शनिवार, 1 अप्रैल 2023

प्रदेश भर में दैनिक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी

 


पटना. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी  के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा  ‘जय भारत सत्याग्रह‘ को लेकर प्रदेश के जिला, ब्लॉक और मंडलों के सुचारू और प्रभावी कार्यक्रम व कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सूबे के सभी जिलों में  प्रभारी के रूप में प्रमुख नेताओं को नियुक्त किया गया है.

इस आशय की जानकारी  देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि एआइआइसी के निर्देश पर बिहार कांग्रेज़ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जिला कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति सम्बन्धी पत्र जारी किया.सूबे के सभी जिलों के प्रभारियों की सूची में  पश्चिम चम्पारण-शशि भूषण राय, पूर्वी चम्पारण-विजेन्द्र चौधरी, विधायक, वैशाली-सुश्री पूनम पासवान,पूर्व विधायक,मुजफ्फरपुर-अजय चौधरी, सीतामढ़ी-भावना झा,पूर्व विधायक, शिवहर-मनोज कुमार सिंह,पूर्व विधायक, गोपालगंज-गुंजन पटेल, सिवान-कपिलदेव प्रसाद यादव, सारण-प्रेमचन्द्र मिश्रा,विधान पार्षद, मधुबनी-प्रवीण सिंह कुशवाहा,दरभंगा-नागेन्द्र विकल, समस्तीपुर-ई0आई0 पी0गुप्ता, सहरसा-कृपानाथ पाठक,पूर्व मंत्री, सुपौल-तारानन्द सदा, मधेपुरा-जय प्रकाश चौधरी, अररिया-शकील अहमद खान,विधायक, पूर्णियाँ-तौकीर आलम, किशनगंज-जाकिर हुसैन,पूर्व विधायक, कटिहार-इजहारूल हुसैन,विधायक, भागलपुर-राज किशोर सिंह, बांका-अमित कुमार टुन्ना,पूर्व विधायक, मुंगेर-मिन्नत रहमानी, लखीसराय-कैलाश पाल, शेखपुरा-अमिता भूषण,पूर्व विधायक, जमुई-अमरेश कुमार अनीश, बेगूसराय- बंटी चौधरी,पूर्व विधायक, खगड़िया-प्रतिमा कुमारी दास,विधायक, नालन्दा-नरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक, पटना नगर-सुबोध कुमार, पटना ग्रामीण-1-अजय कुमार सिंह, विधायक,पटना ग्रामीण-2 कौकब कादरी,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, भोजपुर-डा0 समीर कुमार सिंह,विधान पार्षद, बक्सर-आनन्द शंकर, विधायक, रोहतास-संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी,विधायक, कैमूर-राजेश कुमार,विधायक, गया-विजय शंकर दूबे, विधायक, जहानाबाद-अश्विनी कुमार, अरवल-आलोक हर्ष, औरंगाबाद-अवधेश कुमार सिंह,पूर्व मंत्री, नवादा-अभय कुमार सिंह सार्जन को जिम्मेदारी दी गयी है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी  के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने 'जय भारत सत्याग्रह' को लेकर प्रदेश कार्यालय में दैनिक गतिविधियों के नियंत्रण एवं सुचारू संचालन को लेकर सात सदस्यीय कंट्रोल रूम कमिटी का गठन किया है.

    इस कमिटी के चेयरमैन बिहार कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय को बनाया गया है और निर्मल वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावे अन्य पांच सदस्य के रूप में मीडिया पैनलिस्ट ज्ञान रंजन, मृणाल अनामय, रवि गोल्डेन, राज छविराज व विमलेश तिवारी को जगह दी गयी है.

  प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के द्वारा जय भारत सत्याग्रह की दैनिक रिपोर्ट एआईसीसी भेजने के अलावे प्रदेश भर में दैनिक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी भी रहेगी.  


आलोक कुमार


विश्व में शांति और भाईचारे का संदेश

  

पटना. ईसाई समुदाय का दुख भोग 22 फरवरी से हुआ था.अब वह अंतिम चरण में पहुंच गया है.रविवार 02 अप्रैल को खजूर रविवार है.उस दिन चर्च में मिस्सा होगा. इसके साथ ही पवित्र सप्ताह की शुरुआत हो जाएगी. ईसाई समुदाय में इस दिन का विशेष महत्व है. पूरे विश्व में ईसाई अनुयायी खजूर की पवित्र डालियों के साथ इस अनुष्ठान में भाग लेकर पवित्रता को अपनाते हैं. साथ ही विश्व में शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं.

    ईसाई धर्मावलंबियों के लिए यह अप्रैल महीना बहुत पवित्र और खास इसलिए भी है क्योंकि इसी महीने गुड़ फ्राइडे और ईस्टर है. ईसाईयों के लिए यह प्रमुख और बड़ा त्योहार माना जाता है और इसी के बीच आता है पाम संडे या खजूर रविवार. इस साल पाम संडे 02 अप्रैल 2023 को है.

   यह रविवार अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत खास होता है. साथ ही यह दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए धार्मिक दिन होता है. पाम संडे से ही पवित्र सप्ताह की शुरुआत हो जाती है और इसका समापन ईस्टर के दिन होता है. दक्षिण भारत में पाम संडे को ‘पैसन संडे’ भी कहा जाता है. इस मौके पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाती हैं, गीत गाए जाते हैं, बाइबल का पाठ किया जाता है और लोग चर्च जाते हैं. इस दिन लोग ताड़ के पत्तों का उपयोग करते हैं.  

   पवित्र बाइबल में पाम संडे के बारे में कहा गया है कि, प्रभु येसु जब येरुशलेम नगरी पहुंचे थे तब उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां हाथों में लहराते हुए स्वागत के लिए खड़े थे. इसलिए इस दिन की याद में हर साल पाम संडे या खजूर रविवार मनाया जाता है और येसु को सलीब पर चढ़ाए जाने से पहले उनका स्वागत किया जाता है.

     ईसाई धर्मावलम्बी अतीत को याद कर रविवार 2 अप्रैल को चर्च जाएंगे और खजूर रविवार मनाएंगे.राजधानी पटना में स्थित कुर्जी पल्ली में पहला मिस्सा सुबह 05ः30 से रखा गया है.इस अवसर पर भक्तगण संत माइकल प्राइमरी स्कूल में इकट्ठा होंगे. उसके बाद खजूर की डालियां हाथों में लहराते हुए चर्च में जाएंगे.यहां पर मिस्सा होगा.यहां पर दूसरा मिस्सा सुबह 07ः30 बजे से.होगा और शाम में मिस्सा 05ः00 बजे से होगा.

 वहीं संत मेरी, फ्रेंड्स कॉलोनी, आशियाना नगर में खजूर रविवार का मिस्सा 07ः30 बजे से होगा. सेक्रेड हार्ट चर्च. पाटलिपुत्र में 06ः30 बजे से मिस्सा होगा.मरिया निलया, मरियम टोला 06ः00 बजे से मिस्सा होगा.

     बेतिया धर्मप्रांत की बेतिया पल्ली में सुबह 05ः30 संत तेरेसा स्कूल परिसर में खजूर पर आशीष के बाद गिरजाघर की ओर यात्रा तथा मिस्सा.

      वहीं चुहड़ी पल्ली में रविवार 2 अप्रैल को सुबह 06ः00 बजे से ग्रोटो में खजूर की डालियों पर आशीष के गिरजाघर की ओर यात्रा और मिस्सा होगा.

     मुजफ्फरपुर में रविवार 2 अप्रैल को सुबह 07ः00 बजे खजूर की डालियों के साथ विजय यात्रा. प्रथम पाठ ईना नटाल और द्वितीय पाठ उत्तम लाजरूस के द्वारा. दुख भोग पाठ कमल पैट्रिक और दीपक लाजरूस के द्वारा.


आलोक कुमार

गुरुवार, 30 मार्च 2023

बिशप बनने के पांच दिनों के बाद बिशप जेम्स शेखर ने क्रिज्मा तेल को किया पवित्र

  बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने के पांच दिनों के बाद बिशप जेम्स शेखर ने क्रिज्मा तेल को किया पवित्र


बक्सर. बक्सर धर्मप्रांत नए धर्माध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की धर्मविधि में शामिल होने वाले पुरोहित एक बार फिर “क्रिज्मा मिस्सा”  के नाम पर ‘मेरी मदर ऑफ़ पर्पेचुअल हेल्प‘ कैथेड्रल में उपस्थित हुए. मौके पद एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा भी उपस्थित रहे.उनके मार्गदर्शन में तीन प्रकार के तेलों को आशीष देकर पवित्र किया गया.पवित्र तेल की आशीष “क्रिज्मा मिस्सा” दौरान पवित्र तेलों को विभिन्न संस्कारों में उपयोग किया जाता है.

बक्सर धर्मप्रांत के ग्रामीण और शहरी चर्च के धर्मप्रांतीय एवं धर्मसमाजी पुरोहित “क्रिज्मा मिस्सा” में भाग लिए.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर के नेतृत्व में “क्रिज्मा मिस्सा”  अर्पित किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान तीन तरह के तेल को पवित्र तेल करने के लिए आशीष दी गई. एक बीमारों के तेल ,द्वितीय केटक्यूमेन तेल और तीसरा क्रिसम तेल है.इसमें गुल मेहँदी ठंसेंउ डाला जाता है. बिशप स्वामी के द्वारा आशीष दी गई.क्रिसम मास में पवित्र किये गए तेलों को ग्रामीण और शहरी चर्च के पुरोहितों को दिया गया.

 बताया गया कि मुख्य याजक बिशप स्वामी के सामने धर्मप्रांतीय एवं धर्मसमाजी सभी पुरोहित अपनी मन्नतों को दोहराया और बिशप के प्रति अपनी आज्ञाकारिता का वादा किया.यह सभी पुरोहितों का एक महापर्व ही है.इस दिन येसु ख्रीस्त पुरोहिताई संस्कार को ठहराया था.इसलिए इसे एक बड़े समारोह के रूप में मनाते हैं .

    बता दें कि “क्रिज्मा मिस्सा”  के दौरान हर पल्ली पुरोहितों को देने के लिए पर्याप्त नए तेल का आशीर्वाद दिया जाता है. पुरोहित पवित्र तेलों को अलग-अलग पैरिशों में ले जाते है, जहाँ वे वर्ष भर के दौरान व्यवहार में लाया जाता है.यद्यपि बिशप प्रत्येक बपतिस्मा या अपने धर्मप्रांत में पुष्टिकरण पर शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते है, वह अपने द्वारा आशीर्वादित पवित्र तेलों के माध्यम से प्रतीकात्मक रूप से उपस्थित हो जाते हैं.बीमार व्यक्तियों के चंगाई के तेल, नए दीक्षार्थियों और बपतिस्मा के लिए तेल और तीसरा पवित्र विलेपन का या पवित्र अभिषेक के लिए तेल की बिशप और अन्य पुरोहितों द्वारा आशीष किया गया.

     वचन की आराधना के बाद, तेलों का आशीर्वाद होता है. एक औपचारिक जुलूस में, जैतून का तेल विशेष कलशों में आगे लाया जाता है.बीमारों का तेल पहले पेश किया जाता है, फिर कैटेचुमेन्स का तेल, और अंत में पवित्र  क्रिसम  के लिए तेल. बिशप व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक तेल पर प्रार्थना करता है और आशीर्वाद देता बिशप जैतून के तेल के साथ बालसम के पौधे से तेल मिलाया जाता है, पवित्र आत्मा की उपस्थिति को दर्शाने के लिए मिश्रित तेल पर सांस लेता है, और फिर इसे पवित्र करने के लिए प्रार्थना करता है.एक बार इस तरह से आशीर्वाद देने के बाद, “क्रिज्मा ”  और अन्य तेल अब साधारण मलहम नहीं रह गए हैं.इसके बजाय, वे चर्च के लिए भगवान से एक पवित्र, कीमती उपहार है, जो शुद्धिकरण और मजबूती, उपचार और आराम, और पवित्र आत्मा की जीवन देने वाली कृपा को दर्शाता है.    


आलोक कुमार


बुधवार, 29 मार्च 2023

गांधी परिवार ने सौंपी देश को अपनी सम्पत्तियाँ, मोदी बताएं उन्होंने क्या दान किया

  * कांग्रेस की लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए है

* गांधी परिवार ने सौंपी देश को अपनी सम्पत्तियाँ, मोदी बताएं उन्होंने क्या दान किया

*  संवैधानिक व्यवस्था को तहस-नहस करने की जिम्मेदार है मोदी सरकार 

पटना.राजधानी पटना में महाराष्ट्र के अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले आए थे.उन्होंने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.

  मोदी सरकार के निरंकुशता, लोकतंत्र की हत्या, अडानी को गैर कानूनी तरीके से देश की संपत्ति देने और तानाशाही सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के संसद सदस्यता को खत्म करने के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के  अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी भाषा को मर्यादित नहीं रख पाते हैं कभी वें आंदोलित किसानों को आतंकवादी कहते हैं, कांग्रेस की महिला सांसद को सूपर्णखा बोलते हैं वो देश के विकास को लेकर वैश्विक मंचों पर बार-बार अपमानित करते रहे हैं और वर्तमान दौर में अपने व्यापारी मित्र अडानी को देश की जमा पूंजी सौंप दे रहे हैं.

  आगे कहा कि ज्वलंत मुद्दों को देश के नागरिकों को सच्चाई बताने वाले हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ दल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के प्रति वफादारी दिखाने के लिए उनकी संसद सदस्यता पर हमला किया ताकि संयुक्त संसदीय समिति के गठन से बचा जा सके और 20 हजार करोड़ के घोटाले के उजागर होने से बचा जा सके. यह कांग्रेस की राष्ट्रहित में चल रही चरणबद्ध आंदोलनों को प्रभावित करने के लिए और इस देश के लोकतंत्र को बचाने की उनकी भूमिका पर कुठाराघात के रूप में कदम उठाया गया है.

  उन्होंने आगे कहा कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सहित एयरपोर्ट-पोर्ट तक को नियमों पर ताक पर रखकर अडानी को सौंपे जा रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने जब देश को नरेंद्र मोदी की कुत्सित नीतियों को जगजाहिर करना शुरू किया उसपर झल्लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से सच छुपाने के लिए उनकी संसद सदस्यता से हटाने की साजिश रची और न्यायपालिका के माध्यम से इसे उन्होंने कर भी दिखाया. हमारे नेता राहुल गांधी ने किसी पिछड़े का असम्मान नहीं किया बल्कि चोर को चोर बताया और जो व्यक्ति चोर है वो किसी भी धर्म सम्प्रदाय से हो उसे चोर बोलने में कोई मानहानि नहीं होती. जिस देशभक्त परिवार ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत को बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उस गांधी परिवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा  भ्रष्ट बताया जाता है और अपमानित किया जाता है तो देश के आम लोगों के जमा पूंजी को लेकर भागने वाले देशद्रोही नीरव-ललित मोदी को चोर बोलने पर कैसे मानहानि हो गयी? उन्होंने कहा कि जिस गांधी नेहरू परिवार ने अपनी बेशकीमती सम्पत्तियों को देश को समर्पित कर दी उससे सरकारी आवास छीनने के जल्दी केंद्र सरकार की भ्रष्ट मानसिकता बताने को काफी है.

     आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करके निजी क्षेत्रों को देने से देश में पिछड़े समुदाय को बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी और कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में हमारे नेता राहुल गांधी ने ही पिछड़ों के हक के लिए उनकी गणना करने का प्रस्ताव पारित किया ताकि उन्हें उचित रोजगार की व्यवस्था की जा सकी. भाजपा पिछड़ों के खिलाफ साजिश रच रही है और निजी क्षेत्र को बढ़ावा देकर नौकरी देने वाले सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करना चाहते हैं. भाजपा ने बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने और जेपीसी की मांग को उलझाने के लिए यह मुद्दा उठाया और देश का ध्यान दूसरे मुद्दें पर शिफ्ट करने की साजिश रची.

        इससे पूर्व बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार आगमन पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का स्वागत व अभिनंदन किया और उनके लंबे संसदीय जीवन के बारे में बताते हुए संवाददाताओं से परिचय कराया.

         संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक डॉ शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,  ब्रजेश पांडे, विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, असितनाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा व ज्ञानरंजन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 28 मार्च 2023

वन अधिकार नहीं मिला, तो आदिवासी करेंगे बड़ा आंदोलन

 * पंच ज’’ - जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर - के संरक्षण, संवर्धन और आजीविका पर सम्मेलन संपन्न

* वन अधिकार नहीं मिला, तो आदिवासी करेंगे बड़ा आंदोलन

*आज भी वन अधिकार से वंचित हैं मध्यप्रदेश के आदिवासी

*अंग्रेजों के बनाए कानूनों से प्रताड़ित हैं आदिवासी


भोपाल. एकता परिषद सहित विभिन्न जनसंगठनों ने आज भोपाल में ‘‘पंच ज’’ (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) के संरक्षण, संवर्धन और आजीविका विषय को लेकर प्रदेश भर के आदिवासियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में 22 जिलों से आए आदिवासी समुदाय के मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को साझा किया. उन्होंने बताया कि आज भी वन विभाग द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके खेतों में लगी फसलों को उजाड़ा जा रहा है.उनके वन अधिकार के दावों को बिना बताए निरस्त किया जा रहा है. आदिवासी समुदाय को न तो जंगल से आजीविका मिल रही है और न ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

सम्मेलन में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार ने कहा कि संगठन की ताकत से हमने कई कानूनों में बदलाव के लिए सरकार को झुकाया है.हमें फिर अपनी ताकत को पहचान कर एकजुटता के साथ आंदोलन करना होगा, ताकि न केवल आदिवासी बल्कि सभी वंचित समुदाय को जल, जंगल, जमीन पर अधिकार मिले और आजीविका का साधन मिले। कानून एवं नीतियों का लाभ समुदाय को मिल सके, इसके लिए एकजुटता की ताकत महत्वपूर्ण हैं. हर बार की तरह एक बार फिर राजनेता वोट के लिए गांव-गांव घुम रहे हैं, लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान के लिए उनसे सवाल करना होगा.यदि वे हमारी बात नहीं मानते, तो आगामी 5 जून को भोपाल में एक प्रदेशव्यापी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.


बरगी बांध विस्थापित संघ के राजकुमार सिन्हा ने कहा कि 2008 में पहली बार जब वन अधिकार के दावे किए गए थे, तब निरस्त करने पर कारण भी बताए गए थे.उस दरम्यान लोगों की सक्रियता भी कम थी। अब निरस्त दावों के कारण नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार पर जन दबाव बनाने की जरूरत है, ताकि वन अधिकार का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके. कानूनी विशेषज्ञ जयंत वर्मा कहा कि संगठन की ताकत से अंग्रेजों के जमाने के बनाए कानून को बदलने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. वन विभाग सहित अन्य विभाग जनहितैषी तरीके से काम करें, इसके लिए दबाव बनाना होगा. एकता परिषद के वरिष्ठ साथी निर्भय सिंह ने कहा कि पंच ज के अधिकारों के लिए संघर्ष के साथ-साथ सरकार के साथ संवाद भी करते रहेंगे.

 एकता परिषद के संतोष सिंह, अनीष कुमार, डोंगर शर्मा, दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राकेश दीवान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय मेहता सहित कई वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया. वन अधिकार कानून के तहत दावेदारों को उनके दावा दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जन संगठन आगामी दिनों में वन अधिकार पर व्यापक स्तर पर काम करेंगे. जिन आदिवासी परिवारों को वन अधिकार मिल चुके हैं, उन्होंने जैविक खेती से उपजी फसलों को सम्मेलन में प्रदर्शित किया.

आलोक कुमार

मोदी सरकार की एक ही नारा है - 'अडानी बचाओ और लोकतंत्र मिटाओ': श्रीनिवास बी वी

  *मोदी सरकार की एक ही नारा है - 'अडानी बचाओ और लोकतंत्र मिटाओ': श्रीनिवास बी वी

 *हम लोकतंत्र की रक्षा में डटे रहेंगे, म्यूट तंत्र में तब्दील नहीं होने देंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे: श्रीनिवास बी वी

*‘मोडानी’ के खुलासे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी न जवाब दे रहे है, और न जांच करवा रहे है, आखिर किस बात से डर रहे है: कृष्णा अल्लावरु 

*भारतीय युवा कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध संसद घेराव किया 


पटना। भारतीय युवा कांग्रेस ने कल राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता रद्द करने को लेके और केंद्र सरकार द्वारा सड़क से लेके संसद तक लोकतंत्र को म्यूट करने के विरुद्ध संसद घेराव का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गण, संसद सदस्य इस घेराव में शामिल हुए और उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया। 

संसद घेराव में एआईसीसी महासचिव श्री तारिक अनवर जी, राज्यसभा सांसद श्री नासिर हुसैन जी, श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी, श्रीमती जेबी मैथर जी, एआईसीसी पंजाब प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी, पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी, एआईसीसी सचिव श्रीमती दीपिका पांडेय जी, श्रीमती उषा नायडू जी, एआईसीसी प्रवक्ता अलका लांबा जी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा जी, एनएसयूआई अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री जगमोहन शर्मा जी, और कई वरिष्ठ नेता गण इस घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए। 

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. जी ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और म्यूट-तंत्र ने देश में लोकतंत्र की नींव कमजोर कर दी है। इस मोदी शाही के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लड़ते रहेंगे और जीतेंगे। मुश्किलें कितनी भी आ जाएं, हमारे हौसले को नहीं डिगा सकती। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म करना मोदी सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है। संविधान की रक्षा और जनता के हकों के लिए श्री राहुल गांधी जी हमेशा लड़ते रहे है, और आगे भी लड़ते रहेंगे।


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि देश में तानाशाही का दौर है, लोग जानते हैं कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। श्री राहुल गांधी जी अपने लिए नहीं बल्कि देश और देशवासियों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। पूरी केंद्र सरकार, मंत्री-सांसद एक आदमी अडानी को बचाने की क्यों कोशिश कर रहे है। हजारों करोड़ उनकी शेल कंपनियों में हैं लेकिन जांच नहीं हो रही है, आखिर क्यों? सिर्फ ढाई साल में अगर अडानी 12 लाख करोड़ रुपए कमाता है तो पूछना जरूरी है- यह पैसा आया कहां से? ये पैसा किसने दिया? श्री राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावरु जी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और श्री  राहुल गांधी जी के सिपाही हैं। ये कैसा लोकतंत्र है? जहां संसद में विपक्ष की आवाज नहीं, मीडिया को बोलने की आजादी नहीं। श्री राहुल गांधी जी ने लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है और वो पीछे नहीं हटेंगे। ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी न जवाब दे रहे है, और न जांच करवा रहे है, आखिर किस बात से डर रहे है? इस मोडानी की तानाशाही के खिलाफ हम मिलकर एक जंग छेड़ेंगे जो इस तानाशाह सरकार को सत्ता से खदेड़ बाहर करेगी।

भारतीय युवा कांग्रेस ने जंतर मंतर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया, जिसके बाद संसद घेराव के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में संसद की ओर बड़े, तब ही दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग थाने ले गए। 

कार्यक्रम में आज भारतीय युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गण, सभी प्रदेश अध्यक्ष गण, और भारतीय युवा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

सोमवार, 27 मार्च 2023

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह

 पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया गया.एक कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार कर दो साल की सजा दे दी. इसके चलते लोकसभा के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी.इसके बाद लोकसभा के आवास कमेटी ने राहुल से 30 दिनों के अंदर बंगला खाली करने का फरमान जारी कर दिया है.इस तरह राहुल गांधी के साथ मोदी सरकार ने चट मंगनी, पट ब्याह की पूरानी कहावत को चरितार्थ किया.

   मोदी सरकार की बर्बरतापूर्ण नीतियों एवं लोकतंत्र को समाप्त करने की मंशा के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्याग्रह से बड़ी लड़ाई नहीं हो सकती है. देश के वर्तमान दौर में तानाशाही के खिलाफ सत्याग्रह की जरूरत है और तभी यह अहंकार से ग्रस्त केंद्र सरकार और उसके मुखिया नरेंद्र मोदी को जन भावनाओं की कद्र समझ आएगी.

  उन्होंने नरेंद्र मोदी के क्रोनी कैपिटलिज्म पर बोलते हुए कहा कि अडानी के लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. राहुल गांधी के द्वारा संसद में लगातार देश के हित में उठाये जा रहे सवालों से घबड़ा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वेषपूर्ण नीति के तहत साजिश करके उनके खिलाफ यह कदम उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है वो निंदनीय है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के साथ द्वेषपूर्ण तरीके से की गई कार्रवाई ने यह बताया कि देश में लोकतंत्र की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा उतारू है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी आदि का इस्तेमाल केंद्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

  सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि देश के जमा पूंजी को अडानी के लिए लुटाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची ताकि उनके तीखे सवालों से सदन में बचा जाएं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया है और देश में लोकतंत्र की पुनः स्थापना तक संघर्ष करती रहेगी.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस की यह लड़ाई नहीं है बल्कि इस देश में लोकतंत्र के ढाँचे को बर्बाद करने पर उतारू केंद्र सरकार के खिलाफ गांधी के बताएं सत्याग्रह पर कांग्रेसजन बैठे हैं। हमारी लड़ाई लोकतंत्र के मूल्यों को स्थापित करने की लड़ाई है.

   सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करने वालों में पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व विधायक पूनम पासवान, बंटी चौधरी, प्रवीण कुशवाहा, प्रवक्ता आनंद माधव, एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह, गुंजन पटेल , डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय आदि ने अपने विचार रखें.

  सत्याग्रह सभा का संचालन बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मिन्नत रहमानी ने किया.बिहार कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज प्रदेश के अलावे राज्य के सभी जिले में भी गांधी मूर्ति के पास जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह का आयोजन किये.

    सत्याग्रह कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, डा0 श्रीमती ज्योति, विधायक विजय शंकर दूबे, विजेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हुसैन,नीतू सिंह, छत्रपति यादव,अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय,श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, राज कुमार राजन, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, गजानन्द शाही, मनोज कुमार सिंह, अमित भूषण, पूनम पासवान, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, चन्द्र प्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, नागेन्द्र कुमार विकल,गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह, सौरभ सिन्हा, अनुराग चंदन, मिन्नत रहमानी, ज्ञान रंजन, असित नाथ तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,  अशोक गगन, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, शरवत जहां फातिमा, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभात द्वेदी, प्रो0 उमाकांत सिंह, मोती लाल शर्मा,अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर,संजीव कुमार कर्मवीर,पंकज यादव,मृणाल अनामय, असफर अहमद, अभय कुमार सिंह सार्जन, गुरूदयाल सिंह, उमेश कुमार राम, राजन यादव, सरदार गुरजीत सिंह, मृगेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, सुधा मिश्रा, ललन यादव, मिथिलेश शर्मा मधुकर, ई0 कमलेश सिंह, निधि पाण्डेय, वैद्यनाथ शर्मा, कुंदन गुप्ता, मंजीत आनन्द साहू, दौलत इमाम, मो0 शाहनवाज, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी, आदित्य सिंह,अनूप कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, डा0 सुनील, रमाशंकर पाण्डेय, धुव कुमार सिंह, रूमा सिंह, रवि गोल्डन,विमलेश तिवारी, दलित अधिकार मंच के कपिलेश्वर राम, स्वयंसेवी सदस्यों में प्रमुख डा. अनिल कुमार राय, राइट टू एजुकेशन रूपेश, राइट टू फ़ूड सौरभ कुमार, एक्शन एड इंडिया चंद्रभूषण, सर्वाेदय मंडल के दीनानाथ, प्रथम श्री, स्वप्न मज़ूमदार, बीभीएचए प्रत्युष गौरव सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post