बुधवार, 4 मई 2022

कुल 324 टोलों में ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा




मुजफ्फरपुर.एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सघन जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न माध्यमों से लगातार चलाया जा रहे है. इस क्रम में आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया गया.उक्त वाहनों द्वारा विभिन्न प्रखंडों के कुल 324 टोलों  में ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.इसके साथ ही कला कुंज बिहार हाजीपुर की टीम को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा मीनापुर प्रखंड में कुल 20 टोलो में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त कार्य जिला जन-संपर्क कार्यालय के तत्वाधान में किया जा रहा है.

मौके पर उपस्थित जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि विगत फरवरी माह से ही चमकी पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.270 पंचायतों को गोद लिया गया है जहां नियमित तौर पर वरीय अधिकारी विजिट करते हैं और रात्रि चैपाल का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक किया जाता है.इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ,जीविका और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से दैनिक रूप से डोर टू डोर विजिट करते हुए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड में 10 वर्ष के कम बच्चों पर विशेष नजर रखी जा रही है.उन्होंने कहा कि समय-समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का फीडबैक भी लिया गया जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मजबूत रेफरल सिस्टम और माकूल चिकित्सीय व्यवस्था की उपलब्धता के कारण भर्ती हो रहे बच्चों का प्रॉपर इलाज हो रहा है और इलाज उपरांत बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को गति देने की दिशा में आज एलईडी वाहनों के माध्यम से पंचायतों/गांव /टोलो में रवाना किया गया है जिनके द्वारा लगातार 25 दिनों तक लोगों को जागरूक किया जाएगा और चमकी से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाएगी.

मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, डीआरडीए निदेशक चंदन चैहान ,डीपीआरओ कमल सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार, डी पी एम बी पी वर्मा ,डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार 

पत्र मिलते ही सत्यता की जांच के लिए सुगबुगाहट शुरू

 

जमुई.आउटसोर्सिंग पहली बार 1980 के दशक में उपयोग किया गया था. उसके बाद आउटसोर्सिंग का 1990 के दशक में तेजी से उपयोग किया गया.अब इसे हर आकार के व्यवसाय और लगभग हर उद्योग में उपयोग किए जाने वाले लागत में कटौती के उपाय के रूप में स्वीकार किया जाता है. अब आउटसोर्सिंग को जमुई जिले  में लागू किया जा रहा है.यहां पर विभिन्न पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली हुई है.इसको लेकर प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने सदर अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखे हैं.इस पत्र में लिखा गया है कि जो बहाल किए गए हैं.उन सभी कर्मियों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच करने की जरूरत है.पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश की घोर अवहेलना की गयी है.बिना किसी विज्ञापन के ही कर्मचारियों को बहाल कर लिया गया है.इसके आलोक में सदर अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि आप निष्पक्ष जांच करवाएं यह प्रबोध जन सेवा संस्थान की मांग की है.पत्र मिलते ही सत्यता की जांच के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली है, उसमें अनियमितता का मामला सामने आया है. आगे सचिव ने कहा कि कुछ समय पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें पैसे की बात कही जा थी.जो जांचोपरांत ऑडियो सत्य भी पाया गया है.

वही,सचिव ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली बहाली को लेकर विज्ञापन ना निकाले जाने पर घोर चिंता जाहिर की है.सरकारी आदेश का पालन नहीं किया गया है.अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से रिक्त पदों को नहीं भरा गया.और तो और अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित भी नहीं किया गया.सरकारी आदेश का माखौल उड़ाकर आउटसोर्सिंग बहाली पर चिंता जताते हुए उन्होंने सदर अधीक्षक से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.इसके साथ ही गलत तरीके से हुए चुनाव को रद्द करते हुए विज्ञापन निकालकर बहाली करने की अपील की है.इधर,आउटसोर्सिंग बहाली का मामला जिले वासियों में चर्चा का विषय बन गया है.

वहीं संस्थान के मुख्य कानूनी सलाहकार अधिवक्ता संतोष कुमार ने कहा कि बहाली प्रक्रिया विश्वसनीय तभी मानी जाती है जब विज्ञापन निकाल सलेक्शन का कोई भी प्रोसेस अपनाया जाता है.बिना किसी प्रोसेस के नियुक्त करना संदेह के घेरे में है.संस्थान के सहयोगी पटना से पीयूष शर्मा गोरे व आलोक कुमार ने कहा जमुई सिविल सर्जन महोदय यदि निष्पक्ष तौर पा जांच करें तो कई भ्रष्ट लोगों का चेहरा बेनकाब हो जाएगा.संस्थान के जमुई जिला समन्वयक ऋषभ भारती ने भी कहा मुझे उम्मीद है हमारी संस्था ने जिस मुद्दे को उठाया है वो बहुत ही गंभीर है जिसे सिविल सर्जन महोदय गंभीरता से जरूर लेंगे.

आलोक कुमार

विधि मंत्री श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित

 

मुजफ्फरपुर.धार्मिक न्यास परिषद में निबंधित इकाइयों की परिसंपत्ति का निर्धारण एवं सीमांकन से संबंधित माननीय विधि मंत्री श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर, आशुतोष द्विवेदी डीसीएलआर पश्चिमी खगेश चंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री ज्ञान प्रकाश उपस्थित थे.

इस बैठक में बताया गया कि जिले में कुल ऐसे 187 इकाइयां निबंधित है जिनकी कुल परिसंपत्ति 660 एकड़ है.माननीय मंत्री जी ने कहा कि इसकी मापी कराई जा रही है.माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी प्रत्येक बुधवार और बृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान धार्मिक न्यास परिषद से संबंधित निबंधित इकाइयों की परिसंपत्तियों की मापी कराएंगे और साथ ही इसका सत्यापन भी करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही  यह भी निर्देशित किया कि निबंधित संस्थाओं की परिसंपत्तियों को पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने के कार्य में तेजी लाई जाए और शीघ्र अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए.वैसे लोगों को सतर्क किया गया जो इस तरह की संपत्ति पर कब्जा बनाए बैठे हैं.

अनिबंधित धार्मिक संस्थाओं की सूची तैयार करने एवं उन्हें निबंधित करने की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.माननीय मंत्री जी ने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद की परिसंपत्तियों की मापी कराई जा रही है.इसके बाद इसकी प्लानिंग बनाई जाएगी.धार्मिक न्यास परिषद के अधीन आने वाले मठ मंदिरों आदि की भूमि संबंधी विवरणी को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा परिसंपत्तियों को संरक्षित व सुरक्षित एवं अतिक्रमण मुक्त रखने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.

आलोक कुमार

शहरी क्षेत्रों में जल जमाव होने पर गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की संभावना



मुजफ्फरपुर. जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा संभावित बाढ़ से निपटने के लिए एवं त्रुटिरहित बाढ़ पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के लिए आज अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की गई. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ आने पर तथा शहरी क्षेत्रों में जल जमाव होने पर गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की संभावना रहती है.उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्गत ’मानक संचालन प्रक्रिया’ का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

 डीएम श्री कुमार ने कहा है कि संभावित आसन्न आपदाओं की शीघ्र चेतावनी और उनका प्रभावी प्रचार-प्रसार सफल आपदा प्रबंधन के मुख्य घटक  हैं. त्रुटि-रहित आपदा प्रबंधन के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय, सतर्कता एवं सजग रहने की आवश्यकता है.इस बैठक में डीएम प्रणव कुमार के द्वारा संभावित बाढ़ एवं जल-जमाव से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई.

 डीएम प्रणव कुमार  ने स्वास्थ्य विभाग को मानव दवा की उपलब्धता, बोट एम्बुलेंस एवं चलंत मेडिकल टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि बाढ़ आने की स्थिति में भिन्न-भिन्न तरह के जल-जनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयाँ उपलब्ध हैं.जिलाधिकारी ने सांप काटने  से इलाज के लिए दवा, हेलोजेन टैबलेट, क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस एवं ब्लीचिंग पाउडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया.डीएम प्रणव कुमार ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु दवा एवं पशु चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

 डीएम प्रणव कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की सूची तैयार कर शीघ्र ही आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड करने तथा नजरी-नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ प्रभावित परिवार के खाते में पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से सीधा भुगतान हो सके.उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों एवं अनुमंडल अधिकारियों को पंचायतों, प्रखंडों तथा ग्राम स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों की सूची तैयार कर ऑनलाईन रिपोर्टिंग पोर्टल पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने नाव की उपलब्धता एवं नाविकों की पहचान, पॉलिथीन शीट्स, लाईफ जैकेट्स सहित सभी संसाधनों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. उन्होंने निजी नावों का अधिग्रहण, एकरारनामा, निबंधन एवं नाविकों की सूची मोबाइल नम्बर के साथ उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने गोताखोरों की सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका सत्यापन करने को कहा.

 उन्होंने एक सुदृढ़ एवं सार्थक संचार योजना निर्माण करने का निर्देश दिया. इसमें राहत दल, खोज बचाव दल, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का नाम, दूरभाष/मोबाइल नम्बर शामिल रहना चाहिए.सभी अंचलाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संभावित शरण स्थलों की सूची तुरंत उपलब्ध करावे.तटबंधों एवं अन्य बांधों की मरम्मति एवं सुदृढ़ीकरण का निर्धारित अवधि  तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.

आलोक कुमार

मिशन इंद्रधनुष-4 कार्यक्रम का उद्घाटन किया

 मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा तुरकौलिया प्रखंड के मजूराहां के प्राथमिक विद्यालय, वार्ड नंबर 1, दलित बस्ती में जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मिशन इंद्रधनुष-4 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.उक्त अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकौलिया के प्रभारी डॉ० धीरज कुमार द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बुके देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मिशन इंद्रधनुष-4 कार्यक्रम के तहत चिन्हित छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया.वहीं सेयम कुमार माता- कांति माझी, नंदन कुमार, पिता- महाराजा मांझी, शबनम कुमारी, पिता - जितेंद्र मांझी सहित अन्य बच्चों को टीकाकरण किया गया.इंद्रधनुष-4  कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों का चिन्हित कर टीकाकरण किया गया.


इस अवसर पर सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीपीएम, एएनएम, जिला स्तरीय प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी सहयोगी संस्था के जिला स्तरीय प्रतिनिधि, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

आलोक कुमार

मंगलवार, 3 मई 2022

ऐसे ही लोगों के बल पर पटना में साम्प्रदायिक एकता का माहौल बना रहता

 पटना. इस जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेम एवं भाईचारे के साथ ईद पर्व मनाई जा रही है. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.


ईद-उल-फितर का त्योहार आज पटना सहित पूरे बिहार में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पिछले दो साल कोविड गाइडलाइन के सख्‍त प्रतिबंधों और संक्रमण के खौफ के कारण इस पर्व का उत्‍साह थोड़ा कम रहा था.इस बार पटना के गांधी मैदान, सहित तमाम मस्जिदों और ईदगाहों में रौनक देखते ही बन रही है.कई और स्‍थलों पर भी ईद की नमाज के लिए विशेष इंतजाम किया गया है.पटना जंक्शन स्थित मजिस्द में भी काफी चहल-पहल दिखी.मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खुद मुख्‍य सचिव आमिर सुबहानी के साथ गांधी मैदान पहुंचे.यहां लोगों को बधाई दी और नमाज के बाद सेवई खाई.

ईद के पावन अवसर पर सोमवार को पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों ने तोरण द्वार और राह को फूलों से सजावट कर दी.इसी खुशनुमा माहौल में मंगलवार को ईद की नमाज अदा करने की तैयारियों में मुस्लिम रोजेदार एवं धर्मावलंबी सुबह से ही नए नए कपड़े पहनकर एवं इत्र लगाकर मस्जिदों में जमा होना शुरू हो गए. वही सबसे ज्यादा नमाजियों की चहलकदमी वार्ड नम्बर-22 ए में स्थित नवाब कोठी मस्जिद की तरफ देखने को मिली. यहां पर हर इंसान के कदम मस्जिद की तरफ बढ़ रहे थे.


ईद की नमाज अता करने के बाद ईद मिलन समारोह आयोजित की गयी.इसमें सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय, संजय राय,उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी आदि शामिल हुए.सभी लोगों ने गला मिलकर ईद की बधाई दी. सेवई का लुफ्त उठाये. उनलोगों ने समस्त जनता को ईद की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.बता दें कि रमजान काल में वार्ड संख्या 22 ए के वार्ड पार्षद प्रत्याशी के उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी ने हरदम प्रयास करके अल्पसंख्यकों की सहायता किये.इसके पीछे सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय भी पीछे नहीं रहे.उन्होंने तन,मन और धन से सहायता किये.मालूम हो कि ऐसे ही लोगों के बल पर पटना में साम्प्रदायिक एकता का माहौल बना रहता है.

आलोक कुमार 

आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 211 का निरीक्षण किया

 मुजफ्फरपुर. इस जिले के जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने मुशहरी ग्रामीण के रोहुआ राजाराम पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 211 का निरीक्षण किया था. जिलाधिकारी द्वारा केंद्र में संधारित वजन पंजी सहित सभी पंजी की बारीकी से जांच की गई.केंद्र के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की स्थिति की भी जानकारी ली गई और  महत्वपूर्ण निर्देश इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए.सेविका का कार्य संतोषप्रद पाया गया.



केंद्र के निकट स्थित महादलित टोला में जिलाधिकारी ने एईएस/चमकी बुखार से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया.जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अभिभावकों को चमकी बुखार के रोकथाम एवं बचाव को लेकर ’क्या करें ना करें’ संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई.उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि बच्चों को धूप में न खेलने दें एवं बच्चों को भरपेट भोजन करावे. उन्होंने कहा कि यदि बच्चे में एईएस का लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल टैग किए गए वाहनों अथवा किसी भी वाहन के माध्यम से निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ताकि बच्चे का इलाज स-समय किया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन से बच्चे को अस्पताल ले जाने पर सरकार द्वारा निर्धारित भाड़ा तत्काल दे दिया जाएगा.साथ ही उन्होंने उपस्थित सेविका/सहायिका आशा तथा जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन होम विजिट करते हुए अभिभावकों को जागरूक करें. लाइन लिस्टिंग किए गए सभी बच्चों पर विशेष नजर रखी जाए.अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीड़ित बच्चों के इलाज को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एईएस/चमकी बुखार को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. यदि लक्षण दिखाई दे तो तत्काल बच्चे को अस्पताल ले जाना सुनिश्चित किया जाए.अभिभावकों के मोबाइल में आंगनवाड़ी सेविका, आशा वाहन ड्राइवर एवं चिकित्सा प्रभारी का नंबर सेव है कि नहीं इसकी भी जांच  द्वारा रैंडम्बली की गई.पाया गया कि नंबर सेव है.

जिलाधिकारी द्वारा मुशहरी अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित कार्यों का निष्पादन शीघ्रता से की जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि ससमय निष्पादन को लेकर अपने कर्तव्यों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें ताकि आम लोगों को परेशानियों से रूबरू नहीं होना पड़े. मुख्य रूप से ऑनलाइन म्यूटेशन ,एलपीसी परिमार्जन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई.समीक्षा के क्रम में ऑनलाइन म्यूटेशन 90 प्रतिशत से ऊपर पाया गया. कुछ रेकर्ड भी देखे गए जिसमे अस्वीकृत आवेदनों के कारणों को जायज भी पाया गया. उन्होंने  निर्देश दिया कि कि लोगों को स- समय सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि आवेदकों द्वारा आपत्ति का निराकरण स-समय किया जा सके और कम से कम आवेदनों को अस्वीकृत किया जा सके। इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई.परिमार्जन और एलपीसी की स्थिति  संतोषजनक पाई गई.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post