आलोक कुमार
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
सोमवार, 11 जुलाई 2022
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जिले भर में 11 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक मनाया जा रहा है
रविवार, 10 जुलाई 2022
सभी संबंधित योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आपकी सरकार,आपके द्वार
सहरसाः इस जिले के ज़िलाधिकारी श्री आनंद शर्मा के आदेश पर कोशी बाँध के अन्दर बसे पंचायतों के आम नागरिकों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देने एवं सभी संबंधित योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आपकी सरकार,आपके द्वार, हर बुधवार के तहत चिन्हित नवहट्टा प्रखंड के बकुनियाँ,महिषी प्रखंड के मनौवर एवं सलखुआ प्रखंड के उटेशरा पंचायतों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय संचालित किया गया.
आलोक कुमार
पल्ली परिषद की ओर पल्ली पुरोहित ने जारी कर दिए
* शुक्रवार को पल्ली पुरोहित ने वाट्सएप पर दो संदेश जारी किये
पटनाः राजधानी पटना के दीघा क्षेत्र में रोमन कैथोलिक समुदाय की कुर्जी पल्ली है. इसे कुर्जी पैरिश भी कहा जाता है. कुर्जी पल्ली में पुरोहित रहते हैं.एक प्रधान पल्ली पुरोहित होते हैं और शेष सहायक पल्ली पुरोहित कहलाते हैं. इन दोनों स्तर के पुरोहितों को परामर्श देने के लिए पल्ली परिषद गठित है. पल्ली परिषद के पार्षद मोहल्लों से जीतकर आते हैं.पल्ली परिषद के पदेन अध्यक्ष पल्ली पुरोहित होते हैं.केवल परामर्श देने वाले परिषद होने से लोग पार्षद बनना नहीं चाहते हैं.तो ऐसी परिस्थिति में अपने चहेते लोगों को मनोनीत कर लेते हैं. यह वास्तव में पूर्णतः परामर्शदात्री परिषद है.जो केवल परामर्श ही दे सकते हैं और नियम नहीं बना सकते हैं. खुद एक कुर्जी पल्ली परिषद के पूर्व पार्षद ने कहा कि पल्ली परिषद परामर्शदात्री परिषद है.हां, पल्ली परिषद के पार्षदों के परामर्श अथवा अपने मन से पल्ली पुरोहित नियम बनाकर पल्ली परिषद के माथे मढ़ देते हैं.
बताया जाता है कि शुक्रवार को पल्ली पुरोहित ने वाट्सएप पर दो संदेश जारी किये है. एक में पल्ली परिषद की ओर पल्ली पुरोहित द्वारा जारी किया गया है. यहां पर उल्लेख होना चाहिए था कि पल्ली परिषद के पदेन अध्यक्ष.चूंकि जगजाहिर है कि पल्ली परिषद कानून नहीं बना सकता है.इसलिए दूसरे संदेश में खुद पल्ली पल्ली पुरोहित ही जारी कर दिये है.अगर पल्ली परिषद को कानून बनाने का अधिकार होता तो दूसरे संदेश में भी पल्ली परिषद का नाम उल्लेख होता. मगर ऐसा न करके अपने ही जाल में पल्ली पुरोहित फंस गए हैं.यहां के पल्ली पुरोहित ने कुछ नियम बनाये हैं.पल्ली परिषद की ओर पल्ली पुरोहित ने जारी कर दिए है.
सभी पल्लीवासी कृपया ध्यान देंः-
ख्रीस्तीय समाज से स्वयं जुड़कर रहना और अपने बच्चों को जोड़कर
रखना सभी माता-पिता की जिम्मेदारी है.कलीसिया में अपनी उपस्थिति
और सक्रियता से हम सब समाज को कुछ देते और उसे मज़बूत बनाते
हैं.इसी को ध्यान में रखकर पल्ली परिषद ने कुछ नियम बनाए हैं, जो
निम्नलिखित हैं: - यदि भक्तों पल्ली से किसी प्रकार की (एडमिशन,
नौकरी, विवाह) आदि के लिए सिफारिशी पत्र चाहते हैं तो कृपया ध्यान
रखें-
1. प्राईमरी में भर्ती के लिए बप्तिस्मा संस्कार का प्रमाण पत्र ज़रूरी है.
2. सातवीं के बाद बच्चे के लिए किसी भी पत्र के लिए पहले परम
प्रसाद का प्रमाण पत्र जरूरी है.
3. ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए पल्ली से तभी कोई सिफारिशी पत्र
दिया जाएगा जब उस बच्चे का पहला परम प्रसाद और दृढ़ीकरण
संस्कार हो गया होगा.
4. सिफारिशी पत्र के लिए मात्र संस्कारों का प्रमाण पत्र दिखाना काफी
नहीं होगा.यह आवश्यक है कि आप अभी पल्ली में कार्यरत किसी
पुरोहित को जानते हैं और पुरोहित भी आपको जानते हैं.
5. पल्ली से किसी भी पत्र के लिए आवेदक अपने क्षेत्र के पल्ली परिषद्
के सदस्य से एक पत्र ज़रूर लायें.
6. यदि आप कहीं दूसरी जगह मिस्सा के लिए जाते हैं तो वहाँ के
पुरोहित से वहाँ की कलीसिया में अपनी सहभागिता का पत्र लेकर
आयें.
सभी भक्तों से आग्रह है कि उपरोक्त के अभाव में सिफारिशी पत्रों के
लिए पल्ली पुरोहित और दूसरे पुरोहितों पर बेवज़ह दबाव न बनाये.
पल्ली परिषद की ओर से पल्ली पुरोहित.
प्रथम परमप्रसाद समारोह 2022 का कार्यक्रम को खुद पल्ली पुरोहित जारी किए है.पल्ली परिषद क्यों दरकिनार कर दिया गया
पल्लीवासी कृपया ध्यान दें:-
1. पल्ली कार्यालय से दिनांक 10 जुलाई से पहले परमप्रसाद
के लिए आवेदन पत्र दिया जाएगा.
2. 28 अगस्त 2022 सही एवं स्पष्ट रूप से भरे गये आवेदन
पत्रों को पल्ली में जमा करने की अंतिम तिथि होगी.
3. दिनांक 28 अगस्त 2022 के बाद कोई आवेदन स्वीकार
नहीं किया जाएगा.
4. दिनांक 04 सितम्बर 2022 को प्रथम परमप्रसाद के
उम्मीदवारों के माता-पिता की बैठक दूसरे मिस्सा के बाद
होगी. इसमें माता-पिता का भाग लेना ज़रूरी है.
5. दिनांक 5 - 29 सितम्बर 2022 तक बच्चों के पास ऑन
लाईन प्रार्थना भेजी जायेंगी और माता-पिता सुनिश्चित
करेंगे कि बच्चे इन प्रार्थनाओं को याद कर लिखना सीखते
हैं.
6. दिनांक 01 अक्टूबर को बच्चों की लिखित परीक्षा होगी
और केवल इसमें पास होने वाले बच्चों को ही परमप्रसाद
के अगले प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा.
7. चुने गये बच्चों का दिनांक 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक
यहां पल्ली में प्रशिक्षण होगा.
8. 16 अक्टूबर को प्रथम परमप्रसाद समारोह 2022 संपन्न
किया जाएगा.
आपके सहयोग के लिए आपको धन्यवाद.
पल्ली पुरोहित
इसका जोरदार विरोध किया जा रहा है.कहा जाता है कि इस तरह की मांग नहीं होनी चाहिये थी.एक ने कहा कि उफ्! यह बहुत ज्यादा हो रहा है.Uff, this is too much
* it is not required in participative catholic community
सहभागी कैथोलिक समुदाय में इसकी आवश्यकता नहीं है
* it is a concept of keralians way of doing things
यह केरलवासियों के काम करने के तरीके की अवधारणा है
*it is attitude and practice of acquiring power out of it
यह कैसे शक्ति प्राप्त करने का दृष्टिकोण और अभ्यास है
*holy father said there is no such power other than the power of service and the power of cross
पवित्र पिता ने कहा सेवा की शक्ति और क्रॉस की शक्ति के अलावा ऐसी कोई शक्ति नहीं है
* Talk to them with a delegation to bishop
एक प्रतिनिधिमंडल बिशप के साथ बात करें
आलोक कुमार
मोतिहारी में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 जुलाई तक
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के धरती पर आए श्री श्रीकांत माधव, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का भव्य स्वागत जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा किया गया.प्रातः में अतिथि गृह, मोतिहारी से गांधी संग्रहालय ,मोतिहारी तक स्कूली छात्र/ छात्राओं के साथ उन्होंने साइकिल रैली में भाग लिया.
गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 1 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक संपन्न कराने संबंधी शपथ कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया.गांधी संग्रहालय मोतिहारी में उन्होंने पौधारोपण भी किया.
भ्रमण के दौरान रोइंग क्लब पहुंचकर मोती झील में नौका विहार का भी उन्होंने आनंद उठाया.कचहरी चौक, मोतिहारी के पास स्थित नवनिर्मित प्रेक्षागृह एवं खेल भवन के निरीक्षण के क्रम में बेहतर निर्माण कार्य की उन्होंने सराहना की.
इस अवसर पर श्री निखिल दीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (रिटेल सेल्स) बिहार, श्री विभाष कुमार, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, बिहार, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर के अलावे अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.
आलोक कुमार
आपसी भाईचारे के लिए मांगी दुआ
मोतिहारीः शहर में जिला प्रशासन की देखरेख में अदा की गई ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गयी.नमाज अदा कर जिलावासियों ने अमन, चैन तथा आपसी भाईचारे के लिए मांगी दुआ.सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई.
जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं.मीना बाजार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष नगर द्वारा शहर के शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर चलाया गया अभियान.उक्त मौके पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
आलोक कुमार
मेला मार्ग की सड़कों के तत्काल आवश्यक मरम्मती कराने का निर्देश नगर निगम को
नालंदाः इस जिले में लंगोटा मेला का आयोजन 13 जुलाई से 19 जुलाई की अवधि में किया जाना है.लंगोटा मेला के अवसर पर बाबा मनीराम अखाड़ा की तरफ जाने वाले मार्गों पर संध्या 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
बता दें कि लंगोटा मेला का आयोजन 13 जुलाई से 19 जुलाई की अवधि में किया जाना है.इसके आयोजन पूर्व तैयारियों को लेकर शनिवार संध्या जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न पदाधिकारियों एवं अखाड़ा प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों के साथ बाबा मनीराम अखाड़ा परिसर में बैठक की.
मेला क्षेत्र में लोगों की संभावित भीड़ को संज्ञान में लेते हुए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित रखने के उद्देश्य से अखाड़े की ओर जाने वाले मार्गों में संध्या में मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रखने का निर्णय लिया गया है.
लिए गए निर्णय के अनुसार 11 जुलाई से 19 जुलाई की अवधि में प्रत्येक दिन संध्या 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक सोगरा कॉलेज से बाबा मनीराम अखाड़ा की तरफ तथा झिंगनगर से अखाड़ा की तरफ़ मार्ग पर ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश/परिचालन निषेध रहेगा.
मेला अवधि में टैंकर के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश नगर निगम एवं पीएचइडी को दिया गया.नगर निगम को संपूर्ण मेला क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी तथा साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.उपयुक्त स्थल पर चलंत शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी. मेला मार्ग की सड़कों के तत्काल आवश्यक मरम्मती कराने का निर्देश नगर निगम को दिया गया.
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, स्थानीय थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं अखाड़ा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
आलोक कुमार
शनिवार, 9 जुलाई 2022
हरियाणा में आनंद एलेक्जांडर और ग्लाडिस आनंद वैवाहिक बंधन में बंधे
आसनसोलःहर किसी के जीवन में शादी का दिन सबसे अहम दिन माना जाता है. और यह दिन अधिकतर कपल्स की लाइफ में एक ही बार आता है. ऐसे में जब शादी की सालगिरह आ रही होती है, तो उस दिन और उन लम्हों से जुड़ी सारी यादें आँखों के सामने तैरने लगती हैं. ऐसे में उन यादों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए हम अपने फेवरेट कपल्स को विश करते हैं.
फिर चाहे वह हमारे मम्मी-पापा हों, या भैया-भाभी, दीदी-जीजू हों, या फिर बेटा या बेटी या दोस्त. उन्हें उनके जीवन के खास और यादगार दिन के लिए विश करना तो बनता है. वह भी तब जब उनकी शादी की 16 वीं सालगिरह हो.
रविवार 10 जुलाई को आनंद एलेक्जांडर और ग्लाडिस आनंद का शादी की 16 वीं सालगिरह है.10.07.2006 को संत जोसेफ चर्च,फरिदाबाद,हरियाणा में आनंद एलेक्जांडर और ग्लाडिस आनंद वैवाहिक बंधन में बंधे थे.
शादी की पवित्र डोर से बंधा है ये प्यार भरा बंधन,
जीवन भर यूं ही रहें साथ-साथ ये कहता है मन,
हमारे इस प्यार को नजर न लगे किसी की,
मेरे हमसफर आपको हैप्पी 16जी वेडिंग एनिवर्सरी
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
चिंगारी प्राइम न्यूज़
About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...