गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह का महत्वपूर्ण योगदान

 ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है पादरी की हवेली

पटना.पौराणिक शहर पटना सिटी के गुरहट्टा स्थित पादरी की हवेली महागिरजाघर 395 वर्ष पुराना है. ईसाई समुदाय द्वारा 1628 ई. में स्थापित पादरी की हवेली सैकड़ों वर्ष बाद भी अपने भीतर उस दौर का सूबसूरत इतिहास समेटे हुए है.यहां पर बिशप हार्टमन रहते थे.इस लिए पादरी की हवेली महागिरजाघर को कैथेड्रल कहा जाता है.इस समय बांकीपुर में संत जोसेफ प्रो केथेड्रल में आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा रहते हैं.यह प्रो केथेड्रल 1927 में बना था.1934 में भूकंप आने से छत खराब होने से मरम्मत की गयी.

                 बिहार के सबसे पुराने गिरजाघर  पादरी की हवेली है.यहां बिशप हार्टमैन की कुछ अवशेष मौजूद हैं.बिशप हार्टमैन की मध्यस्थता से कई चमत्कार हुए हैं और उन्हें संत बनने की कड़ी में सर्वेंट ऑफ गॉड की उपाधि भी मिल गई है. बिशप हार्टमैन के कमरे भी है. जहां  उनके कपड़े का अंश, हड्डियां और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली कुर्सी थी.इजरायल के पत्थर भी है.

         

इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह कहते है कि शुरू से ही सामाजिक कार्य करते थे.इसी के बल पर स्थानीय कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में नौकरी लगी.यहां पर क्रेडिट मैनेजर पद पर कार्य किया.यहां बता दे कि इस हॉस्पिटल में सितंबर-अक्टूबर के बीच में हमेशा हंगामा होता था.ऐसे लोगों से मुकाबला करना पड़ता था.ऐसे लोगों से लोहा लेते-लेते बाद में कांग्रेस में चले गये.उस समय कांग्रेस में अकेले ईसाई थे.यहां बहुत जल्द ही कांग्रेसी नेता बन गए.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक बना दिया गया. बता दे कि कांग्रेस में मान सम्मान काफी मिलता है.अभी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह हैं.

                  कुर्जी पल्ली के निवासी होने के बाद भी पादरी की हवेली से संबंधित रहा हूं.मेरे परिवार के लोग पादरी की हवेली यानी संत मेरी चर्च में सेवा प्रदान किए है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक के कार्यकाल में केंद्र सरकार को पत्र लिखे.ऐतिहासिक पादरी की हवेली महागिरजाघर को पर्यटन स्थल घोषित किया.सिसिल साल कहते है कि मेरे चार वर्षों के अथक प्रयास रंग लाया, बिहार सरकार द्वारा  18 नवम्बर 2013 को मेरे नाम से पत्र द्वारा सूचित किया गया कि अब बिहार के पर्यटक स्थल में पादरी की हवेली, पटना सिटी चर्च को ले लिया गया ! इस तरह पर्यटन स्थल घोषित करवाने में कामयाबी हासिल कर पाये.इसमें उस समय का पल्ली पुरोहित फादर जेराेम का भी योगदान रहा.

             वर्ष 2013 के नवंबर माह में पादरी की हवेली पर्यटन विभाग के मानचित्र पर आ गया. पादरी की हवेली महा गिरजाघर के मुख्य द्वार का निर्माण फादर जेरोम ने वर्ष 2014 में कराया. पटना सिटी आने वाले पर्यटकों के लिए पादरी की हवेली महागिरिजाघर आकर्षण का केंद्र है.

 

आलोक कुमार



जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज मुरगावां में तालाब का निरीक्षण किया


 



*जिलाधिकारी ने बेन प्रखंड में मुरगावां तालाब एवं उच्च विद्यालय का किया अवलोकन


 नालंदा। बेन प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज मुरगावां में तालाब का निरीक्षण किया। इस तालाब का जीर्णोद्धार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है।

        मुरगावां स्थित राजकीय कृत नेफा बलिदान स्मारक +2 उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया।

    क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने परवलपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ का भी भ्रमण किया। इस विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण मनरेगा के माध्यम से 9.94 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। चहारदीवारी निर्माण के उपरांत खेल मैदान का विकास किया जाएगा।

   इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमार

खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से

 ’जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ

नालंदा। जिला में मनरेगा के  माध्यम से कई विद्यालयों की चहारदीवारी निर्माण एवं खेल मैदान के विकास का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया।

     इस संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी योजनाओं की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी जा रही है। परवलपुर प्रखंड में विगत दिनों आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी ऐसी कुछ आवश्यकताओं के बारे में बताया गया था।

     इनमें से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना स्थित पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है। आज स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में दोनों योजनाओं का कार्यारम्भ किया गया।

    मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी का निर्माण 9.94 लाख रुपये एवं बबुरबन्ना में खेल मैदान का विकास एवं सौंदर्यीकरण 7.26 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। खेल मैदान में दौड़ने के लिए ट्रैक, फुटबॉल एवं क्रिकेट पिच आदि भी तैयार किया जायेगा। लांग जम्प एवं हाई जम्प के लिए भी उपयुक्त पिट बनाया जाएगा।

   इस अवसर पर उपविकास आयुक्त , संबंधित पंचायत के मुखियागण, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।



आलोक कुमार


बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए का कुनवा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया

 जमीनी नेताओं के आकर्षण का केन्द्र है कांग्रेसरू डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना। प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है और खामियाजा भुगत रही है भाजपा की नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन। कारण है एनडीए के घटक दलों से पलायन का सिलसिला। इसका एक नजारा कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज फिर देखने को मिला जहाँ एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों नेता अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए का कुनवा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। गौरतलब है कि जब से डा0 सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाली है तब से भाजपा समेत उसके सभी सहयोगी दलों से नेता और कार्यकर्त्ताओं का कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है। 

      आज रालोसपा की पूर्व गया जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला परिषद सदस्य श्वेता सिंह यादव कांग्रेस नेतृत्व के तेबर में आये बदलाव से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उसी तरह भाजपा नेत्री एवं गया जिला परिषद सदस्य संगीता चौधरी ने भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनका कहना था कि मोदी जी का जुमला और फरेबी वादा से तंग आकर उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने की मंशा बना ली। इसी तरह भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष विजय मेहता ने भी प्रदेश कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने के उद्देश्य से आज पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा करीब आधा दर्जन पूर्व मुखिया एवं उप मुखिया तथा वार्ड सदस्य अपने-अपने दल को छोड़कर आज कांग्रेस की विचारधारा में समाहित हो गए। इनमें पूर्व मुखिया राजेश रंजन, उप मुखिया धर्मेन्द्र यादव व अजय यादव, पूर्व जिला पार्षद अजित पासवान एवं उप मुखिया श्रीबाबू का नाम इसमें शामिल है। वार्ड सदस्यों की बात करें तो केदार राजबंशी, शम्भू कुमार और मनोज चौधरी प्रमुख नाम हैं जो आज कांग्रेस में शामिल हुए। 

       प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने इन सभी जमीनी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि इससे यह बात साबित हो रही है कि जमीन से जुड़े नेताओं का कांग्रेस के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और यह सुखद संकेत है कि हमारी जमीनी राजनीति का दायरा बढ़ रहा है। 

        आज के इस आयोजन में कांग्रेस के जो नेता मुख्य रूप से शामिल हुए वे हैं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधायक मुन्ना तिवारी, ब्रजेश पाण्डेय, कपिलदेव प्रसाद यादव, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, विनोद शर्मा, मनोज कुमार सिंह, आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, प्रमोद कुमार सिंह, डा0 संजय यादव, सुमन कुमार मल्लिक, शशि कांत तिवारी, राजकिशोर सिंह, अविनाश शर्मा, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद, आजमी बारी, निधि पाण्डेय, फिरोज हसन, अखिलेश्वर सिंह, सुन्दर सहनी, अरूणा सिंह।


आलोक कुमार

लोहिया पथ चक्र फेज-1 का फीता काटकर लोकार्पण




मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र फेज-1 का किया लोकार्पण

पटना। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-1 का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने आज शुरू किये गये विश्वेश्वरैया भवन, नेहरू पथ यू-टर्न अंडरपास और दारोगा राय पथ से नेहरू पथ को जोड़ने वाले अंडरपास का जायजा लिया।बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया ।

    इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काम बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखते हुए काम में तेजी लाएं ताकि लोगों को आवागमन में और अधिक सहूलियत मिल सके।उन्होंने कहा कि जब लोहिया पथ चक्र पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जायेगा तो वाहनों का परिचालन और अधिक सुगम होगा। बोरिंग कैनाल रोड की तरफ भी लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य की प्रगति को हम बराबर आकर देखते रहे हैं।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे ।


आलोक कुमार 

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया


नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. 2023 वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. हाल ही में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. अब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया.

       आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिला. हाल में जो काम अफगानिस्तान ने चैंपियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ किया था वही अब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका से कर दिखाया है. नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 246 रन पर पहुंचा दिया. जवाबी कार्यवाही में नीदरलैंड के गेंदबाज साउथ अफ्रीका पर शुरू से शिकंजा कसते नजर आए. नीदरलैंड की तरफ से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, लोगन वैन वीक ने 3 विकेट झटके. अंत में नीदरलैंड ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 38 रन से रौंदकर बड़ा उलटफेर कर दिया है.

        वन डे विश्व कप में सबसे बड़े उलटफेर जिंबाब्वे ने कर दिखाया.उसने 1983.1992 और 1999 में करके दिखाया है.उसने 1983 में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से पीटा,फिर 1992 में जिंबाब्वे ने इंग्लैंड को 9 रन से जीता,वहीं 1996 में केन्या ने वेस्ट इंडीज को 73 रन से जीता,1999 में  जिंबाब्वे ने साउथ अफ्रीका को 48 से जीता, 2007 में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से जीता, 2007 में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से जीता, 2011 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से जीता, बांग्लादेश ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 21 रन से साउथ अफ्रीका को करारी मात दी थी. 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 63 से जीता और 2023 में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 से जीता है.इस समय तीन बार पीटने वाले जिंबाब्वे और दो बार आयरलैंड पीटने वाली टीम विश्व कप में नहीं है.बांग्लादेश ने 2007 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 67 और 21 रन से करारी मात दी थी. 

         बता दें कि वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के साथ 5 बड़े उलटफेर हुए.1. जिंबाब्वे   से 1999 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 48 रन से हारा 2. बांग्लादेश से 2007 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 67 रन से हारा 3. बांग्लादेश से 2019 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 21 रन से हारा 4. नीदरलैंड्स से 2022 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 13 रन से हारा 5. नीदरलैंड्स से 2023 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 38 रन से हारा.

आलोक कुमार

 

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023

धर्मांतरण विरोधी कानून का उल्लंघन करने का आरोप


 नो बेल फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू इज इन नैनी जेल

धर्मांतरण विरोधी कानून का उल्लंघन करने का आरोप

नैनी.इलाहाबाद धर्मप्रांत के द्वारा 'साक्षी' नामक डायोसेसन पत्रिका के मुख्य संपादक फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू को धर्मांतरण विरोधी कानून 2021 का कथित उल्लंघन का आरोप लगाकर नैनी पुलिस ने मुख्य संपादक को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दी है.उनके साथ तीन और है.आज बेल देने पर फैसला था.जिसे बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी गयी है.इस तरह 'नो बेल फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू इज इन द नैनी जेल' साबित हुआ.

      कानपुर से सोनभद्र तक 13 जिलों वाले रोमन कैथोलिक के इलाहाबाद धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष  फादर लुईस मैस्करेनहास ने कहा है कि मुझे एक बार फिर यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू और अन्य तीन की जमानत 25 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. एक बार फिर हम ईश्वर की इच्छा के सामने समर्पण करते हैं और फादर के लिए प्रार्थना करते हैं. 

क्या है मामला 

   इलाहाबाद धर्मप्रांत के जाने-माने-पहचाने वाले हस्ति है जमानत नहीं पिता अभी भी नैनी जेल में हैं फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू.वे 1997-1999 कैनन लॉ , सेंट पीटर्स सेमिनरी, बैंगलोर और 1998-2001 एलएलबी , बैंगलोर विश्वविद्यालय से किया. है.वर्ष 2010-2014 तक  'साक्षी' नामक डायोसेसन पत्रिका के मुख्य संपादक थे.प्रजातंत्र के चार स्तंभ कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका और पत्रकारिता के अंग है.जिसमें न्यायपालिका और पत्रकारिता से संबंध फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू रखते हैं.उनका अपराध सिर्फ यह है कि फादर ने अवैध ढंग से हिरासत में रखने वाले पौल के बारे में पूछताछ करने के लिए नैनी पुलिस स्टेशन जा पहुंचे.पुलिस ने पादरी के भाई पौल को हिरासत में ले लिया, जो कैथोलिक है और डायोसेसन सामाजिक कार्य विभाग में कार्यरत है.नैनी पुलिस ने फादर को भी हिरासत में लिया.इलाहाबाद धर्मप्रांत के सामाजिक कार्य के निदेशक  फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू है.

जो नैनी पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वापस नहीं लौटे

       एक प्रोटेस्टेंट पादरी के द्वारा घर में प्रार्थना करवाते थे.उन पर धार्मिक परिवर्तन का आरोप लगाया गया.भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने हंगामा किया और पुलिस से मदद मांगी. शिकायत करने के बाद पुलिस प्रार्थना स्थल पर आयी.तब तक पादरी नौ दो ग्यारह हो गया था.पुलिस ने छानबीन के दरम्यान पादरी के भाई को पकड़कर पुलिस स्टेशन लायी.पौल डायोसेसन सामाजिक कार्य विभाग में कार्यरत था.फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू ने पौल को अवैध ढंग से हिरासत में रखने के बारे में पूछताछ करने गए तो उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया.और दो जन पौल और फादर के बारे में पूछताछ करने गए तो उनको भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.धर्मांतरण विरोधी कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर पुलिस ने कुछ महिलाओं समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया है.

'नो बेल फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू समेत चार लोग इज इन द नैनी जेल'

       एक अक्टूबर को चार लोगों को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दी.उत्तरी उत्तर प्रदेश के विषम जिलों की अदालत ने 2 अक्टूबर को इलाहाबाद धर्मप्रांत के सामाजिक कार्य के निदेशक  फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू और तीन अन्य कैथोलिकों को उनके अपराधियों के एक दिन बाद जेल भेज दिया.लोअर कोर्ट से 06 अक्टूबर को जमानत खारिज हुई. 09 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने 17 अक्टूबर सुनवाई के डेट दिया.आज बेल देने पर फैसला था.जिसे बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी गयी है.इस तरह तारीख पर तारीख देने का सिलसिला जारी है.

उत्तर प्रदेश में ईसाइयों को अपने धर्म का पालन करने में बाधा

      देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में ईसाइयों को अपने धर्म का पालन करने में गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ता प्रार्थना सभाओं को बाधित करते हैं.ईसाई नेताओं ने कहा कि ईसाइयों पर अक्सर उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध कानून के तहत झूठे धर्मांतरण के मामले दर्ज किए जाते हैं.उन्होंने कहा कि धर्मांतरण विरोधी कानून के घोर दुरुपयोग ने राज्य में ईसाइयों के जीवन को दयनीय बना दिया है.उत्तर प्रदेश की 200 मिलियन से अधिक आबादी में ईसाइयों की संख्या मात्र 0.18 प्रतिशत है, जिनमें अधिकतर हिंदू हैं.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post