शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना

 


संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

नांलदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आम जनता द्वारा रास्ता खुलवाने संबंधी शिकायत के निष्पादन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद  , हिलसा को जांच कर समस्या निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ।

 आवेदक ग्राम राजन विगहा, चंडी द्वारा अतिक्रमण विवाद से संबंधित समस्या के लिए  भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्रेतर करवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । ग्राम परोहा मानपुर के आवेदक द्वारा जबरन जमीन कब्जा से संबंधित शिकायत को अंचल अधिकारी बिहार एवं थाना मानपुर द्वारा भूमि विवाद के तहत सुनवाई कर विवाद निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 आवेदक मोव कासिम अहमद द्वारा कोषागार लिपिक के विरुद्ध शिकायत के निष्पादन के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


आलोक कुमार

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 22 आवेदकों की समस्याओं को सुना


 कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को निर्देश दिया गया

नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 22 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

     बिहारशरीफ की एक महिला द्वारा उन्हें उनके परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया।

     इसलामपुर प्रखंड के कोरावां के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क के एलाइनमेंट में रैयती जमीन आ रही है जिसके कारण निर्माण कार्य बाधित होने की संभावना है। दूसरी तरफ गैरमजरूआ जमीन भी उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हिलसा के मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    इसलामपुर के एक आवेदक द्वारा भू-अर्जन के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

       सिलाव के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि निजी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

      अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार


बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

’आगामी लोकसभा चुनाव 2024’ की तैयारी

गया जिलें कुल-मतदाताओं की संख्या-3037947


गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में ’आगामी लोकसभा चुनाव 2024’ की तैयारी को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी एव निर्वाचन कार्य से जुड़े जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

    गया जिलें कुल-मतदाताओं की संख्या-3037947 है, जिसमें पुरूष-1578310 एवं महिला- 1459582 अन्य-55 है। जिसमें गया जिलें में कुल-87073 नये मतदाता का नाम जोड़ा गया है। जिले में 3254 बूथ हैं। कार्मिक कोषांग गया द्वारा जिले के कुल 393 कार्यालयों के शाखाओं से कुल 23178 सरकारी कर्मियों का डाटा एकत्रित किया गया है। शेष और विभागों से कर्मियों का नाम प्राप्त किया जा रहा है, ताकि चुनाव के विभिन्न कार्यों में उनसे सहयोग लिया जा सके।जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचि पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि इलेक्शन मोड में आकर पूरी अच्छी तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण होते हुए निर्वाचन का कार्य सफलता पूर्वक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ जितने भी तंत्र हैं उसे पूरा इफेक्टिव बनाएं। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने अधीनस्थ निर्माण किये गए सेल लगातार मॉनिटरिंग करे साथ ही सभी निर्वाची  पदाधिकारी प्रतिदिन एक घंटा निर्वाचन के कार्यों का समीक्षा करें।

     जेंडर रेशों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जेंडर रेशों काफी प्रमुख मुद्दा है। गया जिला का जेंडर रेशों 925 है। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार सभी बूथों का जेंडर रेशों निकाल कर जहां, जिला के जेंडर रेशों से भी कम है, वैसे बूथों का लिस्ट निकालकर सभी निर्वाचि पदाधिकारी व्यक्तिगत प्रयास कर उन्हें वोटर लिस्ट से जोड़ने का कार्य करें।

     स्वीप के संबंध में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 10% से कम वोटिंग वाले बूथों का लिस्ट तैयार करें और एनालिसिस करें कि किस कारण से वोटिंग प्रतिशत कम है, उन क्षेत्रों में स्पेसिफिक प्लान तैयार कर जागरूकता अभियान चलावे एव वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें। वोटर अवेयरनेस अभियान चलावे। सभी भूतों पर मतदाताओं को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक कार्य करें। इसके लिये अभी से ही कार्ययोजना तैयार करे।

      सभी मतदान केंद्रों पर पीडब्ल्यूडी मार्किंग कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा 18 वर्ष आयु वर्ग वाले समूह के लिए प्रॉपर मार्किंग करवाये। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आने के लिए पर्याप्त व्हीलचेयर की व्यवस्था एवं रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये।

    ईवीएम डिस्पैच के संबंध में उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि कितनी संख्या में वाहन की आवश्यकता है, कितनी संख्या में कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी की आवश्यकता है इसका आकलन करें एवं ईवीएम हैंडलिंग अच्छे तरीके से करें, जो आवश्यक व्यवस्था करनी है उसका आकलन कर लें।

     जिला पदाधिकारी ने कहा कि एनवीएसपी ऐप पर ऑनलाइन शिकायत या समस्याएं जो भी व्यक्तियों को प्राप्त होता है, उससे संबंधित ईआरओ या एईआरओ उन संबंधित शिकायतकर्ता से बात कर उनकी समस्याओं को रुचि लेते हुए समाधान करवाये। प्राय एपिक से संबंध में ही शिकायत या समस्याओं को एनवीएसपी के पोर्टल पर लॉग अपलोड करते हैं। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किए गए एवं लोकसभा आम निर्वाचन के तैयारी के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

    बैठक में सभी 10 विधानसभा के ईआरओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे

आलोक कुमार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न


योग्य किसानों को ही मिले योजनाओं का लाभ, इसे हर हाल में कराए सुनिश्चितः जिलाधिकारी

कृषि यांत्रिकरण मेला का बेहतर तरीके से आयोजन कराने का निर्देश


बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।
          बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि यांत्रिकरण 2023-24 अंतर्गत डीएलईसी की समीक्षा की गई एवं जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि यांत्रिकरण मेला का आयोजन बेहतर तरीके से किया जाय। ज्यादा से ज्यादा किसान इस मेले में भाग लें, इसे सुनिश्चित किया जाय। लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभान्वित किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा गरमा बीज अंतर्गत आवंटित होने के पश्चात नियमानुसार बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया। कृषि क्लिनिक के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। आत्मा अंतर्गत एटीएम, बीटीएम के चयन सूची पर विचार किया गया। पीएम किसान योजना अंतर्गत अयोग्य लाभुकों से राशि वापसी के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। स्वयं पंजीकृत किसान आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पर संबंधित प्रखंड को निर्देश दिया गया ताकि प्रखण्ड, अंचल स्तर पर लंबित कार्यों का ससमय निष्पादन हो सके।
    जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाय। वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को समय पूरा किया जाय। योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को ही मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।
       इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रवीण कुमार राय, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्त्ता, श्रीमती नगमा तबस्सुम, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमारC

सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित करने एवं विसर्जन जुलूस के लिए निर्धारित शर्त

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

अनुपालन के आधार पर लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

नालंदा। आगामी सरस्वती पूजा एवं शबे बारात के अवसर पर जिला में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

बताया गया कि पूर्व के त्योहारों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापना के लिए आयोजकों को निर्धारित शर्तों के अनुपालन के आधार पर पूर्व से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा, इसका अनुपालन आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा। आयोजकों को प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं मार्ग का भी उल्लेख करना होगा। विसर्जन मार्ग का सत्यापन स्थानीय स्तर पर किया जायेगा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से गाइड लाइन जारी किया गया है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

     किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्टर, संवाद, संगीत या सोशल मीडिया पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी।शांति समिति के सदस्यों से भी एक एक कर महत्वपूर्ण सुझाव, फीडबैक प्राप्त किये गये। शहर की गलियों में बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था, नगर निगम में क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, विसर्जन घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों की जबाबदेही निर्धारित करने,जबरन चंदा वसूली पर रोक आदि जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी ने इन सभी सुझावों के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।

     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा, अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूर्व विधायक श्री रवि ज्योति कुमार सहित शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


आलोक कुमार


मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी को निलंबित किया

 

सुजीत कुमार राम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी संचालित करने का निर्देश डीईओ को दिया गया

विद्यालय के रसोइया को भी हटाया गया


बगहा. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा -01 प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बांसगांव परसौनी में 05.02.2024 को मध्याह्न भोजन खाने से बच्चे बीमार हुए थे. चिकित्सकों द्वारा समुचित इलाज करने पर सभी बच्चे स्वस्थ हैं और अपने घर चले गए हैं.

     इस जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने इस घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लिया है.तत्काल प्रभाव से उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री सुजीत कुमार राम को निलंबित किये जाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी संचालित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

      ज्ञातव्य हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समर्पित किये गए जाँच प्रतिवेदन में विद्यालय प्रबंधन की उदासीनता एवं लापरवाही सामने आयी है. जांचोपरांत प्रभारी प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए हैं. इस घटना से जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टोला परसौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री सुजीत कुमार राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया गया.

       जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एमडीएम को सख्त निर्देश दिया है कि मध्याह्न भोजन संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए.जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य में लापरवाही, उदासीनता को लेकर उक्त विद्यालय के रसोइया को भी हटा दिया गया है.

आलोक कुमार

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया

मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना का किया शुभारंभ, पोर्टल का भी किया लोकार्पण

पटना। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ में बिहार लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ किया तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया।

        इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत करने के लिये आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। हमलोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का भी पता चल सके। सर्वेक्षण के दौरान पता चला कि 94 लाख से अधिक गरीब परिवार हैं जिनको आर्थिक मदद की जरूरत है। हमलोग ऐसे सभी परिवार के लाभुकों को 2-2 लाख रुपया सहायता राशि देंगे ताकि वे लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसकी ट्रेनिंग भी अलग से दी जाएगी। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ‘ बिहार लघु उद्यमी योजना‘ लागू की गयी है। योजना के अन्तर्गत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब सभी परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है।

      मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े हुये हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस योजना के अलावे अगर कोई अपना रोजगार करना चाहता है तो उनकी भी पूरी मदद करें। हम आपलोगों से अनुरोध करेंगे कि हर जाति, धर्म के लोगों के बीच इस योजना को प्रचारित-प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के क्रियान्वयन में जितना पैसा लगेगा सरकार खर्च करेगी। हमलोग अगले 5 वर्ष के लिये पहला टर्म शुरू कर रहे हैं। इस योजना के बेहतर ढंग से कार्यान्वयन के लिये आप लोग ठीक से कार्य करें। हम यही चाहते हैं कि सभी को मदद मिल जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

  कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुआत ‘ हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊँची उड़ान के लिए बिहार है तैयार थीम के साथ की गई है। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गयी है। जाति आधारित गणना के दौरान 94 लाख से अधिक गरीब परिवार पाये गये। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत ऐसे गरीब परिवार में लाभुक को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। आज इस योजना के लिए आवेदन के पोर्टल का लोकार्पण किया गया है। इसके लिये 61 परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है   योजना के तहत लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जायेगी। प्रथम किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जायेगी। योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य अनुश्रवण समिति के गठन का प्रावधान है जबकि जिला स्तर पर योजना के अनुश्रवण के लिए जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा।

       कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री श्री सम्राट चैधरी जुड़े हुए थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव डॉ० चंद्रशेखर सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक श्री पंकज दीक्षित, हस्तकरघा, रेशम उत्पादन और हस्तशिल्प उद्योग के निदेशक श्री विवेक रंजन मैत्रेय, निदेशक तकनीकी विकास श्री विशाल राज सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी जुड़े हुए थे।

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post