था.जब 33 वर्ष के थे तब पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में 13 मई 1999 का पुरोहिताभिषेक हुआ.अपने कार्यकाल में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.अभी बिहार शरीफ के पल्ली पुरोहित हैं. 


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और पांच योजना कार्यक्रम से मिली कर्नाटक में जीत: प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


* कर्नाटक की जीत ने 2024 के चुनावों से पूर्व कांग्रेस को दी बढ़त:  डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह’


पटना. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के मुख्य सभागार में कर्नाटक चुनावों के जीवंत परिणामों को देखने के लिए बड़ा एलसीडी स्क्रीन लगाया गया और प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता लगातार बनें रहें.

      बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कर्नाटक के चुनाव परिणाम पर हर्ष जताते हुए कहा है कि यह कर्नाटक की जनता की जीत है और साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और पांच योजना कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम यह चुनाव रहा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पूर्व यह जनता के मिजाज का लिटमस टेस्ट था जिसमें जनता ने छद्म हिंदुत्व, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली और देश की एकता को खंडित करने वाली पार्टी भाजपा के खिलाफ वोटिंग करके देश के प्रधानमंत्री की  तानाशाही नीतियों पर हमला किया है.

    उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज शनिवार है और बजरंगबली ने भ्रष्टाचारियों और दुराचारियों की नली को तोड़ दिया है. प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बिहार के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कर्नाटक के परिणामों की तरह ही 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में अभी से लग जाने की जरूरत है ताकि बिहार से भी हम अच्छा प्रदर्शन करके देश में सत्तालोलुप दल को चारों खाने चित्त कर सकें. भाजपा के नीतियों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि आम मतदाता महंगाई और रोजगार के लिए चिंतित है जबकि भाजपा लगातार धर्म की राजनीति करके उन्हें बरगलाने का काम करती है और कर्नाटक के चुनावों में भी यह नीति भाजपा ने अपनाई लेकिन आम मतदाताओं ने उन्हें अपने मत की ताकत से सबक सीखा दिया.

       इस दौरान प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के विधान परिषद में नेता डॉ मदन मोहन झा ने कर्नाटक की जीत को देश के वर्तमान हालात के उपज भाजपा के खिलाफ जनता का आक्रोश बताया और साथ ही कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने धरातल पर जो मेहनत भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया है यह परिणाम उसी के फलस्वरूप कांग्रेस को मिला है. भाजपा की हार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने गदा लेकर जश्न मनाते हुए कहा कि बजरंगबली के गदा में बहुत ताकत होती है और वें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के सबसे बड़े भक्त हैं तो छद्म भक्तों को उन्होंने रास्ता दिखाने का काम किया है.

       इससे पूर्व सुबह से ही बड़े स्क्रीन पर चल रहे परिणामों के बाबत प्रदेश कांग्रेस के नेता उत्साहित नजर आएं और एक-दूसरे को लड्डू व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. इस दौरान प्रदेश कार्यक्रम में खूब ढोल नगाड़ों के साथ अबीर गुलाल भी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उड़ाया.

       जश्न मनाने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा,पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, ,डा0 शकील अहमद खान, कौकब कादरी, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डॉ अशोक कुमार अजय कुमार सिंह , राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, लाल बाबू लाल,  कपिलदेव प्रसाद यादव,  प्रमोद कुमार सिंह, राज कुमार राजन, मुन्ना शाही, आनन्द माधव, असितनाथ तिवारी, आलोक हर्ष, ज्ञान रंजन, अमरेन्द्र सिंह, कुमार आशीष, चुन्नू सिंह, अनुराग चंदन, शशि कांत तिवारी,कमलदेव नारायण शुक्ला, संजीव कुमार कर्मवीर, सौरभ सिन्हा, शशि रंजन, डा0 आशुतोष शर्मा, डा0 संजय यादव, आसिफ गफूर ,सुधा मिश्रा, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, रीता सिंह, मंजीत आनन्द साहू, उदय शंकर पटेल, सतेन्द्र कुमार सिंह ,दुर्गा प्रसाद, मोनी देवी पासवान, मो0 शाहनवाज, राजीव मेहता, अखिलेश्वर सिंह, राजनन्दन कुमार, विमलेश तिवारी, मृणाल अनामय, संतोष श्रीवास्तव ,वसी अख्तर , रवि गोल्डन , निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, मोहन शर्मा, शरीफ रंगरेज, अनोखा देवी सहित सैंकड़ों नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post