बुधवार, 16 अगस्त 2023

स्वतंत्रता की लड़ाई वास्तव में कांग्रेस की लड़ाई थी

  *सदाकत  आश्रम में मना आजादी का 77 वें वर्षगांठ

*जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कर रहे नेहरू पर टिप्पणी-डा0 अखिलेश

पटना ।  यह सोच कर हैरानी होती है कि जिस दल का स्वतंत्रता आन्दोलन में कोई योगदान नहीं था उसके दल के लोग भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर टीका-टिप्पणी करते हैं। भाजपा को छोड़िये इसका मूल रूप जनसंघ का अस्तित्व भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नहीं था। यहाँ तक कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी खुद नेहरू मंत्रिमंडल में मंत्री थे।

यह सब जानने के बाद भी भाजपाई बड़ी बेशर्मी से नेहरू पर टीका-टिप्पणी करते रहते हैं। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सदाकत आश्रम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता के 77वें वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में झण्डे फहराये। इस मौके पर सेवा दल के स्वयंसेवकों ने उन्हें सलामी दी। और लोगों में मिठाइयां बांटी गयी।

डॉ. सिंह ने कहा कि राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस के लिए यह दिन एक ऐतिहासिक अनुभूति देता है। कांग्रेसी होने के नाते हमारे लिये स्वतंत्रता दिवस सबसे अलग है, क्योंकि भारत की आजादी की बुनियाद कांग्रेस के अनगिनत संघर्ष, त्याग और बलिदान पर रखी गई। स्वतंत्रता की लड़ाई वास्तव में कांग्रेस की लड़ाई थी और कांग्रेस की स्थापना भी 1885 में इसी उद्देश्य से की गयी थी।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिये गये राहुल गाँधी के भाषण को 63 फीसदी लोगों ने असरदार करार दिया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को महज 35 फीसदी लोगों ने ही पसंद किया।  मतलब मोदी सरकार की लोकप्रियता गर्त में जा रही है। इसलिए मैं काँग्रेसियों को यह संकल्प दिलाना चाहता हूँ कि आनेवाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेकें।


आज के कार्यक्रम में शरीक होने वाले लोगों में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा,कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी, नरेन्द्र कुमार, श्रीमती ज्योति, बंटी चौधरी, हरखू झा, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राज कुमार राजन, कपिलदेव प्रसाद यादव, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अलोक हर्ष, लाल बाबू लाल, नागेन्द्र प्रसाद विकल, विनय वर्मा,प्रमोद कुमार सिंह, जमाल अहमद भल्लू, विनोद यादव, ज्ञान रंजन, अम्बुज किशोर झा, आसिफ गफूर, अमिता भूषण, आनन्द माधव, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार टुन्ना, गरीब दास,चुन्नू सिंह,  शरवत जहां फातिमा,ललन यादव, जितेन्द्र सिंह, डॉ संजय यादव, सौरभ सिन्हा, मिन्नत रहमानी आदि प्रमुख हैं।

सोमवार, 14 अगस्त 2023

एकता परिषद के विभिन्न संघर्षों और अभियानों से निकटता से जुड़े थे

 * एकता परिषद के कद्दावर कार्यकर्ता थे रवि भाई  (बद्री) नहीं रहे



हैदराबाद. कल रविवार की रात में एकता परिषद के कद्दावर कार्यकर्ता रहे रवि भाई  (बद्री) का देहांत हो गया.हर सोमवार को कुछ दिनों से स्वराज शास्त्र पर गूगल मीट हो रही थी.आज शाम सोमवार को मिलना भी था.यह सब विधि के विधान के कारण सहज विश्वास ही नही हो रहा है.

    कल सुबह मुझे मेंढलेखा महाराष्ट्र में रहकर स्वराज्य पर काम करने वाले  रवि भाई का फोन आया था. कुछ दिनों से कफ की तकलीफ झेल रहे थे.वे कफ की शिकायत को दूर करने के लिए आयुर्वेद की चिकित्सा हैदराबाद के वैद्य के मार्गदर्शन में कर रहे थे.

     हाल ही मे वे डायरिया से परेशान थे.कुछ कमजोरी भी महसूस कर रहे थे.वे बोले की हैदराबाद जाना चाहते है.वहीं बाकी इलाज करेंगे. मैंने पूछा की कमजोरी की  हालत मे कैसे जायेंगे?  वे बोले की बस से जा सकते है.देवाजी भाई बोले की आप इस हालत में बस से मत जाइये.इतना चाहते है तो स्पेशल गाड़ी कर के जायेंगे.देवाजी भाई खुद उन के साथ गये.हैदराबाद के करीब पहुंचने से थोडा समय पहले वे बेहोश हो गये. हैदराबाद में हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

    अभी तक मुझे इतनी ही जानकारी  मिली है. देवाजी भाई हैदराबाद  जाने के लिए वहां से निकल गये है. रवि भाई का असमय इस तरह से जाना बहुत दुखद एवं धक्कादायी है.रवि भाई उन के जीवन प्रवास मे मेंढलेखा महाराष्ट्र पहुंच कर बहुत शांति का अनुभव कर रहे थे. 

   ग्राम सभा के सहयोगी मित्र के रूप में भविष्य मे काम करने की उनकी योजना थी और अचानक मृत्यु ने उन्हें हम से छिन लिया है.उनकी स्मृति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि रवि बद्री भाई की अचानक और असमय इस दुनिया को छोड़कर जाना दुखित करने वाला है. रवि भाई लंबे समय तक एकता परिषद के कार्यों और अभियानों से जुड़े रहे.राजस्थान के सहरिया आदिवासियों के बीच संगठन का कार्य बारां के शाहाबाद में रहकर किया. अभी पिछले कुछ सालों से वे मेंढलेखा महाराष्ट्र में रहकर स्वराज्य पर काम कर रहे थे. ईश्वर इस क्षति को सहन करने की शक्ति उनके परिवार को प्रदान करें.रवि भाई को विनम्र श्रद्धांजलि और सादर नमन.

मनीष राजपुत ने कहा कि बहुत याद आते रहोगे रवि भाई एक सच्चे मित्र ओर वंचितो के सच्चे ईमानदार कर्मठ समाजिक कार्यकर्ता जिनके दिल में गरीबों के प्रति प्यार और उनको अधिकार दिलाने की ललक उन्होंने दूर से आकर राजस्थान के शाहबाद में आकर सहरिया आदिवासियों के बीच रह कर उनकी जीवन शैली जी कर उनकी जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ी वह हमेशा उनके जीवन स्तर ऊपर ले जाने के लिये संवाद करते थे .

आज उनको अपने बीच न होने की खबर मिली मन बहुत  ही दुखी है. पिछली बार जब वह ग्वालियर आये थे फोन पर चर्चा हुई.लेकिन मिल नहीं पाया.मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला ऐसे साथी को चला जाने मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है.ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे.

अनिलकुमार मनमेड़ा ने कहा कि घनिष्ठ मित्र एवं एकता परिषद के सह-प्रचारक रवि बद्री का आज निधन हो गया. शोक संवेदनाएँ. वह हैदराबाद के रहने वाले थे और एक आईटी पेशेवर थे. फिर उन्होंने सामाजिक कार्य और आंदोलनों में अपना करियर चुना. वह जय जगत 2020 के संबंध में एकता परिषद के विभिन्न संघर्षों और अभियानों से निकटता से जुड़े थे.

 

आलोक कुमार

समाज को जागृत करना है

  


बेतिया.प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी के द्वारा आज सोमवार को सेंट माइकल एकेडमी, बेतिया में ‘नशा मुक्ति अभियान‘ पर कार्यशाला आयोजित की गयी.

           प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से जिले के शैक्षणिक संस्थानों में नशा मुक्ति अभियान चलाया रहा है. इस अभियान की शुरुआत सोमवार 7 अगस्त को की गई.पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, ब्रह्माकुमारी अंजना बहन अभियान की मुख्य वक्ता व राजीव कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाते हुए नशा मुक्त मोबाइल वैन को रवाना किया गया. नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर संचालित यह अभियान जिले में 18 अगस्त तक संचालित किया जाएगा.इस दौरान शहर से लेकर गांव तक के स्कूलों, चौक चौराहों पर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा. अभियान के दौरान स्कूली बच्चों व आम लोगों को जागरूक करने को लेकर उन्हें जानकारी दी जाएगी.

    इस अभियान के तहत सेंट माइकल एकेडमी, बेतिया में  ‘नशा मुक्ति अभियान‘ पर कार्यशाला आयोजित की गयी.राजस्थान के माउंट आबू से आये राजीव कुमार जी के द्वारा कार्यशाला संचालन किया गया. मौके पर उन्होंने भारत के होनहार व देश का भविष्य रूपी 450 छात्र - छात्राओं को तनाव मुक्त जीवन जीने तथा गलत नशा जैसे मोबाईल गेम, टोबैको , गुटखा  और बुरी  आदतों को छोड़ने और अच्छी तथा सकारात्मक आदतों के नशा करने की सीख,उदाहरण और क्रियाकलाप करवाया. साथ ही साथ छात्र और शिक्षकों ने स्वयं नशा न करने तथा नशामुक्त परिवार और समाज बनाने का प्रण तथा संकल्प लिया. भारत  7.17 करोड़ लोग नशे के शिकार है और 23000 लोग नशे से मर जाते है.जिसमे युवाओं की संख्या सर्वाधिक है.

     हमेशा देश के पीएम कहते है कि भारत देश का युवा देश माना जाता है.हमें युवाओं को नशे से बचाकर युवा शक्ति का राष्ट्र निर्माण में प्रयोग करना है.आंकड़ो से पता चलता है कि देश में दस करोड़ लोग नशे की गिरफ्त में हैं, जिनमें अधिकतर युवा हैं.यह बहुत ही चिन्तनीय है.हर वर्ष पच्चीस सौ से तीन हजार युवा नशे की लत के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं.पंजाब बोर्डिंग स्टेट होने के कारण पाकिस्तान से नशे की तस्करी हो रही है.नशा तस्करी के कारण हर प्रकार के क्राईम की वृद्धि हो रही है.समय पर समाचार पत्रों से पता चलता है कि उत्तर भारत में हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम तस्करी के मामले सामने आए हैं.यह सब पाकिस्तान की तरफ से तस्कर होता है.पहले पंजाब में प्रभाव ज्यादा होने के कारण हरियाणा के भी आधा दर्जन से भी अधिक जिले नशे की गिरफ्त में हैं.

नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा.स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एनसीसी स्काउट्स, एनएसएस तथा रेडक्रॉस की गतिविधियों से जोड़ कर समाज को जागृत करना है.सेंट माइकल एकेडमी के सह प्राचार्य विजय विक्टर ने भी महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये.

 

आलोक कुमार

तिरंगा झंडा कपड़े का टुकड़ा नहीं


' तिरंगा झंडा कपड़े का टुकड़ा नहीं,देश की आन बान व शान का प्रतीक.तिरंगा यात्रा मे शामिल आदिवासियों से मुखातिब हुए जिलाधीश संजय कुमार. आदिवासियों की समस्याओं का होगा समाधान,नशे से दूर हो सहरिया...

 श्योपुर. तिरंगा देश की आजादी का प्रतीक है. यही हमारे देश को बुलंदी पर ले जाता है.यह कोई कपड़े का टुकड़ा नहीं बल्कि यह देश की आन बान और शान का प्रतीक है.इसे कल अपने घरों पर लगायें तथा संभाल कर रखें.

उक्त उद्गार श्योपुर जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार का है.जिलाधिकारी महोदय लगभग सत्तर गांवों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने आये थे. लगभग 1500 सहरिया महिला और पुरूषों‌ के बीच महात्मा गांधी सेवा आश्रम परिसर में उन्होंगे आगे कहा कि आप लोग देश की मुख्य धारा से जुड़ें इसीलिए आपको इस तिरंगा यात्रा से जोड़ा गया है. इससे हमें जानकारी मिलती है कि देश में क्या हो रहा है. गांव में रहकर हम यह नहीं जान पाते.

   उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक सहरियाओं की स्थिति काफी खराब थी.उन्हें मध्य प्रदेश की पांच अत्यंत पिछड़ी जनजातियों शामिल किया गया.अब स्थिति में काफी बदलाव आया है यह आपकी एकता से तथा सरकार के प्रयासों से संभव हुआ है. ऐसी यात्रायें हमारे अंदर राष्ट्रभाव जगाती है जिसके सबसे बड़े प्रतीक महात्मा गांधी है हमें उनके रास्ते पर चलना है.

उन्होंने कहा कि सहरियाओं में शराब का काफी प्रचलन है तथा गुटखा तो महिलाएं भी खाती है इसे कोई खत्म नहीं कर सकता जब तक कि हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे हमारे पास पैसा तो आया है पर यदि उसका नशे में दुरुपयोग करेंगे तो हमारी जिंदगी में परिवर्तन आने वाला नहीं है.

    उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि सहरियाओं की जमीन पर दबंगों का कब्जा है अब उन्हें समझना होगा कि दबंगों का जमाना अब खत्म हो गया है. हम उन्हें आपकी जमीनों से मार कर भगा देंगे आप एक हो तथा प्रशासन आपके साथ है. तो कोई दबंग आपके पास आने वाला नहीं है.

   उनका कहना था कि यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा पर ध्यान देना होगा जगह जगह आपके बच्चों के लिए छात्रावास बने हैं. जहां खाना, रहना किताबें सब मुफ्त मिलता है उन्हें वहां एडमिशन दिलाये.

   उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश की अत्यंत पिछडी जनजातियों के लिये जिनमें सहरिया भी शामिल हैं केंद्र सरकार के निर्देश पर दो हजार करोड़ रुपए का एक प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, आवास आदि का विकास शामिल है. उन्होंने सहरियाओं को बताया कि बैंक के क्रियोस्क आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं इसलिए पैसा लेते समय ध्यान रखें हम भी उनपर नजर रखेंगे.

  महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन ने जिलाधीश महोदय को महात्मा गांधी सेवा आश्रम के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एकता परिषद के जिलाध्यक्ष गंगाराम आदिवासी ने कलेक्टर संजय कुमार को सहरिया समाज को आ समस्याओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम को छोटेलाल सेमरिया सहित विभिन्न गांवों से पधारे सहरिया समाज के जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक गांधी सेवा आश्रम जयसिंह भाई तथा आभार प्रदर्शन महात्मा गांधी सेवा आश्रम के उपाध्यक्ष कैलाश पाराशर ने किया.


आलोक कुमार 

एक पखवाड़ा के बाद दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

  * नीलेश  मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद


पटना.पटना पुलिस ने कहा है कि 31.07.23 को कुर्जी मोड़ के पास नीलेश कुमार उर्फ नीलेश मुखिया पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग कर जख्मी कर दिये जाने की घटना प्रतिवेदित हुई थी.     

    अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.वरीय पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अपराधियों 1. मोहम्मद राजा एवं 2. सैय्यद शाहनवाज को 02 पिस्टल एवं 04 मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया गया है.

   बता दे कि पटना नगर निगम में 22 बी वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया को 31 जुलाई को 10ः30 बजे दिन में घर से कार्यालय जाने के दौरान अपराधियों ने 7 से 8 गोली मारी थी. जिसमें नीलेश मुखिया बुरी तरह घायल हो गए थे.उनको तुरंत कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में लाया गया.इसके बाद हॉस्पिटल के सीएमओ ने नीलेश मुखिया को रेफर कर दिए. परिजनों नीलेश मुखिया को रूबन अस्पताल ले गए.यहां पर शरीर में मारी गोली को निकालने में चिकित्सक सफल हो गए.हालत की गंभीरता को देखते हुए नीलेश मुखिया को वेंटिलेटर पर रखा गया.

    बताया गया कि नीलेश मुखिया भाजपा नेता भी हैं. इसके कारण लोकल बीजेपी नेता कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे थे.पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद भी गए थे.पप्पू यादव भी गए थे.तब जाकर नीलेश मुखिया गोली कांड के मामले ने तूल पकड़ा. इसके बाद आज सोमवार को पुलिस ने इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 पिस्टल 4 मैगजीन व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक, लाल कलर के अपाचे व काले कलर के पल्सर बाइक को बरामद किया है.

   वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि 31 जुलाई को वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया पर अंधाधुंध गोलीबारी करने का मामला सामने आया था. वहीं इस वारदात में कुल 6 अपराधी शामिल है. वहीं इस घटना में शूटर समेत नामजद पप्पू राय और धप्पू राय,गोरख राय के साथ अन्य के शामिल होने की पुष्टि की गई है. वहीं पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधियों ने सुपारी देकर हत्या करने के बाद कही है. वहीं पटना एसएसपी ने बताया है कि पकड़ में आए दो शूटर मोहम्मद राजा पटना सिटी के रहने वाले हैं. फिलहाल घटना में शामिल 4 अपराधी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश पटना पुलिस लगातार कर रही है और जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

   वहीं इस मामले को लेकर बताया कि 31 जुलाई को दीघा में अपने आवास से पार्षद पति नीलेश मुखिया पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रोड स्थित कार्यालय जा रहे थे। बताते दे कि, इस दौरान दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने 7 गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पटना एसएसपी की मानें तो लगभग डेढ़ महीने की रेकी के बाद सूत्रों ने घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल अभी भी नीलेश मुखिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

   क्या था मामलाः पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया सह भाजपा नेता 31 जुलाई को घर से कार्यालय जा रहे थे. जैसे ही निलेश कुमार ऑफिस के समीप गाड़ी रोकते हैं, शूटरों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती है. दो बाइक पर सवार 6 अपराधी ने सात गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. पार्षद पति को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. फिलहाल, दिल्ली में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

आलोक कुमार

रविवार, 13 अगस्त 2023

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

 

* वरिष्ठ नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष
डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार मजबूती की तरफ बढ़ रही है.इसी क्रम में आज सदाकत आश्रम में पूर्वी चम्पारण के तीन वरिष्ठ नेता डा0 सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जो नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उनमें पूर्वी चम्पारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव, जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा एवं कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी माला ठाकुर शामिल हैं.

         कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि राहुल गाँधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनैतिक विचारधारा से प्रभावित होकर एवं डा0 सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पुर्नउत्थान अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तीनों नेताओं के आने से आने वाले चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस में आने वाले नेताओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर पूर्वी चम्पारण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई0 शशि भूषण राय उर्फ़ गप्पू राइ एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पाण्डेय उपस्थित थे.

आलोक कुमार 

एक पीढ़ी तैयार करना जो देश और समाज को हर स्तर पर नेतृत्व प्रदान करें

  * एन0एस0यू0आई0 कांग्रेसी विचारधारा का स्टार्टअप- डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

* अगले विधानसभा चुनाव में एन0एस0यू0आई0 की भूमिका होगी तय-डा0 अखिलेश सिंह

पटना. एन0एस0यू0आई0 कांग्रेसी विचारधारा का स्टार्टअप है, कांग्रेस की राजनीति की नर्सरी. भारत के युवा मस्तिष्क में कांग्रेसी सोच का बीजारोपण हो इसी ध्येय से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में एन0एस0यू0आई0 की स्थापना की.उनकी योजना थी देश में कांग्रेस की विचारधारा और राजनीति के इसके संस्कार से पोषित एक पीढ़ी तैयार करना जो देश और समाज को हर स्तर पर नेतृत्व प्रदान करें.

     ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सदाकत आश्रम में आयोजित एन0एस0यू0आई0 के कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से राजनीति में रहने के कारण मैं समझता हूँ कि नेतृत्व निर्माण के लिए छात्र जीवन में इसका क्या योगदान है. राजनीतिज्ञ के तौर पर भविष्य की बुनियाद छात्र जीवन में ही रखी जाती है.युवा मन में राजनीतिक विचार का आकर्षण जीवन भर प्रेरित करता रहता है.

    उन्होंने कहा कि देश में चारो तरफ हाहाकार है और प्रधानमंत्री सूट बूट पहनकर विदेश भ्रमण करते रहते हैं. मोदी सरकार निरंकुश और अहंकारी बन गयी है. बहू-बेटियों की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही है. मणिपुर जल रहा है, नौजवान बेरोजगार घूम रहा है और महिलाएं महंगाई के बोझ से दबी जा रही हैं. इस अवसर पर हम एन0एस0यू0आई0 को संकल्प दिलाना चाहते हैं कि जबतक मोदी सरकार को उखाड़ नहीं फेकेंगे तबतक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

          डा0 सिंह ने एन0एस0यू0आई0 नेतृत्व को यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.इस कार्यक्रम का संचालन एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया.जो नेता आज के कार्यक्रम में शामिल रहे वे हैं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अमित कुमार टुन्ना, लाल बाबू लाल,  राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा,  कपिलदेव प्रसाद यादव, राज कुमार राजन,  डा0 विनोद यादव, केशर कुमार सिंह, कैशर खाँ,  ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष, ललन यादव, सुन्दर सहनी, शंकर स्वरूप पासवान, शास्वत शेखर, मानषी झा,  शशि भूषण राय, धर्मवीर शुक्ला, प्रशांत ओझा, सूरज यादव, आदित्य राज सिन्टू, विवेक पटेल, रमीज राजा, नितेश कृष्णवंशी ।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post