बुधवार, 13 दिसंबर 2023

पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये

 राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं पंचायत उप निर्वाचन : जिलाधिकारी

निर्वाचन कार्य में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका रखें विशेष ध्यान



चनपटिया । पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न। 28 दिसंबर को मतदान की तिथि एवं 30 दिसंबर को होगी मतों की गणना।पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के निमित आज जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत), श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

       इस अवसर पर विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने कहा कि अन्य निर्वाचनों की तरह पंचायत उप निर्वाचन भी बेहद ही महत्वपूर्ण है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए संबंधित अधिकारी तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

              उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी निर्वाचन से संबंधित अभिलेखों को अद्यतन रखेंगे। साथ ही संचिकाओं को ससमय वरीय अधिकारियों के समक्ष उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियां ससमय कर लेंगे ताकि मतदान एवं मतगणना में किसी भी तरह की परेशानियां उत्पन्न नहीं हो।

          उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन की पूर्ण तैयारी समय पर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोषांगों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी तत्परता के साथ कार्यों का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी अपने कोषांगों के माध्यम से निष्पादित होने वाले कार्यों की ससमय व्यापक कार्य योजना तैयार कर लेंगे तथा तदनुरूप कार्यों का सम्पादन करेंगे।

              जिलाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, सामग्री कोषांग को निर्देश दिया गया कि ससमय सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग निर्धारित संख्या में आवंटित किये जाने वाले ईवीएम के अलावे अतिरिक्त ईवीएम भी निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया जा सके।

              उप विकास आयुक्त द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जाय। परिवहन कोषांग द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग निर्वाची पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे।

               समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक-02.12.2023 को किया जा चुका है। प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन दिनांक-08.12.2023 को कर दिया गया है। दिनांक-09.12.2023 से 15.12.2023 (पूर्वाह्न 11.00 बजे से 04.00 बजे अपराह्न) तक नामांकन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है। दिनांक-16.12.2023 से 18.12.2023 ( पूर्वाह्न 11.00 बजे से 04.00 बजे अपराह्न) तक संवीक्षा की तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि दिनांक-20.12.2023 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि दिनांक-20.12.2023 को अपराह्न 04.00 बजे के बाद अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन किया जाना है।

                 उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि दिनांक-28.12.2023 (प्रातः 07 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक) है। साथ ही दिनांक-30.12.2023 (प्रातः 08.00 बजे) को मतों की गणना होगी। उन्होंने बताया कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सम्पन्न कराया जाना है। ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के रिक्त सभी पदों पर मतदान ईवीएम के माध्यम से कराए जायेंगे।

              उन्होंने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 को लेकर जिले में कुल-97 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच के कुल-50 रिक्त पदों के विरूद्ध निर्वाचन सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि मझौलिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 02, पंच के 04 रिक्त पदों पर निर्वाचन होगा। इसी तरह नौतन प्रखंड में पंच के 02, बैरिया प्रखंड में मुखिया के 01, योगापट्टी प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 05, चनपटिया प्रखंड में पंच के 03, लौरिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 02, नरकटियागंज प्रखंड में पंच के 05, गौनाहा प्रखंड में वार्ड सदस्य के 02 एवं पंच के 02, सिकटा प्रखंड में पंच के 01, मैनाटांड़ प्रखंड में पंच के 01, रामनगर प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 01, बगहा-01 प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 03, बगहा-02 प्रखंड में मुखिया के 01, सरपंच के 01 एवं पंच के 05, ठकराहां प्रखंड में पंच के 02, भितहां प्रखंड में में वार्ड सदस्य के 01, पिपरासी प्रखंड में पंच के 01 सहित मधुबनी प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 01 पदों पर निर्वाचन होगा।

               ज्ञातव्य हो कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए  जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। इन कोषांगों में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, परिवहन कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/बैलेट बॉक्स कोषांग, शिकायत अनुश्रवण-सह-कम्प्यूटराइजेशन, एसएमएस, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन रिपोर्टिंग कोषांग, कोविड कोषांग, सैनिटाइजेशन कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं।

                    इस अवसर पर सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लोग खूब ले रहे लाभ

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लोग खूब ले रहे लाभ


गया। कौन शेरघाटी के मोहम्मद नदीम फिरोज की तरह कर सकता है! यह सवाल धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों से किया जा रहा है.आप भी शेरघाटी के मोहम्मद नदीम फिरोज की तरह कर सकते हैं।

   शेरघाटी के मोहम्मद नदीम फिरोज पिता मोहम्मद फिरोजुद्दीन, उर्दू मोहल्ला शेरघाटी के रहने वाले जो उर्दू मोहल्ला बाजार के निकट मोबाइल की दुकान थी, इन्हें वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के माध्यम से ₹200000 का ऋण मिला, इस ऋण के संबंध में मुझे समाचार पत्र द्वारा सूचना प्राप्त हुई इस संबंध में मोहम्मद नदीम आवेदन को गया कार्यालय में जाकर किए थे। कुछ महीनों के अंदर ही चयनित होने की सूचना मिली एवं बहुत कम समय में कागजी कार्रवाई भी पूरी हो गई। इसके बाद राशि उनके खाते में आ गई। यह ऋण मुझे ऐसे समय में मिला जिस समय में दुकान की पूंजी के लिए बहुत परेशान था। ऋण मिलने के बाद मुझे अपने व्यवसाय को बढ़ाने में काफी मदद मिली। वर्तमान में मेरी आय पूर्व की भांति बहुत अच्छी हो गई है। मैं अपना परिवार इसी दुकान के आय से चलाता हु।

     ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में लगातार समीक्षा कर, प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के अंदर पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित करवाया जा रहा है।


आलोक कुमार

लक्षित 168 ग्राम पंचायतों‌ में उपयोगिता शुल्क संग्रह के लिए जागरूकता अभियान


नालंदा। आज दिनांक 12.12.2023 को श्री वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बीएसडब्लूएएन के माध्यम से की गई ।

   इस समीक्षा बैठक में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लक्षित ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप उपयुक्त स्थल पर मानक के अनुसार सोख्ता गड्ढा , जंक्शन चेम्बर तथा नाली आऊट लेट का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, जंक्शन चेम्बर तथा नाली आऊट लेट का मापी पुस्तिका का संधारण उपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया। व्यय किये राशि का उपयोगिता जिला कार्यालय को साझा करने का निर्देश दिया गया।

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए स्थल‌ का अंचल‌ कार्यलय से अनापत्ति प्रमाण पत्र‌ प्राप्त कर निर्माण कार्य‌‌ में गति लाने‌ का निर्देश‌ दिया गया।

   लक्षित 168 ग्राम पंचायतों‌ में उपयोगिता शुल्क संग्रह के लिए जागरूकता अभियान  संचालन कराने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में घरों तथा प्रतिष्ठानों से कचरा उठाव, ग्रामीण सड़क / गली तथा नालियों‌ की सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

  प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का संचालन करने  तथा इकाई पर क्रय तथा विक्रय प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

  इस बैठक में श्री निगम झा, सहायक परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन जिला समन्वयक , श्री रोहित कुमार जिला सलाहकार (सीबी और आईईसी) तथा सभी प्रखण्ड समन्वयक शामिल थें।


आलोक कुमार


सोमवार, 11 दिसंबर 2023

गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक


 


जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक


नालंदा। नालंदा जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित जिला में प्राप्त अद्यतन  मामलों को निष्पादित किया गया है। नवंबर-दिसंबर में प्राप्त कुछ  मामले लंबित पाए गए। सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी लंबित मामलों में विभागीय प्रावधान के अनुरूप एक सप्ताह के अंतर्गत  कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।

     न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में  ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निर्देश दिया गया। मानवाधिकार आयोग से संबंधित लंबित वादों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। विधानसभा एवं विधान परिषद से संबंधित प्रश्नों का उत्तर ससमय प्रेषित करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी के दैनिक जनता दरबार से संबंधित मामलों में से अद्यतन लंबित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।

    जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्रों में उच्च प्राथमिकता देते हुए मामलों का ससमय निष्पादन एवं अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।


 आलोक कुमार

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम

 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत  द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 19 मामलों की सुनवाई

नालंदा। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज 19 मामले की सुनवाई की गई। इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण  के लिए  संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।हरनौत के परिवादी दिनेश प्रसाद तथा चुन्नू सिंह के अतिक्रमण हटाने संबंधित मामले में सीओ ।             

      हरनौत को नियमानुसार अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया ।बिहार शरीफ के परिवादी आलोक गुप्ता के जमाबंदी रद्दीकरण  के लिए अपर समाहर्ता नालंदा के यहां जाने का निर्देश दिया गया ।इस्लामपुर के परिवादी चेतन कुमार को  आवास  योजना में लाभ देने  के लिए  उप विकास आयुक्त नालंदा में जांच रिपोर्ट मांगा गया चंडी के परिवादी उमेश प्रसाद के मामले में एक ही भूमि का दो रसीद काटने संबंधित मामले में सीओ चंडी से रिपोर्ट मांगा गया । परवलपुर के परिवादी रामनिवास कुमार को दाखिल खारिज का नकल नहीं दिए जाने तथा अभिलेख उपलब्ध नहीं होने के कारण संबंधित कर्मी  के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । 

        इस्लामपुर के परिवादी राजेंद्र शाह तथा चंडी के परिवादी बालेश्वर प्रसाद के अतिक्रमण मामले में संबंधित लोक प्राधिकार से प्रतिवेदन मांगा गया । सिलाव के परिवादी सरयू प्रसाद के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी सिलाव तथा अंचल अधिकारी सिलाव से संयुक्त प्रतिवेदन मांगा गया ।  


 आलोक कुमार

योग्य व्यक्तियों को ससमय दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : जिलाधिकारी

योग्य व्यक्तियों को ससमय दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : जिलाधिकारी

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जिलाधिकारी ने बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़, सिधाव, नौरंगिया दरदरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं के कार्य प्रगति का लिया जायजा

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने आज बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़, सिधाव, नौरंगिया दरदरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं के कार्य प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

               जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योग्य व्यक्तियों को ससमय योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। योजनाओं का लाभ लेने में आमजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाएं आमजन को सुलभ हो सके इसे सुनिश्चित करना है।

            उन्होंने निर्देश दिया कि आमजनों की सहूलियत को देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर विकास शिविर का आयोजन किया जाय। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं और शिकायतों का नियमानुकूल त्वरित  समाधान किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन करने में अधिकारी तत्परता दिखाएं।

              उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवतापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

               जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है। जनसंवाद के दौरान प्राप्त सुझाव/शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। राज्य स्तर तथा जिलास्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का तुरंत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

              नौरंगिया दरदरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के सामने अवस्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण अविलंब कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग को क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन, नौरंगिया दरदरी तथा निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, नौरंगिया का जायजा भी लिया। पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित लोक सेवा अधिकार काउंटर को भी पूर्ण रूपेण संचालित करने का निर्देश दिया गया।

भ्रमण के दौरान स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ली। इस क्रम में कई माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी को।अवगत कराया गया।

             इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे सहित अन्य जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

रविवार, 10 दिसंबर 2023

मन्नत मांगने वालों की मन्नते पूरी हो जाती

 दुसैया.पश्चिम चंपारण जिले में रहने वाले बेतिया क्रिश्चियन क्वाटर्स और पादरी दुसैया के लैटिन कैथोलिकों के बीच हर्ष का दिवस रहा.आज रविवार को ग्वादालूपे की मां मरियम का वार्षिक पर्वोत्सव था.यहां पर ग्रोटों है जिसमें ग्वादालूपे मां मरियम की प्रतिमा है.यह चमत्कारिक माता है.मन्नत मांगने वालों की मन्नते पूरी हो जाती है.

   आज सुबह 9:00 बजे से नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी चर्च, बेतिया से यात्रा निकाली. जिसमें करीब 2000 मरियम भक्तों ने भाग लिया. यह पैदल यात्रा सवा 11:00 बजे मां मरियम के चर्च दुसैया में पहुंची.जहां स्वागत के बाद सभी श्रद्धालु भक्तों जिनकी संख्या करीब 4000 से 5000 थी. उनका भोजन कराया गया. 

       तत्पश्चात करिश्माई  प्रार्थना एवं मिस्सा पूजा संपन्न हुआ. समारोही मिस्सा के नेतृत्व करने मुजफ्फरपुर धर्मप्रान्त अतिमाननीय श्रद्धेय बिशप काजिटन फ्रांसिस ओस्ता आए थे.उनके साथ बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोबियस के अलावे दर्जनों पुरोहित थे.इन बिशप और पुरोहितों को "आओ चले हम बेदी के पास येसु बुलाता अपने पास

गाते बजाते झूमते चले उनकी बढ़ाई में नाचे हम

ताली बजाओ ढोल बजाओ प्रभु ईश्वर की स्तुति गाओ

सारी सृष्टि तेरी कलाकृति सुंदर लगे मन भाये मुझे

करता निर्वाह तुझ से धरती में दिल से मन से कहुं धन्यवाद..आओ चले हम बेदी के 

मुझको बनाया अपने ही जैसा प्रेम करना सीखाया मुझे

मेरी सुरक्षा करता सदा अंतत प्रेम का स्वामी प्रभु..आओ चले हम बेदी के" प्रवेश गान के साथ पूजा बेदी तक लाया गया.

  

बलिदान, तत्पश्चात ग्वादालूपे माँ मरियम की शोभा यात्रा.मुख्य अनुष्ठानदाता मुजफ्फरपुर धर्मप्रान्त अतिमाननीय श्रद्धेय बिशप काजिटन फ्रांसिस ओस्ता ने नेतृत्व किया. इसके बाद पादरी दुसैया गांव में मां मरियम की डोली यात्रा निकली गयी. 


आलोक कुमार




The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post