रविवार, 20 अगस्त 2023

कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की

 पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री स्व. चन्द्रशेखर सिंह की 95वीं जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

           बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में उनको याद करते हुए कहा कि स्व. चन्द्रशेखर सिंह में गजब की निर्णय क्षमता और प्रशासन पर  उनकी पकड़ और सूझबूझ चकित करनेवाली थी। हर रूप में चाहे वो मुख्यमंत्री के तौर पे हो या सांसद अथवा केन्द्रीय मंत्री की तरह हो चन्द्रशेखर बाबू पार्टी और सरकार दोनों के लिए वेशकीमती थे।  

       डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य प्रशासन में वित्तीय प्रबन्धन की थ्योरी अपनाकर आर्थिक दूरदर्शिता के साथ प्रशासनिक पहलू को नई दृष्टि दी। इतना ही नहीं वे एक संवेदनशील राजनेता भी थे जिन्होंने बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये अपने कार्यकाल में कई आधुनिक योजनाएँ चलायीं। 

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार, मिडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, संजीव कुमार कर्मवीर, डॉ. संजय यादव, अनुराग चन्दन, राज किशोर सिंह, मिर्नाल अनामय, राजेश कुमार मिश्र, प्रदुमन यादव, असफर अहमद, राजनन्दन कुमार, संतोष श्रीवास्तव, शशि रंजन,  राहुल पासवान, शारीफ रंगरेज, रवि गोल्डन, नीतू सिंह निषाद, विश्वनाथ बैठा, अविनाश प्रसाद सिंहम, अशोक कुमार, मोहम्मद अब्दुल बाकी, जवाहर लाल चौधरी के अलावे अन्य कांग्रेसजनों ने भी चन्द्रशेखर बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


आलोक कुमार 

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण कर अल्पवृष्टि से प्रभावित विभिन्न प्रखंडों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया

  

' मुख्यमंत्री ने अल्पवृष्टि से प्रभावित औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिले का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश'


पटना। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण कर अल्पवृष्टि से प्रभावित औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

      इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये । सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें। डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान के रूप में सहायता दी जा रही है, सभी जरूरतमंद किसानों को तेजी से इसका लाभ दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके। किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखें।

      मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षापात के कारण धान की रोपनी की स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया । कृषि विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अल्प वर्षापात वाले जिलों में वैकल्पिक फसल के लिये किसानों के बीच निःशुल्क मक्का के बीज का वितरण किया गया ।

    मुख्यमंत्री ने इच्छुक किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत निःशुल्क बीज उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह मौजूद थे। 

आलोक कुमार

शनिवार, 19 अगस्त 2023

वैक्सीन कुरियर संघ के आह्वान पर वैक्सीन कुरियर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

 पटना.बिहार में वैक्सीन कुरियर हड़ताल पर है.उन लोगों के हड़ताल पर रहने के कारण टीकाकरण अभियान संचालित नहीं हो पा रहा है.सही मायने में ठप हो गया है.इस ओर बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहलकदमी करें.वाजिब दस सूत्री मांग पूरी कर दे.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मालूम हो कि आशा व आशा फैसिलिटेटर 12 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर थे.उसके 6 दिनों के बाद 18 जुलाई से वैक्सीन कुरियर संघ के आह्वान पर वैक्सीन कुरियर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.आशा व आशा फैसिलिटेटर व वैक्सीन कुरियर की हड़ताल के कारण टीकाकरण अभियान ठप पर गया है.हालांकि आशा व आशा फैसिलिटेटर की मांग पूरी होने के बाद हड़ताल खत्म कर दिए.बावजूद,इसके टीकाकरण अभियान ठप है. यानी 37 दिनों से टीकाकरण अभियान प्रभावित है.

        मांगों को लेकर वैक्सीन कुरियर हड़ताल पर है.इसके साथ ही प्रखंड के विभिन्न टीका केंद्रों पर टीका की आपूर्ति का संकट उत्पन्न हो गया है. प्रखंड के वैक्सीन कुरियर बिहार राज्य वैक्सीन कुरियर संघ व बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल पर चले गये हैं. बताया गया कि संघ चाहता है कि वैक्सीन कुरियर को 30 दिन का काम दिया जाए और उन्हें 500 रुपये रोजाना की दर से भुगतान किया जाए.साथ ही इनकी दुर्घटना या फिर अन्य कारणों से मौत होने पर चार लाख रुपये का मुआवजा व हरेक कुरियर का 12 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया जाए. साथ ही हर एक हजार की आबादी पर एक पद स्वीकृत करते हुए वैक्सीन कुरियर की तैनाती की जाए.इस दौरान कुरियर कर्मी नीतीश कुमार, कपिल देव साह, प्रेम कुमार यादव, प्रमोद साह ,मनोज दास, अनिल पासवान, मनोज , महेंद्र दास, राजेंद्र मंडल, राजेश दास, प्रमोद मंडल आदि मौजूद रहे.

 बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत वैक्सीन कुरियर की हड़ताल के समर्थन में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन गुरुवार को किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विनोद यादव एवं संयुक्त मंत्री सुमन कुमारी ने किया.वैक्सीन कुरियर संघ अपनी मांगों को लेकर 18 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.चिकित्सा संघ ने इनके हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि वैक्सीन कुरियर 10 मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

इनके हड़ताल पर चले जाने से आरोग्य दिवस पर होने वाले नियमित टीकाकरण कई स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई है. सरकार इनके वाजिब मांग पर विचार कर जन हित में हड़ताल को वापस करावे, अन्यथा बाध्य होकर चिकित्सा संघ भी आंदोलन करेगा.हड़ताली कुरियर ने बताया कि वैक्सीन के प्रत्येक बक्से पर 90 रुपए ही मिलता है.इस महंगाई में यह राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. पारिश्रमिक राशि वृद्धि करने का समझौता विगत हड़ताल में किया गया था, जो आज तक लागू नहीं किया गया है.राज्य सरकार वैक्सीन कुरियर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.राज्य सरकार के वादाखिलाफी के कारण हम सभी को हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है.

टीकाकरण को सफल बनाने में वैक्सीन कुरियर की अहम भूमिका बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री सुबेश सिंह ने कहा कि, राज्य के अंदर टीकाकरण को सफल बनाने में वैक्सीन कुरियर की अहम भूमिका है.इनकी सेवाओं का ही प्रतिफल है कि राज्य में टीकाकरण राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंच चुका है.

तपती गर्मी हो या कंपकंपा देने वाली ठंड, कुरियर साइकिल से वैक्सीन का बक्सा लेकर टीकाकरण बूथ तक पहुंचता है, किन्तु प्रति बक्सा मात्र नब्बे रुपए उन्हें मजदूरी मिलती है.स्वास्थ्य विभाग में चलने वाले विभिन्न योजनाओं, अभियानों, कार्यक्रमो में वैक्सीन कुरियर को कार्य की उपलब्धता की गारंटी एवं स्कीम वर्कर मजदूर के रूप में इन्हें मान्यता मिलनी चाहिए.


आलोक कुमार

 

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का निरीक्षण किया

  * मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का किया उद्घाटन

पटना. आज पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन के उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का निरीक्षण किया.

      नवनिर्मित भवन के मीटिंग हॉल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डा पर चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

     इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा श्री सुनील कुमार, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक श्री अंचल प्रकाश, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के जेनरल मैनेजर के० एस० विजयन सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

      कार्यक्रम के पश्चात् पटना हवाई अड्डा से निकलकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार का जो क्षेत्र है वहां पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं. एक हिस्से का काम हो गया है और एक हिस्से का कार्य प्रगति पर है, उसका हम जायजा लेने आए हैं.बहुत पहले ही हमने इस सड़क का चौड़ीकरण करवाया ताकि पटना एयरपोर्ट तक लोगों का आवागमन आसान हो सके.यह क्षेत्र बहुत ही ऐतिहासिक है इसलिए यहां ज्यादा कुछ छेड़छाड़ कर निर्माण कार्य नहीं कर सकते हैं और वृक्षों को काटना भी ठीक नहीं है. बगल से भी हमलोग रास्ता बनवा रहे हैं ताकि पटना हवाई अड्डा तक पहुंचने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो.

जब बिहटा एयरपोर्ट बन जाएगा तो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी. दोनों एयरपोर्ट तक लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. अररिया में पत्रकार की हत्या से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुःख की बात है. मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने तुरंत अधिकारियों को कहा कि घटना के संबंध में पता करें. यहां आने से पहले मैंने ये खबर देखी है. कैसे एक पत्रकार की इस तरह हत्या हो जाती है, अधिकारी इसको देख रहे हैं.दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.वर्षा नहीं होने से सूखे की स्थिति बनने से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसे देख रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.जहां धान की रोपनी कम हुई है उस पर भी हम लोगों की नजर है.

आलोक कुमार

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

जनता दरबार में 26 लोगों की समस्याओं को सुना

 * जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 26 आवेदकों की समस्याओं को सुना

 * कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश


नालंदा। नालंदा जिले के रहवासी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर है। मुख्यमंत्री पटना में जनता दरबार लगाते हैं.जिलाधिकारी इस जिले में ही जनता दरबार लगाते हैं। आज जिलाधिकारी ने दैनिक जनता दरबार में 26 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

      रहुई के दो दिव्यांग लोगों द्वारा बैटरी चालित ट्राईसाईकिल दिलाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण को नियमानुसार उनके लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

        जमीन से संबंधित विवाद में मारपीट एवं धमकी दिए जाने से संबंधित दो अलग अलग शिकायत के संदर्भ में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

    कल्याणबीघा शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने वाले निशानेबाजी के खिलाड़ी द्वारा आर्म्स लाइसेन्स दिलाने का अनुरोध किया गया ताकि उपयुक्त श्रेणी का क्रय कर प्रशिक्षण जारी रख सकें।जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया।

        कुछ मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

     अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार

बुधवार, 16 अगस्त 2023

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक

 * 20 अगस्त तक बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल पर दर्ज होगी प्राथमिकी.अनुपालन नहीं करने वाले प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध होगा गठित प्रपत्र ‘क‘.जिलाधिकारी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक...

नालंदा। खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के तहत अभी तक 35 विभिन्न पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा लगभग 2600 मीट्रिक टन चावल राज्य खाद्य निगम के पास जमा किया जाना शेष है।

इनमें से 25 पैक्सों/व्यापार मंडल के पास एक लॉट (29 मीट्रिक टन) से अधिक चावल बकाया है। बकाया चावल को अविलंब जमा कराने को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

    जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी बकायेदार पैक्सों/व्यापार मंडल को 20 अगस्त तक बकाया चावल राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। 20 अगस्त तक सम्पूर्ण बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स/व्यापार मंडल के विरुद्ध 21 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में सभी संबंधित प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।इसका अनुपालन नहीं करने वाले प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र ‘क‘ गठित किया जाएगा।

   बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम , जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी संबंधित प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार


बेरोजगारी में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका से भी बदतर : डा0 अखिलेश

 बेरोजगारी में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका से भी बदतर  : डा0 अखिलेश

पटना । भारत में बेरोजगारी का ये आलम है कि हमारी स्थिति पाकिस्तान और बंगलादेश से तो बदत्तर है हीं यहां तक कि श्रीलंका से भी बदतर हैं जो बदहाली और बेरोजगारी से कराह रहा है। वल्र्ड स्टैटिक्स के आंकड़े के मुताबिक, भारत की बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी पर है, जबकि पाकिस्तान की 6.5 फीसदी और बांग्लादेश में 4.7 फीसदी। यहां तक कि श्रीलंका की भी बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी है, मतलब करीब-करीब भारत का आधा।

    ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मेरा पहला वोट फॉर इण्डिया’ अभियान की शुरुआत करते हुए कही। इस उपलक्ष्य में आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार युथ कांग्रेस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष गरीब दास ने किया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 सिंह व युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू ने इस अभियान के तहत तैयार किये गये रथ को झण्डा दिखाकर रवाना किया।

      प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वगैर युवा को पार्टी से जोड़े व्यवस्था परिवर्तन की बात नहीं सोची जा सकती। इसके लिए उन्होंने युथ कांग्रेस की पहल को सराहा एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उपस्थित विधान सभा कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी को यह भी नहीं मालूम कि भारत कब से कब तक गुलाम था।

       कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कृष्णा अलावरू ने हर बूथ पर पाँच युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को निगरानी की ड्यूटी देने की बात कही। उन्होंने इसके लिए ‘युथ जोड़ो बूथ जोड़ो’ कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

      प्रदेश के 243 विधानसभा अध्यक्षों के अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के तमाम सदस्य इस कार्यक्रम में शरीक हुए। इसमें शामिल होने वाले नेताओं में युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बरिन्दर सिंह ढिल्लो, पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी, विधायक बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, राजकुमार राजन, गुंजन पटेल, कुमार रोहित, अबु तनवीर, मंजीत आनन्द साहू, आशुतोष त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, मुदस्सिर संस, ईशा यादव, खुर्रम, खुशबू कुमारी, करुण नन्दन सिंह, आयुष भगत, पूनम यादव, अमित कुमार, सोनू ठाकुर, विकास कुमार झा, मंगेश मणी आदि प्रमुख हैं।

आलोक कुमार




The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post