रविवार, 11 दिसंबर 2022

एक आदर्श ख्रीस्तीय परिवार के सदस्य को खो दिये: फादर सत्यप्रकाश

  

* कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल से नर्सिंग कर स्टाफ नर्स  मारिया   के पतिदेव थे ए वी जोसेफ


* मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसाइटी की सिस्टर लुसी की छोटी बहन है  मारिया 

पटना. पटना महाधर्मप्रांत में करिश्माई आंदोलन का चिराग जलाने वालों में जेसुइट फादर जॉर्ज करमैयिल अग्रणी थे.उनके साथ लोकधर्मी ए वी जोसेफ भी थे.उन लोगों के प्रयास से पटना में पोट्टा टीम आकर 1993  में फादर थोमस के नेतृत्व में पटना में भव्य करिश्माई प्रार्थना आयोजित की गयी.वह भी एक बार नहीं दो बार करिश्माई प्रार्थना आयोजित की गयी.इस आयोजन में भक्तों का आहार की व्यवस्था करने में ए वी जोसेफ लगे थे.

उसके बाद करिश्माई आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए फातिमा सुसमाचार केंद्र के पूर्व डायरेक्टर जौर्ज करमैयिल के साथ कमिटी में मिलकर त्रैमासिक ‘वचनधारा‘ पत्रिका प्रकाशित करवाने में अहम भूमिका निभाएं.बाद में एवी जोस ने स्वयं ‘प्रकाश हो जाय‘ पत्रिका प्रकाशित करने लगे.इस पत्रिका का संपादक थे.

फादर सत्यप्रकाश ने बताया कि बाइबिल का प्रचार - प्रसार से जुड़े.25 लाख रूपए का ट्रक क्रय किये थे.केरल में बाइबिल से संबंधित लेखन साम्रगी प्रकाशित कर बिहार लाते थे.उन्होंने कहा कि फातिमा सुसमाचार केंद्र के पूर्व डायरेक्टर जौर्ज करमैयिल के साथ मिलकर कार्य किये.अब मेरे साथ मिलकर मौन साधना में कार्य करते थे.उन्होंने कहा कि एक धार्मिक वक्ता थे.उनका अंतिम प्रवचन मोकामा में हुआ था.हमलोगों ने एक महान धार्मिक व्यक्ति खो दिए.एक आदर्श ख्रीस्तीय परिवार के सदस्य को खो दिये.

मारिया जोस ने कहा कि मेरे पतिदेव ए वी जोसेफ का जन्म 14.1.1953 को हुआ था.और आज से 11.12.2022 को निधन हो गया.उनका अंतिम संस्कार सेवा मंगलवार 13 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी.अर्थदथिल हाउस, नजंदुपारा, उरलीकुन्नम, पाला में सुबह 10.00 बजे अंतिम संस्कार प्रार्थना सेवा की जाएगी.दोपहर 12.00 बजे अंतिम संस्कार सेवा सेंट ऑगस्टाइन फोराने चर्च, प्रविथानम, पाला में दफन होगा. हमलोग प्यार से याद कर रहे हैं.रोनी जोस, सोनी जे हर्ष ,सिद्धार्थ हर्ष और नील जे हर्ष .


आलोक कुमार

नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़, डॉ अखिलेश ने ग्रहण किया पदभार

  *नवनियुक्त कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का हुआ भव्य स्वागत, ग्रहण किया पदभार

*अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आगमन पर डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

*कार्यकर्ताओं के सम्मान और पार्टी की मजबूती के लिए करूँगा काम: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह



पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार बिहार आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार के मुख्य स्वागत कार्यक्रम तक पहुंचने में पूरे रास्ते में भव्य स्वागत के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन और रोड शो भी किया गया. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बापू सभागार पहुंचने से पूर्व जवाहरलाल नेहरू पथ पर नेहरू पार्क में अवस्थित पंडित  जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण  करने के बाद, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहे के रास्ते गांधी मैदान स्थित बापू सभागार पहुंचें.इस स्वागत समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने किया.

       नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने स्वागत समारोह में कहा कि मेरे जैसा आम राजनीतिक कार्यकर्ता को ऐसा खास पद केवल कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है. मैं किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आता हूँ बल्कि ऐसे परिवेश से आया हूँ जिसने संघर्ष से रास्ता बनाया. मैं दल को मजबूत करूँगा और कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम करूंगा.अपने घटक दलों से भी कहता हूं कि कांग्रेस को गठबंधन में पूरी भागीदारी देने का काम करेंगे तभी हम भाजपा को हराने के अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे. भाजपा के खिलाफ उन्होंने एक एक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर  संघर्ष के लिए तैयार होने को कहा.उन्होंने राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने की अपील कार्यकर्ताओं से की.उन्होंने पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को बहुत अच्छे से संभाला. उन्होंने संगठन के सभी मंच मोर्चा को मजबूत करने की बात भी की.

    लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत उम्मीदों को संजोकर किसी को अध्यक्ष पद पार्टी द्वारा दिया जाता है और नवनियुक्त अध्यक्ष उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। नए अध्यक्ष पार्टी को मजबूती के साथ एक नई ऊर्जा देंगे.

       बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने अभिनंदन करते हुए कहा कि जिस तरह आज नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत में पूरी पटना की सड़कें जाम हो गयी उसे देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में पार्टी और मजबूत होगी.उन्होंने कहा कि आगामी 28 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस से बिहार में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें मजबूती से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करना होगा.

      निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि दल की मजबूती के लिए केवल अध्यक्ष ही नहीं एक-एक कार्यकर्ता अपनी ताकत लगाएं तभी हमारी पार्टी वापस से मजबूती से उभर के आएगी.

     अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने पूरे भरोसे और जिम्मेदारी के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष को नेतृत्व सौंपा है और यह कांटों का ताज है उसको संभालना है. इस पद की गरिमा को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की तरह ही स्थापित रखेंगे.

     बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि अखिलेश बाबू मजबूत नेता है और उनके अध्यक्ष बनने से बिहार में पार्टी और मजबूत होगी.कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष से काफी उम्मीदें हैं.पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं ने दिल खोलकर हमारे नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया वो काबिले गौर है.

    बापू सभागार में स्वागत समारोह के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यालय हस्तांतरित करते हुए शुभकामनाएं दी.मंच संचालन का कार्य पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह ने किया.

    इस अभिनंदन कार्यक्रम सह पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव  तारिक़ अनवर, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष व विधानपरिषद में कांग्रेस के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, प्रभारी सचिव अजय कपूर, बिहार सरकार के मंत्री अफाक आलम, मंत्री मुरारी गौतम, पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची, अनिल शर्मा, शकील अहमद, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, डॉ. चन्दन यादव, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सांसद डॉ. मो. जावेद, विधायक विजय शंकर दूबे, शकील अहमद खान, राजेश कुमार, आनन्द शंकर सिंह, संजय कुमार तिवारी, छत्रपति यादव, संतोष मिश्र, प्रतिमा कुमारी दास, पूनम पासवान, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, विश्वमोहन शर्मा, नरेन्द्र कुमार, डॉ. श्रीमती ज्योति, शकील उजामा अंसारी, वीणा शाही, लाल बाबु लाल, जमाल अहमद भल्लु, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रवीण सिंह कुशवाहा, बंटी चौधरी, अजय सिंह टुन्नू, धनञ्जय शर्मा, प्रभात सिंह, अजय चौधरी, राज कुमार राजन, आसिफ गफूर, कुमार आशीष, इरशाद हुसैन, अम्बुज किशोर झा,  शमीमुल्लाह, सहित पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. अशोक कुमार, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, सभी विधायकगण, कई पूर्व सांसद व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गण, प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गण, मोर्चा संगठन के  अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता  एवं कार्यकर्ता शामिल रहें.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश


 


नालंदा.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में जल-जीवन-हरियाली अभियान के जिला में क्रियान्वयन के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.इस अभियान के विभिन्न अवयवों के तहत कराए गए कार्यों के अद्यतन स्थिति की एक एक कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली गई तथा आगे की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

    इस अभियान के तहत जिला में 1623 जल संरचनाओं(तालाब/पोखर) को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.इसके साथ ही 804 कुओं से भी अतिक्रमण हटाया गया है.

लघु सिंचाई विभाग द्वारा अब तक 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले 14 तथा 5 एकड़ से कम क्षेत्रफल वाले 31 तालाबों का जीर्णाेद्धार कार्य किया गया है. 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले 4 तालाबों का जीर्णाेद्धार कार्य जारी है, जिसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भी 223 तालाबों का जीर्णाेद्धार किया गया है, 49 अन्य में कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूरा करने को कहा गया.मनरेगा के सभी प्रोग्राम पदाधिकारियों को जीर्णाेद्धार के लिए बचे हुए चिन्हित तालाबों का कार्य भी अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भी 12 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है.

    आहर के जीर्णोद्धार के लिए जिला में 132 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया.जिसमें से 128 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.शेष 4 योजनाओं का कार्य भी प्राथमिकता से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

   पइन के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 2028 तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा 817 योजनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया. इनमें से 107 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है तथा शेष योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.अपूर्ण योजनाओं का कार्य उच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

     कुआँ के जीर्णोद्धार से संबंधित योजनाओं में शहरी क्षेत्रों में 280 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 2068 का कार्य पूरा कर लिया गया है। लगभग 1600 कुओं के समीप सोख्ता का निर्माण भी कराया गया है.

     छोटी नदियों,नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संचयन क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के माध्यम से चेक डैम का भी निर्माण कराया गया है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 41, कृषि विभाग द्वारा 49, वन विभाग द्वारा 11 तथा पंचायती राज विभाग द्वारा एक चेक डैम का निर्माण कराया गया है.

     नए जल स्रोतों की संरचनाओं के निर्माण के क्रम में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 241 तथा कृषि विभाग के माध्यम से 226 तालाब/पोखर का निर्माण कराया गया है.जिलाधिकारी ने इस अभियान के विभिन्न अवयवों के क्रियान्वयन से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रविष्टि ससमय निर्धारित पोर्टल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

     बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

धूमधाम से मनाया गया सोनिया गांधी का 76 वां जन्मदिन


 * धूमधाम से मनाया गया सोनिया गांधी का 76 वां जन्मदिन


* सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और मिठाइयों का हुआ वितरण

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओं ने आज सदाकत आश्रम में केक काटकर यूपीए की चेयरपर्सन व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.
     इस मौके पर एआईसीसी महासचिव व केरल के प्रभारी तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस के  विधान परिषद में नेता व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा सहित प्रमुख नेतागण ने केक काटने के उपरांत बच्चों में मिठाइयों और पाठ्य सामग्री का वितरण किया.
      इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि भारतीय राजनीति में शुचिता और त्याग की प्रतीक सोनिया गांधी ने देश में राजनीतिक जीवन को एक आदर्श प्रदान किया है.भारतीय राजनीति में शायद ही त्याग की ऐसी प्रतिमूर्ति मिलें.सोनिया गांधी से सभी कांग्रेसजन को प्रेरणा मिलती है.तारिक अनवर ने श्रीमती सोनिया गांधी जी के लम्बे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
            इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि त्याग और स्नेह की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी ने आजीवन भारतीयता को अपनाया और सनातन संस्कृति के वसुधैव कुटुम्बकम् के अवधारणा को अपनाया.सोनिया गांधी का विचार और जीवन शैली दोनों राजनीतिक आदर्श है.
            सदाकत आश्रम में जन्मदिन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, कौकब कादरी, कृपा नाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, विधायक बिरेन्द्र चौधरी, राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आसिफ गफूर, नूतन पाण्डेय, मुन्ना शाही, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पाण्डेय, ज्ञान रंजन, कमलदेव नारायण शुक्ला, अजय चौधरी, संजीव कर्मवीर, अरबिंद लाल रजक, सौरभ कुमार सिन्हा, कुंतल कृष्ण, राज किशोर सिंह, अजय सिंह टुन्नू, वसी अख्तर, धनञ्जय शर्मा, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, धर्मेन्द्र धारी, सुनील कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रदुमन कुमार, मृणाल अनामय, मृगेंद्र कुमार सिंह, शास्वत शेखर केदार पाण्डेय, इरशाद हुसैन, जावेद इकबाल, सिद्धार्थ क्षत्रिय,  सत्येन्द्र कुमार सिंह, मोहन शर्मा, बिमलेश तिवारी, रिपु दहन शर्मा, धर्मवीर मंडल, के. डी. हिमांशु, विश्वनाथ बैठा, निधि पाण्डेय, अमित कुमार, आलोक हर्ष, सिद्धार्थ मोहन सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहें.

आलोक कुमार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की 109वीं जयंती


*  बिहार में शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों के जनक थे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय: तारिक अनवर


पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की 109वीं जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करके मनाई गई.

   अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय को कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष तक के सफर को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताया.उन्होंने कहा कि प्रखंड कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष और फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद तक जाने वाले स्व. पांडेय कांग्रेस के निष्ठावान नेता रहें.

       पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने स्व. केदार पांडेय को कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा करने वाला सच्चा सिपाही बताया.उन्होंने शैक्षणिक सुधारों को लेकर कहा कि परीक्षा में नकल रोकने से लेकर शिक्षकों को उचित मानदेय देने का काम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय ने किया.

           इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की पुत्रवधू और पूर्व सांसद स्व. मनोज पांडेय की पत्नी कांग्रेस नेता नूतन पांडेय और उनके पौत्र वाल्मीकिनगर लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी शाश्वत केदार पांडेय भी विशेष रूप से मौजूद रहें.

             पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, कौकब कादरी, कृपा नाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, विधायक बिरेन्द्र चौधरी, राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आसिफ गफूर, नूतन पाण्डेय, मुन्ना शाही, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पाण्डेय, ज्ञान रंजन, कमलदेव नारायण शुक्ला, अजय चौधरी, संजीव कर्मवीर, अरबिंद लाल रजक, सौरभ कुमार सिन्हा, कुंतल कृष्ण, राज किशोर सिंह, अजय सिंह टुन्नू, वसी अख्तर, धनञ्जय शर्मा, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, धर्मेन्द्र धारी, सुनील कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रदुमन कुमार, मृणाल अनामय, मृगेंद्र कुमार सिंह, शास्वत शेखर केदार पाण्डेय, इरशाद हुसैन, जावेद इकबाल, सिद्धार्थ क्षत्रिय,  सत्येन्द्र कुमार सिंह, मोहन शर्मा, बिमलेश तिवारी, रिपु दहन शर्मा, धर्मवीर मंडल, के. डी. हिमांशु, विश्वनाथ बैठा, निधि पाण्डेय, अमित कुमार, आलोक हर्ष, सिद्धार्थ मोहन सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहें.

गणना कार्य प्रगणकों द्वारा पर्यवेक्षकों के पर्यवेक्षण में किया जाएगा

  

नालंदा.बिहार जाति आधारित गणना 2022 को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इस गणना कार्य के तहत 7 जनवरी से 22 जनवरी की अवधि में सभी गणना चार्ज में मकान सूचीकरण का कार्य किया जाएगा.यह कार्य प्रगणकों द्वारा पर्यवेक्षकों के पर्यवेक्षण में किया जाएगा.फील्डस्तर पर कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सभी संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

     16 दिसंबर को जिला स्तरीय पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा. 19 दिसंबर से 23 दिसंबर की अवधि में सभी चार्ज अधिकारी, फील्ड मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत फील्ड मास्टर ट्रेनर द्वारा 24 दिसंबर से प्रखंडों में प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

      जाति गणना कार्य  करने के लिए   जिला स्तर पर कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री वितरण/वापसी कोषांग, गणना किट प्रबंधन कोषांग, आईटी कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, वित्त प्रबंधन कोषांग, अनुश्रवण कोषांग तथा प्रिंटिंग/प्रचार प्रसार कोषांग का गठन किया गया है.

      जिलाधिकारी ने गणना कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.

       सभी चार्ज पदाधिकारियों को गणना कार्य करने के लिए अलग-अलग कोषांगों का गठन कर सूचित करने को कहा गया. नवगठित नगर निकायों में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी आवश्यक मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कोषांग गठन की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

     बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं इस कार्य करने के लिए जिला स्तर पर गठित सभी नौ कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चार्ज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आदि जुड़े थे.

आलोक कुमार


बुधवार, 7 दिसंबर 2022

पूरे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और ग्राम दीघा चौहट्टा में खुशी की लहर

 

पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-01में है दीघा चौहट्टा. यहां पर कुमार आकाश का घर है.कुमार आकाश की मां ने घर पर सेकुआ लिट्टी बनायी थी.उसी को लेकर वह साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 में भाग लेने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो गया था.वहां पर उसने कीर्तिमान स्थापित कर दिया. कुमार आकाश ने 55 किलो वर्ग में पाकिस्तान के कासिफ मोहम्मद को एक तरफा मुकाबले मे 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. 

        पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज, पटना के तृतीय वर्ष के छात्र कुमार आकाश ने कोलंबो में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 में 55 किलो वर्ग में पाकिस्तान के कासिफ मोहम्मद को एक तरफा मुकाबले मे 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. इस उपलब्धि पर पूरे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और ग्राम दीघा चौहट्टा में खुशी की लहर है.

     इस क्षेत्र के समाज सेवी पप्पू कुमार को जानकारी मिली कि पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-01के दीघा चौहट्टा के रहवासी कुमार आकाश साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 जीतकर आ रहे है.अपने साथियों के साथ स्टेशन जाकर स्वागत कर कुर्जी में लेकर आए.यहां पर सम्मानित किया.समाज सेवी पप्पू कुमार ने एशियन कराटे चैम्पियन कुमार आकाश को 51 हजार रूपए का चेक दिया.

     समाज सेवी पप्पू कुमार ने कहा कि बिहार में खेलों की स्थिति भले ही बदहाल है, लेकिन इसके बाद भी कुछ प्रतिभाएं अपनी मेहनत से कामयाब हो रहे हैं.बिहार के इन्हीं खिलाड़ियों में एक और नाम शामिल हो गया है. वह है पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र कुमार आकाश का.जिसने  श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में संपन्न साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप 2022 को जीत लिया है.आकाश ने चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के काशिफ मोहम्मद को हराकर स्वर्ण पदक जीता है.आकाश की इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय और गांव में खुशी की लहर है.           

       साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन साउथ एशियन कराटे फेडरेशन और श्रीलंका कराटे डू फेडरेशन की तरफ से किया गया था. जिसमें साउथ एशिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया था.


आलोक कुमार











The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post