मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी को निलंबित किया

 

सुजीत कुमार राम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी संचालित करने का निर्देश डीईओ को दिया गया

विद्यालय के रसोइया को भी हटाया गया


बगहा. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा -01 प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बांसगांव परसौनी में 05.02.2024 को मध्याह्न भोजन खाने से बच्चे बीमार हुए थे. चिकित्सकों द्वारा समुचित इलाज करने पर सभी बच्चे स्वस्थ हैं और अपने घर चले गए हैं.

     इस जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने इस घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लिया है.तत्काल प्रभाव से उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री सुजीत कुमार राम को निलंबित किये जाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी संचालित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

      ज्ञातव्य हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समर्पित किये गए जाँच प्रतिवेदन में विद्यालय प्रबंधन की उदासीनता एवं लापरवाही सामने आयी है. जांचोपरांत प्रभारी प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए हैं. इस घटना से जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टोला परसौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री सुजीत कुमार राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया गया.

       जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एमडीएम को सख्त निर्देश दिया है कि मध्याह्न भोजन संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए.जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य में लापरवाही, उदासीनता को लेकर उक्त विद्यालय के रसोइया को भी हटा दिया गया है.

आलोक कुमार

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया

मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना का किया शुभारंभ, पोर्टल का भी किया लोकार्पण

पटना। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ में बिहार लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ किया तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया।

        इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत करने के लिये आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। हमलोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का भी पता चल सके। सर्वेक्षण के दौरान पता चला कि 94 लाख से अधिक गरीब परिवार हैं जिनको आर्थिक मदद की जरूरत है। हमलोग ऐसे सभी परिवार के लाभुकों को 2-2 लाख रुपया सहायता राशि देंगे ताकि वे लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसकी ट्रेनिंग भी अलग से दी जाएगी। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ‘ बिहार लघु उद्यमी योजना‘ लागू की गयी है। योजना के अन्तर्गत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब सभी परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है।

      मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े हुये हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस योजना के अलावे अगर कोई अपना रोजगार करना चाहता है तो उनकी भी पूरी मदद करें। हम आपलोगों से अनुरोध करेंगे कि हर जाति, धर्म के लोगों के बीच इस योजना को प्रचारित-प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के क्रियान्वयन में जितना पैसा लगेगा सरकार खर्च करेगी। हमलोग अगले 5 वर्ष के लिये पहला टर्म शुरू कर रहे हैं। इस योजना के बेहतर ढंग से कार्यान्वयन के लिये आप लोग ठीक से कार्य करें। हम यही चाहते हैं कि सभी को मदद मिल जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

  कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुआत ‘ हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊँची उड़ान के लिए बिहार है तैयार थीम के साथ की गई है। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गयी है। जाति आधारित गणना के दौरान 94 लाख से अधिक गरीब परिवार पाये गये। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत ऐसे गरीब परिवार में लाभुक को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। आज इस योजना के लिए आवेदन के पोर्टल का लोकार्पण किया गया है। इसके लिये 61 परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है   योजना के तहत लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जायेगी। प्रथम किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जायेगी। योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य अनुश्रवण समिति के गठन का प्रावधान है जबकि जिला स्तर पर योजना के अनुश्रवण के लिए जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा।

       कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री श्री सम्राट चैधरी जुड़े हुए थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव डॉ० चंद्रशेखर सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक श्री पंकज दीक्षित, हस्तकरघा, रेशम उत्पादन और हस्तशिल्प उद्योग के निदेशक श्री विवेक रंजन मैत्रेय, निदेशक तकनीकी विकास श्री विशाल राज सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी जुड़े हुए थे।

आलोक कुमार

अभियान में अर्थ दंड में लगभग 8 लाख रुपये की वसूली

आजकल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है

 नालंदा। आजकल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। इसके तहत जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बिहारशरीफ में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण, वाहन बीमा, फिटनेस एवं नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा (टोटो) चालक आदि को लेकर लगाये गये  अभियान में अर्थ दंड में लगभग 8 लाख रुपये की  वसूली  की गई ।

            राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जा रहा है। इसके तहत आज बिहारशरीफ में हॉस्पिटल चैक एवं अम्बेर चैक पर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

            जाँच अभियान में हेलमेट, सीट बेल्ट,वाहन प्रदूषण, फिटनेस, बीमा, नाबालिग द्वारा वाहन चालक आदि की जांच की गई।नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगभग 8 लाख रुपये के अर्थदंड की वसूली की गई। दो नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चलाते हुए पाये गये, जिनके विरुद्ध प्रति वाहन 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।


     इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक, यातायात थाना के पदाधिकारी आदि भी मौजूद रहे।

आलोक कुमार 

शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

जिले के कुल-53 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालित हो रही है परीक्षा

 पुलिस अधीक्षक, बगहा, एसडीएम, बगहा सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

सीटिंग प्लान, फिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई आदि का लिया गया जायजा


जिले के कुल-53 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालित हो रही है परीक्षा

बगहा। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू राजकीयकृत डी एम एकेडमी, राजकीय मध्य विद्यालय, नरईपुर, नॉर्थ बिहार सुगर मिल्स प्लस टू उच्च विद्यालय नरईपुर, बाबा भूतनाथ महाविद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था ।   प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

          इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया। डी एम एकेडमी के केंद्राधीक्षक को परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

         निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

             जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।

ज्ञातव्य हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 दिनांक-01.02.2024 से प्रारंभ होकर 12.02.2024 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी।

          प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02.00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

पश्चिम चम्पारण जिला के अनुमंडल मुख्यालय में कुल-53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बेतिया अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 34, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 10 एवं नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं।

     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, श्री कुमार देवेन्द्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार 

सभी कार्यों के प्रगति में तेजी लाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का दिया निर्देश


 जिलाधिकारी ने नगर निगम में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा

बिहारशरीफ। नालंदा जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज अपने कार्यालय वेश्म में नगर निगम बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

     माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में 42 सड़कों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। अभी तक एक सड़क का कार्य पूर्ण हुआ है। लगभग 21 किलोमीटर लंबाई के नाले का निर्माण किया जाना है जिसमें से अबतक 3.5 किलोमीटर नाले का निर्माण पूरा हुआ है।  जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया।

     शहर में 8 चैराहों को सुव्यवस्थित करने का कार्य किया जाना है जिसमें से तीन चैराहे- अस्पताल चैक, खंडकपर चैराहा एवं बड़ी पहाड़ी जंक्शन का कार्य प्राथमिकता से अविलंब करने का निर्देश दिया गया।रामचंद्रपुर बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाते हुए मई तक पूर्ण करने को कहा गया। भरावपर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के संबंध में बताया गया कि पाइलिंग का कार्य पूरा हो चुका है।32 गर्डर को लॉन्च किया गया है, 17 अन्य गर्डर को लॉन्च किया जा रहा है। स्लैब डालने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। 15 मई तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्य अवधि में पुरानी सड़क को हर हाल में मोटरेबल रखने का निदेश दिया।

    नाला रोड के निर्माण  एवं बिहार क्लब के जीर्णोद्धार कार्य में भी तेजी लाने का निदेश दिया गया। बाबा मनीराम अखाड़ा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में बताया गया कि इसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा निविदा की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

      बड़ी पहाड़ी की पहड़तल्ली में फिटनेस पार्क के निर्माण की योजना के संदर्भ में बताया गया कि इसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। इसके उपरांत निविदा की कार्रवाई की जायेगी।

     जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के लिए परियोजनावार आवश्यक संसाधनों की आवश्यकता को सूचीबद्ध करते हुऐ कार्यस्थल पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त को सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

    बैठक में नगर आयुक्त श्री शेखर आनंद एवं बुडको तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


आलोक कुमार 

जेल मैनुअल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने का निर्देश

जिलाधिकारी ने उपकारा, बगहा का किया औचक निरीक्षण

बगहा। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज उपकारा, बगहा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जेल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर बंदियों से मिल रही सुविधाओं को लेकर जानकारी ली।

       जिलाधिकारी ने अधीक्षक, उपकारा, बगहा को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखें। कारा परिसर की समुचित साफ-सफाई, कैदियों को समय पर भोजन, समय पर योगाभ्यास, बीमार होने पर तुरंत इलाज आदि की व्यवस्था करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीटीवी के माध्यम से कारा के अंदर की प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए रखें। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले कैदियों को अन्य जेलों में ट्रांसफर करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया।

               जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उपकारा के बंदियों की सतत निगरानी आवश्यक है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जेल मैनुअल के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नियमानुकूल निर्धारित अवधि पर बंदियों को उनके परिजनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने की व्यवस्था फंक्शनल रखेंगे।

             कैदी वार्ड के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जाड़े से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मैन्युअल के अनुसार कम्बल सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने विभागीय स्तर से प्राप्त हो रही वस्तुओं को स्टॉक पंजी में संधारित करने का निर्देश दिया गया।

         इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अधीक्षक, उपकारा, बगहा, श्री मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार  

कैथोलिक कनेक्ट मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया

भारत में चर्च डिजिटल क्रांति लाने के लिए तैयार है

बैंगलोर.सीसीबीआई द्वारा कैथोलिक कनेक्ट मोबाइल ऐप को सीसीबीआई के अध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ, कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस, बॉम्बे के आर्चबिशप कार्डिनल एंथोनी पूला, हैदराबाद के आर्चबिशप, आर्चबिशप जॉर्ज एंथोनीसामी, उपाध्यक्ष द्वारा लॉन्च किया गया था. सीसीबीआई, आर्चबिशप अनिल कूटो, महासचिव, सीसीबीआई, बैंगलोर के आर्चबिशप पीटर मचाडो, रेव्ह डॉ. स्टीफन अलाथारा, उप महासचिव, सीसीबीआई और श्री माइकल डिसूजा, एनआरआई उद्यमी और परोपकारी.लॉन्च 30 जनवरी, 2024 को बेंगलुरु में सेंट जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज में पूर्ण सभा के दौरान हुआ. यह ऐप भारत पर विशेष जोर देने के साथ वैश्विक कैथोलिक समुदाय के भीतर एक डिजिटल क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.

यह बहुआयामी ऐप एक व्यापक मंच के रूप में कार्य करता है, जो आध्यात्मिक संसाधनों, प्रासंगिक समाचार और स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा, नौकरियां और आपातकालीन सहायता सहित कैथोलिक जीवन सेवाओं की एक श्रृंखला तक पहुंच प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता आसानी से आस-पास के चर्चों का पता लगा सकते हैं और भारत में चर्च द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं तक पहुँच सकते हैं. यह अभिनव दृष्टिकोण परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत करने, कुशल संचार, संसाधन आवंटन और सामुदायिक प्रबंधन को बढ़ावा देने का वादा करता है.

ऐप हितधारकों के रूप में विभिन्न कैथोलिक संस्थानों, संस्थाओं और संघों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. कैथोलिक कनेक्ट ऐप 14 विभिन्न चर्च क्षेत्रों से समय पर समाचार और जानकारी प्रसारित करने के लिए तैयार है. यह उपयोगकर्ताओं को स्थानीय विकास के बारे में सूचित रखने की उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.यह सुविधा उपयोगकर्ताओं के बीच समुदाय और जुड़ाव की भावना को बढ़ाती है, भले ही उनकी भौगोलिक स्थिति कुछ भी हो.

यह कैथोलिकों को उनके संबंधित पैरिशों और धर्मप्रांतों से जुड़ने में भी मदद करता है क्योंकि ऐप "माई पैरिश" और "माई डायोसीज़" के लिए एक पेज प्रदान करता है जिसमें सूचना, घटनाओं, नोटिस बोर्ड, घोषणाओं और श्रद्धांजलियों के लिए अनुभाग हैं. ऐप के उपयोगकर्ता पंजीकरण के दौरान अपने पैरिश और डायोसीज़ का चयन कर सकते हैं.

ऐप सीसीबीआई आयोगों के लिए एक समर्पित स्थान प्रदान करता है, जो उनकी गतिविधियों, प्रशिक्षण सत्रों और कार्यक्रमों को प्रदर्शित करता है.यह इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म आयोग सचिवों को सीधे अपनी पहल दिखाने की अनुमति देता है, जिससे सीसीबीआई के विभिन्न कार्यक्रमों की पहुंच और प्रभाव अधिकतम हो जाता है.

कैथोलिक कनेक्ट ऐप एक परिवर्तनकारी उपकरण के रूप में खड़ा है जो कैथोलिक समुदाय के भीतर सकारात्मक बदलाव लाने का वादा करते हुए प्रौद्योगिकी को विश्वास के साथ सहजता से एकीकृत करता है. विभिन्न आवश्यकताओं को संबोधित करके और सहयोग को बढ़ावा देकर, इस ऐप में समुदाय की भावना को मजबूत करने, संचार की सुविधा प्रदान करने और भारत और दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं के लिए समग्र अनुभव को बढ़ाने की क्षमता है.

मई 2022 में आयोजित CCBI की 88वीं कार्यकारी समिति ने भारत में कैथोलिक समुदाय को जोड़ने के लिए एक डेटाबेस ऐप बनाने का निर्णय लिया. कैथोलिक कनेक्ट ऐप का परीक्षण संस्करण 21 सितंबर 2023 को बैंगलोर के सेंट जॉन्स नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज में आयोजित सीसीबीआई की 92वीं कार्यकारी समिति की बैठक में लॉन्च किया गया था.कार्यक्रम का संचालन सीसीबीआई मीडिया एपोस्टोलेट के समन्वयक रेव डॉ. सिरिल विक्टर ने किया.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post