रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे
विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप
बेंगलुरु.आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 में से 6 मैच हार चुकी है और अंत तालिका में आखिरी पायदान पर है. टीम को सिर्फ एक जीत मिली है.बचे हुए 7 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने या उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे.
बेंगलुरु की हालिया स्थिति को देखते हुए यह नामुमकिन सा लग रहा है.टीम की बल्लेबाजी चल नहीं रही, गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही है.टीम में एक ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा, जिससे उम्मीद की जा सके कि वह एक ओवर अच्छा निकाल लें. ऐसे में बेंगलुरु का आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होना तय है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की वूमेंस टीम ने मेंस टीम के सामने बड़ी चुनौती रख दी. जो मेंस टीम 16 साल के आईपीएल इतिहास में खिताब नहीं जीत पाई, वह वूमेंस टीम ने सिर्फ दूसरी बार में कर दिखाया और फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराकर वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता.आईपीएल शुरू हुआ तो उम्मीद थी कि इस बार बेंगलुरु की मेंस टीम भी ऐसा कुछ करेगी. हालांकि हालिया स्थिति देखकर तो ऐसा लग रहा है कि टीम अगर प्लेऑफ में जगह बना ले वही बहुत है. कोहली ने अंततः अपना संयुक्त उच्चतम आईपीएल स्कोर बनाया, 72 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे, क्योंकि आरसीबी ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 183 रन बनाए. कोहली का शतक आईपीएल में उनका आठवां शतक है, जो सभी बल्लेबाजों के बीच एक रिकॉर्ड है.यह उनका नौवां टी 20 शतक भी था, जो सभी भारतीय बल्लेबाजों के बीच चार्ट में सबसे आगे था. यहां आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची दी गई है (आर का मतलब रिटायर है): विराट कोहली - 7624. शिखर धवन - 6769. डेविड वार्नर 6563.7 मैचों में 361 रन के साथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप है.
आलोक कुमार









