रविवार, 5 मार्च 2023

पूरी तरह से कानून-व्यवस्था व पुलिस तंत्र की विफलता का नतीजा

  


बेलागंज. गया जिले व राज्य में चोर का झूठा आरोप लगाकर भीड़ हिंसा का नया पैटर्न देखने को मिल रहा है.गया जिले के बेलागंज थाना में बुधवार 22 फरवरी की रात डीहा गांव के ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.10 दिनों के बाद शनिवार 4 मार्च को भाकपा माले का एक उच्च स्तरीय जांच टीम कुरीसराय पहुंचा और मॉब लिंचिंग के शिकार परिजनों से मुलाकात की.

  चोरी की नियत से युवक गांव में हथियार लेकर घूम रहे थे. ग्रामीणों ने जब इनसे गांव में आने की जानकारी मांगी तो ये भागने लगे. इस बीच सभी अपराधियों ने गांव वालों को डराने के लिए गोलियां भी चलाई, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

   ग्रामीणों का कहना है कि लगभग आधा दर्जन युवक हथियार के साथ एक चार पहिया वाहन में आए थे, जिसमें कुछ भागने में सफल हो गए. पकड़े गए युवकों को पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले तो कर दिया, लेकिन उनमें से एक कुरीसराय निवासी मो. बाबर (28 वर्ष), पिता स्वर्गीय औरंगजेब आलम की मौत हो गई, जबकि दो को इलाज के लिए मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थित गंभीर होने के कारण दोनों आरोपियों को पटना रेफर कर दिया गया.  

     ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व एक महीना के अंदर चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. दो दिन पूर्व ही एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था, जहां से लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई थी.इससे पूर्व एक ही रात में छह घरों में चोरी की घटना घटी थी. गांव वालों ने कहा कि बुधवार की रात गांव से एक बारात निकली थी. पूरा गांव सन्नाटा था. इसी दौरान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नियत से स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों में तीन को पकड़कर मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

 गया जिले के बेलागंज प्रखंड में 22 फरवरी की रात हुए मॉब लिंचिंग की घटना के सिलसिले में शनिवार 4 मार्च को भाकपा माले का एक उच्च स्तरीय जांच टीम कुरीसराय पहुंचा और मॉब लिंचिंग के शिकार परिजनों से मुलाकात की.टीम में भाकपा माले विधायक दल के नेता बलरामपुर (कटिहार) से विधायक कामरेड महबूब आलम MLA फुलवारी विधायक गोपाल रविदास और केंद्रीय कमेटी सदस्य Kumar Parvez शामिल थे.

       माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने विगत दिनों भीड़ हिंसा के शिकार हुए बाबर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.उन्होंने कहा कि लोगों की बातचीत से पता चला है कि हाल फिलहाल के दिनों में इलाके में अफवाहों और अफवाहों के आधार पर मॉब लिंचिंग की घटना जिले में लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है. इस मसले को बिहार विधानसभा के भीतर उठाएंगे और बिहार के मुख्यमंत्री से इस तरह की कार्रवाइयों पर अविलंब रोक लगाने की मांग करेंगे.

       वहीं गोपाल रविदास ने कहा कि जिले व राज्य में चोर का झूठा आरोप लगाकर भीड़ हिंसा का नया पैटर्न देखने को मिल रहा है.बेलागंज के कुरीसराय के तीन नौजवान इसी भीड़ हिंसा के शिकार हुए जिसमें एक मौत हो गई व दो गंभीर रुप से घायल हैं.यह पूरी तरह से कानून-व्यवस्था व पुलिस तंत्र की विफलता का नतीजा है.कभी बच्चा चोर, कभी धार्मिक नफरत तो अब चोर के नाम पर हत्या का दौर चल रहा है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उन्होंने राज्य सरकार से ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की मांग की.

     वहीं टीम के साथ स्थानीय नेताओं में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य Tarique Anwar आइसा नेता Md Sherjahan Aamir Tufail Khan व मुमताज आलम थे.

आलोक कुमार

शनिवार, 4 मार्च 2023

आदिवासी नेता महिला-पुरूषों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मािनत किया गया

 वन अधिकार व पेसा के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग से जंगल सत्याग्रह का समापन


अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का माडल छत्तीगढ़ सरकार पेश करे- राजगोपाल पी व्ही 

धमतरी। पूरे प्रदेश से आये आदिवासियों ने वन अधिकार, पेसा और पोषण सुरक्षा की प्रमुख मांगों के साथ जंगल सत्याग्रह के सौंवे वर्ष पर आयोजित जनसभा का समापन किया। वनाधिकार और पेसा कानून का प्रभावी क्रियान्वयन आदिवासियों को मजबूत करेगा। अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का माडल छत्तीगढ़ सरकार पेश करे। उक्त विचार एकता परिषद के संस्थापक और प्रख्यात सर्वाेदयी नेता ने सत्याग्रह के अंतिम दिन आदिवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा।


एकता परिषद के संस्थापक श्री राजगोपाल पी.व्ही ने कहा कि आदिवासी जीवन की तीन महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए मांग रखी गयी है। सरकार से निवेदन करेंगे और यदि काम नहीं हुआ तो आंदोलन भी करेंगे। प्रदेश में जंगल सत्याग्रह का समारोह पांच अलग अलग हिस्सों में मनाया जायेगा।  एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार ने कहा कि इस मांग पत्र को सभी जिलों से आये प्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों, माननीय विधायकों को भी सौंपेगे।


एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा ने आयोजन समिति की ओर से तैयार किए गए मांग पत्र को पढ़ा जिसे सभी ने स्वीकार किया। जंगल सत्याग्रह के प्रमुख मांगों में वनाधिकार मान्यता कानून 2006 के तहत निरस्त किये गये समस्त दावो (व्यक्त्गित व सामुदायिक) का ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति के स्तर पर अविलंब सुनवाई प्रांरभ करने, ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति के द्वारा स्वीकृत व अनुशंसा किये गये समस्त प्रस्तावों पर (जिनको उपखण्ड व जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के द्वारा अस्वीकृत दावों) अविलम्ब कार्यवाही करते हुए पात्र दावेदारों को वनअधिकार पत्र देने, दावा से छूट गये समस्त दावेदारों के दावा पत्र की ग्राहयता के लिए व्यवस्थित अभियान चलाकर स्वीकार करने और आदिवासी व समस्त वनवासियों पर 30 दिसम्बर 2022 तक  पंजीकृत अपराध प्रकरणों को वापस लेने और जब्त की गयी उनकी समस्त सामग्रियों हल, बक्खर, कुल्हाड़ी इत्यादि को ससम्मान वापस करने, सामुदायिक निस्तार के लिए ग्राम सभा को सामुदायिक वनाधिकार देने, ग्राम सभा के हितों और अधिकारों को ध्यान में रखते हुए पेसा कानून के नियम में संषोधन और सुपोषित छत्तीसगढ़ के लिए समस्त आदिवासी व वंचित व गरीब समुदाय की 15 से 49 वर्ष की महिलाओं और बालिकाओं के पोषण सुरक्षा के लिए एक हजार रूपये की पोषण सहायता राषि (मध्यप्रदेष व राजस्थान की तर्ज पर) देने की मांग की गयी है।

जंगल सत्याग्रह के अंतिम दिन प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता गौतम बंदोपाध्याय और मनरेगा के लोकपाल कृष्ण कुमार सिन्हा और स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि लखन धुर्वे ने संबोधित किया।आयोजन समिति के सदस्यों और विभिन्न जिलों में वन अधिकार पर सत्याग्रह का नेतृत्व प्रदान करने वाले आदिवासी नेता महिला-पुरूषों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मािनत किया गया।


आलोक कुमार

अपने अधिकारों और बराबरी की दावेदारी की

 


पटना .हर साल की तरह अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को है.इस साल का मोटो इस बार की थीम इस साल इंटरनेशनल विमेंस डे की थीम ‘ ‘एम्ब्रेसइक्विटी‘ रखी गई है. अंगीकार करना हिस्सेदारी.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं के लिए समान अवसर, आजादी और बराबरी की दावेदारी करना है.
      
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की पटना इकाई ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया. बुद्ध स्मृति पार्क के पास आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई. यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं ने महिला आजादी के गीत गाए, नृत्य किया और अपने अधिकारों और बराबरी की दावेदारी की.
    इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं का अपना दिन है जो उन्हें याद दिलाता है कि महिलाओं की आज जो भी उपलब्धियां मिली हैं, उसके पीछे अतीत में हमारी पुरखों का कठिन संघर्ष  है. यह लड़ाई आज भी जारी रखनी होगी. शशि यादव ने स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी के दर्जे की मांग की. 
     अनुराधा देवी और माधुरी गुप्ता ने रसोई गैस की कीमत कम करने, वृद्धा और विधवा पेंशन को बढ़ाकर ₹5000 करने  की मांग की. अन्य वक्ताओं ने भी श्रमिक महिलाओं को सम्मानजनक और न्यूनतम वेतन देने,नेहा सिंह राठौर को नोटिस देने का विरोध समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं.
     कार्यक्रम को महासचिव मीना तिवारी, राज्य सचिव शशि यादव, अनुराधा देवी, माधुरी गुप्ता, विभा गुप्ता, अफशा जबीं, जूही महबूबा, राखी मेहता समेत कई महिलाओं और छात्राओं ने संबोधित किया.  
         8 मार्च को होली होने की वजह से महिलाओं ने आज ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, गले मिलीं और कहा कि जिस तरह आज सभी धर्म की महिलाएं अबीर-गुलाल लगा कर होली का त्यौहार मना रही हैं उसी तरह हमें सभी धर्मों के त्योहारों को भी सेलिब्रेट करना चाहिए.

आलोक कुमार


रसोई गैस के मूल्य वृद्धि होने से आमजनों का जीना मुहाल

 पटना .केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमती में 50 रू0 की वृद्धि के खिलाफ पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राज के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवा कांग्रेसजनों ने नौबतपुर में नेशनल हाईवे को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.


इस मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं पटना ग्रामीण जिला के प्रभारी आयुष भगत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार खाद्य सामग्री की कीमतों में वृद्धि के कारण आमलोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के मूल्य वृद्धि होने से आमजनों का जीना मुहाल हो गया है। बेरोजगारों को सिर्फ झूठा सपना दिखा कर ठगने का काम किया जा रहा है.

श्री भगत ने कहा कि लूट और झूठ के सरकार के इस फैसले ने न सिर्फ होली के मिठास को कम किया है बल्कि अपने जन विरोधी और गरीब विरोधी मानसिकता को एक बार फिर उजागर किया है. उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग किया कि रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत को अविलम्ब वापस लिया जाय.

इस अवसर पर पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष राज,मोहम्मद शाहीद आलम, पवन कुमार, प्रफुल कुमार के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार





शुक्रवार, 3 मार्च 2023

पश्चिमी अंगामी सीट से सलहूतुनू क्रुसे ने सिर्फ 7 वोटों से जीत हासिल की



नागालैंड. नागालैंड विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी और भाजपा की गठबंधन वाली सरकार ने बहुमत से जीत हासिल की है. एनडीपीपी की पश्चिमी अंगामी विधानसभा सीट से उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे  ने जीत हासिल की है। वहीं दीमापुर -3 विधानसभा सीट से हेकानी जाखलू ने जीत दर्ज की है.
बता दें कि नागालैंड में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं लेकिन इतिहास में आज से पहले कभी कोई महिला विधायक नहीं चुनी गईं. लेकिन क्रूस और जाखलू ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. बता दें कि दोनों नवनिर्वाचित महिलाओं को एनडीपीपी ने चुनावी मैदान में उतारा था.
    दूसरी ओर पश्चिमी अंगामी सीट से सलहूतुनू क्रुसे ने सिर्फ 7 वोटों से जीत हासिल की है. सलहूतुनू क्रुसे और निर्दलीय उम्मीदवार केनिझाखो नखरो के बीच बड़ी कांटे की टक्कर देखने को मिली. सलहूतुनू क्रुसे को 7,078 वोट मिले जबकि केनिझाखो नखरो को 7,071 वोट हासिल हुए. इस जबरदस्त मुकाबले में नोटा का बड़ा योगदान रहा. 80 वोट नोटा में डाले गए.नागालैंड विधानसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए पहली बार महिला उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव जीते हैं.
 एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन की उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार केनेजाखो नखरो को 7 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया. सलहूतुनू क्रुसे नगालैंड की दूसरी महिला विधायक हैं. नागालैंड की दूसरी महिला बनीं विधायक सलहूतुनू क्रुसे काफी रईस हैं. क्रुसे न केवल करोड़ों की मालकिन हैं बल्कि आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों की स्वामिनी भी हैं.सलहूतुनू क्रुसे ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास लगभग 13 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इनमें करीब 11 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की अचल और एक करोड़ 81 लाख रुपये 90 हजार 128 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि उनके ऊपर कोई लेनदारी या देनदारी नहीं है.
       महज कक्षा 12वीं तक पढ़ीं हैं क्रुसे नागालैंड की पश्चिमी अंगामी सीट से विधानसभा चुनाव जीतीं.वह 56 वर्ष की हैं.  वह एक स्कूल की संचालक हैं. उनके खिलाफ कोई आपराधिक या धोखाधड़ी का मामला दर्ज नहीं है.1986 में उन्होंने नेहू के कोहिमा कॉलेज से कला संकाय में प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम पास किया था. क्रुसे के पास करीब 2,30,000 रुपये कैश राशि; एक करोड़ रुपये से अधिक के बैंक डिपॉजिट; 20,79,031 रुपये के बॉन्ड, दो लाख रुपये की एलआईसी और अन्य पॉलिसी; उनके पास 55 लाख रुपये से अधिक की तीन गाड़ियां - टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटो कोरोला, ईसुजू भी हैं. वहीं, जूलरी में 76 हजार रुपये की तीन गोल्ड एवं डायमंड रिंग हैं। इस प्रकार उनकी चल संपत्ति की अनुमानित राशि 1,81,90,128 रुपये है.
       सलहूतुन क्रूसे लंबे समय से सामाजिक संगठनों की एक्टिव मेंबर रही हैं. वह अंगामी महिला संगठन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. बता दें कि वह बाद में महिला संगठन के सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं.उनके स्वर्गीय पिता केवी सेखों क्रूस एनडीपीपी के टिकट पर पश्चिमी आगामी सीट से उम्मीदवार रह चुके हैं. बता दें कि उनके पिता को साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान केनिजाखों नाख्रो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

 आलोक कुमार

महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजा

 नागालैंड.नागालैंड की स्थापना 1 दिसम्बर 1963 को भारत के 16वें राज्य के रूप में हुई थी.नागालैंड भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है.इसकी राजधानी कोहिमा है, जबकि दीमापुर राज्य का सबसे बड़ा नगर है. नागालैंड की सीमा पश्चिम में असम से, उत्तर में अरुणाचल प्रदेश से, पूर्व में बर्मा से और दक्षिण में मणिपुर से मिलती है.असम घाटी के किनारे बसे कुछ क्षेत्रों को छोड़कर राज्य का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी है. राज्य के कुल क्षेत्रफल का केवल 9 प्रतिशत हिस्सा समतल जमीन पर है. नागालैंड में सबसे ऊँची चोटी माउंट सारामती है जिसकी समुद्र तल से उँचाई 3840 मी है.यह पहाड़ी और इसकी शृंखलाएँ नागालैंड और बर्मा के बीच प्राकृतिक अवरोध का निर्माण करती हैं. यह राज्य वनस्पतियों और जीवों की समृद्ध विविधता का घर है.

     भारत आजादी के 75 साल मना रहा है. अगर हम भारत के आम चुनावों में महिलाओं की भागीदारी और प्रदर्शन के आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो यह हमें सोचने को मजबूर कर देता है कि जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत ज्यादा नहीं बदली है.इसी को ध्यान में रखकर नागालैंड में इस बार जनता ने 27 फरवरी को 14वीं बार विधानसभा के लिए वोट डाले थे. प्रदेश के 60 साल के इतिहास में आज तक कोई भी महिला विधायक नहीं चुनी जा सकी थी. लेकिन इस बार ये परंपरा टूट गई. नागालैंड की जनता ने इस बार इतिहास रच दिया है. जनता ने इस बार एक नहीं बल्कि दो महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजा. दोनों महिला विधायक बीजेपी समर्थित एनडीपीपी से हैं.इसका परिणाम 02 मार्च को आया.

   

नागालैंड में इतिहास रचकर विधानसभा जाने वाली 48 साल की हेकानी जाखलू हैं.दीमापुर-तृतीय उन चार निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां महिला चुनाव मैदान में उतरी थीं. यहां के पांचों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही. एनडीपीपी उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने मौजूदा विधायक अजहेतो झिमोमी को हराकर जीत हासिल की है. 48 साल की हेकानी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एजेटो झिमोमी को 1536 वोट से हराया. उन्हें 14,395 वोट मिले. खास बात ये है कि वह सिर्फ 7 महीने पहले ही राजनीति में आई थीं. हकानी ने दीमापुर 3 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता  है.

     नवनिर्वाचित विधायक हेकानी जाखलू ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है. साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ से पढ़ने के बाद सैन फ्रांसिस्को विश्वविद्यालय से एलएलएम किया है. बाद में उन्होंने दिल्ली में एक लॉ फर्म में काम भी किया. साल 2005 में जाखलू नागालैंड लौटी और उन्होंने यूथनेट नामक एक गैर सरकारी संगठन की शुरुआत की.हेकानी जाखलू ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम भी किया हुआ है. साल 2018 में हेकानी जाखलू को बाल और महिला विकास मंत्रालय ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया.


    वह पेशे से वकील भी हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले 17 सालों से अपने एनजीओ के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह 1.2 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने में सफल रही हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि जब तक आप सिस्टम में नहीं आते, आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.वे महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र को एक मॉडल बनाने का वादा किया और अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर दिया.

   चुनावी हलफनामे में, हेकानी जाखलू ने खुद पर ₹41.95 लाख से अधिक का कर्ज भी घोषित किया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, हेकानी और उनके पति के पास आधा दर्जन कारें हैं. इसकी कुल कीमत 1.32 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. हेकानी के पास टोयोटा इनोवा कार है. हलफनामे में, उसने अपने पति के स्वामित्व वाली पांच अलग-अलग कारों को सूचीबद्ध किया है.

  बताते चले कि 1977 में रानो एम शैज़ा नागालैंड से लोकसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली और एकमात्र महिला सांसद थीं. वह कांग्रेस पार्टी की सदस्य थीं और तुएनसांग-सोम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं.नागालैंड भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष फांगनोन कोन्याक मार्च 2022 में निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुनी गईं. इस प्रकार उच्च सदन में प्रवेश करने वाली नागालैंड की वह पहली महिला बनीं.

आलोक कुमार

गुरुवार, 2 मार्च 2023

जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक

होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया बैठक

            

गया। होली एवं शवे ए बारात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण, भूमि विवाद के मामलों का निपटारा, ज़िले के सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।

          बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन के साथ ही होली पर्व दिनांक 07 मार्च 2023, 07 मार्च के रात्रि में मुस्लिम समुदाय का पर्व शब ए बारात, 08 मार्च होली तथा 09 मार्च 2023 (मटका फोड़ होली) तक मनाई जाएगी। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को होलिका दहन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विवादित जमीन पर होलिका दहन आयोजन ना हो, इसे ध्यान रखें। पूर्व वर्षों में जिला के विभिन्न स्थलों पर होली पर्व के अवसर पर घटित घटनाओं के कारण पूर्व वर्ष के प्रतिशोध में असामाजिक एवं शरारती तत्वों द्वारा हिंसक घटनाओं के अंजाम दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मटका फोड़ या होली के दिन भीड़ लगाकर मस्जिद के निकट से गुजरते समय कीचड़ और रंग रास्ते से चलने वाले व्यक्तियों पर फेंक देते हैं जिसके कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी ने इस तरह की घटनाओं को विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। 

उन्होंने वैसे संबंधित स्थल पर पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि कोई भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो पाए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए आसपास के समुदाय के लोगों से बातचीत अनिवार्य रूप से करेंगे। साथ ही पूर्व में कभी भी घटे हुए घटनाओं वाले स्थलों पर निश्चित तौर से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए शांति व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्ण रोक लगाएं। उन्होंने डीजे पर पूर्णतया रोक लगाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा इससे सुनिश्चित कराएं।

            उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार राज्य में पूर्णता शराबबंदी है। चोरी-छिपे शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए तथा मादक द्रव्यों का प्रयोग करने वाले लोगों पर निगरानी तथा विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है। उन्होंने सभी थाना अंतर्गत शराब चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। शराब को पकड़ने हेतु सहायक आयुक्त उत्पाद से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गया जिला के सीमावर्ती वोटरों पर विशेष चौकसी बढ़ते हुए प्रत्येक दिन अलग-अलग समय तय करते हुए बॉर्डर पर गुजरने वाले वाहनों की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेषकर शेरघाटी के गुरुआ एवं आमस के गांव में पूर्व में घटित स्प्रीट की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, स्प्रीट के मूवमेंट पर पूरी निगरानी रखने की आवश्यकता है। होली के त्यौहार में विदेशी, देसी शराब तथा स्प्रिट पर पूरी तरह अंकुश लगाना सभी पदाधिकारियों का दायित्व है।

             उन्होंने कहा कि होली पर्व के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों पर निगरानी रखी जाएगी। 

            जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दिया कि क्रिमिनल एलिमेंट्स पर 107 धारा की कार्रवाई प्रभावी रूप से करें। बड़े रकम के साथ बाउंड डॉन कराएं तथा वैसे क्रिमिनल जो धारा 107 का बाउंड डाउन हुआ है तथा क्षेत्र में अशांति या बाउंड डाउन का उल्लंघन करते हैं तो उन पर बाउंड डाउन की राशि रिकवरी की कार्रवाई सख्ती से करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक क्रिमिनल एलिमेंट्स के विरुद्ध 58 लोगों के सीसीए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिनमें कुछ लोगों का का मेला प्रतिवेदन लंबित है उन्होंने निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों में प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें।

            बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक गया को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत खासकर संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखेंगे। साथ ही वाहनों की चेकिंग निरंतर रूप से करते रहें। सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर बने रहें। बॉडी प्रोटेक्टर एवं हेलमेट किसी भी हाल में थाना में ना छोड़े, उसका प्रयोग अपने ड्यूटी के दौरान जरूर करें।

            जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए। यदि कहीं विधि व्यवस्था डिस्टर्ब होती है तो रिस्पांस टाइम कम से कम रहे यह सभी पदाधिकारी सुनिश्चित कराएं।

            उन्होंने स्पेशल ब्रांच के डीएसपी  को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत विभिन्न संवेदनशील जगहों से सूचना इकट्ठा करेंगे तथा उससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे। 

           जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने एरिया के शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से 2 दिनों के अंदर कर लेने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।

           भूमि विवाद के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आने वाले शनिवार काफी अहम दिन है हर हाल में थाना स्तर पर भूमि विवाद की समस्या को यथासंभव निष्पादन करें। मापी से संबंधित कोर्ट ऑर्डर के अनुपालन से संबंधित तथा अन्य भूमि विवाद के आने वाले मामलों को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि सरकारी भूमि को किसी भी हाल में हो रहे कब्जो को अतिक्रमण मुक्त करावे। अतिक्रमण होने वाले सरकारी जमीनों पर अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करते हुए भू माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। इसके साथ ही विधि व्यवस्था के अनेक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

           जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध बालू उत्खनन पर विशेष अभियान चलाते हुए  छापेमारी की कार्रवाई करें तथा खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध उत्खनन में पकड़े गए वाहनों को सेम तिथि में प्राथमिकी दर्ज करने का कार्य करें।

बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post