शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र की 102 वीं जयंती

 आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में


पटना।आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र की 102 वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ललित बाबू विकास पुरुष थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सदस्य के रूप में उन्होंने स्वतंत्रता से पहले उपेक्षित कोशी एवं मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये अनेक कार्यक्रम चलाये। ललित बाबू के प्रयास से मिथिला पेंटिंग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति और स्थान मिला। रेल एवं सड़क मार्ग के विकास के लिये ललित बाबू ने कोशी एवं मिथिलांचल क्षेत्र में कई योजनाएँ कार्यान्वित कीं। उन्होंने कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र, ललित बाबू के योगदान को स्मरण कर, उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है।

       इस अवसर पर डॉ हरखू झा, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा,डॉ संजय यादव,  डा0 विनोद शर्मा, डॉ विनोद यादव, राजेश मिश्रा, उमेश कुमार राम, अरविन्द लाल रजक, मंजीत आनंद साहू,उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, राज छविराज, राजेन्द्र चैधरी, नीतू सिंह निषाद,निधि पाण्डेय, सुदय शर्मा, मो0 शाहनवाज,गोरख नाथ, किशोर कुमार, शर्मा नन्द पाण्डेय, दशरथ प्रसाद केसरी एवं उपस्थित नेताओं ने भी ललित बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


आलोक कुमार

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

 

सीटिंग प्लान, फिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई आदि का लिया जायजा

जिले के कुल-53 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालित हो रही है परीक्षा

बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन जिला, अनुमंडल मुख्यालय में कुल-53 परीक्षा केन्द्रों पर आज 01 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। यह परीक्षा 12 फरवरी तक दो पालियों में संचालित की जायेगी। परीक्षार्थियों की कुल संख्या-41056 है।

     पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान आर0 एल0 एस0 वाई0 कॉलेज, विपिन हाईस्कूल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, धांगड़ टोली सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

     इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त पाया गया।

      निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।

          ज्ञातव्य हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 दिनांक-01.02.2024 से प्रारंभ होकर 12.02.2024 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी।

      प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02.00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

             पश्चिम चम्पारण जिला,अनुमंडल मुख्यालय में कुल-53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बेतिया अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 34, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 10 एवं नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री महताब आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमार

आज कुल-15747.045 लीटर अवैध शराब का किया गया विनिष्टीकरण

 जिलाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब को किया गया विनष्ट

शराब पीने तथा शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही है कार्रवाई


बेतिया। जिला दंडाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की उपस्थिति में बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के परिसर में आज कुल-7249.92 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 174 लीटर अवैध देसी शराब का विनिष्टीकरण किया गया। अधीक्षक, मद्य निषेध, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि चौतरवा थाना परिसर के अतिरिक्त आज ही धनहा थाना परिसर में धनहा व नदी थाना द्वारा जब्त कुल-8323.125 लीटर अवैध विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस प्रकार आज कुल-15747.045 लीटर अवैध शराब का विनिष्टीकरण किया गया।

         ज्ञातव्य हो कि मद्य निषेध विभाग, पटना एवं जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में मद्य निषेध कानून का सख्ती के साथ अनुपालन किया जा रहा है। शराब पीने तथा कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई चल रही है। मद्य निषेध विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा लगातार पीने वालों तथा शराब का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है तथा शराब को जब्त किया जा रहा है। जब्त शराब को नियमानुसार विनिष्ट किया जा रहा है।

               इस अवसर पर अधीक्षक, मद्य निषेध, श्री मनोज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, श्री कुमार देवेन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, अंचलाधिकारी, बगहा-01, श्री अभिषेक आनंद, राजस्व पदाधिकारी, बगहा-01, सुश्री कौशिकी चौबे सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

बुधवार, 31 जनवरी 2024

जिला, अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत बनाए गए हैं कुल-53 परीक्षा केन्द्र

 स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराएं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 : जिलाधिकारी

01 फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी इंटरमीडिएट परीक्षा



बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 01.02.2024 से प्रारंभ होकर 12.02.2024 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी।

           प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02.00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

        पश्चिम चम्पारण जिला, अनुमंडल मुख्यालय में कुल-53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बेतिया अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 34, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 10 एवं नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल-41056 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

            इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त  परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि-व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाए रखने के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

इन्टरमीडिएट परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

    जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूर्व की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराते आये हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्टरमीडिएट परीक्षा को भी स्वच्छ वातावरण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाय। सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

           उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन अच्छे तरीके से कर लेंगे ताकि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। केन्द्राधीक्षक वीक्षकों तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर लेंगे तथा उन्हें निर्देशों से अवगत करा देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जाना चाहिए, इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह का अवांछनीय कार्य नहीं होना चाहिए। परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

               जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पर्याप्त रौशनी, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर ससमय सीसीटीवी का अधिष्ठापन हो जाना चाहिए तथा सीसीटीवी फंक्शनल होना चाहिए। इसके साथ ही वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी घेरा बना लिया जाय। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी  महिला  वीक्षक महिला   केन्द्राधीक्षकध्प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारीध्कर्मी करेंगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया, बगहा और नरकटियागंज प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्ध में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से निषेधाज्ञा लागू करेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात सभी परीक्षा केन्द्रों का खैरियत प्रतिवेदन संकलित कर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कदाचार मुक्त वातावरण में इन्टरमीडिएट परीक्षा को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

              जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक उक्त परीक्षा के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। यातायात प्रभारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा आवश्यक संख्या में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन उपरोक्त परीक्षा के अवसर पर तीनों अनुमंडलों में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक दवा, उपकरण, पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे।पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल ससमय उपस्थित रहकर परीक्षा का सफल संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश एवं निकासी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करना है। ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए चिन्हित स्थलों पर वाहनों की पार्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे।

            पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मार्गदर्शिका तथा जिलास्तर पर जारी संयुक्त आदेश को अनिवार्य रूप से अच्छे से पढ़ लेंगे। पुलिस मजिस्ट्रेट, फोर्स की ब्रीफिंग जरूरी है। किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखना है। पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा यातायात व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर अपने सुझाव व्यक्त किये गये।

               समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नरकटियागंज, बेतिया एवं बगहा अनुमंडल क्षेत्र के केन्द्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेटों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

            इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री किशोर आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री सुशील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे सहित जिले के सभी केन्द्राधीक्षक, बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दल, महिला दंडाधिकारी आदि उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज सहित अन्य सभी एसडीएम, एसडीपीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।


आलोक कुमार

आधुनिक बिहार के प्रणेता थे श्री बाबू -डा0 अखिलेश

 बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 विद्याकर कवि की 38 वीं जयंती भी 


पटना. विकास का जो मॉडल बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार में लागू की थी उसका अनुसरण भी कल्पना से बाहर है. जिस तरह उन्होंने बिहार जैसे पिछड़े राज्य में उद्योगों का जाल बिछाया उसका कोई मिशाल नहीं है. बोकारो स्टील प्लांट, पतरातू रांची में हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन, बरौनी तेल एवं बिजली कारखाना के अलावा मोकामा के राजेंद्र सेतु एवं पूसा कृषि विश्वविद्यालय के अलावा अनगिनत विकास के कार्य किये. ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्री बाबू की 63 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कहीं.

     उन्होंने कहा कि बिहार केसरी के रूप में विख्यात श्री बाबू  सामाजिक स्तर पर भी कई ऐतिहासिक कार्य  किये, जिसमें जमींदारी प्रथा उन्मूलन के अलावा देवघर में दलित समुदाय के लोगों का मंदिर में प्रवेश कराये. सच तो यह है कि आधुनिक बिहार के निर्माण में श्रीबाबू के योगदान का सही आकलन भी मुश्किल है.दरअसल में वे आधुनिक बिहार के प्रणेता थे.

    उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बुधवार को ही बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 विद्याकर कवि की 38 वीं जयंती भी सदाकत आश्रम में मनायी गयी. डा0 श्रीकृष्ण सिंह एवं स्व0 विद्याकर कवि के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

     इस मौके पर पूर्व विधायक डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डा0 विनोद शर्मा,वैद्यनाथ शर्मा, सुमन कुमार मल्लिक, निरंजन कुमार, मृणाल अनामय, रमा शंकर पाण्डेय, जितेन्द्र पासवान,विकास कुमार, धर्मवीर कुमार, संतोष उपाध्याय उपस्थित थे.

आलोक कुमार

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर भी पूर्ण सभा में शामिल


 गुरु के वफादार शिष्य बनकर मसीह के जीवन की गवाही देना है:कार्डिनल लुइस एंटोनियो टैगले

बेंगलुरु.ईसाईधर्म प्रचार विभाग के प्रो-प्रीफेक्ट, महामहिम लुइस एंटोनियो कार्डिनल टैगले ने एक संदेश जारी किया है, जिसमें भारत में बिशपों से विशेष रूप से भारत के विविध चर्चों के बीच साम्य को बढ़ावा देने, बनाए रखने और मजबूत करने का आग्रह किया गया.कार्डिनल टैगले ने बेंगलुरु में भारतीय कैथोलिक बिशप सम्मेलन (सीसीबीआई) की 35वीं पूर्ण सभा में भाग लेने वाले बिशपों को यह विशेष संदेश दिया.

सच्ची भाईचारा एकता के महत्व पर जोर देते हुए, कार्डिनल टैगले ने कहा, ‘वास्तविक भाईचारा एकता की भावना से कार्य करना आवश्यक है ताकि अच्छी खबर को प्रभावी ढंग से और फलदायी रूप से प्रचारित किया जा सके.असामंजस्य या प्रतिद्वंद्विता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, मात्र प्रत्येक चर्च का उद्देश्य गुरु के वफादार शिष्य बनकर मसीह के जीवन की गवाही देना है.‘

यह संदेश सीसीबीआई के उपाध्यक्ष और मद्रास मायलापुर के आर्चबिशप जॉर्ज एंटोनीसामी द्वारा स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया था.

35वीं पूर्ण सभा मंगलवार, 30 जनवरी 2024 को सेंट जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर के नर्सिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में एक गंभीर यूचरिस्टिक उत्सव के साथ शुरू हुई.भारत और नेपाल के अपोस्टोलिक नुनसियो, महामहिम आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली ने उत्सव की अध्यक्षता की.वैश्विक शांति और कठिनाइयों का सामना कर रहे मणिपुर के लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गई.

यूचरिस्टिक उत्सव के बाद उद्घाटन बैठक, पारंपरिक भजन ‘वेनी क्रिएटर स्पिरिटस‘ के जाप के साथ पवित्र आत्मा की प्रार्थना के साथ शुरू हुई.गणमान्य व्यक्तियों ने सभा की शुरुआत का प्रतीक पारंपरिक भारतीय दीपक जलाया.

बैठक की अध्यक्षता सीसीबीआई के अध्यक्ष और गोवा और दमन के आर्चबिशप महामहिम फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने की. अपोस्टोलिक नुनसियो, आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली ने सभा का उद्घाटन किया.

सीसीबीआई के उपाध्यक्ष और मद्रास-मायलापुर के आर्चबिशप जॉर्ज एंटोनीसामी ने सभा का स्वागत किया. सीसीबीआई की वार्षिक रिपोर्ट सीसीबीआई के महासचिव और दिल्ली के आर्चबिशप अनिल कूटो द्वारा प्रस्तुत की गई. सीसीबीआई के उप महासचिव रेव्ह डॉ. स्टीफन अलाथारा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.उद्घाटन सत्र हैदराबाद के आर्चबिशप महामहिम एंथोनी कार्डिनल पूला के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ.

सभा के दौरान, हाल ही में नियुक्त बिशपों का सदस्यों के रूप में स्वागत किया गया और सम्मेलन के दिवंगत सदस्यों के सम्मान और स्मृति के सामूहिक संकेत के रूप में मौन का एक क्षण मनाया गया.

सीसीबीआई के सम्मानित पूर्व अध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो की स्मृति में विशेष रूप से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो 4 अक्टूबर, 2023 को इस दुनिया से चले गए. कार्डिनल टोप्पो के जीवन और योगदान का सम्मान करने के लिए सभा एकजुट हुई, जो एक महान व्यक्ति थे. उनकी उपस्थिति उन सभी के दिल और दिमाग में गूंजती रहती है, जिन्हें उनके व्यक्तित्व ने छुआ था.

   इस 35 वीं पूर्ण सभा में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा,बेतिया धर्मप्रांत के  धर्माध्यक्ष   पीटर सेबेस्टियन गोबियस,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजिटेन फ्रांसिस ओस्ता,भागलुपर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कुरियन वलियाकंडाथिल और बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर भी पूर्ण सभा में शामिल थे.

आलोक कुमार

पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम आर्चबिशप बेनेडिक्ट जौन ओस्टा की दसवीं पुण्यतिथि

पटना के आर्चबिशप  एमेरिटस बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा का 30 जनवरी 2014 को

पटना. पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिशप और पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम आर्चबिशप बेनेडिक्ट जौन ओस्टा,येसु समाज का निधन 30 जनवरी को गया था.आज उनकी दसवीं पुण्यतिथि है.

प्रथम आर्चबिशप बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा का जन्म 15 अगस्त 1931 को हुआ था.उन्हें 9 जून 1963 को पुरोहित नियुक्त किया गया था, और 21 जून 1980 को बिशप नियुक्त किया गया था.पोप जॉन पॉल द्वितीय ने 1999 में पटना धर्मप्रांत को एक महाधर्मप्रांत के रूप में पदोन्नत किया, जो रांची के महाधर्मप्रांत का एक सहायक धर्मप्रांत था, और बिशप बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा को इसके पहले आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया था.

आर्चबिशप ओस्टा तब तक पद पर बने रहे जब तक कि उनका इस्तीफा संत पिता द्वारा स्वीकार नहीं कर लिया गया और नए आर्चबिशप विलियम डिसूजा को 9 दिसंबर, 2006 को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया. आर्चबिशप बेनेडिक्ट ओस्टा ने 25 वर्षों से अधिक समय तक अपने एपिस्कोपल मंत्रालय को समर्पण और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक चलाया.

पटना के आर्चबिशप  एमेरिटस बेनेडिक्ट जॉन ओस्टा का 30 जनवरी 2014 को निधन हो गया.वह 82 वर्ष के थे.कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पिटल में दम तोड़े.एक्सटीटीआई में दफन किया गया.

आलोक कुमार


 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post