सोमवार, 28 नवंबर 2022

जल्द ही मगध यूनिवर्सिटी में नए कुलपति का पदस्थापन किया जाएगा

  

गया. मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को हो रही समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  सह अपर मुख्य सचिव श्री एस सिद्धार्थ तथा जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह में मगध विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के साथ बैठक की गई.

     बैठक में छात्र संगठन ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय में कुलपति, कुलसचिव तथा अन्य पदाधिकारी का स्थाई पदस्थापन किया जाए. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने छात्र संगठनों को आश्वस्त कराया की राजभवन के संबंधित पदाधिकारियों को संपर्क करते हुए समस्या का निदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए कुलपति के पदस्थापन के प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही मगध यूनिवर्सिटी में नए कुलपति का पदस्थापन किया जाएगा.

     मगध यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि मगध यूनिवर्सिटी में नियमित सत्र की मांग, लंबित परीक्षाओं का ससमय लिया जाए तथा लंबित परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाय. इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राजभवन के संबंधित पदाधिकारियों तथा मगध यूनिवर्सिटी के संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की जाएगी. संबंधित सभी सत्र जिसका परीक्षा लिया जाना बाकी है, कौन-कौन से सत्र का परीक्षा फल लंबित है.इन सभी चीजों का विस्तृत विवरण लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर करके समस्याओं को त्वरित निष्पादन करवाया जाएगा.

     छात्र संगठन द्वारा मगध यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए 800 बेड की छात्रावास की मांग किया है. छात्र संघ ने कहा कि आईआईएम बोध गया द्वारा लगभग 6 छात्रावास को लिया गया है.जिसके पश्चात मगध यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए कोई नए छात्रावास का निर्माण नहीं कराया गया है.इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 800 बेड के क्षमता वाले छात्रावास का निर्माण  के लिए पदाधिकारियों से बात कर के निर्माण  के लिए   आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

     छात्र संगठन ने मगध यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्रों की सुविधा  के लिए रिंग रोड निर्माण करने की मांग पर अपर मुख्य सचिव ने रिंग रोड निर्माण पर सहमति जताई तथा उन्होंने कहा कि राज भवन तथा मगध यूनिवर्सिटी के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही रिंग रोड निर्माण करने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

     बैठक के बाद छात्र संगठन के सभी सदस्यों ने काफी खुशी जाहिर की तथा संतोष व्यक्त किया. छात्र संगठन ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के सभी संबंधित समस्याओं को समाधान तेजी से किया जा रहा है। पहली बार बड़े स्तर पर गंभीरता के साथ समस्याओं को अपर मुख्य सचिव द्वारा सुना गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि निकट भविष्य में निश्चित ही समस्याओं का समाधान होगा.


आलोक कुमार


रविवार, 27 नवंबर 2022

पटना के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कुमार

 

डॉ सुनील कुमार ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता


पटना. पटना के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण किया.

सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा कि जनता को यह समझ में आने लगा है कि सामाजिक सद्भाव और एकता के साथ केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को विकास के मार्ग पर रख सकती है.

सर्जन डॉ सुनील कुमार ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आशा की किरण दिखती है.दल के नीतियों और नेतृत्व पर मुझे पूरा भरोसा है इसलिए मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद  डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट कॉडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.


आलोक कुमार




भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने बस से निकले बिहार के कांग्रेसजन

 पटना. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के कांग्रेसजन आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से इंदौर के लिए बस से रवाना हुए.

         भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले पदयात्रियों के बस को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी गौतम और भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

            बस के रवानगी के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास ने कहा कि देश में नफरत और वैमनस्यता को फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी सोच के सभी लोग इस यात्रा में शामिल होंगे.इस महान यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के सभी जिलों से आएं कांग्रेसजन पटना से इंदौर के लिए रवाना हुए जो इंदौर से अपने नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होंगे.

       इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि देश को कांग्रेस ने एकजुट किया है और अब जब देश की वर्तमान सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा इसे जाति-सम्प्रदाय और अनेकों कारणों से तोड़ने का काम किया जा रहा है ऐसे में हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने देश को एकजुट रखने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा पर निकल चुके हैं. देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा पदयात्रा है.

          प्रदेश कांग्रेस के कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नफरत के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में देश खड़ा हो रहा है. इस देश की राजनीति इस यात्रा से बदल रही है.नफरत फैलाने वाली ताकतें इस यात्रा से घबड़ा गयी है.

            इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज बिहार के सभी जिलों से आये 120 पदयात्रियों को लेकर बस रवाना हुई है जो 29 नवम्बर को इंदौर में यात्रा में शामिल होंगे. इनके अलावे  प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के कॉर्डिनेटर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह समेत मंत्री,   विधायकगण एवं वरिष्ठ नेतागण भी इस यात्रा में जुड़ेंगे.

         इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद  डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट काॅडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.

         कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 81 दिनों में हमने कोच्चि, मैसूर, बल्लारी, हैदराबाद, नांदेड़ और शेगाव जैसी जगहों पर भारी भीड़ देखी.लेकिन आज इंदौर में इतना अलग अनुभव हुआ कि मुझे 20 किमी से ज्यादा पैदल चलना पड़ा.जय हो इंदौर! बीजेपी हो जाइए सावधान!    

      भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, बीजेपी यात्रा से बौखला गई है.उसके डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट को ओवर टाइम काम करना पड़ रहा है.यह साबित हो चुका है कि यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया.इस मामले में एक बीजेपी नेता पर केस भी दर्ज हो चुका है.


आलोक कुमार


संविधान दिवस पर देश की एकता बनाएं रखने की शपथ लिए कांग्रेसजन

 संविधान दिवस पर देश की एकता बनाये रखने की शपथ लिए कांग्रेसजन

विविधता में एकता का प्रतीक है हमारा संविधान: प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा


पटना. संविधान दिवस के मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ करके राष्ट्रीय एकता और अखंडता एवं अक्षुण्णता की शपथ ली.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने शपथ के उपरांत कहा कि भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विविधता के बावजूद संविधान ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है. संविधान गरिमा के साथ मर्यादित व्यवहार करना सिखाता है. देश के संविधान के निर्माण में कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने का काम किया था. आज संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर फासीवादी ताकतें लगातार हमले कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार देश को संविधान के अनुसार चलाने के लिए सभी को प्रेरित करते आ रही है.


 पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन यादव के द्वारा जिला कांग्रेस मुख्यालय ,नेशनल हॉल,कांग्रेस मैदान,कदमकुआं  में  आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के  द्वारा संविधान दिवस पर संविधान की रक्षा का शपथ लिया  गया.


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज सूबे के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा संविधान दिवस के मौके पर शपथ सह जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें संविधान निर्माण में आई कठिनाइयों और कांग्रेस के योगदान को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम किया गया है-


इस मौके पर  प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार,  विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, आनंद माधव, सौरभ सिन्हा , शशि रंजन आशुतोष शर्मा ,गुंजन पटेल ,अशोक गगन ,अरविंद लाल रजक , मृणाल अनामय ,सुधा मिश्रा ,सुनील कुमार सिंह ,प्रदुमन यादव, राजेश मिश्रा ,उदय शंकर पटेल , गुरुदयाल सिंह, अनिता कुमारी , कुमार रोहित, पटना महानगर कोषाध्यक्ष राजीव मेहता, कमलेश पाण्डेय, श्री नंद सागर जी, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय, मुख्य वक्ता पटना महानगर जिला कांग्रेस प्रवक्ता निशांत करपटनेय,  शरीफ अहमद रंगरेज, सुदय शर्मा, शमीम अख्तर, गोपाल कृष्ण, प्रकाश गुप्ता, सिद्धेश्वर यादव, दशरथ केसरी उपस्थित रहें.










संयुक्त बिहार के गोड्डा के पूर्व विधायक

पटना .संयुक्त बिहार के गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनन्द का आज निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ नेकदिल इंसान थे.रजनीश आनन्द अपने विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में हमेशा उठाते रहते थे तथा उनके समाधान के लिए तत्पर रहते थे.

 इनके निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें तथा उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़ ने रजनीश आनन्द के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है. 


आलोक कुमार

इस समय हजमा टोला में स्थित ग्रोटो की पुताई और रंग रोगन किया जा रहा है

 


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में है बेतिया.यहां पर है क्रिश्चियन क्वाटर्स.इस क्वाटर्स में ईसाइयों की संख्या अधिक है.इसी क्वाटर्स में रहते हैं प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक एडविन शर्मा के द्वारा चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन और सेंट माइकल एकेडमी, संचालित होता है.राजनीतिक क्षेत्र में बीजेपी से जुड़े हैं. इस समय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह प्रदेश प्रभारी (मणिपुर, मिज़ोरम एवं नागालैंड) हैं. इसके अलावे बेतिया में रोटरी क्लब बेतिया टाउन से जुड़े हैं. हाजमा टोला, बानूछापर, बेतिया में स्थित माता मेरी के ग्रोटो को पेंट और पुनर्निर्मित कराकर सुर्खियों में आए.

      बताया गया कि यहां पर 30 साल पहले माता मेरी के ग्रोटो निर्माण कराया गया है. जब ग्रोटो की चारदीवारी जर्जर होकर गिरने लगा तो आठ साल पहले चारदीवारी बना था.इसके बाद किसी तरह की मरम्मत कार्य नहीं हुआ.कुछ दिन पहले सेंट माइकल एकेडमी के संचालक प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक ने ग्रोटो की सफाई कार्य किया था. इस समय दीवारों की पुताई और रंग रोगन किया जा रहा है.


 यह बताया गया कि हजमा टोला में पांच परिवार ईसाई परिवार रहते हैं. मदर मेरी की प्रतिमा में केवल त्योहार के समय आकर कैंडल जलाते हैं. वह त्योहार बड़ा दिन (क्रिसमस) और पास्का पर्व ( ईस्टर )के ही दिन आकर खुशी व्यक्त करते हुए कैंडल जलाते हैं.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

कार्यक्रम में देश - विदेश के अनेक पर्यटकों के आने की संभावना

  

नालंदा. पर्यटन विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन नालंदा के तत्वावधान में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जा रहा है. आयोजन की अवधि के संदर्भ में पर्यटन विभाग द्वारा सहमति प्रदान की जा चुकी है.महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर पूर्व से तैयारी की जा रही है.जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव से संबंधित अलग-अलग 32 प्रकार के कार्यों के लिए समितियों का गठन किया गया है. इन समितियों से संबंधित कार्यों के लिए एक वरीय पदाधिकारी, एक नोडल पदाधिकारी एवं अन्य सहयोगी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

     महोत्सव का आयोजन आरआईसीसी एवं हॉकी ग्राउंड के बीच स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के भूखंड परिसर में कराया जाएगा. महोत्सव के साथ-साथ सात दिवसीय ग्राम श्री मेला का भी आयोजन उसी परिसर में किया जाएगा.इसके साथ कृषि मेला,व्यंजन मेला का भी आयोजन होगा. इसके लिए कार्यक्रम स्थल के समतलीकरण के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर को दिया गया.इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के आमंत्रण के लिए पर्यटन विभाग के स्तर से कार्रवाई की जा रही है.

    इस अवसर पर सात प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. खेलों का आयोजन नवोदय विद्यालय के मैदान में कराया जाएगा.इसके साथ ही तांगा सज्जा, पालकी सज्जा, महिला महोत्सव, दंगल आदि का भी आयोजन किया जाएगा. सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों/तैयारियों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया.

   इस बीच ग्राम श्री मेला के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें ग्राम श्री मेला में अलग-अलग प्रशासनिक स्टॉल, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का स्टॉल, उद्योग विभाग का स्टॉल और राज्य एवं राज्य के बाहर के अनेक स्वयं सहायता समूह और हथकरघा के स्टॉल के साथ-साथ फूड पार्क भी लगेगा जिसमें राज्य के अंदर के और बिहारशरीफ के अनेक अच्छे मिठाई पकवान बनाने वाले संस्थान शामिल रहेंगे. स्वादिष्ट पकवान बनाने वाले संस्थानों को भी आमंत्रित करने का आह्वान किया गया है .ऐसा कोई प्रतिष्ठान कोई भी रुचि रखता हो तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकता है.

इस कार्यक्रम में देश - विदेश के अनेक पर्यटकों के आने की संभावना है.इस मेले की खास बात राज्य के बाहर के अनेक हस्तशिल्प के स्टाल लगेंगे ऊनी कपड़े, कंबल , लकड़ी के सामान का ,पुस्तक मेला रहेगा.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post