सोमवार, 2 सितंबर 2024

युवा कांग्रेस के प्रवक्ताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न


  युवा कांग्रेस के प्रवक्ताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

पटना. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रवक्ताओं की बैठक आहूत की गई.बैठक की अध्यक्षता मुख्य प्रवक्ता विशाल यादव ने किया ने की.बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विशाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय सरकार के खिलाफ बोलने वालों की संख्या कम है इस समय हमको जनता की आवाज बनकर सरकार से सवाल करना होगा.

      बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रभारी सम्राट केसरी जेना जी ने कहा कि मोदी सरकार आम जनता की आवाज को दबा रही युवा कांग्रेस की सिपाही उनकी आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे. कार्यक्रम में उपस्थित बिहार कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन राजेश राठौर जी ने कहा कि समाज में युवा ही बदलाव ला सकते है इसलिए युवा को बोलना पड़ेगा गूंगी सरकार से सवाल करना होगा .बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी जी ने कहा कि इस दौर में युवा नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा युवाओं को आगे आकर केंद्र और राज्य सरकार से सवाल करना चाहिए.

 कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, दौलत इमाम अमितेश पाण्डे, अजमेर करीम, शशांक रंजन, सुंदरम पाठक, राहुल सिंह, जयवर्धन सिंह, संस्कार यादव, कमालुद्दीन राजा अमित सिंह एवं विभिन्न जिलों से आए जिला प्रवक्ता शामिल हुए सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.



आलोक कुमार

दारोगा बाबू कांग्रेस के सम्मानित नेता

 पटना. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 दारोगा प्रसाद राय की 102 वी जयंती एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लहटन  चौधरी   की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह  ने किया.

        इस अवसर पर डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह  ने कहा कि दारोगा बाबू कांग्रेस के सम्मानित नेता थे और राज्य सरकार के लम्बे समय तक मंत्री एवं बाद में मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में पिछड़ो दलितों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई योजनायें चलाई.डॉ. सिंह  ने कहा कि स्व0 लहटन चौधरी लम्बे समय तक राज्य सरकार में कृषि, राजस्व एवं स्वास्थ विभाग के मंत्री रहे.उन्होंने कहा कि वे जिस जिस विभाग के मंत्री रहे वहाँ उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी। लहटन चैधरी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे तथा सभी दायित्वों को उन्होंने ईमानदारी से निभाया.

         इस अवसर पर श्रद्धाँजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, ब्रजेश पाण्डेय, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, बंटी  चौधरी , ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव, रघुनन्दन मांझी,  आलोक हर्ष, नागेन्द्र कुमार विकल,शशि भूषण राय,केसर कुमार सिंह,उमेश कुमार राम, मिन्नत रहमानी, राजकिशोर सिंह, अखिलेश्वर सिंह, ललन कुमार, मधुबला, अभिषेक सिंह,आदित्य पासवान, मो0 अब्दुल वकी सज्जन, नदीम अंसारी,मुन्द्रिका सिंह यादव, पंकज यादव, निधि पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, पंकज पासवान, संजय कुमार सिंह,राजीव कुमार, आलोक शर्मा, मनोज कुमार मिश्र आदि प्रमुख हैं.


आलोक कुमार

बुधवार, 21 अगस्त 2024

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की कांग्रेसजनों ने मनाई जयंती

’दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की कांग्रेसजनों ने मनाई जयंती

’स्व. राजीव गाँधी के जयंती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने की घोषणा, आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में जरूरी सुविधाओं को बहाल करने में करेंगे हर संभव मदद

’आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में जरूरी सुविधाओं को बहाल करने में करेंगे हर संभव मदद : प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना. पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर फेयर फील्ड कॉलोनी दीघा घाट के आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांग बच्चों के बीच  कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
     इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के दिन मैं आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर आकर खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूँ कि हमारे पटना में ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए केंद्र संचालित हैं और यहाँ के बच्चे इतने हुनरमंद है उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना नाम रौशन किया है.           
       पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का भारत तभी बनेगा जब सभी वर्गों को उनका समुचित हक मिल सकें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह  ने इस संस्थान को हर संभव मदद देने का भरोसा देते हुए कहा कि स्मार्ट बोर्ड और अन्य जरूरी संसाधन यहाँ मैं जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन देता हूँ. साथ ही इस संस्थान के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो उसके लिए उचित सहयोग भी समय-समय पर देने का वादा भी उन्होंने किया. 
    पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत इस केंद्र पर कार्यक्रम किया गया और यहाँ के बच्चों के बेहतरी में क्या जरूरी सुधारवादी कदम हो सकते हैं इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित शीर्ष कांग्रेस नेताओं के आगमन से दिव्यांग केंद्र को और बेहतर तरीके से संचालित करने का अवसर मिलेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि देश के विकास में इन बच्चों का भी योगदान समुचित रूप से रहें इसके लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा. 
     इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे  विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्राचार्य सिस्टर लीसी, कौकब कादरी, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा, लाल बाबू  लाल, बंटी चौधरी, अनिल कुमार, डा0 संजय यादव,  आलोक हर्ष ,कुमार आशीष, नीरज कुमार, विकास वर्मा, कमलेश पाण्डेय, पवन केसरी, गौरव राय, डा0 परवेज हसन सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे.

आलोक कुमार

 

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तिरंगा फहराया

 बिहार कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने फहराया तिरंगा

* सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तिरंगा फहराया

*आजादी की लड़ाई में जिनका योगदान रहा वें समझेंगे इस देश की नब्ज : प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

*आजादी की लड़ाई को झुठलाने वाले तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति का कर रहें हैं प्रदर्शन : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना.देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पके अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उपस्थित कांग्रेसजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है और हमारे खून में देशभक्ति है। जबकि आज के दौर में ऐसे लोग देशभक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं जो आजादी के लड़ाई के समय अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे और आजादी के लड़ाई को ही झुठलाने का प्रयास करते रहें। आज तिरंगा यात्रा निकालने वाले लोगों से पूछना होगा कि देश की नवनिर्माण में जब आहुतियां दी जा रही थी तो वें कहां थे? 

     उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश की सदन से लेकर सड़क तक जनता के हक की लड़ाई लड़ी, जिसके कारण आज 56 इंच का सीना लिए घूमने वाले लोगों का बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार सहमा हुआ है। देश को राहुल गांधी के जैसा मजबूत नेतृत्व देना होगा तभी इस देश में अराजकता की सरकार चलाने वाले लोगों से हम निपट सकते हैं। आज इस देश में वित्तीय अराजकता का माहौल बनाया गया है और उसे हिंडनबर्ग के रिपोर्ट ने जाहिर कर दिया कि इस देश की सरकार के द्वारा ऐसे घपलेबाजों को समर्थन मिल रहा है। देश के संविधान पर लगातार हमला करने वाले लोगों को जनता ने आधा सबक सीखा दिया है और अगली बार मजबूती से सबक सीखा देना है। जनता देश में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर चुकी है और संविधान की रक्षा के लिए हमारे नेता राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है। आजादी के इस जश्न में हम सब को देश की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को मजबूत करना है।


इससे पूर्व सेवादल ने ध्वज गीत का गायन किया और तत्पश्चात सभी कांग्रेसजन ने राष्ट्र गान का गायन किया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री डा0 शकील अहमद, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, कोषाध्यक्ष निर्मलेन्द्र वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 ज्योति, ब्रजेश प्रसाद मुनन,डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, अमिता भूषण, अमित कुमार टुन्ना, मुन्ना शाही, बंटी चौधरी , प्रभात द्विवेदी, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, आशुतोष शर्मा, मनोज कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, आसिफ गफूर, राज कुमार राजन, डा0 संजय यादव, राजकिशोर सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, शरवत जहां फातिमा, प्रभात कुमार सिंह, आलोक हर्ष, नागेन्द्र कुमार विकल, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, ललन यादव, असफर अहमद, सुधा मिश्रा,सौरभ सिन्हा, उदय शंकर पटेल, सत्येन्द्र कुमार सिंह, पंकज यादव, अजय  चौधरी  , शशि रंजन, अनुराग चंदन, कैसर अली, वैद्यनाथ शर्मा, अरविन्द लाल रजक,संजय पाण्डेय, विश्वनाथ बैठा, निरंजन कुमार,आदित्य पासवान, विकास कुमार झा, शशिकांत तिवारी, उर्मिला सिंह नीलू, राज छविराज, मो0 शाहनवाज, राहुल पासवान, प्रदुम्न यादव, अश्विनी कुमार, राजेश मिश्रा, विमलेश तिवारी,मृणाल अनामय, सुदय शर्मा, मनीष सिन्हा, मो0 कामरान, संजय तिवारी, खुशबू कुमारी, खुर्रम, विमलेश तिवारी,निधि पाण्डेय, दिलीप कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहें।


आलोक कुमार

रविवार, 11 अगस्त 2024

केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा

 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने चुनाव 2014 में कहा करते थे कि जब बीजेपी की सरकार सत्ता में आएगी,तब सरकार न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर तीन हजार रूपए कर देगे.जो 10 साल के बाद आजतक नहीं हुआ.वहीं लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम पेंशन के बारे में बढ़ाचढ़ाकर अभिभाषण दे दिए.

  बात 10 फरवरी 2021 की है.लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईपीएस 95 पेंशन धारकों के लिए न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये करने का उल्लेख किया.उन्होंने कहा, “2014 से पहले किसी को (ईपीएस) पेंशन 7 रुपये मिल रही थी, किसी को 25 रुपये तो किसी को 50 रुपये, किसी को 250 रुपये मिल रही थी. ये सब देश में चल रहा था. मैंने कहा कि इन पैसों को लेने जाने के लिए भी ऑटो रिक्शा में इससे ज्यादा पैसे खर्च होता होगा. किसी ने मुझसे मांग नहीं की थी.किसी मजदूर संगठन ने मुझे आवेदन नहीं दिया था. फिर भी हमने उन्हें न्यूनतम 1000 रुपये देने का फैसला किया, जबकि हमसे किसी ने मांगा नहीं था.”

    इस संदर्भ में पेंशनधारकों का कहना है कि प्रधानमंत्री जी, आपने कृपा करके पेंशन की न्यूनतम राशि को 1000 रुपए किया, लेकिन यह बताना भूल गए कि इस छोटी सी राशि में वृद्धा पेंशन धारक कैसे गुजारा करेंगे. एक ने कहा कि “मैं अस्सी साल का वृद्ध नागरिक हूं.मुझे सिर्फ 1112 रुपये पेंशन मिलता है. मेडिकल सुविधाओं के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. 40 साल काम करने के बाद मेरी स्थिति बुरी हो गई है. सरकार को अवश्य ही पेंशन बढ़ाना चाहिए.”

“कोई भी ये क्यों नहीं समझता कि हम कोई दया या भीख नहीं मांग रहे. हम हमारा हक मांग रहे हैं. हमारा बीस-बाईस साल तक पैसा काटा है सरकार ने और उसे ही देने में आनाकानी कर रही है.इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारे पक्ष में फैसला दिया है फिर भी केंद्र की मोदी सरकार अड़ंगा लगाकर बैठी है.आखिर क्या चाहती है सरकार? क्या कोई भी परिवार 2000, 2500 या 3000 प्रति माह में गुजारा कर सकता है?”

  “इस सरकार ने पिछले 10 साल से पेंशनभोगियों की दुर्दशा के बारे में कुछ भी नहीं सोचा और ना ही कुछ किया. हमारे विचार से यह सरकार आगे भी सही नियत से कुछ नहीं करने वाली.यह कोई भी सोच सकता है कि 2000 रुपये के अंदर महीने भर का गुजारा पेंशन भोगी कैसे कर सकते हैं? इतनी छोटी सी बात को आज तक सरकार समझ नहीं पाई. 30-35 साल की नौकरी के बाद पेंशन भोगियों को और अर्ध सरकारी कर्मचारी केवल 2000 पेंशन मिलती है. कितनी लज्जाजनक और दर्दनीय स्थिति है.”

    “हर बार श्रम मंत्री एक ही जवाब देते हैं कि महंगाई नहीं है और स्व वित्तपोषित योजना है तो ईपीएफओ की स्थिति कब ठीक होगी जबकि पेंशन कोष में पैसा भरपूर है. क्यों इन वृद्ध पेंशनरों को यह योजना सरकार ने थोपी? आज तक जितनी भी हाई मॉनिटरिंग कमेटी और कोश्यारी समिति का गठन हुआ, उसे आज तक धरातल पर नहीं उतारा गया। इससे साफ है कि सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. अपने कर्मचारियों को बराबर पेंशन डीए दे रहे हैं तो इन्हें क्यों नहीं? सरकार शीघ्र पेंशन वृद्धि करें.”

    प्रधानमंत्री जी, आपने 2014 में न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये करके एक कदम जरूर उठाया, लेकिन यह अपर्याप्त है. पेंशनधारकों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, उनकी पेंशन में उचित वृद्धि की जानी चाहिए ताकि वे अपनी वृद्धावस्था में सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें.यह उनका हक है, भीख नहीं। सरकार को इन पेंशनधारकों की आवाज सुननी चाहिए और तुरंत प्रभाव से उनकी पेंशन में सुधार करना चाहिए. विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने केंद्र सरकार से कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 ईपीएस के तहत आने वाले पेंशनभोगियों की न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है.


आलोक कुमार

शनिवार, 10 अगस्त 2024

अगस्त क्रांति दिवस पर अमर शहीदों को कांग्रेसजन ने किया याद

कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, अमर शहीदों को किया नमन


अगस्त क्रांति दिवस पर अमर शहीदों को कांग्रेसजन ने किया याद, सेवादल ने किया तिरंगा मार्च का  आयोजन


पटना. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन‘ के 82वीं वर्षगांठ पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा शहीद स्मारक में अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाएं रखने की प्रतिज्ञान ली गई तथा कांग्रेस सेवादल के द्वारा सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक तिरंगा मार्च निकाला गया.

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकले तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, सेवादल बिहार के प्रभारी अफरोज खान, सेवादल के मुख्य संघटक डॉ संजय यादव कर रहे थे.सेवादल के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा सदाकत आश्रम से होकर एलसीटी घाट ,राजापुर ,बोरिंग रोड चैराहा ,हाईकोर्ट मोड़ ,वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधान सभा गेट के सामने स्थित शहीद स्मारक पर आकर श्रद्धांजलि सभा सह प्रतिज्ञान कार्यक्रम में तब्दील हो गई.

   शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के बाद विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने सभी कांग्रेसजन को प्रतिज्ञा दिलाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह देश त्याग, समर्पण और बलिदानियों का देश रहा है. इस देश को अखंड बनाने में कई कुर्बानियां हुई है और कालांतर में हमने गांधीवादी नीतियों से इसे और बुलंद किया लेकिन हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि इसी देश में गांधी के हत्यारे गोडसेवादियों और अंग्रेजों को माफी लिखने वाले सावरकर के वंशज भी हैं जिनसे देश को बचाना है. हम कांग्रेसजन इस बात का संकल्प लेते हैं कि आखिरी सांस तक इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमारा इतिहास बलिदान का रहा है और हमने इस देश को सींचा है. अमर शहीद हमें प्रेरणा देते हैं कि देश के तिरंगा को हमेशा कांग्रेस जन बुलंदी देंगे. देश में तानाशाही सरकार को समझना होगा कि आम जनता के विकास के लिए उन्हें काम करना होगा तभी सच्चे मायनों में हम आजादी की जीती हुई लड़ाई को स्थापित रख सकेंगे.

   कार्यक्रम में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, संजीव प्रसाद टोनी, नरेन्द्र कुमार, विधायक प्रतिमा कुमारी दास एवं नीतू सिंह, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, बंटी चौधरी, भावना झा, मनोज कुमार सिंह, अमिता भूषण, डा0 हरखू झा, आनन्द माधव, शरवत जहां फातिमा, डा0 संजय यादव, ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल,डा0 अजय कुमार सिंह, आलोक हर्ष, राजेश कुमार सिन्हा,शशि रंजन, आशुतोष शर्मा, केसर कुमार सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मिन्नत रहमानी, संजय मिश्रा, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,सुदय शर्मा, विमलेश तिवारी, गुरूजीत सिंह, वसी अख्तर, उदय शंकर पटेल, सौरभ सिन्हा,सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुनील कुमार सिंह, रूचि सिंह, मनोज मेहता, दुर्गा प्रसाद, प्रदुम्न यादव, नीतू सिंह निषाद, कामरान हुसैन, कुंदन गुप्ता, मृणाल अनामय, आदित्य पासवान,अफरोज आलम, वसीम अहमद, पंकज मिश्रा, सत्येन्द्र पासवान, विनोद कुमार अवस्थी, मृगेन्द्र सिंह,नंद्बिहारी सिंह,सुकेश कुमार,सुनील सुमन,राजकुमार,रामबाबू साह,बिपिन झा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहें.


आलोक कुमार

 

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

गरीब दास ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी है

 गरीब दास ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी  है


पटना। 24 जुलाई को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बेलगाम अपराध, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार एवं अन्य जनहित मुद्दों को लेकर हुए बिहार विधानसभा के घेराव कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरकार अपने नाकामी छुपाने के लिए अपने पुलिस के द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करवाने तक अनवरत संघर्षरत रहेगा।

        इस डबल इंजन के तानाशाही सरकार के लिए ये तो बस एक झांकी थी अभी लंबी लड़ाई बाकी है।अपने विभिन्न मांगों के लिए बिहार युवा कांग्रेस अब हर गांव गली मोहल्लों में इस तानाशाही भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेगी। इस गूंगी-बहरी तानाशाही डबल इंजन की सरकार ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास सहित युवा कांग्रेस के हजारों नेता व कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है लेकिन बिहार युवा कांग्रेस डबल इंजन के इस काले कारनामे से डरने वाली नहीं है।हम लोग बिहार वासियों के हित के लिए डबल इंजन सरकार का ईंट से ईंट बजा देंगे।इस डबल इंजन की सरकार में बिहार में जन्म लेने से लेकर मरने तक में बिहार वासियों से घूस लिया जाता है।

     जिसका उदाहरण है कि आप बिहार के किसी भी प्रखंड में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जाइएगा बिना हजार पांच सौ रूपए लिए कोई काम नहीं होगा इसी का नाम नीतीश कुमार का सुशासन है। गरीब दास ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी ने जो भ्रष्टाचार को मिटाने और न्याय के साथ सर्वांगीण विकास के लिए जो संकल्प लिए हैं उसके लिए युवा कांग्रेस का एक-एक बब्बर शेर कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ाई लड़ते रहेंगे।

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post