शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू

तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू

पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पौधा और शाल देकर सम्मानित किया गया

धर्मसभा जयंती 2024 से 2025 तक शुरू

बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर है.इस धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष 23 मार्च 2023 में बनने के बाद बिशप जेम्स शेखर ने तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित करने में सफल हो गये.               आज शुक्रवार 24 नवंबर से बक्सर धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू हुआ.सम्मेलन कमिटी के सदस्यों में बक्सर धर्मप्रांत के पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि आज धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन का प्रथम दिन है.पहले दिन लगभग 450 लोग उपस्थित हुए.आध्यात्मिक दृढ़ता प्रदान करने झारखंड राज्य में स्थित दिव्य केंद्र, हज़ारीबाग़ से फादर सेबेस्टियन, वीसीए फादर डेवेसी,वीसी और सिस्टर रेश्मी आये हैं.   यह कहा गया कि यह सम्मेलन बक्सर के बिशप जेम्स शेखर के आशीर्वाद से शुरू हुआ. इसमें बक्सर के सभी पुरोहित उपस्थित थे. फादर थोमस,फादर जेम्स अम्माकट्ट, फादर आनंद, फादर अमलान,फादर मुकेश, फादर प्रताप, फादर भास्कर, फादर लूर्डू, फादर अनिल, फादर चार्ली, फादर मनोज, फादर जितेंद्र, फादर सुसाई, फादर एलेक्स, फादर डेनिस आदि.यहां  धर्मबहनें भी शामिल हैं.        

           पहले दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर मिस्सा अर्पित करेंगे.         

           पटना महाधर्मप्रांत को विभक्त कर 2000 में बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण किया गया था. निर्माण के 23 साल हो गया. इन 23 साल में तीन बिशप बने है. मालूम हो कि इस धर्मप्रांत के प्रथम बिशप विलियम डिसूजा एसजे थे.उनको पदोन्नत कर पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनाया गया. उसके बाद बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा बने.उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप का कोदजुएटर बनाया गया. बाद में उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप बनाया गया.पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में प्रथम बिशप बनने का गर्व सेबेस्टियन कल्लूपुरा को प्राप्त है.कुछ साल तक बक्सर धर्मप्रांत के एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा को प्रेरितिक प्रशासक बनाया गया था.उसके बाद धर्मप्रांत के तीसरे बिशप जेम्स शेखर बने है.जो बेहतर ढंग से धर्मप्रांत को चला रहे हैं और प्रगति के पथ पर अग्रसर करवाने के लिए अग्रसर है.    

             अंतिम दिन बक्सर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर अनिल फादर को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.फादर एल्विन एसजे, फादर प्रताप, फादर. लूर्डू , फादर जितेंद्र और फादर. मुकेश उपस्थित रहेंगे.


  आलोक कुमार

ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था कराने का निर्देश

पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को घर जैसा माहौल, प्यार और स्नेह दें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण

ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था कराने का निर्देश

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय-सह-अध्ययन कक्ष, चिकित्सा कक्ष, भंडार कक्ष, आवासन कक्ष, परिवीक्षा अधिकारी-सह-परामर्श कक्ष का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

            निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह के बच्चों से खानपान, आवासन, पठन-पाठन आदि को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पर्यवेक्षण गृह में कोई परेशानी हो तो बताएं। बच्चों ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

            जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को घर जैसा माहौल, प्यार और स्नेह दें। इनके स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति सचेत रहे। बच्चों को ससमय पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इनके विकास एवं कल्याण हेतु हमेशा प्रयासरत रहना है।

                  उन्होंने निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ठंड को देखते हुए बच्चों को पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इनके पठन-पाठन को लेकर भी संवेदनशील रहें और कॉपी-किताब आदि मुहैया करायी जाय।

         इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, श्री सुजीत बरनवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित

 


कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर ने ईसाई धर्मरीति के अनुसार प्रार्थना की

कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित

खाजपुरा पटना में शांतियज्ञ एवं शांतिभोज तीन बजे से 

पटना.इन दिनों दीघा विधान सभा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया मातृ शोक में है.सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद जी की धर्मपत्नी और दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया जी की मां कमला देवी जी थी.उनका निधन 09 नवंबर को हो गया था.वे 83 साल 01 माह 15 दिन जीर्वित रही.

     आज विधायक जी के आवास आर्य भवन, खाजपुरा पटना में जाकर कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर ने ईसाई धर्मरीति के अनुसार प्रार्थना और माता जी की तस्वीर पर पवित्र जल का छिड़काव किया.प्रभु सर्वेश्रर से उनकी आत्मा को शांति देने और जन्नत में भेजने का निवेदन किया.इसके साथ कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किये. मौके पर विधायक डॉ संजीव चौरसिया, बीजेपी के नेता राजन क्लेमेंट साह आदि लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि विधायक जी के पिताश्री श्री गंगा प्रसाद जी सिक्किम के पूर्व राज्यपाल है.

दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने अनुरोध किया है कि दिवगंत आत्मा की शांति व सद्गगति के लिए 24 नवंबर 2023 (शुक्रवार) को आर्य भवन, खाजपुरा पटना में शांतियज्ञ एवं शांतिभोज तीन बजे से होना है.समय तआप पधारने की कृपा करें।

       सर्वश्री जमुना प्रसाद, विनय कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार, संजीव चौरसिया (दीघा विधायक),उमेश कुमार (आईपीएस), दीपक चौरसिया,राजीव कुमार,अमित प्रकाश, मनीष कुमार, विकास कुमार,विवेक कुमार, राहुल, राघव, ऋषम, सोनू,ओंकार एवं समस्त शोकाकुल परिवार ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अनुगृहीत करें.


आलोक कुमार

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई

 



योजनाओं की सही जानकारी ग्रामीणों को हो:जिलाधिकारी

लौरिया. पश्चिम चंपारण जिलांतर्गत लौरिया प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा आज सिसवनिया पंचायत एवं योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत पिपरा नौरंगिया पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया.

             योजनाओं की सही जानकारी ग्रामीणों को हो, इसके लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.योजनाओं के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से  सुझाव एवं प्रतिक्रिया लिया जा रहा है.

              जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग/कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई.

              इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.

आलोक कुमार


बुधवार, 22 नवंबर 2023

पश्चिम बंगाल से बिहार में आकर गोद लिया


पश्चिम बंगाल से बिहार में आकर गोद लिया

गया.एक परिवार ने लड़की को जन्म लेने पर दुत्कार दिया और मंगलवार को दूसरे परिवार ने अपनाया लिया.मंगलवार को सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल संजय साहा गया आये थे.उनके साथ धर्मपत्नी सेविका साहा भी थीं. पश्चिम बंगाल के दंपति हैं.दोनों दंपति को संतान की आवश्यकता थी.जो दोनों ने मांगा वह गया में मिल गया.

   गया जिले में बालिका गृह संचालित है.यहां पर बालिका किरण कुमारी रहती थीं.जिले के जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी के नियमानुसार पश्चिम बंगाल के दंपति श्री संजय साहा एवं श्रीमती सेविका साहा विश्वास को दत्तक में दिया गया.

       श्री साहा आईटीबीपी से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल हैं जो हुगली जिले के कोन्नगर के निवासी हैं. दोनो दंपति बालिका को प्राप्त कर बहुत प्रसन्न और संतुष्ट हैं. ज़िला पदाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना की.

आलोक कुमार 

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

नुक्कड़ नाटक का मंचन किया

गया.इन दिनों लोकतान्त्रिक जनपहल के द्वारा गया जिले के चुनिंदा प्रखंडों में लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत यात्रा जारी है.इस दौरान नुक्कड़ नाटक और आम सभा की जाती है.लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान अतरी प्रखंड में 16 नवंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम करके वजीरगंज प्रखंड में तीन दिवसीय कार्यक्रम किये.

      लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के नेशनल कोर कमिटी के सदस्य कारू ने कहा कि 18 नवम्बर को वजीरगंज प्रखंड के महुएत पंचायत के पारपइन पाले गांव के भागलपुर टोले नुक्कड़ नाटक और भावना यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम हुआ.अगले दिन 19 नवम्बर को महुएत पंचायत के सरसा, बुध घरेया, पाले और फैदनगर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. 

     उन्होंने कहा कि आज 20 नवम्बर को लक्ष्मीपुर, घरेया, मझौली, भीखमपुर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के मंचन पर कुछ लोगों ने कलाकारों की सराहना करते हुए  कहा कि नाटक की प्रस्तुति बहुत सशक्त और देश की आर्थिक,  सामाजिक और राजनीतिक परिस्थिति पर सटीक टिप्पणी है.

      सभा को बुद्ध बिहार के पुतुल कुमारी, उपेंद्र सिंह, रामराज ,फादर अन्टो जोसेफ, लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के नेशनल कोर कमिटी के सदस्य कारू ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन करने वाले साथी मझौली निवासी जगरूप और पंकज जी भी ने अपने विचार व्यक्त किए.

   अंत में सभी कलाकारों का परिचय कराया गया.1.नरेश राम एकता परिषद रजौली नवादा,सुजीत, निरंकारी,धर्मेन्द्र कुमार ग्राम टियारी नूरसराय, नालंदा.सूरज कुमार यादव,, संजीत कुमार बोधगया और नुक्कड़ नाटक के निदेशक जगत भूषण है.


आलोक कुमार

रविवार, 19 नवंबर 2023

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती


इन्दिरा गाँधी देश की ही नहीं विश्व की नेता थी : डॉ. अखिलेश 


पटना । देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती  आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह ने की।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व् राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली से भेजे अपने संदेश में कहा कि इन्दिरा गाँधी देश की ही नहीं विश्व की नेता थी। 1971 के युद्ध के बाद श्रीमती गाँधी विश्व स्तर की नेता बन गई। देश के नवनिर्माण में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध देश की इकलौते महिला प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की अहम भूमिका रही है। 

डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने देश की राजनीति में अपनी नीतियों से अहम योगदान दिया है और अपने कार्यकाल में देश से गरीबी हटाने,  बैंकों का राष्ट्रीयकरण, राजा-महाराजाओं के प्रीवी पर्स हटाने जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य किए। और अंत में उन्होंने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपनी कुर्बानी तक दे दी। कृतज्ञ राष्ट्र अनन्त काल तक उनके त्याग और बलिदान को याद रखेगा। 

इस मौके पर उपस्थित नेताओं व् कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चन्दन बागची, कौकब कादरी, डा0 अशोक कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल,  मुन्ना शाही, सरवत जहाँ फातिमा,  मधुरेन्द्र सिंह, शशिकांत तिवारी, डॉ. विनोद शर्मा, शशि रंजन,  उदय शंकर पटेल, अखिलेश्वर सिंह, डॉ. विनोद यादव, उमेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, ललित सिंह, विमलेश तिवारी, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुदय शर्मा, प्रियंका सिंह, चितरंजन कुमार, अक्षत कुमार, बकी सज्जन, सुभाष झा, पवन केशरी, शर्मानंद पाण्डेय ने भी इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post