शनिवार, 16 दिसंबर 2023

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 17 दिसंबर को


स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक 

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय अवस्थित 14 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

बेतिया । प्रथम पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 08.30 बजे पूर्वाह्न है तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 01.00 बजे अपराह्न निर्धारित है।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

     पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-17.12.2023 को दो पालियों में जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10.00 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02.30 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक निर्धारित है। प्रथम पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 08.30 बजे पूर्वाह्न है तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 01.00 बजे अपराह्न निर्धारित है। दोनों पालियों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे। इस परीक्षा में प्रथम पाली में 8061 एवं द्वितीय पाली में 8061 कुल-16122 परीक्षार्थी भाग लेंगे।                 

                उक्त परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के निमित आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र/कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाय। प्रथम पाली के 09.30 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली के लिए 02.00 बजे अपराह्न में परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर प्रॉपर तरीके से तलाशी की व्यवस्था की जाय। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस बल, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक द्वारा किया जायेगा। 

               इस के लिए गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि सहायक केन्द्राधीक्षक अथवा इस के लिए नियुक्त वीक्षक पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर उद्घोषणा कर अभ्यर्थियों को हिदायत करेंगे कि कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाईड रूल, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाना वर्जित है। यह भी उद्घोषणा की जाय कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थियों की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, समुचित साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।         

                पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पुलिस अधिकारी तत्परतापूर्वक अपनी ड्यूटी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला स्तर पर दिनांक-17.12. 2023 को प्रातः 07.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक समाहरणालय भवन के दूरभाष संख्या-06254-246144 पर जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री कुमार रविन्द्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी रहेगी। नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

         इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार सहित सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, महिला दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

नौकरशाहों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका व सहायिका को चयनमुक्त करने की सूची बनाने में जूट गए


 पटना.आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर ‘ हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं ‘. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 5 सूत्रीय मांगों पर सुनवाई नहीं कर रहे है.तो हार कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका व सहायिका ने 7 नवंबर को डाक बंगला चौराहा जाम किया था.             

    इस बीच उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के नौकरशाहों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका व सहायिका को चयनमुक्त करने की सूची बनाने में जुट गए. बिहार सरकार समेकित बाल विकास सेवाएँ (आईसीडीएस) निदेशालय, बिहार (समाज कल्याण विभाग) के निदेशक 13.12.2023 को संचिका सं० - आईसीडीएस/30010/07-2021 6794 पत्र जारी किया.पत्र में सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बिहार से कहा गया है कि हड़ताल अवधि में सेविका सहायिका की चयनमुक्ति के उपरान्त रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों को नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र से टैग कर संचालित किया जाए.      

        आगे कहा गया है कि हडताल अवधि में आपके जिलान्तर्गत विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में जिन आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की चयनमुक्ति की गयी है, उनसे केन्द्र संचालन संबंधी किसी प्रकार का कार्य नहीं लिया जाय एवं चयनमुक्ति के उपरान्त रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों को नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र से टैग कर अगले आदेश तक संचालित कराना सुनिश्चित किया जाय. यह भी कहा गया है यदि किसी चयनमुक्त आंगनवाड़ी सेविका सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र की टैगिंग संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाय.इस आशय की जानकारी 15.12.2023 को निदेशक, आई०सी०डी०एस० ने जारी कर दिया है.उसके साथ हड़ताल अवधि में चयनमुक्त आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की जिलावार संख्यात्मक सूची भी जारी कर दी गयी.

  आज आदेश जारी होते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है.नौकरशाहों द्वारा जारी लिस्ट को लेकर चयनमुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजद सुप्रीमों माननीय श्री लालू प्रसाद यादव से मिलने चले गए.वहां जाकर राजद सुप्रीमों से आपबीती सुना दी.तब राजद सुप्रीमों ने जल्द से जल्द वाजिब कदम उठाने का आश्वासन दिया.

   मालूम हो कि जब बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी.उसी बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गयी थीं.पटना के गोलंबर, आर ब्लॉक और डाक बंगला चौराहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.जिला पुलिस ने वाटर कैनन तक का इस्तेमाल किया. आज से पहले इतना उग्र प्रदर्शन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं किया गया था.प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ‘हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं‘.    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सेविकाओं को 25 हजार प्रति माह और रसोईया को 18 हजार वेतन देने की मांग कर रहे हैं.उनका कहना है कि हमलोगों पिछले कई साल से सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन बिहार सरकार इस पर ध्यान नहीं है. बिहार की ढाई लाख सेविका की यह मांग है कि सरकार हमलोगों की सारी मांगों को पूरा करे.

    बताया गया कि आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हड़ताल खत्म हो गई है.आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव के मुताबिक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया गया. राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा बढ़ाए गए मानदेय के अनुरूप 25 प्रतिशत राज्य भत्ता का भुगतान का आश्वासन दिया गया.

     आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि हड़ताल अवधि में चयनमुक्त आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका की जिलावार संख्यात्मक सूची पेश की गयी.अरवल से 31 सेविका और सहायिका 0,औररंगाबाद से 919 और सहायिका 942,बांका से 2273 सेविका और 2051 सहायिका,बेगूसराय से 347 सेविका और 27 सहायिका,भागलपुर से 878 और 836 सहायिका,भोजपुर से 64 सेविका और 0 सहायिका,बक्सर से 129 सेविका और 77 सहायिका, दरभंगा से 13 सेविका और 0 सहायिका,पूर्वी चंपारण 730 और 678 सहायिका,गया से 10 सेविका और 28 सहायिका, गोपालगंज से 70 और 0 सहायिका, जमुई से 1449 और 1251 सहायिका,जहानाबाद से 280 और 1 सहायिका,कैमूर से 47 और 0 सहायिका,कटिहार से 482 और 378 सहायिका,खगड़िया से 238 और 128 सहायिका, किशनगंज से 183 और 158 सहायिका,लखीसराय से 71 और 6 सहायिका,मधेपुरा से 63 से 20 सहायिका, मधुबनी से 36 सेविका और 0 सहायिका, मुंगेर से 142 और 130 सहायिका,मुजफ्फरपुर से 15 सेविका और 0 सहायिका,नालंदा से 1243 और 1073 सहायिका, पटना से 85 सेविका और 0 सहायिका,पूर्णिया से 251 सेविका और 225 सहायिका,सहरसा से 31 सेविका और 0 सहायिका,समस्तीपुर से 30 और 0 सहायिका,सारण से 38 सेविका और 0 सहायिका, शेखपुरा से 2 सेविका और 3 सहायिका,शिवहर से 5 सेविका और 4 सहायिका,सीतामढ़ी 30 सेविका और 0 सहायिका,सीवान से 6 सेविका और 0 सहायिका और पश्चिम चंपारण से 13 सेविका और 0 सहायिका चयनमुक्त हो गये है.वैशाली,सुपौल,रोहतास और अररिया से 0 सेविका और 0 सहायिका चयनमुक्त हुए.कुल 10204 सेविका और 8016 सहायिका हैं.

   चयनमुक्त में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव भी है.पटना जिलाध्यक्ष के साथ दानापुर क्षेत्र में कार्य करने वाली 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी चयनमुक्त हैं.


आलोक कुमार 




बौद्ध धर्म गुरु महा पावन दलाई लामा

 गया । बौद्ध धर्म गुरु महा पावन दलाई लामा आज सुबह करीब 10: 30 बजे गया एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया में महा पावन दलाई लामा जी को जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक, सचिव बीटीएमसी, तिब्बत मोनेस्ट्री के सचिव/ पदाधिकारी द्वारा महा पावन जी का स्वागत किया।

     प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि ज्ञान एवं मोक्ष की नगरी बोध गया जी के पावन धरा पर श्री श्री 108 श्री दलाई लामा जी का स्वागत जिला प्रशासन के द्वारा किया गया जिले वासियों की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन है।


आलोक कुमार

पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को दिया गया निर्देश

नालंदा।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मुरौरा के एक आवेदक द्वारा फर्जी तरीके से जमीन का निबंधन कराएं जाने को लेकर शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को लोक शिकायत अधिनियम के तहत मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिए।

   हिलसा के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि  स्थानीय दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ते की जमीन का अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित किया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर मामले की सुनवाई का निर्देश दिया गया।

  शेखाना, बिहार शरीफ की एक आवेदक द्वारा बताया गया कि नया राशन कार्ड बन जाने के बावजूद वितरित नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

  एक आवेदक द्वारा नगरनौसा प्रखंड के कछियावां पंचायत अंतर्गत साकरोदा में असामाजिक तत्वों द्वारा रास्ते की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर मामले की सुनवाई का निर्देश दिया गया।

      कुछ अन्य मामलों को लोक शिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

     अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार 

Publisher ID: pub-4394035046473735
Site: chingariprimenews.blogspot.com


प्रमुख समाजसेवी विनोद कुमार रंजन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

पटना में समाजसेवियों के द्वारा दिवंगत साथी विनोद रंजन को अनंत श्रद्धांजलि

पटना .बिहार सर्वाेदय मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और गांधी निधि के सचिव दिवंगत साथी विनोद रंजन की श्रद्धांजलि सभा गांधी संग्रहालय पटना में शनिवार को संगठनों द्वारा आयोजित किया गया.आज गांधी संग्रहालय पटना में बिहार सर्वाेदय मंडल के अध्यक्ष एवं बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि के मंत्री प्रमुख समाजसेवी विनोद कुमार रंजन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा का संचालन प्रदीप प्रियदर्शी ने किया.इसकी अध्यक्षता प्रभाकर कुमार ने की.

इस अवसर पर विनोद रंजन से जुड़े सैकड़ो साथियों ने अपने-अपने संस्मरण सुनाएं और एक स्वर से कहा कि विनोद रंजन जी एक जिंदादिल इंसान थे और सभी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाते थे.उनको किसी ने कभी निराशा और तनाव में नहीं देखना विपरीत परिस्थितियों में भी वह दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे.श्रद्धांजलि सभा में पद्मश्री सुधा वर्गीज, कंचन वाला, मंजुला डुंगडुंग, रुपेश, शाहिद कमल, रमन कुमार, कारू जी, जगत भूषण, पुष्पेंद्र कुमार, सत्यनारायण मदन, कपिलेश्वर राम, सौरभ कुमार,मेहर आजाद, सिस्टर दौरोथी आदि ने अपने संस्मरण सुनाए.

मालूम हो कि बिहार सर्वाेदय मंडल का प्रांतीय सम्मेलन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र,भागलपुर में हुआ था.इसमें भागलपुर, मुंगेर, जमुई, पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत 13 ज़िलों के सर्वाेदय मंडल के अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए थे. चुनाव उत्तर प्रदेश के बिहार सर्वाेदय मंडल के प्रभारी सर्वाेदयी रामधीरज व सर्व सेवा संघ के महामंत्री अरविंद कुशवाहा की देखरेख में संपन्न हुआ.

 इसमें राज्य अध्यक्ष विनोद रंजन को चुना गया था. बताया कि विनोद रंजन पटना के रहने वाले गांधी और जयप्रकाश के रास्ते पर चलने वाले साथी थे- वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनकी बीमारी की ठीक-ठीक पहचान नहीं हो पा रही थी. इसी दौरान बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां 9 दिसंबर को उनका निधन हो गया.

आलोक कुमार

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता आयोजित


राजधानी में क्रिसमस फीवर चरम पर

पटना. राजधानी में क्रिसमस फीवर चरम पर है.हालांकि क्रिसमस आने में 10 दिन शेष है. इस बीच पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता  आयोजित किया. सेंट माइकल हाई स्कूल (दीघा) में आयोजित प्रतियोगिता में पटना व आसपास के दस चर्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सेंट मेरी चर्च (मसौढ़ी) ने प्रथम पुरस्कार जीता. प्रेरितों की रानी ईश मंदिर   ( कुर्जी) को दूसरा, जबकि इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च (खगौल) को तीसरा पुरस्कार मिला. हर प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक आध्यात्मिक केंद्र मोकामा फादर सेबेस्टियन ने किया.

कैरोल सिंगिंग का कार्यक्रम 12 दिसंबर से शुरू हो गया है

क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय तैयारी में जुट गये हैं. मंगलवार 12 दिसंबर से कैरोल सिंगिंग की शुरुआत हो गयी. कैरोल सिंगिंग को लेकर फादर दिनेश टोप्पो और संध्या ओस्ता को संयोजक बनाया गया है. कुर्जी चर्च के मुख्य पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर ने बताया कि कैरोल सिंगिंग शाम 4ः30-7ः30 बजे तक चलेगा.

    बताया गया कि मंगलवार 12 एवं बुधवार 13 दिसम्बर को कुर्जी क्रिश्चियन कॉलोनी, मगध कॉलोनी, चश्मा सेन्टर, पटेल नगर, कुम्हार गली और हमीदपुर में घर घर जाकर कैरोल सिंगिंग किया गया.उसी तरह आज गुरुवार 14 एवं कल शुक्रवार 15 दिसंबर को संत माइकल कॉलोनी, कोठिया विकास नगर और बालूपर पर किया जाएगा.शनिवार 16 एवं रविवार 17 दिसंबर को बाँस कोठी गेट नंबर 93-94, मखदुमपुर और बाजीतपुर में, 17 रविवार,सोमवार 18 एवं मंगलवार 19 दिसम्बर शिवाजी नगर, गंगा विहार कॉलोनी और फेयर फील्ड कॉलनी में होगा.

पादरी की हवेली चर्च

 पादरी की हवेली चर्च में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है. चर्च के पल्ली पुरोहित फादर प्रवीण लोबो, सहायक पल्ली पुरोहित फादर सुरेश खाका और सुप्रीयिर फादर प्रदीप सोरेंग की देखरेख में सोमवार से घर-घर कैरोल गायन का सिलसिला आरंभ हो गया.

क्रिसमस गैदरिंग में पेश किया नृत्य व नाटक                                     

 पटना एम्स की नर्स सहित सैकड़ों लोगों ने सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग में भाग लिया. इस दौरान नृत्य, क्रिसमस नाटक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया. मुख्य अतिथि के कि रूप में फादर जोवाकिम ठाकुर के साथ पास्टर आनंद व अन्य मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मुक्तिदाता बनकर हमें प्रेम, शांति एवं भाईचारे का तोहफा लेकर आज हमारे बीच उपस्थित है.

आलोक कुमार

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

शिथिलता और कोताही बरतने वाले बैंकर्स के विरूद्ध की जायेगी विधिसम्मत कार्रवाई

 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में व्यक्गित अभिरुचि लें बैंकर्स, ससमय निर्धारित लक्ष्य की करें प्राप्ति : जिलाधिकारी

लक्ष्य की प्राप्ति में लापरवाही, शिथिलता और कोताही बरतने वाले बैंकर्स के विरूद्ध की जायेगी विधिसम्मत कार्रवाई



बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रकाशित संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 का हुआ लोकार्पण।जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

               इस बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, साख-जमा, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, स्वयं सहायता समूह (जीविका), पीएम-स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति की बैंकवार समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सीडी रेसियो में जिन बैंकों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम है, वे इसमें ससमय वांछित सुधार लाएं। पीएमईजीपी, किसान क्रेडिट ऋण योजना, मुद्रा योजना आदि बेहद महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में अधिकारी एवं बैंकर्स तत्परता दिखाएं तथा इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित करें।

              जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए तेजी के साथ अपेक्षाकृत सुधार करने की आवश्यकता है। विभिन्न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य की ससमय प्राप्ति करें ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि रूचि नहीं लेने वाले बैंकर्स के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

           उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिया कि जिन बैंकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं है, उनसे समन्वय स्थापित कर अपेक्षाकृत सुधार लाना सुनिश्चित करेंगे। कार्य प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे। कम उपलब्धि वाले बैंकर्स को शोकॉज करने सहित अन्य नियमानुकूल कार्रवाई करें।

              उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकर्स की महती भूमिका है। योग्य व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराकर उनके रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। बैंकर्स अपने दायित्वों को समझें और ऐसे योग्य व्यक्तियों को ससमय ऋण दिलाना सुनिश्चित करें।

         उप विकास आयुक्त द्वारा प्रबंधक, आरसेटी को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने अर्थात अपना स्वरोजगार बेहतर तरीके से संचालित करने वाले कम से कम 40 लाभुकों की सक्सेस स्टोरी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि आर-सेटी से ट्रेनिंग के उपरांत लाभुक आगे क्या कर रहे हैं, इसकी ट्रैकिंग भी करें। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में आरसेटी के लाभुकों को निर्धारित समयावधि में प्रशिक्षण दिलाते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार शुरू करने में हर संभव मदद करें।

           उन्होंने बैंकर्स से कहा कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के तहत निष्पादित कराएंगे। इसकी लगातार समीक्षा की जाएगी।समीक्षा के क्रम में प्रबंधक, आरसेटी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की द्वितीय तिमाही तक 06 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुल-188 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कराया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त 06 प्रशिक्षण कार्यक्रम में 130 पुरुष एवं 58 महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें 171 बीपीएल प्रतिभागी सम्मिलित हुए।  

           इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रकाशित संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 का लोकार्पण जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसका ध्येय सहभागिता, संधारणीयता और समानता पर आधारित वित्तीय और गैर-वित्तीय सहयोगों, नवोन्मेषों, प्रौद्योगिकी और संस्थागत विकास के माध्यम से समृद्धि लाने के लिए कृषि और ग्रामीण विकास का संवर्धन करना है।

         इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, संयोजक-सह-अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री सतीश कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभू कुमार सहित माननीय सांसद के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post