बुधवार, 10 जनवरी 2024

गुमला धर्मप्रांत के तीसरे बिशप का अभिषेक 12 जनवरी को


गुमला धर्मप्रांत के तीसरे बिशप का अभिषेक 12 जनवरी 2024 को

गुमला धर्मप्रांत में बिशप अभिषेक 12 जनवरी को 09:00 से संत पात्रिक पैरिश मैदान में

गुमला.रांची महाधर्मप्रांत को विभक्त कर गुमला धर्मप्रांत बनाया. तब संत पिता जॉन पॉल द्वितीय ने 28 मई, 1993 को विभक्त गुमला धर्मप्रांत का प्रथम बिशप माइकल मिंज एसजे नियुक्त कर दिया.यहां कैथोलिक आबादी में अनुसूचित जनजातियाँ में शामिल मुख्यतः खरिया, मुंडा, ओराँव और बड़ाइक हैं.बिशप माइकल मिंज 15 नवंबर 2004 तक रहे.         

        गुमला धर्मप्रांत का प्रथम बिशप माइकल मिंज एसजे का जन्म 8 अक्टूबर,1932 में हुआ था.उनका पुरोहित अभिषेक 25 मार्च,1965 में हुआ था.28 मई,1993 में बिशप मनोनीत हुए.उनका 22 अगस्त,1993 को बिशप अभिषेक हुआ.15 नवंबर 2004 में प्रभु के प्यारे हो गये.उस 72 साल 1 माह के थे.एक पुरोहित के रूप में 39 साल 6 माह और एक बिशप के रूप में 11 साल 2 माह सेवा दी.भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले का एक छोटा सा गाँव घोलेंग में बिशप का जन्म हुआ था.

           गुमला धर्मप्रांत का द्वितीय बिशप पॉल अलोइस लकड़ा बने.रोम के पोप बेनेदिक्त 16वें ने 28 जनवरी,2006 को गुमला शहर के नदीटोली निवासी पॉल अलोइस लकड़ा को गुमला धर्मप्रांत का बिशप चुना था.बिशप पॉल का जन्म 11.7.1955 को गुमला में हुआ था. उनका 06 मई 1988 में पुरोहित अभिषेक प्रीस्ट ऑफ रांची के रूप में हुआ.28 मई 1993 में प्रीस्ट ऑफ गुमला बने.28.1.2006 को बिशप मनोनीत किये गये.05 अप्रैल 2006 में बिशप अभिषेक हुआ.झारखंड में गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल अलोइस लकड़ा  (65) का मंगलवार 15 जून, 2021 को सुबह 1.30 बजे आर्किड मेडिकल सेंटर, रांची में निधन हो गया. तब से बिशप गुमला धर्मप्रांत के एक चरवाहा बनकर 33 साल पुरोहित व 15 साल बिशप के रूप में सेवा दी.  

             गुमला धर्मप्रांत में 39 पल्ली है. इसके अंतर्गत 350 छोटे छोटे चर्च हैं. गुमला धर्मप्रांत के पल्ली के नाम है गुमला, सोसो, टुकूटोली, रामपुर, दलमदी, तुरबुंगा, अघरमा, कोनबीर नवाटोली, केमताटोली, ममरला, केउंदटाड़, छत्तापहाड़, रोशनपुर, लौवाकेरा,सुंदरपुर, देवगांव, करौंदाबेड़ा, मांझाटोली, जोकारी, मुरुमकेला, टोंगो,बारडीह, चौनपुर, मालम नवाटोली, नवाडीह, कटकाही, केड़ेंग, परसा, भिखमपुर, रजावल, कपोडीह, डुमरपाट, डोकापाट, बनारी, विमरला, चिरैयां, जरमना व नवडीहा है.

               गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल अलोइस लकड़ा का 15 जून, 2021 निधन होने के बाद 15 जून, 2021 से 30 नवंबर 2023 तक प्रशासक के बल पर गुमला धर्मप्रांत चलता रहा. कलीसिया की सेवकाई व संचालन को ध्यान में रखते हुए रांची आर्चडायसिस के उच्चाधिकारियों ने गुमला धर्मप्रांत का नए प्रशासक के रूप में फादर लीनुस पिंगल एक्का को नियुक्त किया है. फादर लीनुस वर्तमान में चांसलर ऑफ द डायसिस के प्रो फादर का जन्म गुमला जिला के बुकमा गांव चैनपुर प्रखंड में 23 सितंबर, 1961 को हुआ था. जबकि पुरोहिताभिषेक 22 जनवरी 1994 को हुआ था.2021 में प्रशासक बने. 30 नवंबर 2023 को गुमला धर्मप्रांत के बिशप मनोनीत हुए.62 साल 1 माह में शानदार अवसर मिला.गुमला शहर के नदीटोली निवासी पॉल अलोइस लकड़ा की तरह गुमला धर्मप्रांत के चौनपुरा पल्ली के निवासी फादर लीनुस पिंगल एक्का है.

   गुमला धर्मप्रांत को 30 साल 7 माह 15 दिनों के बाद धर्मप्रांत के तीसरे बिशप के रूप में फादर लीनुस पिंगल एक्का मिलने वाले है.12 जनवरी 2024, शुक्रवार, 9.00 बजे प्रातः संत पात्रिक पैरिश मैदान, गुमला में बिशप अभिषेक होगा.मुख्य अभिषेककर्ता अति माननीय आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, एस. जे. राँची महाधर्मप्रांत   है.उनके साथ सह अभिषेककर्ता मान्यवर बिशप विंसेंट बरवा सिमडेगा धर्मप्रांत मान्यवर बिशप आनन्द जोजो हजारीबाग धर्मप्रात होंगे.अति माननीय आर्चबिशप लेयोपोल्दो जिरेल्ली, भारत एवं नेपाल के प्रेरितिक राजदूत के उपस्थिति रहेंगे.तत्पश्चात् स्वागत समारोह तथा प्रीतिभोज का आयोजन है.

    इसमें भाग लेने के लिए बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित भास्कर बोच्चा और   बक्सर पैरिश के फादर अनिल जा रहे हैं.उनके साथ सोहाव पैरिश (वाराणसी) के विक्टर डेनिस जा रहे हैं.


आलोक कुमार


मंगलवार, 9 जनवरी 2024

डॉक्टर अनुपमा के कर्तव्यनिष्ठा से अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए

 बगहा व हरनाटांड़ पीएचसी में मरीजों को देख बगहा एसडीएम बनीं डॉक्टर

आला लगा मरीजों का किया इलाज

चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिए कई निर्देश

बगहा । डॉ0 अनुपमा सिंह, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कड़ी मेहनत और डेटरमिनेशन की बदौलत डॉ0 अनुपमा सिंह ने एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए एमबीबीएस, एमएस के साथ ही अपने पहले ही प्रयास में 2020 में आइएएस ऑफिसर बनी।

   पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यभार संभालने के उपरांत डॉ0 सिंह अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन कर रही हैं। जनता की हितों के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। सरकार द्वारा देय विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुगमतापूर्वक कैसे पहुंचे, इस हेतु बेहतर तरीके से कार्य कर रही हैं।

              चाहे विधि-व्यवस्था संधारण, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो, वे हमेशा तत्पर रहती हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करते हुए अस्पतालों में मरीजों को इलाज भी स्वयं करती हैं। इतना ही नहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रोत्साहित एवं निर्देशित भी करती हैं।

                 कई बार ऐसा भी हुआ है कि डॉ0 अनुपमा सिंह अस्पतालों में एक एसडीएम की हैसियत से नहीं बल्कि एक डॉक्टर के रूप में कार्य करने पहुंच जाती हैं। मरीजों के बीच जाती हैं। स्वयं उनकी बीमारी के बारे में जानकारी लेती हैं और इलाज शुरू कर देती हैं। उनके कार्यों को देखते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के इलाज एवं देखभाल में तत्परता से जुट जाते हैं।

                  आज मंगलवार को एसडीएम पीएचसी बगहा एवं हरनाटांड़ पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची। वहां पहुंचते ही वे एक अधिकारी के रूप में नहीं बल्कि डॉक्टर के रूप में नजर आयीं। पहले वहां मौजूद कई महिला मरीजों का स्वयं जांच और इलाज भी की। उसके बाद उन्हें संबंधित बीमारियों के लिए दवाईयां भी लिखीं। मरीजों के इलाज के बाद पीएचसी प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि जब मरीज आएं तो पहले उनके बैठने की उचित व्यवस्था हो। इलाज की बेहतर व्यवस्था हो। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही, कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  

                  जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने एसडीएम, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक डॉक्टर के रूप में कार्य करने पर सराहना की है। जिलाधिकारी ने उन्हें ऐसे ही बेहतर तरीके से कार्य करने की शुभकामना भी दी है। उन्होंने कहा कि


डॉक्टर अनुपमा के कर्तव्यनिष्ठा से अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। यह उन्हें देखना चाहिए कि दायित्वों के साथ-साथ मानवीय पहलु भी प्रत्येक अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए भी जरूरी है।


आलोक कुमार

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे

 जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार को मातृ शोक


ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे

पटना.जदयू के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री बिहार सरकार नीरज कुमार के माता स्व0 सुधा सिन्हाजी के निधन हो गया है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व0 सुधा सिन्हा धर्म परायण महिला थी. दुख की इस घड़ी में नीरज जी के साथ हैं.उन्होंने शोक-संतप्त परिवारजनों को संबल देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

 निधन पर शोक-संवेदना प्रकट करनं वालों में सर्वश्री लाल बाबू लाल, डा0 विनोद शर्मा, राजेश राठौड़, असित नाथ तिवारी, नलिनी रंजन झा, मिर्णाल अनामय ने भी स्व0 सुधा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किये हैं.


आलोक कुमार

सोमवार, 8 जनवरी 2024

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक


 मतदाता सूची के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है

नालंदा। नालंदा जिला में भी इस अभियान के तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने की कार्रवाई जारी है। 22 जनवरी 2024 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

इस अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया।

उन्होंने सभी दलों को इस अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। नये नाम जोड़ने, मृत एवं शिफ्टेड का नाम हटाने आदि के बारे में बताया गया।

      आगामी आम चुनाव में प्रयुक्त होने वाले ई वी एम के बारे में भी जानकारी दी गई। जिले में अद्यतन उपलब्ध एम-3 मॉडल के ई वी एम एवं प्रशिक्षण में प्रयुक्त होने वाले ई वी एम के बारे में सभी दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई।

            इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्त्ता उपस्थित थे।


आलोक कुमार

मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष कैंप


 जिला में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के तहत किये जा रहे भू-अर्जन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष कैंप लगाकर भू-धारकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश

नालंदा। जिला में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज समीक्षा बैठक की।विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं- हिलसा बाईपास (पूर्वी), इस्लामपुर बाईपास, नूरसराय बाईपास, नूरसराय-सिलाव पथ, तेलमर नरसंडा सालेपुर पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (बख्तियारपुर- रजौली खंड) के फोरलेन निर्माण, भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-119 डी (आमस-रामनगर) पथ,पावापुरी-विलारी (घोसरावां से छाछू बिगहा)पथ,दरियापुर वीयर आदि परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन कार्य की एक-एक कर समीक्षा की गई।

    हिलसा पूर्वी बाईपास के लिए 6 मौजे के 579 अवार्डी से लगभग 47 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से 521 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है। शेष लोगों से भी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।इसलामपुर बाईपास के लिए 5 मौजे के 556 अवार्डी से लगभग 55 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से 381 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त  की गई है।शेष अवार्डी को भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर लगाकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने को कहा गया।

     नूरसराय बाईपास के लिए 3 मौजे के 169 अवार्डी से लगभग 23 एकड़ भूमि अर्जित की गई है, अबतक 161 अवार्डी द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। नूरसराय-सिलाव पथ के लिए 16 मौजे के 1269 अवॉर्डी से लगभग 124 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से अबतक 919 अवार्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है।शेष को भी त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिये  विशेष शिविर लगाने का निदेश भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ को दिया गया। इस पथ के दूसरे खण्ड के बेगमपुर से सिलाव तक की निविदा निकाली गई है।

      तेलमर-नरसंडा- सालेपुर- पथ के लिए 11 मौजे के 946 अवार्डी से लगभग 113 एकड़ भूमि अर्जित की जा रही है। इनमें से 667 अवार्डी द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। यहाँ भी विशेष शिविर लगाकर शेष अवार्डी को भी तेजी से भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया। पावापुरी-विलारी (घोसरावां से छाछु विगहा) पथ के लिये भू अर्जन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

        अन्य सभी परियोजनाओं के लिए भी भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजे के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए नियमित रूप से विशेष शिविर लगाकर भू धारकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने तथा जरूरतमंद को एलपीसी निर्गत करने को कहा गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता,संबंधित कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

गांधी को गांव गांव में ले जाएंगे

 एकता परिषद के संस्थापक श्री राजगोपाल जी ने गांव के गांधी अभियान की घोषणा की

गांव के गांधी अभियान का शुभारंभ सर्वाेदय प्रेस के प्रमुख एवं समाजसेवी श्री राकेश दीवान द्वारा युवाओं को अभियान का नाम सौंप कर घोषणा की

गांधी को गांव गांव में ले जाएंगे, जब मन में गांधी घर घर में गांधी

कटनी.सर्वाेदय प्रेस सर्विस (सप्रेस) फीचर एजेंसी के रूप में अपनी स्थापना के 61 वें वर्ष में प्रवेश किया है.सप्रेस का 60 वर्षों का सफर अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं, गांधीवादी संस्थाओं, जनसंगठनों, स्वैच्छिक संगठनों, स्नेहीजनों आदि के भावपूर्ण स्नेह एवं सहयोग से ही संभव हो सका है. सप्रेस का हमेशा प्रयास रहा है कि मीडिया में सामाजिक सरोकारों से संबंधित विषयों पर लिखी सामग्री नियमित रूप से पहुंचे तथा समाज से जुड़े मुद्दों को आम जनता के बीच मुखरता से उभारा जाए और वे विमर्श का हिस्सा बन सके. ‘सप्रेस’ ने अब तब अपने पूरे कलेवर में एक तटस्थ संस्थान बनने का प्रयास किया है, जो कि रचनात्मक समाज, विकास संबंधी विचारों एवं समाचारों को जनमानस के सम्मुख लाने के लिए समर्पित है.‘सप्रेस’के संपादक राकेश दीवान ने गांव के गांधी अभियान का शुभारंभ किया.

    आज, एकता परिषद के संस्थापक श्री राजगोपाल जी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने गांव-गांव में गांधी अभियान की घोषणा की, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है. इस अभियान के माध्यम से विभिन्न समुदायों को एक साथ आने की प्रेरणा दी जाएगी ताकि हम सभी मिलकर एक सशक्त और समृद्ध भारत की ओर बढ़ सकें. 

            इस घोषणा के साथ ही एकता परिषद की राष्ट्रीय समिति ने भी इस अभियान का समर्थन किया है.यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

   अतः हम सभी लोगों से यह आग्रह करते हैं कि हम एक साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में योगदान करें. यह हम सभी की जिम्मेदारी है और हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए.

   महात्मा गांधी  के ग्राम स्वराज की अवधारणा अत्यंत व्यापक है. उनका मानना था कि भारत की  स्वतंत्रता की शुरुआत नीचे से होनी चाहिए. तभी प्रत्येक गांव एक गणतंत्र बनेगा, अतः इसके अनुसार प्रत्येक गांव को आत्मनिर्भर और सक्षम होना चाहिए. गांधी जी ने ग्राम के गणतंत्र के रूप की कल्पना की है जो कि आत्मनिर्भरता का पर्याय होगा, उन्होंने गांव को स्वतंत्र राजनीतिक और आर्थिक इकाइयों के रूप में देखने की चाह की थी.

         गांधी जी के विचार गांवों की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के बारे में थे. उनका मानना था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांधी जी ने ग्राम के गणतंत्र रूप की कल्पना की है जो कि आत्मनिर्भरता का पर्याय होगा. उन्होंने गांव को स्वतंत्र राजनीतिक और आर्थिक इकाइयों के रूप में देखने की चाह की थी.

       गांधी जी की दृष्टि में गांव और किसान का महत्व बहुत अधिक था. उन्होंने गांव के विकास के लिए अपने विचार रखे और उन्होंने गांव को स्वतंत्र राजनीतिक और आर्थिक इकाइयों के रूप में देखने की चाह की थी. गांधी जी के अनुसार गांव को आत्मनिर्भर और सक्षम होना चाहिए ताकि हर गांववासी की सुख सुविधा के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों.

       गांव के गांधी अभियान का शुभारंभ सर्वाेदय प्रेस के प्रमुख एवं समाजसेवी श्री राकेश दीवान द्वारा एकता परिषद एवं समाजसेवा के लिए समर्पित युवाओं को अभियान का नाम सौंप कर घोषणा की यह अभियान गांव गांव जायेगा और गांधी के मूल्यों पर आधारित गांव एवं समाज की रचना के लिए जमीन तैयार करेगा.

इस अवसर पर एकता परिषद के साथी श्री प्रदीप प्रियदर्शी बिहार, नयन तारा एवं दीम्बेश्वर नाथ असम,ऋषि शर्मा मणिपुर, विजय कुमार एवं डॉली ओडिसा, रामस्वरूप एवम चुन्नुलाल झारखंड, मुरली संत,प्रशांत एवम निर्मला कुजूर छत्तीसगढ़,बीजू तमिलनाडु,सियाराम   एवं   मेवा उत्तरप्रदेश,डोंगर भाई एवम सरस्वती मध्य प्रदेश उपस्थिति थे.

इस अभियान को एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सोनवानी,श्रद्धा एवं प्रदीप प्रियदर्शी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा एवं अनीश भाई,राष्ट्रीय सचिव  सचिव संतोष सिंह ने अपने साथियों के साथ गांव के गांधी का दायित्व लिया.

आलोक कुमार

शनिवार, 6 जनवरी 2024

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के 1 अध्यक्ष

पटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया के सहमति से भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के 1 अध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 1 महिला संयोजक और 1 सहसंयोजक की घोषणा की है.

       भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा,बिहार प्रदेश के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी,भागलपुर के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 8 उपाध्यक्ष में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० खुर्शीद अनवर,मुजफ्फरपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष मो० जुबैर आलम,अररिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मो० शफीक अंसारी,अररिया, प्रदेश उपाध्यक्ष फैयाज अली काजमी,पटना,प्रदेश उपाध्यक्ष राजन शाह क्लेमेंट,पटना, प्रदेश उपाध्यक्ष खुर्शीद आलग उर्फ मोति बाबू,भागलपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष नूर आलम हवाड़ी, महुआ, और प्रदेश उपाध्यक्ष कोतैबा कैसर,बेतिया को नियुक्त किया है.

         वहीं 3 महामंत्री में प्रदेश महामंत्री मोहिबुल हक,मोतिहारी,प्रदेश महामंत्री सूचित सिंह,सासाराम और प्रदेश महामंत्री मो० नौशाद अहमद,पटना बने है.8 मंत्री में प्रदेश मंत्री मो० तलहा युसुफ, किशनगंज,प्रदेश मंत्रीडॉ० शमशाद अलीसिद्धिकी, कटिहार, प्रदेश मंत्री मजहरूलबारी उर्फ जौली एडवोकेट,पूर्णियांप्रदेश मंत्री सैयद इमरान,गया, प्रदेश मंत्री सरदार उपकार सिंह,पटना, प्रदेश मंत्री तनवीर हसन एडवोकेट,दरभंगा,प्रदेश मंत्री मो० फिरोज आलम उर्फ हीरा,मधेपुरा और प्रदेश मंत्री मो० इकबाल अंसारी,भागलपुर नियुक्त किया गया है.प्रदेश महिला संयोजक शकीला बानो,पटना और सह संयोजक मुन्नी खातुन, सीतामढ़ी बने हैं.

राजन क्लेमेंट साह ने कहा है कि भाइयों एवं बहनों मुझे यह बताते हुए अत्यंत ख़ुशी हो रही है कि मुझे पुनः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

     मैं भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में विगत कई वर्षों से अल्पसंख्यकों, खासकर ईसाई समुदाय के हितों की लड़ाई लड़ते आ रहा हूँ.

मुझे मेरी नियुक्ति का पत्र कल आयोजित एक बैठक के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमरुज्जमा अंसारी द्वारा सौंपा गया.

     मैं  अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी तथा आप सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ तथा आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करता रहूँगा और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.

      मैं अपने ईसाई परिवार को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूँ जिनके निरंतर सहयोग एवं शुभकामनाओं के चलते मैं इस मुकाम पर पहुँच सका हूँ.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post