रविवार, 29 मई 2022

मरीज रीता कुमारी ने बताया गया कि उन्हें दूध नहीं दिया गया

 


गया. इस जिले के ’जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा  जयप्रकाश नारायण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. जहां इलाज के लिए आए हुए कई मरीजों से अस्पताल में दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया. जिला पदाधिकारी ने अतरी प्रखंड के पथरी ग्राम के मरीज रीता कुमारी से जानकारी लेने के दौरान बताया गया कि आज उन्हें दूध नहीं दिया गया है.उन्होंने उपस्थित मरीजों से खानपान, दवा, साफ सफाई, समय पर चिकित्सक मरीजों को देखने आते हैं या नहीं इत्यादि के बारे में जानकारी लिया.जिला पदाधिकारी ने दूध ना देने की शिकायत पर सिविल सर्जन को संबंधित संवेदक से स्पष्टीकरण पूछते हुए 1 दिन की राशि कटौती करने का निर्देश दिए. इसके अलावा विभिन्न मरीजों से अस्पताल के बारे में फीडबैक लेने पर संतोषजनक जवाब दिया गया.

इसके उपरांत लेबर रूम का निरीक्षण किया. लेबर रूम को और सुसज्जित व्यवस्था में रखने का निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के किये जाने वाले एक्सरे के बारे में जानकारी लेने पर सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था है. हर दिन काफी मरीजों को डिजिटल एक्स-रे के माध्यम से इलाज किया जा रहा है. इसके उपरांत उन्होंने सीटी स्कैन किये जाने वाले कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित कर्मी से रजिस्टर के माध्यम से जानकारी लिया कि आज की तिथि में कितने मरीजों का सिटी स्कैन किया गया है.उपस्थित कर्मी द्वारा बताया गया कि आज कुल 4 मरीजों का सीटी स्कैन हुआ है. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक से सीटी स्कैन किए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी भी लिया कि किस स्थिति में और किस स्तर से सिटी स्कैन मरीजों का किया जाता है. 

अल्ट्रासाउंड के समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड की मशीन है तथा एक डायग्नोसिस डॉक्टर हैं.आईसीयू के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने आईसीयू कक्ष को पूरी तरह फंक्शन रखने का निर्देश दिया.जेई वैक्सीनेशन के समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि गया जिले में लगभग 99 प्रतिशत जेई का वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया गया है. इसके उपरांत जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पूरे परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया तथा पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

आलोक कुमार

शनिवार, 28 मई 2022

राशन व राशन कार्ड निरस्तीकरण अभियान को वापस ले सरकार’

 * 31 मई को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन/धरना आदि कार्यक्रम होंगे’

पटना.देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी और पेट्रो पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ वाम दलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बिहार में 25 से 31 मई तक सघन आंदोलनात्मक अभियान चल रहा है और 31 मई को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन/धरना आदि कार्यक्रम होंगे. वाम दलों के नेताओं ने आज पटना में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के जरिए यह जानकारी दी.

वाम नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकना बंद करे. पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों में मामूली सी गिरावट करके वह अपना पीठ थपथपाना चाहती है. मोदी सरकार रूस व उक्रेन युद्ध का बहाना बनाकर पेट्रो पदार्थो की कीमत लगातार बढ़ाती गई. अब उसमें मामूली कमी कर रही है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही गवाही देते हैं. मई 2014 में पेट्रोल पर केंद्रीय कर 9.48 रु. और डीजल पर 3.56 रुपये था. 21 मई 2022 को यह कर बढ़कर क्रमशः 27.90 व 21.80 रुपया हो गया. इसके खिलाफ तीखे आंदोलन के बाद फिलहाल यह टैक्स क्रमशः 19.90 व 15.80 रु. है. यह टैक्स अब भी 2014 की तुलना में काफी अधिक है. 

इसलिए हमारी मांग है कि सरकार सभी प्रकार के अधिभार/ उपकर को वापस लेकर पेट्रो पदार्थों की कीमत को पुराने स्तर पर लगाए. इन पदार्थों पर तो कोई टैक्स  लगाना  ही नहीं चाहिए, इसकी भरपाई के लिए सरकार को कॉरपोरेट पर टैक्स लगाना चाहिए.

वाम नेताओं ने कहा कि पहले से कोविड व लाॅकडाउन की मार झेल रही आम जनता आज कमरतोड़ महंगाई की जबरदस्त मार झेलने को विवश है. आमदनी तो बढ़ नहीं रही लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही है. गरीब, मध्यम वर्ग, प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वाले, छोटे व्यवसायी आदि सभी तबके पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम में अभूतपूर्व बढ़ोतरी से त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन व माल ढुलाई अत्यंत महंगा हो गया है. विगत एक साल में पेट्रोलियम पदार्थों में 70 प्रतिशत, सब्जियों के दाम में 20 प्रतिशत, खाने के तेल में 23 प्रतिशत और अनाज के दाम में 8 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.

 करोड़ों भारतीय का भोजन गेहूं की कीमत में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गेहूं विदेश भेजा जा रहा है और उसकी कम सरकारी खरीद का बहाना बनाकर जनवितरण प्रणाली से इसे गायब कर इसके बदले चावल देना तय किया गया है. केंद्र सरकार उल्टे आज राशन व राशन कार्ड निरस्तीकरण अभियान में लगी हुई है. यह भोजन के अधिकार पर हमला है, बिहार में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द कर दिए गए. इसे अविलम्ब वापस लिया जाना चाहिए. खाद्य व अन्य उपयोगी सामानों पर सरकार जनता के लिए विशेष पैकेज की गारंटी करे.

राज्य में बिजली बिल पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गया है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भी हो रहे खर्च में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. फीस से लेकर किताबें, यूनीफाॅर्म, स्टेशनरी, स्कूल बस भाड़ा में 50 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. मजबूरन लोगों को कर्ज लेना पड़ रहा है और वे लगातार कर्ज के भंवरजाल में फंसते जा रहे हैं. एक तरफ आम लोग भीषण महंगाई की मार झेल रहे हैं, ठीक इसी समय कॉरपोरेट की संपत्ति में अकूत वृद्धि हो रही है.

महंगाई से जनता को राहत प्रदान करने की बजाए दिल्ली व पटना की सरकर अपने खिलाफ बढ़ते जनअसंतोष को काले कानूनों से दबाने का प्रयास कर रही है. वह अपने एकाधिकारवादी-सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने का भरसक प्रयास कर रही है और देश में अमन-चैन के माहौल को खराब करने में लगी हुई है. सरकार के लोकतंत्र व संविधान विरोधी रवैये का वाम दल पुरजोर विरोध करते हैं.

 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस पर महागठबंधन के द्वारा आयोजित भाजपा-जदयू सरकार की असफलता के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में वाम दल के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से भाग लेंगे. गांव स्तर पर उसकी तैयारी चल रही है.

 जाति जनगणना पर भाजपा के रुख से स्पष्ट है कि यह पार्टी दलितों-पिछड़ों के अधिकारों व उनके आरक्षण की घोर विरोधी है.वाम दल पेट्रो पदार्थों पर सभी अधिभारध्उपकर वापस लेने, पीडीएस में गेहूं आपूर्ति बहाल करने, पीडीएस सिस्टम को मजबूत करने, गैर आयकर भुगतान परिवारों को प्रत्यक्ष 7500 रु. प्रति माह प्रदान करने, शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना लागू करने, मनरेगा आवंटन में वृद्धि करने, बेरोजगारी भत्ता कानून बनाने, सभी रिक्त पदों पर भर्ती, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने तथा तमाम उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की भी मांग करते है.

संवाददाता सम्मेलन को माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, वरिष्ठ नेता केडी यादव, सीपीएम के सर्वोदय शर्मा व मनोज चंद्रवंशी, सीपीआई के विजय नारायण मिश्र व रामलला सिंह, फॉरवर्ड ब्लॉक के अमेरिका महतो व आरएसपी के वीरेंद्र ठाकुर ने संबोधित किया.

आलोक कुमार

होली फैमिली कैथोलिक चर्च में पहली बार मिस्सा पूजा अर्पित करेंगे

 

 

चखनी.पश्चिम चंपारण जिले के बगहा एक प्रखंड में है चखनी रजवटिया ग्राम पंचायत.इसी पंचायत में रोमन कैथोलिकों का चर्च है.इसका नाम होली फैमिली कैथोलिक चर्च है.इस चर्च के रक्षक और चखनी पल्ली के चरवाहा फादर चैंबर्लिन हैं पल्ली पुरोहित.पल्ली पुरोहित फादर चैंबर्लिन के कुशल नेतृत्व में 25 मई को फादर गुंजन रफायल  का शानदार ढंग से पुरोहिताभिषेक समारोह संपन्न हुआ.अब फादर गुंजन रफायल 29 मई को होली फैमिली कैथोलिक चर्च में पहली बार मिस्सा पूजा अर्पित करेंगे.यहां पर बाल्यावस्था में मिस्सा सुनते थे.वहां पर उनको मिस्सा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. 

 मालूम हो कि चखनी पल्ली 1874 में अस्तित्व में आया. चालू वर्ष 2022 में चखनी पल्ली 148 वर्ष पूरा कर रहा है. यह पल्ली 2024 में 150 साल का हो जाएगा.इस बीच चखनी पल्ली के रहने वाले मुकेश रफायल और पूनम क्लारेंस ने पल्लीवासी और बेतिया धर्मप्रांत के लोगों को खुशी प्रदान किये हैं.धार्मिक दम्पति के तीन सुपुत्र विंसेंट रफायल,गुंजन रफायल और गुंजेश रफायल हैं.इनमें से एक बीच वाले सुपुत्र गुंजन रफायल को प्रभु की सेवा करने के लिए समर्पित कर दिये हैं. इस समर्पित दिवस के अवसर पर चखनी पल्ली की धरती पर जन्म लेने वाले धरती पुत्र रायगढ़ महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर और फादर बर्टी पौल उपस्थित रहे. 

 बताते चले कि फादर गुंजन रफायल का जन्म 03 मार्च, 1994 को हुआ था. जब वे 27 साल के थे तब 28 दिसंबर,2021 को चुहड़ी पल्ली में उप याजक बने.147 दिनों के बाद 28 साल में 25 मई 2022 को पुरोहिताभिषेक समारोह में उप याजक से याजक बने.पुरोहित बनने के बाद फादर गुंजन रफायल के द्वारा रविवार 29 मई को होली फैमिली कैथोलिक चर्च,चखनी में सुबह साढ़े छह बजे से पहली बार मिस्सा अर्पित करेंगे.


आलोक कुमार


आलोक कुमार



कोविड टीकाकरण के तहत जिला में 86 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा लगभग 92 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज का टीका दिया

इस तरह की प्रस्तुत रिपोर्ट पर विश्वास करें अथवा अविश्वास करें.माननीय सांसद नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज शनिवार हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई.उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कोविड टीकाकरण के तहत जिला में 86 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा लगभग 92 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज का टीका दिया गया है. प्रथम डोज 6 प्रतिशत कम है और द्वितीय डोज पाने वालों को 6 प्रतिशत वृद्धि कर प्रस्तुत किया गया....


नालंदा.माननीय सांसद नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज शनिवार हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई.मनरेगा के क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला में एक्टिव जॉब कार्ड धारकों की संख्या 1 लाख 92 हजार 444 थी. जिनमें से 152641 लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान किया गया. इस अवधि में 47 लाख 86 हजार 534 मानव दिवस का सृजन किया गया.

वर्तमान वित्तीय वर्ष में 27 मई तक 18 लाख 57 हजार 238 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, जो मई माह तक के लिए निर्धारित लक्ष्य का लगभग 57 प्रतिशत है. पूर्व में मनरेगा के तहत क्रियान्वित की गई योजनाओं से संबंधित मटेरियल कंपोनेंट से संबंधित राशि का भुगतान तकनीकी कारणों से लंबित है. सभी लंबित मामलों में त्वरित भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

आजादी के अमृत महोत्सव काल में जिला में कम से कम 75 अमृत सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनमें से 44 अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा चुका है, जिसमें कार्य प्रगति पर है.अन्य स्थलों पर भी इस योजना के तहत क्रियान्वयन के लिए सरोवरों को चिन्हित किया जा रहा है.बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण से भी अपने क्षेत्र अंतर्गत उपयुक्त तालाबों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया.मनरेगा के कन्वर्जंस के माध्यम से जिला में 100 आंगनवाड़ी केंद्र भवन के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिनमें से 83 भवनों का निर्माण प्रारंभ किया गया है  तथा 6 आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण भी हो चुका है.

पंचायतों में जलजमाव की समस्या के निदान के लिए उपयुक्त योजना के क्रियान्वयन के लिए वर्तमान में 48 स्थलों को चिन्हित किया गया है.इनमें से 26 योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है तथा 20 पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. सभी जनप्रतिनिधिगण से भी जलजमाव से संबंधित समस्या से ग्रसित स्थलों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि प्राथमिकता के आधार पर इसके निवारण के लिए योजना का क्रियान्वयन किया जा सके.

मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में 11 चेक डैम निर्माण की योजना का कार्य जारी है, पूर्व में भी 15 चेक डैम का निर्माण कराया गया है. मनरेगा के माध्यम से 16 खेल मैदान, 9 तालाब सौंदर्यीकरण, 6 मनरेगा पार्क का निर्माण भी कराया जा रहा है.इस योजना के तहत व्यक्तिगत परिसंपत्ति सृजन के क्रम में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में 1483 पशु शेड, 62 बकरी शेड एवं 43 पोल्ट्री शेल्टर का निर्माण कराया गया जा रहा है.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित लक्ष्य 32566 के विरुद्ध 31432 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है.जिनमें से 29270 लाभुकों को प्रथम किस्त, 14759 लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा 1730 लाभुकों को तृतीय किस्त सी राशि का भुगतान किया गया है. 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक की अवधि में 30744 आवास निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 30170 आवास निर्माण पूर्ण किया गया है. शेष आवास लाभुकों के पलायन, मृत्यु एवं अन्य कारणों से अपूर्ण रह गया है  आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले 213 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (क्लस्टर हाउस) के लिए निर्धारित लक्ष्य 111 के विरुद्ध 102 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सभी लाभार्थियों को गृह निर्माण पूरा करने के लिए लगातार प्रेरित प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर हेल्पडेस्क भी बनाया गया है.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जिला में 368 सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण की स्वीकृति दी गई है.इसमें से 339 का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें से 290 का निर्माण कार्य पूर्ण भी किया जा चुका है.

पंचायत स्तर पर गीला/सूखा कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर 50 पंचायतों का चयन किया गया है. इनमें से 37 पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक को चयनित किया जा चुका है. प्रत्येक वार्ड में एक स्वच्छता मित्र का चयन किया जाना है. अब तक 445 वार्डों में स्वच्छता मित्र का चयन किया जा चुका है. इन सभी पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जानी है. जिसके लिए 25 पंचायतों में स्थल का चयन किया जा चुका है तथा 3 पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण का कार्य प्रारंभ भी किया जा चुका है.

जीविका की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में वर्तमान में 28979 स्वयं सहायता समूह गठित हैं जिनसे 345456 परिवार सम्बद्ध हैं. वर्तमान में जिला में जीविका के 2221 ग्राम संगठन तथा 54 संकुल संघ गठित हैं. गठित समूह में से 27860 समूह को जीविका के माध्यम से चक्रीय निधि उपलब्ध है. 27340 समूह को विभिन्न बैंक के माध्यम से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.वित्तीय समावेशन को लेकर जीविका के माध्यम से वर्तमान में 72 बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित हैं.वर्तमान वर्ष में 44 अन्य बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना के लिए समूह को चयनित किया गया है.वर्तमान वित्तीय वर्ष में जीविका के माध्यम से 6 लाख 1 हजार 740 लीटर नीरा का उत्पादन/बिक्री किया गया है.

जीविका समूह द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से पांच कस्टम हायरिंग केंद्र (कृषि यंत्र बैंक) की स्थापना की गई है.सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत  3628 परिवारों को सहयोग राशि उपलब्ध कराया गया है.

ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कार्य प्रमंडल राजगीर द्वारा 63 में से 55 योजनाओं का कार्य, कार्य प्रमंडल बिहार शरीफ द्वारा 116 में से 93 योजनाओं का कार्य तथा कार्य प्रमंडल हरनौत द्वारा 108 में से 91 योजनाओं का कार्य पूरा किया गया है.कार्य प्रमंडल हिलसा अंतर्गत भी वर्तमान की 4 योजनाओं का कार्य पूरा किया गया है,दो सड़क योजना एवं एक पुल की योजना का कार्य प्रगति पर है. कुछ योजनाओं में कार्य प्रगति पर है, जिसे निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया.

सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत 1094, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 195 तथा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 124 पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है.मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना (वधु के नाम का एक लाख रुपये का बांड प्रदान किया जाता है) के तहत 14 तथा मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना( वर अथवा वधु के दिव्यांगों की स्थिति में एक लाख तथा दोनों की दिव्यांगता की स्थिति में दो लाख रुपये का बांड प्रदान किया जाता है) के तहत 12 लोगों को लाभान्वित किया गया है.

जिला में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 133429, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 136007, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 15924, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत 6407, बिहार राज्य निःशक्त पेंशन योजना के तहत 28446, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 35169 तथा बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत 912 लोगों को लाभ दिया जा रहा है. इन सभी पेंशनधारियों को मार्च 2022 तक के पेंशन का भुगतान किया जा चुका है.

सबके लिए आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम बिहारशरीफ में 1232, नगर पंचायत इस्लामपुर में 155, नगर पंचायत सिलाव में 274, नगर परिषद हिलसा में 340 तथा नगर परिषद राजगीर में 117 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कार्य आदेश दिया गया है. बिहार शरीफ नगर निगम में 630, इस्लामपुर में 17, सिलाव में 76 तथा राजगीर में 68 लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है.इस योजना के तहत जमीन के अभाव में किसी भी लक्ष्य को सरेंडर नहीं करने का सुझाव दिया गया. स्पष्ट रूप से कहा गया कि आवास निर्माण हेतु उच्च प्राथमिकता के साथ जमीन चिन्हित करने की कार्रवाई सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सुनिश्चित करें.

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के संदर्भ में बताया गया कि लगभग 103 करोड़ रुपए लागत की 16 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है. लगभग 718  करोड़ रुपये लागत की 14 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है तथा लगभग 118 करोड़ लागत की 5 योजनाओं में लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है.नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पीएचईडी के कार्य प्रमंडल बिहार शरीफ द्वारा 875 तथा कार्य प्रमंडल हिलसा द्वारा 370 वार्डों में योजना का क्रियान्वयन पूरा किया गया है. पीएचइडी एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित वार्डों में विभिन्न वार्डों में कुछ-कुछ घर कनेक्शन से वंचित रह गए हैं.ऐसे लगभग 18000 घरों को चिन्हित किया गया है. इनमें से कुछ घरों को निकटतम क्रियान्वित योजना के माध्यम से हाउस कनेक्शन दिया जा रहा है. अन्य कनेक्शन से वंचित घरों को आच्छादित करने के लिए पीएचइडी द्वारा 70 नई योजना की स्वीकृति प्राप्त कर कार्य प्रारंभ किया गया है. पंचायती राज विभाग द्वारा भी 142 नई योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से सभी वंचित घरों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में कुल 3410 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं. वर्तमान में सेविका के 24 तथा सहायिका के 47 पद रिक्त हैं. सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है. अप्रैल माह में 2062 आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा किया गया.निरीक्षण के आधार पर 346 सेविकाओं को चेतावनी, 136 से कारण पृच्छा तथा 140 के विरुद्ध आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है.

कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ हर पात्र किसानों को मिले, इसके लिए पंचायत स्तर पर योजनाओं के बारे में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कोविड टीकाकरण के तहत जिला में 86 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा लगभग 92 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज का टीका दिया गया है. जिला के सभी अस्पतालों में विधिवत रोगी कल्याण समिति का गठन एवं इसके नियमित रूप से बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में चहारदीवारी निर्माण तथा रेफरल अस्पताल अस्थावां में एक्सरे की सुविधा चालू कराने का निर्देश दिया गया.आपूर्ति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि राशन कार्ड धारियों के आधार सीडिंग नहीं होने के कारण वर्तमान में 46901 लाभुक खाद्यान्न के लाभ से तत्काल वंचित हो रहे हैं.संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से आधार का सत्यापन एवं प्रविष्टि कराने के उपरांत उनके राशन कार्ड को एक्टिवेट किया जा रहा है.

बैठक प्रारंभ होने से पूर्व माननीय सांसद द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से संचालित टपकन सिंचाई योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यादेश की प्रति हस्तगत कराई गई. कुछ लाभार्थियों को अनुदानित बीज का वितरण किया गया। कस्टम हायरिंग सेंटर के लाभार्थी को भी हार्वेस्टर की सांकेतिक चाबी सौंपी गई. आईसीडीएस के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रखंड परियोजना सहायक के पद पर प्रतीक्षा सूची से चयनित 3 उम्मीदवारों को नियोजन पत्र वितरित किया गया.

माननीय सांसद ने सभी पदाधिकारियों को आम लोगों के प्रति व्यवहार कुशलता के साथ बर्ताव करने तथा उनकी समस्याओं को धैर्य से सुनने एवं निदान के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया.

बैठक में माननीय विधायक अस्थावां, माननीय विधायक इस्लामपुर, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख गण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

फाउंटेन लाइट्स से मोतीझील की सुंदरता बढ़ गई

 

मोतिहारी.इस जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मोतीझील के सौन्द्रीयकरण एवं साफ सफाई के लिए रोविंग क्लब, मोतिहारी का लिया जायजा.संबंधित पदाधिकारी एवं कार्य एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि  पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोतीझील को सुंदर बनाने के लिए ड्रेजर मशीन से गाद की सफाई सुनिश्चित की जाए, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए.फाउंटेन लाइट्स से मोतीझील की सुंदरता बढ़ गई है.


उन्होंने कहा कि रोविंग क्लब में बच्चों मे आकर्षण पैदा करने के लिए गार्डन, पार्क, पैसेंजर वोट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

गार्जियंस ऑफ चंपारण पुराने वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया

 

मोतिहारी. इस जिले के जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.समीक्षा के क्रम में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवाचार तकनीक अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए  सुखेत मॉडल के अनुरूप डंपिंग यार्ड  का निर्माण सुनिश्चित किया जाए एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोख्ता, लीज फीट का निर्माण सुनिश्चित किया जाए.

गार्जियंस ऑफ चंपारण पुराने वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर पुराने वृक्षों की सुरक्षा के लिए मिट्टीकरण, गोद भराई, रक्षाबंधन, पानी की व्यवस्था जैसे कार्य सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत कार्य को गंभीरता से लें तथा अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक एलएसबीए ,जिला कृषि पदाधिकारी ,डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी  प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मनरेगा पीओ उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 27 मई 2022

तीन आरोपियों के यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी में


बेगूसराय.बिहार के बेगूसराय में पुलिस पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड में तीन आरोपियों के यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. 24 घंटे का वक्त दिया है कि वे तीनों सरेंडर नहीं करते हैं तो घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. बीते गुरुवार की शाम पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजाकर एवं उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर कुर्की से पूर्व मुनादी की कार्यवाही पूरी की है. अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.      .                          

बेगूसराय जिले में वेब पोर्टल पत्रकार सुभाष कुमार (26 वर्ष) की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना परिहारा ओपी क्षेत्र के सांखू गांव की है. बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है.गोली लगने के बाद इलाज के लिए सुभाष कुमार को पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहुआरा पंचायत के वार्ड संख्या एक के सांखू गांव निवासी सुभाष कुमार शुक्रवार की देर शाम अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक शादी समारोह में पिता और चाचा के साथ भोज खाकर वापस लौट रहा था.इस बीच सांखू चौक के समीप सुभाष के पिता और चाचा के साथ अन्य लोग आगे बढ़ गए. इस बीच पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं घायल सुभाष को अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना को लेकर तरह तरह की बात कही जा रही है.हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है.                                    

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकार हत्याकांड में चार लोगों को हत्या में शामिल होने की पहचान की गई है. 3-4 कारण मुख्य रूप से सामने आए हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी. वैसे इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं उनका गांव दूर नहीं है, आसपास के ही लोग हैं. सभी की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.तीन पर दबिश बढ़ा दिया गया.यूपी के तर्ज पर बदमाशों के घरों के सामने बुलडोजर तैनात कर दिया है.24 घंटे के अल्टीमेटम दिया गया है.    

बताते चलें कि पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड के बाद बेगूसराय में आक्रोश उबल रहा है. पुलिस के नन बेलेबल वारंट लेने के साथ ही इस घटना के एक आरोपी बाबुल राठौर उर्फ बबलू कुमार ने बुधवार को बेगूसराय कोर्ट के न्यायाधीश मीना कुमारी की कोर्ट में बेगूसराय एसपी ऑफिस के सामने से गुजरते हुए सरेंडर किया था.जिसके बाद बेगूसराय पुलिस ने बाकी बचे तीन अभियुक्तों की गुप्त सूचना देने वाले लोगों को नगद इनाम देने की घोषणा की थी.साथ ही साथ बेगूसराय पुलिस फोन नंबर भी जारी किया था.

परिहरा के साखू गांव निवासी वेब रिपोर्टर सुभाष कुमार की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों में से एक बबलू राठौड़ उर्फ बाबुल ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. शेष तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.हत्या की प्राथमिकी मृतक के पिता अर्जुन महतो के बयान पर अपने ग्रामीण बाबुल, नीतेश समेत छोटी रानी, खगड़िया के रौशन और प्रियांशु के विरुद्ध दर्ज की गई है. न्यायालय ने आत्मसमर्पण के बाद एसीजेएम मीना कुमारी ने आरोपित बबलू राठौड़ उर्फ बाबुल को चौदह दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

 इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. उनका कहना है कि अगर पत्रकार पर इस तरह से हमले होंगे फिर कैसे काम चलेगा. बता दें कि इससे पहले भी राज्य में कई जगहों पर पत्रकारों की हत्या हो चुकी है. हाल की बात करें तो कुछ महीने पहले मधुबनी में हुए अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ झा हत्याकांड ने काफी तूल पकड़ा था.

 आलोक कुमार



The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post