गुरुवार, 14 सितंबर 2023

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स करें सार्थक प्रयास: जिलाधिकारी

  बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स करें सार्थक प्रयास: जिलाधिकारी

पात्र आवेदकों की मदद करें, उन्हें बेवजह परेशान नहीं करें। ऐसा करने वाले अधिकारियों एवं बैंकों के विरूद्ध की जायेगी कार्रवाई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की विशेष बैठक सम्पन्न

योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी बैनर, फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित करने का निर्देश

अभियान चलाकर कैम्प मोड में बैंक खाता खुलवाने का निर्देश

माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण सुझाव



बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की विशेष बैठक सम्पन्न हुयी।

    बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य, जिले का साख/जमा/अनुपात, एसीपी, पीएमआइइजीपी, केसीसी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि की समीक्षा की गयी।अग्रणी जिला प्रबंधक, पश्चिम चम्पारण द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्य प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

     समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सीडी रेसियो में पश्चिम चम्पारण जिला की रैंकिंग बिहार में टॉप फाइव में है। अधिकांश बैंकों का सीडी रेशियो अच्छा है लेकिन कुछ को बैंकों का सीडी रेशियो अपेक्षाकृत कम है, जिसमें समय वांछित सुधार लाने की आवश्यकता है।

       आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही तक कुल-150 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कराया गया है। जिसमें दुधारू पशुपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए 24, बकरी पालन के लिए 67, मुर्गी पालन के लिए 24 एवं मछली पालन के लिए 35 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 134 पुरुष एवं 16 महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें 132 बीपीएल प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसके अलावा विभागीय निर्देशानुसार मंडल कारा, बेतिया में 35 विचाराधीन कैदियों को 10 दिवसीय मछली पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

       समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये तथा विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होंने कहा कि हनी प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के उदेश्य से आर सेटी के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। हनी प्रोडक्शन के लिए जिले में अनुकूल वातावरण तथा संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना महत्वपूर्ण है। ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा स्वरोजगार कर सकें इसके लिए मुद्रा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्राप्त आवेदनों का सही तरीके से निष्पादन करना होगा। इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार व्यक्तियों को समयबद्ध तरीके से मुद्रा योजना से लाभान्वित किया जाय।

       माननीय सांसद द्वारा मुद्रा योजना, पीएमईजीपी योजना से संबंधित विस्तृत अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से समय पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए अवेयरनेस गाइड/अभियान चलाने को कहा गया।

         जिलाधिकारी द्वारा माननीय सांसद को आश्वस्त किया गया कि दिये गये सुझावों का गंभीरतापूर्वक अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीडी रेशियो में जिन बैंकों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम है, वे इसमें समय वांछित सुधार लाने का प्रयास करें। पीएमईजीपी, किसान क्रेडिट ऋण योजना, मुद्रा योजना आदि बेहद महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में अधिकारी एवं बैंकर्स तत्परता दिखाएं तथा इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित करें।

     उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को ऋण प्रदान कर लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत प्राप्त आवेदन को निर्धारित समयावधि में नियमानुसार निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय।

     जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के वैसे व्यक्ति जिनका अब तक बैंकों में खाता नहीं खुला है, उनका खाता खुलवाने के लिए अभियान चलाया जाय। विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बैंक खाता की अनिवार्यता है। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैम्प मोड में बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही बैंक खाता खुलवाने हेतु कैम्पों के आयोजन का तथा सीएसपी का संबंधित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई छूटे नहीं।

     उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है, इससे संबंधित बैनर, फ्लेक्स बैंक परिसर, सरकारी कार्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके तथा उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

     जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स सार्थक प्रयास करें। इस दिशा में अपेक्षित प्रगति दिखनी चाहिए। पात्र आवेदकों की मदद करें, उन्हें बेवजह परेशान नहीं करें। ऐसा करने वाले अधिकारियों एवं बैंकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

      इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत कुमार बरनवाल, संयोजक-सह-अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री सतीश कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार


बुधवार, 13 सितंबर 2023

बुधवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू

 पटना.राजधानी पटना का चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की जब्ती का कार्रवाई शुरू कर दी है.इसकी जानकारी पाटलिपुत्र थाने के थानाध्यक्ष एसके शाही ने दी.मौके पर उपस्थित पुलिस ने बताया कि स्व.महेंद्र राय के तीन पुत्र पप्पू राय, राजकुमार उर्फ धप्पू राय और गोरख राय नीलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी है.तीनों फरार है.डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया गया.बावजूद,इसके तीनों फरार चल रहे हैं.

      नीलेश मुखिया हत्याकांड मामले में फरार नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गुरुवार 31 अगस्त को हत्याकांड के मुख्य आरोपित तीनों भाइयों पप्पू, धप्पू और गोरख राय के घर पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया. 

         पुलिस ने आगे कहा कि इस मामले में आरोपी पप्पू, धप्पू और गोरख राय के घर की कुर्की जब्ती का वारंट कोर्ट से मंगलवार को ले ली थी.जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.तीनों भाई संयुक्त रूप से रहते हैं.इसके आलोक में चल संपत्ति की कुर्की जब्ती की गई है.

     पुलिस ने कहा कि आरोपियों को कानून सम्मत आत्मसमर्पण करने का अंतिम मौके दिए गये थे.इसके बावजूद आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं करने के कारण पुलिस ने आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती का कार्रवाई शुरू कर दी है.पिछले 44 दिनों से तीनों आरोपी फरार चल रहे है. पटना पुलिस दीघा और पाटलिपुत्र इलाके में कुर्की की कार्रवाई कर रही है.साथ ही फरार चल रहे हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है.

     सूत्रों का कहना है कि नीलेश मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी पप्पू, धप्पू और गोरख राय घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल में हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसकी भनक लगने के बाद पटना पुलिस भी वहां रवाना हुई है. लेकिन इसकी पटना पुलिस के किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. बताते चलें कि नीलेश की हत्या के बाद आस पास के लोगों ने स्वतः अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताया था.

   मंगलवार को कोर्ट से इजाजत के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है.इसके पहले पुलिस ने आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया था, लेकिन तीनों आरोपियों में से किसी ने भी अब तक सरेंडर नहीं किया है.31 जुलाई को नीलेश मुखिया को अपराधियों ने कुर्जी मोड़ के आगे वार्ड पार्षद के कार्यालय के समक्ष गोली मार दी थी.

  असामयिक सुनियोजित ढंग गोली लगने के बाद नीलेश मुखिया को कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के ओपीडी इमरजेंसी कक्ष में लाया गया.ओपीडी इमरजेंसी कक्ष के सीएमओ ने बेहतर इलाज के लिए पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 बी की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के गोली के शिकार पति नीलेश प्रसाद को रेफर कर दिया.

  तब जाकर परिजनों ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित एक निजी अस्पताल रूबेन में भर्ती कराया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए 7 अगस्त को दिल्ली एम्स ले जाया गया.एम्स में ही 23 अगस्त को उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने 14 अगस्त को शूटर राजा के साथ लाइनर शाहनवाज को गिरफ्तार किया. इस दोनों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो शूटर क्यास खान और उसके भाई मो. इमरान उर्फ लल्लू को और एक लाइनर विकास को 9 सितंबर को जेपी गंगा पथ से उठाया.दोनों भाई सुल्तानगंज थाना के कर्बला रोड के रहने वाले हैं.


यह भी हुआ था

    नीलेश मुखिया के भाई सुरेश ने तीनों भाइयों भाइयों पप्पू, धप्पू और गोरख राय को नामजद अभियुक्त बनाया था.इस बीच पप्पू राय ने हाथ जोड़कर वीडियो जारी कर रहा कि हम लोग निर्दोष है.पुलिस अपराधी को पकड़े.हम भी साथ देने को तैयार है.पुलिस जहां भी बुलाये वहां पर आने को तैयार है.अगर हम दोषी होते है तो फांसी पर चढ़ने को तैयार है.मगर तब भी फरार है.अभियुक्त गोरख राय की पत्नी रजनी देवी और तीनों अभियुक्तों की मां ने कहा कि तीनों को फंसाया है.पटना नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर रजनी देवी है.पूर्व डिप्टी मेयर रजनी देवी के पति गोरख राय हैं. पप्पू राय और थप्पू राय देवर है.पूर्व डिप्टी मेयर रजनी देवी का कहना है कि तीनों कोई कुकृत्य नहीं किये है.वहीं अभियुक्तों के परिजनों का भी कहना है कि जो शूटर और लाइनर पकड़े गए हैं,सभी पप्पू, धप्पू और गोरख राय का नाम नहीं लिए है और न 10 लाख रुपए सुपारी देने की बात कहे है.


 नीलेश मुखिया के समर्थक हत्यारे को फांसी देने की मांग करने लगे

31 जुलाई को शूटआउट में घायल हुए नीलेश मुखिया की दिल्ली एम्स में मौत के बाद उनकी लाश पटना पहुंच चुकी है. उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गई.कुछ देर बाद शव यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.नीलेश मुखिया के समर्थक हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. नीलेश मुखिया के आवास से निकाली गई शव यात्रा लोयला स्कूल के पास पहुंची. इसके बाद नीलेश मुखिया के घर की ओर मुड़ गई.यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसमें महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए.लोग की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. गली-गली से लोग नीलेश मुखिया की शव यात्रा में शामिल होने के लिए निकले.महिला समर्थकों ने कहा कि नीलेश मुखिया के साथ अच्छाई भी मर गई.

     बहरहाल इन तीनों भाइयों का घर वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के घर के पास ही है. इससे पहले पुलिस ने तीनों भाइयों के घर पर सरेंडर का वारंट 31 अगस्त गुरुवार को इश्तेहार के रूप में चिपकाया था.लेकिन तीनों में से किसी ने भी न सरेंडर नहीं किया.अंतत: 13 सितंबर बुधवार को पुलिस ने चल संपति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.

आलोक कुमार

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

वास स्थल विहीन लाभुकों के लिए अविलंब उपलब्ध कराएं भूमि : जिलाधिकारी


 


वास स्थल विहीन लाभुकों के लिए अविलंब उपलब्ध कराएं भूमि : जिलाधिकारी

आवास योजना के तहत लंबित योजनाओं की पूर्णता के लिए करें सार्थक प्रयास

एसएलडब्ल्यूएम क्रियान्वयन वाले पंचायतों में शत-प्रतिशत लाभुकों से यूजर चार्जेज का कलेक्शन कितना किया जाना सुनिश्चित

जिलाधिकारी द्वारा की गयी ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की गहन समीक्षा

स्वच्छता पर्यवेक्षकों का चयन पूर्ण पारदर्शी एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप करने का निर्देश

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, आधार अपडेशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, प्लांटेशन आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

      उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

       एसएलडब्ल्यूएम क्रियान्वयन वाले पंचायतों में युजर चार्ज संग्रहण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत लाभुकों से यूजर चार्जेज का कलेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाय। यूजर चार्जेज कलेक्शन को बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे एसएलडब्ल्यू का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करने में मदद मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि एसएलडब्ल्यूएम क्रियान्वयन वाले पंचायतो में इधर-उधर कचरा फेंकने एवं गंदगी फैलाने वाले लोगों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।

        समीक्षा के क्रम में बताया गया कि एसएलडब्ल्यूएम अंतर्गत बगहा-02 में 09, मझौलिया में 20, चनपटिया में 16, योगापट्टी में 10, लौरिया में 12, गौनाहा में 14, मैनाटांड़ में 12, रामनगर में 14, भितहां में 07, ठकराहां में 05, बगहा-01 में 23, बैरिया में 16, मधुबनी में 09, नरकटियागंज में 26, नौतन में 18, पिपरासी में 07 एवं सिकटा में 16 स्वच्छता पर्यवेक्षकों का चयन कर लिया गया है।  

           जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एसएलडब्ल्यूएम अंतर्गत जिन पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षकों का चयन अबतक नहीं किया गया है, वहां तुरंत विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए चयन कराना सुनिश्चित किया जाय। चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी तरीके से हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

                  आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण अंतर्गत वास स्थल विहीन लाभुकों के लिए त्वरित गति से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत लंबित योजनाओं की पूर्णता के लिए सार्थक प्रयास करें संबंधित अधिकारी रूचि लेकर इसे शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि इस हेतु लाभुकों के साथ बैठक करें, उनके समक्ष आ रही समस्याओं को सुनें और उसका निराकरण करने का प्रयास करें। साथ ही सभी किस्तों का भुगतान लेकर भी आवास योजना अपूर्ण रखने वाले लाभुकों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करें।

             मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि अपेक्षाकृत कम उपलब्धि है, जो असंतोषजनक है। सभी मनरेगा पीओ विशेष अभिरुचि लेकर मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं में संतोषजनक प्रगति लाएं और शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें।  इसमें लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले पीओ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा एवं अनुश्रवण करें। एक सप्ताह के अंदर अपेक्षाकृत सुधार दिखना चाहिए।

                 समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वृक्षारोपण के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष 05 प्रतिशत वृक्षारोपण एक सप्ताह के अंदर करा लिया जायेगा। 68 प्रतिशत नल-जल योजना पीएचईडी डिपार्टमेंट को हैंडओवर करा दिया गया है। मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पंचायतों में कार्य कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नल-जल योजना अंतर्गत हैंडओवर का शत-प्रतिशत कार्य अविलंब पूर्ण कराया जाय। पंचायत राज विभाग तथा पीएचईडी विभाग समन्वय स्थापित कर इसे कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना बेहद महत्वपूर्ण है। इसका क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सभी प्रखंड समन्वयक (एलएसबीए) आदि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार


जरूरतमंद को एलपीसी निर्गत करने को कहा गया

  जिला में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के तहत किये जा रहे भू-अर्जन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष कैंप लगाकर भू-धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश

नालंदा। जिला में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज समीक्षा बैठक की।विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं- हिलसा बाईपास (पूर्वी), इस्लामपुर बाईपास, नूरसराय बाईपास, नूरसराय-सिलाव पथ, तेलमर नरसंडा सालेपुर पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (बख्तियारपुर- रजौली खंड) के फोरलेन निर्माण, भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-119 डी (आमस-रामनगर) पथ,दरियापुर वीयर आदि परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन कार्य की एक-एक कर समीक्षा की गई।

हिलसा पूर्वी बाईपास के लिए 6 मौजे के 548 अवार्डी से लगभग 47 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से 460 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है। शेष लोगों से भी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

    इसलामपुर बाईपास के लिए 5 मौजे के 501 अवार्डी से लगभग 55 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से 335 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त  की गई है।शेष अवार्डी को भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर लगाकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने को कहा गया।

     नूरसराय बाईपास के लिए 3 मौजे के 152 अवार्डी से लगभग 23 एकड़ भूमि अर्जित की गई है, अबतक 141 अवार्डी द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। नूरसराय-सिलाव पथ के लिए 16 मौजे के 1209 अवॉर्डी से लगभग 124 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से अबतक 834 अवार्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है।शेष को भी त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

     तेलमर-नरसंडा- सालेपुर- पथ के लिए 11 मौजे के 945 अवार्डी में से 547 द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। यहाँ वृहद रूप से विशेष शिविर लगाकर शेष अवार्डी को भी तेजी से भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।

    अन्य सभी परियोजनाओं के लिए भी भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजे के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए नियमित रूप से विशेष शिविर लगाकर भू धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने तथा जरूरतमंद को एलपीसी निर्गत करने को कहा गया।

     बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,संबंधित कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

सोमवार, 11 सितंबर 2023

37 लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

37 लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री‘ कार्यक्रम में शामिल हुए. ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री‘ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 37 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

         आज ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री‘ कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुयी.

           ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री‘ कार्यक्रम में किशनगंज जिले से आयी एक महिला फरियादी ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि मेरे पति जो मदरसा बोर्ड में नौकरी करते थे, उनका निधन होने के बाद अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिल पायी है.वहीं किशनगंज जिले से ही आये एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे पिताजी का कोरोना के कारण निधन हो गया था लेकिन उनके निधन के बाद मिलने वाली सहायता राशि अब तक परिवार को नहीं मिल पाई है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

            समस्तीपुर जिले से ही आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका के नियोजन में अनियमितता बरती जा रही है जिसके कारण मेरा नियोजन नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मधेपुरा जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि बेहरारी पंचायत में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं हमारे यहां के स्वास्थ्य केंद्र को और बेहतर बनाए जाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

           जमुई जिले से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे यहां सरकारी जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कैमूर जिले से आये एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि मेरा पुत्र गंभीर बीमारी से पीड़ित है मेरी आर्थिक स्थिति दयनीय है. इलाज के लिए मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

               सीतामढ़ी जिले से आये एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मैंने अपनी बेटी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में 85 हजार रुपया जमा किया था. जब पैसा निकालने गया तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि आपके खाते में एक भी पैसा नहीं है. पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत से मेरे पैसे का गबन कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

        पटना जिले से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि वर्ष 2010 से वर्ष 2016 तक मुझे विधवा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान हो रहा था लेकिन उसके बाद से विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

         भोजपुर जिले से आयी एक छात्रा ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि मैंने वर्ष 2019 में स्नातक पास की है लेकिन मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

        जनता के दरबार में मुख्यमंत्री‘ कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री चंद्रशेखर, समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती अनीता देवी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, विज्ञान एवं प्रावधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेंद्र राम, अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्ठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/ सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा उपस्थित थे.


आलोक कुमार

रविवार, 10 सितंबर 2023

ईसाई समुदाय की निरंतर वृद्धि की गवाही देता

 



620 दिनों के बाद भी पूर्णिया धर्मप्रांत में बिशप नहीं


पूर्णिया.रोम के द्वारा बड़ा धर्मप्रांत को विभक्त कर छोटा धर्मप्रांत बनाया जाता है.यह ख्याल रखा जाता है कि धर्मप्रांत का बिशप का ताज पहनने वाला व्यक्ति लोकल व लोकल भाषा का जानकार हो.इसके आलोक में संत पिता जॉन XXIII, अपोस्टोलिक बुल द्वारा, "एक्सल्टेट सैंक्टा मेटर एक्लेसिया", ने 8 अगस्त, 1962 को दुमका धर्मप्रांत की स्थापना की थी.

     बता दें कि दुमका धर्मप्रांत बनने के 36 साल बाद पोप जॉन पॉल द्वितीय की घोषणा के माध्यम से 11 अगस्त 1998 को पूर्णिया धर्मप्रांत का जन्म हुआ है.इस समय पूर्णिया धर्मप्रांत बनने का 25 साल हो रहा है.इस चिरस्मरणीय सिल्वर जुबली ईयर काल में पूर्णिया धर्मप्रांत में बिशप ही नहीं है.पूर्णिया धर्मप्रांत को प्रशासक के बल पर चलाया जा रहा है.इस धर्मप्रांत का प्रशासक फादर सहायराज कॉन्स्टेंटाइन है.इससे पहले बिशप एंजेलुस कुजूर, एसजे पदस्थापित थे.अब पूर्णिया के बिशप एमेरिटस हो गए हैं.इस धर्मप्रांत में हिंदी, बंगाली, उर्दू, संथाली और ओराँव भाषाएँ बोली जाती है.

       पोप जॉन पॉल द्वितीय के आदेश के अनुसार पूर्णिया धर्मप्रांत में गंगा नदी के पार, दुमका धर्मप्रांत का उत्तरी भाग शामिल है.बिहार राज्य के चार नागरिक जिले पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया, 15,733 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करते हैं.धर्मप्रांत की आबादी 63,00,000 से अधिक है, जिनमें से लगभग 21,000 कैथोलिक हैं.कैथोलिक आबादी में बहुसंख्यक संथाल, ओरांव और मुंडा शामिल हैं.

        पटना धर्मप्रांत की स्थापना 1919 में हुई, तो उस समय इसके क्षेत्र में नेपाल के अलावा तत्कालीन मध्य और उत्तरी बिहार के सभी क्षेत्र शामिल थे.जेसुइट मिशनरियों के आगमन और प्रबंधन के साथ, स्थानीय चर्च की संख्या और संस्थागत संरचना दोनों में वृद्धि हुई. उन्होंने कई ईसाई समुदायों की स्थापना की, जिससे नए धर्मप्रांत का निर्माण हुआ.1999 में जब पटना को महाधर्मप्रांत बनाया गया, तब तक उसके चार नए धर्मप्रांतों को जन्म दिया था.भागलपुर (1956), मुजफ्फरपुर (1980), बेतिया (1998) और पूर्णिया (1998).इसके अतिरिक्त, नेपाल को 1983 में एक स्वतंत्र मिशन के रूप में अलग कर दिया गया था.2000 में एक और बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण हुआ. बिहार में ईसाई समुदाय की निरंतर वृद्धि की गवाही देता है.


आलोक कुमार

राजगीर के पल्ली पुरोहित फादर जेम्स रोजारियो का कार्य विवरण

राजगीर के पल्ली पुरोहित फादर जेम्स रोजारियो का कार्य विवरण


अपने ईश्वर का भजन गाना कितना अच्छा है, उसकी स्तुति करना कितना सुखद है। प्रभु के मंदिर में उसकी स्तुति करो। उसके महिमामय आकाश में उसकी स्तुति करो। उसके महान कार्यों के कारण उसकी स्तुति करो। उसके प्रताप के कारण उसकी स्तुति करो। तुरही फूकते हुए वीणा और सितार बजाते हुए, ढोल बजाते और नृत्य करते हुए, हुए, झांझो की ध्वनि पर उसकी स्तुति करो। मधुर स्वर स्वतः सन् 1969 ई० में आरोक्या सामी और रथिना मेरी के कंठो से फूट जब उनके पहिलौते पुत्र जेम्स रोजारियो का उनके घर में जन्म हुआ। ईश्वर की महिमा का सौंदर्य धारण कर इन्होंने आनंदित होकर अपने पुत्र का पालन पोषण किया। 

जब उनके दो पुत्र अलबर्ट राजा और अमल राजा का जन्म हुआ तो उनके कंठो से ये स्वर फूट पड़े - हम कितने सौभागयशाली है, ईश्वर की इच्छा हम पर प्रकट हुई। आकाश जयजयकार करो क्योंकि प्रभु ने यह संपन्न किया। पृथ्वी की गहराईयों से जयघोष करो; पर्वतो, वन और वृक्षों उल्लासित होकर गाओं। 

प्रज्ञा का मूल्य मोतियों से भी बढ़कर और वह किसी वस्तु से अधिक वांछनीय है। ज्ञान परिष्कृत सोना श्रेष्ठतर है। इस ज्ञान की महता को पहचान कर आपके माता-पिता शिक्षा अर्जन के लिए आपको शिक्षण संस्थान भेजा। आपकी प्राथमिक शिक्षा संत जोसेफ स्कूल, मुल्लीपाड़ी पल्ली में शुरू हुई। उसके उपरांत दसवीं कक्षा तक संत मेरिस सेकेंडरी स्कूल, डिंडिगल शिक्षा प्राप्त की। आपकी बारहवीं की शिक्षा संत जोसेफ कॉलेज, बैंगलूर से हुई। शिक्षा के दौरान प्रभु की वाणी यह कहते हुए सुनाई पड़ी - “मैं किसे भेजूँ? हमारा संदेश वाहक कौन होगा?‘और मैंने उत्तर दिया, “मैं प्रस्तुत हूँ, मुझको भेज!” हमारा संदेश वाहक कौन होगा!‘ और मैंने उत्तर दिया, ‘ मैं प्रस्तुत हूं,मुझको भेज!‘ इस तरह आप संत मेरिज सेमिनरी, चकारम में प्रशिक्षण के लिए आये। एक साल के बाद आप गुरूकुल मुजफ्फरपुर गये। दर्शनशास्त्र की पढ़ाई के लिए मॉर्निग स्टार, बैरकपुर गये। तीन साल पुरोहिताई प्रशिक्षण के साथ बी०ए० किये। 

आप कार्यानुभूति के लिए बाढ़ और मनेर भेजे गये। आपके व्यक्तित्व एवं कार्य से वहाँ के लोग जलस्त्रोत के किनारे लगे मजनूँ वृक्षों की तरह, जलाशय के तट पर घास की तरह लह लहा उठें। आपने सभी कार्य प्रभु को अर्पित किया और आपने सफलता हासिल की। 

   ईश्वर का ज्ञान प्राप्त करने में हमारा कल्याण है। संत पौलूस फिलिपियों के पत्र में कहते हैं- “मैं प्रभु ईसा मसीह को जानना सर्वश्रेष्ठ लाभ मानता हूँ और इस ज्ञान की तुलना में हर वस्तु को हानि ही मानता हूँ।‘ ईश्वर के ज्ञान में बढ़ने के ईशशास्त्र की शिक्षा ग्रहण करने के लिए पेपल सेमीनरी, पुना गये। उपयाजक का परिधान धारण करने के बाद मनेर पल्ली उपयाजकीय कार्यों में अपने आपको पूर्ण समर्पित किया और आप ईश्वर की आँख की पुतली बने रहे। उसी स्थान पर ईश्वर ने यह आनंद के तेल से 18/1/1999 को अति माननीय धर्माध्यक्ष बेनेडिक्ट के कर कमलों द्वारा अभिषेक किया ताकि आप अपने लोगों से पापों का प्रायश्चित कर सके और ईश्वर संबंधी बातो में मनुष्यों का प्रतिनिधि बन कर भेंट और पापों के प्रायश्चित की बलि चढ़ा सके। इस तरह मेलकिसदेक के सदृश जो वंश परम्परा पर आधारित किसी नियम के अनुसार नहीं, बल्कि अविनाशी जीवन के सामर्थ्य से पुरोहित का गौरवपूर्ण धारण किया। 

   याजक के रूप में कुछ महीने कार्य करने के बाद आपको विद्वता, समझदारी, कर्मठता एवं कर्तव्यनिष्ठा को बारीकी से परखने के लिए महाधर्माध्यक्ष बेनेडिक्ट ओस्ता ने अपना पहला सचिव बनाया। सचिव के पद पर सुशोभित आपने बहुत सारे प्रोजेक्ट लिखकर पटना कलीसिया को गौरवपूर्ण सेवा प्रदान की जैसे बख्तियारपुर चर्च का  युवक प्रशिक्षण पाकर नौकरी पाये। तत्पश्चात् यू. पी. एस. सी., बी. पी. एस. सी. और विभिन्न सरकारी नौकरी पाने के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाए। 

    बिहार के पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों का सफल भविष्य बनाने के लिए , कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों का नींव आशादीप मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पूणिर्या, भागलपुर में डी. बी. टेक के माध्यम से किए। 

   अपने बूढ़े माता-पिता की सेवा में कमी न करें । युवाओ के संचालन के समय प्रेरणा के सुपिरियर का पद सहर्ष स्वीकार किया और बुजुर्ग फादरगण की सेवा में कोई कमी नहीं आने दी। उनकी आत्मा को इतना आनंदित कर दिया कि कहीं किसी प्रकार की सिकायत की गुंजाइस नहीं रही।

    आप सन् 2013-2020 तक बिहार शरीफ में पल्ली पुरोहित रहे। पीनहास की भांति यशस्वी व्यक्तित्व वाला व्यक्ति प्रभु के लिए उत्साह का प्रदर्शन किया और अपनी उदारता और साहस से शांति के कार्य करते रहे। आप थके मान्दे को बल देते और आसक्त को संभालते। जवान भले ही थक कर चूर हो जाए और फिसल कर गिर जाते किंतु आप गरूड़ की भांति अपने पंख फैलाये रहते और तेजी से दौड़ते किंतु थकते नहीं, सदा आगे बढ़ते रहते, शिथिल नहीं होते। नई शक्ति से संचार होते रहते। इन सात वर्षों में करीब 1000 व्यवस्क और बच्चों को बपतिस्मा दिये। 

   समय की मांग को देखते हुए अपने पल्ली के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण में गुणवत्ता लाए। शिक्षकों को शिक्षण के साथ एक महीना का अंग्रेजी का जबरदस्त पाठ्यक्रम बनाकर अंग्रेजी माध्यम स्कूल चलाया ताकि हमारे बच्चे किसी से कम न रहे। गरीब से गरीब घराने के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का द्वार  खुल गया। बादलों के बीच प्रभात तारे के सदृश, पूर्णिमा सदृश, पूर्णिमा के चन्द्रमा सदृश, महिमामय बादलों के बीच इन्द्रधनुष के सदृश, वसंत के गुलाब के फूल के सदृश, माणियों से जड़े सोने के पात्र के सदृश आप लोगों के दिमाग में बसे रहे। 

       सन् 2020 में सर्वधर्म की कड़ी को एक रूपता देने के लिए आपको विभिन्न धर्माे का संगम स्थल राजगीर स्थानांतरण किया गया। कुछ दिनों के बाद ही वहाँ के लोगा के दिल में बसने लगे। आपकी एक पहचान बन गई। कोई भी व्यक्ति अनजान नहीं मालूम होता । विभिन्न धर्मों की गोष्ठी कराके आप अपनी एक अलग पहचान बना रखी। आपके हृदय स्पंदन से तरंगित होता है-यही प्रभु है, इसी पर भरोसा है। हम उल्लसित होकर आनंद मनाये क्योंकि यह हमें मुक्ति प्रदान करता है। प्रभु मेरा यह भजन तुझे प्रिय लगे, प्रभु तू ही मेरा आनंद हैं।

    ऐसे गरिमामय व्यक्तित्व अमूल्य निधि से मंडित व्यक्तित्व के लिए परमेश्वर का प्रशंसा गान करते हुए आपके मंगलमय, सुखदायी और कल्याणकारी जीवन की कामना करते हैं। धन्य हैं वे जो आपके सान्तिध का रसपान करते हैं।


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post