मंगलवार, 6 सितंबर 2022

युवा कांग्रेस में अपनी जिम्मेवारी को निभा चुके है: राजेश सिन्हा सन्नी

  

पटना: भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश सिन्हा सन्नी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव की तिथि दिनांक 31 अगस्त, 2022 को घोषित कर दी गयी है. नामांकन की तिथि 1 सितंबर से 7 सितम्बर,2022 तक रखी गयी है.

उन्होंने बताया कि संगठन और पार्टी में भागीदारी, योगदान और साक्षात्कार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अनुमति भारतीय युवा कांग्रेस ने दी गयी है जो इस प्रकार है- गुंजन पटेल, दौलत इमाम, शिव प्रकाश गरीब दास, अबू तनवीर, मोदस्सीर शम्स, अमरदीप कुमार, शारीकुज्जमा फारूकी, चुन्नू सिंह, सुमित कुमार, ईशा यादव, खुशबू कुमारी, करूण नंदन पासवान, अमित झा, आशुतोष त्रिपाठी, सुलभ यादव, करण कुमार पप्पू है. ये सभी उम्मीदवार पिछले उम्मीदवार पिछले कमिटी में भी युवा कांग्रेस में अपनी जिम्मेवारी को निभा चुके है.

श्री सन्नी ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकार ने बिहार में होने वाले संगठनात्मक चुनाव को लेकर श्री जय शंकर पाठक,मो0 नं0-9431706664 को चुनाव आयुक्त तथा श्री राकेश सिंह नेगी मो0 नं0-9719888888 को प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. बिहार के सभी जिलों को पांच जोन में बांटकर श्री अजय प्रताप मो0-8120707770 को पूर्वी चम्पारण जोन के अंतर्गत पूर्वी चम्पारण, पं0 चम्पारण,सीतामढ़ी,शिवहर, गोपालगंज, सिवान,सारण एवं मुजफ्फरपुर असद आलम मो0-7467842453 को औरंगाबाद जोन के बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया एवं अरवल, श्री प्रमाद विष्ट मो0-8126389144 को पटना जोन के अंतर्गत पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर तथा बांका, श्री सतीश आर्या मो0-8755473889 को मधुबनी जोन के वैशाली, समस्तीपुर,दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, एवं खगड़िया जिला, श्री संदीप कुमार मो0-9155669094 को मधेपुरा जोन के अररिया, पूर्णियाँ, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार एवं किशनगंज जिला का जेड0आर0ओ0 बनाया गया है.

आलोक कुमार


पटना एयरपोर्ट पर शानदार ढंग से स्वागत



पटना: राजधानी पटना में सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का व्यस्त कार्यक्रम रहा.उनका पटना आगमन पर  पटना एयरपोर्ट पर शानदार ढंग से स्वागत किया गया.उनका स्वागत बिहार अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रभारी ज़फर अहमद खान जी,विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह,पीटर टोप्पो आदि लोग वीआईपी एरिया में  किया.

प्रदेश मुख्यालय में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 134 वीं जयंती शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हो गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस  कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह ने की .

इस अवसर पर डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रदेश कांग्रेस  कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही शिक्षक का समाज में बड़ा स्थान रहा है. शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं तथा उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए.

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, मिन्नत रहमानी , कैसर खान ,सौरभ सिन्हा  सिसिल साह, मोहम्मद शाहनवाज़,  रिपु दहन शर्मा , निरंजन कुमार  अम्बिका प्रसाद , बिपिन झा ,रमेश कुमार एवं अन्य कांग्रेसजनों ने भी डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण किया.  

इसके बाद अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार कांग्रेस मुख्यालय  सदाकत आश्रम में  शिक्षक दिवस के अवसर पर ईसाई अल्पसंख्यक समाज से शिक्षक को सम्मानित किये.

इसके बाद सदाकत आश्रम में ही आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान पत्रकारों से बातचीत में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश में महंगाई थोप दी गई है.अमीर और अमीर जबकि गरीब और गरीब हो रहे हैं.आर्थिक असमानताएं बढ़ी हैं.भारत को खंडित करने की साजिश रची जा रही है. इसी के विरोध में कांग्रेस की ओर से 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जा रही है.

कांग्रेस सात सितंबर से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने जा रही है. इसको लेकर बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से तैयारी की जा रही है.कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को जो बरगलाने का काम कर रही है. इस बारे में आम लोगों को जानकारी दी जायेगी. यह भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही लोगों में सामाजिक सामंजस्य कायम रखना सहित अन्य लक्ष्य भी है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी चौपाल भी लगाएंगे और लोगों को मोदी सरकार के जन विरोधी कार्यों के बारे में भी बताएंगे.    

 यात्रा के बिहार से न गुजरने के सवाल पर उन्होंने कहा, बिहार समेत कई राज्यों में यात्रा नहीं गुजरेगी.असल में इसका मार्ग ऐसा निर्धारित किया गया है जिसमें बिहार व कुछ अन्य प्रदेश नहीं आ रहे हैं.ऐसे राज्यों में अलग से यात्रा आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाली 3570 किमी की इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.12 प्रदेश व दो केंद्रशासित प्रदेश से गुजरने वाली यह यात्रा 150 दिनों की होगी.यह यात्रा तामिलनाडू, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब होते हुए कश्मीर में समाप्त होगी.इसमें 100 यात्री भारत यात्री के तौर पर, 100 यात्री राज्य अतिथि और 100 अन्य यात्री दूसरे प्रदेशों से जुड़ेंगे. हर दिन 25 किमी की यात्रा होगी.

वर्ष 2024 में पीएम के तौर पर नीतीश कुमार का चेहरा के सवाल पर कहा कि अभी विपक्ष का मकसद एकजुट होकर देश को भाजपा मुक्त बनाना है. चुनाव परिणाम के  बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पीएम का चयन कर लिया जाएगा. मौके पर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम रहमानी, राजेश राठौड़, कैसर खां मौजूद थे.


आलोक कुमार


सोमवार, 5 सितंबर 2022

हरनौत में प्राप्त आवेदनों में से कुल 109 आवेदनों की आज जानकारी ली

 नालंदा: आज सोमवार को जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरनौत एवं कतरीसराय में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई.

हरनौत में प्राप्त आवेदनों में से कुल 109 आवेदनों की आज जानकारी ली गयी.प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हरनौत के द्वारा कुल 11 आवेदन के विरुद्ध 10 का जबाब प्राप्त हुआ है जिसमें 2 जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया है.जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चारों आवेदन के जवाब प्राप्त हुए बताये गए.लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण से संबंधित सभी 10 आवेदन के जवाब प्राप्त हो गए हैं.

नगर पंचायत हरनौत से सभी 7,सिविल सर्जन के 2,कार्यक्रम पदाधिकारी हरनौत के 3 में से 2,आई सी डी एस के 02 आवेदनों के जवाब प्राप्त होने की बात बताई गई.कई विभागों से शून्य अनुपालन की जानकारी मिली. बिजली विभाग से संबंधित कुल 9 में से किसी आवेदन का जवाब नहीं प्राप्त हुआ है.इसी प्रकार कई विभागों के अनुपालन शून्य की जानकारी दी गयी.जिला  पदाधिकारी ने सभी मामलों का अनुपालन जल्द कराने के निर्देश दिए.

जिला पदाधिकारी द्वारा कतरीसराय में किये जनता दरबार में कुल 27 आवेदनों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई.कतरीसराय में प्राप्त आवेदनों में भी कई विभागों से अनुपालन प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने की जानकारी दी गयी.जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भेजें ताकि अनुपालन में तेजी लाया जा सके.


आलोक कुमार


मेरी आडलीन को राजकीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया

 


पटना: भारत के राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण मेमोरियल, पटना,  में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले की राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन को राजकीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया.

शिक्षिका मेरी आडलीन ने बताया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल पटना में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार, प्रो चन्द्रशेखर ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंट, अंगवस्त्र एवं 15 हजार रुपये का चेक प्रदान कर किया.इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, बिहार, श्री दीपक कुमार सिंह, निदेशक प्राथमिक श्री रवि प्रकाश, निदेशक माध्यमिक सहित अन्य गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित थे.राज्य के 20 शिक्षकगण को राजकीय शिक्षक सम्मान सम्मानित किया गया. जिसमें 11 पुरुष शिक्षक और 9 महिला शिक्षिका है. सुश्री आडलीन ने कहा कि उन्हें यह सम्मान शिक्षा में बेहतर कार्य करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिला है. विदित हो कि सुश्री मेरी आडलीन विद्यालय में संस्कृत विषय को पढ़ाती है. साथ ही विद्यालय की नोडल शिक्षिका के रूप में छात्राओं को माहवारी स्वच्छता पर प्रबंधन, एडोलेसेन्स की जानकारी देती है.

मेरी आडलीन ने कहा कि मेरा यह राजकीय सम्मान मेरी स्वर्गीय मां कार्नेट डेनिस, मेरे विद्यालय परिवार एवं जिलेवासियों को समर्पित है.

आलोक कुमार


106 किसानों ने बिचाली व्यवसाय के ऋण के लिए विभिन्न बैंकों को अपने डी पी आर समर्पित किये


नालंदा: आज सोमवार को जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरदेव भवन सभागार में बिचाली व्यवसाय करने के कलए ऋण की उपलब्धता की समीक्षा की गई.बैठक में बिचाली (  बिचाली यानी पुआल (नेवारी) )  व्यवसाय से जुड़े किसान तथा बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन पर समीक्षा की गई.

बताया गया कि कुल 106 किसानों ने बिचाली व्यवसाय के ऋण के लिए विभिन्न बैंकों को अपने डी पी आर समर्पित किये थे.सबसे ज्यादा 32 आवेदन पी एन बी,29 आवेदन भारतीय स्टेट बैंक,15 आवेदन ग्रामीण बैंक,8 आवेदन इंडियन बैंक,7 आवेदन केनरा बैंक को दिए गए थे.

106 डी पी आर के विरुद्ध मात्र 33 की स्वीकृति की जानकारी प्राप्त हुई. पी एन बी द्वारा 16,भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 13 तथा केनरा बैंक द्वारा 4 स्वीकृति के अलावे किसी बैंक ने एक भी स्वीकृति नहीं की है.

बैठक में एक किसान ने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा हमेशा डी पी आर बदलने की बात की जाती है।जिला पदाधिकारी ने इसे काफी गंभीरता से लिया और सभी किसानों की शिकायतों के वीडियो बनाकर  बैंकों के प्रबंधकों को बारी-बारी से बुलाकर समाधान करने का निर्देश दिया.उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद भी अगर बैंकर टालमटोल करते रहे तो बैंकों के राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी को वीडियो भेजा जाएगा.

आलोक कुमार

शनिवार, 3 सितंबर 2022

चार अतिरिक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति डेंगू वार्ड के लिए करें

 नालंदा : जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर द्वारा अनुमंडल अस्पताल राजगीर का निरीक्षण किया गया।उन्होंने अस्पताल में डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और इलाजरत रोगियों के परिजनों से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन नालन्दा को आदेश दिया कि प्लेटलेट्स जांच के लिए नए मशीन के लगने तक सैंपल पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजें।

चार अतिरिक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति डेंगू वार्ड के लिए करें।इसके साथ-साथ 8 जी एन एम की भी प्रतिनियुक्ति करें।

जिला पदाधिकारी ने डेंगू के रोगियों के लिए अतिरिक्त 20 बेड तैयार करने का निर्देश दिया।

उन्होंने क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ?  का काउंटर भी लगाकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य चुनावों की तरह नगरपालिका चुनाव भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण

 नगरपालिका आम निर्वाचन बेहद महत्वपूर्ण, राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत करें अनुपालन रू जिला निर्वाचन पदाधिकारी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगरपालिका की अध्यक्षता में सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा...


बेतिया: नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सफल संचालन के निमित की जा रही तैयारियों की आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य चुनावों की तरह नगरपालिका चुनाव भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसके सफल संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए।

कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों का डाटा बेस ससमय अपडेट कर लिया जाय। इसके साथ ही टेक्निकल कार्मिकों का डाटा बेस भी अपडेट कर लिया जाय। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा आईटी प्रबंधक उक्त कार्य पर विशेष ध्यान देंगे तथा ससमय व्यवस्था करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का आकलन कर लिया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आयोग स्तर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हो गया है। जिला स्तर पर ईवीएम मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिनांक-10.09.2022 से 12.09.2022 तक निर्धारित है। इसके साथ ही जिला स्तर पर कार्मिकों का प्रशिक्षण भी दिनांक-14.09.2022 से प्रारंभ हो जायेगा। साथ ही आईटी कर्मियों का एफआरएस एवं ओसीआर प्रशिक्षण भी ससमय करा लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका चुनाव में प्रशिक्षण कोषांग की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। कार्मिकों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करें ताकि मतदान एवं मतगणना के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।


सामग्री कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नगरपालिकाओं एवं मतदान केन्द्र के आधार पर मतदान सामग्रियों की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर ली जाय। मतदान केंद्र को उपलब्ध कराये जाने वाले मतदान सामग्रियों की तैयारी मतदान की तिथि के 07 दिन पूर्व कर पंजी में मतदान केन्द्रवार इसकी संख्या अंकित कर ली जाय।

समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मतगणना का कार्य सेंट्रलाइज तरीके से होने की संभावना है। इसी के अनुरूप मतगणना स्थल पर व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक का मूवमेंट प्लान तैयार करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय। आयोग के निर्देश के आलोक में मतगणना केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। तीनों पदों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष रखें जायेंगे ताकि कोई भी किसी में मिल न सके और पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं के साथ ही खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। खाने की सामग्री गुणवतापूर्ण होनी चाहिए।

आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगरपालिका निर्वाचन के निमित अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगा। आदर्श आचार संहिता जिला के संबंधित नगर पालिका क्षेत्र में लागू रहेगा जो विधिवत रूप से मतगणना परिणाम तक लागू रहेगा। आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ अनुपालन कराया जाना है।

बैठक में परिवहन कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/बैलेट बॉक्स, शिकायत अनुश्रवण-सह-कम्प्यूटराइजेशन, एसएमएस, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन रिपोर्टिंग कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, कोविड/सैनिटाइजेशन कोषांग, व्यय लेखा कोषांग आदि कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post