शनिवार, 13 सितंबर 2025

बिहार की नई चुनावी जमीन

रेवड़ी बनाम परिवार लाभ कार्ड : बिहार की नई चुनावी जमीन

 

बेतिया . दिल्ली में जब अरविंद केजरीवाल ने जनता को राहत देने वाले पैकेजों की घोषणा की थी, तो विपक्ष ने उन्हें “रेवड़ी बांटने” का नाम दिया था. उस दौर में हर मंच से यह सवाल उठाया गया कि जनता को मुफ्त योजनाओं के जरिए “लुभाना” लोकतंत्र के लिए कितना सही है. लेकिन विडंबना देखिए, वही “रेवड़ी राजनीति” अब बिहार की गलियों और चौपालों में खुलकर खेले जाने लगी है.
इस बार केंद्र में हैं प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी। उन्होंने अपने अभियान में “परिवार लाभ कार्ड” का पत्ता खोला है.इस कार्ड के तहत पाँच बड़े वादे किए गए हैं—शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और प्रत्यक्ष आर्थिक सहयोग.अनुमान लगाया जा रहा है कि एक परिवार को सालाना लगभग 20 हज़ार रुपये का लाभ मिल सकता है.
बेतिया से लेकर गाँव-कस्बों तक पार्टी के संस्थापक सदस्य गोडेन अंतुनी ठाकुर स्वयं इस कार्ड का पंजीकरण करा रहे हैं. जमीनी राजनीति से जुड़े ठाकुर के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है और लोग भारी संख्या में फॉर्म भरवा रहे हैं.
यानी, बिहार की राजनीति में अब “पैकेज” शब्द ने नया चेहरा पा लिया है। फर्क इतना है कि दिल्ली में पैकेज को “रेवड़ी” कहकर हंसी उड़ाई जाती थी, और बिहार में वही पैकेज “परिवार लाभ कार्ड” बनकर आकर्षण का केंद्र बन गया है. दिलचस्प यह भी है कि उस समय “रेवड़ी संस्कृति” पर शोर मचाने वाले बयानवीर अब चुप्पी साधे बैठे हैं—जैसे बापू के तीन बंदर.
दरअसल, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है कि क्या जनता के लिए बनाए गए ऐसे पैकेज सिर्फ चुनावी हथकंडा हैं या फिर यह एक सामाजिक सुरक्षा कवच का प्रयास है? बिहार की जनता के सामने चुनावी रेवड़ियां और असली नीतियों का फर्क समझने की चुनौती है.
जन सुराज पार्टी के “परिवार लाभ कार्ड” अभियान से जुड़े बिंदुओं को चुनावी वादों की तरह विस्तार से इस प्रकार लिखा जा सकता है—
जन सुराज पार्टी के परिवार लाभ कार्ड के पांच मुख्य वादे
1. हर परिवार को सालाना आर्थिक सहयोग – एक निश्चित राशि (लगभग ₹20,000 तक) परिवार को सीधे लाभ पहुँचाने का दावा.
2. शिक्षा सहायता – परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष आर्थिक पैकेज या छात्रवृत्ति की व्यवस्था.
3. स्वास्थ्य सुविधा – परिवार कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज या स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का वादा.
4. महिला सशक्तिकरण – परिवार की महिला मुखिया के खाते में प्रतिमाह सहायता राशि भेजने का प्रस्ताव.
5. कृषि/रोजगार लाभ – छोटे किसानों व बेरोजगार युवाओं को रोजगार या कृषि सहायता पैकेज उपलब्ध कराने का आश्वासन.
पार्टी के संस्थापक सदस्य गोडेन अंतुनी ठाकुर ने कहा कि परिवार लाभ कार्ड मेरे पास आ गया है.मेरे पास पर्याप्त कार्ड उपलब्ध है जो भी माता-पिता,भाई-बहन, विकलांग व बुजुर्ग 60 साल से ऊपर है वह आकर मेरे निवास स्थान क्रिश्चियन क्वार्टर चर्च रोड बेतिया वार्ड न.7 चर्च के पूर्व वाली गली में कल से परिवार लाभ काड P.L.C कार्ड बनाया जाएगा.कार्ड बनवाने के लिए जो भी माता -बहन आएगे वह अपना आधार कार्ड और मोबाइल ले कर आएंगे.
     परिवार मे एक ही आदमी का परिवार लाभ कार्ड बनाया जाएगा,ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप मेरे मोबाइल नंबर 7909019652, पर सम्पर्क कर सकते है.सदस्यता शुल्क ₹10 लगेगा .जो आप अपने साथ लेकर आवे धन्यवाद.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

यूएई के खिलाफ मैच में मौका ही नहीं दिये


 नई दिल्ली . भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह है. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बनने के कगार पर है.मुख्य कोच गौतम गंभीर और भारतीय कप्तान ने अर्शदीप सिंह को विकेट के शतक बनाने में व्यवधान डाल दिये.उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में मौका ही नहीं दिये.

       सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने यूएई के खिलाफ अपने पहले एशिया कप मुकाबले में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बेंच पर बैठा दिया.जी हां, यह रिकॉर्ड है टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने का.अर्शदीप सिंह ने अभी तक खेले 63 मैचों में 18.30 के औसत और 8.29 की इकॉनमी के साथ सर्वाधिक 99 विकेट चटकाए हैं.वह विकेट के शतक से मात्र 1 कदम दूर है.उसे यूएई के खिलाफ खेलना था और एक विकेट चटकाना था.मगर उसे ऐस करने से रोक दिया गया .अब अर्शदीप सिंह को 14 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.वह मौका मिलते ही चीर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान के एक विकेट चटकाते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. गौतम गंभीर के रहते अर्शदीप का खेलना नामुमकिन, 1 साल में खेला एक सीरीज, दिग्गज गेंदबाज ने हेड कोच की सोच पर उठाए सवाल

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, अर्शदीप का बाहर होना आश्चर्यजनक है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है. गौतम गंभीर के कोचिंग शुरू करने के बाद से ऐसा होता आ रहा है. अर्शदीप पूरी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेले थे यह एक तरह से एक विषय बनता जा रहा है शायद दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए, वे स्पिनरों को तरजीह दे रहे हैं. जब गंभीर ने केकेआर के लिए खिताब जीता था, तब भी वह स्पिन पर पूरी तरह से निर्भर थे. 2025 में अब तक अर्शदीप ने भारत के लिए सिर्फ एक सीरीज खेली है इम्पैक्ट शॉर्ट्स सबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकट गूगल ही है. जीत का जायका थोड़ा कड़वा लगे तो समझ जाना चाहिए कि कुछ ठीक नहीं हुआ. टी-20 इतिहास में अर्शदीप सिंह से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाला कोई और गेंदबाज नहीं है. 13..23 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ, अर्शदीप 63 मैचों में ही अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और बुधवार को, वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बनने के कगार पर थे लेकिन एक चैंकाने वाला घटनाक्रम तब हुआ जब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने यूएई के खिलाफ अपने पहले एशिया कप मुकाबले में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बेंच पर बैठा दिया. अर्शदीप को ना खिलाए जाने पर आर अश्विन ने कोच गौतम गंभीर को जमकर लताड़ा.

पूर्व स्पिनर रविचंद्रन लेकिन हर्षित राणा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को उन पर तरजीह दी गई. दिलचस्प बात यह है कि अर्शदीप भारत के पांच टेस्ट मैचों के लंबे इंग्लैंड दौरे का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वहां भी जगह नहीं मिल सकी .भारत ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया, जो शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अर्शदीप को मौका नहीं मिला.

   मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या एक और ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 90 से अधिक विकेट दर्ज हैं. पांड्या ने अभी तक इस फॉर्मेट में 94 विकेट चटकाए हैं. वह अपने शतक से 6 कदम दूर हैं.उम्मीद है पांड्या भी इसी टूर्नामेंट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे।भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी हैं. बुमराह ने इस फॉर्मेट में 89 विकेट चटकाए हैं.वहीं चहल और भुवी अब भारतीय टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं.


आलोक कुमार

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

विनोबा भावे की जयंती और आज का यथार्थ

 विनोबा भावे की जयंती और आज का यथार्थ


पटना. आज 11 सितंबर है.भूदान आंदोलन के प्रणेता संत विनोबा भावे की 130वीं जयंती.कभी जिनके नाम पर पूरा देश सामाजिक क्रांति का सपना देखता था, आज उन्हीं की जयंती सरकारी उदासीनता और संस्थागत अभाव के बीच लगभग औपचारिकता भर रह गई है.

    कल तक गैर-सरकारी संस्थाएं विनोबा जी की जयंती को जन उत्सव का रूप देती थीं. पर आज, विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) की कठोर शर्तों और धनाभाव के चलते वे संस्थाएँ पंगु होकर रह गई हैं. 2014 के बाद केंद्र सरकार ने इस कानून को सख्ती से लागू किया, जिससे NGOs की गतिविधियां लगभग ठप हो गई. विदेशी अनुदान पर पाबंदियों ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र को सिकोड़कर रख दिया.

     बावजूद इसके, बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि ने पटना में विनोबा जयंती का आयोजन कर परंपरा को जीवित रखने का प्रयास किया.प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में माखन लाल दास, डॉ. मोख्तारूल हक़, अरुण प्रसाद, शिबबालक प्रसाद, उमेश मंडल सहित अनेक खादी-ग्रामोद्योग व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

    सभा में खादी उद्योग और भूदान किसानों की समस्याओं पर गहन विमर्श हुआ. वक्ताओं ने सरकार से लंबित रिबेट राशि का तत्काल भुगतान, खादी पुनरुद्धार योजना के अक्षरशः: पालन और ऋण माफी की मांग की.साथ ही भूदान यज्ञ समिति के पुनर्गठन पर बल दिया ताकि भूदान किसानों की उपेक्षा दूर हो सके.

     यह जयंती केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक दायित्व की याद दिलाती है.सवाल यह है—क्या हम विनोबा भावे की विरासत को महज औपचारिक आयोजनों तक सीमित कर देंगे, या फिर सामाजिक न्याय और ग्राम-आधारित आत्मनिर्भरता के उनके स्वप्न को पुनर्जीवित करने का साहस दिखाएं?


आलोक कुमार

बुधवार, 10 सितंबर 2025

भारत की महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 4-2 से हरा दिया

 महिला एशिया कप हॉकी में भारत की जीत कोरिया पर


चीन.भारत की महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 4-2 से हरा दिया. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच संगीता कुमारी को चुना गया, जिन्होंने भारत के लिए एक स्कोर हासिल किया. संगीता के अलावा वैष्णवी फाल्के, लालरेम्सियामी और रुतुजा पिसल ने भी 1-1 गोल किया. भारतीय टीम इस एशिया कप में बिना कोई मैच हारे आगे बढ़ रही है.

     महिला एशिया कप 2025 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को अपने पहले सुपर-4 मैच में रिपब्लिक ऑफ कोरिया को 4-2 से हराकर जीत की शुरुआत की.पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क हॉकी फील्ड में खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से वैष्णवी विट्ठल फाल्के (दूसरे मिनट में), संगीता कुमारी (33वें मिनट में) लालरेम्सियामी (40वें, मिनट) और रुतुजा दादासो पिसाल (59वें मिनट में) ने गोल किए.दक्षिण कोरिया के लिए युजिन किम (33वें और 53वें मिनट में) ने दो गोल किए.

    मौसम की खराबी के कारण देर से शुरू हुए मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया ने अपना परचम लहराया.शुरुआती बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत हासिल की.पहले क्वार्टर से ही वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला हॉकी टीम ने प्रतिद्वंदी टीम पर अपना दबदबा कायम किया.भारत ने इस क्वार्टर में पांच पेनल्टी कॉर्नर अपने नाम किए.दूसरे मिनट में वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने पीसी को गोल में तब्दील किया, लेकिन इसके बाद भारत एक भी मौके को भुनाने में सफल नहीं हो सका.क्वार्टर खत्म होने से पहले दक्षिण कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे भारतीय गोलकीपर ने नाकाम कर दिया.

   दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा. दोनों टीमों ने आक्रामक प्रदर्शन किया और बढ़त बनाने के मौके भी हासिल किए, लेकिन भारत और दक्षिण कोरिया की टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकीं.पहले हाफ की समाप्ति तक भारत ने 1-0 की बढ़त को बनाए रखा.

   तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अटैक करना जारी रखा और अपने डिफेंस को भी मजबूत बनाए रखने की पूरी कोशिश की. इस बीच 33वें मिनट में संगीता कुमार के फील्ड गोल के साथ भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.लेकिन दक्षिण कोरिया ने एक मिनट बाद ही पलटवार किया.युजिन किम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम का खाता खोला. भारत ने आक्रामक खेल के साथ एक और बढ़त बनाने का मौका बनाया. भारत के लिए लालरेमसियामी ने 40वें मिनट में फील्ड गोलकर स्कोर 3-1 कर दिया. इस गोल के साथ भारत ने मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया.

    चैथे और आखिरी क्वार्टर में भारत ने गेंद पर अपनी पकड़ बनाए रखी और गोल करने के लिए अटैक जारी रखा. वहीं, दक्षिण कोरिया ने दूसरे गोल के साथ मैच में वापसी की. युजिन ने 53वें मिनट में पीसी को गोल में बदला और 3-2 के स्कोर के साथ अंतर को कम किया.यह इस मैच में युजिन का दूसरा गोल था.इसके बाद भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए.भारतीय टीम पहली पीसी को भुनाने में नाकाम रही, लेकिन क्वार्टर के खत्म होने से पहले दूसरी पीसी को रुतुजा दादासो पिसाल ने गोल में तब्दील कर भारत की जीत पक्की कर दी.


आलोक कुमार

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

पोप लियो 14वें के सामने सबसे बड़ी चुनौती

दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन के सामने बजट की बड़ी समस्या

वाटिकन . दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन के सामने बजट की बड़ी समस्या है. वेटिकन अपने निवासियों पर टैक्स नहीं लगाता है या बांड जारी नहीं करता है. रोमन कैथोलिक चर्च की केंद्रीय सरकार मुख्य रूप से दान से चलती है, जिसमें लगातार गिरावट हो रही है.इसके अलावा वेटिकन संग्रहालयों के लिए टिकट बिक्री, निवेश से होने वाली आय और रियल एस्टेट से कुछ आमदनी हो जाती है.

     रोमन कैथोलिक चर्च और वेटिकन सिटी की केंद्रीय प्रशासनिक संस्था 'होली सी' के मुताबिक 2021 में उसकी आमदनी 87.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी. हालांकि खर्च इससे ज्यादा था.

पोप लियो 14वें के सामने सबसे बड़ी चुनौती वेटिकन को घाटे से बाहर निकालने की है.कोई भी वेटिकन को पैसे दान कर सकता है, लेकिन नियमित स्रोत दो मुख्य रूपों में आते हैं. कैनन कानून के अनुसार दुनिया भर के बिशपों को वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. वेटिकन के आंकड़ों के अनुसार सालाना एकत्र किए गए 2.2 करोड़ डॉलर में एक तिहाई से अधिक का योगदान अमेरिकी बिशपों ने दिया.

    वार्षिक दान का दूसरा मुख्य स्रोत आम कैथोलिकों के लिए अधिक जाना-पहचाना है- 'पीटर्स पेंस'. यह एक विशेष संग्रह है, जो आमतौर पर जून के आखिरी रविवार को लिया जाता है.अमेरिका से इस मद में औसतन 2.7 करोड़ डॉलर मिले, जो वैश्विक संग्रह के आधे से अधिक है.हालांकि इसमें लगातार गिरावट हो रही है. घट रही किराए से आय वेटिकन के अपने संस्थान भी लगातार अपना अंशदान कम कर रहे हैं.

      कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका के बिजनेस स्कूल में चर्च प्रबंधन कार्यक्रम के निदेशक रॉबर्ट गहल ने कहा कि लियो को अमेरिका के बाहर से दान जुटाना होगा, जो कोई छोटा काम नहीं है. उन्होंने कहा कि यूरोप में व्यक्तिगत रूप से परोपकार की परंपरा (और कर लाभ) बहुत कम है. वेटिकन के पास इटली में 4,249 संपत्तियां हैं. इसके अलावा लंदन, पेरिस, जिनेवा और स्विट्जरलैंड में 1,200 से अधिक संपत्तियां हैं. इनका लगभग पांचवां हिस्सा ही उचित बाजार मूल्य पर किराए पर दिया जाता है.लगभग 70 प्रतिशत से कोई आय नहीं होती है, क्योंकि उनमें वेटिकन या अन्य चर्च कार्यालय हैं. बाकी 10 प्रतिशत को वेटिकन कर्मचारियों को कम किराए पर दिया जाता है.

   बेचनी पड़ सकती हैं प्रॉपर्टीज वर्ष 2023 में, इन संपत्तियों से केवल 3.99 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ. अमेरिका स्थित पापल फाउंडेशन के अध्यक्ष वार्ड फिट्जगेराल्ड ने कहा कि वेटिकन को भी कुछ संपत्तियां बेचने के लिए तैयार रहना चाहिए, जिनका रख-रखाव करना बहुत महंगा है। चुनौती इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में चर्च जाने वाले कैथोलिकों की संख्या घट रही है और कभी भरे रहने वाले चर्च खाली हो गए हैं.


आलोक कुमार)

सोमवार, 8 सितंबर 2025

धन्य कुँवारी मरियम के जन्मोत्सव

 


माता मरियम का जन्मोत्सव: विश्वास, भक्ति और आनंद का पर्व मरियम का जन्म: मुक्ति की शुरुआत

बेतिया.आज 8 सितंबर है—वह दिन जब कैथोलिक कलीसिया धन्य कुँवारी मरियम के जन्मोत्सव को पूरे आदर और श्रद्धा के साथ मनाती है. यह दिन केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि विश्वास और आस्था का जीवंत प्रतीक है. इसे “Nativity of Mary” अथवा मरियम का अवतरण दिवस भी कहा जाता है.यह अवसर हमें यह याद दिलाता है कि मुक्ति की योजना में माता मरियम की भूमिका कितनी अद्वितीय और अपरिहार्य है.

बेतिया: आस्था का आध्यात्मिक केंद्र

पश्चिमी चंपारण का मुख्यालय बेतिया ईसाई समाज का एक सशक्त गढ़ माना जाता है.यहां स्थित नैटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च इस पर्व का केंद्र है. दूर-दराज़, यहाँ तक कि विदेशों में बस चुके विश्वासी भी इस चर्च से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं.इस दिन पल्ली दिवस के रूप में विशेष समारोह आयोजित होता है.

बच्चों का प्रथम परमप्रसाद 

मासूमियत और विश्वास का संगम इस पर्व की विशेषता है बच्चों का प्रथम परम प्रसाद ग्रहण करना.छोटे-छोटे बच्चे सफेद वस्त्र धारण कर altar तक आते हैं. बिशप या पुरोहित उन्हें ख्रीस्त का शरीर और रक्त अर्पित करते हैं. बच्चे पूरे विश्वास के साथ ‘आमेन’ कहकर प्रभु येसु को अपने जीवन में स्वीकार करते हैं. इस पवित्र क्षण में गीत मंडली गाती है—“येसु मेरे दिल में आया”—और पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से गूंज उठता है.

श्रद्धा और परंपरा का उत्सव

यह पर्व केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं रहता.कई समुदाय अपने घरों और चर्चों को सजाते हैं.परंपरा के अनुसार ब्लूबेरी वाले व्यंजन तैयार किए जाते हैं, जो मरियम के नीले वस्त्र का प्रतीक हैं. यह प्रतीक हमें यह याद दिलाता है कि मरियम विनम्रता, पवित्रता और मातृत्व की छाया में सबको अपने आंचल में समेट लेती हैं.

विश्वासियों की भावनाएं: प्रार्थना और आशीर्वाद

स्वाति श्वेता की आवाज़ इस अवसर की गहराई को छूती है—“हम माता मरियम का जन्मदिन श्रद्धापूर्वक मनाते हैं. इस दिन हमारे परिवार के छोटे बच्चे पवित्र यूखरिस्ट के द्वारा प्रभु येसु को अपने जीवन में स्वीकार करते हैं.यह दिन हमारे लिए सुनहरा स्मरण है, क्योंकि बचपन में हमने भी इसी दिन प्रभु को स्वीकार किया था. मैं प्रार्थना करती हूँ कि माता मरियम अपनी साड़ियों की छाया में हमें पीढ़ी-दर-पीढ़ी आशीष देती रहें.”एलेक्स लाजरस की कामना भी दिलों में गूंजती है—“यह दिन प्रेम, शांति और आनंद से भरा हो, जैसे माता मरियम ने अपने पुत्र येसु के द्वारा दुनिया में लाया.

”निष्कर्ष: मरियम—हमारी माता, हमारी संरक्षिका                                                                                        मरियम का जन्मोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक निमंत्रण है—विश्वास में जीने का, शांति और प्रेम को साझा करने का, और उस मातृत्वमयी करुणा को अपनाने का, जो मरियम के माध्यम से संपूर्ण मानवता तक पहुँचती है.आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि मरियम केवल ईश्वर की माता नहीं, बल्कि हमारी भी माता हैं—जो हमारी प्रार्थनाओं को येसु तक पहुँचाती हैं और हमें हमेशा अपनी छत्रछाया में सुरक्षित रखती हैं.

आलोक कुमार



रविवार, 7 सितंबर 2025

धन्य कार्लो एक्यूटिस को संत घोषित

 

नई दिल्ली.ईश्वर की अद्भुत लीला है जब 15 वर्षीय भाई ने संत घोषणा में पढ़ा पहला पाठ. वेटिकन सिटी का सेंट पीटर स्क्वायर हमेशा से ईसाई धर्म की आस्था और आध्यात्मिकता का ध्रुव रहा है.वही चौक, जो सदियों से संत घोषणाओं, पापाओं के आशीर्वाद और विश्व-भर से आए श्रद्धालुओं की प्रार्थनाओं का साक्षी है, 2025 की इस ऐतिहासिक घड़ी में एक और भावुक अध्याय का हिस्सा बना.

     धन्य कार्लो एक्यूटिस को संत घोषित करने की इस विशेष रस्म में जब उनके छोटे भाई मिशेल एक्यूटिस ने सुसमाचार का पहला पाठ पढ़ा, तो मानो पूरा माहौल ईश्वरीय करुणा से भर उठा. यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि समय, जीवन और मृत्यु को जोड़ने वाली ईश्वर की गहनतम योजना का प्रत्यक्ष दर्शन था.

एक भाई, जिससे कभी मुलाकात नहीं हुई

कार्लो एक्यूटिस का जन्म 1991 में हुआ और उन्होंने 2006 में मात्र 15 वर्ष की आयु में सांसारिक जीवन त्याग दिया.मृत्यु के मात्र चार वर्ष बाद, 2010 में उनके छोटे भाई-बहन मिशेल और फ्रांसेस्का का जन्म हुआ.विडंबना यह रही कि मिशेल ने अपने बड़े भाई को कभी देखा तक नहीं, लेकिन नियति ने उसे ऐसा अवसर दिया, जिससे वह अपने भाई की संत घोषणा का सहभागी बना.

 आज जब मिशेल स्वयं 15 वर्ष का है—

उसकी आयु में जिस उम्र में उसका भाई स्वर्ग चला गया था—तो यह पल और भी रहस्यमय और मार्मिक हो गया.एक भाई जिसने अपने बड़े भाई को कभी जाना नहीं, वही भाई आज पूरे विश्व के सामने खड़ा होकर उसके नाम से जुड़े सुसमाचार का पाठ पढ़ रहा था.यह दृश्य श्रद्धालुओं की आँखें नम कर गया.

संतत्व की गवाही और ईश्वर का तोहफ़ा

संत घोषित किया जाना केवल किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत आध्यात्मिकता की पहचान नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है.कार्लो एक्यूटिस, जिसने इंटरनेट और आधुनिक तकनीक को सुसमाचार प्रचार का साधन बनाया, आज डिजिटल युग के युवाओं के लिए आदर्श बन चुका है.

    परंतु सबसे गहरा संदेश इस समारोह में मिशेल की उपस्थिति ने दिया—संत कार्लो का जीवन केवल अतीत की स्मृति नहीं है, बल्कि वर्तमान और भविष्य में भी जीवित है.यह मानो ईश्वर का तोहफ़ा था, जिसने परिवार को दो पीढ़ियों के बीच एक अद्भुत सेतु में बदल दिया.

भावनाओं से भरा एक क्षण

जब मिशेल ने गहन भाव से पहला पाठ पढ़ा, तो वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं के हृदय में यह बात गूँज उठी कि संतत्व की राह केवल ईश्वर की कृपा से ही प्रशस्त होती है.एक 15 वर्षीय किशोर के मुख से निकले वे शब्द उस भाई की पवित्र स्मृति को साकार कर रहे थे, जिसने 15 की ही उम्र में अपने जीवन को ईश्वर को समर्पित कर दिया.

यह दृश्य केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक गवाही था—कि संतों का जीवन समय और मृत्यु से परे होता है.कार्लो एक्यूटिस आज संत बन गए, पर उनकी आत्मा, उनकी गवाही और उनका प्रेम उसी क्षण में सजीव हो उठा जब उनका छोटा भाई, उसी उम्र में खड़ा होकर, सुसमाचार पढ़ रहा था.

यह क्षण निश्चय ही ईश्वरीय योजना का दिव्य चमत्कार था—जो आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देता है कि ईश्वर का प्रेम और संतों की गवाही कभी समाप्त नहीं होती, बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी और भी गहरी होती जाती है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post