मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

महागठबंधन के द्वारा चुनाव में युवा को दस लाख रोजगार देने का वादा को पूरा करने के संकल्प

मुख्यमंत्री की पलटी मार नीति के कारण आम जनता आक्रोशित 


पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटी मार है। मुख्यमंत्री की पलटी मार नीति के कारण आम जनता आक्रोशित हैं। यह सब बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष  शिव प्रकाश गरीब दास का कहना है। बिहार के युवा अब इस पलटी मार सरकार से निराश होकर विपक्ष से उम्मीद लगाए बैठी है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ही अब उनके सपने को पूरा कर सकते हैं। जिस तरह पिछले सत्रह महीने के महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में महागठबंधन के द्वारा चुनाव में युवा को दस लाख रोजगार देने का  वादा को पूरा करने के संकल्प को लेकर  लगभग दो लाख से अधिक सरकारी नौकरी की भर्ती करते हुए पूरे देश में रिकॉर्ड स्थापित किया।

      विदित हो कि वर्तमान नई बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनादेश लेकर सरकार बनाई थी जिसका नेतृत्व वर्तमान मुख्यमंत्री ही कर रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री ने  स्वतंत्र निर्णय लेकर युवाओं के लिए सरकारी नौकरी तथा रोजगार के अवसर का सृजन करने में विफल थे जिसके बाद मुख्यमंत्री जी ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव के लोकप्रियता एवं उनके युवा जोश में संभावनाएं को देखते हुए महागठबंधन के साथ आकर तेजस्वी यादव के सहयोग से उन्होंने बिहार के विकास की गति देने की दिशा में कदम तो बढ़ाया और सफलता भी प्राप्त किया।

       केंद्र सरकार के दबाव में आकर मुख्यमंत्री ने समाजवादी विचारधारा से मुंह मोड़ कर लोकतंत्र के हत्यारे तानाशाही विचारधारा को गले लगाने का काम किया जो कि बिहार के हित में नहीं है लेकिन आने वाले चुनाव में युवा नौजवान साथी के साथ ही आम-आवाम नीतीश जी को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने की संकल्प लेकर देशभर में विपक्षी एकता को एकजुट कर प्रधानमंत्री बनने की सपना पाले बैठे थे। बिहार के युवा के साथ ही आम-आवाम अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना नेता चुनकर बिहार को विकसित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने का ठान लिया है।वर्तमान समय में युवा, नौजवान, किसान के साथ ही आम-आवाम ने तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं और अपना समर्थन महागठबंधन को देने का मन बना चुकी है।

      मालूम हो कि पलटी मार मुख्यमंत्री ने पहली बार 3 मार्च 2000 बीजेपी,दूसरी बार 24 नवंबर 2005 बीजेपी,तीसरी बार 27 नवंबर 2010 बीजेपी,चौथी बार 22 फरवरी 2015 अकेले,पांचवीं   बार 20 नवंबर 2015 आरजेडी,छठी बार 27 जुलाई 2017 बीजेपी,सातवीं बार 16 नवंबर 2020 बीजेपी,आठवीं बार 10 अगस्त 2022 आरजेडी और नौवीं बार 22 जनवरी 2024 बीजेपी मुख्यमंत्री बने।


आलोक कुमार

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

हाथीपांव एक गंभीर बीमारी


यह क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है

गया. हाथीपांव एक गंभीर बीमारी है. यह क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है.मच्छर के माध्यम से शरीर में फाइलेरिया परजीवी प्रवेश कर जाते हैं. फाइलेरिया का असर पांच से दस साल बाद दिख सकता है.  फाइलेरिया का असर पैर के अलावा हाथ में भी होता है. फाइलेरिया की वजह से महिलाओं में स्तन का सूज जाना तथा पुरुषों में हाइड्रोसील का होता है. फाइलेरिया हो जाने पर इसका कोई इलाज नहीं है. फाइलेरिया को दवा सेवन से रोका जाता है. यानी फाइलेरियारोधी का दवा सेवन करने से माइक्रो फाइलेरिया के परजीवी मर जाते हैं और हम इससे सुरक्षित रहते हैं. साल में एक बार अभियान चला कर दवा का सेवन कराया जाता है.  

इसी उद्देश्य से आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान में लक्षित योग्य लाभार्थियों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया जायेगा. इस अभियान का उद्देश्य दवा सेवन करा कर लोगों को फाइलेरिया से बचाना है.

        इस वर्ष एमडीए अभियान के दौरान 3002972 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य के लिए 1388 टीम लगाया गया है जिले के विद्यालयों में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक या अभियान चलाया जाएगा इसके अलावा 15 फरवरी से 28 फरवरी तक घर-घर में दवा खिलाया जाएगा.यह अभियान जिले के 16 प्रखंड में करवाया जाएगा इसके अलावा शहरी स्वास्थ्य केंद्र की संख्या तीन है जहां या अभियान चलाया जाएगा. आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी स्वयं उक्त दवा को खाकर आम जनों को संदेश दिया है कि आप भी फाइलेरिया का दावा हर हाल में खाएं.

         डॉ एम ई हक ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवाओं में एल्बेंडाजोल, डीईसी के साथ आइवरमेक्टिन शामिल किया गया है. सभी लोगों से अपील किया कि वे स्वास्थ्यकर्मियों, आशा तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं के सामने ही दवा का सेवन करें. दवा सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है. फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा सके इसके लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी के समीप एक बूथ लगाया जायेगा. यहां पर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेंगे. फाइलेरियारोधी दवा सेवन से शरीर में मौजूद माइक्रोफाइलेरिया नष्ट होता है. आमतौर पर फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है लेकिन ऐसे लोग जिनके अंदर फाइलेरिया के जीवित परजीवी होते हैं, दवा खाने के बाद कुछ प्रतिक्रियाएं जैसे बुखार, सिरदर्द, चक्कर आदि देखा जाता है. दवा सेवन के उपरांत फाइलेरिया परजीवियों के मरने के कारण ये प्रतिक्रिया होती है. इसे एडवर्स ड्रग रिएक्शन या एडीआर कहा जाता है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में इसकी सूचना आशा, एएनएम या अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दें.


आलोक कुमार

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने गया जिला अंतर्गत कुल 24 कोषांगों का गठन किया

24 कोषांगों का गठन करते हुए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए कार्य आवंटित किया

गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपूर्ण कार्यों सुव्यवस्थित ढंग से समय सीमा के अंदर संपन्न कराने एवं निर्वाचन के कार्यों का सफल संचालन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिला अंतर्गत कुल 24 कोषांगों का गठन करते हुए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए कार्य आवंटित किया है।

    कार्मिक कोषांग सह कार्मिक कल्याण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिका


री अपर समाहर्ता राजस्व श्री अंजनी कुमार को बनाया गया है। इसके अंतर्गत नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला स्थापना उप समाहर्ता,  जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को नामित किया गया है।

  प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है। इसके अंतर्गत नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एव जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को नामित किया गया है।

    निर्वाचन संचालन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री शशि शेखर को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री द्वारिका रविदास को नामित किया गया है।

    सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम गया श्री अनुग्रह नारायण सिंह को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता रविंद्र कुमार दिवाकर एवं वरीय उप समाहर्ता संतान कुमार को नामित किया गया है।

      ईवीएम वीवीपैट कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी शशि शेखर को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर को नामित किया गया है।

     वाहन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अनुग्रह नारायण सिंह को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी को नामित किया गया है।

     कंप्यूटराइजेशन साइबर सिक्योरिटी, आई०टी० एवं कम्युनिकेशन प्लान कोषांग के  वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सुश्री आसना, वरीय उप समाहर्ता सुश्री टोनी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को नामित किया गया है।

     स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को नामित किया गया है।

      विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी श्री शशि शेखर को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में विशेष कार्य पदाधिकारी को नामित किया गया है।

      निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में राज्य कर संयुक्त आयुक्त आंचल 01, राज्य कर आयुक्त आंचल 02 एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर को नामित किया गया है।

     मतपत्र कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व अंजनी कुमार को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नामित किया गया है।

     पोस्टल बैलेट एव मजचइउे सेल कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व अंजनी कुमार को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्त्ता संतन कुमार, वरीय उप समाहर्ता आशना एव जिला योजना पदाधिकारी को नामित किया गया है।

     AMF/EMF   कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता सुश्री टोनी कुमारी, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामित किया गया है।

    मीडिया व जिला मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति  paid news   कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को नामित किया गया है।

    आदर्श आचार संहिता, c- vigil  , सुविधा, समाधान, सुगम, काउंटिंग एप्लीकेशन एंड वेरियस आईटी एप्लीकेशन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नामित किया गया है।

    प्रेषक, माइक्रो आब्जर्वर एवं प्रोटोकॉल कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन एवं निदेशक डीआरडीए को नामित किया गया है।

    लाइव वेबकास्टिंग, एसएमएस आधारित निर्वाचन सूचना प्रबंधन वीडियोग्राफी, डैशबोर्ड अनुश्रवण कोषांग एवं आईटी एसएमएस निगरानी सह संचार योजना कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में नजारत उप समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम को बनाया गया है।

     नियंत्रण कक्ष सह वोटर हेल्पलाइन शिकायत निवारण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में श्रम अधीक्षक गया को नामित किया गया है।

     वज्रगृह सह मतगणना कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत सुबोध कुमार को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय कोषागार पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, निदेशक डीआरडीए को नामित किया गया है।

     केंद्रीय पुलिस बल  CPMF   कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता नजारत, डीसीएलआर टिकारी, डीसीएलआर सदर, डीसीएलआर शेरघाटी, डीसीएलआर नीमचक बथानी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामित किया गया है।

        PwDs   मतदाता सुविधा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को नामित किया गया है।

    सिंगल विंडो कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नामित किया गया है।

  निर्वाचन सूची कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता आरती कुमारी को नामित किया गया है।

    DEMP   कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को नामित किया गया है।

     जिला पदाधिकारी ने तमाम सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारंभ करें। कोषांग के सभी पदाधिकारी कर्मचारी सामूहिक रूप से निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने कार्यों दायित्वों को त्रुटि रहित निष्पादन सुनिश्चित करें। सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी प्रतिदिन अपने प्रशाखा में प्रतिनियुक्ति कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपने-अपने कोषांग को आवंटित कार्यों को समय संपादित करने हेतु कार्य विवरणी तिथि वार तैयार कर जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित भी करेंगे।



आलोक कुमार



शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

निचली अदालत ने 7 फरवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी

 मामला  5 फरवरी सोमवार का है

बाराबंकी.बैंगलोर में सीसीबीआई की 36वीं आम सभा की बैठक में धर्माध्यक्ष सभा में भाग ले रहे थे, उसी समय उत्तर प्रदेश से खबर मिली कि एक कैथोलिक पुरोहित, पांच प्रोटेस्ट पादरी और एक लोकधर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.उन पर धर्मांतरण गतिविधियों का आरोप लगाया गया है. एक निचली अदालत ने 7 फरवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.मामला  5 फरवरी सोमवार का है. 6 फरवरी  को मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. निचली अदालत ने 7 फरवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

   आरोप में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां यूपी के कई जिलों से तकरीबन 300 लोगों को बहला फुसला कर सेंट मैथ्यू चर्च में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. मामले की जानकारी हिंदू संगठन ने दी. जिसके बाद पुलिस के एक्शन से चर्च में खलबली मच गई. लोगों को आर्थिक फायदे के साथ रोगों से छुटकारा दिलाने के नाम पर चर्च में पूजा कराई जा रही थी. पुलिस ने बताया कि, राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

              पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3 और 5(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे धर्मांतरण विरोधी कानून के रूप में जाना जाता है.पुलिस ने बताया कि चर्च के पादरी फादर डोमिनिक के अलावा मौके से गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की पहचान सरजू प्रसाद गौतम, पवन कुमार, सुनील पासी, घनश्याम गौतम, सुरेंद्र पासवान, राहुल पासवान, रामचरण रावत, धर्मेंद्र कोरी और सूरज गौतम के रूप में हुई है.  6 फरवरी  को मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

    पुलिस के अनुसार, उन्होंने सोमवार को बाराबंकी के देवा इलाके में सेंट मैथ्यूज मेथोडिस्ट चर्च में सामूहिक धर्मांतरण की कोशिश को नाकाम कर दिया और 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बाराबंकी (शहर) के सर्कल अधिकारी बीनू सिंह ने कहा, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार त्रिवेदी के साथ एक पुलिस टीम ने चर्च के कॉन्फ्रेंस हॉल पर छापा मारा और पाया कि लगभग 300 लोग, जिनमें ज्यादातर अनुसूचित जाति समुदाय के थे, पुजारी के बुलावे पर इकट्ठा हुए थे. सिंह ने कहा, “इन लोगों को धार्मिक गतिविधि के माध्यम से उनकी बीमारी के इलाज के बहाने अयोध्या से लाया गया था और नौकरी का लालच दिया गया था.

       बता दें कि हिंदू संगठन आंख बिछाए रहते हैं.जहां पर करिश्माई प्रार्थना की जाती है.वहां पर हिंदू संगठनों के द्वारा धर्म परिवर्तन का रूप दे देते है.उनके कहने पर पुलिस सक्रिय होकर करिश्माई प्रार्थना करवाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है.यह नियम है कि जिसको धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.वहीं थाने में जाकर लिखित एफआईआर करवाएगा.ऐसा न होकर हिंदू संगठन के कहने पर लोगों को आरोपी बना दिया जाता है.

   चर्च में आये लोगों ने बताया कि उनकी कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी. इसलिए वह यहां आये हैं. उन्हें बताया गया था कि यहां पर उनके रोग सही हो जाएंगे. साथ ही सभी परेशानियों से उन्हें छुटकारा भी मिल जाएगा. लोगों के मुताबिक उनसे पहले भी यहां उनके कई जानने वाले आकर ठीक हो चुके हैं, उन्हे देखकर वह भी यहां आये हैं.


आलोक कुमार

भयरहित वातावरण में मतदान संपन्न हो


वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


नालंदा। आज श्री शशांक शुभंकर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में आगामी आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के निमित्त पूर्व तैयारी के लिए 29- नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र यथा 171- अस्थावां , 172- बिहारशरीफ ,173- राजगीर (अनुसूचित जाति ) ,174 -इसलामपुर ,175- हिलसा, 176 -नालंदा एवं 177 -हरनौत आते हैं , शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए संबंधित कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

       जिला निर्वाचन विभाग द्वारा गठित कोषांग यथा- कार्मिक कोषांग, स्वीप कोषांग, वाहन एवं सुगम कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता सी विजील  संचार योजना रूट चार्ट कोषांग, मतपत्र -सह- बज्र गृह कोषांग, अभ्यर्थी व्यय निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, इवीएम कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, अर्द्ध सैनिक बल कोषांग, डिजिटल कैमरा एवं बेव कास्टिंग कोषांग, जन शिकायत समाधान कोषांग कार्मिक कल्याण कोषांग, माइक्रो आब्जर्वर कोषांग, मतगणना कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन  के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश  दिए  ।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।


आलोक कुमार 

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना

 


संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

नांलदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आम जनता द्वारा रास्ता खुलवाने संबंधी शिकायत के निष्पादन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद  , हिलसा को जांच कर समस्या निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ।

 आवेदक ग्राम राजन विगहा, चंडी द्वारा अतिक्रमण विवाद से संबंधित समस्या के लिए  भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्रेतर करवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । ग्राम परोहा मानपुर के आवेदक द्वारा जबरन जमीन कब्जा से संबंधित शिकायत को अंचल अधिकारी बिहार एवं थाना मानपुर द्वारा भूमि विवाद के तहत सुनवाई कर विवाद निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 आवेदक मोव कासिम अहमद द्वारा कोषागार लिपिक के विरुद्ध शिकायत के निष्पादन के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


आलोक कुमार

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 22 आवेदकों की समस्याओं को सुना


 कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को निर्देश दिया गया

नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 22 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

     बिहारशरीफ की एक महिला द्वारा उन्हें उनके परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया।

     इसलामपुर प्रखंड के कोरावां के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क के एलाइनमेंट में रैयती जमीन आ रही है जिसके कारण निर्माण कार्य बाधित होने की संभावना है। दूसरी तरफ गैरमजरूआ जमीन भी उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हिलसा के मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    इसलामपुर के एक आवेदक द्वारा भू-अर्जन के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

       सिलाव के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि निजी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

      अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

“कब्रिस्तान में जगह नहीं है…”

“सराय में जगह नहीं थी…” से “कब्रिस्तान में जगह नहीं है…” तक — एक करुण सामाजिक यथार्थ ईसाई धर्मग्रंथों के अनुसार, येसु मसीह का जन्म बेथलहम मे...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post