शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

कई प्रतिष्ठानों में चाइल्ड लेबर नहीं रखने के संबंध में शपथ पत्र भरवाया

  

मोतिहारी. आजकल पूर्वी चंपारण जिले में बाल अधिकार सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है.जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए आम जनमानस के बीच जागरूकता का प्रचार करने के लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

    उक्त मौके पर श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी सत्य प्रकाश, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी ममता झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर प्रभारी मोतिहारी मोतिहारी सदर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पिपराकोठी/ ढाका/ केसरिया, आशीष परियोजना, डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल, सेव द चिल्ड्रन, प्रयास संस्था, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

     उक्त मौके पर सभी पदाधिकारी गण एवं यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा चाइल्ड लेबर नहीं रखने एवं सभी को जागरूकता फैलाने के लिए शपथ लिया गया. इस अवसर पर सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के द्वारा  कचहरी चौक स्थित कई प्रतिष्ठानों में चाइल्ड लेबर नहीं रखने के संबंध में शपथ पत्र भरवाया गया और साथ ही वाहन को बलुआ चौक, चांदमारी चौक, छतौनी चौक आदि स्थानों पर वाहनों से प्रचार-प्रसार कराया गया. यह अभियान पूरे सप्ताह चलाई जाएगी एवं इसके बीच बीच में धावा दल का भी संचालन किया जाएगा.


आलोक कुमार

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में संजय सहनी निर्दलीय प्रत्याशी


कुढ़नी.कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का चुनाव महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.हालांकि यह सीट राजद का है. महागठबंधन धर्म निभाते हुए राजद ने जदयू के हवाले कुढ़नी की सीट कर दी है.इस बीच जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा व निर्दलीय उम्मीदवार संजय सहनी ने नामांकन कराया है.उसी तरह भाजपा प्रत्याशी श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. 

  कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में संजय सहनी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत अजमाने मैदान में उतरे है.हालांकि साहनी ग्रासरूट से जुड़े हैं.जन सरोकार के मुद्धे उठाते हैं.आम से खास लोग साहनी के कार्यों का मुरीद है.मौजूं सवाल है कि भाजपा व जदयू प्रत्याशियों के सामने निर्दल प्रत्याशी टिक पाते है अथवा नहीं वह तो आने वाले कल ही पता चल जाएगा.मनरेगा मैन के नाम से पहचाने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार उर्फ संजय सहनी  जी व मनरेगा वॉच बिहार की कार्यकर्ता के साथ चुनाव कैंपेन की रणनीति पर चर्चा करते हुए.

    इस मौके पर वैशाली व मुजफ्फरपुर के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों से दर्जनों साथी मौजूद रहें.कुढ़नी-विधानसभा-उपचुनाव-2022 कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार उर्फ संजय सहनी जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव कैंपेन के लिए झंडा,बैनर,पोस्टर आदि तैयार कर रहे हैं.

आप लोग भी संजय कुमार उर्फ संजय सहनी जी के समर्थन में चुनाव कैंपेन में मदद करें व भाग लें. सरकार की सबसे बड़ी नाकामी हैं बिहार में राज्याश्रित विभागों और संस्थाओं में सीटे खाली हैं किंतु सरकार उन रिक्तियों पर आज तक बहाली नहीं करवा पायी है. अगर वे विधायक बनकर आएंगे तो शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति, ट्रेनिंग और जवाबदेही सुनिश्चित कराएंगे. वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देंगे जिससे घरेलू उद्योगों को मजबूती मिलेगी. संजय साहनी खुद एक मनरेगा मजदूर है वे सालों से इसके सही इम्प्लीमेंटेशन के लिए काम कर रहे हैं. वे इसकी  मजदूरी बढ़वाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगे.संजय साहनी अपने भाषणों और घोषणापत्र में यह दावा किये है कि सभी सरकारी अनुबंध कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग करेंगे तथा साथ ही इनके मूलभूत अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे. वे संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में रोजगार सृजित करेंगे.महिलाओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण उनके संघर्षों के मूल में होगा. उनके घोषणा पत्र में यह भी दावा किया गया है कि सभी योग्य व्यक्तियों के लिए वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन स्वीकृति करवाना तथा इसकी राशि बढ़वाना. सभी को राशन कार्ड निर्गत करवाना तथा उस पर सरकार द्वारा निर्धारित पूरा राशन उपलब्ध करवाना. यह अच्छी खबर है कि वैश्विक ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेज जिन्होंने नरेगा योजना निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे संजय सहनी के पक्ष में कैम्पेन कर रहें हैं.

    इस बीच वीआई से कुढ़नी में निलाभ कुमार उम्मीदवार होंगे. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा की है.निलाभ कुमार वीआईपी के टिकट पर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मैदान में उतरेंगे. वीआईपी के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मैदान में आने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. वहीं उम्मीदवार के आधिकारिक घोषणा के साथ लड़ाई त्रिकोणीय होने की संभावना है.                          

     इस सीट पर जदयू के तरफ से मनोज कुशवाहा उम्मीदवार हैं वहीं बीजेपी की ओर से केदार गुप्ता को एक बार फिर से मौका दिया है. दोनों तरफ से जीत के दावे हो रहे हैं. मनोज कुशवाहा कुढ़नी से पहले भी तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं केदार गुप्ता बीजेपी की तरफ से 2015 में चुनाव जीते थे. उस समय भी नीतीश कुमार महागठबंधन में थे. 2020 में भी केदार गुप्ता को ही बीजेपी ने टिकट दिया था. लेकिन, आरजेडी के अनिल सहनी से चुनाव हार गए. अब अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है.

     आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी पर 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस किया था. कोर्ट ने सजा सुनाई उसके बाद यह सीट खाली हुई है.महागठबंधन के साथ 7 दलों की एकजुटता है. वहीं भाजपा को एनडीए के  घटक दलों के साथ चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर का भी समर्थन है. इसी बीच अगर वीआईपी से टिकट की रेस में निलाभ कुमार अगर कुढ़नी से मैदान में आते हैं तो यहां का मुकाबला दिलचस्प होगा.

      कुढ़नी उपचुनाव में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, गुलाम मुर्तजा अंसारी को ब एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाया है.बिहार उपचुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के गुलाम मुर्तजा अंसारी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है. 


आलोक कुमार


गाली सुनकर खुले आकाश में शौच क्रिया करने के बाध्य

  

पटना. काफी प्रयास करने के बाद महादलित मुहल्ले में शौचालय निर्माण कार्य शुरू हुआ. रूक रूक कर कई चरणों में कार्य हुआ.परंतु कार्य को अंतिम चरण तक पहुंचने के पहले ही शौचालय का उद्घाटन कर दिया गया.महादलित जमीन मालिकों को अश्लील हरकत और गाली सुनकर खुले आकाश में शौच क्रिया करने के बाध्य हैं.                                                         

 यह मामला पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 ए का है.यह पाटलिपुत्र अंचल में पड़ता है.वार्ड नम्बर-22 ए के निवर्तमान पार्षद दिनेश कुमार के द्वारा अनुशंसा करने पर पटना नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बालूपर मुसहरी में शौचालय निर्माण कराया.इसका संवेदक अविनाश कुमार है.इस संवेदक ने इस वरीय संवाददाता आलोक कुमार के सवाल के जवाब में कहा कि महोदय अन्य संवेदकों की तरह नहीं हूं जो अधूरा शौचालय निर्माण कर नौ दो ग्यारह हो गए.यह तीसरी प्रयास है.जो फिलवक्त अधूरा ही है.   

    बता दें कि पटना नगर निगम में 75 वार्ड है.इसका चुनाव 2017 में हुआ था.पटना नगर निगम का पांच वर्षीय कार्यकाल खत्म होने के बाद 19 जून के बाद प्रशासक नियुक्त कर दिए गये.इस समय पटना नगर निगम का पूरा काम काज प्रशासक ही संभाल रहे हैं.दरअसल समय पर नगरपालिका का चुनाव नहीं होने के कारण नगर पालिका अधिनियम के तहत सरकार को यह व्यवस्था करनी पड़ी.पटना नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का कार्यकाल 19 जून को समाप्त हो गया. बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत किसी भी नगरपालिका का आम निर्वाचन कराना अगर संभव नहीं हो तो कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह नगरपालिका भंग हो जाएगी और सरकार को प्रशासक या प्रशासक पार्षद की नियुक्ति कर देगी.सभी 245 नगरपालिकाओं में जून अंत तक प्रशासक नियुक्त कर दिये गए.              

बालूपर मुसहरी में रहने वाले मंगल मांझी ने अधूरा शौचालय के बारे में बताया कि अव्वल शौचालय निर्माण कार्य मंथर गति से चला.शौचालय के हट से जलापूर्ति करने के लिए बोरिंग किया गया.यह कोना में रह गया.इसका संयोजन शौचालय में नहीं किया गया.इसके अलावे टंकी भी नहीं बैठाया गया.और तो और शौचालय और स्नानघर में दरवाजा नहीं लगाया गया है.सरकार के द्वारा शौचालय को ‘इज्जत घर‘ कहा जाता है.यहां बेइज्जत करने का इंतजाम कर दिया गया है.

    उन्होंने कहा कि बिना किसी समारोह के ही उद्घाटन पट लगा दिया गया है.उद्घाटन पट में स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया,पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, उप महापौर रजनी देवी,पार्षद दिनेश कुमार का अंकित है.संवेदक अविनाश कुमार का भी नाम है.इससे साबित होता है कि 19 जून के पहले ही उद्घाटन पट तैयार कर लिया गया था.केवल लाकर लगा दिया गया है.इस ओर जांच करने की आवश्यकता है.वहीं अधूरे कार्य पूरा करें ताकि महादलितों को खुले मैदान में जाकर शौचा क्रिया करना नहीं पड़े.

     इस समय बिहार में नगरपालिका चुनाव के पहले आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर विशेष आयोग का गठन नहीं होने के कारण चुनाव टल रहे हैं.दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में भी नगर पालिका चुनाव के पहले आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने के लिए विशेष आयोग की आवश्यकता जताई गई है.        

      इस संदर्भ में पटना नगर निगम के वार्ड नंबर -22 ए के निवर्तमान पार्षद उमेश कहते हैं कि इस वार्ड में कुल 08 प्रत्याशी हैं.कहा गया कि उन सभी प्रत्याशियों में उमेश कुमार जनसंपर्क में आगे हैं.वार्ड नंबर -22 ए के प्रत्याशी उमेश कुमार कहते हैं कि सब कुछ  सकारात्मक हो जाएगा.बस थोड़ा इंतजार कीजिए. इन सब अधूरे कार्यों को हम पूर्ण करेंगे. इस प्रत्याशी ने वादा किया.यह वादा पत्रकार आपसे ,जनता से और अपने आप से कर रहे हैं.


आलोक कुमार

बुधवार, 16 नवंबर 2022

32 महापौर प्रत्याशियों में रजनी देवी भी शामिल हैं

 

पटना.बिहार में आदर्श चुनाव संहिता लागू है.आरक्षण रोस्टर में बदलाव को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को स्थगित कर दिया है.लेकिन जिन क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव होना है अभी भी आदर्श आचार संहिता एवं निषेधाज्ञा लागू है.   

     चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अभी भी करना पड़ रहा है. माननीय न्यायालय के फैसले के बाद नगर निकाय चुनाव स्थगित कर दिया गया है तो आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा भी समाप्त हो गया है.     

      बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता तथा निषेधाज्ञा हटाए जाने को लेकर अब तक कोई गाइडलाइन नहीं आया है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए चुनावी अधिसूचना भी अभी कायम है.     

    दीघा विधानसभा वार्ड नंबर 02 के लालू नगर में अपने समर्थकों के साथ समाजसेवी पप्पू राय जनसंपर्क अभियान जारी रखा है.जनसंपर्क के दरम्यान पटना नगर निगम की निवर्तमान उप महापौर रजनी देवी को अपार जनसमर्थन मिल रहा.32 महापौर प्रत्याशियों में रजनी देवी भी शामिल हैं.   

    दीघा विधानसभा वार्ड नंबर 02 के लालू नगर में बीजेपी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय राय की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा की गयी.इस अवसर पर संजय राय ने कहा कि कोरोना काल में निवर्तमान पार्षद रजनी देवी और उनकी टीम के द्वारा काफी कार्य किया गया. 

    समाजसेवी पप्पू राय ने कहा कि पटना नगर निगम के महापौर पद के 32 प्रत्याशी मैदान में है.सभी लोग लुभावने नारा और वादा करते होंगे.यह जरूर ही मुर्गा और भात भी खिलाते होंगे.इसमें वार्ड नंबर-2 के निवर्तमान पार्षद भी है.जो आपकी समस्याओं का समाधान न करा सकें. देखिए मैं आपके समक्ष आग्रह करने आए हैं जो आपके दुख और दर्द में राउंद द क्लॉक खड़ा रहता है और खड़ा रहेगा.उसे ही वोट दें.आपको यकीन नहीं है कि वार्ड नम्बर-22 सी में दो हजार की संख्या में झोपड़पट्टी है.वहां से लोगों से पूछताछ कर सकते हैं. मैं ज्यादा बोलने में यकीन नहीं करता हूं वरण कार्य करने में विश्वास करता हूं.इसलिए सबकी पसंद रजनी देवी हैं.जो पटना नगर निगम के महापौर पद की प्रत्याशी हैं.


समाजसेवी पप्पू राय ने कहा कि जब भी आवश्यकता हो बुलावा देकर देखे.अब अपनी समस्याओं को बताएं.एक महिला ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या है.इस पर उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में दस हजार पद है. परंतु पूर्व के मेयर ने आउटसोर्सिंग बहाली करने का प्रावधान बना रखा है. बाहर के एजेंसी बहाल करते हैं और स्थानीय उपेक्षित हो जाते है.उन्होंने वादा किया कि अगर आप लोगों की शक्ति से महापौर रजनी देवी बनती हैं तो आउटसोर्सिंग बहाली करने के प्रावधान को खत्म करा देंगे.एक व्यक्ति ने कहा कि दबंग लोग आने जाने के लिए रास्ता नहीं देते हैं.इस पर समाजसेवी पप्पू राय ने कहा कि यह चुटकी में हो जाएगा.संभव हो तो चुनाव के पहले ही रास्ता का समाधान हो जाए.एक ने कहा कि हम लोग गैरमजरूआ जमीन पर रहते हैं परंतु सीओ वासगीत पर्चा नहीं देते हैं. आप लोगों का सहयोग से चुनाव जीतने के बाद सीओ को बुलाकर वासगीत पर्चा बनवा देंगे. अब आपको किसी के दरवाजे पर जाकर गिड़गिड़ाना नहीं पड़ेगा.आठ माह के उप महापौर कार्यकाल में रजनी देवी ने यादगार कार्य किया है.हम लोग देखते चलते हैं कि कही कच्ची गली तो नहीं रह गया है.सब गली को पक्कीकरण कर दिया गया है.इस समय बिहार में आदर्श चुनाव संहिता लागू है.ज्यादा नहीं बोलूंगा.


आलोक कुमार


युवा जो पहले जॉब सीकर थे अब जॉब क्रिएटर बन गये : जिलाधिकारी

 बेतिया. पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी  कुंदन  कुमार बेकार लोगों को रोजगार देने को कृतसंकल्प हैं.इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अव्वल नियोजन- सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजित किया गया. इसके पहले 1359 बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया गया था.

जिला प्रशासन के द्वारा नाम शॉर्ट लिस्टेड होने व लिस्ट में नाम आते ही खुशी से युवा झूम उठे.इन लोगों का हाथ धन्यवाद करने के लिए उठा. बता दें कि 2439 बेरोजगार युवक-युवतियों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया, सभी को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास होगा.


जिलाधिकारी का मानना और चाहना है कि अनुशासनात्मक तरीके एवं सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी में आगे बढ़े और अपने माता-पिता, जिला एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें. आगे कहा कि स्वरोजगार की ओर बढ़े युवाओं को हर संभव जिला प्रशासन द्वारा मदद की जायेगी.

बता दें कि श्रम संसाधन विभाग विभाग, जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण के तत्वावधान में 15 नवंबर 2022 को आईटीआई परिसर में जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजित किया गया था. उक्त कार्यक्रम का जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किये थे.

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

नियोजन मेले के माध्यम से 1359 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शॉट लिस्टेड किया गया.कंपनी द्वारा फाइनली इंटरव्यू लेने के उपरांत रोजगार उपलब्ध करा दिया जायेगा. रोजगार मेले में 2439 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिया था. जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि जितने भी युवाओं के द्वारा रोजगार के लिए आवेदन दिया गया है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.


नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में कुल 40 काउंटर बनाये गये थे ताकि युवक-युवतियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. नियोजन मेला में लगभग 30 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की एचसीएल टेक, स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, पीपील ट्री वेन्चर्स, एसबीआई लाइफ, एलआईसी, इस्कॉर्ट क्यूवोटा, मिंडा कैपरो मारूति, यजाकी इंडिया, एसआईएस सिक्योरिटी, आरोहण माइक्रोफाइनेंस, शिवकाशी बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइजर, फेम इन्डस्टीज, पॉली मेडिक्योर आदि कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. साथ ही नियोजन मेले में अन्य विभागों यथा-मद्य निषेध, मुद्रा योजना, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, श्रम एवं कल्याण विभाग के द्वारा भी स्टॉल लगाए गये थे तथा युवाओं को जानकारी दी जा रही थी तथा उनका मार्गदर्शन किया जा रहा था.

नियोजन मेला का विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा युवाओं एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया गया.जिलाधिकारी ने कहा कि नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन करने वाले नियोजनालय सहित अन्य विभागों का कार्य सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में लगातार यह प्रयासरत है कि जितने भी हमारे बेरोजगार युवा हैं, उनको कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाय. इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है.राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. डीआरसीसी में सिंगल विंडो सिस्टम भी फंक्शनल है. इसके साथ ही जिला उद्योग केन्द्र में भी स्वरोजगार करने वाले युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. कंपनियों में रोजगार करने के अतिरिक्त स्वरोजगार शुरू करने को भी युवाओं को प्रेरित होना होगा.जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद मुहैया करायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि जिले के बहुत सारे युवा जो पहले जॉब सीकर थे अब जॉब क्रिएटर बन गये हैं, अन्य बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. आप भी पूरे अनुशासनात्मक तरीके से सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी में आगे बढ़े और अपने माता-पिता, जिला एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनाना है.


जिलाधिकारी द्वारा कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि पश्चिम चम्पारण जिले के युवा काफी मेहनती है, कोई भी कार्य काफी लगन एवं कर्मठता के साथ करते हैं. आपका कार्य ये अच्छे तरीके से करेंगे जिससे कि आपको लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि जॉब प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना है.

जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कंपनियों के एक-एक काउंटर का निरीक्षण किया गया और उपस्थित कंपनी हेड से जानकारी ली गयी.

आलोक कुमार


बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्व. केसरी

  


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व . सीताराम केसरी का व्यक्तित्व प्रेरणादायक रू डॉ मदन मोहन झा


पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी की 103वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की.जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने की.

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने स्व. सीताराम केशरी को बिहार की धरती से राष्ट्रीय राजनीति में सबसे बड़े दल के अध्यक्ष तक के सफर को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्व. केसरी ने कांग्रेस के विभिन्न पदों को सुशोभित किया.कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों में उनके प्रति विशेष सम्मान था. स्व. केसरी ने जीवनपर्यंत कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत किया और गांधीवादी जीवनशैली के पक्षधर रहें.

स्व.केसरी 13 वर्ष की आयु में ही राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गये थे और भारत के भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनों में भाग लेने लगे थे. केसरी को 1930 से 1942 तक उनके राजनीतिक कार्यों के लिए कई बार गिरफ्तार किया गया. उन्हें वर्ष 1973 बिहार कांग्रेस समिति का अध्यक्ष और 1980 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा कोषाध्यक्ष चुना गया.

स्व. सीताराम केसरी  की 102वीं जयंती कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के अलावे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, सदस्यता अभियान के प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक अमिता भूषण,लाल बाबू लाल, सौरभ सिन्हा,ज्ञान रंजन, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय,प्रद्युम्न कुमार, निधि पांडेय मिहिर झा, वसी अख्तर, धनंजय शर्मा,मंजीत आनन्द साहू,रिपुदमन शर्मा, रामकलेवर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अनिता राम, अखिलेश पासवान,निरंजन कुमार, प्रो0 रामजी सिंह  सहित अन्य प्रमुख नेतागण उपस्थित रहें.

आलोक कुमार

सोमवार, 14 नवंबर 2022

भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य का अनुमोदन किया



मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी- सह- अध्यक्ष, जिला बागवानी विकास समिति की अध्यक्षता में डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार ,मोतिहारी में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

 इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर), बाग उत्थान योजना, विशेष उद्यानिक फसल योजना, संरक्षित खेती, झोपड़ी में मशरूम उत्पादन, एकीकृत उद्यानिक विकास योजना के उद्यान निदेशालय द्वारा प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य का अनुमोदन किया गया.

 जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किसानों को ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर  तथा सामुदायिक नलकूप योजना का लाभ देने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.साथ ही संरक्षित खेती अंतर्गत शेडनेट हाउस का लाभ किसानों को देकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया.

इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम तथा ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों का इंट्रैक्शन कार्यक्रम  किया गया.

इस इंट्रैक्शन कार्यक्रम में तिरहुत कृषि विश्वविद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया. प्रस्तुतीकरण के बाद इंट्रैक्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा बहुत सारे प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब जिलाधिकारी महोदय ने सहजता से सारे प्रश्नों का उत्तर दिया गया.विद्यार्थियों के द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण की उन्होंने सराहना की.

 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , डॉक्टर आरके झा अधिष्ठाता , प्रोफेसर एसके वर्मा , आरबी वर्मा सहायक प्रधानाध्यापक (पौधा रोग) , पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी , डॉ शीर्षत तेजस्विनी कपिल , डॉ एन बी चनू  ,श्री मनीष कुमार , कृषि विज्ञान केंद्र ,पिपराकोठी से उपस्थित थे.

आलोक कुमार



The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post