सोमवार, 17 अप्रैल 2023

योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा

 पूर्णिया. जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ सोमवारी (साप्ताहिक) बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई.

   


इस बैठक में उप विकास आयुक्त नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता, आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी मैनेजर डीआरसीसी कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं बाढ़ निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया, डीपीओ आईसीडीएस तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

           जिलाधिकारी द्वारा विभाग वार सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई.कृषि, पंचायती राज विभाग, राजस्व शाखा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस ,आपूर्ति विभाग, जिला भू अर्जन, कल्याण, आपदा, मनरेगा, पीएचईडी बाढ़ नियंत्रण एवं संबंधित विभागों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अद्यतन भूमिहीन विद्यालयों की संख्या  303 है.

    जिलाधिकारी द्वारा सभी डीसीएलआर एवं संबंधित सीओ को निर्देश दिया गया कि भूमि की उपलब्धता निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया की 2302 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है। परन्तु 21 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन बंद है.

इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से सभी विद्यालयों में भोजन का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भीषण गर्मी से बचाव के लिए सुबह की पाली में विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करें साथ ही साथ यदि निजी विद्यालयों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो जांच कर वैसे निजी विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

    आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली दुकानों में ही पॉस मशीन के माध्यम से ही लाभुकों को खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें. यदि इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत एवं गड़बड़ी मिलने पर जांचोपरांत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की हिदायत दी गई.साथ ही साथ जन वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया.

    कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया तथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों का संयुक्त जांच प्रतिवेदन निर्धारित समय पर समर्पित करना सुनिश्चित करें.

आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि का एनओसी नहीं मिलने के कारण लंबित.जिलाधिकारी द्वारा सभी डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए भूमिका का एनओसी शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अपर समाहर्ता को इसका मॉनिटरिंग कर निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया है.

    सभी आंगनबाड़ी केंद्रों  पेयजल की समुचित व्यवस्था एवं चापाकल की मरम्मती करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचडी को दिया गया। साथ ही साथ डीपीओ आईसीडीएस को जिस आंगनबाड़ी केंद्र में चापाकल खराब है तथा उपलब्ध नहीं है कि सूची कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को शीघ्र देने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो भी योजनाएं एवं कार्य लंबित हैं एवं पुराने हैं उनका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

     स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूर्णिया पूर्व मेडिकल कॉलेज एवं सदर हॉस्पिटल पूर्णिया, 100 बेड का हॉस्पिटल एवं जीएमसीएच हॉस्पिटल पूर्णिया, 42 वर्ड का आईसीयू जिला हॉस्पिटल पूर्णिया, इसी प्रकार श्रीनगर में तथा धमदाहा में एपीएचसी का भवन इनकंप्लीट है. बैसी में एचएससी भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण कार्य लंबित है.

स्वास्थ्य विभाग के एचडब्ल्यू सी, एपीएचसी, सीएचसी, यानी कुल 44 भवन निर्माण किया जाना है. जिसमें 38 भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है. 29 जगहों पर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ है.

    गर्मी और लू को देखते हुए सभी आवश्यक दवाइयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर एवं जिला मुख्यालय में  उपलब्ध है.

     इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपूर्ण भवनों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण तथा बैसी में एच एस सी भवन निर्माण के लिए संबंधित डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी को जमीन की उपलब्धता कराने का निर्देश दिया गया.गर्मी एवं लू को देखते हुए नगर आयुक्त पूर्णिया नगर निगम को निर्देश दिया गया कि जगह जगह पर आम लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

    इस प्रकार माननीय न्यायालय सी डब्ल्यू जे सी, एमजेसी मानवाधिकार आयोग लोकायुक्त, माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त पत्रों की गहन समीक्षा की गई. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त मामलों का निष्पादन समय पर व्यक्तिगत रुचि लेकर समय सीमा के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

जाति आधारित गणना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारी के कार्यों की गहन समीक्षा की गई .समीक्षा के दौरान विभागीय पोर्टल पर डाटा की प्रविष्टि सही पाया गया. जिलाधिकारी द्वारा इसमें और गति लाने का निर्देश सभी चार्ज पदाधिकारी को दिया गया.

    लोक शिकायत निवारण कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोक शिकायत की सुनवाई के दौरान संबंधित पदाधिकारी नियमित रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें. यदि ऐसा नहीं करने की स्थिति में संबंधित विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की हिदायत दी गई.

     समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत का कार्य संतोषजनक पाया गया. जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को प्रोत्साहन पत्र देने की बात कही गई.

 आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत सरकार भवन एवं संबंधित विभाग के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.अभियंता पीएचईडी को चापाकल की मरम्मती शीघ्र करने का निर्देश दिया गया.

     आपदा विभाग की समीक्षा  क्रम में बाढ़, अगलगी, महामारी से निपटने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें.



आलोक कुमार

विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है

पूर्णिया. श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है.

       इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी द्वारा सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर सभी पंचायतों में ऑडियो के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया.सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पूर्णिया द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर तथा अगलगी की घटनाओं को काबू में करने के लिए क्या करें या क्या नहीं करें से संबंधित होर्डिंग/फ्लैक्स लगाकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है.

       जागरूकता रथ द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर क्या करे अथवा क्या नहीं करें कि गहन जानकारी ऑडियो के माध्यम से दिया जा रहा है.इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों सहित सभी सीओ को भी निर्देश दिया गया है.

       गौरतलब हो कि बढ़ती गर्मी एवं तेज पछुआ हवा के कारण थोड़ी सी भी असावधानी या लापरवाही बरतने पर अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं.ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक कर अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है .

         मौके पर जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि  सावधानी ही बचाव है.उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी सतर्कता बरत कर अगलगी की घटनाओं को काबू में किया जा सकता हैं.


आलोक कुमार

आदित्य कुमार पासवान को सेवादल के यंग ब्रिगेड का अध्यक्ष बनाया

  आदित्य कुमार पासवान को बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया


पटना. अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई ने आदित्य कुमार पासवान को बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का अध्यक्ष मनोनीत किया है.

   कांग्रेस सेवादल के बिहार प्रभारी मो0 अफरोज खान की अनुशंसा पर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री लालजी देसाई ने आदित्य कुमार पासवान को सेवादल के यंग ब्रिगेड का अध्यक्ष बनाया है. श्री आदित्य कुमार पासवान के नियुक्ति से बिहार यंग ब्रिगेड सेवादल एक नयी ऊंचाई पर पहुंचेगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी.

    प्रदेश कांग्रेस के नेता श्री राज किशोर सिंह, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी मुख्य संगठक डा0 संजय कुमार, सेवादल के कार्यालय प्रभारी श्री विपिन झा ने सेवादल के यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आदित्य कुमार पासवान को बनाये जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है.

आलोक कुमार


रविवार, 16 अप्रैल 2023

युवाओं को कयाकिंग के लिए प्रशिक्षित कराने का निर्देश

 

* अमवा मन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन में पर्यटकों की सुविधा के लिए विकसित किये जा रहे विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

* पर्याप्त रोशनी, पार्किंग, पौधों का संरक्षण, पाथवे टाइल्स सहित इंगेजमेंट प्वाइंट की समुचित व्यवस्था तेजी से कराने का निर्देश

* युवाओं को कयाकिंग  के लिए  प्रशिक्षित कराने का निर्देश


बेतिया। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज अमवा मन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन में पर्यटकीय दृष्टिकोण से कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन एरिया में पर्याप्त रोशनी, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाय। महिला एवं पुरुष के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम में शॉवर का अधिष्ठापन कराया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन एरिया में लगाए गए पौधों का संरक्षण बेहतर तरीके से किया जाय। इससे जल-जीवन-हरियाली अभियान को काफी बल मिलेगा। पौधों को समय-समय पर पानी वगैरह देने की प्रॉपर व्यवस्था की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि पाथवे को बेहतर लुक देने के लिए टाइल्स का अधिष्ठापन कराया जाय। इसके साथ अन्य इंगेजमेंट प्वाइंट को जल्द से जल्द फंक्शनल कराना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। एनएच के समीप होने के कारण सड़क सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि अमवा मन में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत क्याकिंग के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। जो भी लोग क्याकिंग प्रशिक्षण के लिए इच्छा दिखाते हैं, उनकी लिस्टिंग करें और उसको अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करें ताकि वे कुशल होकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग ले और विजेता बनें।

आलोक कुमार

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

शहरी क्षेत्रों के लिए वार्डवार मरम्मती गैंग का रोस्टर तैयार कर चापाकलों की मरम्मती का कार्य कराएं

 पेयजल से सम्बंधित समस्या को सर्वाेच्च प्राथमिकता देकर करें दूर- जिलाधिकारी


नालंदा। गर्मी में पेयजल की स्थिति को सुचारू बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा हर घर नल का जल एवं चापाकलों के क्रियाशीलता की समीक्षा की। पंचायतों एवं नगर निकायों में चापाकलों की मरम्मती गैंग(दल) की संख्या को बढ़ाने का निर्देश, पंचायतवार एवं वार्ड वार रोस्टर तैयार कर चापाकलों की मरम्मती करायें।बढ़ती गर्मी में पेयजल से संबंधित किसी भी तरह की समस्या को  सर्वाेच्च प्राथमिकता देकर दूर करें।

   चापाकलों की मरम्मती के लिए फिलहाल प्रत्येक प्रखण्ड में पीएचईडी एक-एक गैंग कार्यरत है, जिसकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। 10 पंचायत तक वाले प्रखण्डों में एक गैंग तथा 10 से अधिक पंचायतों वाले प्रखण्डों में दो गैंग लगाया जाय। नगर निकायों में भी चापाकलों की मरम्मती के लिए अलग से मरम्मती दल लगायें। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायतवार तथा शहरी क्षेत्रों के लिए वार्डवार मरम्मती गैंग का रोस्टर तैयार कर चापाकलों की  मरम्मती का कार्य कराएं।

     उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने पेयजल के अद्यतन स्थिति की समीक्षा के लिए आहूत बैठक में दिया। वे आज हरदेव भवन सभागार में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।   

मार्च महीने में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नल जल की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर नल जल की योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित समस्या पेयजल आपूर्ति से वंचित परिवारों से संबंधित समस्याओं को प्रखण्ड स्तर पर सूचीबद्ध किया गया।

      जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग से संबंधित नल जल की योजनाओं से संबंधित समस्याओं वाले वार्डों का स्थल निरीक्षण संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा पीएचईडी से संबंधित समस्या वाले वार्डों का स्थल निरीक्षण संबंधित कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वास्तविक स्थिति के आधार पर समस्याओं के निराकरण हेतु उपयुक्त कार्रवाई 7 दिनों के अंदर प्रारंभ करते हुए इस माह के अंत तक सभी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।  

    उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को पुनः बैठक कर पेयजल से संबंधित सूचीबद्ध समस्याओं के निराकरण हेतु की गई अद्यतन कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। इस माह के अंत तक सभी समस्याओं को दूर कर शत प्रतिशत योजनाओं को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया।

      चापाकलों की मरम्मती की समीक्षा के क्रम में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 1 मार्च से अब तक जिला में 920  चापाकलों की मरम्मती कराई गई है, जो लगातार जारी है। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के खराब चापाकलों की मरम्मती प्राथमिकता के आधार पर कराई जा रही है।

     जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत वार तथा शहरी क्षेत्रों के लिए वार्ड वार रोस्टर तैयार कर निर्धारित रोस्टर के अनुसार चापाकलों की मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

     उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर टैंकरों के माध्यम से भी जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल पीएचडी के पास 27, नगर निगम बिहारशरीफ में 15, नगर परिषद राजगीर में 6, नगर परिषद इस्लामपुर में 2, नगर परिषद हिलसा में एक तथा नगर पंचायत सिलाव में दो टैंकर उपलब्ध है।

     बैठक में नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी कार्य प्रमंडल बिहारशरीफ/हिलसा, पीएचईडी के सभी सहायक अभियंता/कनीय अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि मौजूद थे।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

कार्य योजना तैयार करने का निर्देश आरसीडी विभाग के अभियंता को दिया

  

गया, 13 अप्रैल। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आगामी गर्मी के मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियों / मुखिया जी, प्रखंड के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी गया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ किसान भवन गुरारू में समीक्षा बैठक की गई।

         


जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत करते हुए उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या के वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त किए। उन्होंने सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना एवं सार्वजनिक चापाकल मरम्मती एवं अन्य योजनाओं की जानकारी पंचायतो के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बारी बारी से वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।   

         प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरारू ने बताया कि इस प्रखंड में कुल 12 पंचायत है।पीएचडी के अभियंता ने बताया कि गुरारू में औसतन 32 फीट भूगर्भ जल स्तर है गोरा रूप में पीएचडी का फुल 41 वार्ड में 49 नल जल योजना क्रियान्वित है जिसमें हे योजना बंद है। जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि गर्मी को देखते हुए बंद पड़े योजनाओं को चालू कराने में पूरी जोर लगा ले ताकि इस योजना से वंचित लोगों तक तेजी से पानी पहुंचाया जा सके।

डीएम ने गर्मी को देखते हुए हर हाल में नल जल योजना को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान गुरारू बाजार सहित प्रखंड के कई स्थानों पर पीएचईडी द्वारा नल जल योजना बंद होने की उन्हें शिकायत मिली। इस पर ज़िला पदाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द पीएचईडी योजना की बंद नल जल योजना को चालू करने का निर्देश देते हुए रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया से नलजल योजना की स्थिति की जानकारी ली। शिकायत मिलने पर डीएम ने पीएचईडी के पदाधिकारियों को क्षेत्र के सभी आपूर्ति केन्द्र की मरम्मत कर पानी चालू करने का सख्त निर्देश दिया है।

          चापाकल मरम्मत के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गुरारू में चापाकल मरम्मत की 2 टीम कार्यरत है जिसमें अब तक 108 चापाकल को मरम्मत किया गया है। जिला पदाधिकारी ने चापाकल मरम्मत में तेजी लाने का निर्देश दिए।     

उन्होंने सभी मुखिया जी को निर्देश दिया कि राशि के अभाव में यदि किसी टोले, जो वर्तमान समय में छूटा हुआ टोला है, वहां कम से कम बोरिंग कराते हुए स्टैंड पोस्ट के माध्यम से 10 से 15 नल का टेप लगा दे, ताकि उस क्षेत्र के लोगों को पानी मिल सके। शेष पाइप बिछाने का कार्य आवंटन आने के पश्चात करें।

          बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुरारू को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि गुरारू प्रखंड के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन पानी के अभाव में बंद ना रहे।उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि अपने सार्वजनिक स्थानों पर विशेषकर भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टैंड सब्जी मंडी चौक चौराहों पर प्याऊ लगवाएं।

          बैठक में जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी गुरारू को निर्देश दिया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए जमीन का एनओसी देने में देरी ना करें।

      इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने गुरारू बाजार में नाले की स्थिति का जायजा लिया। गुरारू बाजार तथा चीनी मिल निर्माणाधीन नाले के पानी की निकासी के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश आरसीडी विभाग के अभियंता को दिया।


आलोक कुमार

सद्भावना एकजुटता अभियान के तहत भाकपा-माले का राज्यव्यापी कार्यक्रम


*अम्बेडकर के क्रांतिकारी विचार और उनकी महान लोकतांत्रिक विरासत फासीवाद के खिलाफ संघर्ष की राह रौशन करता रहेगा: माले

*पटना में उच्च न्यायालय के पास डाॅ. अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

*सद्भावना एकजुटता अभियान के तहत भाकपा-माले का राज्यव्यापी कार्यक्रम

*सांप्रदायिक हिंसा के जिम्मेवार बजरंग दल के अपराधियों की गिरफ्तारी व प्रतिबंधित करने की मांग

*बिहारशरीफ के मदरसा अजीजिया के पुनरुद्धार की जिम्मेदारी राज्य सरकार ले


पटना.विगत रामनवमी में बिहार शरीफ सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में भाजपा-संघ द्वारा की गई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ भाकपा-माले का 11 अप्रैल से चल रहा सद्भावना एकजुटता अभियान का कार्यक्रम आज संपन्न हो गया. आज डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर पूरे राज्य में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ फासीवादी ताकतों को मुकम्मल तौर पर पीछे धकेलने का संकल्प भी लिया गया.

      राजधानी पटना में उच्च न्यायालय के पास अवस्थित डाॅ. अंबेडकर की मूर्ति पर माले नेताओं ने पुष्पांजलि की. भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता केडी यादव, शशि यादव, अभ्युदय, अनिता सिन्हा, आर एन ठाकुर, एसके शर्मा, शिवसागर शर्मा, समता राय आदि नेताओं ने पुष्पांजलि की.

मौके पर पन्ना लाल, मुर्तजा अली, केके सिन्हा, संजय यादव, जितेन्द्र कुमार, डॉ. प्रकाश, पुनीत, प्रमोद यादव, प्रकाश कुमार, आइसा के अनिवेश चंदन, नीरज, साकेत, अभिषेक और खेग्रामस के दिलीप सिंह भी उपस्थित थे.

       इस अवसर पर माले राज्य सचिव कुणाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब संविधान के नाम पर भारत पर शासन कर रही फासीवादी सत्ता आधुनिक भारत के इस मूल दस्तावेज और ढांचे के खिलाफ एक अनवरत शातिराना युद्ध छेड़ रही है, तो हमें अम्बेडकर के क्रांतिकारी विचारों को ग्रहण करने और उनकी महान लोकतांत्रिक विरासत को कायम रखन के लिए बार-बार उनके पास जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि डाॅ. अंबेडकर हिंदुत्व की विनाशकारी विचारधारा के प्रति बेहद सचेत थे. उन्होंने कहा था कि यदि हिंदू राज एक हकीकत बन जाता है, तो निस्संदेह, यह इस देश के लिए सबसे बड़ी आपदा होगी. दुर्भाग्य से आज देश वही दौर देख रहा है. हमने हाल में बिहारशरीफ-सासाराम और राज्य के कई अन्य दूसरे हिस्सों में उनका तांडव देखा, जब शिक्षा के एक 100 साल पुराने केंद्र मदरसा अजीजिया को पूरी तरह जला दिया गया.

        सद्भावना एकजुटता कार्यक्रम के तहत आज बिहारशरीफ के हिलसा सहित इसलामपुर, बेतिया, सिकटा, मोतिहारी, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सिवान, समस्तीपुर, बक्सर, आरा, दरभंगा, पालीगंज, गया आदि जगहों पर भी डाॅ. अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और फासीवाद को मिटाने का संकल्प लिया गया.

इस अभियान के तहत माले कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ व सासाराम के साम्प्रदायिक हिंसा में स्थानीय भाजपा विधायक, पूर्व विधायक और सांसद की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच कराने, साम्प्रदायिक हिंसा के दोषी संघ-भाजपा के तमाम अपराधियों को गिरफ्तार करने, साम्प्रदायिक हिंसा में डीएम-एसपी की भूमिका की जांच करने, साम्प्रदायिक हमले के शिकार मुस्लिम सम्प्रदाय पर दमन बन्द करने, साम्प्रदायिक हमले में लूट लिए गए तमाम दुकानदारों, मृतक, घायलों व पीड़ितो को मुआवजा देने, मदरसा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने; मदरसा, सोगरा कॉलेज और मस्जिद के पुनरूद्धार की जिम्मेवारी राज्य सरकार द्वारा करवाने, सांप्रदायिक हिंसा के जिम्मेवार बजरंग दल के अपराधियों को गिरफ्तार व प्रतिबंधित करने आदि की भी मांगे उठाईं.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post