शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

निचली अदालत ने 7 फरवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी

 मामला  5 फरवरी सोमवार का है

बाराबंकी.बैंगलोर में सीसीबीआई की 36वीं आम सभा की बैठक में धर्माध्यक्ष सभा में भाग ले रहे थे, उसी समय उत्तर प्रदेश से खबर मिली कि एक कैथोलिक पुरोहित, पांच प्रोटेस्ट पादरी और एक लोकधर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.उन पर धर्मांतरण गतिविधियों का आरोप लगाया गया है. एक निचली अदालत ने 7 फरवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.मामला  5 फरवरी सोमवार का है. 6 फरवरी  को मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. निचली अदालत ने 7 फरवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

   आरोप में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां यूपी के कई जिलों से तकरीबन 300 लोगों को बहला फुसला कर सेंट मैथ्यू चर्च में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. मामले की जानकारी हिंदू संगठन ने दी. जिसके बाद पुलिस के एक्शन से चर्च में खलबली मच गई. लोगों को आर्थिक फायदे के साथ रोगों से छुटकारा दिलाने के नाम पर चर्च में पूजा कराई जा रही थी. पुलिस ने बताया कि, राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

              पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3 और 5(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे धर्मांतरण विरोधी कानून के रूप में जाना जाता है.पुलिस ने बताया कि चर्च के पादरी फादर डोमिनिक के अलावा मौके से गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की पहचान सरजू प्रसाद गौतम, पवन कुमार, सुनील पासी, घनश्याम गौतम, सुरेंद्र पासवान, राहुल पासवान, रामचरण रावत, धर्मेंद्र कोरी और सूरज गौतम के रूप में हुई है.  6 फरवरी  को मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

    पुलिस के अनुसार, उन्होंने सोमवार को बाराबंकी के देवा इलाके में सेंट मैथ्यूज मेथोडिस्ट चर्च में सामूहिक धर्मांतरण की कोशिश को नाकाम कर दिया और 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बाराबंकी (शहर) के सर्कल अधिकारी बीनू सिंह ने कहा, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार त्रिवेदी के साथ एक पुलिस टीम ने चर्च के कॉन्फ्रेंस हॉल पर छापा मारा और पाया कि लगभग 300 लोग, जिनमें ज्यादातर अनुसूचित जाति समुदाय के थे, पुजारी के बुलावे पर इकट्ठा हुए थे. सिंह ने कहा, “इन लोगों को धार्मिक गतिविधि के माध्यम से उनकी बीमारी के इलाज के बहाने अयोध्या से लाया गया था और नौकरी का लालच दिया गया था.

       बता दें कि हिंदू संगठन आंख बिछाए रहते हैं.जहां पर करिश्माई प्रार्थना की जाती है.वहां पर हिंदू संगठनों के द्वारा धर्म परिवर्तन का रूप दे देते है.उनके कहने पर पुलिस सक्रिय होकर करिश्माई प्रार्थना करवाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है.यह नियम है कि जिसको धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.वहीं थाने में जाकर लिखित एफआईआर करवाएगा.ऐसा न होकर हिंदू संगठन के कहने पर लोगों को आरोपी बना दिया जाता है.

   चर्च में आये लोगों ने बताया कि उनकी कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी. इसलिए वह यहां आये हैं. उन्हें बताया गया था कि यहां पर उनके रोग सही हो जाएंगे. साथ ही सभी परेशानियों से उन्हें छुटकारा भी मिल जाएगा. लोगों के मुताबिक उनसे पहले भी यहां उनके कई जानने वाले आकर ठीक हो चुके हैं, उन्हे देखकर वह भी यहां आये हैं.


आलोक कुमार

भयरहित वातावरण में मतदान संपन्न हो


वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


नालंदा। आज श्री शशांक शुभंकर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में आगामी आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के निमित्त पूर्व तैयारी के लिए 29- नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र यथा 171- अस्थावां , 172- बिहारशरीफ ,173- राजगीर (अनुसूचित जाति ) ,174 -इसलामपुर ,175- हिलसा, 176 -नालंदा एवं 177 -हरनौत आते हैं , शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए संबंधित कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

       जिला निर्वाचन विभाग द्वारा गठित कोषांग यथा- कार्मिक कोषांग, स्वीप कोषांग, वाहन एवं सुगम कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता सी विजील  संचार योजना रूट चार्ट कोषांग, मतपत्र -सह- बज्र गृह कोषांग, अभ्यर्थी व्यय निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, इवीएम कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, अर्द्ध सैनिक बल कोषांग, डिजिटल कैमरा एवं बेव कास्टिंग कोषांग, जन शिकायत समाधान कोषांग कार्मिक कल्याण कोषांग, माइक्रो आब्जर्वर कोषांग, मतगणना कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन  के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश  दिए  ।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।


आलोक कुमार 

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना

 


संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

नांलदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आम जनता द्वारा रास्ता खुलवाने संबंधी शिकायत के निष्पादन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद  , हिलसा को जांच कर समस्या निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ।

 आवेदक ग्राम राजन विगहा, चंडी द्वारा अतिक्रमण विवाद से संबंधित समस्या के लिए  भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्रेतर करवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । ग्राम परोहा मानपुर के आवेदक द्वारा जबरन जमीन कब्जा से संबंधित शिकायत को अंचल अधिकारी बिहार एवं थाना मानपुर द्वारा भूमि विवाद के तहत सुनवाई कर विवाद निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 आवेदक मोव कासिम अहमद द्वारा कोषागार लिपिक के विरुद्ध शिकायत के निष्पादन के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


आलोक कुमार

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 22 आवेदकों की समस्याओं को सुना


 कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को निर्देश दिया गया

नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 22 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

     बिहारशरीफ की एक महिला द्वारा उन्हें उनके परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया।

     इसलामपुर प्रखंड के कोरावां के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क के एलाइनमेंट में रैयती जमीन आ रही है जिसके कारण निर्माण कार्य बाधित होने की संभावना है। दूसरी तरफ गैरमजरूआ जमीन भी उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हिलसा के मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    इसलामपुर के एक आवेदक द्वारा भू-अर्जन के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

       सिलाव के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि निजी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

      अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार


बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

’आगामी लोकसभा चुनाव 2024’ की तैयारी

गया जिलें कुल-मतदाताओं की संख्या-3037947


गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में ’आगामी लोकसभा चुनाव 2024’ की तैयारी को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी एव निर्वाचन कार्य से जुड़े जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

    गया जिलें कुल-मतदाताओं की संख्या-3037947 है, जिसमें पुरूष-1578310 एवं महिला- 1459582 अन्य-55 है। जिसमें गया जिलें में कुल-87073 नये मतदाता का नाम जोड़ा गया है। जिले में 3254 बूथ हैं। कार्मिक कोषांग गया द्वारा जिले के कुल 393 कार्यालयों के शाखाओं से कुल 23178 सरकारी कर्मियों का डाटा एकत्रित किया गया है। शेष और विभागों से कर्मियों का नाम प्राप्त किया जा रहा है, ताकि चुनाव के विभिन्न कार्यों में उनसे सहयोग लिया जा सके।जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचि पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि इलेक्शन मोड में आकर पूरी अच्छी तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण होते हुए निर्वाचन का कार्य सफलता पूर्वक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ जितने भी तंत्र हैं उसे पूरा इफेक्टिव बनाएं। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने अधीनस्थ निर्माण किये गए सेल लगातार मॉनिटरिंग करे साथ ही सभी निर्वाची  पदाधिकारी प्रतिदिन एक घंटा निर्वाचन के कार्यों का समीक्षा करें।

     जेंडर रेशों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जेंडर रेशों काफी प्रमुख मुद्दा है। गया जिला का जेंडर रेशों 925 है। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार सभी बूथों का जेंडर रेशों निकाल कर जहां, जिला के जेंडर रेशों से भी कम है, वैसे बूथों का लिस्ट निकालकर सभी निर्वाचि पदाधिकारी व्यक्तिगत प्रयास कर उन्हें वोटर लिस्ट से जोड़ने का कार्य करें।

     स्वीप के संबंध में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 10% से कम वोटिंग वाले बूथों का लिस्ट तैयार करें और एनालिसिस करें कि किस कारण से वोटिंग प्रतिशत कम है, उन क्षेत्रों में स्पेसिफिक प्लान तैयार कर जागरूकता अभियान चलावे एव वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें। वोटर अवेयरनेस अभियान चलावे। सभी भूतों पर मतदाताओं को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक कार्य करें। इसके लिये अभी से ही कार्ययोजना तैयार करे।

      सभी मतदान केंद्रों पर पीडब्ल्यूडी मार्किंग कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा 18 वर्ष आयु वर्ग वाले समूह के लिए प्रॉपर मार्किंग करवाये। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आने के लिए पर्याप्त व्हीलचेयर की व्यवस्था एवं रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये।

    ईवीएम डिस्पैच के संबंध में उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि कितनी संख्या में वाहन की आवश्यकता है, कितनी संख्या में कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी की आवश्यकता है इसका आकलन करें एवं ईवीएम हैंडलिंग अच्छे तरीके से करें, जो आवश्यक व्यवस्था करनी है उसका आकलन कर लें।

     जिला पदाधिकारी ने कहा कि एनवीएसपी ऐप पर ऑनलाइन शिकायत या समस्याएं जो भी व्यक्तियों को प्राप्त होता है, उससे संबंधित ईआरओ या एईआरओ उन संबंधित शिकायतकर्ता से बात कर उनकी समस्याओं को रुचि लेते हुए समाधान करवाये। प्राय एपिक से संबंध में ही शिकायत या समस्याओं को एनवीएसपी के पोर्टल पर लॉग अपलोड करते हैं। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किए गए एवं लोकसभा आम निर्वाचन के तैयारी के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

    बैठक में सभी 10 विधानसभा के ईआरओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे

आलोक कुमार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न


योग्य किसानों को ही मिले योजनाओं का लाभ, इसे हर हाल में कराए सुनिश्चितः जिलाधिकारी

कृषि यांत्रिकरण मेला का बेहतर तरीके से आयोजन कराने का निर्देश


बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।
          बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि यांत्रिकरण 2023-24 अंतर्गत डीएलईसी की समीक्षा की गई एवं जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि यांत्रिकरण मेला का आयोजन बेहतर तरीके से किया जाय। ज्यादा से ज्यादा किसान इस मेले में भाग लें, इसे सुनिश्चित किया जाय। लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभान्वित किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा गरमा बीज अंतर्गत आवंटित होने के पश्चात नियमानुसार बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया। कृषि क्लिनिक के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। आत्मा अंतर्गत एटीएम, बीटीएम के चयन सूची पर विचार किया गया। पीएम किसान योजना अंतर्गत अयोग्य लाभुकों से राशि वापसी के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। स्वयं पंजीकृत किसान आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पर संबंधित प्रखंड को निर्देश दिया गया ताकि प्रखण्ड, अंचल स्तर पर लंबित कार्यों का ससमय निष्पादन हो सके।
    जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाय। वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को समय पूरा किया जाय। योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को ही मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।
       इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रवीण कुमार राय, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्त्ता, श्रीमती नगमा तबस्सुम, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमारC

सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित करने एवं विसर्जन जुलूस के लिए निर्धारित शर्त

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

अनुपालन के आधार पर लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

नालंदा। आगामी सरस्वती पूजा एवं शबे बारात के अवसर पर जिला में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

बताया गया कि पूर्व के त्योहारों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापना के लिए आयोजकों को निर्धारित शर्तों के अनुपालन के आधार पर पूर्व से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, इसका अनुपालन आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा। आयोजकों को प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं मार्ग का भी उल्लेख करना होगा। विसर्जन मार्ग का सत्यापन स्थानीय स्तर पर किया जायेगा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से गाइड लाइन जारी किया गया है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

     किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्टर, संवाद, संगीत या सोशल मीडिया पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी।शांति समिति के सदस्यों से भी एक एक कर महत्वपूर्ण सुझाव, फीडबैक प्राप्त किये गये। शहर की गलियों में बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था, नगर निगम में क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, विसर्जन घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों की जबाबदेही निर्धारित करने,जबरन चंदा वसूली पर रोक आदि जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी ने इन सभी सुझावों के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।

     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा, अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूर्व विधायक श्री रवि ज्योति कुमार सहित शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post