आपसी तालमेल एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशन में लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं मतदान कर्मी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
डिस्पैच सेंटर में प्राप्त हो रहे सामग्रियों का कर लें अच्छे तरीके से मिलान
समय से प्रारंभ कराएं मतदान, किसी भी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता नहीं बरतेंगे मतदान कर्मी
बेतिया। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आज बेतिया और बगहा अवस्थित डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज के द्वारा मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग की गई।
एमजेके कॉलेज अवस्थित डिस्पैच सेंटर में 05-लौरिया, 06-नौतन, 07-चनपटिया एवं 08- बेतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग हुई। वहीं बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज अवस्थित डिस्पैच सेंटर में 01-वाल्मीकि नगर एवं 04-बगहा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग सम्पन्न हुई।
मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों के सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। प्रशिक्षण के दौरान जो भी बातें आपको बताई गई हैं, उसका अक्षरशः अनुपालन करना है। उन्होंने कहा कि मतदान के क्रम में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। मतदान में विलंब नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिथिलता, उदासीनता नहीं बरतनी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर योगदान के पश्चात पार्टी मिलान कर लेना है। पार्टी फॉर्मेशन के उपरांत सामान्य सामग्री और मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एक थैले में दी जाएगी, जिसका मिलान कर लेना है। यह सुनिश्चित कर लेना है कि मतदाता सूची उसी मतदान केन्द्र का है और सामग्री में सभी तरह का प्रपत्र निर्धारित मात्रा में है। उन्होंने कहा कि वाहन के विंडस्क्रीन पर पार्टी नंबर का स्टीकर बनवाया गया है, आज ही वाहन की पहचान कर लेंगे ताकि कल जब लॉग बुक प्राप्त हो तो कोई सुविधा नहीं हो। लॉग बुक में ही ईंधन का कूपन और रूट चार्ट रहेगा जिसके ऊपर चालक का नाम, गाड़ी संख्या और चालक का मोबाइल नम्बर अंकित होगा, प्राप्त कर लेना है।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान दल के सभी सदस्यों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लेंगे। पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का नम्बर अवश्य प्राप्त कर लेंगे तथा उनके सभी मतदान केंद्रों के मतदान दल को थैले में सभी आवश्यक सामग्री है, सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मतदान कर्मी आपस में सम्पर्क में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से उस मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित ई.भी.एम. (CU+BU+ VVPAT) प्राप्त करेंगे और वह उसी मतदान केन्द्र के लिए चिन्हित है, मिलान कर प्राप्ति पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे। सभी मतदान दल के नियुक्ति पत्र पर ई.भी.एम. का यूनिक आई.डी अंकित है। मतदान के लिए प्रस्थान करने का पास (चालान) प्राप्त कर वाहन से सीधे मतदान केंद्र पर पहुँचेंगे। बीच रास्ते में कहीं भी किसी होटल/घर या अन्य स्थान पर नहीं रूकेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचकर यह देखेंगे कि वहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और मतदान के लिए मतदान केन्द्र तैयार है या नहीं मतदान केन्द्र को प्रशिक्षण पुस्तिका के दिये गये निर्देशों के अनुरूप सजा लेंगे और वहीं आवासन करेंगे। उन्होंने कहा कि सुबह 04 बजे जगकर मॉक पोल की तैयारी करेंगे। मतदान से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल शुरू कराएंगे। मॉक पोल के पश्चात CRC करते हुए ईवीएम को वास्तविक मतदान के लिए तैयार करेंगे तथा मॉक पोल की पर्ची निकाल कर एक लिफाफे में रख कर सील कर लेंगे। मॉक पोल या वास्तविक मतदान के वक्त ई.भी. एम. से संबंधित कोई समस्या आए तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट/QRT या संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर
तत्काल समस्या दूर करायेंगे। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी देंगे। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या आपके नियुक्ति पत्र पर ही अंकित है।
ईवीएम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि Mock Poll के दौरान अगर CU/BU/VVPAT खराब होता है तो वही मशीन बदलेंगे परंतु वास्तविक मतदान के दौरान CU/BU के खराब होने पर पूरा सेट बदला जाएगा। अगर VVPAT खराब होता है तो केवल VVPAT बदलेंगे। ध्यान रहें मॉक पोल के दौरान खराब मशीन सेक्टर ऑफिसर बेतिया ब्लॉक के वेयर हाउस में और वास्तविक मतदान के दौरान खराब मशीन बज्रगृह में जमा कराएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर हर दो घंटा पर कुल टोटल बटन दबाते हुए वास्तविक मतदान एवं प्रतिशत सेक्टर के माध्यम से कन्ट्रोल रूम को भेजेंगे। मतदान समाप्ति का समय 6 बजे तक जो भी लोग लाईन में हों उनको पर्ची प्रदान कराते हुए मतदान करायेंगे। मतदान समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन अवश्य दबायेंगे।
पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन कंडक्ट कराएंगे। कोई भी इश्यू होने पर सेक्टर पदाधिकारी, कन्ट्रोल रूम को तुरंत कॉल कर सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि कल 24 मई को प्रातः 7 बजे सभी मतदान कर्मी, पुलिस पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर से ईवीएम रिसीविंग कर बूथों की ओर रवाना हो जाएंगे। ईवीएम लेकर सीधे पोलिंग स्टेशन जाना है। बीच में कहीं नहीं रुकना है। इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात भी पोलिंग स्टेशन से सीधे बाजार समिति अवस्थित बज्रगृह आएंगे, बीच में कहीं नहीं रुकेंगे।
पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वतंत्र वातावरण में मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। डिस्पैच सेंटर से ईवीएम लेने के बाद सीधे बूथ पर ही जायेंगे। मतदान केंद्र पर किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है। मतदान केंद्र पर रसोईया की व्यवस्था की गई है, जहाँ भुगतान के आधार पर खाना बनाया जा सकता है।
श्री राजीव कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, 1-वाल्मीकिनगर-सह-अपर समाहर्ता, पश्चिम चंपारण के द्वारा 2-रामनगर, 3-नरकटियागंज एवं 9-सिकटा विधान सभा के कार्मिकों को संबंधित डिस्पैच सेंटर से ब्रीफिंग की गई एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, श्रीमती बेबी कुमारी, श्रीमती, रोचना माद्री, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरुण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित सभी मतदान कर्मी उपस्थित थे।
आलोक कुमार