शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया

 जिलाधिकारी ने किया इंटर हाई स्कूल,किशनगंज का औचक निरीक्षण.विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश.डीएम ने बालिका उच्च विद्यालय में प्रारंभ विशेष कक्षा का लिया जायजा, विद्यालय में हो रहे नवनिर्माण कार्य का किया निरीक्षण.....


किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज स्थित इंटर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा. वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा प्रधानाचार्य श्री परमेश्वर झा से शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए.

इसी क्रम में डीएम ने + 2 बालिका उच्च विद्यालय,डुमरिया का भी निरीक्षण किया.विद्यालय में अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है.निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया. साथ ही, मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्राओं से पूछताछ किया. मुख्य रूप से संचालित विशेष कक्षा का निरीक्षण किया गया.कक्षा में छात्राओं की उपस्थिति और पाठ्य सामग्री को देखा गया.

        निरीक्षण के दौरान डीएम दोनों विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे.ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी श्री शास्त्री जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने के लिए लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना,नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है.

गर्ल्स हाई स्कूल में निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता कुमारी को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,बेंच डेस्क उपलब्धता,नियमित वर्ग संचालन जारी रखने तथा निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए निर्देश दिया.


आलोक कुमार

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू

 पटना.आजकल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.यह महोत्सव भारत सरकार की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने की एक पहल है.

       

यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जो न केवल भारत को उसकी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत 2.0 को सक्रिय करने की दृष्टि को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है.यह आत्मनिर्भर भारत के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है.

       आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू की और 15 अगस्त 2023 को एक साल बाद समाप्त होगी.  

         एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) ‘2022 तक नया भारत‘ बनाने की दृष्टि के एक भाग के रूप में देश के सांस्कृतिक एकीकरण में लाने के लिए सरकार के प्रमुख प्रमुख कार्यक्रमों में से एक रहा है.भारत सरकार ईबीएसबी के तहत इन गतिविधियों के लिए समन्वय मंत्रालय है.                        

          इस कड़ी में पटना वीमेंस कॉलेज भी शामिल है. 23 नवंबर 2022 को नोडल संस्थान - पटना वीमेंस कॉलेज द्वारा आयोजित एकेएएम-ईबीएसबी योजना के तहत 26 से 30 नवंबर, 2022 तक त्रिपुरा का दौरा करने वाली बिहार की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इसमें 47 छात्र और 7 शिक्षक शामिल हैं. टीम का नेतृत्व प्रोफेसर आलोक जॉन, डीन - राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआईसीसीएस), पटना वीमेंस कॉलेज कर रहे हैं.

     टीम का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर आलोक जॉन ने कहा कि वहां पर जाकर टीम त्रिपुरा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी से भी मुलाकात भी करेंगे.


आलोक कुमार

बुधवार, 23 नवंबर 2022

मुंबई में बसे बिहारी नहीं भूले हैं अपमान और प्रताड़ना

 उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुँह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार 

मुंबई में बसे बिहारी नहीं भूले हैं अपमान और प्रताड़ना 

मुंबई महानगर पालिका चुनाव में नीतीश-तेजस्वी का कोई प्रभाव नहीं




पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए. यह पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी का मानना है.परंतु ऐसा नहीं है.सीएम और डिप्टी पासा पलटने के फेर में हैं.

 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुंबई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया, उसके पक्ष में वोट मांगने नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव किस मुँह से जाएंगे?

     मोदी ने कहा कि आदित्य ठाकरे मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में शिवसेना के लिए बिहार के लोगों का वोट सुनिश्चित करने आए हैं , लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली वास्तविक शिवसेना ( शिंदे-गुट)  भाजपा के साथ सरकार चला रही है और जनता उसके साथ है.            

        मोदी ने कहा कि उद्घव-गुट वाली शिवसेना जब वीर सावरकर का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ है, तब नीतीश कुमार बतायें कि वे किसके साथ खड़े होंगे ? राहुल गांधी भूल गए कि इंदिरा गांधी ने सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था.    

      उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा  नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए.

      मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार गुजरात के पाटीदार समाज पर अपने प्रभाव का दावा करते हैं, जबकि यह समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है.वे  गुजरात जाने की हिम्मत नहीं कर पाए.

      उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव का मिलना दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.

आलोक कुमार

बुद्धिजीवियों एवं ओपिनियन मेकर्स के साथ संगोष्ठी

 


पटना. देश के संविधान के निर्माण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सबसे प्रमुख योगदान था, इसलिए संविधान दिवस  को डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है. इसे देश के युवा पीढ़ी के बीच संवैधानिक मूल्यों को लेकर सम्मान की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य के रूप में मनाया जाता है.

       हालांकि देश के संविधान को बनने में 2 साल, 11 महीने और 8 दिन का समय लगा था. भारत के संविधान के आधार पर ही देश की संसद कानून बनाती है, जिससे इस देश की पूरी व्यवस्था चलती है.26 नवंबर, 1949 में बनकर तैयार हुए हमारे संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था.

      अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी से आये निर्देश के आधार पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आगामी 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा कांग्रेसजनों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों एवं ओपिनियन मेकर्स के साथ संगोष्ठी और जनसभाएं आयोजित करेगी.

        इस बाबत बताते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि संगोष्ठियों व जनसभाओं के अलावे जिला कांग्रेस कमिटियां व प्रदेश में  संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया जाएगा और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ भी ली जाएगी.

          उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर देश के संविधान पर उपयुक्त विशेषज्ञ एवं विशेषज्ञों को भी वार्ता व भाषण देने के लिए आमंत्रित करने की दिशा में संगठन ने तैयारी की है.जिला कमिटियां संवाददाता सम्मेलन में भाषण के लिए संविधान पर आधारित विषय चुन सकते हैं तथा वें राज्य और जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करेंगे जिससे जनता के मध्य कांग्रेस के विचारों और संविधान निर्माण में योगदान को बताया जा सके.

         देश के संविधान को बनने में 2 साल, 11 महीने और 8 दिन का समय लगा था. भारत के संविधान के आधार पर ही देश की संसद कानून बनाती है, जिससे इस देश की पूरी व्यवस्था चलती है.26 नवंबर, 1949 में बनकर तैयार हुए हमारे संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. इस दिन को Republic Day के रूप में मनाया जाता है.

       हालांकि देश में संविधान दिवस (Constitution Day) मनाने का सिलसिला काफी पुराना नहीं है. साल 2015 से भारत हर वर्ष 26 नवंबर को अपना संविधान दिवस मनाता है. इसके  लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment)  ने 19 नवंबर 2015 को फैसला किया था. 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस (National Law Day)  के रूप में भी जाना जाता रहा है.

बता दें कि देश को आजादी  (Indian Independence)  मिलने से पहले ही स्वतंत्रता सेनानियों ने इस बात पर चर्चा शुरू कर दिया था कि आजाद भारत का संविधान (Indian Constitution) कैसा होगा. संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई थी. संविधान सभा की पहली बैठक में कुल 207 सदस्य शामिल थे.

     उस समय देश के संविधान को बनाने में लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च आया था. संविधान की मूल कॉपी प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखा था. भारत का संविधान  (Indian Constitution)   दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.



आलोक कुमार

कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति

 पटना. पूर्व विधान पार्षद व पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद का पटना के निजी हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है. वे 85 वर्ष के थे.  वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. और तीन बार  बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके थे.

     बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने राज किशोर प्रसाद के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.और कहा है कि इनके निधन से कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति व  शांति दे एवं परिवारजनों को ये दुःख सहने की शक्ति दे.

      कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, राज्य सभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डॉ. अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक हरखू झा, ब्रजेश पाण्डेय,प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,ब्रजेश प्रसाद मुनन,  कुमार आशीष,असित नाथ तिवारी,ज्ञान रंजन, पूर्व एमएलसी लाल बाबु लाल ने  भी राजकिशोर प्रसाद के निधन पर गहरी सम्वेदनाएवं दुःख व्यक्त किया है. 

आलोक कुमार

स्वतंत्रता सेनानी स्व0 बालो प्रसाद यादव की 31वीं पुण्यतिथि

 पटना.  कांग्रेस नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व0 बालो प्रसाद यादव की 31वीं पुण्यतिथि आज उनके पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल देव प्रसाद यादव के निवास स्थान कंकड़बाग पटना में मनायी गयी.

प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि स्व0 बालो प्रसाद यादव की सामाजिक कार्य एवं कांग्रेस के प्रति उनकी श्रद्धा को भुलाया नहीं जा सकता. यह उनकी महानता थी कि पटना जिला के स्वतत्रता सेनानियों को एकत्रित कर आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ करहिस्सा लिया.      

 इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें परिवार के सारे सदस्य के साथ-साथ डा0 मोहित यादव,डा0 प्रत्युष कुमार पप्पू, डा0 मनोज कुमार,डा0 रवि शेखर, डा0 प्रीति,डा0 अजित, डा0 निकिता,डा0 नेहा,डा0 विवेक राय, डा0 साहित, राजीव कुमार, गुड्डू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

आलोक कुमार



अगले वर्ष 14 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यादगार स्थापना दिवस मनाया जाय

* जिला स्थापना दिवस 2023 का आयोजन भव्यता के साथ किया जाय,सभी का सहयोग अपेक्षित -डीएम
* बड़े कलाकार के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम,विकास मेला का आयोजन करने के लिए * खगड़ा स्टेडियम का डीएम ने किया निरीक्षण
* 14 जनवरी को मनाया जाता है किशनगंज जिला स्थापना दिवस

किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिला स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम के सफल आयोजन के निमित्त स्थानीय शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम,खगड़ा का निरीक्षण किया गया.
   जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले कई वर्ष से जिला स्थापना दिवस किसी न किसी कारण से संक्षिप्त रूप से मनाया गया या स्थगित रहा है. अगले वर्ष 14 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यादगार स्थापना दिवस मनाया जाय.सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा.
   
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में दो दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. कई बड़े और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को बुलाने तथा माननीय मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने पर पूर्व में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ था. तदनुसार डीएम के द्वारा स्टेडियम में भ्रमण कर मंच,पंडाल,अन्य तैयारी करने के लिए स्थान का आकलन संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया.
    जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने सभी कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान डीडीसी मनन राम,अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, नजारत उप समाहर्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post