सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

आज विश्व खाद्य दिवस


लातेहार.आज विश्व खाद्य दिवस है.इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 को हुई थी.इसे संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. एफएओ संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो भुखमरी की समाप्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करती है.इस साल भारत को 111 वां स्थान मिला है.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएसआई) 2023 की लिस्ट में दुनियाभर के 125 देशों में भारत का 111 वां स्थान मिला है.रिपोर्ट में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति बेहतर है.हंगर इंडेक्स की लिस्ट में पाकिस्तान की रैंकिंग 102, बांग्लादेश की 81, नेपाल की 69 और श्रीलंका की 60 है.भारत की रैंकिग में लगातार तीसरे साल गिरावट दर्ज की गई है.ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 28.7 स्कोर के साथ भारत में भुखमरी की स्थिति को गंभीर बताया गया है. इससे पहले 2022 में 121 देशों की लिस्ट में भारत 107 नंबर पर था. 2021 में भारत को 101वां रैंक मिला था.

      स्थापना के 78 साल एवं हंगर इंडेक्स के जारी होने के बीच वर्ल्ड फूड एंड सेफ्टी डे 2023 की थीम ( (World Food Safety Day 2023 Theme)) है- ‘खाद्य मानक जीवन बचाते हैं.इस थीम के जरिए लोगों को खाने के लिए तय मानकों का महत्व समझाना है. वहीं साल 2022 की थीम ‘सुरक्षित भोजन, बेहतर स्वास्थ्य (सेफ फूड बेटर हेल्थ )‘ थी.

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के  10 साल

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,2013 दिनांक 10 सितम्बर,2013 को अधिसूचित किया है,जिसका उद्देश्‍य एक गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए लोगों को वहनीय मूल्य पर अच्‍छी गुणवत्‍ता के खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराते हुए उन्हें मानव जीवन-चक्र दृष्टिकोण में खाद्य और पोषण सुरक्षा प्रदान करना है. इस अधिनियम में,लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के अंतर्गत राज सहायता प्राप्‍त खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए 75 प्रतिशत ग्रामीण आबादी और 50 प्रतिशत आबादी के कवरेज का प्रावधान है,इस प्रकार लगभग दो-तिहाई आबादी कवर की जाएगी. पात्र व्यक्ति चावल/ गेहूं/मोटे अनाज क्रमशः 3/ 2/1 रुपए प्रति किलोग्राम के राज सहायता प्राप्त मूल्यों पर 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति प्रतिमाह प्राप्त करने का हकदार है. मौजूदा अंत्‍योदय अन्‍न योजना परिवार,जिसमें निर्धनतम व्यक्ति शामिल हैं,35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार प्रति माह प्राप्त करते रहेंगे.

    इस अधिनियम में महिलाओं और बच्‍चों के लिए पौषणिक सहायता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं गर्भावस्‍था के दौरान तथा बच्‍चे के जन्‍म के 6 माह बाद भोजन के अलावा कम से कम 6000 रुपये का मातृत्व लाभ प्राप्त करने की भी हकदार हैं. 14 वर्ष तक की आयु के बच्चे भी निर्धारित पोषण मानकों के अनुसार भोजन प्राप्त करने के हकदार हैं. हकदारी के खाद्यान्नों अथवा भोजन की आपूर्ति नहीं किए जाने की स्थिति में लाभार्थी खाद्य सुरक्षा भत्ता प्राप्त करेंगे.इस अधिनियम में जिला और राज्‍य स्‍तरों पर शिकायत निपटान तंत्र के गठन का भी प्रावधान है. पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए भी इस अधिनियम में अलग से प्रावधान किए गए हैं.

    ‘भूखे पेट, भरे गोदाम,अन्याय है अपराध है‘ के नारे के साथ खाद्य सुरक्षा कानून की लंबी लड़ाई लड़ी गई. 2013 में कानून लागू हुआ. लेकिन 10 साल बाद आज भी अनाज के लिए लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. झारखंड के लातेहार के बरवाडीह का मामला तीन किलो प्रति यूनिट राशन दिया जा रहा है कृपया पूरा राशन दिलाया जाय.

    लातेहार जिला के बरवाडीह में राशन वितरण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हैं.  ग्रामीणों ने प्रति व्यक्ति 5 किलो पूरा राशन देने की मांग की है.राशन नहीं मिलने पर चक्का जाम कर दिया जाएगा.लातेहार जिला के बरवाडीह में राशन वितरण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हैं.  ग्रामीणों ने प्रति व्यक्ति 5 किलो पूरा राशन देने की मांग की है.राशन नहीं मिलने पर चक्का जाम कर दिया जाएगा.लातेहार  के बरवाडीह के बरखेड़ा की आदिवासी विधवा महिला सबिता देवी का राशन कार्ड आवेदन तमरमबज कर दिया गया है.जैसा कि बताया गया जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण राशन कार्ड आवदेन अस्वीकृत किए जा रहे हैं. और भी मामले हैं.

आलोक कुमार 

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को जांचकर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया

 





'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 117 लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


 पटना । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 117 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

            आज जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गन्ना (उद्योग) विभाग तथा विधि विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई ।

             'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले से आए श्री मनोज कुमार ने फरियाद करते हुए कहा कि हम लोग जहां रहते हैं वो महादलित टोला है, वहां संपर्क पथ नहीं बन पाया है, इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए ताकि हमलोगों का आवागमन आसान हो सके। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

                      गया जिले से आये श्री बृजनंदन पाठक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि गया शहर में पेयजल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन में बुडको द्वारा अनियमितता बरती गयी है। बुडको द्वारा जितना काम किया जाना था, उसका काफी काम अधूरा है। मोहल्ले में ठीक ढंग से पाइप नहीं बिछाया गया है। नये जलापूर्ति केन्द्रों का निर्माण, पुराने पानी टंकियों की मरम्मती, नये पानी के टंकियों का निर्माण जैसे कार्य अभी अधूरे पड़े हैं। इन कार्यों को पूर्ण कराया जाय। मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

           गया जिले से आए श्री रंजीत कुमार ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि बिहार राज्य फसल योजना के तहत रबी फसल के लिए वर्ष 2020 में आवेदन किया था लेकिन अब तक सहायता राशि नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

          बांका जिले से आये श्री राहुल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि डीजल अनुदान वितरण में अनियमितता के कारण मुझे सहायता राशि नहीं मिली है, मेरे पंचायत के कुछ अन्य लोगों को भी इसका लाभ नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


सीतामढ़ी जिले से आए श्री हरिनारायण पासवान ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सेलेक्शन होने के बाद भी मुझे इसका लाभ नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को जांचकर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

            समस्तीपुर जिले से आए श्री अमन कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि विभुतिपुर प्रखंड स्थित सकरी चौर में जलजमाव की समस्या है, इसका निराकरण कराया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सहुलियत हो सके। वहीं समस्तीपुर जिले से ही आए श्री शिवशंकर साह ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

                अररिया जिले से आये श्री सुशांत कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि हम लोग के यहां का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है, लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। उस पुल की मरम्मत कराई जाए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

                 गोपालगंज जिले से आये श्री राकेश राम ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे परिजन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलने वाली सहायता राशि अब तक नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

            शिवहर जिले से आयी श्रीमती ज्ञांति देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी मां जल संसाधन विभाग के कार्यालय में परिचारी थीं। उनके देहांत के 10 साल गुजर जाने के बाद भी अब तक अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

                        रोहतास जिले से आये श्री अमित कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि अनुचित बिजली बिल निर्गत कर दिया गया है, जिससे मुझे काफी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

              औरंगाबाद जिले से आए श्री नंद किशोर कुमार ने फरियाद करते हुए कहा कि मुझे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

               भोजपुर जिले से आए श्री रितेश कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि तरारी प्रखंड के अंतर्गत भोपतपुर मोड़ से निरंजनपुर मोड़ तक नहर पक्कीकरण का कार्य कराया जाए, इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

              'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो आफाक आलम, पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा उपस्थित थे।


आलोक कुमार

17 बार रक्तदान करके महाकल्याण

पटना.समग्र दृष्टिकोण एक कल्याणकारी जीवन है.वह भली भांति नीरज आर्यन जानते हैं. नीरज आर्यन अपने मानव जीवन में अच्छी तरह से पहचानते और उसका अनुसरण भी करते हैं.25 साल का ग्रामीण परिवेश से आने वाले नीरज आर्यन जीवन के मानसिक, सामाजिक और व्यावसायिक पहलू को आपस में जोड़ने में कामयाब हो रहे हैं.रक्तदान करने वाले लोगों में 17 बार रक्तदान करके महाकल्याण करने वाले नीरज आर्यन मिसाल कायम कर रहे हैं.

  प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर धर्मप्रांत के पीरो पल्ली में नीरज आर्यन का घर है.यहां के पुष्पा मध्य विद्यालय में अध्ययन किये.उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय, बिहिया में पढ़ने चले गये.यहां के प्रारंभिक शिक्षा खत्म करने के बाद गुलाम नबी आजाद कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन खामला नागपुर से शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई पूरी की.उसके बाद मधुरताई देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय नागपुर से बी.पी.एड की पढ़ाई की है.

   बताया गया कि शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई करने के बाद डीपीएस (आरईएस) बिक्रमगंज रोहतास में पीईटी (खेल शिक्षक) नियुक्त हुए.वहां से बेहतर स्कोप देखते हुए उसके बाद मोंटेसरी पब्लिक स्कूल में भी पीईटी (शिक्षक) नियुक्त हुए.उससे भी बेहतर स्कोप के लिए नीरज आर्यन ने सेंट माइकल हाई स्कूल, दीघा घाट, पटना में पीईटी (खेल शिक्षक) में कार्य प्रारंभ कर लिये.इस समय सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना में तैराकी कोच भी है.

  अभी हाल में सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना के बच्चों ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.पीईटी टीचर ने कहा कि हमारे स्कूल को इस प्रकार पुरस्कार मिला. सोना - 07, रजत - 06,कांस्य- 05 और ओवरऑल चैंपियन भी घोषित हुआ.उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी है.

  इसी तरह तैराकी कोच के प्रशिक्षण के बल पर बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है.लिटरा वैली स्कूल द्वारा इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.सेंट माइकल ने ओवरऑल चैंपियन  का खिताब जीता। सभी विजेताओं को बधाई.

     तैराकी कोच ने कहा कि मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रसिद्ध स्कूल (सेंट माइकल हाई स्कूल) ने 2 अगस्त, 2023 को सेंट डोमिनिक में आयोजित ’ऑल इंडियन एंग्लो एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित 17वीं वार्षिक मॉलीगलस्टन इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में समग्र चैंपियनशिप पुरस्कार जीता है। सेवियो स्कूल.जिसमें 3 स्वर्ण, 8 रजत, 5 कांस्य और रिले रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया.आइए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद दें और एक साथ जीत की जय-जयकार करें.

    आज मां दुर्गा का पहला दिन रक्तदान महादान बीमारियों से बचाता है. सभी पहला दिन है, तो आज हम करके देखो, अच्छा लगता है. भाई और बहनों से निवेदन है सभी भाई व बहन ने आज ब्लड फॉर ऑल ग्रुप की रक्तदान करें, रक्तदान रक्तदान करके महादान किए द्वारा कैंप में नवोदय परिवार करने से कोई समस्या नहीं है, हमारी एक कोशिश से के सदस्यों ने रक्तदान शिविर होती है, बल्कि और हम अगर किसी का जान बच किया गया. स्वस्थ रहते है. मैं करीब पांच जाए तो इससे बड़ा कोई आयोजित आज नवरात्रि पर्व का पहला दिन शिक्षिका नीतू शाही ने साल से रक्तदान कर रही हूं. पुण्य का काम नहीं है. बताया की हम हमेशा अपनों के लिए तो सभी जीते रक्तदान महादान करके देखों रक्तदान करती हूं, रक्तदान है. कभी दूसरों के लिए जी अच्छा लगता है.17 बार नीरज आर्यन ने रक्तदान महादान किये.


आलोक कुमार

 

कांग्रेसियों ने अपने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

 पटना । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री अर्जुन मंडल के पार्थिव शरीर को आज पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। पार्टी के वयोवृद्ध नेता अर्जुन मंडल जी का कल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था। काग्रेस की परंम्परा के मुताविक राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय में लाया गया जहां सैकड़ों कांग्रेसियों ने अपने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

                 याद रहे कि बिहार सरकार ने उनकी अत्योष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ किये जाने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह की ओर से पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने दिवंगत नेता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले नेताओं में विधायक प्रतिमा कुमारी दास, प्रमोद कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, अजय कुमार चौधरी, हसीब खान, डा0 विनोद शर्मा, शशिकांत तिवारी, अजित कुमार शुक्ला ,मंजीत आनन्द साहू, प्रदुम्न यादव, मृणाल अनामय, रवि गोल्डन, सुदय शर्मा, अरुण सिंह, हीरा सिंह वग्गा, ई0 कामरान, अब्दुल बारी उर्फ सज्जन, मो0 मजहरूल शामिल हैं।



आलोक कुमार

मुख्यमंत्री ने कैंसर की रोकथाम के लिये जागरूकता को लेकर बैलून भी उड़ाया

 मुख्यमंत्री ने सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी का किया विधिवत शुभारंभ


 पटना.  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कंकड़बाग स्थित सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी (विकिरण विभाग) का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने वहां स्थापित आधुनिक उपकरण रेडिएशन मशीन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

     


मुख्यमंत्री ने कैंसर की रोकथाम के लिये जागरूकता को लेकर बैलून भी उड़ाया । सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन की सुविधा उपलब्ध होने से कैंसर रोग संबंधित किसी प्रकार के इलाज के लिये मरीजों को एक ही साथ जरूरी सभी विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे मरीजों को सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री को सवेरा कैंसर अस्पताल के चेयरमैन पद्मश्री डॉ० आर०एन० सिंह ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।


    इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, विधायक डॉ० संजीव कुमार, सवेरा कैंसर अस्पताल के चेयरमैन पद्मश्री डॉ० आर०एन० सिंह, सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ० बी० पी० सिंह सहित अन्य वरीय चिकित्सक गण उपस्थित थे।


आलोक कुमार

रविवार, 15 अक्टूबर 2023

सिस्टर नीलू कार्मेल के अभिषेक के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

 सिस्टर नीलू कार्मेल के अभिषेक के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम


शाहपुर.आज बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली में खुशनुमा माहौल था.शाहपुर पल्ली में जन्म लेने वाली सिस्टर नीलू कार्मेल ने सिस्टर के रूप में अपने कार्यकाल के शानदार 25 साल सीजे मण्डली,नेपाल में पूरा किया है.सिस्टर नीलू कार्मेल के अभिषेक के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को शाहपुर पल्ली चर्च में सिल्वर जुबली समारोह मनाया गया.

      मौके पर फादर एल्विन एसजे मुख्य उत्सवकर्ता थे.फादर प्रताप और सिल्वेनाथन एस.जे. सामूहिक प्रार्थना की अगुवाई की.उसके छोटा सा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया और केक काटा गया.उसकी रजत जयंती पर शाहपुर पैरिश ने एकजुट होकर आज जश्न मनाया.

शाहपुर पल्ली के श्री मोतीलाल एवं स्व.सीसिलिया की बेटी है सिस्टर नीलू कार्मेल.सीजे मण्डली, नेपाल क्षेत्र से संबंधित है.उसके चार भाई और चार बहनें हैं.वह नेपाल क्षेत्र की एक महान मिशनरी हैं.इस उपलक्ष्य में सिस्टर के सभी भाई-बहन उपस्थित थे.

       शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने सभी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.लोगों ने भी सिस्टर  नीलू कार्मेल सीजे को उपहार दिए.इस अवसर पर करीब 350 लोगों की मौजूदगी में पल्लवी ने शानदार नृत्य पेश किया.इस मनोरंजन कार्यक्रम की एमसी पूनम टीचर थीं.गायन मंडली का संचालन विश्वनाथ सर ने किया. प्रोग्राम अच्छे ढंग से संचालित करने में समीर ने काफी मदद की है.

       इस तरह के मनोरंजन प्रस्तुति के बाद सभी लोगों को पूड़ी और छोला खाने को दिया गया. इस उत्सवी भोज ग्रहण करने बाद  सभी सभी लोग घर प्रस्थान कर गये.उल्लेखनीय है कि फादर बोज्जा भास्कर ने नेतृत्व में शाहपुर पल्ली के भक्तगण कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कार्य अंजाम देने में आगे ही रहते है.बक्सर धर्मप्रांत के स्वामी जी के आगमन और अभी सिस्टर जी की सिल्वर जुबली समारोह में झलक दिखा.

आलोक कुमार

दुनिया की सबसे बड़ी खुली जेल में गाजा को कर दिया गया है तब्दील : दीपंकर भट्टाचार्य

दुनिया की सबसे बड़ी खुली जेल में गाजा को कर दिया गया है तब्दील : दीपंकर भट्टाचार्य

चीन तो बहाना है-पत्रकार निशाना है, मोदी शासन में चाटुकारिता ही पत्रकारिता है

गाजा में जारी इजरायली जनसंहार और मीडिया पर हमले के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद

भाकपा-माले, सीपीआई और सीपीआई (एम) के आह्वान पर हुआ नागरिक प्रतिवाद

पटना .गाजा में इजरायल द्वारा बच्चों-महिलाओं और बेगुनाहों के बर्बर जनसंहार और भारत में मीडिया/पत्रकारों पर मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे हमले के खिलाफ आज पटना में भाकपा-माले, सीपीआई और सीपीआई (एम) के संयुक्त बैनर से बुद्ध स्मृति पार्क पर नागरिक प्रतिवाद सभा का आयोजन हुआ.

गाजा में इजरायली जनसंहार पर रोक लगाओ, फिलिस्तीनियों के होमलैंड के अधिकार के साथ खड़े हो, भारत में इस नाम पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना बंद करो, इजरायली जनसंहार पर मोदी सरकार चुप क्यों, प्रेस/मीडिया की आवाज दबाना बंद करो आदि तख्तियों के साथ सैकड़ो लोग नागरिक प्रतिवाद में शामिल हुए.

कार्यक्रम को मुख्य रूप से भाकपा-माले के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरूण मिश्र, सर्वोदय शर्मा, सीपीआई के गजनफर नबाव, ऐपवा की मीना तिवारी, शशि यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अफजल हुसैन आदि ने संबोधित किया. तीन सदस्यों की टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें भाकपा-माले के पटना महानगर सचिव अभ्युदय, सीपीआई के जिला सचिव विश्वजीत कुमार तथा सीपीआई (एम) के जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी शामिल थे.

माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज गाजा को दुनिया की सबसे बड़ी खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है. बच्चे-बुजुर्ग-महिलाओं पर लगातार बम गिराए जा रहे हैं. न गाजा में पानी है न बिजली है न दवाई. इस तरह की नाकेबंदी का मतलब है - एक बहुत बड़ा जनसंहार. जो होलोकास्ट यहूदियों और अन्य लोगों को हिटलर के समय झेलना पड़ा था, आज वही हाल फिलिस्तीन का है. इजरायल फिलिस्तीन को मिटा देने चाहता है. 

हमारे देश के प्रधानमंत्री मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोलते, लेकिन इजरायल पर तुरत ट्वीट करते हैं. लेकिन आज जब पूरी दुनिया में फिलिस्तीन को बचाने की आवाज उठी है, यूनाइटेड नेशन ने इसे जबरदस्त मानवीय संकट कहा है, तब मोदी सरकार ने फिलिस्तीन की ओर से पीठ फेर ली है. भाजपा के लोग प्रचार करते हैं कि मोदी जी ने यूक्रेन का युद्ध बंद करा दिया. इजरायल से दोस्ती का दावा करते हैं. जो भी दोस्ती है, उस प्रभाव का इस्तेमाल करके वे फिलिस्तीन में शांति स्थापित करने का प्रयास क्यों नहीं करते?

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पत्रकारों पर हमला किया जा रहा है. यह सरकार चाटुकारिता को पत्रकारिता बताती है. चीन तो बहाना है, पत्रकार निशाना है.

सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरूण मिश्रा ने गाजा पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भाजपा, भारत में आतंकी हमलों और हमास के वर्तमान हमलों के बीच फर्जी समानता प्रदर्शित करने की कोशिश कर रही है. मोदी सरकार और भाजपा इस स्थिति का उपयोग भारत में मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध घृणा भड़काने के लिए करना चाहते हैं. प्रेस की आजादी पर लगातार हमला हो रहा है.

सीपीआई के गजनफर नबाव ने कहा कि इजराइल के विरुद्ध सैन्य हमले की निंदा का पतन गाज़ा में उत्पीड़ित फिलिस्तीनी लोगों के विरुद्ध इजराइल के जनसंहारक युद्ध का समर्थन करने और उसके सहअपराधी बन जाने के रूप में नहीं होना चाहिए. भारतीय विदेशी नीति को तत्काल युद्धविराम व शांति स्थापित करने के लिए काम करना चाहिए और फिलिस्तीनियों के संप्रभु होमलैण्ड के अधिकार को मान्यता देते हुए राजनीतिक समाधान को संभव बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. 

उपर्युक्त नेताओं के अलावा प्रतिवाद सभा को कमलेश शर्मा, कुमार दिव्यम, आसमा खान, सीपीआई के सुनील कुमार, देवरतन प्रसाद, सुशील उमाराज; सीपीआई (एम) के विक्रम सिंह आदि ने संबोधित किया. 

मौके पर भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीआई के गुलाम सरवर सहित कई लोग उपस्थित थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post