बुधवार, 5 जून 2024

लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ गड़बड़ी करने वाले नपेंगे

 चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कारवाईः डा0 अखिलेश

 

                पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ियाँ हुई। पार्टी के नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता के मामले सामने आ रहे हैं। पार्टी के जो लोग चाहे किसी भी स्तर के हों, इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। मैं इसकी जांच करवा रहा हूँ। प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक करने के बाद सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं।

               उन्होंने लोकसभा चुनाव में बिहार के परिणाम को पार्टी के लिए पहले से बेहतर बताया। मालूम हो कि पिछले चुनाव में इंडिया गठबंधन को मात्र एक सीट मिला था, जबकि इस बार 9 सीट पर जीत हासिल हुई है। जिसमें राजद से 4, कांग्रेस से 3 तथा माले से 2 सीट शामिल है।

               डा0 सिंह ने चुनाव परिणाम को मोदी के अहंकार को ध्वस्त करने वाला बताया। मीडिया द्वारा सरकार गठन पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। सरकर गठन के मसले पर दिल्ली में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक में फैसला लिया जायेगा। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार और चन्द्रबाबू नायडू भाजपा को छोड़कर हमारे साथ काम कर चुके हैं।

                  डा0 सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के अलावा इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के सभी कार्यकत्र्ताओं एवं नेताओं का हृदय से आभार प्रकट किया एवं शुभकामनाएँ दी।

                     प्रेस वार्ता में उपस्थित नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, इंटक के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, डा0 संजय यादव, ज्ञान रंजन, राज किशोर सिंह, धर्मवीर शुक्ला प्रमुख थे।


आलोक कुमार

सोमवार, 3 जून 2024

भाजपा 150 के आँकड़े में सिमट जाएगी



4 जून मोदी के लिए साबित होगा ’वाटरलू‘ :  डा0 अखिलेश



पटना. 4 जून मंगलवार मोदी के लिए अमंगलकारी सिद्ध होगा। यह मोदी के लिए वाटरलू साबित होगा। जिस तरह वाटरलू के युद्ध में हार के बाद नेपालियन आत्मसमर्पण कर गुमनामी के अंधेरे में खो गया था, ठीक वही हाल मोदी का होगा। उस दिन मोदी सरकार का होगा देश की सत्ता से सफाया। भाजपा 150 के आँकड़े में सिमट जाएगी। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही। वे सोमवार को प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। डा0 सिंह ने कहा कि ये उनका दावा नहीं बल्कि हकीकत है जो पूरे देश भर और खासकर बिहार के कोने-कोने से मिल रहे फीडबैक के आधार पर कह रहे हैं।

     आज के प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि महागठबंधन कम से कम 25 सीटों पर जीत हासिल करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने संबंधित सवाल पर चुटकी लेते हुए डा0 अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को शायद लीची खाने गए हों। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 का आँकड़ा पार करेगी। डा0 अखिलेश ने खुलासा किया कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वकील की नियुक्ति की गई है ताकि सत्ताधारी पक्ष द्वारा गड़बड़ी करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। प्रेसवार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, गप्पू राय, राजेश राठौड़, राजकुमार राजन, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अम्बुज किशोर झा, अभय सिंह सार्जन, राजनन्दन कुमार, राजकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

 

मंगलवार, 28 मई 2024

पूरे प्रदेश में गुंडों का राज कायम

 बिहार में गुंडों का राज स्थापित-डा0 अखिलेश


पटना ।मुजफ्फरपुर की तीन नावलिग लड़कियों की हत्या का मामला सामने आने के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला। डा0 सिंह ने कहा कि नीतीश-भाजपा शासनकाल में बिहार में गुंडाराज स्थापित हो गया है। ऐसे में नीतीश सरकार नावालिग बच्चियों के शोषण और हत्या के लिए खासतौर पर कुख्यात रही है। अभी हाल की ताजा घटना में मुजफ्फरपुर के बालूघाट इलाके से दो दलित नावालिग एवं एक अति पिछड़े समुदाय की लड़की की हत्या होश उड़ाने वाली है। तीनों बच्चियों की उम्र 13 से 14 साल की है और तीनों एक साथ मुजफ्फरपुर से लापता हो गयी थी। जानकारी के मुताबिक तीनों की लाश उत्तर प्रदेश से बरामद हुई है। पुलिस इतने सनसनीखेज मामले में भी कितनी लापरवाही बरतती है।


उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले पटना में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही। गुंडों का हौसला आसमान छू रहा है। पूरे प्रदेश में गुंडों का राज कायम हो गया है।


उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियों की इस तरह की हत्या समाज और शासन के लिए कलंक है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। 

वर्ष 1921से 2024 तक 41 अध्यक्ष बने हैं

               क्या आप जानते है

वर्ष 1921से 2024 तक 41 अध्यक्ष बने हैं



बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्षों का कार्यकाल


1.मो. मजहरूल हक, बार. एट लॉ.1921 से 1930 तक


2.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 1931 से 1935 तक


3.डॉ.श्री कृष्ण सिंहा 1935 से 1936 तक


4.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 1936 से 1946 तक


5.प्रो. अब्दुल बारी 1946 से 1947 तक


6.श्री महामाया प्रसाद सिन्हा 1947 से 1948 तक


7.पं. प्रजापति मिश्र 1948 से 1950 तक


8.डॉ. लक्षमी नारायण सुधांशु 1950 से 1952 तक


9.पं. प्रजापति मिश्र 1952 से 1953 तक


10.श्री नन्द कुमार सिन्हा (प्रभारी)1953 से 1954 तक


11.डॉ.श्री कृष्ण सिन्हा 1954 से 1955 तक


12.श्री नन्द कुमार सिंह 1955 से 1959 तक


13.श्री अब्दुल क्यूम अंसारी 1959 से 1962 तक


14.पं. राजेन्द्र मिश्र 1962 से 1968 तक


15.श्री अनन्त प्रसाद शर्मा 1968 से 1971 तक


16.श्री विद्याकर कवि 1971 से 1973 तक


17.श्री सीताराम केशरी 1973 से 1977 तक


18.श्री मुंगेरी लाल (कार्यकारी) 1977 से 1977 तक


19.श्री केदार पाण्डेय 1977 से 1980 तक


20.श्री रफीक आलम 1980 से 1983 तक


21.श्री राम शरण प्रसाद सिंह 1983 से 1984 तक


22.श्री बिन्देश्वरी दुबे 1984 से 1985 तक


23.श्री डुमर लाल बैठा 1985 से 1988 तक


24.श्री तारिक अनवर 1988 से 1989 तक


25.श्री जगान्नाथ मिश्र 1989 से 1990 तक


26.श्री लहटन चौधरी 1990 से 1992 तक


27.श्री जगन्नाथ मिश्र 1992 से 1992 तक


28.मो. हिदायतुल्ला खाँ, बार. एट लॉ 1993 से 1994 तक


29.डॉ. सरफराज अहमद 1994 से 1997 तक


30.डॉ. सरफराज अहमद 1997 से 1998 तक


31.श्री सदानन्द सिंह 1998 से 2000 तक


32.श्री चन्दन बागची (कार्यवाहक) 2000 से 2000 तक


33.डॉ शकील अहमद 2000 से 2003 तक


34.प्रो. राम जतन सिन्हा 2003 से 2005 तक


35.श्री सदानन्द सिंह 2005 से 2008 तक


36.श्री अनिल कुमार शर्मा 2008 से 2010 तक


37.चौधरी महबूब अली कैसर 2010 से 2013 तक


38.श्री अशोक चौधरी 2013 से 2017 तक


39.श्री कौकब कादरी (प्रभारी) 2017 से 2018 तक


40.डॉ. मदन मोहन झा 2018 से 2022 तक


41.डॉ.अखिलेश प्र.सिंह (सांसद) 11.12.2022 से


सोमवार, 27 मई 2024

मीसा भारती के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश ने की मार्मिक अपील


मीसा भारती के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश ने की मार्मिक अपील


पटना। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू की बेटी एवं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती के लिए मार्मिक अपील की। उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज के लोगों से एकजुट होकर मीसा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने अपने समाज को याद दिलाया कि लालू यादव के कारण ही उन्हें राजनीतिक पहचान मिली। जब वे पहली बार विधानसभा पहुंचे तो आरजेडी के टिकट पर फिर बिहार सरकार में मंत्री भी रहे। लालू जी ने ही उन्हें पहली बार लोकसभा उम्मीदवार बनाया और वो जीत कर केन्द्र में मंत्री भी बने।

   डा0 सिंह ने कहा कि इस बार भी लालू एवं तेजस्वी यादव पूरी तरह से भागलपुर में अजीत शर्मा को, वैशाली में मुन्ना शुक्ला एवं महाराजगंज से आकाश कुमार सिंह को जीताने के लिए अपनी जान झोक दी है इसलिए ब्रह्मर्षि समाज को भी पूरी ताकत लगाकर आरजेडी के उम्मीदवार को जीताने की हर कोशिश करनी चाहिए। डा0 सिंह सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जगह-जगह वोट मांगे। इसमें खुसरूपुर में पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के लिए, पालीगंज में पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती के लिए तथा जगदीशपुर में भोजपुर से माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद शामिल हैं।


आलोक कुमार 

शनिवार, 25 मई 2024

आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वालों ने 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज पर आश्रित कर दिया : पवन खेड़ा

 

जनता का मिजाज देखकर एनडीए नेता नींद की गोली खाकर सोने को मजबूर : पवन खेड़ा

आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वालों ने 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज पर आश्रित कर दिया : पवन खेड़ा


कांग्रेस की सरकार जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील रही है  : पवन खेड़ा

देश में गुस्सा, दुःख, चिंता और भय का माहौल है: पवन खेड़ा

पटना. आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पांच किलो अनाज पर आश्रित कर दिए हैं और देश में गुस्सा, दुःख, चिंता और भय का माहौल बना दिए हैं।देश में चुनाव मुद्दों से इतर ले जाकर मीम, मछली, मुसलमान और अब मुजरा पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री से युवा रोजगार मांग रहे हैं और महिलाएं सुरक्षा ये बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कही।


संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एआईसीसी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव को बेहद निचले बयानबाजी पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को प्रधानसेवक बताया और अब वें शहंशाह से खुद को अवतार बता रहे हैं। अमित शाह पर हमला करते हुए उन्होंने उनके पुत्र को असल शहजादा बताया और कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी शहीदजादे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को राजा के तौर पर पेश करते आएं हैं और उन्होंने पिछले दस वर्षों में यदि संविधान को पढ़ा होता तो उन्हें पता होता कि धर्म के आधार पर इस देश में आरक्षण का प्रावधान नहीं है लेकिन उन्होंने जिस संविधान की शपथ खाई है उसे ही नहीं पढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घमंड में चूर होकर खुद कह रहे हैं कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उन्हें जरूरत नहीं है इसी के प्रतिक्रिया में आरएसएस ने भी अपने स्वयंसेवकों को इस चुनाव से हटा लिया है।


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा का स्वागत बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मिथिला का पाग, पुष्प गुच्छ और शॉल से किया।


संवाददाता सम्मेलन का संचालन प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने किया। संवाददाता सम्मेलन में  राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,  लालबाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डॉ अंबुज किशोर झा, डॉ संजय यादव , डॉ मधुबाला, डॉ स्नेहाशीष वर्धन  पांडेय ,गुरुदयाल सिंह  उपस्थित थे।


आलोक कुमार



गुरुवार, 23 मई 2024

समय से प्रारंभ कराएं मतदान

 आपसी तालमेल एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशन में लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं मतदान कर्मी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी


डिस्पैच सेंटर में प्राप्त हो रहे सामग्रियों का कर लें अच्छे तरीके से मिलान


समय से प्रारंभ कराएं मतदान, किसी भी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता नहीं बरतेंगे मतदान कर्मी


बेतिया। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आज बेतिया और बगहा अवस्थित डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज के द्वारा मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग की गई।

एमजेके कॉलेज अवस्थित डिस्पैच सेंटर में 05-लौरिया, 06-नौतन, 07-चनपटिया एवं 08- बेतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग हुई। वहीं बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज अवस्थित डिस्पैच सेंटर में 01-वाल्मीकि नगर एवं 04-बगहा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग सम्पन्न हुई।

            मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों के सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। प्रशिक्षण के दौरान जो भी बातें आपको बताई गई हैं, उसका अक्षरशः अनुपालन करना है।  उन्होंने कहा कि मतदान के क्रम में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। मतदान में विलंब नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिथिलता, उदासीनता नहीं बरतनी है।

          जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि डिस्पैच सेंटर पर योगदान के पश्चात पार्टी मिलान कर लेना है। पार्टी फॉर्मेशन के उपरांत सामान्य सामग्री और मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एक थैले में दी जाएगी, जिसका मिलान कर लेना है। यह सुनिश्चित कर लेना है कि मतदाता सूची उसी मतदान केन्द्र का है और सामग्री में सभी तरह का प्रपत्र निर्धारित मात्रा में है। उन्होंने कहा कि वाहन के विंडस्क्रीन पर पार्टी नंबर का स्टीकर बनवाया गया है, आज ही वाहन की पहचान कर लेंगे ताकि कल जब लॉग बुक प्राप्त हो तो कोई सुविधा नहीं हो। लॉग बुक में ही ईंधन का कूपन और रूट चार्ट रहेगा जिसके ऊपर चालक का नाम, गाड़ी संख्या और चालक का मोबाइल नम्बर अंकित होगा, प्राप्त कर लेना है।

     उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान दल के सभी सदस्यों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लेंगे। पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का नम्बर अवश्य प्राप्त कर लेंगे तथा उनके सभी मतदान केंद्रों के मतदान दल को थैले में सभी आवश्यक सामग्री है, सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मतदान कर्मी आपस में सम्पर्क में रहेंगे।

      उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से उस मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित ई.भी.एम. (CU+BU+ VVPAT) प्राप्त करेंगे और वह उसी मतदान केन्द्र के लिए चिन्हित है, मिलान कर प्राप्ति पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे। सभी मतदान दल के नियुक्ति पत्र पर ई.भी.एम. का यूनिक आई.डी अंकित है। मतदान के लिए प्रस्थान करने का पास (चालान) प्राप्त कर वाहन से सीधे मतदान केंद्र पर पहुँचेंगे। बीच रास्ते में कहीं भी किसी होटल/घर या अन्य स्थान पर नहीं रूकेंगे।

             उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचकर यह देखेंगे कि वहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और मतदान के लिए मतदान केन्द्र तैयार है या नहीं मतदान केन्द्र को प्रशिक्षण पुस्तिका के दिये गये निर्देशों के अनुरूप सजा लेंगे और वहीं आवासन करेंगे। उन्होंने कहा कि सुबह 04 बजे जगकर मॉक पोल की तैयारी करेंगे। मतदान से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल शुरू कराएंगे। मॉक पोल के पश्चात CRC करते हुए ईवीएम को वास्तविक मतदान के लिए तैयार करेंगे तथा मॉक पोल की पर्ची निकाल कर एक लिफाफे में रख कर सील कर लेंगे। मॉक पोल या वास्तविक मतदान के वक्त ई.भी. एम. से संबंधित कोई समस्या आए तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट/QRT या संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर

तत्काल समस्या दूर करायेंगे। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी देंगे। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या आपके नियुक्ति पत्र पर ही अंकित है।

          ईवीएम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि Mock Poll के दौरान अगर CU/BU/VVPAT खराब होता है तो वही मशीन बदलेंगे परंतु वास्तविक मतदान के दौरान CU/BU के खराब होने पर पूरा सेट बदला जाएगा। अगर VVPAT खराब होता है तो केवल VVPAT बदलेंगे। ध्यान रहें मॉक पोल के दौरान खराब मशीन सेक्टर ऑफिसर बेतिया ब्लॉक के वेयर हाउस में और वास्तविक मतदान के दौरान खराब मशीन बज्रगृह में जमा कराएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी प्रजाइडिंग ऑफिसर हर दो घंटा पर कुल टोटल बटन दबाते हुए वास्तविक मतदान एवं प्रतिशत सेक्टर के माध्यम से कन्ट्रोल रूम को भेजेंगे। मतदान समाप्ति का समय 6 बजे तक जो भी लोग लाईन में हों उनको पर्ची प्रदान कराते हुए मतदान करायेंगे। मतदान समाप्ति के उपरांत क्लोज बटन अवश्य दबायेंगे।

           पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन कंडक्ट कराएंगे। कोई भी इश्यू होने पर सेक्टर पदाधिकारी, कन्ट्रोल रूम को तुरंत कॉल कर सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि कल 24 मई को प्रातः 7 बजे सभी मतदान कर्मी, पुलिस पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर से ईवीएम रिसीविंग कर बूथों की ओर रवाना हो जाएंगे। ईवीएम लेकर सीधे पोलिंग स्टेशन जाना है। बीच में कहीं नहीं रुकना है। इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात भी पोलिंग स्टेशन से सीधे बाजार समिति अवस्थित बज्रगृह आएंगे, बीच में कहीं नहीं रुकेंगे।

            पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वतंत्र वातावरण में मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। डिस्पैच सेंटर से ईवीएम लेने के बाद सीधे बूथ पर ही जायेंगे। मतदान केंद्र पर किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है। मतदान केंद्र पर रसोईया की व्यवस्था की गई है, जहाँ भुगतान के आधार पर खाना बनाया जा सकता है।

         श्री राजीव कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, 1-वाल्मीकिनगर-सह-अपर समाहर्ता, पश्चिम चंपारण के द्वारा 2-रामनगर, 3-नरकटियागंज एवं 9-सिकटा विधान सभा के कार्मिकों को संबंधित डिस्पैच सेंटर से ब्रीफिंग की गई एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, श्रीमती बेबी कुमारी, श्रीमती, रोचना माद्री, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरुण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित सभी मतदान कर्मी उपस्थित थे।



आलोक कुमार




The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post