सोमवार, 11 दिसंबर 2023

योग्य व्यक्तियों को ससमय दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : जिलाधिकारी

योग्य व्यक्तियों को ससमय दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ : जिलाधिकारी

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जिलाधिकारी ने बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़, सिधाव, नौरंगिया दरदरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं के कार्य प्रगति का लिया जायजा

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने आज बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़, सिधाव, नौरंगिया दरदरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं के कार्य प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

               जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योग्य व्यक्तियों को ससमय योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। योजनाओं का लाभ लेने में आमजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाएं आमजन को सुलभ हो सके इसे सुनिश्चित करना है।

            उन्होंने निर्देश दिया कि आमजनों की सहूलियत को देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर विकास शिविर का आयोजन किया जाय। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं और शिकायतों का नियमानुकूल त्वरित  समाधान किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन करने में अधिकारी तत्परता दिखाएं।

              उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवतापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

               जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है। जनसंवाद के दौरान प्राप्त सुझाव/शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। राज्य स्तर तथा जिलास्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का तुरंत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

              नौरंगिया दरदरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के सामने अवस्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण अविलंब कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग को क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन, नौरंगिया दरदरी तथा निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, नौरंगिया का जायजा भी लिया। पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित लोक सेवा अधिकार काउंटर को भी पूर्ण रूपेण संचालित करने का निर्देश दिया गया।

भ्रमण के दौरान स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ली। इस क्रम में कई माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी को।अवगत कराया गया।

             इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे सहित अन्य जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

रविवार, 10 दिसंबर 2023

मन्नत मांगने वालों की मन्नते पूरी हो जाती

 दुसैया.पश्चिम चंपारण जिले में रहने वाले बेतिया क्रिश्चियन क्वाटर्स और पादरी दुसैया के लैटिन कैथोलिकों के बीच हर्ष का दिवस रहा.आज रविवार को ग्वादालूपे की मां मरियम का वार्षिक पर्वोत्सव था.यहां पर ग्रोटों है जिसमें ग्वादालूपे मां मरियम की प्रतिमा है.यह चमत्कारिक माता है.मन्नत मांगने वालों की मन्नते पूरी हो जाती है.

   आज सुबह 9:00 बजे से नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी चर्च, बेतिया से यात्रा निकाली. जिसमें करीब 2000 मरियम भक्तों ने भाग लिया. यह पैदल यात्रा सवा 11:00 बजे मां मरियम के चर्च दुसैया में पहुंची.जहां स्वागत के बाद सभी श्रद्धालु भक्तों जिनकी संख्या करीब 4000 से 5000 थी. उनका भोजन कराया गया. 

       तत्पश्चात करिश्माई  प्रार्थना एवं मिस्सा पूजा संपन्न हुआ. समारोही मिस्सा के नेतृत्व करने मुजफ्फरपुर धर्मप्रान्त अतिमाननीय श्रद्धेय बिशप काजिटन फ्रांसिस ओस्ता आए थे.उनके साथ बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोबियस के अलावे दर्जनों पुरोहित थे.इन बिशप और पुरोहितों को "आओ चले हम बेदी के पास येसु बुलाता अपने पास

गाते बजाते झूमते चले उनकी बढ़ाई में नाचे हम

ताली बजाओ ढोल बजाओ प्रभु ईश्वर की स्तुति गाओ

सारी सृष्टि तेरी कलाकृति सुंदर लगे मन भाये मुझे

करता निर्वाह तुझ से धरती में दिल से मन से कहुं धन्यवाद..आओ चले हम बेदी के 

मुझको बनाया अपने ही जैसा प्रेम करना सीखाया मुझे

मेरी सुरक्षा करता सदा अंतत प्रेम का स्वामी प्रभु..आओ चले हम बेदी के" प्रवेश गान के साथ पूजा बेदी तक लाया गया.

  

बलिदान, तत्पश्चात ग्वादालूपे माँ मरियम की शोभा यात्रा.मुख्य अनुष्ठानदाता मुजफ्फरपुर धर्मप्रान्त अतिमाननीय श्रद्धेय बिशप काजिटन फ्रांसिस ओस्ता ने नेतृत्व किया. इसके बाद पादरी दुसैया गांव में मां मरियम की डोली यात्रा निकली गयी. 


आलोक कुमार




मामलों की दयनीय स्थिति से गहराई से प्रभावित


 


जुबली एवं आजीवन व्रत धारण समारोह

पटना.बालूपर पटना में सिस्टर्स ऑफ द सेक्रेड हार्ट सोसाइटी की सिस्टरों का निवास स्थान है.यदुवंशी नगर में प्रोविंशियल हाउस है. सिस्टर्स ऑफ द सेक्रेड हार्ट 1926 में बिहार के बेतिया में बेल्जियम के जेसुइट पुजारी, रेव बिशप लुइस वानहॉक द्वारा स्थापित एक स्वदेशी मण्डली है.प्लेग और हैजा जैसी बार-बार होने वाली बीमारियों, मजबूत जाति व्यवस्था, अंधविश्वासों और सामंती समाज के अस्तित्व के कारण गाँव की महिलाओं और बच्चों की स्थिति दयनीय थी. बिशप, मामलों की दयनीय स्थिति से गहराई से प्रभावित होकर, भारतीय बहनों की एक मंडली बनाने के लिए प्रेरित हुए, जिनके पास स्थानीय परंपराओं, संस्कृति और भाषा का ज्ञान और समझ थी.

  इस प्रकार, बिशप ने नौ स्थानीय उम्मीदवारों की पहचान की, उन्हें औपचारिक रूप से सेक्रेड हार्ट की बहनों की नई मण्डली के लिए उम्मीदवार के रूप में स्वीकार किया गया था. प्रारंभ में नवगठित मंडली स्विस ऑर्डर सिस्टर्स ऑफ मर्सी ऑफ द होली क्रॉस के प्रबंधन और नियंत्रण में थी और उसके मिशन के लिए काम करती थी, जो 1894 से उत्तरी बिहार में काम कर रही थी. होली क्रॉस सुपीरियर भी सुपीरियर जनरल थी सेक्रेड हार्ट मण्डली के.

   चूँकि सेक्रेड हार्ट सिस्टर्स का काम गाँवों में जाकर महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए काम करना था, इसलिए होली क्रॉस सिस्टर्स उन्हें अपने अधीन मानती थीं. चुने गए उम्मीदवार कम शिक्षित थे, और चूँकि गांव के काम के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं थी, इसलिए होली क्रॉस बहनों का उनके प्रति बहुत कम सम्मान था, उनके साथ खराब व्यवहार किया जाता था और बहुत अधिक भेदभाव होता था.


यहां तक ​​कि 1953 में सेक्रेड हार्ट मण्डली के लिए पहले विकार जनरल की नियुक्ति में भी होली क्रॉस सिस्टर्स के रवैये पर कोई प्रबंधन नियंत्रण नहीं था। यह 1969 तक जारी रहा, जब सेक्रेड हार्ट की बहनों ने स्वतंत्रता की ओर पहला कदम उठाया और उनके नए सुपीरियर जनरल चुने गए.


पहला कार्यकाल शुरू में तीन साल के लिए था और इसे एक अवलोकन अवधि माना जाता था. शक्तियां अभी भी होली क्रॉस की बहनों के हाथों में थीं. 1972 में सुपीरियर जनरल को फिर से चुना गया, और तब से मण्डली को अपने निर्णय लेने की शक्ति दी गई.


एसएसएच मण्डली अपनी बहनों के लिए बुनियादी शिक्षा प्रदान कर रही थी, लेकिन लंबे समय से वे उच्च शिक्षा वाले उम्मीदवारों को आकर्षित करने में असमर्थ थे। अधिकांश के पास नर्सिंग या शिक्षण पृष्ठभूमि थी.


1972 तक सेक्रेड हार्ट मण्डली के पास बिहार की राजधानी में एक घर भी नहीं था, जहाँ डायोसेसन प्रशासन का मुख्यालय था. जो बहनें किसी भी उद्देश्य से बिशप हाउस में आती थीं, वे उचित आश्रय के बिना आवारा थीं; अधिकांश समय उनके अन्य मंडलियों के साथ साझा करने के लिए कहा जाता था और उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता था.

 डायोसेसन स्वदेशी मंडली के रूप में, सेक्रेड हार्ट सिस्टर्स मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्य और धर्मार्थ/राहत कार्यों में विभिन्न पैरिश में काम करती हैं.

   सेक्रेड हार्ट की बहनों का मिशन वंचित ग्रामीण लोगों को संगठित और मजबूत करना है ताकि स्थायी सामाजिक और आर्थिक विकास प्राप्त करने में मदद की जा सके और एक न्यायसंगत और न्यायसंगत समाज के लिए प्रयास किया जा सके।


दान, सामाजिक, शारीरिक और आध्यात्मिक कार्य करने में लगी सिस्टर्स सिस्टर एडलिन और सिस्टर बोर्जिया ने शानदार 60 वर्ष कार्य करके हीरक जयंती मनायी.शानदार 50 वर्ष सिस्टर फ्लोरा एक्का, सिस्टर मेरी कुजूर,सिस्टर एडित,सिस्टर बिबियाना तिर्की,सिस्टर आन थोमस और सिस्टर मेरी जौन ने स्वर्ण जयंती मनायी.अमूल्य 25 वर्ष पूरा करने सिस्टर शान्ति,सिस्टर सुनीति और सिस्टर सुजाता ने रजत जयंती मनायी.सिस्टर्स ऑफ द सेक्रेड   हार्ट सोसाइटी में रहने वाली सिस्टर दिव्या केरकेटा,सिस्टर सरिता खुर्रा,सिस्टर हेमलता एक्का,सिस्टर फिलोमिना कुल्लु, सिस्टर पुनम टोप्पो, सिस्टर रजनी तिर्की और सिस्टर अनुपा लकड़ा ने अंतिम व्रतधारण किया.

   यह धार्मिक समारोह प्रेरितों की रानी ईश मन्दिर कुर्जी, दीघा घाट में संपन्न हुआ.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने मिस्सा अर्पित करने वाले पुरोहितों का नेतृत्व किया.

आलोक कुमार




आज लोयोला हाई स्कूल का 24वाँ वार्षिक खेल दिवस-2023 संपन्न



 ऑवर ऑल चैम्पियन ब्लू टीम

पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 बी में लोयोला हाई स्कूल संचालित है.इस स्कूल का स्थापना 1969 में हुआ था.आज लोयोला हाई स्कूल का 24वाँ वार्षिक खेल दिवस-2023 संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश श्री पूर्णेन्दु सिंह (पटना उच्च न्यायालय) थे.सम्मानित अतिथि श्री विजय कुमार, (डीआईजी, सीआरपीएफ मुख्यालय,  दिल्ली) थे.विशेष अतिथि आदरणीय ब्रदर अल्फोंस टोप्पो, प्रधानाचार्य, सेंट  अलॉयसियस हाई स्कूल, रांची, झारखंड थे.

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया.उसके बाद विद्यालय का ध्वज फहराया गया. स्कूल गीत के बाद अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया.स्वागत भाषण प्रिंसिपल वाई.सुधाकर रेड्डी ने दिया. उसके बाद अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.स्पोर्ट्स ओपन की घोषणा की गयी.

सम्मानित अतिथियों ने अपने   संबोधन में कहा कि यह स्कूल काफी तरक्की कर गयी है.मौके पर सम्मानित अतिथि श्री विजय कुमार ने कहा कि मैं भी लोयोला हाई स्कूल के छात्र रहे थे.सेसिल साह के साथ 1983 के ग्रुप के है.


आलोक कुमार

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

एक नहीं अनेक कार्यक्रम रजत जयंती के अवसर पर

 बेतिया.एक नहीं अनेक कार्यक्रम रजत जयंती के अवसर पर संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ.संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के रजत जयंती  के अवसर पर सभी पूर्व प्रिंसिपल फादर लॉरेंस पास्काल , फादर मैथ्यू, फादर जॉर्ज, फादर रिचर्ड आदि मौजूद थे.मौके पर पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार, मुख्य अतिथि थे.पटना जेसुइट प्रोविंस के प्रोविंसिएल डोनाल्ड जे मिरांडा,विशिष्ट अतिथि थे.इन महानुभावों के साथ बच्चों के अभिभावक और शुभचिंतक भारी संख्या में मौजूद थे.

        इसके पूर्व संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के रजत जयंती समारोह के अवसर पर ग्रैंड पेरेट्स डे,इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता,अंतर विघालय म्युजिकल नाटक प्रतियोगिता के साथ इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट रजत जयंती समारोह 2023 कार्यक्रम भी किया गया. 

      अंतर विद्यालय म्यूजिकल नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्राचार्य आर्मस्ट्रांग एडिशन, विद्यालय के उप प्राचार्य रेमंड रेमी, सिस्टर पुष्पा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में नगर के पांच स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया.प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग एडिशन ने कहा कि हमें प्रेम एवं सेवा की भावना से अपने जीवन को अपनाना चाहिए. जिसमें संत जेवियर के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल कर इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया.

 इस प्रतियोगिता में नगर के नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल, केआर स्कूल, सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी, असेंबली ऑफ़ गॉड चर्च स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में संत थॉमस स्कूल के प्रतिभागियों द्वारा प्रति प्रेम एवं उनकी महता को दर्शाया गया.नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल ने राष्ट्र प्रेम की भावनाओं को दर्शाया.वही संत जेवियर स्कूल के प्रतिभागियों ने क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर की स्थापना व उसके जीवनी की प्रस्तुति दी.अंत में प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें संत जेवियर को इस प्रतियोगिता का टॉपर घोषित किया गया.केआर स्कूल को संतावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. द्वितीय पुरस्कार नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों को दिया गया. वही तृतीय पुरस्कार असेंबली आफ गॉड चर्च स्कूल को दिया गया.कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में होली क्रॉस के सिस्टर जेसी, सेक्रेड हार्ट से सिस्टर सुजाता व गहरी मिशन से सिस्टर पुष्पा रही.मंच का संचालन अनघ, अमृत, श्रेयम और वंशिका द्वारा किया गया.मौके पर खेल समीर रेमी, जितेंद्र कुमार, संजीव शील आदि मौजूद रहे.

  बता दें इस समय संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग एडिशन हैं.उन्होंने शिक्षा जगत में 2003 में कदम रखा था.संत जेवियर हाई स्कूल बेतिया में अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में उन्होंने सेवा शुरू की थी. दस साल के अध्यापन के बाद अमेरिका के मैरक्वेट विश्वविद्यालय से उन्होंने शैक्षणिक प्रशासन में स्नातकोत्तर की डिग्री 2015 में हासिल की.फादर एडिसन 1 फरवरी 2015 को संत माइकल हाई स्कूल में उप-प्राचार्य का पद संभाला.बाद में संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य बनाए गए थे.8 साल के बाद संत जेवियर हाई स्कूल बेतिया में अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले  फादर आर्मस्ट्रांग एडिशन प्राचार्य पद पर काबिज हैं.

      उनके नेतृत्व में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय ने जिन ऊंचाइयों को पाया है, वे उसे और आगे ले जाएंगे। विद्यार्थियों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.



आलोक कुमार

स्वास्थ्य उपकेंद्र तुंगी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित कराने के लिए अनुरोध किया

 जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 10 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को दिया गया निर्देश


 

नालंदा । दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 10 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बिहारशरीफ के तुंगी के एक आवेदक द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र तुंगी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित कराने के लिए अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

     मघड़ा के एक आवेदक द्वारा नगर निगम के वार्ड संख्या 47 में नाला निर्माण से संबंधित आवश्यकता के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। थरथरी के एक आवेदक द्वारा जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति के लिए मेधा क्रमांक के निर्धारण में प्रावधान का उल्लंघन किये जाने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

      कुछ अन्य मामलों को लोक शिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

आलोक कुमार

सोनिया गांधी हैं त्याग की प्रतिमूर्ति : डॉ. अखिलेश


 सोनिया गांधी हैं त्याग की प्रतिमूर्ति : डॉ. अखिलेश

9 दिसम्बर कांग्रेसियों के लिए प्रेरणा दिवस : डॉ. अखिलेश

  पटना ।बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी त्याग की प्रतिमूर्ति हैं और उनके जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।  वे शनिवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में श्रीमती सोनिया गांधी का 77वाँ जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी  की जिन्दगी त्याग की गाथा है।  पति की हत्या के बाद अपनी जिन्दगी के साथ दो अबोध बच्चों के भविष्य की चिन्ता करते हुए भी श्रीमती गांधी   राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखा । निजी जिन्दगी की त्रासदी के बीच भी राजनीतिक लालसा उनको कभी विचलित नहीं कर पाया। न चाहते हुए भी कांग्रेस के हित के लिए वे राजनीति में आयीं मगर जब कांग्रेस को सत्ता मिली और प्रधानमंत्री की कुर्सी सामने पड़ी थी तो एक पल बिताये बगैर उन्होंने उसे ठुकरा दिया। भारतीय राजनीति में दुसरा ऐसा मिशाल नहीं। 

श्रीमती सोनिया गांधी   के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को केक खिलाए एवं सैंकड़ों बच्चों को पठन-पाठन सामग्री के अलावा फुड पैकेट का वितरण किया। इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस सरबत जहाँ फातिमा के नेतृत्व में मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डा0 कुमारी सोनी रंजन के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। बाद में महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरबत जहाँ फातिमा ने प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

इसके अलावा सदाकत आश्रम में शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 केदार पाण्डेय की 110वीं जयन्ती मनायी गयी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने स्व0 पाण्डेय के तैल चित्र पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धाँजलि दी। 

सोनिया गांधी  के जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं में शामिल थे - पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, कौकब कादरी, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, नरेन्द्र कुमार, लाल बाबू लाल, बंटी चौधरी, कपिलदेव प्रसाद यादव, नूतन पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन भावना झा, निर्मल वर्मा, असित नाथ तिवारी, शरवत जहां फातिमा, डा0विनोद शर्मा, डा0 संजय यादव, राज किशोर सिंह, शशि रंजन, डा0 आशुतोष शर्मा, संजीव कुमार कर्मवीर, शशिकांत तिवारी, अनुराग चंदन, रूपम यादव, विशाल रंजन, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, शास्वत केदार पाण्डेय, निधि पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा, रेणु सिंह, नीतू सिंह निषाद, सत्येन्द्र पासवान, प्रियंका सिंह,जावेद इकबाल, अरूणा सिंह।

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post