आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
शनिवार, 4 मार्च 2023
अपने अधिकारों और बराबरी की दावेदारी की
रसोई गैस के मूल्य वृद्धि होने से आमजनों का जीना मुहाल
पटना .केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमती में 50 रू0 की वृद्धि के खिलाफ पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राज के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवा कांग्रेसजनों ने नौबतपुर में नेशनल हाईवे को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.
इस मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं पटना ग्रामीण जिला के प्रभारी आयुष भगत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार खाद्य सामग्री की कीमतों में वृद्धि के कारण आमलोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के मूल्य वृद्धि होने से आमजनों का जीना मुहाल हो गया है। बेरोजगारों को सिर्फ झूठा सपना दिखा कर ठगने का काम किया जा रहा है.
श्री भगत ने कहा कि लूट और झूठ के सरकार के इस फैसले ने न सिर्फ होली के मिठास को कम किया है बल्कि अपने जन विरोधी और गरीब विरोधी मानसिकता को एक बार फिर उजागर किया है. उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग किया कि रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत को अविलम्ब वापस लिया जाय.
इस अवसर पर पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष राज,मोहम्मद शाहीद आलम, पवन कुमार, प्रफुल कुमार के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
आलोक कुमार
शुक्रवार, 3 मार्च 2023
पश्चिमी अंगामी सीट से सलहूतुनू क्रुसे ने सिर्फ 7 वोटों से जीत हासिल की
नागालैंड. नागालैंड विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी और भाजपा की गठबंधन वाली सरकार ने बहुमत से जीत हासिल की है. एनडीपीपी की पश्चिमी अंगामी विधानसभा सीट से उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने जीत हासिल की है। वहीं दीमापुर -3 विधानसभा सीट से हेकानी जाखलू ने जीत दर्ज की है.
महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजा
नागालैंड.नागालैंड की स्थापना 1 दिसम्बर 1963 को भारत के 16वें राज्य के रूप में हुई थी.नागालैंड भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है.इसकी राजधानी कोहिमा है, जबकि दीमापुर राज्य का सबसे बड़ा नगर है. नागालैंड की सीमा पश्चिम में असम से, उत्तर में अरुणाचल प्रदेश से, पूर्व में बर्मा से और दक्षिण में मणिपुर से मिलती है.असम घाटी के किनारे बसे कुछ क्षेत्रों को छोड़कर राज्य का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी है. राज्य के कुल क्षेत्रफल का केवल 9 प्रतिशत हिस्सा समतल जमीन पर है. नागालैंड में सबसे ऊँची चोटी माउंट सारामती है जिसकी समुद्र तल से उँचाई 3840 मी है.यह पहाड़ी और इसकी शृंखलाएँ नागालैंड और बर्मा के बीच प्राकृतिक अवरोध का निर्माण करती हैं. यह राज्य वनस्पतियों और जीवों की समृद्ध विविधता का घर है.
भारत आजादी के 75 साल मना रहा है. अगर हम भारत के आम चुनावों में महिलाओं की भागीदारी और प्रदर्शन के आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो यह हमें सोचने को मजबूर कर देता है कि जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत ज्यादा नहीं बदली है.इसी को ध्यान में रखकर नागालैंड में इस बार जनता ने 27 फरवरी को 14वीं बार विधानसभा के लिए वोट डाले थे. प्रदेश के 60 साल के इतिहास में आज तक कोई भी महिला विधायक नहीं चुनी जा सकी थी. लेकिन इस बार ये परंपरा टूट गई. नागालैंड की जनता ने इस बार इतिहास रच दिया है. जनता ने इस बार एक नहीं बल्कि दो महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजा. दोनों महिला विधायक बीजेपी समर्थित एनडीपीपी से हैं.इसका परिणाम 02 मार्च को आया.
नागालैंड में इतिहास रचकर विधानसभा जाने वाली 48 साल की हेकानी जाखलू हैं.दीमापुर-तृतीय उन चार निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां महिला चुनाव मैदान में उतरी थीं. यहां के पांचों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही. एनडीपीपी उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने मौजूदा विधायक अजहेतो झिमोमी को हराकर जीत हासिल की है. 48 साल की हेकानी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एजेटो झिमोमी को 1536 वोट से हराया. उन्हें 14,395 वोट मिले. खास बात ये है कि वह सिर्फ 7 महीने पहले ही राजनीति में आई थीं. हकानी ने दीमापुर 3 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता है.
नवनिर्वाचित विधायक हेकानी जाखलू ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है. साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ से पढ़ने के बाद सैन फ्रांसिस्को विश्वविद्यालय से एलएलएम किया है. बाद में उन्होंने दिल्ली में एक लॉ फर्म में काम भी किया. साल 2005 में जाखलू नागालैंड लौटी और उन्होंने यूथनेट नामक एक गैर सरकारी संगठन की शुरुआत की.हेकानी जाखलू ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम भी किया हुआ है. साल 2018 में हेकानी जाखलू को बाल और महिला विकास मंत्रालय ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया.
वह पेशे से वकील भी हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले 17 सालों से अपने एनजीओ के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह 1.2 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने में सफल रही हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि जब तक आप सिस्टम में नहीं आते, आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.वे महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र को एक मॉडल बनाने का वादा किया और अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर दिया.
चुनावी हलफनामे में, हेकानी जाखलू ने खुद पर ₹41.95 लाख से अधिक का कर्ज भी घोषित किया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, हेकानी और उनके पति के पास आधा दर्जन कारें हैं. इसकी कुल कीमत 1.32 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. हेकानी के पास टोयोटा इनोवा कार है. हलफनामे में, उसने अपने पति के स्वामित्व वाली पांच अलग-अलग कारों को सूचीबद्ध किया है.
बताते चले कि 1977 में रानो एम शैज़ा नागालैंड से लोकसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली और एकमात्र महिला सांसद थीं. वह कांग्रेस पार्टी की सदस्य थीं और तुएनसांग-सोम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं.नागालैंड भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष फांगनोन कोन्याक मार्च 2022 में निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुनी गईं. इस प्रकार उच्च सदन में प्रवेश करने वाली नागालैंड की वह पहली महिला बनीं.
आलोक कुमार
गुरुवार, 2 मार्च 2023
जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक
होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया बैठक
गया। होली एवं शवे ए बारात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण, भूमि विवाद के मामलों का निपटारा, ज़िले के सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन के साथ ही होली पर्व दिनांक 07 मार्च 2023, 07 मार्च के रात्रि में मुस्लिम समुदाय का पर्व शब ए बारात, 08 मार्च होली तथा 09 मार्च 2023 (मटका फोड़ होली) तक मनाई जाएगी। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को होलिका दहन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विवादित जमीन पर होलिका दहन आयोजन ना हो, इसे ध्यान रखें। पूर्व वर्षों में जिला के विभिन्न स्थलों पर होली पर्व के अवसर पर घटित घटनाओं के कारण पूर्व वर्ष के प्रतिशोध में असामाजिक एवं शरारती तत्वों द्वारा हिंसक घटनाओं के अंजाम दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मटका फोड़ या होली के दिन भीड़ लगाकर मस्जिद के निकट से गुजरते समय कीचड़ और रंग रास्ते से चलने वाले व्यक्तियों पर फेंक देते हैं जिसके कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी ने इस तरह की घटनाओं को विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया।उन्होंने वैसे संबंधित स्थल पर पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि कोई भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो पाए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए आसपास के समुदाय के लोगों से बातचीत अनिवार्य रूप से करेंगे। साथ ही पूर्व में कभी भी घटे हुए घटनाओं वाले स्थलों पर निश्चित तौर से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए शांति व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्ण रोक लगाएं। उन्होंने डीजे पर पूर्णतया रोक लगाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा इससे सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार राज्य में पूर्णता शराबबंदी है। चोरी-छिपे शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए तथा मादक द्रव्यों का प्रयोग करने वाले लोगों पर निगरानी तथा विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है। उन्होंने सभी थाना अंतर्गत शराब चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। शराब को पकड़ने हेतु सहायक आयुक्त उत्पाद से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गया जिला के सीमावर्ती वोटरों पर विशेष चौकसी बढ़ते हुए प्रत्येक दिन अलग-अलग समय तय करते हुए बॉर्डर पर गुजरने वाले वाहनों की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेषकर शेरघाटी के गुरुआ एवं आमस के गांव में पूर्व में घटित स्प्रीट की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, स्प्रीट के मूवमेंट पर पूरी निगरानी रखने की आवश्यकता है। होली के त्यौहार में विदेशी, देसी शराब तथा स्प्रिट पर पूरी तरह अंकुश लगाना सभी पदाधिकारियों का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि होली पर्व के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों पर निगरानी रखी जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दिया कि क्रिमिनल एलिमेंट्स पर 107 धारा की कार्रवाई प्रभावी रूप से करें। बड़े रकम के साथ बाउंड डॉन कराएं तथा वैसे क्रिमिनल जो धारा 107 का बाउंड डाउन हुआ है तथा क्षेत्र में अशांति या बाउंड डाउन का उल्लंघन करते हैं तो उन पर बाउंड डाउन की राशि रिकवरी की कार्रवाई सख्ती से करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक क्रिमिनल एलिमेंट्स के विरुद्ध 58 लोगों के सीसीए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिनमें कुछ लोगों का का मेला प्रतिवेदन लंबित है उन्होंने निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों में प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक गया को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत खासकर संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखेंगे। साथ ही वाहनों की चेकिंग निरंतर रूप से करते रहें। सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर बने रहें। बॉडी प्रोटेक्टर एवं हेलमेट किसी भी हाल में थाना में ना छोड़े, उसका प्रयोग अपने ड्यूटी के दौरान जरूर करें।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए। यदि कहीं विधि व्यवस्था डिस्टर्ब होती है तो रिस्पांस टाइम कम से कम रहे यह सभी पदाधिकारी सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत विभिन्न संवेदनशील जगहों से सूचना इकट्ठा करेंगे तथा उससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने एरिया के शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से 2 दिनों के अंदर कर लेने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।
भूमि विवाद के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आने वाले शनिवार काफी अहम दिन है हर हाल में थाना स्तर पर भूमि विवाद की समस्या को यथासंभव निष्पादन करें। मापी से संबंधित कोर्ट ऑर्डर के अनुपालन से संबंधित तथा अन्य भूमि विवाद के आने वाले मामलों को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि सरकारी भूमि को किसी भी हाल में हो रहे कब्जो को अतिक्रमण मुक्त करावे। अतिक्रमण होने वाले सरकारी जमीनों पर अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करते हुए भू माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। इसके साथ ही विधि व्यवस्था के अनेक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध बालू उत्खनन पर विशेष अभियान चलाते हुए छापेमारी की कार्रवाई करें तथा खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध उत्खनन में पकड़े गए वाहनों को सेम तिथि में प्राथमिकी दर्ज करने का कार्य करें।
बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
आलोक कुमार
गहरी शोक संवेदना व्यक्त
पटना। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मांझी के पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव का आज पटना एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुद्धन प्रसाद यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक सरल स्वभाव के मृदुभाषी व्यक्ति थे। वे अपने क्षेत्र मांझी विधान सभा में काफी लोकप्रिय थे । वे हमेशा जनता की समस्याओं से रूबरू होते थे तथा उसके निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके निधन से पूरे सारण जिले में कांग्रेस पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनके मृत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर,बिहार कांग्रेय के प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने भी बुद्धन प्रसाद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
आलोक कुमार
बुधवार, 1 मार्च 2023
परंपरागत गीत को विलुप होने से बचाने के लिए गत तेरह सालों से लगे हुए हैं
पटना.इस समय ईसाई समुदाय का दुखभोग का समय चल रहा है.जो चालीस दिन का है.इस लिए ईसाई समुदाय चालीसाकाल कहते हैं.इस समय एस.के.लौरेन्स के नेतृत्व में व भक्त जनों के सहयोग से चालीसाकाल में प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.
श्री लौरेन्स ने कहा कि आज बुधवार 01 मार्च 2023 को शाम 04.30 बजे से बालुपर मोहल्ला में स्थित आशा सदन, हॉली क्रॉस कॉन्वेन्ट में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.बताया गया कि इस भक्तिमय कार्यक्रम का संचालक तथा मुख्य गायक एस.के.लौरेन्स थे.उनके साथ शेखपुरा में स्थित आई.जी.आई. एम.एस. से आकर भक्तिमय कार्यक्रम में इग्नासिउस पीटर शामिल हुए.कहा गया ‘मुसीबत‘ नामक गीत के गायक अपने-अपने स्कूल में अध्यापन कार्य करके थके-हारे हालत होने के बावजूद भी धार्मिक में शामिल होते हैं.जो आधुनिक गीत-संगीत के आगे परंपरागत गीत दम तोड़ने पर है.मगर एस.के.लौरेन्स व अन्य लोग परंपरागत गीत को विलुप होने से बचाने के लिए गत तेरह सालों से लगे हुए हैं.
रंजीत ओस्ता, प्रदीप केरोबिन,करुणा कमल,किरण तथा हमेशा की तरह उपस्थित रहने वाली रीता अगस्टीन, अलका पौल, सिमरन,प्रवीण शाह, रोजलिन,माग्रेट, प्रशांत बेंजामिन, प्रियंका मार्टिन,कमल आदि गायक परंपरागत गीत को गाने में विख्यात हो चले हैं.
उल्लेखनीय है कि आशा सदन की सिस्टरें भी काफी भक्ति भाव से इस भक्तिमय कार्यक्रम मे शामिल हुए.आशा सदन की डायरेक्टर सिस्टर उषा ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद देते हुए कहा,कि प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित यह गीत सुनकर बहुत ही अच्छा लगा.प्रार्थना के दौरान बिहार, देश तथा विश्व-शान्ति, परीक्षा देने वाले विध्यार्थियों की सफलता, अस्वस्थ लोगों की चँगाई, ईसाई समुदाय तथा समस्त मानव के अच्छे स्वस्थ्य, खुशहाली तथा सुरक्षा की कामना की गई.आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...