सोमवार, 19 मई 2025

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

पटना .आज प्रगति भवन पटना में आवासीय भूमिहीन महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया.

       आवासीय भूमिहीन महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दरम्यान प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता कंचन बाला ने महिलाओं के भूमि अधिकार के संदर्भ में मुद्धा उठाते हुए कहा कि आज की दौड़ में महिला को सशक्त होना और आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है.खासकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले भूमिहीन दलित महिलाएं जो खेतिहर मजदूर हैं उनको अपने घर की जमीन की बहुत जरूरी है क्योंकि जमीन ना सिर्फजीने का साधन है बल्कि जमीन इंसान के अस्तित्व और पहचान का प्रतीक भी है. यह सर्वविदित है कि हमारी पहचान हमारी जमीन से ही होती है और महिलाओं पर अत्याचार रोकने में जमीन की हकदारी बहुत जरूरी  है .

            सामाजिक कार्यकर्ता कंचन बाला ने  कहा कि जमीन हमें इज्जत देती है जमीन हमें बराबरी का दर्जा देती है और जमीन हमारे अस्तित्व को समझ में बनती है. इसलिए सरकार को चाहिए की सही ढंग से बिहार का भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण करा कर वैसे परिवार जिनके पास आवास की भूमि नहीं है उन्हें जमीन आवंटित करें .और इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और शौचालय भी उपलब्ध कारण हाल ही में सरकार द्वारा कराए गए. सर्वे में पता चला है की बिहार में एक करोड़ परिवार के पास पक्का घर नहीं और 38 लाख परिवार आवासीय भूमिहीन है.

   प्रमुख समाजसेवी प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा की हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से महिलाओं के भूमि अधिकार को लेकर लगातार अभियान चला रहा है कुछ हद तक सफलता भी मिली है लेकिन सरकार की ओर से नियमित रूप से अभियान बसेरा को नहीं चलाई जाने के कारण आज भी लाखों परिवार भूमिहीन हैं यदि हम सब मिलकर अभियान चलाएंगे तो जरूर सफलता मिलेगी

      सम्मेलन में पटना के प्रख्यात महिला नेत्री मंजू डूंगडूंग ,शिवकुमार ठाकुर, रिंकी कुमारी, नरेश मांझी सहित कई बुद्धिजीवी और संगठन के लोग मौजूद थे.


आलोक कुमार

शनिवार, 17 मई 2025

पहला आईपीएल खिताब जीता था राजस्थान रॉयल्स

 


पटना.वर्ष 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था राजस्थान रॉयल्स ने लेकिन उसके बाद से यह टीम इस खिताब के लिेए तरस रही है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी वर्ष 2016 में सिर्फ एक बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठा पाई है. हालांकि इस टीम ने आईपीएल में काफी बाद में प्रवेश किया. पहले हैदराबाद की टीम का नाम डेक्कन चार्जस हैदराबाद था, जिसने वर्ष 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी.  बाद में इसका प्रबंधन बदल गया. इसके अलावा कोलकाता की टीम भी वर्ष 2012 और वर्ष 2014 में यह खिताब जीत चुकी है. इसके बाद नंबर आता है चेन्नई सुपरकिंग्स का. चेन्नई का प्रदर्शन इस मामले में काफी अच्छा रहा है. चेन्नई की टीम वर्ष 2010, 2011 और वर्ष 2018 में यानी की तीन बार आईपीएल विजेता बनी है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है मुंबई का. मुंबई इंडियन्स की टीम ने वर्ष 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. कुल पांच बार खिताब मुंबई के नाम रहा है,.


आलोाक कुमार


शुक्रवार, 16 मई 2025

लैला कबीर को भावभीनी श्रद्धांजलि

लैला कबीर को भावभीनी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली.किसान संघर्ष समिति द्वारा यह सूचित किया जाता है कि श्रीमती लैला कबीर अब हमारे बीच नहीं रहीं. कैंसर से वे लंबे समय से पीड़ित थीं. उनकी अंत्येष्टि आज, 16 मई 2025 को सुबह 11ः30 बजे ग्रीन पार्क क्रिमेटोरियम, नई दिल्ली में संपन्न होगी.

   लैला कबीर जी एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थीं और रेड क्रॉस से लंबे समय तक जुड़ी रहीं. उन्होंने अपने अंतिम समय तक सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ योगदान दिया.मेरी उनसे पहली मुलाकात तब हुई थी, जब मैं दिल्ली पी एच डी के लिए आया और वे 26-तुगलक क्रिसेंट में रहती थीं। जॉर्ज फर्नांडिस जी की पत्नी के रूप में उनसे समय-समय पर मुलाकात होती रही.

    जब जॉर्ज साहब गंभीर रूप से बीमार हुए, तब लैला जी ने कई वर्षों तक उनकी अथक सेवा की.जॉर्ज फर्नांडिस जी का निधन लैला कबीर जी के  पंचशील पार्क स्थित निवास पर ही हुआ था, और जॉर्ज फर्नांडिस का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पंचशील पार्क में रखा गया था.उल्लेखनीय है कि जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर की शादी 22 जुलाई 1971 को हुई थी.तब में रेड क्रॉस में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.उनके पिता  हुमायूं कबीर देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. 25 जून 75 को इमरजेंसी लगाए जाने वाले दिन आप और जॉर्ज फर्नांडिस उड़ीसा में थे.वहां से भेष बदल कर जॉर्ज निकल गए.लैला बेटे के साथ अमेरिका चली गई.22 महीने बाद जब आपातकाल समाप्त हुआ तब लौटीं.

    इस बीच में जॉर्ज फर्नांडिस राजनीति में व्यस्त रहे. जब उनकी बीमारी बढ़ गई तब फिर से लैला जी ने उन्हें आजीवन सम्हाला.जॉर्ज फर्नांडिस और लैला कबीर जी का एक पुत्र शीन फर्नांडिस( शांतनु ) है ,जो अमेरिका में रहता है.वह अंत्येष्टि के लिए दिल्ली पहुंच चुका है. पिछली बार जॉर्ज साहेब के देहांत के समय मुलाकात हुई थी आज फिर होगी. हम लैला कबीर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं.


आलोक कुमार


बुधवार, 14 मई 2025

रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास 103 साल पुराना

 

रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास 103 साल पुराना
लचरागढ़ चर्च की स्थापना 1922 में की गयी थी
सिमडेगा. सिमडेगा में कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास 103 साल पुराना है. लचरागढ़ चर्च की स्थापना 1922 में की गयी थी. इसके बाद से लगातार लचरागढ़ में चर्च स्थापित कर विश्वासी विनती आराधना कर रहे हैं. लचरागढ़ चर्च के पहले पल्ली पुरोहित फादर होरनी थे. उनके कार्यकाल में चर्च का निर्माण शुरू किया गया था. बताया जाता है कि लचरागढ़ पल्ली की जमीन नारोडेगा लुगून पुरखों की देन है. लुगून पुरखों द्वारा ही लचरागढ़ पल्ली चर्च के लिए जमीन दी गयी थी. लचरागढ़ पल्ली में अब तक 24 पुरोहितों ने योगदान दिया है. कई साल बीतने के बाद लचरागढ़ को 90 के दशक में भिखारिएट बनाया गया. शुरुआती दिनों में कुटुगिया, बांकी, जीतू टोली, बरवाडीह, जलडेगा भी इस पल्ली के अंग थे. बाद में इन सभी स्थानों को बारी-बारी से पल्ली का दर्जा दिया गया. पहले पल्ली पुरोहित फादर होरनी लचरागढ़ में एक मार्च 1923 को आये थे. लचरागढ़ आते उन्होंने मिट्टी की दीवार से चर्च का निर्माण कराया. उस समय खीस्तीयों की संख्या 3945 थी. 1200 लोग धर्म सीखने आते थे. उनके कार्यकाल के दो वर्षों में 25 गांवों में गिरजाघर की शुरुआत हुई. वर्तमान में चर्च में 8233 परिवार विनती आराधना करते हैं. पल्ली पुरोहित डीन फादर एरिक जोसेफ कुल्लू , फादर अलोइयस तिर्की, फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर पीटर बरला, फादर अलबिनुस केरकेट्टा, फादर क्लेमेंटे लकड़ा ने बताया कि लचरागढ़ रोमन कैथोलिक चर्च का इतिहास काफी पुराना है. वर्तमान में कैथोलिक सेवा समिति के अध्यक्ष अलबिनुस लुगून, उपाध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, सचिव एडविन केरकेट्टा, उप सचिव प्रवीण लुगुन, कोषाध्यक्ष शिलानंद बागे की देख-रेख में चर्च का संचालन हो रहा है. आलोक कुमार

मंगलवार, 13 मई 2025

सामाजिक सरोकारों से जुड़े राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा

 


सामाजिक सरोकारों से जुड़े राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा

बिहार में भूमि सुधार के लिए कटिबद्ध एकता परिषद की ओर से पिछले 25 वर्षों में किए गए प्रयासों से महामहिम  को अवगत कराया

आवास भूमि अधिकार कानून बनाने की मांग की

पटना .एकता परिषद बिहार प्रदेश की ओर से पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिला और बिहार में भूमि सुधार के लिए एकता परिषद की ओर से पिछले 25 वर्षों में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी और इसके साथ जनहित के आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा.

             बिहार में 5.84 लाख गैर कृषि भूमिहीन एवं भूमिहीन परिवारों में प्रत्येक परिवार की महिला को 10 डिसमिल आवास भूमि आवंटित करने की मांग की गई है और इसके लिए आवास भूमि अधिकार कानून बनाने की मांग की शामिल है.

           बिहार में भूमि हदबंदी कानून में संशोधन कर एक सीमा निर्धारित करने की भी मांग की गई है,इसके अलावा इस मांग पत्र में भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिश को लागू करने, वन अधिकार कानून को लागू करने, बटाईदारी कानून को लागू करने भू-हदबंदी से जुड़े मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए एक विशेष अदालत का गठन करने की मांग की गई है.

            एकता परिषद के प्रतिनिधिमंडल में  वरिष्ठ साथी प्रदीप प्रियदर्शी , एकता महिला मंच की नेत्री मंजू डुंगडुंग, एकता परिषद मुजफ्फरपुर के जिला संयोजक राम लखींद्र प्रसाद,एकता परिषद गया के जिला संयोजक अनिल पासवान,एकता परिषद पटना जिला के संयोजक शिवकुमार ठाकुर शामिल रहे.

               माननीय राज्यपाल महोदय ने एकता परिषद के प्रतिनिधियों से गंभीरता पूर्वक उनकी बातों को सुना और इस पर तुरंत कार्रवाई करने और सरकार के संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन दिया.


आलोक कुमार 

सोमवार, 12 मई 2025

पारदर्शी तरीके से आगामी विस चुनाव में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया बिहार विधानसभा चुनाव उम्मीदवार चयन के लिए स्कैन कोड का पोस्टर

पारदर्शी तरीके से आगामी विस चुनाव में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया अपनाएगी कांग्रेस, होंगे ऑनलाइन आवेदन: राजेश राम

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए डिजिटल फॉर्म का स्कैन कोड पोस्टर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जारी किया.

    पोस्टर जारी करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए क्राइटेरिया बनाया गया है और इस स्कैन कोड के माध्यम से डिजिटल फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है.सभी प्रत्याशियों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं जानकारियों को इस फॉर्म में दर्ज करना है. इस तरीके से आएं आवेदन की स्क्रूटनी होगी और फिर इसके आधार पर प्रत्याशियों का चयन प्रक्रिया अपनाया जाएगा. साथ ही निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं की आवश्यकता इस डिजिटल फॉर्म को भरने के लिए जरूरी है जिसमें सर्वप्रथम आपको कार्यों की साप्ताहिक अपडेट रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय व वार-रूम को नियमित रूप से भेजना होगा.साथ ही 3000 घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने के साथ सभी फोटो biharbachao.com इस लिंक पर अपलोड करना है.

    साथ ही बूथ कमेटी की अपडेटेड लिस्ट वेरिफिकेशन के लिए प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय व वॉर रूम में जमा करना है और प्रत्येक पंचायत/वार्ड में 10 महिलाओं की शक्ति समिति की लिस्ट बनाकर भेजी है. अंतिम अर्हता के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा जो भी प्रोग्राम किया जाए समय पर पूर्ण कर रिपोर्ट भेजने के साथ फेसबुक पर 25 हजार, इंस्टाग्राम पर 15 हजार फॉलोअर्स की संख्या निश्चित करते हुए पंचायत-वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाना भी अनिवार्य है. इस प्रक्रिया से युवा से लेकर प्रत्येक संभावित प्रत्याशियों को अपने दम पर टिकट वितरण में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने में लाभ होगा.

    संवाददाता सम्मेलन में बिहार विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी ने पारदर्शी तरीके से उम्मीदवार चयन और सबको बराबर हिस्सेदारी देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया संचालित कर रही है.

   संवाददाता सम्मेलन एवं आवेदन स्कैन कोड का पोस्टर जारी करने के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, विवेक भटनागर, ब्रजेश पांडेय, शकीउर रहमान, सौरभ सिंहा, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय,  निसार अहमद, साधना रजक सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

रविवार, 11 मई 2025

आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ जाले में माले का कन्वेंशन

 


आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ जाले में माले का कन्वेंशन


जाले में माले ने पेश की दावेदारी


दलित वंचितों,मजदूर किसानों और छात्र नौजवानों की मजबूती से ही देश मजबूत होगा–धीरेंद्र


जाले.भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 का आज ऐतिहासिक दिन है. अनगिनत योद्धाओं की कुर्बानी और लंबे संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ.आधुनिक और बराबरी का समाज और देश बनाने का संकल्प लिया गया.साझे संघर्ष साझी विरासत के मूल्यबोध को आगे बढ़ाने वाला संविधान रचा गया.देश में संविधान का राज स्थापित और मजबूत होने से ही हमारा देश मजबूत होगा।हम आतंकवाद को शिकस्त देंगे.समावेशी भारत की मजबूती से ही हम दुनिया में अपनी ताकत स्थापित करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सबसे बड़ी समस्या गरीबी,पिछड़ापन और पलायन है.इसके खिलाफ दलित वंचितों के हक अधिकार का संघर्ष है,और इसे और मजबूत करने की जरूरत है.जाले में माले की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लाल झंडा का सीट रहा है।यहां से 5–5 बार लालझंडा की जीत हुई है.माले उभरता हुआ नया लालझंडा का आंदोलन है जिसमें हर दलित वंचित का चेहरा है.उन्होंने कहा कि दरभंगा मधुबनी में माले को सीट अगर मिलती है तो इससे महागठबंधन को नई ताकत मिलेगी क्योंकि इन जिलों में महागठबंधन का प्रदर्शन कमज़ोर रहा है.आगे उन्होंने कहा कि फैसले मिलजुलकर लिया जाएगा.माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा जो हकमारी जाले में हुई है,दलितों,पिछड़ों और अकलियतों पर जो हमले हुए हैं,उसका बदला इस चुनाव में लोग लेंगे.

       राज्य कमिटी के सदस्य नेयाज अहमद ने कहा कि दलित वंचितों को न्याय दिलाना,पुलिसिया दमन का विरोध करना हमारा लक्ष्य है.पार्टी के जिला और प्रखंड के नेता ललन कुमार पासवान ने कहा कि पूरे जाले में पार्टी का तेजी से फैलाव हुआ है.कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता राजमिस्त्री निर्माण मजदूर के नेता हरिकिशोर राम ने की.वहीं सभा को प्रवेज अहमद, समसे आलम, बलदेव बैठा, बीरेंद्र पासवान, राजू पासवान, उदय यादव, मदन दास, मिथिलेश कुमार राय, पप्पू कुमार, शिवचंद्र पासवान, कमल मंडल, रमन मंडल, सीताराम दास, किरण देवी, माहेश्वरी देवी, राजू यादव, नरेश चौधरी, देवेंद्र साह, शत्रुधन पासवान, आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया वहीं दर्जनों लोगों ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया .


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post