शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेव डा0 भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती

पटना.भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेव डा0 भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता  पूर्व  मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने की.

इस अवसर पर  पूर्व  मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की संरचना कर अद्वितीय कार्य किये है. डा0 अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनकी विचार धारा का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल का गठन हुआ, उस समय डा0 भीमराव अम्बेडकर को कांग्रेस का सदस्य नहीं होने के बाबजूद उन्हें देश का विधि मंत्री बनाया गया.  उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माण में डा0 अम्बेडकर के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है तथा आज कृतज्ञ राष्ट्र उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,नरेन्द्र कुमार, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, आलोक हर्ष, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार सिंह, आनन्द माधव, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, आसिफ गफूर, संजीव कुमार कर्मवीर, शंकर स्वरूप, अरविन्द लाल रजक, कुमार आशीष, शशि रंजन, आशुतोष शर्मा, राज किशोर सिंह, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, संजय कुमार पाण्डेय, वैद्यनाथ शर्मा, अनूप कुमार,मोहन शर्मा, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, रेणु सिंह, पंकज यादव, अजय कुमार पासवान, निरंजन कुमार, प्रियंका सिंह, खुशबू कुमारी, प्रमोद राय,वसीम अहमद, सत्येन्द्र कुमार, नलिनी रंजन झा ,राजेंद्र चौधरी,शैलेन्द्र चौधरी,गोरखनाथ सहित अन्य कांग्रेसजनों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. 


आलोक कुमार

भूमि प्रश्नों को हल किए बिना बिहार को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकलना संभव नहीं

  प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और आद्री के निदेशक प्रोफेसर प्रभात पी घोष का निधन अपूरणीय क्षति


पटना.भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और आद्री, पटना के निदेशक प्रोफेसर प्रभात पी. घोष के निधन पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर अपने शोक संदेश में कहा है कि आद्री को एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान बनाने और संवारने में बिहार के बड़े विद्वान व लेखक अरविंद एन दास और अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता के साथ-साथ प्रोफेसर पीपी घोष अपने महान योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. शोक की इस घड़ी में उनके सभी प्रियजनों और करीबियों के प्रति गहरी संवेदनाएं.

        पोलित ब्यूरो सदस्य व खेग्रामस महासचिव धीरेन्द्र झा ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि बिहार को उसके ऐतिहासिक पिछड़ेपन से निकालने के उपायों के अकादमिक कार्य में उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. बिहार में भूमि प्रश्नों पर उनकी खास दिलचस्पी थी. उनका मानना था कि भूमि प्रश्नों को हल किए बिना बिहार को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकलना संभव नहीं है. उन्होंने बदले समय में हाउसिंग राइट को मजबूती देने पर बल दिया था. इस दौर में उनका निधन पूरे बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति है.


आलोक कुमार

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

पल्लिवासियों ने जश्न में चार चांद लगाने में पीछे नहीं रहे

  

पुरोहिताभिषेक की 25वीं सालगिरह पर जश्न चुहड़ी पल्ली में

चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं फादर तोबियास टोप्पो

लगे हाथ जश्न में फादर सुरेंद्र एक्का का जन्मदिन भी मना लिया गया

चुहड़ी . बेतिया धर्मप्रांत में है चुहड़ी पल्ली.यहां पर बुधवार के दिन खास रहा.एक पुरोहित का रजत जयंती तो दूसरे पुरोहित का जन्मोत्सव.दोनों पुरोहितों के जश्न में बेतिया के एक दर्जन पुरोहित आए थे.इसके अलावे पल्ली के आम से लेकर खास पल्लिवासियों ने जश्न में चार चांद लगाने में पीछे नहीं रहे.
     बता दें कि चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर तोबियास टोप्पो है.झारखंड के रहने वाले हैं.फादर टोप्पो के पिता पतरस टोप्पो और माता अल्बिना टोप्पो है.फादर के माता-पिता का निधन हो गया है.दोनों के तीन बच्चों में सबसे छोटका तोबियास है.अब वह चुहड़ी पल्ली का बड़का फादर हैं.
     चुहड़ी पल्ली का बड़का फादर तोबियास टोप्पो का पुरोहिताभिषेक 12 अप्रैल,1998 को हुआ था.उसी का जश्न 12 अप्रैल,2023 को मनाया गया.पुरोहिताभिषेक के 25 साल पूरा कर लिए हैं.
      इस अवसर पर बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये.पल्ली के लोगों के द्वारा फादर तोबियास टोप्पो को आकर्षक तोहफा दिया गया.मौके पर पल्लिवासियों के अटूट प्यार से बोझिल होकर फादर तोबियास टोप्पो अपने उपदेश में भावुक हो उठे और कहा कि लोगों ने बहुत प्यार दिया है. फादर ने अपने मित्र पुरोहितों  में से जो प्रभु के साथ स्वर्गलोक में विराजमान हैं उनको भी याद किए.

आलोक कुमार

गया चौक पर शहीदों को पुष्प अर्पित

 गया.इस जिले में 12 अप्रैल 1974 को गोली कांड हुआ था. सरकारी आकड़े के अनुसार सात लोग शहीद हुए थे.शहीद छात्रों के नाम 1.सज्जन कुमार,रमना रोड गया, 2.विनोद कुमार टिकारी रोड, 3. नवीन कुमार नयी गोदाम, 4. कपिल देव सिंह, 5. रघुनंदन पांडेय,श्री राम मिश्रा, टिकारी, 6. उमेश सिंह सिमरिया गया और 7.राम खेलावन साव अंदर गया है.

     मणिपुर के साथी टीकेन्दर और गया जिले के के उपेंद्र सिंह, गया चौक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित किये.इसके बाद बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय पर समापन समारोह में शामिल हुए. समापन समारोह की अध्यक्षता कुरमामा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री दिनेश्वर प्रसाद और संचालन  नौआगर्दन के विनोद प्रसाद दास ने किया.

     समापन समारोह में मुख्य वक्ता फादर अंटो जोसेफ ने कहा कि गत 03 अप्रैल से दस पंचायत के पदयात्रा का अपना अनुभव रखते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए लोकतान्त्रिक संस्थाओं को कुंद कर विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है अतः जनता को 2024 में विपक्ष की आवाज बनने के लिए कमर कसकर अभी से तैयार होना होगा.

       रामाशीष यादव ने कहा कि आज किसी भी सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है।श्याम बिहारी जी ने कहा कि संविधान के जगह भाजपाई मनु का संविधान पढ़ाने की तैयारी कर रही है और पुनः ब्राह्मणवादी व्यवस्था सरकार थोपना चाहती है.

       राष्ट्र सेवा दल के प्रदेश संगठक कारू ने कहा कि लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान बनारस में 14-15 सितंबर 2022 के पारित घोषणा पत्र को पूरे देश के लोगों के बीच लेकर जाना है. अडानी अम्बानी की दोस्ती पूरा विश्व में मशहूर है. अडानी का पैसा और मोदी का पैसा को अलग करना मुश्किल हो गया है.

       अध्यक्षीय भाषण में दिनेश्वर जी ने कहा कि जिले में किसान संगठन बनाना जरूरी हो गया है एक साल के अंदर गया किसान यूनियन को हर गांव में खड़ा करना होगा. आने वाले छह महीने किसानों का महापंचायत बुलाने के लिए भी तैयार होगी. समापन समारोह चार बजे समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा गया कि आगे के कार्यक्रम और रणनीति पर निर्णय के लिए अगले सप्ताह बैठक बुलाई जाएगी.

          इस बीच गया गोलीकांड के 46वीं वर्षगांठ पर बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. बिहार प्रदेश जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन की ओर से घटना स्थलों पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी गई. इस कार्यक्रम में संगठन के महासचिव अखौरी निरंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) मुंद्रिका प्रसाद नायक, जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह, टिकेंद्र, लालजी प्रसाद, उपेंद्र सिंह, सहजानंद सिंह,हरि शंकर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, कौलेश्वर मांझी, उपेंद्र सिंह सहित अन्य शामिल रहे। इस मौके पर समाजवादी नेता मो. मशरूर आलम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

       बिहार छात्र आंदोलन के दौरान 12 अप्रैल 1974 को गया  में पुलिस गोली के शिकार शहीद छात्रों को श्रद्धांजलि दी गरी. जेपी लोकतांत्रिक सेनानियों ने शहीदों को याद किया.शहीद छात्रों के नाम है 1 सज्जन कुमार,रमना रोड गया, 2 विनोद कुमार टिकारी रोड, 3 नवीन कुमार नयी गोदाम, 4 कपिल देव सिंह, 5 रघुनंदन पांडेय,श्री राम मिश्रा, टिकारी, 6 उमेश सिंह सिमरिया गया,राम खेलावन साव अंदर गया.सभा स्थल पर यह संकल्प लिया गया लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

आलोक कुमार

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

सुशीला चंद्रवंशी को सारण प्रमंडल की जिम्मेदारी दी गई

  



बिहार ओबीसी कांग्रेस ने प्रमंडल प्रभारी नियुक्त किया

 पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के सभी 9 प्रमंडल के प्रमंडल प्रभारी की नियुक्ति की सूचना दी है. सभी पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष को एक एक प्रमंडल की जिम्मेदारी दी गई है.

    रवि गोल्डन को पटना प्रमंडल, डॉ गौतम कुमार को तिरहुत प्रमंडल, उदय चंद्रवंशी को मुंगेर प्रमंडल, भास्कर कुमार यादव को मगध प्रमंडल, सतीश साह को कोशी प्रमंडल, जितेंद्र ठाकुर को दरभंगा प्रमंडल, अविनाश कुमार उर्फ छोटू मंडल को भागलपुर, जरहुल इस्लाम को पूर्णिया प्रमंडल, तो सुशीला चंद्रवंशी जी को सारण प्रमंडल  की जिम्मेदारी दी गई.


आलोक कुमार





मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

लोकतंत्र की आवाज़ बंद किए जाने और षडयंत्र

  अमृत काल नही मित्र काल का दौड़ हैः राष्ट्रीय अध्यक्ष 


पटना. लोकतंत्र की आवाज़बंद किए जाने और षडयंत्र के तहत राहुल गांधी जी की सदस्यता छीने जाने के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी जी एवं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश गरीब दास और बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश कुमार शन्नी के नेतृत्व में बिहार के पटना  में लोकतंत्र बचाओ विशाल मशाल जुलूस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस‘ निकाला गया जो राजापुल होते हुए बांसघाट स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा० राजेन्द्र प्रसाद जी के समाधि स्थल पर समाप्त हुआ.

        राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्रीनिवास ने बताया की देश में जिस तरह व्यक्तिगत संस्थान का दुरुपयोग किया जा रहा हैं इससे साफ़ दिखता है अघोषित आपातकाल पूरे देश मे लागू है और देश में लोग समझ रहे की यह अमृत काल नही मित्र काल का दौड़ है.श्री निवास जी बताया  की हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का एक ही सवाल है कि आखिर 20000 करोड़ जो सेल कंपनी में है वह किसका है ?आखिर क्यों भाजपा देश के सारे यंत्र को उपयोग करके अदानी को बचाना चाहती है?

        बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश कुमार सैनी ने यह बताया कि कहीं जिस तरह से देश की संसद की आवाज को बंद कर दिया गया है जिस तरह से बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है देश की जनता इस पर सवाल ना उठाए इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के लोग मुद्दा को भटका कर अपनी चुनावी रोटी सेंक रहे हैं लेकिन जनता सब समझ रही है और आने वाले दिनों में जनता जल्द ही इसका जवाब देगी वोट की चोट से देगी.

      युवा अध्यक्ष गरीब दास ने कहा की ये सारा प्रपंच सिर्फ एक व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए किया जा रहा है ,आखिर ऐसा क्या है कि देश के प्रधानमंत्री अडानी के मामले पर मौन हैं और जेपीसी की जांच से भाग रहे हैं.

विधायक आनंद शंकर ने मसल जुलूस में भाग लिए और अपने संबोधन में बताया की एलआईसी और एसबीआई का पैसे किसके कहने पर अडानी की कंपनी में लगाया और बोला की राहुल गांधी देश के एक मात्र ऐसे नेता जो इस नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहें है, महिलाओं का दर्द और उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है. विधायक आनंद शंकर ने बताया की देश की आर्थिक स्थिति बदतर होती है गरीब और गरीब हो गया पूरे देश मे किसी का विकास हुआ है वो मोदी जी के मित्र अडानी की हुई है.

    बिहार प्रदेश कंट्रोल रूम के चेयरमैन श्री ब्रजेश पाण्डेय जी ने बताया की राहुल गांधी जी लोक सभा की सदस्यता खत्म एक साज़िश की तहत  खत्म की गाई है ताकि संसद में कोई जनता की आवाज न बन सके और अदानी मोदी की रिश्ते क्या है उसपर कोई कुछ न बोले.

     पूर्व बिहार युवा अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया की देश में युवाओं में आक्रोश साफ झलक रहा है और युवाओं ने मन बना लिया हैं कि नौकरी का जुमला देनेवाली मोदी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंक देगी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सचिव श्री हरि लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस सफल आयोजन धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बोला कि देश में एकमात्र नेता हमारे राहुल गांधी हैं. सभी आवाज बंद कर डरो मत का नारा देकर देश को एकजुटता और समरसता लाने के लिए प्रयासरत हैं.

   इस आयोजन में बिहार युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दौलत इमाम, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अबू तनवीर, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, युवा मीडिया के चेयरमैन अमित कुमार, अमरदीप,खुरम, आरिफ नवाज, विकास कुमार झा, सैयद एजाज अनवर,विजय कृष्ण झा, खुश्बू चंद्रवंशी,ईशा यादव, मुकल यादव, मृणाल कामेश, प्रशांत पाठक, अंजिष्णु, दीपक सहित सैकड़ों कांग्रेसी में भाग लिया.

आलोक कुमार

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास करेंगे

 पटना।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को संध्या 6-30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से “लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस” निकाला जाएगा जो राजापुल होते हुए बांस घाट स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी के समाधि स्थल तक जायेगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास जी करेंगे।

इस मशाल जुलूस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीनिवास वी0भी0जी, भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश सिन्हा सन्नी जी सहित कांग्रेस के विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं सभी वरिष्ट नेतागण के साथ-साथ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के विभिन्न जिला से हजारों की संख्या में आये कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post