आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
गुरुवार, 29 सितंबर 2022
छात्रा ने कहा मैं हिंदुस्तानी हूं पाकिस्तान क्यों जाऊं
मीडिया सेल का अध्यक्ष डॉ गौतम कुमार नियुक्त
पटना.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव जी ने डॉ गौतम कुमार को बिहार प्रदेश पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के मीडिया सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं बिहार पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रभारी राजकिशोर बारीक जी ने पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी.
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ गौतम कुमार पर विश्वास जताते हुए कहा कि इनके सहयोग से बिहार कांग्रेस में पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग को मजबूत करने में इनका भरपूर सहयोग मिलेगा. डॉ गौतम पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल प्रखंड के भरवालिया गांव के निवासी हैं.
इनके नियुक्त होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी,बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव जी, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव जी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा जी,, ओबीसी अध्यक्ष अनुराग चंदन जी, पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम जी, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री आफाक आलम जी, विधायक प्रतिमा कुमारी जी ओबीसी के पदाधिकारियों में , उदय चंद्रवंशी, जी, प्रवीण कुशवाहा, कपिलदेव यादव, शशि रंजन यादव,दिलीप सिंह, देविता देवी, अंसारी राजा सहित, बिहार के हजारों लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने, विश्वास एवं सहानुभूति प्रकट करने के लिए सभी के प्रति डॉ गौतम कुमार ने आभार प्रकट किया.
आलोक कुमार
बुधवार, 28 सितंबर 2022
पटना नगर निगम में मेयर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
पटना.पटना में नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पटना की नई मेयर कौन होगी इसके लिए पटनावासियों को 22 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.पटना नगर निगम में मेयर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए हैं. डिप्टी मेयर पद पर एक नामांकन निरस्त होने के बाद 16 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं, पार्षद के 18 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं.
बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के आवेदन पत्र की सोमवार को छंटनी की गई. मेयर के लिए सभी 33 नामांकन प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. प्रत्याशी मेयर अंजू देवी, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुमलता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पूनम गुप्ता, बबिता कुमारी, बिनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रुचि अरोड़ा, विनीता सिंह उर्फ विनीता बिटटू सिंह, विनिता वर्मा, वीणा कुमारी, वीणा देवी, श्वेता झा, श्वेता कुमारी, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडियाव और स्वाति अग्रवाल हैं.
डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. प्रत्याशी डिप्टी मेयर अंजना गांधी, अंजु देवी, कंचन देवी, कुसुम देवी, गुड़िया कुमारी, डॉ. नीलम गुप्ता, तेजस्वनी ज्योति, बबीता देवी, मंजू कुमारी, ममता देवी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, रेशमी, विभा देवी, सीमा कुमारी और सुनीता देवी हैं.डिप्टी मेयर पद के लिए जिस प्रत्याशी के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं, उसमें वार्ड नंबर 29 से नामांकन करने वाली अनीता चौहान हैं.
अधिकारियों का कहना है कि चांदमारी रोड कंकड़बाग की रहने वाली अनीता के आवेदन में कई त्रुटियां थीं, इसलिए नामांकन पत्र को रद्द करना पड़ा. मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की नाम वापसी लेने की तिथि 27 से 29 सितंबर तक निर्धारित की गई है. 30 सितंबर को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जाएगा.पार्षद पद पर 18 का नामांकन रद्द पटना नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद के लिए 521 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. अब 503 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हुए हैं. इसमें 18 पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. वार्ड नंबर 3 कांति देवी, वार्ड नंबर 4 असगरी बानो, वार्ड नंबर 19 सोनाली देवी, वार्ड नंबर 22 के संतोष कुमार, वार्ड नंबर 28 राहुल कुमार सिंह, वार्ड नंबर 29 अर्चना राय और विकास कुमार वार्ड नंबर 32 पिंकी देवी और संजू देवी, वार्ड नंबर 36 बैजू कुमार, वार्ड नंबर 47 अमित कुमार प्रसाद, वार्ड नंबर 49 मोहम्मद शकील अहमद, वार्ड नंबर 51 सेवालाल, वार्ड नंबर 54 मिंटू राय, वार्ड नंबर 61 शर्मिला देवी, वार्ड नंबर 70 प्रमोद कुमार और उपेंद्र प्रसाद के नाम शामिल हैं.
आज बुधवार 28 सितंबर को निवर्तमान डिप्टी मेयर सह मेयर की प्रत्याशी रजनी देवी के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और उनकी टीम के द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा.जनसंपर्क अभियान जगनपुरा में तीन बजे से और सुल्तानगंज में सात बजे से किया जाएगा.इसमें सभी समर्थकों को सादर आमंत्रित किया गया है.पटना नगर निगम में 75 वार्ड है.इसमें कुल 18 लाख 95 हजार वोटर है. 18 लाख 95 हजार वोटर पहली बार सीधे 20 अक्टूबर को मतदान करके पटना नगर निगम की ‘मालकिन‘ यानी मेयर का चुनाव करेंगे.इस बार मुकाबला ‘पूरब‘ और पश्चिम है.मतलब अभी तक पूरबी दिशा में रहने वाले ही मेयर बन पाएं है.इस बार पश्चिम दिशा में में रहने वाली मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी के पक्ष में आंधी बहाने का प्रयास सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और उनकी टीम के सदस्य लगे हैं.इस टीम में पूर्व मुखिया,पूर्व सरपंच, राजनीतिक दलों के ओहदेदार पद पर रहने वाले धुरंधर छवि वाले व्यक्ति शामिल हैं.
बताया जाता है कि पटना नगर निगम की मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के पास झंडा, डंडा और बंदा काफी है. इसके बल पर 75 वार्डों में जनसंपर्क करने में पीछे नहीं हैं,बल्कि काफी आगे हैं.इनको निवर्तमान पार्षद जो खुद ही प्रत्याशी हैं,उनका भी समर्थन मिल रहा है.आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पत्थर की मस्जिद, टेकारी रोड में लोगों का अपार समर्थन मिला.नगर-नगर जाकर सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय चर्चा कर रहे हैं और पर्चा वितरित कर रहे हैं.
जानकार लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति पर 30 रू.खर्च करने के बावजूद भी एक प्रत्याशी कम से कम 5 करोड़ 10 लाख रू.खर्च करेंगा ही,तब जाकर मेयर के चुनाव के मुकाबला में रह सकता है.मुर्गा भात और मीट भात तो आम है.75 वार्डों में कार्यालय खोलना ही पड़ेगा.हर ंस्तर पर खर्च ही खर्च है.अब देखना है कि पांच करोडी चुनाव में कितने मेयर टिक पा रहे हैं.पटना की मालकिन तो एक ही को बनना है.
आलोक कुमार
मंगलवार, 27 सितंबर 2022
जिलों के सभी प्रखंडों में ' सतर्कता एवं जागरूकता मार्च'
पटना उच्च न्यायालय के सामने स्थित बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा से शुरू और कारगिल चौक के पास अंत.इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी,जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार जी, अन्य विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाया. इस दौरान बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीट जीतने का भी ललन सिंह ने दावा किया.ललन सिंह ने कहा कि 2024 से पहले पूरा विपक्ष एक मंच पर आएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी मुहिम में लगे हुए हैं. उनको सफलता भी मिलेगी. सब एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. जनता बहुत उम्मीद से महागठबंधन की तरफ देख रही है. जुमलेबाजों को सबक सिखा देगी.
वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मार्च के माध्यम से आम जनता को जागरूक कर रहे हैं. सतर्क कर रहे हैं. भाजपा की साजिश है कि समाज में तनाव पैदा कर दो. भाईचारा खत्म कर दो. ताकि बिना कुछ किए लोग गोलबंद होकर उनको वोट दें.इसी के खिलाफ आज आमलोगों को सतर्क किया जा रहा है.
कुल 06 अपील वादों की सुनवाई
नालंदा.इस जिले में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की गयी.कुल 06 वादों को निष्पादित किया गया.जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की गई.आवास योजना के लाभ से संबंधित,पेयजल तथा गली-नली से संबंधित,वैक्सीनेशन कार्य के भुगतान से संबंधित सहित कुल 06 अपील वादों की सुनवाई की गई.कई मामलों में वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए.
आलोक कुमार
डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के द्वारा कार्यक्रम बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया
पटना. विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के द्वारा कार्यक्रम बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया.
बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी और फार्मेसी के शुभचिंतक विकास चंद्रा गुड्डू बाबा, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, कोल इंडिया फार्मासिस्ट संगठन के सचिव राजू जी पटना के, पटना हाई कोर्ट के सीनियर वकील शशि भूषण, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सचिव चमरू प्रसाद बॉस एवं अन्य सम्मानित फार्मासिस्टो ने आसन का शोभा बढ़ाया.
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना था और छात्रों ने भी बेहद उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया एवं पुरस्कार भी अर्जित किया फार्मेसी प्रश्नोत्तरी में राहुल कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं सबसे अच्छी रंगोली बनाने के लिए अमन गौतम को पुरस्कृत किया गया. पेंटिंग एवं प्रोजेक्ट कार्य के लिए भी प्रथम पुरस्कार दिए गए तथा अन्य गतिविधियों जैसे की स्पीच वगैरह में भी पुरस्कार दिए गए हैं.
कार्यक्रम में मुख्यतः दिनभर फार्मासिस्ट योगदान और समर्पण की बात हुई एक फार्मासिस्ट दवा बनाने से लेकर अनुसंधान तक किस प्रकार से समाज की सेवा करता है इस विषय पर भी चर्चा हुआ मंच का संचालन राजनाथ जी ने किया कार्यक्रम में सीनियर फार्मासिस्ट शाहिद ,जितेंद्र, नीलकमल ने भी अपने मंतव्य रखें.अंततः कार्यक्रम सफल रहा और कार्यक्रम सफल बनाने में डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी का विशेष सहयोग रहा.मुख्य रूप से बेरोजगार फार्मासिस्ट एवं फार्मेसी छात्रों द्वारा कार्यक्रम को बेहद आकर्षक बनाया गया. इस 1 दिन के कार्यक्रम के लिए बहुत कड़ी मेहनत की गई थी. जिसके
लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य को बेहद धन्यवाद देना चाहता हूं .तथा उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने आर्थिक सहयोग किया कार्यक्रम बेहद आकर्षक हुआ और सभी लोग बेहद खुश थे और जो लोग फार्मेसी और फार्मासिस्ट की प्रतिभा पर सवाल उठाते हैं. उनके मुंह पर यह कार्यक्रम एक तमाचा था. आप लोग थोड़ा सा और स्किल डेवलप कीजिए ताकि हम और अच्छा कर सके ताकि हम गर्व से कह सकें.
आलोक कुमार
सोमवार, 26 सितंबर 2022
बीजेपी के साम्प्रदायिक राजनीति, फासीवादी राजनीति को समाप्त करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है
पटना. आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टेन अजय यादव ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के अध्यक्ष अनुराग चंदन समेत बिहार ओबीसी विभाग के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. सभी पिछड़े वर्ग के नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना. जिसमें कांग्रेस के बिहार में कमजोर होने के कारण तथा कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग को नजर अंदाज कर चलने की बातें सामने आयी.
कैप्टेन साहब ने संगठन विस्तार एवं संगठन के मजबूती सम्बन्धी दिशा-निर्देश सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दी.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ बीजेपी की भारत तोड़ने की मानसिकता पर भारी पड़ गई है.जिससे बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी के साम्प्रदायिक राजनीति, फासीवादी राजनीति को समाप्त करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है.
बिहार प्रदेश पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के अध्यक्ष अनुराग चंदन की अध्यक्षता में एक दिवसीय सम्मेलन सफल रहा. कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुराग चंदन को बधाई दी. और कार्यक्रम के संचालन में मुख्य भूमिका निभा रहे डा0 गौतम कुमार एवं उदय चन्द्रवंशी को भी बधाई दिए.
ओबीसी के राष्ट्रीय संयोजक राजकिशोर बारी ने बूथ स्तर तक पिछड़ा विभाग को मजबूत करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन ने कहा कि सांगठनिक प्रक्रिया पूरी होने पर पिछड़ा वर्ग विभाग का बड़ा कार्यक्रम होगा.
बैठक में प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारियों में कैलाश पाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, शशि यादव, विकास वर्मा, दिलीप सिंह, रूपम यादव, बाल्मिकी यादव, रामस्वार्थ साहू, गुंजन पटेल, गरीब दास, जितेन्द्र ठाकुर, मिन्नत रहमानी, रामप्रीत राय, रामसेवक प्रसाद कुशवाहा, शेरा चन्द्रवंशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
चिंगारी प्राइम न्यूज़
About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...
