ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया
पटना. भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की 84 रनों की शानदार पारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. फैंस को अब फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज 9 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2रू30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. बता दें भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, दूसरी और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंचा.
फाइनल के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम है. पिछले दो मुकाबलों में जीत दिलाने वाली प्लेइंग-11 के साथ ही टीम उतर सकती है. भारत चार विशेषज्ञ बल्लेबाजों, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, एक बैटिंग ऑलराउंडर, दो स्पिन ऑलराउंडर, एक तेज गेंदबाज और दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है.ऐसे में अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है.भारत की इस पुरानी ट्रिक से उम्मीद की जा रही है कि इस बार मैच में भारत, न्यूजीलैंड को धूल चटा सकता है.
आलोक कुमार






