सोमवार, 19 दिसंबर 2022

प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन-तीन पदाधिकारी

* नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण के मतदान की मतगणना की तैयारी पूरी

*नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना होगी प्रारंभ


नालंदा. नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर रविवार को प्रथम चरण में जिला के सात नगर निकायों में मतदान कार्य संपन्न हुआ.प्रथम चरण के सभी नगर निकायों के सभी पदों के लिए मतगणना का कार्य मंगलवार को नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर अलग-अलग मतगणना कक्ष में किया जाएगा.

       


सभी नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के पदों के लिए अलग-अलग मतगणना की जाएगी.नगर पंचायत एकंगरसराय, चंडी, हरनौत, नालंदा, सिलाव एवं गिरियक के मतगणना कक्ष में प्रत्येक पद के लिए पांच-पांच अलग-अलग टेबल (प्रत्येक नगर निकाय के लिए कुल 15 टेबल) तथा नगर परिषद हिलसा के मतगणना कक्ष में प्रत्येक पद के लिए दस-दस अलग-अलग टेबल(कुल 30 टेबल) पर मतगणना का कार्य किया जाएगा.

     प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन-तीन पदाधिकारी/कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एक मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे.मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.इसके साथ ही मतगणना की सतत वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.मतगणना कार्य में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है. ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन सिस्टम (ओटीआर) के माध्यम से भी ईवीएम में दर्ज मतों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.मतगणना केंद्र परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.


आलोक कुमार

रविवार, 18 दिसंबर 2022

शिवाजी नगर दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न

 टीचर्स एनक्लेव कॉलोनी,शिवाजी नगर दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न हुआ



पटना। क्रिसमस की तैयारी के उपलक्ष में आज टीचर्स एनक्लेव कॉलोनी,दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें कॉलोनी के सभी परिवार के सदस्य हर्षोल्लास के साथ शामिल हुये।कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलोनी के सबसे बुजुर्ग एस.के. लॉरेन्स ने प्रभु येसु के बालक के रूप में जन्म लेने तथा उनके आगमन से संबंधित गीत 'दूर कहीं से आवाज आई,मुक्तिदाता आने वाला है'   प्रस्तुत किया।तत्पश्चात हमेशा की तरह एस.के.लॉरेन्स ने गरीब एवं जरुरतमंदों को सिस्टर अलका के माध्यम से कम्बल का वितरण किया।ज्ञात हो कि एस.के.लॉरेन्स ने कुछ दिन पहले ही नवज्योति निकेतन, कुर्जी में क्रिसमस मिलन समारोह के दौरान बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय जमा खान साहब तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सलीम परवेज साहब के माध्यम से गरीब तथा जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया था।तत्पश्चात सिस्टर ने प्रार्थना की।क्रिसमस के गीत गाए गये,क्रिसमस का संदेश दिया गया। आज के कार्यक्रम की संचालिका कॉलोनी की ही स्टेला पॉल ने अनुप ऐन्ड्रू तथा अन्य लोगों के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया।


आलोक कुमार


अपने "राष्ट्रीय हित" सच में रक्त रंजित आर्थिक लाभ के लिए इस आपदा को हवा देने में लगे


आज हम युद्ध वैश्विक अशांति के माहौल में जी रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच करीब विगत 10 माह से विध्वंसकारी युद्ध चल रहा है.सैकड़ों और हजारों की तादाद में लोग मारे जा रहे हैं और लाखों की संख्या में लोग घर से बेघर हो रहे हैं. विभिन्न संपन्न देश कहीं ना कहीं इस मानव निर्मित आपदा में जूझते आ रहे हैं.कई तो अपने "राष्ट्रीय हित" सच में रक्त रंजित आर्थिक लाभ के लिए इस आपदा को हवा देने में लगे हैं,वहीं कुछ इसी मकसद से चुप रह कर तमाशा देख रहे हैं, इस आशा में कि हमें इससे क्या लाभ मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को तीसरे विश्व युद्ध के आसार नजर आ रहे हैं?

       विश्व स्तर पर ही क्यों, अलग-अलग देशों में अलग-अलग रूपों में अशांति व्याप्त है.धर्म,जाति, संस्कृति, विचारधारा और क्षेत्रवाद आदि के नाम पर ध्रुवीकरण का संकट गहराता जा रहा है.आम लोगों में एक- दूसरे के प्रति डर गहराता जा रहा है. डार्विन की वैज्ञानिक सोच समुदायों और व्यक्तियों के जीवन में, आधार मूल सिद्धांत के रूप में जड़ जमाता जा रहा है. इसके अनुसार - 'केवल सक्षम को जीने और बने रहने का अधिकार है'?

        इस उभर रही सोच का पूंजीवाद, उपभोक्तावाद, राष्ट्रवाद,साम्राज्यवाद के सहारे राजनैतिक और आर्थिक संस्थान और शक्तियों सचेत रूप से विस्तार कर रही है.इसका कुल नतीजा यह निकल रहा है कि आदमी, आदमी से डर रहा है. वह डर के माहौल में जीने को मजबूर है और उसी में घुट- घुट कर जी रहा है. यही डरा हुआ इंसान दिन -ब- दिन स्वकेंद्रित होता जा रहा है.                                                                        

        मानव निर्मित आपदाओं का प्रकृति मुखर प्रतिरोध करने लगी है. कहीं बेमौसम अति वृष्टि, कहीं पानी की कमी से अकाल और सूखे की वजह से मरने की स्थिति,प्राकृतिक आपदाओं, कर्ज के बोझ और सरकारी उपेक्षाओं के शिकार -सबसे जीवन को बनाए रखने वाले किसान आत्महत्या कर अपनी ही जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. अपने असीमित लाभ और क्षणिक खुशियों के लिए हमें हवा और पानी को दूषित करने के लिए से कोई गुरेज नहीं है.मामला जरूरत से ज्यादा चीजों के इस्तेमाल का हो या आतिशबाजी करने का या बेवजह बिजली पानी तथा ऊर्जा की खपत की बर्बादी का या फिर पराली जलाने का !जब हमारी सोच में 'मैं' सर्वोपरि तो हमें किसी अन्य की कोई चिंता नहीं - चाहे वे हमारे बच्चे -बच्चियां,उनके होने वाले बच्चे-बच्चियां यानी हमारी खुद की आने वाली पीढ़ियां ही क्यों न हों.                                            

         इस भयानक और डरावनी परिस्थिति में हम 'ख्रीस्त जयंती' ही मना रहे हैं. नवी इसायाह ने 740 ईसा पूर्व प्रभु येसु के आगमन की भविष्यवाणी करते हुए लिखा था -" अपूर्व परामर्शदाता! शक्तिशाली  ईश्वर, शाश्वत पिता, शांति का राजा'(इसा.9:5). आगे यही नबी अपनी पुस्तक के 34 वें अध्याय में लिखते हैं-  घबराए हुए लोगों से कहो- ढारस रखो,डरो मत. देखो तुम्हारा ईश्वर आ रहा है... वह स्वयं तुम्हें बचाने आ रहा है,'(इसा.35:4). आशावान बने रहो.तुम यह जानाे और विश्वास करो कि उन्हें प्रभु में तुम्हारी मुक्ति निकट है.                                                                

         नबी के माध्यम से प्रभु अपने इस वायदे से हमें आश्वासन देते हैं कि परिस्थितियां बदलेगी. संत याकूब अपने पत्र के पांचवें अध्याय में किसान का उदाहरण देते हुए सबका आह्वान करते हैं कि एक किसान की तरह, जो अपना कर्म करते हुए, बीज रोपण और धीरज के साथ समुचित वर्षा और समय पर फसल के तैयार होने की प्रतीक्षा करता है, हमें भी प्रभु येसु की शिक्षानुसार,अपना कर्म करते हुए  अपनी मुक्ति की प्रतीक्षा करनी चाहिए. शांति के राजा, प्रभु येसु की शिक्षा यही थी कि उनके शिष्य ईमानदारी और लगन से एक -दूसरे को प्यार और क्षमा देते हुए अपने आप में दूसरों में जीवन को मजबूत करें. प्रभु के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी कि हम प्रभु की जीवन शैली को अपनाए, उनके जीवन मूल्यों को जीयें  और न्याय, शांति ,प्रेम, क्षमा और सहभागिता का जीवन जीते हुए अपने परिवार और दुनिया में एक नये समाज के जड़ें को मजबूत करें.                                         

        हम सबको और प्रत्येक परिवार को बालक येसु की शांति और आशीर्वाद मिले.सब को नए वर्ष की शुभकामनाएं!आपका जीवन मंगलमय हो. 

     फादर पीयुस माइकल,ये.स. कुर्जी के पल्ली पुरोहित.


आलोक कुमार


सभी उम्मीदवारों मैदान मारने के लिए मैदान मडरा रहे हैं

  

पटना. पटना नगर निगम का चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है.द्वितीय चरण का चुनाव 28 दिसंबर को है.इसके आलोक में प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं.निवर्तमान मेयर और मेयर प्रत्याशी सीता साहू ने तो मैसेज को टेप करके मोबाइल उपभोक्ताओं को फोन करने  लगी है.वहीं निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी रजनी देवी जनसंपर्क पर विश्वास कर मतदाताओं से मिलकर मत देने का आग्रह कर रही हैं.मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के समर्थक पटना नगर निगम के 75 वार्ड में छा गए हैं.वार्ड संख्या 1 में ससुर रामजी चौधरी और वार्ड संख्या 22 ए में दमाद उमेश चौधरी मैदान में है.  उल्लेखनीय है कि पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 32, डिप्टी मेयर के लिए 16 और पार्षद पद के लिए 477 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.सभी उम्मीदवारों मैदान मारने के लिए मैदान मडरा रहे हैं. 

मेयर की उम्मीदवार

अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुम लता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पुनम गुप्ता, बबीता कुमारी, विनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रूची अरोड़ा, विनीता सिंह, विनिता वर्मा, वीणा देवी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडिया, स्वाति अग्रवाल.

डिप्टी मेयर की उम्मीदवार


1. अंजना गांधी : किलारोड, पटना सिटी


2. डा. नीलम गुप्ता, कांटी फैक्ट्री रोड


3. अंजु देवी : आरएमएस कालोनी, कंकडबाग


4. कंचन देवी, बीएमदास रोड


5. कुमुम देवी : गोलकपुर, महेंद्रु


6. गुड़‍िया कुमारी, शास्त्रीनगर


7. तेजस्वनी ज्योति, चांदपुर बेला


8. बबीता देवी, पटना सिटी, पूर्वी नंदगोला


9. मंजू कुमारी, चुटकिया बाजार


10. ममता देवी : मखदुमपुर, दीघा


11. रानी कुमारी, पीएण्डटी कालोनी किदवईपुरी


12. रेखा कुमारी : दलदली रोड, बाकरगंज


13. रेश्मी : नया गांव, मुसल्लहपुर


14. विभा देवी, छक्कनटोला उत्तरी मंदिरी


15. सीमा कुमारी : अशोक नगर, कंकडबाग


16. सुनीता देवी, दीघा बांसकोठी.



निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी रजनी देवी का चुनाव प्रभारी समाजसेवी पप्पू राय जोरदार ढंग से चला रहे है जगह जगह नुक्कड़ सभा कर रहे हैं.

आलोक कुमार


भारत जोड़ो यात्रा को बल देने के लिए बूथ से प्रदेश तक दो महीने तक चलेगी कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

 



*बड़ी रैली के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में बांका से 5 जनवरी को बिहार कांग्रेस शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

*भारत जोड़ो यात्रा को बल देने के लिए बूथ से प्रदेश तक दो महीने तक चलेगी कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


*90 के दशक के खोई जनाधार को वापस लाएगी कांग्रेस: प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

*गुटबाजी रहित कांग्रेस की स्थापना कर 90 के दशक की मजबूती के साथ लौटेगी कांग्रेस: प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी  के निर्देश पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया।

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा कि बिहार के कांग्रेसजन राजनीतिक तौर पर सबसे सशक्त लोग हैं। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को आगामी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान बिहार के घर घर तक पहुँचाएगी और यह अभियान हमारी ताकत का प्रतीक बनेगी। उन्होंने राहुल गांधी के ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के पीछे की तार्किक सोच को बैठक में मौजूद कांग्रेस के नेताओं को बताते हुए कहा कि सभी नेता एकजुट होकर इस अभियान की सफलता के लिए प्रयास करें जिससे बिहार के अन्य दलों को भी संदेश दिया जा सकें कि हमारा दल पूरी मजबूती के साथ राज्य में जनता के बीच मौजूद है। साथ ही उन्होंने अनुशासन और प्रोटोकॉल की हिदायत देते हुए दल के सभी नेताओं को बांका से इस अभियान को 5 जनवरी से शुरुआत और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने मजबूती से अपनी उपस्थिति दिखाने को दम भरने को कहा।

इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम हमारे राष्ट्रीय नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को बिहार के आमजन तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत प्रदेश में होगी। इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में बांका जिले से 5 जनवरी 2023 को यह अभियान प्रारंभ होगी। साथ ही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को राज्य से बूथ स्तर तक संचालित की जाएगी जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्तागण पंचायतों से लेकर प्रखंड और बूथ से लेकर जिला एवं राज्यस्तर पर पदयात्रा करेंगे।

इस अभियान के बाबत विस्तार से जानकारी देने के लिए उन्होंने बैठक में विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र को आमंत्रित किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह यात्रा 2 महीने तक संचालित होगी जिसमें डोर टू डोर कैम्पेन और प्रत्येक घरों पर भारत जोड़ो यात्रा के स्टिकर और कांग्रेस के संदेश प्रसारित किए जाएंगे। साथ ही एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के द्वारा गांवों और शहरों में मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे। प्रत्येक घरों में कांग्रेस का झंडा लगाने के साथ और उन क्षेत्रों में कांग्रेस के ऐतिहासिक भावनात्मक वीडियो संदेश को लोगों को लोगों के बीच प्रचारित करेंगे। 
कार्यक्रम के अंत में मोदी सरकार के खिलाफ चार्ज शीट बाटेंगे और राहुल गांधी के संदेशों को पत्र के रूप में बाटेंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह काफी  क्षमतावान हैं और वें अभियान को बेहतर तरीके से संचालित करने में सक्षम हैं। यह अभियान देश में नजीर के तौर पर साबित हो इसका ख्याल हम एक एक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रखना होगा।
मंच संचालन अंबुज किशोर झा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ने किया।

इस बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह,विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, बिहार सरकार के मंत्री अफाक आलम, मुरारी गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक विजय शंकर दूबे, प्रेमचन्द्र मिश्रा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार, डा0 समीर कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी, इजहारूल हुसैन, प्रतिमा कुमारी दास, विजेन्द्र चैधरी, अजय कुमार सिंह, छत्रपति यादव, आनन्द शंकर, राजीव कुमार,विश्वनाथ राम, पूर्व मंत्री वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, राजेश राठौड़, पूर्व विधायक डा0 हरखू झा, बंटी चैधरी, लाल बाबू लाल, राज कुमार राजन, जमाल अहमद भल्लू, अम्बुज किशोर झा, अजय कुमार चैधरी,  ब्रजेश पाण्डेय, आसिफ गफूर, डा0 अजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अर्जुन मंडल, गजानन्द शाही, रविन्द्र नाथ मिश्रा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, इरशाद हुसैन, प्रवीण सिंह कुशवाहा, कुमार आशीष, शरवतजहां फातिमा, चन्द्र प्रकाश सिंह, नागेन्द्र प्रसाद विकल, प्रो0 रामायण प्रसाद यादव, अमरेन्द्र सिंह, आनन्द माधव, कपिलदेव प्रसाद यादव, चन्द्रिका प्रसाद यादव, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी,  राजेश कुमार सिन्हा, आलोक हर्ष, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, डा0 स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, सौरभ सिन्हा, राज किशोर सिंह, अरविन्द लाल रजक, धनंजय शर्मा, ललन यादव ,रीता सिंह, उदय शंकर पटेल, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, अनुराग चंदन, गुंजन पटेल, मृणाल अनामय, गुरूदयाल सिंह, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, मो0 शोएब, अखिलेश्वर सिंह, दुर्गा प्रसाद, सत्येन्द्र बहादुर, हसनैन कैशर, संजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, रेखा देवी, सुधीर शर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव,प्रदुम्न यादव, मो0 शहनवाज, रमाशंकर कुमार, निधि पाण्डेय,  सहित विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

शिल्पी कुमारी से कहने पर ही तीनपहिया गाड़ी मिल सका

  पटना.पटना जिले में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के प्रचार-प्रसार का शोर शुक्रवार यानी आज शाम पांच बजे थम गया. अगर कोई उम्मीदवार प्रचार-प्रसार करेंगे तो वह आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और उसपर कार्रवाई होगी. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को है. रविवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. जिले के 12 नगर निकायों में मतदान होना है. जिसमें 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत शामिल है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से प्रत्येक नगर निकाय के लिए निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. 

    बिहार नगर निकाय चुनाव में पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए वोटिंग होनी है. इसलिए अलग-अलग पदों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर तीन ईवीएम का उपयोग होगा. वोटिंग के लिए तीन वोटिंग कंपार्टमेंट भी बनाये जायेंगे. ऐसे में मतदाताओं को एक बार नहीं तीन बार ईवीएम पर बटन दबाना होगा. एक मतदाता को वोट डालने में 30 सेकेंड का समय लगेगा. तीनों पद का बीयू भी अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट में रहेगा. नगर परिषद बाढ़, मोकामा एवं मसौढ़ी के मुख्य पार्षद , नगर परिषद बिहटा के उप मुख्य पार्षद व नगर परिषद संपतचक के वार्ड संख्या 24 के पार्षद पद के लिए दो-दो बीयू वोटिंग कंपार्टमेंट में रखे जायेंगे.

  पटना जिले में चुनाव प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर हिन्दी भवन के सभागार में नियंत्रण कक्ष बनाया है.यह नियंत्रण कक्ष शुक्रवार से काम करने लगेगा, जो मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक कार्य करेगा.नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहेगा. 

    इन नगर निकायों में 18 को है मतदानसंपतचक नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद, बाढ़ नगर परिषद, खगौल नगर परिषद, दानापुर निजामत नगर परिषद, मोकामा नगर परिषद, फुलवारी शरीफ नगर परिषद, फतुहा नगर परिषद, बख्तियारपुर नगर परिषद, बिहटा नगर परिषद, पालीगंज नगर पंचायत, पुनपुन नगर पंचायत में  पहले चरण में मतदान होगा.

  पहले चरण में 18 दिसंबर को पटना जिले के 776 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 42 ऐसे मतदान केंद्र चयनित किए गए हैं जहां लाइव वेबकास्टिंग होगी. यहां के मतदान केंद्रों की व्यवस्था को सीधे तौर पर प्रसारित किया जाएगा.इससे इन बूथों पर जिला स्तरीय अधिकारी नजर रख सकेंगे. पटना जिले में 151 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पहले चरण में 75 ऐसे केंद्र शामिल किए गए हैं.

  18 दिसंबर को वोटिंग शुरू होने के दो घंटा पहले पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम, ग्रीन पेपर, सील, स्ट्रीप सील, स्पेशल टैग आदि उपलब्ध कराया जायेगा. सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के 90 मिनट पहले सुबह साढ़े पांच बजे एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल होगा. सेक्टर पदाधिकारी चुनाव प्रचार थमने के बाद भी किसी चुनाव अभ्यर्थी द्वारा प्रचार-प्रसार करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करेंगे. संबंधित मतदान वार्ड में परिचालित वाहन का सघन जांच कर आपत्तिजनक सामग्री (शराब, पैसा आदि) प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.सभी सेक्टर पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी को निर्गत आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्देशों का पालन करना है.

तीनपहिया गाड़ी पर बैठकर दिव्यांग कहते हैं कि सबकी सेवा और सबको सम्मान,शिल्पी कुमारी की यही पहचान. आने वाली 18 तारीख को क्रम संख्या 10 चारपाई छाप पर बटन दबाए एवं शिल्पी कुमारी को दानापुर नगर परिषद् का अध्यक्ष बनाए.आगे कहते हैं कि दानापुर की जनता की जुबां पर बस एक ही नारा,शिल्पी कुमारी ही हो अध्यक्ष हमारा.इसका कारण बताते हैं कि शिल्पी कुमारी से कहने पर ही तीनपहिया गाड़ी मिल सका है.वह शहीद दीपक कुमार मेहता जी के सपनो को साकार करने में अपना योगदान दे रही है.

आलोक कुमार


लेमनग्रास जैसी फसलों का क्षेत्र विस्तार किया जाय़

 चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण के लिए जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता में प्रगतिशील किसानों से विचार-विमर्श एवं उनके सुझाव लेने के लिए कार्यशाला हुई आयोजित.गया जिले में पानी की समस्या रहती है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को प्रोत्साहित किया जाय.फसल विविधिकरण को बढ़ावा दिया जाय लेमनग्रास जैसी फसलों का क्षेत्र विस्तार किया जाय़.....

गया. डा॰ त्यागराजन एस॰एम॰, जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में चौथे कृषि रोड मैप के सूत्रण के लिये समाहरणालय, गया के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में गया जिला के सभी प्रखंडों से प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित कर उनके विचार-विमर्श कर उनके सुझावों प्राप्त किया गया.कार्यशाला में श्री सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, गया के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र मानपुर एवं आमस के प्रधान, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक, उद्यान, सहायक निदेशक, शष्य, भूमि संरक्षण, गया, सभी अनुमण्डल, कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.    

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि चौथे कृषि रोड मैप के लिये किसानों को सुझाव एवं सलाह बहुत महत्वपूर्ण है.इसी आधार पर कृषि विकास की योजनाओं को बनाया जायेगा.जिससे आने वाले 10-15 वर्षों के लिये कृषि कार्य निर्धारित होंगे. गया को कृषि उत्पाद के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने की आवश्यकता है इसके लिये गया की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुये कम पानी में उगने वाली फसलों की खेती को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये जैसे लेमनग्रास की खेती, तिल की खेती, मोटे अनाज मड़ुआ की खेती आदि को बढ़ावा दिया जाना के लिए प्रस्ताव दिया जाना चाहिये. फसल अवशेष के उचित उपयोग के लिए मशरुम उत्पादन के साथ प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाना चाहिये. इसके लिये महिलाओं के समूहों को कम अवधि का प्रशिक्षण देकर घर के आसपास उपलब्ध संसाधनों से मशरुम उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देना चाहिये. गया जिला में अधिक से अधिक किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपक सिंचाई के लक्ष्य को बढ़ाकर अधिक से अधिक किसानों तक इस योजना का लाभ पहुॅचाने का प्रयास किया जाय.

    कौंच के किसान आदित्य ने गया जिला में मछली के बीज के लिये उच्च क्षमता के हैचरी को लगाने की मांग किया. मानपुर के किसान अजय कुमार मेहता ने मीठे पानी में मोती की खेती पर अनुदान की व्यवस्था किया जाए.बाराचट्टी के किसान विजय कुमार मौर्य ने जिला स्तर पर मुर्गी के रोग के इलाज के लिये निदान लैब लगाने एवं टीकाकरण की व्यवस्था किये जाने का सुझाव दिया. गुरारु के किसान अमित प्रकाश ने गया जिला में लम्बे दाने वाले सुगन्धित बासमती की खेती को बढ़ावा दिये जाने के लिये रबर राईस मिल लगाने को सुझाव दिया जिससे धान से चावल गया जिला पर ही तैयार हो सके अभी यह धान हरियाणा और गुजरात के व्यापारी खरीद कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. किसानों ने पराली प्रबंधन के लिये 60 एच॰पी॰ से अधिक क्षमता के ट्रैक्टर पर अनुदान दिये जाने की मांग किया.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post