बुधवार, 19 मार्च 2025

बिहार कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी बधाई

बिहार कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी बधाई

 

बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार को वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

 

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार को शुभकामनाएं दी है. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शुभकामनाएं और बधाई दी है.

  प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को अपने कार्यकाल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया. बिहार जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को देना शीर्ष नेतृत्व का मेरे ऊपर भरोसा था.नए अध्यक्ष राजेश कुमार को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में बिहार में कांग्रेस पार्टी नई बुलंदी हासिल करेगी.

   कांग्रेस विधायक दल केे नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, ब्रजेश पांडेय  राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा , आनंद माधव, मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू,अजय कुमार चैधरी, प्रवीण सिंह कुशवाहा,सिसिल साह आदि ने भी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार को बधाई दी है.

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी के विधानसभा में मुख्य सचेतक और कुटुंबा के विधायक राजेश कुमार की नियुक्ति पर बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अजय कुमार चैधरी ,नागेंद्र कुमार विकल, अरविन्द लाल रजक, मंजीत आनन्द साहू, रामकलेवर सिंह, शकीलुर रहमान, राज कुमार शर्मा, मृणाल अनामय, प्रद्युम्न यादव, कुंदन गुप्ता, सुनील कुमार सिंह,अश्विनी कुमार , दीपक पटेल, नदीम अंसारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.बधाई देने वालों में प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, ज्ञान रंजन, शिशिर कौंडिल्य, शशि रंजन, उदय शंकर पटेल प्रमुख हैं.


आलोक कुमार

 

मंगलवार, 18 मार्च 2025

18 मार्च 1974


 18 मार्च 1974

पटना.आज यानी 18 मार्च की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज है. बिहार के अंदर छात्रों के एक आंदोलन ने सत्ता को हिला कर रख दिया. जिस आंदोलन की चिंगारी बिहार से उठी, उस आंदोलन ने पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया. स्वतंत्रता आंदोलन के नायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुई श्संपूर्ण क्रांतिश् ने इंदिरा गांधी की राजनीतिक जमीन को हिलाकर रख दिया था.

आलोक कुमार

सोमवार, 17 मार्च 2025

विश्व शांति के लिए प्रार्थना

 विश्व शांति के लिए प्रार्थना

पटना. आजकल ईसाई समुदाय का दुखभोग चल रहा है.जो चालीस दिनों तक चलता है.इसलिए चालीसा काल कहा जाता है. प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ’मुसीबत’ को गीत रूप में प्रस्तुत किया जाता है.इस ’मुसीबत’ नामक गीत को गाकर एवं प्रार्थना करने का अभियान एस.के.लॉरेन्स चला रहे हैं.आज रविवार 16 मार्च 2025 को यह धार्मिक कार्यक्रम कमल डेविड के निवास स्थान कोठिया विकास नगर में किया गया.

      एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से  संबंधित   ’मुसीबत’ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम कमल डेविड के निवास स्थान कोठिया विकास नगर में संपन्न हुआ.जिसमें कई भक्त जन शामिल हुए.इस कार्यक्रम में एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ करुणा कमल,कमल डेविड तथा उनका परिवार,सुसन रिचर्ड ,सुजीत ओस्ता,प्रदीप केरोबिन, रंजीत ओस्ता एवं उनका परिवार, प्रकाश अब्राहम,किशोरी नटाल , अल्का पॉल, रीता अगस्टीन, सिमरन पी साह, के नाम गायक के रूप में उल्लेखनीय हैं.

    प्रार्थना के दौरान करुणा कमल ने  बुजुर्ग तथा अस्वस्थ लोगों की चंगाई,देश में अमन शान्ति,आपसी भाईचारा, परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की सफलता तथा सभी मानव के अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना की.उपस्थित ’मुसीबत’ गायन मंडली के सभी भक्तजनों के साथ-साथ उपस्थित  सभी भक्तजनों को  एस.के.लॉरेन्स ने धन्यवाद देते हुए विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.


आलोक कुमार

रविवार, 16 मार्च 2025

चमत्कारी प्रार्थना का अभियान चलाने वाले रूमाल्डो साह का निधन

 चमत्कारी प्रार्थना का अभियान चलाने वाले रूमाल्डो साह का निधन

पटना.कुर्जी पल्ली में अयाजक होकर चमत्कारी प्रार्थना का अभियान चलाने वाले रूमाल्डो साह का निधन हो गया है.उन्होंने शुक्रवार 14.मार्च,.2025 को प्रभु के नाम पर अंतिम सांस ली.आपको बता दें कि रूमाल्डो साह शिवाजी नगर में रहते थे.उनका अंतिम क्रियाकलाप रविवार 16 मार्च, 2025 को किया गया.इसके पहले प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में 3.00 बजे से पवित्र मिस्सा किया गया.मौके पर काफी संख्या में उनके परिवार के लोगों के अलावे शुभचिंतक उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

प्रभु येसु के नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक

 दुखभोग से संबंधित ’मुसीबत’ 


पटना.आज रविवार है.एस.के.लॉरेन्स ने निश्चय किया है कि अगर कोई भक्तगण बुधवार और शुक्रवार के अलावे रविवार को ‘मुसीबत’ नामक गीत एवं प्रार्थना करवाने चाहते हैं तो उनके टीम के द्वारा सहुलियत के अनुसार स्वीकार कर सकते हैं.कोठिया,विकास नगर में रहने वाले कमल डेविड के आग्रह को स्वीकार कर आज रविवार 16  मार्च 2025 के दिन शाम 06.30 बजे भक्त जनों के सहयोग से प्रभु येसु के नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.अतः आप सभी से आग्रह है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.

आलोक कुमार


शनिवार, 15 मार्च 2025

आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में रात को 8 बजे से फाइनल मुकाबला

 पटना,आज डब्ल्यूपीएल 2025 का फाइनल है.डब्ल्यूपीएल 2023 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी.इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस विजेता घोषित हुई.उसके बाद फिर दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल 2024 में फाइनल में पहुंची. इस बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू फाइनल में पहुंची थी.इस बार भी फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की हार हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू की जीत हुई.एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स फाइनल खेलेगी.

     आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में रात को 8 बजे से फाइनल मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस की नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी. जबकि दिल्ली खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुची है.मुंबई इंडियंस की नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी. जबकि दिल्ली खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुची है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं.


आलोक कुमार


शुक्रवार, 14 मार्च 2025

चंगाई तथा सभी की सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना

 प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘

पटना.एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल (लेंट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम 14 मार्च 2025 को आशा सदन (होली  क्रॉस कॉन्वेंट) बालूपर में संपन्न हुआ.जिसमें कॉन्वेंट की बुजुर्ग सिस्टर तथा  गायक मंडली के भक्तजन शामिल हुए.इस गायन में एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ सुजीत ओस्ता, सिरिल मरान्डी ,रीता अगस्टीन, सिमरन साह,किशोरी नटाल, अल्का पॉल, सिस्टर सबीना तथा  अन्य सिस्टर्स ने गायक के रूप में अपनी भागीदारी निभाई.प्रार्थना के दौरान सिस्टर ने सभी उपस्थित भक्तजनों की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की तथा सभी अस्वस्थ लोगों की चंगाई तथा सभी की सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना की.एस.के.लॉरेन्स ने गायक मंडली के सभी उपस्थित लोगों तथा उपस्थित सभी सिस्टरों को धन्यवाद दिया.




आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post