मंगलवार, 13 सितंबर 2022

मिजोरम के 27 सदस्यीय दल पांच दिवसीय ‘बिहार भ्रमण‘

 


पटना. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ कार्यक्रम के तहत मिजोरम के 27 सदस्यीय दल पांच दिवसीय ‘बिहार भ्रमण‘ पर सोमवार 12 सितंबर को पटना पहुंचा.यह दल 16 सितंबर तक बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा. भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक विरासत, स्थानीय व्यंजनों, एकता के लिए खेल, शहरी विकास, ग्रामीण जीवन, स्मृति निर्माण और कला रूपों का आदान-प्रदान करेंगे.

भ्रमण के पहले दिन मिजोरम के विभिन्न कॉलेजों के 24 छात्र-छात्राएं और तीन संकाय के शिक्षकों के दल ने पटना महिला कॉलेज (स्वायत्त) का दौरा किया. पटना महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. ने दल का स्वागत करते हुए कहा, कि भारत विविधता में एकता की भूमि है. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक विशेषताओं को आत्मसात् करना है. मौके पर मिजोरम से आयी टीम ने भी मिजोरम की संस्कृति, इतिहास, विरासत, सहित अन्य विशेषताओं को साझा किया.

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (एआईसीटीई), भारत सरकार द्वारा संचालित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत बिहार, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों का युग्म है. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी)‘ कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों के बीच एक सतत और नियोजित सांस्कृतिक संबंध का एक विचार है, जिसका सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2015 को आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के दौरान दिया था.

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच पारस्परिक बातचीत और पारस्परिकता के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने के लिए प्रस्तावित किया गया था. ताकि, पूरे देश में समझ की एक समान भावना प्रतिध्वनित हो. पटना महिला कॉलेज को बिहार में नोडल संस्था के रूप में नामित किया गया है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआईसीसीएस) के डीन और नोडल अधिकारी, एकेएएम-ईबीएसबी आलोक जॉन और पटना महिला कॉलेज की ईबीएसबी कोर कमेटी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है.

एकेएएम-ईबीएसबी आलोक जॉन ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत मिजोरम से 24 विद्यार्थियों की टीम सोमवार को पटना वीमेंस कॉलेज पहुंची.16 सितंबर तक यह टीम यहां रहेगी. पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान के दौरान बिहार की संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत, स्थानीय व्यंजन, खेल, शहरी विकास, ग्रामीण जीवन, कला आदि का आदान-प्रदान होगा.

पहले दिन एक भारत, श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही बिहार की खेल हस्ती चांदनी सिंह, अनन्या आनंद के साथ संवाद भी हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य सिस्टर रश्मि एसी ने की.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक विशेषताओं का आदान-प्रदान करना है. ज्ञात हो कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बिहार को दो राज्यों मिजोरम और त्रिपुरा से जोड़ा गया है. कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा के डीन आलोक जॉन ने किया. मौके पर डॉ. अमृता चौधरी, डॉ. अपराजिता कृष्णा, सिस्टर जिन्सी एसी, डॉ. मंजुला सुशीला, श्वेता सिंह, समीक्षा सिन्हा, तानिया बनर्जी आदि के साथ कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं.

आलोक कुमार

सोमवार, 12 सितंबर 2022

विश्वकर्मा पूजा एवं चेहल्लुम के मद्देनजर सजग एवं सतर्क रहें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी: जिलाधिकारी

  * विश्वकर्मा पूजा एवं चेहल्लुम के मद्देनजर सजग एवं सतर्क रहें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी: जिलाधिकारी

*असामाजिक तत्वों के विरूद्ध करें निरोधात्मक कार्रवाई



बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज आगामी विश्वकर्मा पूजा एवं चेहल्लुम के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी.जिलाधिकारी ने कहा कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा एवं 18 सितंबर को चेहल्लुम संभावित है. उक्त पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहना है.

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर मूर्ति अधिष्ठापन के लिए अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बिना अनुज्ञप्ति के किसी भी सूरत में मूर्ति अधिष्ठापन नहीं होने पाए. मूर्ति अधिष्ठापित करने वाले व्यक्तियों, समितियों को निर्धारित शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना होगा, इस बात की जानकारी उन्हें पूर्व में ही दे दें.



जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन अथवा चेहल्लुम को लेकर निकलने वाले जुलूस का रूट वेरिफिकेशन अनिवार्य है. रूट वेरिफिकेशन कार्य ससमय करा लिया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि निर्धारित रूट से ही जुलूस आदि निकाला जाय। उन्होंने कहा कि डीजे संचालन पर रोक रहेगी.

उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जाय. धारा-107 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाए. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करायी जाय। मूर्ति अधिष्ठापन स्थल सहित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में असामाजिक तत्वों से निपटा जा सके.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे तथा एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्मय से जुड़े रहे.


आलोक कुमार

15 सितंबर को उद्योग संवाद-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  



15 सितंबर को  बेतिया में होगा उद्योग संवाद.सह.जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.13 सितंबर को बगहा एवं 14 सितंबर को नरकटियागंज में होगा कार्यक्रम..



बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में 15 सितंबर 2022 को  उद्योग संवाद-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. वहीं 13 सितंबर को बगहा के लव कुश मैरिज हॉल पारस नगर में तथा 14 सितंबर को नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज में उद्योग संवाद-सह- जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में नये एवं पुराने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जागरूक किया जाएगा. साथ ही उद्यम शुरू करने तथा संचालित करने में आने वाली समस्याओं का निपटारा भी किया जायेगा.

ज्ञातव्य हो कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा.प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाए मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाए प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाए स्टैण्डअप इंडियाए बिहार स्टार्टअप नीतिए मुख्यमंत्री मध्यमए लघु एवं सूक्ष्म उद्य़म कलस्टर विकास योजनाए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति से तीव्र गति से लाभान्वित किया जाना है.


आलोक कुमार


आरसीपी को लेकर सवाल पूछा था तो नीतीश कुमार भड़क गए


आरा. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हैसियत पूछते हैं, तो वो ये जान लें कि उनकी हैसियत, मेरी हैसियत और देश के एक-एक नागरिक की हैसियत बराबर है. संविधान ने हम सबको बराबर का हक दिया है.आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार के पैरवी से आईएएस नहीं बना. जिस वक्त मैं आईएएस बना, उस समय नीतीश कुमार सड़क पर घूम रहे थे.

कुछ दिन पहले विपक्ष को एक साथ लाने के सिलसिले में दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों ने नीतीश कुमार से आरसीपी को लेकर सवाल पूछा था तो नीतीश कुमार भड़क गए थे और तू-तड़ाक पर उतर गए. नीतीश कुमार ने कहा था ‘धत्त‘ उसका क्या नाम ले रहे हैं, उ कौंची है? अरे क्या बात करते हैं आप लोग, आप लोगों को इ भी पता नहीं है उसको बनाया कौन राजनीति में, लाया कौन राजनीति में... उ तो आईएएस था, कौन बनाया था उसको अपना प्राइवेट सेक्रेट्री. हम कहां से कहां बनाए, छोड़िये न, उसको पार्टी में हम इतना दिए, और राजनीति में भी उसको जगह दिया. उसको अपनी जगह पर अध्यक्ष बना दिए, उ पूरा का पूरा भाजपा के हाथ में चला गया, तो उसको हटा दिए.

बिहार के मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा उ क्या बोलता है, उसके बोलने का कोई मतलब है, उ कहां से राजनीति में आया, कौन लेकर आया. अब उ क्या-क्या बोलता रहता है. तरह-तरह की बात बोलता रहता है.उस आदमी के बारे में तो आपको लोगों को पूछना भी नहीं चाहिए.  उसकी हैसियत क्या है? अरे उ बोलता है तो बोलने न दीजिए उसको. अरे सुन लीजिए, वो बीजेपी के अंदर था। अब उ चला गया, जाने दीजिए उसको. उसका क्या वैल्यू है? आप लोग ई सब छोड़िए.उसके बारे में चर्चा भी मत करिए.

इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने एक बार फिर हमला बोला है.भोजपुर पहुंचे आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी औकात क्या नापेंगे. उनकी खुद की औकात नहीं ही नहीं हैं, वो हमारा हैसियत पूछते हैं. आरा में पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि एक समय बिहार में नीतीश कुमार की औकात कुछ नहीं थी, तब भी मेरी औकात ज्यादा थी और अब भी ज्यादा है. आरसीपी ने कहा कि कोई किसी को पहचान नहीं देता, लोकतंत्र के इस देश में सभी नागरिक एक समान है और सभी की पहचान है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार  पर सोमवार को जमकर हमला बोला. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हैसियत पूछते हैं, वो ये जान लें कि उनकी हैसियत, मेरी हैसियत और देश के एक नागरिक की हैसियत बराबर है. इस संविधान ने सबको बराबर का हक दिया है. उन्होंने कहा कि मैं आपकी (नीतीश कुमार) पैरवी से आईएएस नहीं बना. जिस समय मैं आईएएस बना उस समय आप सड़क पर घूम रहे थे.

एक सवाल पर बिहार में जाति समीकरण को देखा जाता है. इस वक्त नीतीश कुमार के साथ लालू यादव हैं, कांग्रेस और लेफ्ट भी साथ है तो लग रहा है कि 2024 में नीतीश कुमार मोदी को धूल चटा देंगे? इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सवाल ही नहीं उठता है. इनके साथ कौन से जाति के लोग हैं? किस जाति के लोगों को उन्होंने ठगा नहीं है? किसको उन्होंने आज तक सम्मान दिया है? दिल्ली गए थे, घूम रहे थे. शरद पवार के बारे में क्या-क्या कहते थे? किनके बारे में इन्होंने नहीं कहा. इन पर कौन भरोसा करेगा.

आरसीपी सिंह ने बातचीत में आगे कहा, "नीतीश कुमार सूखे की बात कर रहे हैं, पूरे 17 साल होने जा रहा है दक्षिण बिहार में, सात निश्चय में नारा दिया था हर खेत को पानी. क्या आपने ब्लू प्रिंट बनाया? दक्षिण बिहार में हर खेत को स्थायी तौर पर नहर से सिंचाई की व्यवस्था होती. दक्षिण बिहार में सभी बरसाती नदियां हैं. कभी चर्चा की गई कि कितना पानी है या कैसे क्या किया जाएय़ लोग आपसे पूछे नहीं इसलिए दिल्ली की चर्चा कर रहे हैं. बिहार की जनता माफ करने वाली नहीं है."

आलोक कुमार

तारापुर के पूर्व विधायक पार्वती देवी के निधन पर शोक

 

पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की धर्मपत्नी पार्वती देवी (78) नहीं रहीं. शनिवार की रात उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. रविवार को उनके पार्थिव शरीर का सुल्तानगंज स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी ने दी...

पटना. तारापुर के पूर्व विधायक एवं सम्राट चौधरी की माताजी पार्वती देवी के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

तारापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पार्वती देवी का निधन लखनपुर गांव स्थित उनके आवास में शनिवार की देर रात्रि हो गई.इनके निधन की खबर मिलते ही इनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई.रविवार के अहले सुबह से ही स्व. पार्वती के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने को लेकर नाते रिश्तेदार, गणमान्यों व इनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.पूर्व विधायक स्व. पार्वती देवी बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी की धर्मपत्नी ,पूर्व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की मां थी.राजनीति गलियारे में इनके परिवार का काफी अच्छा रसूख माना जाता है.

अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि वह एक धर्मपरायण महिला थी. उन्होंने कहा कि पार्वती देवी बहुत ही नेकदिल एवं सरल हृदय की महिला थी तथा सामाजिक कार्याे में उनकी गहरी अभिरूची थी. अपने क्षेत्र में वे काफी लोकप्रिय थी.वर्ष 1998 से 2000 तक तारापुर विधान सभा से विधायक रही.वर्ष 1998 में ये तारापुर विधानसभा क्षेत्र से (एजीपी) से लड़ी थी. इन्होंने अपने विपक्षी राजद प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को चुनावी मैदान में शिकस्त देकर विधायक पद पर परचम लहराया था।मतदाता ने पार्वती के पक्ष में 41612 तो प्रतिद्वंद्वी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में 39600 मत डाला था।इस प्रकार पार्वती देवी 2012 वोट से विजयी हुई थी. वे लगातार अपने विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधान सभा में मुखर रही.उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. 

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमेन श्री राजेश राठौड़, पूर्व विधायक श्री प्रमोद कुमार सिंह, कुमार आशीष ने भी पार्वती देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया.


आलोक कुमार


रविवार, 11 सितंबर 2022

19 बच्चों को प्रथम परमप्रसाद दिया

 बेतिया. उत्तर बिहार के बेतिया में है ईसाइयों का गढ़.यहां के लोग नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी,बेतिया कैथेड्रल से जुड़े हैं. यहां पर माता मरियम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास माहौल में मनाया गया.बेतिया पल्ली दिवस के अवसर पर 19 बच्चों को प्रथम परमप्रसाद दिया गया.संत जेवियर हाई स्कूल और संत जोसेफ हाई स्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले आठ बच्चों को स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोबियास के नेतृत्व में मिस्सा पूजा करने के दरम्यान बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिला.इस अवसर पर फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा, फादर हेनरी फर्नांडो, फादर आनंद पास्कल ,फादर काजिटेन, फादर रिचर्ड डिसूजा, फादर अमित तिर्की, फादर पंकज, फादर फिंटन  साह के अलावे अन्य पुरोहित थे.                          


बेतिया पैरिश में मैट्रिक परीक्षा 2022 के आधार पर बेतिया पैरिश में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को बेतिया पल्ली परिषद के द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है.यह पुरस्कार का प्रायोजन जेम्स माइकल सर, शिक्षक गणित एवं भौतिकी शिक्षक के आर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा किया गया है.प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.


सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए निवेदिता प्रेरणा(94.8) को प्रथम,जेनिफर सचिन (90.6) को द्वितीय तथा स्नेहा कुमारी (88.4) को तृतीया पुरस्कार दिया गया.वही सिमरन जेरोम (84.8),नाइजल सीरिल (81.6),हर्षिता एंजेलो(80.5), रिया जेरोम (77.6), विश्वास संदीप  (77.2) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोबियास के करकमलों से बच्चों को ट्रॉफी, किताबें, कैडबरी सेलिब्रेशन  और कॉपी पेन और प्रमाण पत्र वितरित किया गया.


इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फा हेनरी  फर्नांडो ,बिशप स्वामी जी पीटर गोबियस, फादर अमित सहायक पल्ली पुरोहित, जेम्स माइकल सर तथा फेलिक्स माइकल उपस्थित थे.

आलोक कुमार

वार्ड स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा

  

पटना.कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ निकाली है. इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. यह यात्रा तमिलनाडु से शुरू होकर केरल, कर्नाटक होती हुई जम्मू-कश्मीर तक जाएगी.इस दौरान राहुल गांधी के साथ हर जगह के लोग उनसे जुड़ रहे हैं.

पदयात्रा में भारत जोड़ो के तहत महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं एकता अखण्डता सद्भाव भाईचारा का संदेश लेकर जनता के बीच जाना सुनिश्चित हुआ है.भारत की एकता का उत्सव एवं आशा का त्यौहार है जिसमें भारत के सभी लोग भाग ले सकते हैं. यह पदयात्रा भय, कट्टरता, बढ़ती हुई बेरोजगारी और समाज में फैलते हुए असमानताओं के विरुद्ध शुरू की जा रही है.पदयात्रा 150 दिन यानी 5 महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जो 12 राज्यों एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.

‘भारत जोड़ो यात्रा‘ से जुड़कर रहने के लिए आज रविवार 11 सितंबर को जिला मुख्यालय नेशनल हॉल कांग्रेस मैदान, कदमकुंआ में बैठक की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने की.इस बैठक में पटना महानगर के जिला काँग्रेस पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थिति रहे.इस बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि पटना नगर निगम  के 75 वार्ड में वार्ड स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा आयोजित की जाए.इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों को बढ़ती डायन महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार  के खिलाफ एवं एकता अखण्डता सद्भाव भाईचारा का संदेश दिया जाए.

कोरोना काल के समय दिए गए राशन कार्ड को रद्द करने के विरोध, नमामि गंगे परियोजना के तहत पटना महानगर के सड़क को ध्वस्त कर दिया गया है. जिसे अभी तक पूरा नहीं किया जा रहा है.वर्तमान मेयर के कार्यकाल में गली मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा रहा, जलजमाव से शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है. जिससे डेंगू का प्रकोप पटना में तेजी से बढ़ा है, पटना महानगर अध्यक्ष एवं जिलास्तर के नेतागण नें विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया की पटना नगर निगम चुनाव में वार्ड स्तर पर भारत जोड़ो पदयात्रा आयोजित की जाए. 

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post