बुधवार, 29 नवंबर 2023

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पटना के ज्ञान भवन में

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

गया । उद्योग विभाग, बिहार सरकार, राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत 13 और 14 दिसंबर 2023 को पटना के ज्ञान भवन में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023’ का आयोजन किया जा रहा है। इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बीटीएमसी बोधगया के सभाकक्ष में विभिन्न देश के तमाम मॉनेस्ट्री के केयरटेकर एवं मॉनेस्ट्री के हेड ऑफ़ मोंकगण के साथ बैठक कर कैसे बड़े-बड़े उद्योग को बिहार में संस्थापित किया जाए इसपर विचार विमर्श किया गया। आज बैठक में 63 मॉनेस्ट्री प्रतिनिधि/ केअर टेकर उपस्थित हुए हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी मॉनेस्ट्री के प्रतिनिधि को बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन का प्रयास है कि आप सभी अलग-अलग विभिन्न देशों से जुड़े हुए हैं आप सभी बोधगया में आपका मॉनेस्ट्री भी है। बिहार के साथ-साथ गया जिला को इकोनॉमिकली ग्रोथ करने में आगे बढ़े। बिहार में बड़े-बड़े अपने उद्योग संस्थापित करने के लिए आप अपने स्तर से भी अपने देश के उद्योगपतियों को प्रेरित करे।

    बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन करने के पीछे सबसे बड़ा मकसद राज्य में बाहरी निवेशकों को आकर्षित (Attract Investors) करना होता है. इसमें दुनिया भर के निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है।

     13 दिसंबर को टेक्सटाइल, लेदर, फूड प्रोसेसिंग, जनरल मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एवं ईएसडीएम जैसे उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

    आज की बैठक में बिहार में विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहन पर विशेष रूप से परिचर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं को राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना, उत्तम कानून व्यवस्था और शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल की जानकारी दी गई तथा अपने देश के निवेशकों को अधिक से अधिक निवेश करने का अनुरोध किया गया।

    बैठक में सभी देशों के मोनास्ट्री के केयर टेकर को बताया गया कि इस दो दिवसीय मेगा इवेंट में बिहार के बदलते औद्योगिक परिदृश्य को प्रस्तुत किया जाएगा। इसका मकसद निवेशकों को प्रोत्साहित और आकर्षित है। दो दिन के इस कार्यक्रम में बिजनेस नेटवर्किंग, ज्ञानवर्धक चर्चाएं, तालमेल और साझेदारी के अवसरों की खोज से संबंधित सत्र होंगे।

       इतिहास, संस्कृति और कृषि के के लिए जाने जाना वाला बिहार अब औद्योगिक विकास के पथ पर अग्रसर है। पिछले कुछ वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। 2021-22 में बिहार की विकास दर (10.98%, देश में तीसरी सबसे अधिक थी। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 ने राज्य में औद्योगिक भागीदारी के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार किया है। अब यहां उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए यहां निवेशकों के अनुकूल औद्योगिक नीतियां बनायी गयीं हैं जिनमें प्रमुख हैं- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016, बिहार कपड़ा और चमड़ा नीति 2022, बिहार ब्योफ्यूएल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023, बिहार लॉजिस्टिक नीति 2023 । इन नीतियों के तहत आकर्षक इंसेंटिव और सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। उपयुक्त अवसर और अनुकूल वातावरण के कारण बिहार अब औद्योगिक उड़ान के लिए तैयार है।

    आज की बैठक में उप उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, पटना से आये उद्योग विभाग के नोडल पदाधिकारी विवेक आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, सचिव बीटीएमसी, बीटीएमसी के सभी सम्मानित सदस्यों, आईबीसी के जनरल सेक्रेटरी सहित 63 मोनास्ट्री के हेड/इंचार्ज/केअर टेकर उपस्थित थे।

आलोक कुमार

सोमवार, 27 नवंबर 2023

कैथेड्रल से शाम 4बजे जुलूस निकला

लखनऊ से  शैलेंद्र शाह लिखते है कि यहां पर कैथेड्रल से शाम 4बजे जुलूस निकला

इलाहाबाद धर्मप्रांत का हिस्सा था लखनऊ धर्मप्रांत.इलाहाबाद धर्मप्रांत के 10 जिले (लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराईच, सीतापुर, खीरी, नैनीताल और अल्मोडा) शामिल था..12 जनवरी, 1940 को लखनऊ धर्मप्रांत स्थापित हुआ.युद्ध के कारण, लखनऊ के पहले बिशप को 12 दिसंबर, 1946 को नियुक्त किया गया और 16 फरवरी, 1947 को धर्मप्रांत पर कब्ज़ा कर लिया गया.इस धर्मप्रांत के निर्माण के समय, बीपी एंजेलो पोली, ऑफ कैप, इलाहाबाद के बिशप को नए धर्मप्रांत  का प्रशासक नियुक्त किया गया था.वर्तमान में लखनऊ धर्मप्रांत में उत्तर प्रदेश के आठ नागरिक जिले शामिल हैं, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराईच, सीतापुर, हरदोई और खीरी है.
इस समय लखनऊ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष गेराल्ड जॉन मैथियास है.इनके ही नेतृत्व में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया.लखनऊ से शैलेंद्र शाह लिखते है कि यहां पर कैथेड्रल से शाम 4 बजे जुलूस निकला.

आलोक कुमार

 

रविवार, 26 नवंबर 2023

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न


आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

पटना  l अगामी   लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है l इसी क्रम में  रविवार को  सदाकत आश्रम,पटना में श्री लालजी देसाई तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशों के बाद सेवा दल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  की l निर्देश मिलने के बाद सेवादल के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर चुनावी तैयारियों पर मंथन किया।  बिहार कांग्रेस सेवादल  प्रभारी अफरोज खान तथा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई l

एक ओर जहां सेवादल की युवा इकाई बूथ जोड़ो यूथ अभियान में जुटी है वहीं अब  सेवा दल ने  पदाधिकारियों को जिलों में जाकर पार्टी की नीतियों-कार्यक्रमों के प्रचार का जिम्मा सौंपा है। सेवादल  प्रदेश के सभी 38 जिलों में अपना यह अभियान चलाएगा।इस दौरान जहां पार्टी की नीतियों की जानकारी लोगों को दी जाएगी वहीं केंद्र की मोदी सरकार के शासन के 10 वर्ष में देश को हुए नुकसान से भी अवगत कराया जाएगा l सेवा दल के नेता-कार्यकर्ता अपनी वर्दी में पंचायत और प्रखंड स्तर पर एक-एक घरों में जाएंगे और लोगों से मिलकर उन्हें कांग्रेस की नीतियों देश की आजादी के बाद से अब तक देश के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस बैठक में पूरे प्रदेश से प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवक शामिल हुए और इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी l इसमें सेवा दल की ओर से गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क अभियान, बीजेपी और आरएसएस के झूठ को बेनकाब करने के साथ शिविर श्रृंखला और कार्यशाला के माध्यम से नए सदस्य बनाने के अभियान की शुरुआत की गई है l

बिहार कांग्रेस सेवादल  प्रभारी अफरोज खान ने कहा की हम सेवादल को और नए कलेवर में ढालने के लिए प्रशिक्षण और जरूरी संसाधन सामग्री तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में भारत की जो विचारधारा है वो संकट से गुजर रही है, जिसकी वजह से इंसान-इंसान में भेद हो रहा है. इससे मानवीय परंपराएं टूट रही हैं और ऐसे में देश को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है l

बैठक में मोहम्मद रजा खान आदित्य पासवान विपिन झा आशुतोष कुमार राजकुमार मंडल तथा रुचि सिंह सहित वरिष्ठ सेवा दल के नेता शामिल थे.

       प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी सेवादल के विपिन जाने मंच का संचालन किया। उपस्थित सेवा दल बिहार प्रभारी अफरोज खान -प्रदेश प्रभारी, प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार यादव कार्यकारी मुख्य संगठक , रुचि सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष,  आदित्य पासवान प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड,  सुनील कुमार सुमन प्रदेश महासचिव,  राहुल सिंह,  वीरेंद्र देव चौधरी,  असित कुमार चौधरी, आशुतोष रंजन, राजकुमार पूर्वे,  रमेश ठाकुर, मथुरा पंडित,  सायला खातून, निर्मला देवी,  विनोद कुमार पप्पू, सफी उर रहमान अंसारी,  सकरी प्रसाद, रस्म खातून,  विजय प्रताप,  एमडी अबरार उल हक,  जगत नारायण,  सुभाष प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, हिमांशु कुमार उर्फ लाली, प्रीति कुमारी,  ज्योति कुमारी, गुलशन कुमार, मोहित कुमार, पंकज ओझा, कुंदन कुमार, जगदंबा देवी, राहुल कुमार, हेमंत कुमार, मोहम्मद शाहिद अली, विक्रम राज, नुसरत बीवी खातून, गुप्तेश्वर, विनायक सावरकर, जयंत सिंह, रंजीत कुमार, मोहम्मद एनुअल दिन खान, निखत परवीन, मोहम्मद सलीम, सोनू कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थीं।


आलोक कुमार

संविधान दिवस के रूप में मनाया

 संचालन की सराहनीय भूमिका शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया

समेली (कटिहार). नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत)
सह यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस ब्राइट करियर शिक्षण संस्थान में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया। संचालन की सराहनीय भूमिका शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया। 

    कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुखिया चंदन कुमार, ब्राइट करियर शिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिव शंकर राय एवं सचिव मिथलेश पोद्दार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।इस अवसर पर उप मुखिया चंदन कुमार मंडल ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन संविधान की विशेषता को जन जन तक पहुंचाना एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना हिस्सों का उद्देश्य है।26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा इसे अंगीकार किया गया।

     इसके पश्चात संविधान सभा के सभी सदस्यों ने 24‌ जनवरी को को इस  हस्ताक्षर किए।और 26 नवंबर 1950 को इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।इस उद्देश्य से हम भारतवासी प्रत्येक वर्ष इस तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर यूथ पावर सचिव मिथिलेश कुमार पोद्दार,अभय कुमार छन्नू, देवव्रत कुमार आडवाणी आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।वहीं इस अवसर पर शिक्षण संस्थान प्रीति कुमारी, स्नेहा कुमारी,लुशी कुमारी,पूजा कुमारी,जुली कुमारी आदि छात्र छात्राओं ने लोक कला संगीत पर आधारित मनमोहक गीत संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


आलोक कुमार


बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डा.जेम्स शेखर के नेतृत्व में राजा ख्रीस्त का पर्व संपन्न

बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डा.जेम्स शेखर के नेतृत्व में राजा ख्रीस्त का पर्व संपन्न हो गया.खास बात यह है कि यहां पर तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया.इसमें धर्मप्रांत के भक्त शामिल हुए.झारखंड में स्थित दिव्य केंद्र, हज़ारीबाग़ से फादर सेबेस्टियन, वीसीए फादर डेवेसी वीसी और सिस्टर रेश्मी आये थे.इस टीम से भक्तगण को काफी लाभ मिला.

   पहले दिन 24 नवंबर को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित किये.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर का दिन रहा.

   भक्तों को आशीष दिये और पवित्र मिस्सा अर्पित किये.काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर ख्रीस्त को ही राजाओं का राजा माना.इसके साथ ही तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन समाप्त हो गया.

  आलोक कुमार

  






 

शनिवार, 25 नवंबर 2023

ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने

ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने

गया। ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

       आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

       जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रेषित करे।

             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।

             जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।

             जनता दरबार में बिजली विभाग से संबंधित पांच मामले आए, जिसमें बिजली मीटर लगने के बावजूद एवरेज बिलिंग देने की बात बताई गई। इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि एवरेज बिल्डिंग को समाप्त कर एक्यूरेट बिल देते हुए राशि को एडजस्ट करना सुनिश्चित करें।

     जनता दरबार में कुछ आवेदक कृषि विभाग से संबंधित रहने पर जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हर हाल में किसानों को उपलब्ध करवाई।


आलोक कुमार

राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ


गया के गांधी मैदान में आज से शुरू हुआ 10 दिवसीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार

     गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज गया के गांधी मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। मौके पर गया के उप विकास आयुक्त(डीडीसी) श्री विनोद दूहन भी मौजूद रहें।

          जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम कहा कि इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है।

       इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए। इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में अलग अलग डिज़ाइन के खादी एव ऊनि कपड़े से बने सामग्री को यहां लगाया है, जिसे आम लोग खरीद सके। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार को काफी सराहना कर रही है कि आज इसी योजना के लाभ से आज गांधी मैदान में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं।

        इस मेला में बांके बाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा भी लेमन ग्रास से बने विभिन्न सामग्री यथा साबुन तेल एवं फिनायल इत्यादि का भी काउंटर लगाया है, जो लोगों को काफी भा रहा है।

        हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। यह मेला 24 नवम्बर से 03 दिसंबर 2023 तक चलेगा और प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10रू30 बजे से रात्रि 9रू00 बजे तक खुला रहेगा।

         बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है।

         मेला में  हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट की 60 संस्थाओं द्वारा बिहार में  उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है। इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके एवं इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले।

         खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। इसके लिए आज हमलोगों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है, हमसब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, की कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post