शनिवार, 25 मार्च 2023

आज बक्सर धर्मप्रांत को युवा धर्माध्यक्ष के रूप में जेम्स शेखर के रूप में मिला


बक्सर. आज बक्सर धर्मप्रांत के लिए महान दिवस है.यह बक्सर धर्मप्रांत 20 मई,2021 से प्रेरितिक प्रशासक आर्चबिशप विलियम डिसूजा,येसु समाजी के जिम्मे था.आज 25 मार्च,2023 को बक्सर धर्मप्रांत को युवा धर्माध्यक्ष के रूप में जेम्स शेखर के रूप में मिला है.इसके साथ ही पटना महाधर्मप्रांत के 6 धर्मप्रांतों में धर्मप्रांतीय पुरोहितों के हाथों में धर्मप्रांत आ गया है.सबसे पहले येसु समाज के हाथ से पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप का पद मुक्त हुआ.अब बक्सर धर्मप्रांत भी मुक्त हो गया है.

   बताते चले कि आज बक्सर धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक, पुरोहित, धर्मसंघी एवं लोकधर्मी काफी खुश थे.यहां पर खुशनुमा माहौल में श्रद्धेय फादर जेम्स शेखर का बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष का धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में हुआ.आज 25 मार्च,2023 को सुबह 09ः00 बजे से समारोह शुरू हुआ.

   इस अवसर बक्सर धर्मप्रांत के स्थापना दिवस संत मेरीज महागिरजाघर, बक्सर के प्रांगण में मनाया गया.इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष व प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ये.स.के करकमलों से धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में संपन्न हुआ.वहीं बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय धर्माध्यक्ष सह- अभिषेककर्ता श्रद्धेय महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा पटना महाधर्मप्रांत साथ में रहें.उनके साथ श्रद्धेय धर्माध्यक्ष फ्रांसिस कजेटन ओस्ता मुजफ्फरपुर के धर्माध्यक्ष एवं बिहार धर्मक्षे़त्र के अध्यक्ष भी थे. खुद नव अभिषेक्ति धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर ने बताया कि लगभग 22 धर्मप्रांतों के धर्माघ्यक्ष और 200 से अधिक पुरोहित अभिषेक समारोह में शामिल हुए.धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात अभिनंदन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था.

पटना महाधर्मप्रांत के सबसे युवा धर्माध्यक्ष बने जेम्स शेखर


पटना महाधर्मप्रांत में 6 धर्मप्रांत है.पटना धर्मप्रांत, बक्सर धर्मप्रांत,भागलपुर धर्मप्रांत, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत,बेतिया धर्मप्रांत और पूर्णिया धर्मप्रांत. पूर्णिया धर्मप्रांत में धर्माध्यक्ष नहीं हैं.08 दिसंबर,2021 से रेव फादर सहयाराज कांस्टेनटाइन धर्मप्रांतीय प्रशासक हैं. भागलपुर धर्मप्रांत के बिशप कुरियन वलियाकंडाथिल ,70 साल के हैं.पटना धर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा,70 साल के हैं.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबस्टियन गोवियस,68 साल के हैं.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता, 62 साल के हैं.अभी-अभी बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने वाले जेम्स शेखर 54 साल साल के हैं.मालूम हो कि बिशप को 75 साल में सेवामुक्त हो जाना है.इसे एमेरिटस कहा जाता है.कार्डिनल 80 वर्ष होने तक पोप के निर्वाचन में भाग ले सकते हैं.

 बक्सर धर्मप्रांत के बने बिशप जेम्स शेखर 


  बक्सर के शिखर पर पहुंचने वाले शेखर

    बक्सर के तीसरे बिशप हैं जेम्स शेखर

     बक्सर में हर्षोल्लास माहौल में समारोह

बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण 2006 में हुआ था        

  बक्सर के 17 साल के ऐतिहासिक इतिहास में

    बक्सर के प्रथम बिशप विलियम आर्चबिशप बने

      बक्सर के द्वितीय बिशप सेबास्टियन बने


आलोक कुमार


हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए

 पटना .पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस -1  की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जिला प्रभारी सम्मानित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ( जमालपुर) के दिशा निर्देश में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधियों को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए.

    सर्वप्रथम इस बैठक में सामूहिक रूप से राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने पर केंद्र की मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा गया यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है ,डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा कि इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी के दिशा निर्देश के अनुसार 27 मार्च को कारगिल चौक से जिला कांग्रेस के सभी साथी आंदोलन में शरीक होंगे.

    जिला प्रभारी व विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा की जानकारी दी एवं कहा कि इसके माध्यम से हम नरेंद्र मोदी की सरकार की भ्रष्टाचार एवं राहुल गांधी जी के प्रति दुर्भावना से प्रेरित कार्यों को आम जनत तक पहुंचाना है जिससे कि पूरे बिहार की जनता केंद्र की सरकार की सच्चाई जान सके.

     इस बैठक में मुख्य रूप से इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ,शंभू सिंह, नीरज शर्मा,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अरुण आर्य ,सुबोध यादव, वरुण शर्मा, श्याम बाबू सिंह ,विशाल कुमार, देव कुमार सिंह, बिमल शर्मा आदि उपस्थित थे


आलोक कुमार



जन सरोकार के मसलों पर जागरूकता लाने के लिए सक्रिय

 पटना. पटना महानगर जिला कांग्रेस की अति आवश्यक बैठक जिला महानगर कांग्रेस कार्यालय नेशनल हाल कदमकुंआ में आयोजित किया गया.बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन जी ने की.

     इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी श्री सुबोध कुमार ने कहा कि कांग्रेस ‘ हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम‘  के तहत जनता के बीच बीजेपी के तानाशाही प्रवृत्ति एवं कुशासन के खिलाफ़ तथा जन सरोकार के मसलों  पर जागरूकता लाने के लिए सक्रिय है आम अवाम भी इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए,बड़ी संख्या में हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भागीदारी निभा रही है.

     बैठक की अध्यक्षता  करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन जी ने कहा कि इसी बीच केंद्र की बीजेपी सरकार ने सभी प्रजातांत्रिक मूल्यों को तार तार करते हुए विरोध के मुखर स्वर, लोकतंत्र की आवाज श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता को कानूनी पेच के तहत रद्द करवाने के कुचक्र को अंजाम दिया है उन्होंने आगे बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक कानूनी मसला नहीं है, जनता के बीच यह एक चिंतनीय गंभीर मुद्दा है जिसके तार लोकतंत्र के भविष्य से जुडते हैं.

    इस मुद्दे को देश की जनता बीजेपी सरकार के प्रतिशोध, धमकी ,उत्पीड़न की कुत्सित राजनीति के तौर पर देख रही है इस अवसर पर उन्होंने पटना महानगर जिला अंतर्गत निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा किया जो निम्नलिखित हैं. प्रखण्ड,चौक मालसलामी - अभय कुमार जायसवाल,खाजेकलां आलमगंज  - मो शमीम अख़्तर, पीरबहोर - गोपाल कृष्ण,कदमकुंआ - हेमंत चतुर्वेदी,कंकडबाग - दीपक कुमार शर्मा,जक्कनपुर - चंदन कुमार,कोतवाली - राजेश कुमार,पाटलीपुत्र - जय किशन,दीघा  -  मंटू कुमार, गर्दनीबाग - विकास कुमार सिंह

बैठक में पटना जिला महानगर प्रवक़्ता सह मीडिया प्रभारी निशांत करपटने ने अपने संबोधन में बतलाया कि पटना जिला महानगर कांग्रेस शीर्ष कांग्रेसी नेतृत्व के गाइडलाइन्स के तहत प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा अखिलेश प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में, महानगर अध्यक्ष शशि रंजन जी के नेतृत्व में बिहार की ह्दयस्थली  क्रांति भूमि पटना के सडकों चौराहों गलियों नुक़्कडों पर संविधान सम्मत तरीके से संघर्ष करते रहने के लिए कृतसंकल्पित है.

    इस बैठक में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी श्री सुबोध कुमार, महानगर अध्यक्ष शशि रंजन जी  वरिष्ठ कांग्रेसी  पूर्व विघान पार्षद लाल बाबूलाल, श्री परवेज़ अहमद  राजेश सिन्हा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अरविंद लाल रजक, ध्रुव नारायण सिंह  पटना महानगर जिला प्रवक़्ता सह मीडिया प्रभारी निशांत करपटने, इबरार रजा  कमलेश पांडेय विकास वर्मा एवं अन्य जिला पदाधिकारी गण तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


आलोक कुमार

राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई निंदनीय : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह

 * मोदी सरकार के इशारे पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई निंदनीय : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह

* राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने पर एनएसयूआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

पटना. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

पुतला दहन करने के उपरांत बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने कहा कि जनता के हित में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाले हमारे नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष की आवाज को दबाने की कुत्सित प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही है. नेता राहुल गांधी के सदस्यता को रद्द करने की जल्दबाजी जिस प्रकार से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दिखाई गई वो हास्यास्पद है और लोकतंत्र के काले अध्याय के रूप में इसे याद रखा जाएगा. एनएसयूआई देशव्यापी आंदोलन चलाएगी और प्रदेश में सभी जगह विरोध मार्च निकाला जाएगा. हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हम सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही नेतृत्व को उखाड़ फेंकेंगे.

पुतला दहन से पूर्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाएं गए.


इस दौरान पुतला दहन करने वालों में अली राजा हाशमी, विवेक पटेल, आदित्य राज, आसिफ, संतोष रमीज़ रजा सुधाकर, आदित्य, शशि, महताब समेत सैंकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें.



आलोक कुमार


शुक्रवार, 24 मार्च 2023

जनविरोधी कदमों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध एवं प्रदर्शन

 * मोदी सरकार के गलत नीतियों एवं अडानी महाघोटाला के खिलाफ कांग्रेस का इनकम टैक्स पर विरोध प्रदर्शन एवं मोदी का पुतला दहन

* मोदी सरकार के गलत व्यापार नीति और जनविरोधी कदमों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध एवं प्रदर्शन

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के देशविरोधी फैसलों के खिलाफ एवं अडानी के पक्ष में भाजपा सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में  इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा जोड़दार विरोध प्रदर्शन एवं आयकर विभाग के मुख्य द्वार के सामने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान बिहार कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी सहित अडानी सहित कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों  के पक्ष में काम करने की उनकी व्यापार नीतियों के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाएं.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और विधान परिषद में दल के नेता पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के तमाम बैंकों में जमा आम भारतीयों के रुपये को रोजाना प्रधानमंत्री अपने मित्र व्यापारियों को लेकर देश को घाटा लगा रहे हैं.

इस देश को कांग्रेस के नेताओं ने खून पसीने से सींचकर आर्थिक और लोकतंत्र मजबूती प्रदान की थी जिसे विगत आठ वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने तमाम ढांचों को  नेस्तनाबूद कर दिया। साथ ही नेता द्वय ने कहा कि देश की व्यापार नीतियों को खस्ताहाल बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अपने वफादार मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। 

देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने को हमारे नेता राहुल गांधी को कभी पुलिस तो कभी केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। आज के गुजरात के सेशन कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए नेता द्वय ने कहा कि राहुल गांधी ने निडर होकर राष्ट्रहित में जो सक्रियता दिखाई है उससे बौखलाई भाजपा ने उन्हें मुकदमों में फंसाने की साजिश रची है और कोर्ट के फैसले के खिलाफ हमारे नेता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और सत्य को परेशान करने की साजिश के खिलाफ वें अहिंसा के रास्ते न्याय के लिए जनहित में संघर्ष करते रहेंगे।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक मुन्ना तिवारी,प्रतिमा कुमारी दास, संतोष मिश्रा, अजय कुमार सिंह, विश्वनाथ राम, इजहारूल हुसैन,छत्रपति यादव,  मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक बंटी चौधरी निर्मल वर्मा, अमित कुमार टुन्ना,भावना झा, अमिता भूषण, कपिलदेव प्रसाद यादव, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल, शरवत जहां फातिमा, प्रो0 रामायण प्रसाद यादव, गरीब दास, ललन यादव, चुन्नू सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, प्रभात द्विवेदी सौरभ कुमार सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर, राजेश सिन्हा सन्नी,नीतू सिंह निषाद, अखिलेश्वर सिंह, सुधा मिश्रा, गुंजन पटेल, शशि रंजन, डा0 आशुतोष शर्मा, कुमार आशीष, केसर कुमार सिंह, शंकर स्वरूप, रीता सिंह, मधुरेन्द्र सिंह, अशोक गगन, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, अमित कुमार, धमेन्द्रधारी सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, मो0 शाहनवाज, प्रदुम्न यादव, मृगेन्द्र कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, दौलत इमाम, रवि गोल्डन, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, खुशबू कुमारी, ईशा यादव,पूनम यादव,,सूरज सिन्हा,विश्वनाथ बैठा,रमाशंकर पाण्डेय, अमित कुमार, मुकुल यादव शामिल थे.

आलोक कुमार

बुधवार, 22 मार्च 2023

जलवायु परिवर्तन, सुखाड़, जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने पर कार्य किया जा रहा है

पटना.देश के कई हिस्सों में इन दिनों तेज आंधी, तूफान और बिजली गिरने से जान माल की भारी क्षति हो रही है. ऐसे में अब लोगों को बिजली गिरने की सूचना समय से पहले ही मिल जाएगी. जिससे जान-माल का नुकसान कम किया जा सकता है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की ओर से बिजली से बचाव के लिए इंद्रवज्र मोबाइल एप (Indravajra Mobile App) लॉन्च किया गया है. सभी लोगों से इस एप को अपने फोन में डाउनलोड करने की अपील की गई है.

बिहार दिवस के अवसर पर कारितास इंडिया और बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी,सेवा केंद्र के द्वारा गांधी मैदान में इंद्रवज्र एप का प्रदर्शन किया गया है.दोनों संस्थाओं के द्वारा प्रथम प्रस्तुति है.इंद्रवज्र एप की जानकारी होने से आपदा को रोकने में सहुलियत मिलेगी.

यह जरूरी है कि जब कभी आकाश में गरज व चमक की स्थिति बने तो सुरक्षित जगहों पर रहना ही एक बेहतर उपाय होता है.मौसम विभाग ने एक ऐसा एप लोगों को समर्पित किया है, जिससे एक क्लिक में वज्रपात की जानकारी मिल जाएगी.मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि ठनका गिरने से जन-धन की बहुत हानि होती है.

      इसलिए ‘इंद्रवज्र’ एप बनाया गया है.इस एप को चालू करने से लंबी दूरी के दायरे में यदि ठनका गिरने की संभावना रहती है, उसकी सूचना उसमें दिखाता है.यह आम आदमी के लिए बहुत ही उपयोगी है.इस एप को लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है. फिल्ड में काम करने वालों व अन्य लोगों को यह काफी मददगार साबित होगा.अगर कोई कार से कहीं जा रहे हैं और बिजली कड़कने लगे तो कार के अंदर ही दरवाजे बंद करके बैठे रहें, क्योंकि बिजली कार पर गिरेगी तो उसकी ऊपरी सतह से होते हुए सीधे जमीन में चली जाएगी, कार के अंदर नहीं जाएगी.

   इस तरह की जानकारी को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है.यह बताया जा रहा है कि कोशिश करें कि मेटल के नल से भी दूर रहें. इस समय अगर आप पुल, नदी, झील में हों तो तुरंत बाहर निकलकर घर में आ जाएं या आने का मौका न हो तो निकलकर किसी जगह बैठ जाएं. जंगल में हों तो छोटी झाड़ियों के पास आ जाएं अथवा बड़े वृक्षहों तो उससे थोड़ी दूर जाकर बैठ जाएं.

      स्टाल पर बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के श्री जौन डीकूज,ग्लोबल प्रोग्राम के प्रोग्राम  कोडिनेटर, कारीतास इन्डिया के स्टेट कोडिनेटर श्री अभिषेक कुमार, श्रीमति निधी रानी प्रोग्राम एसोसिएट, श्री लोकेश एव श्री नवेनदु पाण्डेय, बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी और कारीतास इन्डिया के सहयोग से नवादा जिला के कौवाकोल प्रखंड  के 20 गांव मे ग्लोबल प्रोग्राम चलाया जा रहा है।यहा पर जलवायु परिवर्तन, सुखाड़, जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने पर कार्य किया जा रहा है.


आलोक कुमार

केंद्र प्रायोजित योजनाओ की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई

  


सीतामढ़ी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के संयुक्त सचिव श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानी परिचर्चा भवन में अनुसूचित जातियों  से संबंधित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओ की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उक्त योजनाओं को धरातल पर उतारने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया गया ताकि सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक पहुंच सके। 

   

बैठक में डीडीसी विनय कुमार, एलडीएम ,सिविल सर्जन ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उद्योग प्रबंधक, डीपीएम जीविका जिला आपूर्ति अधिकारी एवं आईसीडीएस के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी गई।

 संयुक्त सचिव ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी वीकर सेक्शन तक पहुंच सके इस बाबत बैंक के द्वारा समय-समय पर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक अनुसूचित जाति /विकर सेक्शन के लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। अवेयरनेस एवं आउटरीच प्रोग्राम कराना सुनिश्चित करें। आवेदकों द्वारा योजनाओं के लाभ लेने के बाबत प्राप्त आवेदनों के रिजेक्शन में कमी लाएं। 

   वीकर सेक्शन तथा अन्य लाभुकों को बैंकों में अधिक भाग दौड़ न करना पड़े। बैंकों द्वारा  संवेदनशीलता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप स्कीम को लेकर समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन करें। जागरूकता पर मुख्य रूप से फोकस करें। निर्देश दिया कि वीकर सेक्शन से रिलेटेड आरबीआई के सर्कुलर को लीड बैंक के द्वारा सभी बैंकों को डिस्ट्रीब्यूट किया जाए और और इसकी जानकारी वर्कशॉप और अवेयरनेस कार्यक्रम के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार हो ताकि वीकर सेक्शन को इसका समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले का प्रोग्रेस संतोषजनक है।कहा कि और मेहनत करने की जरूरत है। बैठक में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति ,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, उद्योग विभाग ,आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग ,आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओ में अनुसूचित जाति के आच्छादन के प्रतिशत के समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता लाएं ताकि इसका लाभ अनुसूचित जाति से संबंधित लाभुकों को मिल सके। 

    बैठक में श्री संजय कुमार सिंह निदेशक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ,श्री सुनील कुमार सिंह अनुसंधान पदाधिकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, श्री सोनम टी०भूटिया महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ,जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ,पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ विभिन्न विभागों और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post