शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

विभिन्न आपराधिक मामलों के राजनीतिकरण

 

नई दिल्ली.मई महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में बीते दिनों दो महिलाओं के साथ हुई बर्बर घटना ने इंसानियत को शर्मशार किया है. पूरे देश में घटना की निंदा हो रही है, लेकिन राजनीतिक दलों ने पूरे मसले पर सियासी रोटी सेंकना शुरू कर दिया है. इसका उदाहरण संसद के अंदर दिखाई पड़ रहा है. मणिपुर के मसले को उठाते हुए संसद को चलने तक नहीं दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से बार बार संसद में चर्चा और बहस की बात कही जा रही है, लेकिन विपक्ष लगातार बवाल काटे हुए है.
      इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत ही गंभीर है और इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री जी ने स्वयं ही इस बात को कहा है कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरे का पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है. यहां तक कि मणिपुर की घटनाओं को लेकर कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने की बात प्रधानमंत्री जी ने कही है.
       उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से मेरा हृदय पीड़ा से भरा है. किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज़्ज़ती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो अपने-अपने राज्यों में क़ानून व्यवस्था मज़बूत करें.
      हम चाहते है कि इस घटना पर संसद में चर्चा हो. मैंने सर्वदलीय बैठक में भी इस बात को कहा है और आज मैं फिर से सदन में दोहराना चाहता हूं कि हम चाहते हैं कि मणिपुर की घटना पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
         मैं देख रहा हूं कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल है जो कि अनावश्यक यहां पर ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि किसी भी सूरत में मणिपुर की घटना पर चर्चा न हो पाए. मैं स्पष्ट रूप से यह आरोप लगाना चाहता हूं कि सचमुच यह प्रतिपक्ष मणिपुर की घटना को लेकर जितना गंभीर होना चाहिए उतना गंभीर नहीं है.
   
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष और ईसाई नेता राजन क्लेमेंट साह ने कहा है कि देश में हत्या,लूट,बलात्कार आदि की घटनाओं समेत विभिन्न आपराधिक मामलों के राजनीतिकरण ने मानवीय संवेदनाओं को तार तार कर दिया है. अब पार्टी और विचारधारा के हिसाब से हिंसा एवं अपराध की गंभीरता आंकी जा रही है. निश्चित रूप से मणिपुर की घटना अत्यंत उद्वेलित करने वाली एवं निंदनीय है.
     वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य की ममता बनर्जी सरकार के पालतू गुंडों ने समस्त प्रदेश में हिंसा का तांडव मचा रखा है. एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार की घटनाओं ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है. भय के कारण राज्य से लोगों का पलायन अत्यंत गंभीर मामला है.

आलोक कुमार

कृषि कार्य के लिए 12 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें

 * कृषि कार्य के लिए  किसानों को डीजल अनुदान उपलब्ध करायें

* कृषि कार्य के लिए 12 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें

* जल संसाधन विभाग नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य के लिए  पानी पहुंचाना सुनिश्चित करे और लगातार इसकी मॉनिटरिंग करे

 *  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सप्ताह में होनेवाली बैठक नियमित रूप से हो और हर स्थिति पर नजर बनाए रखें

पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ में अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री को भारत मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने राज्य में वर्षापात की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जून माह में 85 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज किया गया जो सामान्य वर्षापात 163.3 मिलीमीटर से 48 प्रतिशत कम है.

        1 जुलाई से 21 जुलाई की अवधि में 152.30 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज किया गया जो इस अवधि के लिए निर्धारित सामान्य वर्षापात 242.4 मिलीमीटर से 47 प्रतिशत कम है. 1 जून से 21 जुलाई तक की अवधि में 238.3 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज किया गया जो सामान्य वर्षापात 405.7 मिलीमीटर से 41 प्रतिशत कम है. उन्होंने बताया कि 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच हल्की बारिश की संभावना है.

        बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चार जिले - बक्सर, किशनगंज, भागलपुर एवं अररिया में सामान्य वर्षापात (-19 से $ 19 प्रतिशत तक विचलन) हुई है जबकि 26 जिले- सीवान, सुपौल, रोहतास, अरवल, कटिहार, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, लखीसराय, भभुआ, मधुबनी, गया, जमुई, दरभंगा, शेखपुरा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा, जहानाबाद, खगड़िया, मुंगेर, पटना, नालंदा, गोपालगंज एवं मुजफ्फरपुर में सामान्य से कम वर्षा ( - 20 से - 59 प्रतिशत तक विचलन) हुई है जबकि राज्य के 8 जिले- समस्तीपुर, सहरसा, सारण, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर एवं सीतामढ़ी में अल्प वर्षापात ( 60 से दृ 99 प्रतिशत तक विचलन) की स्थिति रही है.

        उन्होंने जिलावार वर्षापात के विचलन की स्थिति, धान के बिचड़े का आच्छादन, धान की रोपनी का आच्छादन और मक्के की बुआई की स्थिति की जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में सहूलियत हो. संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. राज्य के 75 प्रतिशत लोगों की आजीविका का आधार कृषि है.

          मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कृषि कार्य के लिए किसानों को डीजल अनुदान उपलब्ध कराएं. साथ ही कृषि कार्य के लिए 12 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें. जल संसाधन विभाग नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य  के लिए पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें और लगातार इसकी मॉनिटरिंग करे.

         उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सप्ताह में होनेवाली बैठक नियमित रूप से हो और हर स्थिति पर नजर बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल - जीवन - हरियाली अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करते रहें. लोगों के लिए पेयजल की उपलब्धता हमेशा रहे, यह सुनिश्चित करें.

     उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध विभाग पूरी तरह अलर्ट रहे. धान रोपनी समय पर हो जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग सिंचाई आवश्यक प्रबंध करे. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी स्थिति पर नजर बनाये रखे. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री पी०एन० राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं भारत मौसम विज्ञान के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

खड़गे जी जीवन भर कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही की तरह काम करते रहे

  पटना.आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के मछुआरा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ए.एफ.रामेश्वरम ने केक काटकर जन्मदिन मनाया. और कांग्रेसजनों में मिठाइयां बांटी गयी. 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली से भेजे अपने बधाई संदेश में कहा कि खड़गे जी जीवन भर कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही की तरह काम करते रहे और जो भी जिम्मेदारी मिली उसे पूरी सिद्दत से निभायी. एक दलित फैक्ट्री मजदूर के परिवार में पैदा होकर कांग्रेस जैसी ऐतिहासिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना एक महान उपलब्धि है, जो खड़गे जी की राजनीतिक दूर-दृष्टि एवं चिंतन की विलक्षण प्रतिभा का परिचायक है.

वहीं पूर्व मंत्री श्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि वे प्रखंड स्तर से उठकर भारत जैसे देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक केवल अपने मेहनत,लगन, कांग्रेस के विचारधारा के प्रति अपनी निष्ठा एवं राजनीतिक सोच और दृष्टि के कारण पहुँच पाये.

अखिल भारतीय कांग्रेस के मछुआरा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ए.एफ.रामेश्वरम ने कहा कि खड़गे की सादगी और सामंजस्य स्थापित करने की कला उनको राजनीति में सबसे अलग करती है। वे एक महान दलित नेता हैं.

इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, ममता निषाद,अजय चौधरी, मृणाल अनामय, अश्विनी कुमार, राजेश मिश्रा, अजीत शुक्ला, प्रद्युम्न यादव, सुनैना झा, रूमा सिंह मौजूद थे.

आलोक कुमार

कोसी नदी के जलस्तर में अधिकतर स्थानों पर बढ़ने प्रवृत्ति दर्ज

पटना. बिहार में बाढ़ से संबंधित दैनिक अपडेट आज बिहार में सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है. गंगा, गंडक और कोसी नदी के जलस्तर में अधिकतर स्थानों पर बढ़ने प्रवृत्ति दर्ज की गई है. नेपाल भूभाग में जलग्रहण क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में 50 एमएम से कम बारिश दर्ज की गई है.

   जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता अलर्ट हैं. मुख्यालय के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार अपडेट लिया जा रहा है. कोसी अपडेट में आज सुबह 10 बजे वीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी बराज पर 1.15 लाख क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया तथा इसकी प्रवृत्ति घटने की है. बराज के कुल 56 में से 15 गेट खुले थे.

   गंडक अपडेट में आज सुबह 10 बजे वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज पर 86 हजार क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया तथा इसकी प्रवृत्ति घटने की है. बराज के सभी 36 गेट खुले थे. बिहार से नेपाल तक तटबंधों पर हो रही है नाइट पेट्रोलिंग, मुख्यालय से की जा रही मॉनीटरिंग बाढ़ से सुरक्षा के लिए किये जा रहे नये प्रयोगों की कड़ी में वर्ष 2021 से हर साल बाढ़ सीजन के दौरान बिहार से नेपाल तक तटबंधों के प्रत्येक किलोमीटर पर वॉलंटियर तैनात किये जा रहे हैं, जो नाइट पेट्रोलिंग करते हैं.

   नाइट पेट्रोलिंग की रीयल टाइम मॉनीटरिंग के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें विभाग के माननीय मंत्री संजय कुमार झा, अपर मुख्य सचिव, सभी वरीय अधिकारी एवं अभियंता जुड़े हैं। पेट्रोलिंग टीम के इंजीनियर रोज रात्रि गश्ती की जीपीएस कैमरे से ली गई रीयल टाइम तस्वीरें ग्रुप में भेजते हैं.मुख्यालय से इस व्हाट्सएप ग्रुप की लगातार मॉनीटरिंग की जाती है और आवश्यकतानुसार जरूरी निर्देश दिये जाते हैं. इससे कई तटबंधों को टूटने से बचाया गया है. 


आलोक कुमार

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की उपयोगिता

  पटना. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के एक दिवसीय बैठक बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के चेयरमैन श्री मंगेश मनी की अध्यक्षता की गई, जिसमें बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री ब्रिंदर सिंह ढिल्लो, सोशल मीडिया के प्रभारी मनीष भूमिहार का स्वागत किया गया.

       युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के एक दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ब्रिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की उपयोगिता को ध्यान में रखते युवा कांग्रेस के संगठन को मजबूती प्रदान करना उनका प्राथमिकता है.सोशल मीडिया प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया को मजबूती प्रदान करते हुए प्रखंड स्तर तक बिहार में सोशल मीडिया की कमेटी का गठन करना.

       बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि आगामी सभी कार्यक्रम को मजबूती से किया जायेगा.सोशल मीडिया चेयरमैन मंगेश मानी ने सोशल मीडिया से  पार्टी  के प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही .

              इस अवसर पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर, जिला कोऑर्डिनेटर एवं विधानसभा कोऑर्डिनेटर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के विस्तार के लिए अपनी बात रखी .बैठक में उपाध्यक्ष  खुशबु कुमारी,  खुर्रम, प्रदेश संयोजक अभिषेक, लीगल सेल चेयरमैन विकास झा सहित सैकड़ो युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहें.


आलोक कुमार

बुधवार, 19 जुलाई 2023

वर्षापात का सही आंकड़ा सही तरीके से संधारित करें पदाधिकारी

 * वर्षापात का सही आंकड़ा सही तरीके से संधारित करें पदाधिकारी

* नहरों से पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश 

* फसलों के आच्छादन पर सतत निगरानी रखें 

गया। जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष, गया में सम्पन्न हुई। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि माह जुलाई में 288.90 मि०मी० के विरुद्ध अभी तक 125.45 मिमी वर्षा हुई है। खरीफ मौसम में माह जून एवं जूलाई में कुल वर्षापात 429.60 मि०मी के विरुद्ध 163.95 मि०मी वर्षा हुई है। सबसे अधिक टिकारी प्रखंड में वर्षा हुई है। 

   जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि माह जून के अन्तिम सप्ताह से वर्षा की स्थिति सामान्य रही है जिससे किसानों के द्वारा बिचड़ा गिरा लिया गया है। परन्तु अभी तक धान की रोपनी के लिए पर्याप्त वर्षा नही हुई है, जिससे जिले में धान की रोपनी कार्य प्रभावित है। जिले में धान आच्छादन का लक्ष्य 190186.60 हे० है जिसके विरुद्ध लगभग 3603 हे० में धान रोपनी हुई है। सबसे ज्यादा टिकारी प्रखंड में 1046 हेक्टेयर में धान की रोपनी हुई है। यह रोपनी सोन उच्च स्तरीय नहर से प्राप्त होने वाली सिंचाई सुविधा से हुई है।

   जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंडवार रोपनी की वास्तविक स्थिति का जायजा क्षेत्रवार निरीक्षण कर प्राप्त करें साथ ही निरीक्षण के दौरान किसानों से रोपनी में आने वाली समस्याओं की हर हाल में जानकारी लें।उन्होंने कहा कि आज से ही अपने सभी कृषि विभाग के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,कृषि समन्वयक सहित अन्य तमाम कृषि से जुड़े पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में भेज कर किसानों रूबरू होते हुए रोपनी में क्या समस्याएं हैं पानी की क्या समस्या है इत्यादि के बारे में विस्तार से जांच करेंगे। 

      जिला पदाधिकारी ने विभिन्न प्रमंडल अंतर्गत नहरों, तालाबों, नदियों में पानी की स्थिति की पृच्छा की गयी। सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल, टिकारी ने बताया कि उनके नहर में पानी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है जिससे टिकारी एवं कोच तक के किसानों को पानी का लाभ मिल रहा है। सोन उच्चस्तरीय कुर्था प्रमंडल ने बताया कि 12 जुलाई से उनके नहर में पानी प्रवाहित हो रहा है, अगले 1 सप्ताह में रोपनी काफी तेजी से कार्य होगा।

   कार्यपालक अभियंता, तिलैया ढ़ाढ़र नहर प्रमंडल, वजीरगंज ने बताया कि उनके प्रमंडल अन्तर्गत महुयेन नहर में 20 किलोमीटर के एवज में मात्र 8 किलोमीटर में पानी पहुँचा है। मोराताल बतसपुर में पर्याप्त पानी का बहाव है। कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल ने बताया कि लीलांजन सिंचाई परियोजना के तहत मुख्य नहर में 27.5 किलोमीटर के एवज में मात्र 16 किलोमीटर कैनाल में पानी पहुँचा है। 

    मोरहर नदी में जल स्त्राव नहीं होने के कारण अपर मोरहर एवं लोअर मोरहर नहर में पानी नहीं पहुँचा है। सभी सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक/सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रमंडल से संबंधित जलाशयों में उपलब्ध पानी का अधिकतम सदुपयोग करते हुए किसानों को अधिकतम सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को रोपनी कार्य में सहायता मिल सके। कार्यपालक अभियंता विद्युत गाँव में अधिकतम अवधि तक बिजली उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित करायेंगे।


आलोक कुमार

फादर हरमन रफाएल के द्वारा पवित्र मिस्सा किया गया

  




चुहड़ी. चुहड़ी पल्ली की रहने वाली थी सपना  संजय. बता दें कि सोमवार 17 जुलाई को सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. कल 18 जुलाई को 11ः00 बजे दिन में उनका अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से किया गया.आज 19 जुलाई की शाम 5ः00 बजे  उनकी आत्मा की शांति के लिए घर में  पवित्र मिस्सा आयोजित की गयी.

  चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हरमन रफाएल के द्वारा पवित्र मिस्सा किया गया. फादर ने अपने  उपदेश में कहा  की  यह मृत्यु की कोई उम्र नहीं है. ईश्वर उनके बच्चों और उनके परिवार को ढांढस  बंधाए. बच्चे अभी मासूम है, यह उनके लिए अपूर्ण क्षति है. उन्हें इस परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए काफी समय लगेगा. ईश्वर  इनके बच्चों को हमेशा अपनी छत्रछाया में रखें उन्हें कभी भी  मां की कमी महसूस होने ना दें.


आकाश सेंसिल

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post