नालंदा. जिला में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के तहत किये जा रहे भू-अर्जन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की.मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष कैंप लगाकर भू-धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश दिया.
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
बुधवार, 4 जनवरी 2023
विशेष कैंप लगाकर भू-धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश दिया
कुछ घरों में नल-जल से संबंधित समस्या के बारे में बताया गया
नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से संवाद कर योजनाओं के संबंध में फ़ीडबैक लिया.उनके द्वारा स्थानीय समस्याओं की भी जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया.
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सबसे पहले रहुई प्रखंड के पतासंग पंचायत स्थित शाहपुर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों का अवलोकन किया. कुछ घरों में नल-जल से संबंधित समस्या के बारे में बताया गया. जिसे अविलंब दूर करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया.
सुपासंग पंचायत के उफरौल में भी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित/निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया गया. ग्रामीणों से भी संवाद कर समस्याओं से अवगत हुए. नल जल योजना के तहत पूर्व निर्मित जल मीनार पर पानी टंकी लगाने तथा कुछ गलियों में नाली के निर्माण की आवश्यकता लोगों द्वारा बताई गई।जिलाधिकारी ने इसके लिए कार्रवाई का निर्देश दिया.
उनके द्वारा सरमेरा प्रखंड के मीरनगर पंचायत स्थित तोड़ा गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) का भी अवलोकन किया गया.
मोरा तालाब स्थित लेदर क्लस्टर सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को क्लस्टर भवन की ऊपरी मंजिल पर कर्मकारों को बैठकर काम करने की सुविधा का प्रबंध करने को कहा गया.
इस अवसर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,डीपीएम जीविका सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
आलोक कुमार
मंगलवार, 3 जनवरी 2023
5 जनवरी को धरना स्थल गर्दनीबाग,पटना में
पटना. बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजना संचालित है. केंद्र सरकार के केंद्रांश और बिहार सरकार का राज्यांश मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के ए.एन.एम.का वेतनादि मिलता है.पटना प्रमंडल के स्वास्थ्यकर्मियों का चार माह से वेतन बंदी है.विभिन्न मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, प्रमंडल शाखा-पटना प्रमंडल,पटना के आह्वान पर 5 जनवरी को धरना स्थल गर्दनीबाग,पटना में वेतन बंदी,लूट,झूठ एवं दमन और शोषण के खिलाफ अपर मुख्य सचिव,स्वास्थ्य विभाग,बिहार सरकार,पटना के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निश्चय किया गया है.
जिला मंत्री,पटना अमित कुमार मिश्र, जिला मंत्री,रोहतास मो.हसनैन, जिला मंत्री,बक्सर आनंद सिंह,जिला मंत्री,भोजपुर सुवेश सिंह और जिला मंत्री,नालंदा संजय कुमार ने सयुंक्त बयान जारी कर कहा है कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ स्वास्थ्य कर्मियों,संविदा पर कार्यरत कर्मिंयों,आउटसोर्सिंग कर्मी एवं स्कीम वर्कर की समस्याओं के लिए अनवरत संघर्षशील रहा है.संघर्ष के परिणामस्वरूप संविदा पर कार्यरत सर्वाधिक कर्मियों की सेवा स्वास्थ्य विभाग में ही नियमित हो पायी है.पुराना पेंशन नहीं मिलने के कारण नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों का भविष्य अंधकारमय हैत्र साथ ही साथ अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त निम्नवर्गीय लिपिकों के ग्रेड पे एवं वेतनमान के संबंध में एल.पी.ए. एवं विभिन्न समादेश याचिकाओं में पारित आदेशों के सादृश्य मामले में सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर विभाग एवं न्यायालय में मुकदमों का बोझ बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है.अवैध एवं अनियमित स्थानांतरण,जाली आभिश्रवों के माध्यम से लूट-खसोट,वित्तीय अनियमिता करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ जनहित एवं स्वास्थ्यहित में मामले को संज्ञान में लाने पर संघ के पदधारकों पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है एवं दमनात्मक कार्रवाई के लिए विभिन्न तरह के षडयंत्र किये जा रहे हैं. इस कार्रवाई का संचालन क्षेत्रीय अपर निदेशक,स्वास्थ्य सेवायें,पटना प्रमंडल,पटना के द्वारा मुख्यतः किया जा रहा है.सिविल सर्जन,बक्सर के द्वारा किये गये लूट-खसोट,प्रतिनियुक्ति के आधार पर कनीय चिकित्सा पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घोषित करने सहित अन्य वित्तीय अनियमितताओं के सप्रमाण पत्राचार करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.इसी प्रकार तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,विहियां,भोजपुर,डॉ.नंद किशोर प्रसाद के द्वारा फरार कर्मी एवं चिकित्साकों के वेतन भुगतान सहित अन्य मामले जांच के बाद प्रमाणिात होने पर प्रपत्र-क गठित कर भेजे जाने के बावजू भी विभाग मौत है तो दूसरी तरफ क्षेत्रीय अपर निदेशक,स्वास्थ्य सेवाये,पटना प्रमंडल,पटना के द्वारा उक्त चिकित्सक को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,विहियां,भोजपुर बनाने के लिए सिविल सर्जन, भोजपुर को आदेशित किया जा रहा है.क्षेत्रीय अपर निदेशक,स्वास्थ्य सेवायें,पटना प्रमंडल,पटना के द्वारा लगातार विद्वेषपूर्ण भावना से बदले की कार्रवाई के तहत संघ के पदधारकों पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है. कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट््िरक से दर्ज कराने के बावजूद आवंटन के अभाव में विगत कई माह से वेतन बंद है. पूरे पटना प्रमंडल के अंतर्गत वेतन बंदी,लूट,झूठ एवं शोषण,दोहन का राज चल रहा है.
आलोक कुमार
सोमवार, 2 जनवरी 2023
संत पिता फ्रांसिस ने बड़ौदा के भक्तों को सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास को बिशप के रूप में तोहफा दिया
बड़ौदा . गुजरात में है गांधीनगर महाधर्मप्रांत. इस गांधीनगर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष थोमस इग्नासियुस मैकवान हैं.उक्त महाधर्मप्रांत में बड़ौदा धर्मप्रांत है.नव वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर वेटिकन सिटी में रहने वाले संत पिता फ्रांसिस ने बड़ौदा के भक्तों को सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास को बिशप के रूप में तोहफा दिया.
संत पापा फ्रांसिस ने शनिवार को माननीय फादर सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास एस.एफ.एक्स को बड़ौदा का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया. इसकी घोषणा संत पापा ने शनिवार 31 दिसम्बर को की. फादर सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास एसएफएक्स. इस समय संत फ्रांसिस जेवियर के मिशनरी धर्म समाज (पिलार) गोवा, के सुपीरियर जनरल के रूप में सेवारत हैं.
नवनियुक्त धर्माध्यक्ष सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास एसएफएक्स का जन्म 29 जुलाई 1959 को गोवा और दमन महाधर्मप्रांत के कॅमुरलिम सालसेत में हुआ था. उनका पुरोहिताभिषेक 6 मई 1984 को संत फ्रांसिस जेवियर के मिशनरी धर्म समाज (सोसाइटी ऑफ पिलार) में हुआ था.पुरोहिताभिषेक के बाद उन्होंने निम्नलिखित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं-1984-1988 - वेलांकनी की माता मरियम पल्ली में सहायक पुरोहित एवं गुजरात के वापी स्थित माता या आशा स्कूल के प्रधानाध्यापक.1988-1990- सालवासा स्थिति भक्ति की माता मरियम पल्ली के सहायक पुरोहित एवं ब्रा. अगनेल हाई स्कूल सालवासा के प्रिंसिपल.1990-1992- नगर हवेली, शेल्टी के चौपलिन.1992-1994- जर्मनी में लाईसेंसियेट की पढ़ाई.1994-1996- नगर हवेली में दुधनी में चौपलिन और संत फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल, पिलार गोवा में मिशन सेमिनरी के प्रोफेसर. 1996-2000 -जर्मनी में डॉक्ट्रेट की पढ़ाई.2000-2009-गोवा के पिलार ईशशास्त्र कॉलेज में प्रोफेसर और रेक्टर.2009-2012- मुम्बई में प्रोविंशल सुपीरियर.2013-2017- दमन में मिशन सुपीरियर.2017-2022- भारत में गोवा स्थित संत फ्राँसिस जेवियर के मिशनरी सोसाईटी (पिलार) के सुपीरियर जनरल.अंग्रेजी के अलावा, वह हिंदी, गुजराती और स्पेनिश.वह मिशनरी कार्यों का समर्थन करने और मसीह को गरीबों और हाशिए पर लाने में गहरी दिलचस्पी रखते हैं.
मालूम हो कि परम पावन पोप फ्रांसिस ने 18 दिसंबर, 2021 से गुजरात के बड़ौदा के धर्मप्रांत के देहाती प्रशासन से मोस्ट रेव गॉडफ्रे डी रोजारियो, एसजे, (75) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.आर्चबिशप एमेरिटस स्टैनिस्लास फर्नांडीस, एसजे, का जन्म 8 अक्टूबर, 1939 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. 28 वर्ष की आयु में, उन्हें 23 मार्च, 1968 को एक कैथोलिक पुरोहित नियुक्त किया गया था और उन्होंने 15 अगस्त, 1973 को सोसाइटी ऑफ जीसस में प्रवेश किया.उन्हें 21 मई, 1990 को अहमदाबाद का बिशप नियुक्त किया गया और 24 अगस्त, 1990 को अभिषेक किया गया. कार्डिनल साइमन इग्नाटियस पिमेंटा प्रधान अभिषेककर्ता थे. उन्हें 11 नवंबर, 2002 को गांधीनगर का आर्चबिशप नियुक्त किया गया और सितंबर 2015 में सेवानिवृत्त हुए.
विभिन्न यात्रा वाले जिलों में प्रवक्ताओं एवं पैनलिस्टों को प्रभारी बनाया जाय
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न यात्रा वाले जिलों में प्रवक्ताओं एवं पैनलिस्टों को प्रभारी बनाया जाय, जो वहां मीडिया से समन्वय स्थापित कर सकें. इसके लिए निम्न लोगों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गयी है जो निम्नलिखित है-
भागलपुर- आनन्द माधव, खगडिया एवं बेगूसराय-कुंतल कृष्ण, समस्तीपुर-डा0 राजीव रंजन, दरभंगा-डा0 हसनैन कैसर, मधुबनी-भावना झा, सीतामढ़ी-रूपम यादव, शिवहर-राजेश राठौड़, पूर्वी चम्पारण-असित नाथ तिवारी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली-प्रतिमा कुमारी दास, आरा-संजीव कर्मवीर, बक्सर एवं भभुआ-स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,सासाराम-असफर अहमद, औरंगाबाद-आनन्द शंकर, गया-पंकज यादव.
बांका जहां से यात्रा प्रारंभ हो रही है वहां वरीय प्रवक्ताओं को सामूहिक रूप से जिम्मेवारी दी गयी है. पूरे यात्रा के समय में मीडिया का एक कंट्रोल रूम बनेगा जो पटना से संचालित होगा.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिस-जिस जिले से यात्रा गुजरेगी वहां यात्रा के दौरान एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा.
मीडिया विभाग के दो पैनलिस्ट पंकज यादव एवं ई0 कमल कमलेश भारत यात्री के रूप में पूरी यात्रा में शामिल होंगे तथा स्थानीय मीडिया को सूचना देने में सहयोग करेंगे.
बैठक में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़, प्रवक्ता प्रतिमा कुमारी दास विधायक, भावना झा, आनन्द माधव, कुंतल कुष्ण, असितनाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर, चुन्नू सिंह, डा0 मो0 हसनैन कैसर, डा0 राजीव रंजन प्रसाद, रूपम यादव,पंकज यादव, असफर अहमद, ई0 कमल कमलेश शामिल थे.
आलोक कुमार
कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा बिहार में शामिल होने का दिया निमंत्रण
इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव कर रहे थे.इस मुलाक़ात में बिहार कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन सौरभ सिन्हा भी शामिल थे.
आलोक कुमार
जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपा
पटना. पटना जिला ग्रामीण-1 कांग्रेस की बैठक नेशनल हाल कदमकुंआ में आयोजित की गयी जिसमें जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
इस बैठक में आयोजित बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी के रूप में अश्विनी कुमार सिंह एवं सत्येन्द्र सिंह मौजूद रहे जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में सभी से विचार विमर्श किया.पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी की ओर से इस यात्रा में 500 लोग आगामी 5 जनवरी,23 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में सम्मिलित होते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पदयात्रा करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सहदेव यादव, जिला महासचिव चंदन सिंह, उपेन्द्र शर्मा, श्याम बाबू सिंह, गोवर्धन प्रसाद, नीतीश कुमार आदि सम्मिलित रहे.
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...